Tuesday, July 15, 2014

UPTET / 72825 Teacher Recruitment: प्रत्यावेदन अब 21 जुलाई तक भेजे जा सकेंगे

UPTET / 72825 Teacher Recruitment: प्रत्यावेदन अब 21 जुलाई तक भेजे जा सकेंगे
शिक्षक भ्‍ार्ती के आवेदकों को 21 तक संशोधन का मौका


72825 Teacher Recruitment, 72825 teacher vacancy in up latest news join blog, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, UP-TET 2011



अंतिम मेरिट व काउंसलिंग का संशोधित कार्यक्रम जल्द होगा जारी

लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन में सुधार के लिए प्रत्यावेदन अब 21 जुलाई तक भेजे जा सकेंगे। पहले इसे भेजने की अंतिम तिथि 15 जुलाई थी। प्रदेश में अब तक करीब 60 लाख आवेदकों ने अपने ऑनलाइन विवरण डाउनलोड किए हैं। इसके आधार पर संशोधन के लिए जिलेवार प्रत्यावेदन भेजे जा रहे हैं। ऐसे में प्रत्यावेदन भेजने के लिए डाकघरों में अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में डाक विभाग ने शासन से तिथि बढ़ाने का अनुरोध किया था, जिसे मानते हुए प्रत्यावेदन भेजने की अंतिम तिथि बढ़ाने का निर्णय किया गया। प्रत्यावेदन अब 21 जुलाई की शाम 5 बजे तक संबंधित जिले के डायटों पर भेजे जा सकते हैं। प्रत्यावेदन देने के लिए समय सीमा तीसरी बार बढ़ाई गई है। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने बताया कि जिलेवार संशोधन का प्रत्यावेदन मिलने के बाद अंतिम मेरिट निकालने के साथ ही काउंसलिंग का संशोधित कार्यक्रम जारी किया जाएगा।
विभागीय जानकारी के मुताबिक प्रदेशभर में करीब 68 लाख आवेदन शिक्षक भर्ती के लिए आए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग ने http://upbasiceduboard.gov.in, http://164.100.181.130, http://164.100.181.234 तथा http://164.100.181.141 पर पूरा ब्यौरा ऑनलाइन किया है। आवेदक ऑनलाइन ब्यौरा देखकर गलतियों को सुधारने के लिए प्रत्यावेदन दे सकते हैं। सचिव बेसिक शिक्षा ने कहा है कि प्रत्यावेदन देने के लिए आवेदकों को पूरा मौका इसलिए दिया जा रहा है, ताकि कोई भी पात्र अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने से वंचित न रह जाए।

News Source Sabhaar : अमर उजाला(15.07.2014)
******
डाक से अब तक भेजी गई तीन लाख आपत्तियां
इलाहाबाद (ब्यूरो)। शिक्षक भर्ती से जुड़ी आपत्तियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि सोमवार को जिले में डाक विभाग से 15 हजार आपत्तियां भेजी गई। उन्होंने बताया कि इससे पहले तक डाक विभाग ने 2.85 लाख आपत्तियां भेजी थी। कुल मिलाकर यह संख्या तीन लाख पहुंच गई है। डायट प्राचार्य विनोद कृष्ण के अनुसार सोमवार को लगभग एक हजार अभ्यर्थियों ने संशोधन के लिए आपत्ति दर्ज करवाई। अभ्यर्थियों में दिन भर फार्म जमा करने की होड़ रही। डाक घरों में मारपीट तक की नौबत कई बार आई लेकिन पुलिस ने मामला संभाल लिया।
 News Source Sabhaar : अमर उजाला(15.07.2014)


