Thursday, August 7, 2014

UPTET टीईटी संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने बंधाया ढांढस

UPTET  टीईटी संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने बंधाया ढांढस




************
ब्लॉग संपादक के विचार :
जिनके बाजुओं में दम है उनके लिए आत्म हत्या एक कायराना कदम है
जिनको अपने ऊपर भरोसा  है उनके लिए आत्म हत्या एक कायराना कदम है
अंतिम सांस तक विजय प्राप्त करने के लिए लड़ना चाहिए ,
लक्ष्य पर निगाहे टिकाये रखो साथ ही वैकल्पिक व्यवस्थाएं / मार्ग बनाते चलो

खुदी को कर बुलंद इतना की खुदा तुझसे पूछे की तेरी रजा क्या है

************

शुक्लागंज : बीएड व टीईटी परीक्षा पास होने के बाद नौकरी न लगने से क्षुब्ध युवती के खुद को आग आत्महत्या करने के बाद गुरुवार को टीईटी संघर्ष मोर्चा के सदस्य मृतका के घर उसके परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंचे। सदस्यों ने परिवारीजनों के दुख में खुद को शामिल बता कर युवती द्वारा बिना सोचे समझे जल्दबाजी में गलत फैसला लेने की बात बताई

बुधवार को सहजनी निवासी गंगासागर की पुत्री 24 वर्षीय संध्या ने अपने आप को घर के बरामदे में बंद कर मिट्टी का तेल डाल आग के हवाले कर जान दे दी थी। युवती द्वारा आत्महत्या करने के बाद परिजनों के साथ पूरे मुहल्ले में शोक की लहर फैली हुई है। अखबारों में खबर पढ़ कर टीईटी संघर्ष मोर्चा, उत्तर प्रदेश के नगर निवासी सदस्य राजधानी मार्ग निवासी अंबरीश जायसवाल, आजादनगर निवासी जयप्रकाश नरायण यादव व गांधीनगर निवासी विनोद चौरसिया अपने अन्य साथियों के साथ मृतका के घर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने परिजनों से हर तरह के मदद करने के लिए हाथ बढ़ाया है।

जिले में अब तक तीन गंवा चुके सदमे में जान

संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने बताया कि सरकारों की दोहरी नीतियों का खामियाजा बीएड व टीईटी परीक्षा पास नौकरी के आवेदकों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि शिक्षक भर्ती का मामला गर्माने के बाद नौकरी न लगने की शंका में पूरे प्रदेश में अब तक 40 आवेदक ब्रेन हेमरेज, हार्ट अटैक व आत्महत्या से अपनी जान गवां चुके हैं और जिले में युवती को मिला कर अब तक तीन लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। उन्होंने बताया कि दो सरकारों के शासनादेशों के बीच फंसे वर्ष 2010-11 के पहले के बीएड, टीईटी किए आवेदक व 2011-12 सहित उसके बाद के आवेदकों के बीच नौकरी लगने व न लगने को लेकर गंभीर संशय उत्पन्न हो चुका है, जिस कारण कमजोर हृदय व तंगहाली के चलते लोग अपनी जान गवां रहे हैं।

अखबार की कटिंग देख फफक पड़ा पिता

गुरुवार को ढांढस बंधाने पहुंचे लोगों के सामने पिता पुत्री द्वारा अखबार में छपी एक खबर की कटिंग दिखा कर फफक पड़ा। पिता ने बताया कि एक अखबार में 30 जुलाई के अंक में इलाहाबाद से खबर छपी थी, जिसमें इस बात की पुष्टि की गई थी कि वर्ष 2011 में टीईटी व 2012 में बीएड पास करने वाले आवेदकों को अयोग्य बताया गया था। पिता के अनुसार पुत्री ने कुछ दिनों पहले उन्हें पेपर की कटिंग कर दिखाया और दुखी मन से कहा था कि 'पापा अब मेरी नौकरी नहीं लग पाएगी'। पिता के अनुसार उसी दिन से वह उदास रहने लगी थी पर कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेगी


News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Thursday,Aug 07,2014 07:34:57 PM | Updated Date:Thursday,Aug 07,2014 07:34:12 PM)


