Tuesday, August 26, 2014

72,825 शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसलिंग 29 से

72,825 शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसलिंग 29 से


 



*******************
Blog News : Aaj Sham Ko Jaaree Hogee Districtwise Rank , Kal Jaaree Hogee Merit Cut-off,
Aur Jaankaree Ke Anusaar 29/30 Ko Home District Ki Counseling ,Va 30/31 ko Outer District Ki Counselling,
Website Par hee Sashanadesh Dekhne Ko Milegaa, Website : www.upbasiceduboard.gov.in 

Jaise Hee Cut-off Rank Aayegee, We will immediately try to publsh it on Blog.

Sab Kuch Old Advertisement / Purane Vigyapan Ke Anusaar Bhrtee Hogee
 ****************


जल्द जारी होगी मेरिट लिस्ट, पहले चरण में तीन दिन चलेगी काउंसलिंग


 72,825 शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसलिंग 29 से :
लखनऊ :  प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु सहायक अध्यापक भर्ती के लिए पहले चरण की काउंसलिंग 29, 30 और 31 अगस्त को होगी। काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन मेरिट लिस्ट जल्द जारी की जाएगी। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार को हुई बैठक में यह निर्णय किया गया। पहले चरण के बाद बचे हुए पदों के लिए फिर से काउंसलिंग कराई जाएगी।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती टीईटी मेरिट पर की जानी है। इसके लिए करीब 68 लाख आवेदन आए हैं। मेरिट नेशनल इन्फार्मेटिक सेंटर (एनआईसी) तैयार करेगा। इसी मेरिट के आधार पर डायट प्राचार्य काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कराएंगे। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने एससीईआरटी निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह को काउंसलिंग के दौरान प्रमाण पत्रों की जांच में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं।


News Sabhaar : Amar Ujala (26.8.14)


72825 Teacher Recruitment : Counsellng 29 Se, Aaj Sham Jaree Hogee Rank / Merit


72825 Teacher Recruitment : Counsellng 29 Se, Aaj Sham Jaree Hogee Rank / Merit

UP Teachers counselling for 72825 Posts at www.upbasiceduboard.gov.in | Merit List | Assistant Primary Teacher






 Merit List will be declare on 26 August 2014 (Today evening) at www.upbasiceduboard.gov.in

News Sabhaar : Hindustan Paper (26.8.14)



UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

Monday, August 25, 2014

Biggest Breaking News : शिक्षक भर्ती की काउंसलिंग 29 से 31 अगस्त तक

Biggest Breaking News : शिक्षक भर्ती की काउंसलिंग 29 से 31 अगस्त तक

प्राइमरी स्कूलों में 72 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए 29 से 31 अगस्त तक काउंसलिंग होगी। इन तारीखों में सभी जिलों के डायट में काउंसलिंग होगी। उससे पहले मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी। यह निर्णय सोमवार को बेसिक शिक्षा सचिव, एससीईआरटी और एनआईसी के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में लिया गया।

टीईटी पास अभ्यर्थियों को शिक्षक बनाने के लिए 2011 में भर्ती परीक्षा हुई थी। बाद में ये भर्तियां घोटाले के कारण विवाद में फंस गईं। विवाद टीईटी को अर्हता परीक्षा और भर्ती परीक्षा मानने को लेकर भी हुआ। तब से ये भर्तियां रुकी हुई थीं। इस साल फिर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सरकार ने ये भर्तियां कराने का निर्णय लिया


जुलाई में प्रदेश सरकार ने भर्ती प्रक्रिया का शेड्यूल भी जारी कर दिया। उस शेड्यूल के मुताबिक जुलाई में ये भर्तियां पूरी हो जानी थीं। वेबसाइट खुलने और जिलेवार रैंक पर भारी संख्या में आपत्तियां आने की वजह से प्रक्रिया फिर काफी लेट हो गई। पुराने शेड्यूल के मुताबिक 20 जुलाई से ही काउंसलिंग शुरू हो जानी थी।