**************
शिक्षक भर्ती
बेसिक शिक्षा विभाग ने किया समय सीमा बढ़ाने का फैसला1

गणित-विज्ञान शिक्षकों की भर्ती को दूसरी काउंसिलिंग के लिए मांगा प्रस्ताव







राब्यू, लखनऊ : परिषदीय स्कूलों में 72825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में ऑनलाइन जारी किए गए विवरण में गड़बड़ियों को लेकर अभ्यर्थी अब 21 जुलाई की शाम पांच बजे तक संबंधित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) में प्रत्यावेदन देकर अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। सोमवार को सचिव बेसिक शिक्षा हीरालाल गुप्ता की अध्यक्षता में विभागीय अफसरों, नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर (एनआइसी), स्टेट डाटा सेंटर और डाक विभाग के अधिकारियों की बैठक में यह फैसला किया गया। 1ऑनलाइन विवरण में गड़बड़ियों को लेकर आपत्तियां दर्ज कराने के लिए शासन ने पहले आठ जुलाई तक की तारीख तय की थी जिसे अभ्यर्थियों की मांग पर 15 जुलाई तक बढ़ा दिया गया था। अभ्यर्थी प्रत्यावेदन के जरिए आपत्तियां दर्ज कराने की समय सीमा को एक बार और बढ़ाने की मांग कर रहे थे। अभ्यर्थियों का कहना है कि उनमें से कई ने 40 से लेकर 50 और कुछ ने तो सभी जिलों में आवेदन किया था। ऐसे में 15 जुलाई तक सभी जिलों में प्रत्यावेदन भेज पाना संभव नहीं है। डाक के जरिए भी डायट में प्रत्यावेदन भेजने की छूट है, इसलिए प्रत्यावेदनों की बाढ़ आने से डाक विभाग पर भी काफी दबाव है। बेसिक शिक्षा विभाग भी सभी अभ्यर्थियों को आपत्तियां दर्ज कराने का मौका देना चाहता है। बैठक में इन सभी मुद्दों पर चर्चा के बाद आपत्तियां दर्ज कराने की तारीख को बढ़ाकर 21 जुलाई करने का निर्णय लिया गया। उधर, जूनियर हाईस्कूलों में गणित और विज्ञान शिक्षकों के 29334 पदों पर भर्ती के लिए दूसरी काउंसिलिंग कराने के बारे में शासन ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से प्रस्ताव मांगा है। जूनियर हाईस्कूलों में गणित और विज्ञान शिक्षकों की भर्ती के लिए बीती सात और आठ जुलाई को सभी डायट पर कट आफ मेरिट सूची में शामिल अभ्यर्थियों की पहली काउंसिलिंग करायी गई थी। पहली काउंसिलिंग में वांछित संख्या में अभ्यर्थियों के न उपलब्ध होने से दूसरी काउंसिलिंग आयोजित करने पर विचार किया जा रहा है।6बेसिक शिक्षा विभाग ने किया समय सीमा बढ़ाने का फैसला16गणित-विज्ञान शिक्षकों की भर्ती को दूसरी काउंसिलिंग के लिए मांगा प्रस्ताव

News Sabhaar : Jagran (15.07.14)


 
UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP :
https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :
https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup
 


29334 Junior High School Teacher Aspirant Group :
https://www.facebook.com/groups/uptetjnrteacher




29334 junior teacher vacancy in up latest news | UPTET शिक्षक भर्ती: शुरू होगी दूसरी काउंसलिंग

29334 junior teacher vacancy in up latest newsUPTET शिक्षक भर्ती: शुरू होगी दूसरी काउंसलिंग


CTET, 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP, 29334 junior teacher vacancy in up latest news, UPTET

http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/

second counseling for 29334 teachers recruitment
भले ही प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती में प्रशासन की भारी गड़बड़ियां सामने आ रही हों पर 29334 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया ठीक तरह से आगे बढ़ रही है।

शासन ने उच्च प्राथमिक स्कूलों में गणित व विज्ञान शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए दूसरी काउंसलिंग शुरू करने का प्रस्ताव बेसिक शिक्षा निदेशालय से मांगा है।

शासन ने निदेशक बेसिक शिक्षा डीबी शर्मा से शीघ्र प्रस्ताव भेजने को कहा है, जिससे दूसरे चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जा सके।


29,334 पदों के लिए पहले चरण की काउंसलिंग में मात्र 4,883 अभ्यर्थी ही आए थे। इसलिए दूसरे चरण की काउंसलिंग के बाद ही भर्ती प्रक्रिया पूरी हो पाएगी।

गणित व विज्ञान के 29,334 शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए पहले चरण की काउंसलिंग 7 व 8 जुलाई को हुई थी। जिसके बाद दूसरे चरण की काउंसलिंग के लिए प्रस्ताव मांगा गया है।