Wednesday, August 6, 2014

UP-TET 2011 : टीईटी 2011: शिक्षक भर्ती में विलंब से रोष

UP-TET 2011 : 72825 teacher vacancy in up latest news join blog टीईटी 2011: शिक्षक भर्ती में विलंब से रोष




 टीईटी 2011: शिक्षक भर्ती में विलंब से रोष

बड़ौत : प्राथमिक विद्यालयों में टीईटी 2011 पर आधारित 72,825 शिक्षकों की भर्ती में हो रहे विलंब से अभ्यर्थियों में रोष है। मंगलवार को प्रमुख सचिव को संबोधित एक ज्ञापन डायट पर रिसीव कराया गया, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार भर्ती कराने की मांग की गई।

डायट पर पहुंचे अभ्यर्थियों ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने सात जुलाई के अंतरिम आदेश में 31 अगस्त तक शिक्षक भर्ती पूर्ण कर नियुक्ति देने को कहा था, लेकिन शासन इस मामले में लगातार लापरवाही बरत रहा है। अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग की समय सारिणी अविलंब घोषित करने की मांग की। इसी क्रम में काउंसिलिंग प्रक्रिया ऑनलाइन व केंद्रीयकृत करने, काउंसिलिंग से पूर्व टीईटी के अंकों का सत्यापन करने, प्रत्यावेदन वापस आने वालों की काउंसिलिंग साक्ष्यों के आधार पर करने, डायटों पर अविलंब आवेदकों को डाटा फीड करने, टीईटी 2011 का रिजल्ट ऑनलाइन करने, अंतिम रूप से चयनितों का संपूर्ण डाटा ऑनलाइन करने आदि की मांग की गई। इस संबंध में प्रमुख सचिव को संबोधित एक ज्ञापन डायट प्रवक्ता जय सिंह यादव को सौंपा गया। इस मौके पर अनिल कुमार, सत्यपाल सिंह, सुरेंद्र, अमित, राजीव, राममेहर, भूपेंद्र, राहुल, अजय आदि मौजूद थे

News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Tuesday,Aug 05,2014 11:15:27 PM | Updated Date:Tuesday,Aug 05,2014 11:15:42 PM)


UPTET / 72825 teacher vacancy in up latest news join blog :टीईटी अभ्यर्थियों का डायट पर प्रदर्शन

UPTET / 72825 teacher vacancy in up latest news join blog  :टीईटी अभ्यर्थियों का डायट पर प्रदर्शन




 

सुल्तानपुर। प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया की गति धीमी होने के विरोध में मंगलवार को टीईटी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले शहर में जुलूस निकाला गया। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने डायट का घेराव कर प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने प्रभारी डायट प्राचार्य को ज्ञापन देकर 11 अगस्त तक काउंसलिंग नहीं होने पर 12 अगस्त को उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
टीईटी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले प्रदेश अध्यक्ष एसके पाठक एवं जिलाध्यक्ष शक्ति प्रकाश पाठक के नेतृत्व में टीईटी अभ्यर्थियों ने मंगलवार को पर्यावरण पार्क से जुलूस निकाला। डायट पहुंचकर अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। एसके पाठक ने कहा कि न्यायालय के आदेशानुसार भर्ती प्रक्रिया में तत्काल काउंसलिंग की तिथि घोषित की जानी चाहिए। आवेदन पत्रों को निश्चित समय में ही संशोधित कर प्रक्रिया आगे बढ़ानी चाहिए। प्रभारी डायट प्राचार्य को ज्ञापन देकर अभ्यर्थियों ने 11 अगस्त तक काउंसलिंग की मांग की है। तय समय तक काउंसलिंग नहीं होने पर 12 अगस्त को उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई। इसके बाद डायट परिसर में बैठक कर आगे की रणनीति तय की गई। इस मौके पर अजय ठाकुर, सुरेश मिश्र, चित्रसेन, कृष्णा दीक्षित, शैलेष उपाध्याय, मित्रसेन, संदीप शुक्ल, मालती राज मौजूद रहे।

News Sabhaar : Amar Ujala (बुधवार, 6 अगस्त 2014)
******************************************