प्रक्रिया लेट होने की वजह से पिछले दिनों अभ्यर्थियों ने खूब हंगामा किया था। इसे देखते हुए शासन में सोमवार को बैठक बुलाई गई थी। बैठक में तय हुआ कि 29 अगस्त से काउंसलिंग शुरू कर दी जाए। उससे पहले मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाए। पहले एनआईसी मेरिट तैयार करके सभी जिलों को भेजेगी। उसे 29 अगस्त से पहले ऑनलाइन भी जारी कर दिया जाएगा और जिलेवार विज्ञापन भी जारी किए जाएंगे।

News Sabhaar : Navbharat Times (25.8.14)




बहुत बड़ी खुश खबरी : टी ई टी शिक्षकों की काउंसेलिंग इसी हफ्ते , शासनादेश जारी

बहुत बड़ी खुश खबरी : टी ई टी शिक्षकों की काउंसेलिंग इसी हफ्ते , शासनादेश जारी

आज सोशल मीडिया पर ये खबर छाई हुई है की प्राथमिक शिक्षक भर्ती का शासनादेश जारी हो गया है
और कल  शाम को रैंक जारी  होने की बात सामने आ रही है










उसके अगले दिन 27 August 2014 ko कट ऑफ जारी होने और  29/30 तारिख को होम डिस्ट्रिक्ट में काउंसेलिंग व्  30/31 ko बाहरी अन्य  जिलों में काउंसलिंग की बात सामने आयी है ,

अब शासनादेश अपनी आँखों से कल तक इन्तजार कर खुद ही देखें

सभी लोगों को बधाई

*********************************
जहाँ नियुक्ति पत्र पहले मिलेगा उसको ध्यान रखना पडेगा ,
जूनियर भर्ती की सीट सुरक्षित रहे  , और प्राइमरी में पहले नियुक्ति पत्र मिलता है तो तब तक उसमें हाथ आजमाने का मौका मिलना चाहिए


जूनियर आवेदकों के ओरिजिनल डॉक्यूमेंट जमा हो जाने से प्राइमरी शिक्षक भर्ती की काउंसलिंग में समस्या का हल कुछ न कुछ तो प्रशासन सोच ही रहा होगा

मेरे ख्याल से शायद सचिव इस समस्या को हल करें

जूनियर भर्ती पर स्टे होने से नियुक्ति पत्र फ़िलहाल अटका हुआ है 


******************
Good Posts frm FB :
Dherendra Tripathi
मैं फेसबुक में लोगो के कॉमेंट पढ़ रहा हु की जो लोग जय आर टी में काउंसिलिंग करा चुके हैं उन्हें पी आर टी में नहीं आना चाहिए अथवा दो नावों में पैर नहीं रखना चाहिए या दोनों हाथों में लड्डू नहीं पकड़ना चाहिए मैं उनसे पूछना चाहता हूँ की बेरोजगारी में कोई भी व्यक्ति बहुत सारे विभागों में फॉर्म भरता है किसी एक पोस्ट को नहीं पकड़ के बैठ जाता है जब तक अपॉइंटमेंट लेटर नहीं मिल जाता है जूनियर को primary की kaunciling में जाने का पूरा हक़ हैं

 ************
अगर जूनियर व् प्राइमरी दोनों ही सुरक्षित रहें तो कैसा रहेगा



72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET : शिक्षक भर्ती : इसी हफ्ते से काउंसलिंग

72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET : शिक्षक भर्ती : इसी हफ्ते से काउंसलिंग

 
 लखनऊ (ब्यूरो)। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया इसी हफ्ते शुरू करने की तैयारी है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद चाहता है कि 29 या 30 अगस्त से काउंसलिंग शुरू कर भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाए।