बताया जा रहा है कि भर्ती प्रक्रिया 31 जुलाई तक पूरी कर ली जाएगी। सचिव बेसिक शिक्षा हीरालाल गुप्ता ने इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है।

भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के लिए बेसिक शिक्षा निदेशक इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश देंगे।


ये है स्कूलों में शिक्षकों की स्थिति
second counseling for 29334 teachers recruitment3
= सूबे में जूनियर हाईस्कूल-----76,782
= कुल पद जिनपर भर्ती होनी है-----29,334
= गणित-----14,667

= विज्ञान-----14,667
= कुल आवेदन आए-----3,80,000
= जूनियर में टीईटी पास-----2,64,928



News Source Sabhaar : Amar Ujala (15.07.2014) / शैलेंद्र श्रीवास्तव मंगलवार, 15 जुलाई 2014 अमर उजाला, लखनऊ

LT Grade Teacher Recruitment UP : राजकीय हाईस्कूलों में भर्ती को ऑनलाइन लिए जाएंगे आवेदन


LT Grade Teacher Recruitment UP : राजकीय हाईस्कूलों में भर्ती को ऑनलाइन लिए जाएंगे आवेदन

LT Grade Teacher Recruitment UP : राजकीय हाईस्कूलों में भर्ती को ऑनलाइन लिए जाएंगे आवेदन
मुख्य सचिव ने कहा कि 193 मॉडल स्कूलों में जल्द पढ़ाई शुरू करा दी जाए।
रखे जाएंगे 7000 शिक्षक, स्कूल भवन के घटिया निर्माण पर होगी कार्रवाई
लखनऊ (ब्यूरो)। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत प्रदेश में खोले जा रहे राजकीय हाईस्कूलों में 7000 शिक्षकों की भर्ती होगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। इसके लिए जल्द ही प्रस्ताव तैयार कर अनुमोदन लिया जाएगा। मॉडल स्कूलों में सीबीएसई पैटर्न पर शिक्षा दी जाएगी। मुख्य सचिव आलोक रंजन ने सोमवार को राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान परिषद शासी निकाय की बैठक में ये जानकारियां दीं।
मुख्य सचिव ने कहा कि शैक्षिक दृष्टि से पिछडे़ 680 विकास खंडों में माध्यमिक स्तर की शिक्षा लेने वाली छात्राओं के लिए केंद्रीय मदद से छात्रावास का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने माध्यमिक शिक्षा अभियान में बनने वाले स्कूलों का निर्माण मानक के अनुसार समय से पूरा कराने को कहा। उन्होंने कहा कि निर्माण एजेंसियों के उपयोगिता प्रमाण पत्र देने पर दो सप्ताह में पैसे दे दिए जाएंगे। अधीक्षण व अधिशासी अभियंता स्वयं निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे जिससे स्कूलों के निर्माण में कोई कमी न रहे। स्कूलों का घटिया निर्माण होने पर संबंधित निर्माण एजेंसियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


News Source Sabhaar : Amar Ujala (15.07.2014)


Monday, July 14, 2014

Shiksha Mitra दूसरे दिन हुई 508 शिक्षामित्रों की काउंसिलिंग

Shiksha Mitra दूसरे दिन हुई 508 शिक्षामित्रों की काउंसिलिंग

 
 
Shiksha Mitra, Shiksha Mitra News Samayojan, Shiksha Mitra Counslling Primary Teacher Samayojan News 



Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/search/label/Shiksha%20Mitra#ixzz37Gt9pKtS
BTC, Shiksha Mitra News Samayojan
 



उन्नाव, जागरण संवाददाता : बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में रविवार की अपेक्षा सोमवार को दूसरे दिन शान्तिपूर्ण तरीके से 508 शिक्षामित्रों की काउंसिलिंग का कार्य पूरा हुआ। इस दौरान कहीं भी कोई न तो शोर शराबा हुआ और न ही कोई दिक्कत हुई। काउंसिलिंग के लिए बीएसए आफिस में बनाए गए आठ काउंटरों में सुबह लगभग 9 बजे से काउंसिलिंग का कार्य प्रारंभ हुआ था जो अपराह्न लगभग चार बजे तक ही पूर्ण हो गया। सभी शिक्षामित्रों ने लाइन में लगकर अपनी काउंसिलिंग कराई