टीईटी अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

Shiksha Mitra : ऊहापोह के बीच शिक्षामित्रों ने कार्यभार संभाला

Shiksha Mitra : ऊहापोह के बीच शिक्षामित्रों ने कार्यभार संभाला



Shiksha Mitra, Shiksha Mitra News Samayojan, Shiksha Mitra Counslling Primary Teacher Samayojan News SARKARI NAUKRI NEWS,  ,   SARKARI NAUKRI

 चक्रपानपुर (आजमगढ़) : लंबे समय से लड़ाई लड़ रहे प्रथम बैच के शिक्षामित्रों को जब पूर्ण शिक्षक बनने के लिए आदेश मिला तो एक बार उनके खुशी का ठिकाना नहीं रहा परंतु न्यायालय में मामला विचाराधीन होने के कारण उनमें पूर्ण शिक्षक बनने के लिए अब भी संशय बरकरार है। प्रदेश सरकार ने शिक्षामित्रों के समायोजन के लिए विगत 19 जून को शासनादेश जारी किया था। इसके अनुसार प्रथम बैच के 58 हजार शिक्षामित्रों को 31 जुलाई तक नियुक्ति पत्र देना था। प्रदेश सरकार के शासनादेश के अनुपालन में इन्हें शिक्षक के रूप में नियुक्ति का आदेश भी मिल गया तथा वे विभिन्न विद्यालयों में पहुंच शिक्षक के रूप में नियुक्ति भी ले ली। परन्तु उच्च न्यायालय में मामला विचाराधीन होने के कारण उन्हें अभी नौकरी पक्की नहीं लग रही है।

बता दें कि बीटीसी संघर्ष समिति और टीईटी संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश ने शिक्षामित्रों के समायोजन की प्रक्रिया को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। हाल ही में मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने एक जनसूचना के जवाब में स्पष्ट किया है कि शिक्षामित्रों की नियुक्ति में टीईटी उत्तीर्ण होना आवश्यक है तथा यूपी सरकार को इसमें कोई राहत नहीं दी गई है। साथ ही राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने भी इस पर मोहर लगाई है। वैसे राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद में 2011 में ही स्पष्ट किया था कि टीईटी सभी के लिए अनिवार्य है। इस प्रकार शिक्षक के रूप में नियुक्ति पत्र मिलने पर भी शिक्षामित्रों को संशय होना स्वाभाविक है। कुल मिलाकर अब सबकी निगाहें उच्च न्यायालय के आदेश पर टिकी है।

CT Nursery : शिक्षक भर्ती में सीटी नर्सरी वालों को मिलेगा मौका

CT Nursery : शिक्षक भर्ती में सीटी नर्सरी वालों को मिलेगा मौका

15000 BTC PRT Recruitment, BTC,

**************
सीटी नर्सरी सर्टिफिकेट वालों को सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। अनुमति मिलने पर नियमावली में जरूरी संशोधन के बाद इन्हें भी अवसर दिया जाएगा।
संजय सिन्हा, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद
 **************

बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक की भर्ती के लिए टीईटी/सीटीईटी पास सीटी नर्सरी कोर्स करने वालों को भी मौका मिलेगा। परिषद ने इसका प्रस्ताव शासन को भेजा है और उम्मीद है कि 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए प्रस्तावित प्रक्रिया में इन्हें भी शामिल किया जाएगा।