 29 या 30 से शुरू हो सकती है काउंसलिंग,
सचिव की बैठक में आज लग सकती है मुहर 



प्राइमरी स्कूलों में 72,825 शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया इसी हफ्ते शुरू करने की तैयारी है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) चाहती है कि 29 या 30 अगस्त से काउंसलिंग शुरू कर दी जाए। उसने इसके लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं और शासन को पूरा कार्यक्रम भी भेज दिया है। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार को होने वाली बैठक में इस पर मुहर लग सकती है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर प्राइमरी स्कूलों में टीईटी मेरिट पर 72,825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी करनी है। इसलिए राज्य सरकार चाहती है कि भर्ती के लिए काउंसलिंग जल्द शुरू कर ली जाए, ताकि सुप्रीम कोर्ट में बताया जा सके कि जल्द ही भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
सचिव बेसिक शिक्षा इस संबंध में सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और तैयारियों के बारे में जानकारी लेंगे। इसमें शिक्षा विभाग के साथ नेशनल इन्फॉर्मेटिक सेंटर (एनआईसी) के अधिकारी भी शामिल होंगे। बैठक में सहमति बनने के बाद ही काउंसलिंग संबंधी आदेश जारी किया जा सकता है।


News Sabhaar : Amar Ujala (25.8.14)





Sunday, August 24, 2014

72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET काउंसिलिंग की तारीख नहीं हो सकी तय

काउंसिलिंग की तारीख नहीं हो सकी तय




UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI

लखनऊ, परिषदीय स्कूलों में 72825 शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसिलिंग की तारीख शनिवार को भी तय नहीं हो सकी। इस मसले पर सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई लेकिन उसमें काउंसिलिंग शुरू करने की तारीख को लेकर सहमति नही बनी। अब इस मुद्दे पर सचिव बेसिक शिक्षा ने सोमवार को फिर विभागीय और नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर (एनआइसी) के अधिकारियों की बैठक बुलाई है।

बुधवार को हुई बैठक में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की ओर से बताया गया था कि अभी 21 जिलों में कंप्यूटर पर अभ्यर्थियों के टीईटी रोल नंबर फीड नहीं किये जा सके हैं। यह काम दो दिनों यानी शुक्रवार तक हो जाएगा और उसके बाद एससीइआरटी जिलों का कंप्यूटर डाटा एनआइसी को उपलब्ध करा देगा।

एससीइआरटी ने शनिवार शाम एनआइसी को अभ्यर्थियों का कंप्यूटर डाटा उपलब्ध करा दिया। उपलब्ध कराये गए कंप्यूटर डाटा के आधार पर एनआइसी जिलावार मेरिट सूची तैयार करेगा जिसके आधार पर अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया जा सकेगा


UPPSC : लोक सेवा आयोग है कि मानता नहीं..

UPPSC : लोक सेवा आयोग है कि मानता नहीं..

पीसीएस 2014 के दस सवाल पर भी बवाल

Again and again wrong questions are asked in UPPSC examinations  and it questions on credibility
& quality of this system.

See News :-
 इलाहाबाद : अब यह किसी से छिपा नहीं है कि प्रदेश स्तर की अव्वल नौकरियां देने वाला लोक सेवा आयोग परीक्षार्थियों से अक्सर गलत सवाल पूछता है। आयोग ने यह गलती सिर्फ एक बार नहीं की है, बल्कि वह तो बार-बार अलग-अलग परीक्षाओं में गलत सवाल पूछता चला जा रहा है। उच्च न्यायालय ने भी आपत्ति की लेकिन लोक सेवा आयोग है कि मानता नहीं

हाल ही में लोक सेवा आयोग ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में स्वीकार किया है कि उसने आरओ/एआरओ 2013 की परीक्षा में 17 सवाल गलत पूछे थे, जिसे संशोधित किया गया है। मामला फिलहाल हाईकोर्ट में लंबित है। गलत सवाल पूछने की बात स्वीकार करने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पूर्व पीसीएस (जे) 2012 में भी आयोग ने दस गलत सवाल पूछे थे। यह मामला भी हाईकोर्ट तक पहुंचा था। इसमें आयोग की खूब किरकिरी हुई थी।

BTC Breaking News : बीटीसी के 15 हजार पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शीघ्र

BTC Breaking News : बीटीसी के 15 हजार पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शीघ्र
प्रशिक्षण वाले जिले से आवेदन करने पर मिलेगी वरीयता : सचिव