बता दें कि रविवार को इसी दफ्तर में 559 महिला शिक्षामित्रों की काउंसिलिंग कराई गई थी। जो काफी धक्का मुक्की और अव्यवस्थाओं के बीच पूरी हो सकी थी। काउंसिलिंग के दौरान इस कदर उमस भरी रही कि महिला शिक्षामित्रों का हाल बेहाल हो गया था। उनके साथ आए लोगों की वजह से रविवार को बीएसए आफिस में खासी भीड़ लग गई थी। इसके अलावा महिलाओं के साथ आए छोटे बच्चों के रोने चिल्लाने से और ज्यादा अव्यवस्था हो गई थी। लेकिन सोमवार को सब कुछ दुरुस्त रहा और समय से पहले ही सभी की काउंसिलिंग का काम निपट गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि दो दिनों में कुल 1067 शिक्षामित्रों की काउंसिलिंग हुई है। उन्होंने बताया कि रविवार को 559 महिला शिक्षा मित्रों की काउंसिलिंग हुई थी। शेष रहे 508 पुरुषों की सोमवार को काउंसिलिंग पूरी हो गई

News Source Sabhaar : Jagran (14.07.2014)

बढ़ सकती है शिक्षक भर्ती में संशोधन की तारीख

UPTET बढ़ सकती है शिक्षक भर्ती में संशोधन की तारीख



72825 / UPTET :Pratyavedan Link for 72825 Teacher Recruitment
72825 Teacher Recruitment, 72825 teacher vacancy in up latest news join blog, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, UP-TET 2011






प्रसं, लखनऊ : प्राइमरी के 72 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए संशोधनों की आखिरी तारीख और बढ़ सकती है। इसकी वजह यह है कि अभ्यर्थियों ने कई जिलों से आवेदन किए हैं। पहले तो कई दिन तक वेबसाइट नहीं खुली। जब खुली तो इतना कन्फ्यूजन हो गया। आखरी तारीख 15 जुलाई है और संशोधन कराने वालों की इतनी भीड़ है कि संभल नहीं रही है।
शिक्षक भर्ती के लिए 5 जुलाई को मेरिट जारी की गई थी। उसके बाद तीन दिन संशोधन के लिए आपत्तियां भेजने को दिया गया था। शुरू में तीन दिन तो वेबसाइट ही नहीं खुली। इसके बाद एससीईआरटी (राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद) ने कई और लिंक दिए। वेबसाइट खुलने लगी तो कई जिलों में आवेदन को लेकर यह कन्फ्यूजन हुआ कि अभ्यर्थी सभी जिलों में जाकर आपत्ति दर्ज करवाएंगे? बाद में इसका समाधान यह किया गया कि डाक से भी आपत्तियां भेजी जा सकती हैं। इसके बाद डाकघरों में भीड़ जुटनी शुरू हो गई। देर रात तक और रविवार को भी इसके लिए डाकघर खोले गए। इसके बावजूद अभी अभ्यर्थियों की भीड़ थमने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में संशोधन कराने के लिए आखरी तारीख बढ़ाए जाने पर विचार किया जा रहा है। अभ्यर्थियों को इसके लिए कुछ और मौका दिया जा सकता है


News Sabhaar : Navbharat Times (14.07.2014)





प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती ः 50 लाख प्रत्यावेदन भेजे जाने का अनुमान

गलत फीडिंग से 25 करोड़ की चपत
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती : 50 लाख प्रत्यावेदन भेजे जाने का अनुमान

72825 / UPTET :Pratyavedan Link for 72825 Teacher Recruitment





Lagbhag Har Abhyarthee Ko Pratyavedan Bhejna Pad Raha Hai, Jyadatar ke TET Marks Purane Show Ho Rahe Hain, Jabki High Court Ke Aadesh Ke Baad Marks Bad Gaye The

72825 Teacher Recruitment, 72825 teacher vacancy in up latest news join blog, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, UP-TET 2011, 