UPTET : नौकरी न लगने पर युवती ने खुद को फूका

UPTET : नौकरी न लगने पर युवती ने खुद को फूका

मृतका ने वर्ष 2010 में बीएड की पढ़ाई पूरी करने के बाद टीईटी परीक्षा पास की और इसके बाद से उसकी नौकरी नहीं लग पा रही थी। पिता के अनुसार इसी बात को लेकर अक्सर गुमसुम रहती है। बताया पिछले तीन दिनों से वह न तो किसी से ठीक से बात करती थी और न ही ठीक से खाती पीती थी। बुधवार को सुबह करीब दस बजे घर के अन्य सदस्य दूसरे हिस्से में मौजूद थे तभी युवती घर के अलग हिस्से में जाकर मेन गेट अंदर से बंद कर खुद पर मिट्टी का तेल डाल कर आग लगा ली। युवती की चीख पुकार सुन कर परिजन मदद को दौड़े पर गेट बंद होने के कारण बचा नहीं पाए। इस बीच युवती बंद कमरे में आग का गोला बन कर इधर उधर दौड़ती रही
 *************
Good Comment on Blog :
नकारात्मक विचार आना एक सामान्य सी बात है ये मनुष्य के मस्तिष्क मे तब उत्पन्न होती है जब वो असफल होता है
या जब उससे कम योग़्य आगे बढ़ जाते है
मै अपने भाईयो से सिर्फ एक बात कहूँगा
" कोई बात नही
अगर खुदा की खुदाई खत्म हो गयी
तकदीर लिखने वाले भगवान के कलम की स्याही खत्म हो गयी
तो हम अपने खून पसीने से तकदीर अपनी लिख लेँगे
अपने साथ साथ अपने आने वाले नौनिहालो की जिँदगी खुशियो से भर देँगे
भरोसा है मुझे अपने बाजुओ पे
भरोसा है मुझे अपने माँ पिता की परवरिश पे
भरोसा है मुझे अपने गुरु जनो द्वारा दिये ज्ञान पे
कमजोर नही कायर नही ना ही भगोड़ा हूँ मै
कि मुसीबत के डर से राह बदल दूँ
अपनी मँजिल मै छोड़ दूँ
हक अपना हासिल करके रहूँगा "
नोट- नकारात्मक विचार पल भर के लिऐ आते है
उनको नकार के आगे बढ़ना हमारा फर्ज है


Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/2014/08/uptet_44.html#ixzz39d6hnBXN
Note : Blog Par Mr TMNTBBN DWARA KI GAYEE  POST , Bahut Hee Achha Likha Hai

Sabhee Comment Daalne Vaale Dhyan Rakhen Ki Kuch Bhee Aisa Na Likhen , Jis Se IT Act ka Ullangan Ho
**********************

नौकरी न लगने पर युवती ने खुद को फूका
शुक्लागंज, संवाद सहयोगी : बीएड करने व टीईटी में सफलता हासिल करने के बाद भी नौकरी न लग पाने पर युवती ने आग लगा कर जान दे दी। युवती की चीख-पुकार सुनकर घर के दूसरे हिस्से में मौजूद परिजन मदद को पहुंचे पर कुंडी अंदर से बंद होने के कारण असहाय हो गए। इस बीच युवती पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। परिजनों ने बरामदे के ऊपर लगे जाल को तोड़ कर अंदर प्रवेश किया और कुंडी खोली तो कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।



बीटीसी अभ्यर्थियों ने किया डायट का घेराव

बीटीसी अभ्यर्थियों ने किया डायट का घेराव

BTC, 10000 BTC PRT Recruitment,
बुलंदशहर : टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने काउंसलिंग कराने की मांग को लेकर डायट कार्यालय का घेराव किया। हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि डायट प्राचार्य काउंसलिंग में विलंब कर रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि काउंसलिंग कराकर टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को शीघ्र प्राथमिक विद्यालयों में तैनाती दिलाई जाए।

मंगलवार को टीईटीई उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने प्रदर्शन कर ज्ञापन कार्यवाहक प्राचार्य एमसी वर्मा को सौंपा। ज्ञापन में अभ्यर्थियों ने मांग की है कि आनलाइन व केंद्रीयकृत काउंसलिंग का शेड्यूल शीघ्र जारी किया जाए, उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार हमें 31 अगस्त तक ज्वाइनिंग दी जाए। 72,825 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के साथ सौतेला व्यवहार न किया जाए, आन लाइन डाटा एवं प्रत्यावेदन को अतिशीघ्र सही कराया जाए।

UPTET पढ़ाने के साथ दाखिला भी कराएंगे नए शिक्षक

UPTET पढ़ाने के साथ दाखिला भी कराएंगे नए शिक्षक
निभानी होगी स्कूलों में बच्चों के दाखिले की जिम्मेदारी