 15000 BTC PRT Recruitment, BTC,
इलाहाबाद : बीटीसी-2011 मेंपास अभ्यर्थियों व छूटे हुए बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी और बीटीसी उर्दू पास अभ्यर्थियों के लिए शिक्षकों के 15 हजार पदों पर भर्ती के लिए शासनादेश अगस्त माह के अन्तिम हफ्ते में होने जा रहा है। इसकी तैयारियां अन्तिम दौर में चल रही है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने पिछले हफ्ते ही शासन को बीटीसी के फाइनल अभ्यर्थियों के रिक्त पदों के सापेक्ष नियुक्ति के लिए प्रस्ताव बनाकर बेसिक शिक्षा निदेशक और शासन के सचिव को भेज दिया था। उस पर भर्ती के लिए मंजूरी मिल गयी है। इसका शासनादेश शीघ्र जारी हो जायेगा और उसके बाद अभ्यर्थियों से भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन लिया जायेगा। यह भर्ती प्रक्रिया 30 सितम्बर तक पूरा होने की संभावना है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने बताया कि शासनादेश जारी होते ही भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। यह भर्ती प्रक्रिया एक माह में पूरी होगी और शिक्षकों को परिषदीय विद्यालयों में तैनाती कर दी जायेगी। उन्होंने बतायाकि अभ्यर्थियों से आन लाइन आवेदन लिया जायेगा जिससे कि उनको परेशानी न होने पाये। अभ्यर्थी आन लाइन आवेदन 15 दिन में पूरा करना होगा। उनको शुल्क भी आन लाइन जमा करना होगा। इसकेबाद अभ्यर्थियों की काउंसलिंग संबंधित जिले के डायट पर होगी। पूरी संभावना है कि 30 सितम्बर तक अभ्यर्थियों को ज्वाइनिंग लेटर दे दिया जायेगा जिससे कि परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की कमी पूरीहो सके। सचिव ने बताया कि बीटीसी का प्रशिक्षण पाने वाले जिले से आवेदन करने पर अभ्यर्थियों को नियुक्ति के दौरान वरीयता दी जायेगी।

News Sabhaar : Rashtriye Sahara (24.8.14)


  BTC news | BTC Latest News | BTC Breaking News | BTC Fastest News | BTC Result 2014 | BTC News Hindi | BTC cutoff/counseling Niyukti Patra / Appointment Letter

Shiksha Mitra : अंकपत्रों के सत्यापन के बाद ही शिक्षकों को मिलेगी तनख्वाह

Shiksha Mitra : अंकपत्रों के सत्यापन के बाद ही शिक्षकों को मिलेगी तनख्वाह




Shiksha Mitra, Shiksha Mitra News Samayojan, Shiksha Mitra Counslling Primary Teacher Samayojan News SARKARI NAUKRI NEWS,  ,   SARKARI NAUKRI



लखनऊ (एसएनबी)। प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शिक्षामित्र से सहायक अध्यापक बनाये गये शिक्षकों को तनख्वाह उनके शैक्षिक अंकपत्रों के सत्यापन के बादही मिलेगी। इसके लिए शिक्षामित्र संगठनों से सरकार से जल्द ही अंकपत्रों का सत्यापन कराने की मांग की है, ताकि उन्हें आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही द्वितीय चरण वाले शिक्षामित्रों की समय से परीक्षा कराने व रिजल्ट देने की मांग की है, ताकि उनका भी जल्द ही सहायक अध्यापक पदों पर समायोजन किया जा सके। उधर परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने इंटरमीडिएट उत्तीर्ण तीसरे बैच में दूरस्थ बीटीसी का प्रशिक्षण ले रहे शिक्षामित्रों के पहले सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित कर दिया है, लेकिन दूसरे चरण में प्रशिक्षण ले रहे शिक्षामित्रों को अभी तीसरे सेमेस्टर का इंतजार है। चौथे सेमेस्टर के लिए प्रशिक्षण चल रहा है और अक्टूबर में परीक्षाएं प्रस्तावित हैं। इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश शिक्षामित्र-शिक्षक कल्याण समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा ने सरकार से मांग की है कि सत्यापन जल्द कराया जाए। बेसिक शिक्षा सचिव से मांग की है कि शिक्षामित्रों का मानदेय 3500 से बढ़ाकर 5000 किया जाए और 58 हजार सहायक अध्यापक पदों पर समायोजित कियेगये शिक्षकों की तनख्वाह का रास्ता भी जल्द सुलभ कराया जाए