 See News :
लखनऊ (ब्‍यूरो)। राकेश और सौरव ही नहीं, टीईटी शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले ज्यादातर अभ्यर्थियों का यही हाल है। इन अभ्यर्थियों का दावा है कि आवेदन करते समय उन्होंने कोई गलती नहीं की थी। अपने तर्क के पक्ष में वे आवेदन फॉर्म की फोटो कॉपी दिखाते हैं, जिसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं है। इसके बावजूद प्रत्यावेदन भेजना पड़ रहा है। एक प्रत्यावेदन भेजने में अभ्यर्थियों को औसतन 54-55 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। अभ्यर्थियों ने चूंकि कई-कई जिलों से आवेदन कर रखा है, ऐसे में एक-एक अभ्यर्थी को 2000 से 2500 रुपये की चपत लग रही है। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए पूरे प्रदेश में 69 लाख आवेदन फॉर्म आए, जिनमें ज्यादातर में गड़बड़ियां हैं। अगर 50 लाख प्रत्यावेदन भी भेजे गए तो अभ्यर्थियों को 25 करोड़ रुपये से ज्यादा की चपत लगेगी।
बेसिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट न खुलने के कारण पहले चार दिनों तक अपनी मेरिट देखने के लिए परेशान रहे अभ्यर्थियों को अब डाकघरों मे धक्के खाने पड़ रहे हैं। सबसे बड़ी मुसीबत बेरोजगारी में प्रत्यावेदन भेजने के लिए पैसे की व्यवस्था करना है। एक प्रत्यावेदन भेजने के लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले संशोधन फॉर्म वेबसाइट से डाउनलोड करना होता है। साइबर कैफे में इसके लिए आम तौर पर 10 रुपये लगते हैं। प्रत्यावेदन के साथ अभ्यर्थियों को हाईस्कूल के प्रमाणपत्र, फोटो आईडी और टीईटी के प्रमाणपत्र की फोटो कॉपी भी भेजनी है, इसमें तीन रुपये का खर्च आ रहा है। इन्हें भेेजने के लिए दो रुपये को लिफाफा लगता है। अभ्यर्थियों को 15 जुलाई से पहले अपना प्रत्यावेदन किसी भी सूरत में संबंधित डायट पर पहुंचाना है। ऐसे में वे स्पीड पोस्ट से प्रत्यावेदन भेज रहे हैं। लिफाफे का भार ज्यादा होने के कारण स्पीड पोस्ट से प्रत्यावेदन भेजने पर 39 रुपये का डाक टिकट लगाना पड़ रहा है। इस तरह एक प्रत्यावेदन पर कम से कम 54 रुपये खर्च आ रहा है। नौकरी का सवाल है, इसलिए एक-एक अभ्यर्थी प्रत्यावेदन भेजने में दो-दो हजार रुपये खर्च कर रहा है।


केस-1
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती-2011 के लिए राकेश कुमार ने 50 जिलों से आवेदन किया था। मेरिट सूची जारी हुई तो 50 में से 46 आवेदनों में किसी न किसी तरह की गड़बड़ी थी। राकेश का दावा है कि उनके आवेदन पत्र में कोई कमी नहीं थी। अब मजबूरी में हर जगह गलती सुधरवाने के लिए प्रत्यावेदन भेजने में उन्हें करीब 2500 रुपये खर्च करने पड़े।

केस-2 

सौरव कुमार ने प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए वर्ष 2011 में 44 जिलों से आवेदन किया था। चार जगह से उनका आवेदन वापस आ गया था। छह जिलों में उनका नाम नहीं दिख रहा। बाकी बचे 34 जिलों में कोई न कोई गड़बड़ी है। ऐसे में उन्हें 40 जगह प्रत्यावेदन भेजना पड़ रहा है। इसमें दो हजार रुपये से ज्यादा का खर्च आएगा।
News Sabhaar : Amar Ujala (14.07.2014)
******************


15 जुलाई तक डायट पहुंच जाएं आपत्तियां
शिक्षक भर्ती से जुड़ी आपत्तियां भेजने के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद (एससीईआरटी) ने अंतिम तिथि 15 जुलाई तय की है। इसके लिए प्रदेश के कोने-कोने से अभ्यर्थी स्पीड पोस्ट के जरिए आपत्ति भेज रहे हैं। रविवार को बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने स्पीड पोस्ट भेजे। एससीईआरटी केनिदेशक सर्वेन्द्र विक्रम सिंह का कहना है कि 15 जुलाई तक हर हाल में डाक संबंधित डायट में पहुंच जानी चाहिए। इसके बाद पहुंची डाक को स्वीकार नहीं किया जाएगा।