लखनऊ। परिषदीय स्कूलों में नियुक्त होने वाले शिक्षकों की जिम्मेदारी बढ़ाई जा रही है। उन्हें अब पढ़ाने के साथ बच्चों के दाखिले पर भी ध्यान देना होगा। नियुक्ति पत्र देने के साथ उन्हें इस बारे में बेसिक शिक्षा अधिकारी निर्देश देंगे ताकि शिक्षा का अधिकार अधिनियम का कड़ाई से पालन कराया जा सके। बेसिक शिक्षा विभाग चाहता है कि जल्द शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाए।
प्रदेश में इस समय प्राइमरी स्कूलों में बीएड वालों से 72,825 व बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी से 10,000 तथा उच्च प्राइमरी में गणित-विज्ञान के 29,334 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त कर टीईटी पास करने वालों के लिए 15,000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी है। उत्तर प्रदेश अध्यापक सेवा नियमावली के मुताबिक नव नियुक्त शिक्षकों को ग्रामीण क्षेत्र के सुदूरवर्ती इलाकों में तैनाती देने की व्यवस्था है।
उप्र में शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू है। इसके अनुसार 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों की शिक्षा अनिवार्य है। इसके बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में बच्चों की संख्या नाम मात्र की होती है। इसलिए बेसिक शिक्षा विभाग चाहता है कि प्राइमरी और उच्च प्राइमरी स्कूलों में नियुक्त होने वाले नए शिक्षकों को पढ़ाने के साथ बच्चों के दाखिले की जिम्मेदारी दी जाए। इसमें शिक्षकों को घर-घर जाकर बच्चों का दाखिला बढ़ाना होगा। यह भी सुनिश्चित करना होगा कि कोई बच्चा बीच में स्कूल छोड़कर न जाए। बेसिक शिक्षा विभाग का मानना है कि इससे स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति तो बढ़ेगी ही साथ ही शिक्षा का अधिकार अधिनियम भी सार्थक होगा।




News Sabhaar : Amar Ujala (6.8.14)

DIET Lecturers Recruitment : आधे पद खाली, कैसे हो प्रशिक्षण

DIET  Lecturers Recruitment : आधे पद खाली, कैसे हो प्रशिक्षण

इटावा। डायट में चल रहे बीटीसी प्रशिक्षार्थियों के प्रशिक्षण का बुरा हाल है। दो वर्षों से यहां स्थायी प्राचार्य नहीं हैं। प्रवक्ता के स्वीकृत पदों के सापेक्ष आधे से भी कम हैं और जो हैं, वह पढ़ा नहीं रहे। ऐसे में प्रशिक्षणार्थी समय काटते दिखते हैं।
मार्च 2012 में डायट प्राचार्य सरोज श्रीवास्तव सेवानिवृत्त हुई थीं। उसके बाद से यहां स्थायी प्राचार्य की तैनाती नहीं हुई। कभी किसी प्रवक्ता को प्रभारी बनाकर काम चलाया गया तो इन दिनों डीआईओएस के पास प्रभार है। अब डीआईओएस ओपी सिंह को ही शासन ने डायट में वरिष्ठ प्रवक्ता के पद पर भेज दिया है। यह बात अलग है कि डीआईओएस के पद का चार्ज अभी किसी ने नहीं लिया है। लिहाजा श्री सिंह रिलीव नहीं हुए हैं।
बताने का आशय यह है कि डायट में प्रशिक्षण के नाम पर सिर्फ खानापूरी की जा रही है। यहां बीटीसी के दो सत्र वर्ष 2012 व 2013 में चयनित क्रमश: 49 व 50 प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण ले रहे हैं। कायदे से रोज आठ पीरियड लगने चाहिए, लेकिन एक-दो पीरियड से ज्यादा नहीं लग रहे हैं। कई बार तो क्लास ही नहीं लगती। अब जब सेमेस्टर के हिसाब से पेपर शुरू हो गए हैं तो प्रशिक्षणार्थी परेशान हैं। मंगलवार को महिला प्रशिक्षणार्थियों ने बताया कि यहां पढ़ाई का माहौल नहीं है। प्राचार्य तक नहीं हैं। जिनसे समस्या रखी जा सके।
तैनात प्रवक्ता नियमित रूप से नहीं लेते क्लास,
सेमेस्टर परीक्षा में प्रशिक्षणार्थियों को छूट रहे पसीने
डायट में बीटीसी प्रशिक्षण देने के लिए नहीं है प्रवक्ता


Tuesday, August 5, 2014

29334 junior teacher vacancy in up latest news, / UPTET : शिक्षक बनने नहीं आ रहे आवेदक