News Sabhaar : Rashtriye Sahara (24.8.14)


SHIKSHA MITRA Latest News In Hindi
  SHIKSHA MITRA news | Shiksha Mitra Latest News | Shiksha Mitra Breaking News | Shiksha Mitra Fastest News | Shiksha Mitra Result 2014 | Shiksha Mitra News Hindi | Shiksha Mitra cutoff/counseling Niyukti Patra / Appointment Letter |

Saturday, August 23, 2014

UPTET / 29334 Teacher Counseling गोंडा काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच

UPTET / 29334 Teacher Counseling गोंडा काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच


29334 Counseling Science Math Teacher News Gonda ,  3rd Counseling Junior Science Math Teacher



गोंडा: विज्ञान के सहायक अध्यापकों की तीसरी काउंसिलिंग को लेकर गुरुवार की सुबह से ही भीड़ लगी रही। यहां पर 38 अभ्यर्थियों ने शैक्षिक अभिलेखों की काउंसिलिंग करायी। बीएसए ने भी काउंसिलिंग का निरीक्षण कर जायजा लिया। शुक्रवार को गणित विषय के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग करायी जायेगी।

बेसिक शिक्षा परिषद के तहत परिषदीय विद्यालयों में होने वाली सहायक अध्यापकों की भर्ती को लेकर गुरुवार से पंतनगर स्थित बीएसए कार्यालय पर काउंसिलिंग शुरू हुई। पहले दिन विज्ञान विषय के खाली 238 शिक्षकों के पदों को भरने के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। यहां पर उनके लिए नगर शिक्षा अधिकारी डॉ. सुशीला चौबे, खंड शिक्षा अधिकारी एके राय, शत्रुहन सरोज, राकेश कुमार, प्रीती शुक्ला, अनिल मिश्र, कमला प्रसाद प्रजापति, यज्ञ नरायन वर्मा, अश्वनी कुमार गुप्ता सहित अन्य शिक्षा अधिकारियों की निगरानी में काउंटर बनाये गये थे। दिन भर इंतजार करने के बाद यहां पर काउंसिलिंग कराने के लिए कुल 38 अभ्यर्थी पहुंचे। इन अभ्यर्थियों के शैक्षिक अभिलेखों की जांच की गयी। बीएसए डॉ. फतेह बहादुर सिंह ने भी काउंसिलिंग का निरीक्षण कर हाल जाना। यहां पर काउंसिलिंग को देखते हुए भीड़ लगी रही।

बीएसए ने बताया कि शुक्रवार को पंतनगर स्थित बीएसए कार्यालय पर गणित विषय के 237 पदों के लिए अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग करायी जायेगी। जिसमें सामान्य जाति के 66.59, अनुसूचित जाति के 59.15 व अन्य पिछड़ी जाति के 65.35 के साथ ही विशेष आरक्षण में दृष्टि बाधित विकलांग के 56.95, श्रवण बाधित विकलांग के 58.89, चलन क्रिया विकलांग के 64.86, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित 51.87 कट आफ के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। काउंसिलिंग के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गयी है

News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Thu, 21 Aug 2014 11:41 PM (IST) | Updated Date:Thu, 21 Aug 2014 11:41 PM (IST))



 
UPTET Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | Uptet Latest News | Uptet Breaking News | Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | Uptet News Hindi | Uptet Merit cutoff/counceling |

29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET : सहायक अध्यापकों बनने के लिए 35 ने कराई काउंसिलिंग

29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET : सहायक अध्यापकों बनने के लिए 35 ने कराई काउंसिलिंग


29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI

3rd Counseling Junior Science Math Teacher,

प्रतापगढ़ : बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्राइमरी स्कूलों में 29 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए गुरुवार को काउंसिलिंग कराई गई। इसमें काफी कम लोग पहुंचे। कुल 35 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई। चार स्थानों पर काउंसिलिंग कराने की व्यवस्था की गई थी। बीएसए चेंबर, बीएसए सभागार एवं राजा दिनेश सिंह सभागार में अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कराई गई।