72825 Teacher Recruitment, 72825 teacher vacancy in up latest news join blog, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, UP-TET 2011,

UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP :
https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :
https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup
 


29334 Junior High School Teacher Aspirant Group :
https://www.facebook.com/groups/uptetjnrteacher

Sunday, July 13, 2014

2nd Cut-off Jnr Science Math Teacher 65% , Lekin Uljhan Badhee

2nd Cut-off Jnr Science Math Teacher 65% Possible

गणित-विज्ञान शिक्षकों की भर्ती के लिए कम होगी मेरिट
सामान्य वर्ग में 65% अंक पाने वालों को भी मिल सकता है मौका


********************
 Blog Sampadak kee Taraf se Ek Jaruree Baat : 
Merit 65% Tak Giraane Ka Funda Galat Lag Raha Hai,
Maan Lo Koee 68% kee Merit ke Saath Gaziabad Jaata Hai,
Magar Uska Wahan Number Nahin Aata Hai,
Lekin Uske Home District Allahabad mein 65% tak Number Aa Jata Hai,
to Aise mein to Vo Nuksaan Mein Rahegaa,
Iska Kya Hal Ho Sakta Hai ????

********************




गणित-विज्ञान शिक्षकों की भर्ती के लिए कम होगी मेरिट
सामान्य वर्ग में 65% अंक पाने वालों को भी मिल सकता है मौका


लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राइमरी स्कूलों में गणित व विज्ञान शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए मेरिट कम करने की तैयारी है। इस संबंध में बेसिक शिक्षा परिषद के प्रस्ताव पर शासन में विचार किया जा रहा है। विभागीय जानकारों की मानें तो सामान्य वर्ग के लिए 65 और आरक्षित वर्ग में 55 फीसदी अंक वाले आवेदकों को मौका मिल सकता है। हालांकि, इस पर अंतिम निर्णय किया जाना बाकी है। शासन इस संबंध में शीघ्र ही निर्णय करने के साथ दिशा-निर्देश जारी करेगा



उच्च प्राइमरी स्कूलों में गणित व विज्ञान शिक्षक के 29,334 पदों पर शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन मांगते हुए मेरिट जारी की गई थी। भर्ती के लिए शैक्षिक मेरिट का आधार रखा गया। सामान्य वर्ग की 70 से 71 फीसदी और आरक्षित वर्ग की मेरिट 60 फीसदी तक गई। मेरिट के आधार पर 7 और 8 जुलाई को जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान (डायटों) पर काउंसलिंग की गई।
विभागीय जानकारों के मुताबिक पहले चरण में मात्र 4,883 अभ्यर्थियों ने ही काउंसलिंग कराई है। इनमें गणित शिक्षक के लिए 2,611 और विज्ञान शिक्षक के लिए 2,227 अभ्यर्थियों ने अपने प्रमाण पत्रों का मिलान कराया
शासनादेश के मुताबिक आरक्षणवार, जातिवार और विषयवार तीन गुना तथा विशेष आरक्षण के पांच गुना अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में बुलाया जाना था। इस हिसाब से काउंसलिंग में आवेदकों के न आने के कारण बेसिक शिक्षा विभाग चाहता है कि पद के मुताबिक अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में बुलाने के लिए मेरिट कम कर दी जाए। इसके लिए शासन से अनुमति मांगी गई है। अनुमति मिलने के बाद दूसरे चरण की काउंसलिंग के लिए मेरिट कम कर आवेदकों को बुलाया जा सकता है।


News Source Sabhaar : अमर उजाला ब्यूरो (13.07.2014)


UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP :
https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :
https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup
 


29334 Junior High School Teacher Aspirant Group :
https://www.facebook.com/groups/uptetjnrteacher
CTET, 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP, 29334 junior teacher vacancy in up latest news, UPTET

http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/

72825 / UPTET :Pratyavedan Link for 72825 Teacher Recruitment

72825 / UPTET :Pratyavedan Link for 72825 Teacher Recruitment




**
Note : Post-office Sunday 13 July 2014 ko Bhee Khule Hain, Pratyavedan Bhejna Ke Liye
**


72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order,

Mehtvpoor Baat : Pratyavedan Ka Format Badal Gaya Hai, Aur Usmen TET Roll Number Bhee Jod Diya Gayaa Hai.