29334 junior teacher vacancy in up latest news, / UPTET : शिक्षक बनने नहीं आ रहे आवेदक


29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI

http://joinuptet.blogspot.com/#IXXWDvIOE

रायबरेली : प्रदेश सरकार ने जिले में जूनियर स्तर पर गणित विज्ञान के 436 शिक्षक भर्ती करने का लक्ष्य दिया है। पिछले माह दो बार काउंसिलिंग कराई गई। अगस्त में काउंसिलिंग का अवसर दिया गया। इसके बावजूद केवल 164 आवेदक ही आए।

शासन से जिले में जूनियर हाई स्कूल स्तर के 218 गणित एवं 218 विज्ञान शिक्षक भर्ती करने का कोटा मिला है। इसके लिए जुलाई माह में विज्ञप्ति निकाल कर काउंसिलिंग कराई गई। अगस्त माह में दो व तीन अगस्त को भी काउंसिलिंग हुई। अब तक विज्ञान के 68 व विज्ञान में 96 आवेदक शामिल हुए है। गणित में 122 व विज्ञान में 150 पद खाली है। बेसिक शिक्षा विभाग अभी एक दो दिन आवेदकों के आने का इंतजार करेगा। इसके बाद सूचना शासन को भेजी जाएगी

News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Monday,Aug 04,2014 07:46:54 PM | Updated Date:Monday,Aug 04,2014 07:46:33 PM)

29334 junior teacher vacancy in up latest news / UPTET : दस हज़ार से ज्यादा पद रिक्त हैं जूनियर शिक्षक विज्ञानं गणित के

29334 junior teacher vacancy in up latest news / UPTET : दस हज़ार से ज्यादा पद रिक्त हैं जूनियर शिक्षक विज्ञानं गणित के





News Sabhaar : Hindustan Paper (5.8.14)

  
29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
 

दस हज़ार बीटीसी शिक्षकों के नियुक्ति पत्र जारी होंगे

 दस हज़ार बीटीसी  शिक्षकों के नियुक्ति पत्र जारी होंगे

10000 BTC PRT Recruitment, BTC,


News Sabhaar : Hndustan Paper (5.8.14)



http://joinuptet.blogspot.com/#IXXWDvIOE

Ignou Distance Education B Ed Eligible for TET Teacher

दो साल का बी एड दूरस्थ माध्यम से करने वाले भी बन सकेंगे टी ई टी शिक्षक






Ignou Distance Education B Ed Eligible for TET Teacher



News Sabhaar : Hindustan Paper (5.8.14)


शिक्षा मित्रों के लिए बुरी खबर : बगैर टी ई टी किये नहीं बन सकते शिक्षक - केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी

शिक्षा मित्रों के लिए बुरी खबर : बगैर टी ई टी किये नहीं बन सकते शिक्षक  - केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी


Teachers who are appointed have to possess requisite qualification prescribed by the National Council for Teacher Education (NCTE) and pass the Teacher Eligibility Test (TET)



Shiksha Mitra, Shiksha Mitra News Samayojan, Shiksha Mitra Counslling Primary Teacher Samayojan News SARKARI NAUKRI NEWS,  ,   SARKARI NAUKRI


Over 600,000 primary teachers' posts lying vacant

Over 600,000 posts of teachers at primary level are lying vacant under the state sector and the national literacy mission, parliament was informed on Monday.

"The total teachers post lying vacant at the primary level both under the state sector and the Sarva Shiksha Abhiyan are 6, 06, 191," human resource development Minister Smriti Irani told the Rajya Sabha in a written reply.

"The states recruits teachers based on their recruitment rules. However, teachers who are appointed have to possess requisite qualification prescribed by the National Council for Teacher Education (NCTE) and pass the Teacher Eligibility Test (TET)," she added.
Irani said that the recruitment of teachers on contract basis therefore does not affect the quality of teaching adversely as all teachers recruited have to meet the educational qualification as well as professional qualifications.

"However, professional qualifications are sometimes relaxed under section 23 of the right of children to free and compulsory education (RTE) Act, 2009 for states where there is a shortage of professionally qualified teachers, with the provision that they acquire the same through a two year training programme in distance mode," she said.

Irani also informed that the pupil teacher ratio (PTR) has improved nationally to 1:25 and most states barring Bihar, Jharkhand and Uttar Pradesh have normative PTRs.