विज्ञान शिक्षक के लिए प्रतापगढ़ में सामान्य के 49 पदों के सापेक्ष 490, ओबीसी के 21 पदों के लिए 210 तथा एससी के 34 पदों के लिए 340 अभ्यर्थी बुलाए गए थे। इनमें से मात्र 35 अभ्यर्थी पहुंचे। सामान्य के 13 ओबीसी के छह, एससी के 14 तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के दो अभ्यर्थी काउंसिलिंग में पहुंचे। यह कार्य डायट प्राचार्य धर्मेद्र सक्सेना, बीएसए एसटी हुसैन की देखरेख में हुआ। इसमें जिला युवा कल्याण अधिकारी आरडी यादव, जीजीआइसी की प्रधानाचार्या सावित्री खरे, सबीहा अब्बास नकवी, खड शिक्षा अधिकारी अमरदीप जायसवाल, रमाकांत मौर्य, सुशील सिंह, राम किशुन कश्यप, सुरेश राम कुशवाहा, संदीप कुमार, मनोज कुमार, शशि मिश्रा, रोहिणी त्रिपाठी, नंदन वर्मा, अमरदीप सिंह, सुरेश बहादुर, रामकुमार सिंह आदि लगे रहे

News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Sat, 23 Aug 2014 01:01 AM (IST) | Updated Date:Sat, 23 Aug 2014 01:01 AM (IST))


72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET : नहीं तय हो पाई काउंसिलिंग की तारीख

72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET :  नहीं तय हो पाई काउंसिलिंग की तारीख



UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI






लखनऊ। परिषदीय स्कूलों में 72825 शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसिलिंग की तारीख शनिवार को भी तय नहीं हो सकी। इस मसले पर सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई लेकिन उसमें काउंसिलिंग शुरू करने की तारीख को लेकर सहमति नही बनी। अब इस मुद्दे पर सचिव बेसिक शिक्षा ने सोमवार को फिर विभागीय और नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर (एनआइसी) के अधिकारियों की बैठक बुलाई है।

बुधवार को हुई बैठक में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की ओर से बताया गया था कि अभी 21 जिलों में कंप्यूटर पर अभ्यर्थियों के टीईटी रोल नंबर फीड नहीं किये जा सके हैं। यह काम दो दिनों यानी शुक्रवार तक हो जाएगा और उसके बाद एससीइआरटी जिलों का कंप्यूटर डाटा एनआइसी को उपलब्ध करा देगा। एससीइआरटी ने शनिवार शाम एनआइसी को अभ्यर्थियों का कंप्यूटर डाटा उपलब्ध करा दिया। उपलब्ध कराये गए कंप्यूटर डाटा के आधार पर एनआइसी जिलावार मेरिट सूची तैयार करेगा जिसके आधार पर अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया जा सकेगा।


News Sabhaar : jagarn (Publish Date:Sat, 23 Aug 2014 07:40 PM (IST) | Updated Date:Sat, 23 Aug 2014 07:40 PM (IST))


3rd Counseling Junior Science Math Teacher / UPTET: डायट में शिक्षक भर्ती काउंसलिंग बनी मजाक

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
3rd Counseling Junior Science Math Teacher / UPTET: डायट में शिक्षक भर्ती काउंसलिंग बनी मजाक



29334 Counseling Science Math Teacher News ,  3rd Counseling Junior Science Math Teacher



डायट में शिक्षक भर्ती काउंसलिंग बनी मजाक

बाबरपुर (औरैया) संवाद सूत्र : अजीतमल डायट में शिक्षक भर्ती की काउंसलिंग को लेकर मजाक किया जा रहा है। रात में रोशनी की कोई व्यवस्था नहीं है ऐसे में मोबाइल टार्च की रोशनी से काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी कराई जा रही है। हालांकि परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित व विज्ञान विषयों के लिए शिक्षकों की भर्ती हेतु कराई जा रही काउंसलिंग में अभ्यर्थियों को सिर्फ मायूसी हाथ लग रही है जहां गुरुवार को विज्ञान विषय हेतु 59 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई तो वहीं शुक्रवार को गणित विषय के लिए पांच अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कराई गई।