***********
Ab Naye  Nirdeshon Ke Tehat :- • अभ्यर्थी को अपना TET - 2011 का रोल नंबर भरना अनिवार्य है।

See : http://164.100.181.130/
अभ्यर्थी वेबसाइट http://164.100.181.234 और http://164.100.181.141 से अपने आवेदित जनपद का डेटा डाउनलोड कर लें, तथा अपनी कम्प्यूटर ID नोट कर लें । तत्पश्चात वेबसाइट http://164.100.181.130 या http://upbasiceduboard.gov.in पर जा कर अपनी कंप्यूटर ID डाल कर अपने प्रत्यावेदन का प्रिंट लें । अभ्यर्थी अपना प्रत्यावेदन स्वयं भरें और इसके साथ अभिलेखों की छायाप्रति संलग्न करें । अभ्यर्थी अपना प्रत्यावेदन किसी भी माध्यम यथा: पंजीकृत डाक , स्पीड पोस्ट, स्वयं जमा कर सकते हैं ।

• अभ्यर्थी को अपना TET - 2011 का रोल नंबर भरना अनिवार्य है।
*************

*********
प्रशिक्षु शिक्षक चयन - 2011 हेतु प्रत्यावेदन प्रिंट http://te-uttarpradesh.up.nic.in/ से भी प्राप्त कर सकते हैं
**********








Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, 72825 Teacher Recruitment, UP-TET 2011,

New Link Given to Take Print Out of Pratyavedan :
http://164.100.181.130


See (DIET DISTRICT INSTITUTE OF EDUCATION & TRAINING) address here in comments  ( I have not verifed it, and address may change also but it is rare ):
 http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/2014/07/29334-junior-teacher-vacancy-in-up_9.html
See at NCTE website : http://www.ncte-india.org/inst/instlist.asp?statecode=uttar+pradesh&cour=btc


http://www.ncte-india.org/inst/instlist.asp?statecode=uttar+pradesh&cour=btc




प्रशिक्षु शिक्षक चयन - 2011
राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, उ0प्र0, लखनऊ।
दूरभाष सं0/ फैक्स नं0:- 0522 2780385, 0522 2781125
अभ्यर्थी अपना विवरण देखने हेतु बेवसाइट पर निम्न प्रक्रिया अपनायें-
• अपना जनपद चयन करें।
• अपना कंप्यूटर आई डी टाइप करें, PRINT बटन दबायें तथा इस पृष्ठ का प्रिन्ट आउट लें।
• कंप्यूटर आई डी जानने के लिए यहाँ पर क्लिक करें :  
     1:- (http://scertup.in/)
 2:- (http://164.100.181.234/)
 3:- (http://164.100.181.141/)
    4:- कम्प्यूटर आई.डी. जनपद के डाइट से भी प्राप्त किया जा सकता है ।
• प्रिन्ट आउट में अभ्यर्थी के विवरण अंकित हैं। अभ्यर्थी के आवेदन पत्र से भिन्न विवरण प्रदर्शित होने की दशा में अभ्यर्थी को इसी प्रारूप में, अपना विवरण (जो संशोधन वांछित हो) को अंकित करना होगा। तत्पश्चात् संबंधित अभिलेखों/साक्ष्यों की स्वप्रमाणित प्रतियों एवं आई0डी0 प्रूफ के साथ अपना हस्ताक्षरित प्रत्यावेदन संबंधित डायट में दिनांक 15.07.2014 की सांय 5:00 बजे तक जमा करना होगा।
जिस अभ्यर्थी के जनपद रैंकिंग में '-' प्रदर्शित है ऐसे अभ्यर्थी अपना प्रत्यावेदन सम्बंधित डाइट पर दें |

 प्रशिक्षु शिक्षक चयन - 2011 Select District to Download File.
http://164.100.181.234/