News : Times of India India Times (5.8.14)

बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों का प्रदर्शन

बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों का प्रदर्शन


BTC, 10000 BTC PRT Recruitment, UPTET, 
इलाहाबाद (ब्यूरो)। बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद बेसिक शिक्षा परिषद से प्राथमिक विद्यालयों में खाली 10 हजार सहायक अध्यापक पदों के लिए काउंसलिंग कराने वालों ने सोमवार को नियुक्ति पत्र के लिए हंगामा किया। बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय पहुंचे इन अभ्यर्थियों के दबाव को देखते हुए सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने सभी बीएसए को नियुक्ति पत्र जारी करने के निर्देश जारी कर दिए। इसके बाद इन अभ्यर्थियों ने अपना धरना खत्म किया।
प्राथमिक विद्यालयों में बीटीसी के दस हजार पदों पर भर्ती के लिए दो बार काउंसलिंग कराए जाने के बाद भी नियुक्ति पत्र जारी नहीं किए गए थे। इस मामले में डीएड की पात्रता वाले अभ्यर्थियों ने न्यायालय में मुकदमा दाखिल किया है। इस कारण से परिषद चयनित प्रशिक्षुओं को नियुक्ति पत्र जारी नहीं कर रहा था। इस बीच परिषद कार्यालय पर अभ्यर्थियों के दबाव को देखते हुए सचिव ने बीएसए को नियुक्ति पत्र जारी करने का आदेश दिया
प्रायोगिक परीक्षा के लिए प्रदर्शन, हंगामा
इलाहाबाद(ब्यूरो)। बीटीसी 2011 बैच के निजी कॉलेजों के प्रशिक्षुओं ने परीक्षा पूरी होने केबाद भी प्रायोगिक परीक्षा की तिथि घोषित नहीं होने पर सचिव परीक्षा नियामक कार्यालय पर हंगामा किया। इन प्रशिक्षुओं का कहना था कि बीटीसी 2011 बैच के चतुर्थ सेमेस्टर की अवधि पूरी होने के बाद भी प्रायोगिक परीक्षा नहीं कराई जा रही है

News Sabhar : Amar Ujala (5.8.14)

UPTET, Ignou Distance Education B Ed Eligible for TET Teacher : दो वर्षीय बीएड वाले भी बनेंगे शिक्षक

UPTET, Ignou Distance Education B Ed Eligible for TET Teacher : दो वर्षीय बीएड वाले भी बनेंगे शिक्षक
 
 Two Year B Ed Holder Are Also Eligible for TET / RTE Teacher

 Allahabad Highcourt, UPTET, Ignou Distance Education B Ed Eligible for TET Teacher



 

इलाहाबाद : दूरस्थ माध्यम से दो वर्षीय बीएड करने वाले भी प्राइमरी स्कूल में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती में शामिल होंगे। इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) से बीएड करने वाले सत्य प्रकाश यादव व अन्य की ओर से दायर याचिका की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने 30 जुलाई को फैसला दिया है कि एक वर्षीय और दो वर्षीय बीएड करने वालों को एक समान माना जाए

दरअसल उत्तर प्रदेश में 13 नवंबर 2011 को पहली बार आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में सिर्फ एक वर्षीय बीएड करने वालों को मौका दिया गया था। इसके खिलाफ दो वर्षीय बीएड डिग्रीधारकों ने याचिका की तो हाईकोर्ट के आदेश पर दो वर्षीय बीएड वालों को टीईटी में शामिल किया गया।

इसके बाद 3 जनवरी 2013 को मिठाई लाल व अन्य की ओर से दायर स्पेशल अपील का निपटारा करते हुए हाईकोर्ट ने दो वर्षीय बीएड वालों के पक्ष में फैसला सुनाया था। लेकिन 25 मार्च 2014 को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती दोबारा शुरू होने के बावजूद दो वर्षीय वालों में संशय की स्थिति बनी हुई थी।

इस पर सत्य प्रकाश यादव व अन्य ने हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दायर कर 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती में अवसर दिए जाने का दावा किया। इग्नू और राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय से दो वर्षीय बीएड करने वालों का तर्क है कि उनकी डिग्री राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) से मान्य है।