डायट में काउंसलिंग को लेकर अभ्यर्थियों की भीड़ तो उमड़ रही है, लेकिन व्यवस्था बदहाल है। अभ्यर्थियों का आरोप है कि सुबह से ही काउंसलिंग के लिए बुला लिया जाता है उसके बाद रात तक बंद कमरे में मोबाइल की रोशनी में काउंसलिंग का पिटारा खोला जाता रहा है। न तो मेरिट ही बताई गई और न ही डायट परिसर में कोई मेरिट लिस्ट चस्पा की गई है। इन स्थितियों में अभ्यर्थी खासे असमंजस में रहते हैं। कुछ का आरोप है कि काउंसलिंग कर रहे कर्मियों ने कागजात यह कहकर वापस कर दिए कि उनका सलेक्शन नहीं हुआ है। कुछ महिला अभ्यर्थियों ने जिलाधिकारी से भी इस मामले को लेकर उन्हें अवगत कराया था, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका। जब अधिकारियों व कर्मचारियों से इस बाबत जानकारी लेने की कोशिश की गई तो पारा गर्म करते हुए उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। अभ्यर्थियों ने यह भी आरोप लगाया है कि काउंसलिंग में रात के अंधेरे का फायदा उठाकर गोलमोल किया जा रहा है


News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Sat, 23 Aug 2014 01:06 AM (IST) | Updated Date:Sat, 23 Aug 2014 01:06 AM (IST))




Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)

UPTET : दूसरे दिन 126 के कराई काउंसलिंग

UPTET : दूसरे दिन 126 के कराई काउंसलिंग


29334 Counseling Science Math Teacher News ,  3rd Counseling Junior Science Math Teacher

बदायूं : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित व विज्ञान के शिक्षकों के रिक्त 498 पदों के लिए तीसरी काउंसलिंग के दूसरे दिन अभ्यर्थियों का जमावड़ा लगा रहा

शुक्रवार को कराई गई दूसरे दिन की काउंसलिंग में विज्ञान वर्ग में 56 व गणित वर्ग में 70 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई। इस तरह दोनों दिनों में कुल मिलाकर विज्ञान में 116 व गणित में 113 अभ्यर्थी अपनी काउंसलिंग करा चुके हैं। शुक्रवार को पिछली काउंसलिंग से वंचित रह गए अभ्यर्थियों ने भी काउंसलिंग कराई। इस तीसरी काउंसलिंग के बाद विज्ञान वर्ग की सीटें फुल हो चुकी हैं, जबकि गणित वर्ग की कुछ सीटें बची हैं। रिक्त पदों के लिए 7 व 8 जुलाई को हुई पहली काउंसलिंग में 92 और 23 व 24 जुलाई को हुई दूसरी काउंसलिंग में 93 अभ्यर्थी आए थे। अब तीसरी काउंसलिंग 21 व 22 अगस्त को कराई जा चुकी है। इस तरह कुल 498 पदों के लिए कुल 414 अभ्यर्थी अपनी काउंसलिंग करा चुके हैं। इससे पहले तीसरी काउंसलिंग के पहले दिन जनरल व दूसरे दिन ओबीसी व एससी के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। काउंसलिंग कराने आए अभ्यर्थी बहुत ही उत्साहित लग रहे थे

News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Sat, 23 Aug 2014 12:53 AM (IST) | Updated Date:Sat, 23 Aug 2014 12:53 AM (IST))

UPTET : 29,334 शिक्षक भर्ती सुल्तानपुर: तीसरी काउंसलिंग के बाद भी पद खाली

UPTET : 29,334 शिक्षक भर्ती सुल्तानपुर: तीसरी काउंसलिंग के बाद भी पद खाली



 29334 Counseling Science Math Teacher News ,  3rd Counseling Junior Science Math Teacher

सुल्तानपुर : उच्च प्राथमिक विद्यालयों में चल रही गणित-विज्ञान शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में तीसरी काउंसलिंग के बाद भी 269 पद खाली हैं।