प्रशिक्षु शिक्षक चयन - 2011 
Select District to Download File
Agra Aligarh Allahabad Ambedkar Nagar Amethi Amroha Auraiya Azamgarh
Baghpat Behraich Ballia Balrampur Banda Barabanki Bareilly Basti
Bijnor Budaun Bulandshehr Chandauli Chitrakoot Deoria Etah Etawah
Faizabad Farrukhabad Fatehpur Firozabad Gautam Buddh Nagar Ghaziabad Ghazipur Gonda
Gorakhpur Hamirpur Hapur Hardoi Hathras Jalaun Jaunpur Jhansi
Kannauj Kanpur Dehat Kanpur Nagar Kasganj Kaushambi Kushinagar Lakhimpur Lalitpur
Lucknow Maharajganj Mahoba Mainpuri Mathura Mau Meerut Mirzapur
Moradabad Muzaffarnagar Pilibhit Pratapgarh RaeBareilly Rampur Saharanpur Sambhal
Shahjahanpur Shamli Shravasti Siddharthnagar Sitapur Sant Kabeer Nagar Sonbhadra Sant Ravidas Nagar
Sultanpur Unnao Varanasi




प्रशिक्षु शिक्षक चयन - 2011 हेतु प्रत्यावेदन प्रिंट करने हेतु यहाँ क्लिक करें |








2nd Cut-off Jnr Science Math Teacher 65% Possible

2nd Cut-off Jnr Science Math Teacher 65% Possible

गणित-विज्ञान शिक्षकों की भर्ती के लिए कम होगी मेरिट
सामान्य वर्ग में 65% अंक पाने वालों को भी मिल सकता है मौका
CTET, 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP, 29334 junior teacher vacancy in up latest news, UPTET

http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/
गणित-विज्ञान शिक्षकों की भर्ती के लिए कम होगी मेरिट
सामान्य वर्ग में 65% अंक पाने वालों को भी मिल सकता है मौका


लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राइमरी स्कूलों में गणित व विज्ञान शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए मेरिट कम करने की तैयारी है। इस संबंध में बेसिक शिक्षा परिषद के प्रस्ताव पर शासन में विचार किया जा रहा है। विभागीय जानकारों की मानें तो सामान्य वर्ग के लिए 65 और आरक्षित वर्ग में 55 फीसदी अंक वाले आवेदकों को मौका मिल सकता है। हालांकि, इस पर अंतिम निर्णय किया जाना बाकी है। शासन इस संबंध में शीघ्र ही निर्णय करने के साथ दिशा-निर्देश जारी करेगा





उच्च प्राइमरी स्कूलों में गणित व विज्ञान शिक्षक के 29,334 पदों पर शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन मांगते हुए मेरिट जारी की गई थी। भर्ती के लिए शैक्षिक मेरिट का आधार रखा गया। सामान्य वर्ग की 70 से 71 फीसदी और आरक्षित वर्ग की मेरिट 60 फीसदी तक गई। मेरिट के आधार पर 7 और 8 जुलाई को जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान (डायटों) पर काउंसलिंग की गई।
विभागीय जानकारों के मुताबिक पहले चरण में मात्र 4,883 अभ्यर्थियों ने ही काउंसलिंग कराई है। इनमें गणित शिक्षक के लिए 2,611 और विज्ञान शिक्षक के लिए 2,227 अभ्यर्थियों ने अपने प्रमाण पत्रों का मिलान कराया
शासनादेश के मुताबिक आरक्षणवार, जातिवार और विषयवार तीन गुना तथा विशेष आरक्षण के पांच गुना अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में बुलाया जाना था। इस हिसाब से काउंसलिंग में आवेदकों के न आने के कारण बेसिक शिक्षा विभाग चाहता है कि पद के मुताबिक अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में बुलाने के लिए मेरिट कम कर दी जाए। इसके लिए शासन से अनुमति मांगी गई है। अनुमति मिलने के बाद दूसरे चरण की काउंसलिंग के लिए मेरिट कम कर आवेदकों को बुलाया जा सकता है।


News Source Sabhaar : अमर उजाला ब्यूरो (13.07.2014)



UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP :
https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :
https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup
 


29334 Junior High School Teacher Aspirant Group :
https://www.facebook.com/groups/uptetjnrteacher