इसके बावजूद 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में स्थिति स्पष्ट नहीं है। इस पर जस्टिस सुधीर कुमार सक्सेना ने उत्तर प्रदेश सरकार और बेसिक शिक्षा विभाग को प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में एक व दो वर्षीय बीएड को एक समान मानते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

News Sabhaar : Hindustan paper ( 04-08-14)


Monday, August 4, 2014

LAND MARK DECISION OF COURT REGARDING TET EXAM

टी ई टी परीक्षा से सम्बंधित ऐतिहासिक निर्णय
HISTORICAL JUDGEMENT / VERDICT RELATED TO TET EXAM AS PER NCTE NROMS

 
LAND MARK DECISION OF COURT REGARDING TET EXAM

उत्तर प्रदेश इलाहबाद हाई कोर्ट की ट्रिपल बेंच का निर्णय : बगैर टी ई टी शिक्षक ( आर टी आई अधिनियम के तहत ) नहीं बन सकेंगे : 
TET Qualification is Mandatory to Become Teacher :-

http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/2014/06/allahabad-highcourt-triple-bench-order.html

http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/2014/06/the-most-important-judgement-of.html



***********************************

राजस्थान हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस की बेंच का निर्णय : टेट 60 % ( 90 मार्क्स ) से कम होने पर शिक्षक पात्रता परीक्षा में अनुत्तीर्ण घोषित  : 

Less than 60% (90 Marks) TET marks is Declared Failed by Rajasthan High Court Chief Justice Bench

http://joinrtet.blogspot.in/2014/08/rajasthan-high-chourt-chief-justice_2.html


 

 ***************************

राजस्थान हाई कोर्ट की सिंगल  की बेंच का निर्णय : टेट 60 % ( 90 मार्क्स ) से कम होने पर आरक्षित वर्ग , सामान्य वर्ग की नौकरी नहीं पा सकेंगे :
 Less than 60% (90 Marks) TET marks Reserved Category Candidate will not come Under General Category Selection :

http://joinrtet.blogspot.in/2014/08/rajasthan-high-court-judgement.html


*************************
उत्तर प्रदेश इलाहबाद हाई कोर्ट की डबल  बेंच का निर्णय : 72825 शिक्षकों की टेट मेरिट से भर्ती

http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/2013/11/final-decision-of-allahabad-highcourt_3142.html
 



****************************
सुप्रीम कोर्ट का अंतरिम आदेश : 72825 शिक्षकों की टेट मेरिट से भर्ती
Supreme Court Intrim Order for Selection of 72825 Teacher through TET EXam :

http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/2014/03/supreme-court-order-for-72825-teacher.html


72825 teacher vacancy in up latest news join blog / UPTET : डायट का घेराव करेगा टीईटी मोर्चा

72825 teacher vacancy in up latest news join blog  / UPTET  : डायट का घेराव करेगा टीईटी मोर्चा





देवरिया : टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को टाउन हाल परिसर में हुई। बैठक में छह अगस्त को रामपुर कारखाना स्थित डायट का घेराव करने का निर्णय लिया गया। साथ ही मोर्चा पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार के खिलाफ हमारी आर-पार की लड़ाई जारी रहेगी।

बैठक में अध्यक्ष अनुराग मल्ल ने कहा कि बेसिक शिक्षा सचिव के आदेश के बावजूद भी डायटों पर प्रत्यावेदन फीडिंग का कार्य बहुत धीमी गति से हो रहा है जिसके कारण 31 अगस्त तक नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण होना असंभव है। अत: जिले के सभी टीईटी धारक छह अगस्त को डायट का घेराव कर अपना प्रदर्शन सभा के माध्यम से करेंगे। कोषाध्यक्ष रघुवंश शुक्ला ने कहा कि सभी टीईटी धारक छह अगस्त को सुबह नौ बजे डायट पर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे। मीडिया प्रभारी विकास पांडेय ने कहा कि डायट कर्मचारियों के खिलाफ कोर्ट में कार्य लापरवाही के लिए अपील की जाएगी।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिलीप गुप्ता ने कहा कि हमारी सफलता प्रदेश सरकार के खिलाफ करारा तमाचा होगा

News Sabhaar : Jagran (3.8.14)