जिले को आवंटित गणित-विज्ञान टीचर के 400 पद के सापेक्ष तीन काउंसलिंग में महज 131 अभ्यर्थी ही शामिल हुए हैं। आवंटित पद के सापेक्ष गणित के 129 और विज्ञान के सर्वाधिक 140 पद खाली हैं।

शासन स्तर पर परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित-विज्ञान शिक्षक भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए जिले को गणित और विज्ञान के 200-200 पद आवंटित किए गए हैं।

आवंटित पद के सापेक्ष जिले में तीन बार काउंसलिंग कराई गई। बेसिक शिक्षा महकमे की ओर से जारी की गई तीसरी मेरिट लिस्ट में मेरिट काफी नीचे भी रही।

बावजूद इसके अभी तक मात्र 131 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई है। इनमें गणित के 71 और विज्ञान के 60 अभ्यर्थी शामिल हैं।

पहली काउंसलिंग में गणित के 35 और विज्ञान के 24, दूसरी में गणित के 19 और विज्ञान के 15 और तीसरी काउंसलिंग में गणित के 17 और विज्ञान के 21 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई है।

इस हिसाब से तीन काउंसलिंग के बाद भी 269 पद खाली हैं।

चौथी काउंसलिंग के आसार
तीन काउंसलिंग के बाद भी आधे पद न भरने से गणित-विज्ञान शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में चौथी काउंसलिंग के आसार बढ़ गए हैं।

विभागीय सूत्रों की मानें तो जिले को आवंटित सीट के सापेक्ष काउंसलिंग कराने वाले अभ्यर्थियों की संख्या काफी कम होने से अभी दो काउंसलिंग और कराई जा सकती है।

हालांकि अभी चौथी काउंसलिंग के लिए कोई आदेश नहीं आया है|

News Sabhaar : Amar Ujala (23.08.14)


29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET : गणित विषय को भी नहीं मिले अभ्यर्थी

29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET : गणित विषय को भी नहीं मिले अभ्यर्थी


29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI


 29334 Counseling Science Math Teacher News ,  3rd Counseling Junior Science Math Teacher



अलीगढ़। गणित-विज्ञान के शिक्षक पद भरने को तीसरी काउंसलिंग की कवायद भी बेनतीजा होती दिख रही है। विज्ञान की तरह गणित विषय को भी अभ्यर्थी नहीं मिले। दस गुना तो छोड़िए काउंसलिंग के लिए दस प्रतिशत भी अभ्यर्थी नहीं पहुंचे





एलमपुर बीएसए ऑफिस पर गणित काउंसलिंग के लिए लगी भीड़

बेसिक शिक्षा विभाग में काउंसलिंग चल रही है। जूनियर हाईस्कूल में विज्ञान-गणित शिक्षक पद के लिए काउंसलिंग चल रही है। शुक्रवार को काउंसलिंग का दूसरा दिन था। पहले दिन विज्ञान विषय के लिए काउंसलिंग हुई थी। जहां सिर्फ 5.5 प्रतिशत ही अभ्यर्थी पहुंचे थे। कुछ ऐसा ही हाल गणित की काउंसलिंग में भी रहा। बीएसए एसपी यादव की मानें तो गणित के लिए 1200 अभ्यर्थी बुलाए गए थे। यहां खाली पदों की संख्या के दस गुना अभ्यर्थी थे। लेकिन 1200 अभ्यर्थियों के बुलावे पर पहुंचे सिर्फ 101 अभ्यर्थी। सामान्य के 390 में से 60, ओबीसी के 400 में से 23, एससी के 350 में से 18 और विशेष आरक्षण के 60 अभ्यर्थियों के बुलावे पर एक भी अभ्यर्थी काउंसलिंग को  नहीं पहुंचा

News Sabhaar : अमर उजाला (23.8.14)


UPTET Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | Uptet Latest News | Uptet Breaking News | Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | Uptet News Hindi | Uptet Merit cutoff/counceling |