Saturday, August 23, 2014

UPTET / 29334 Teacher Counseling गोंडा काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच

UPTET / 29334 Teacher Counseling गोंडा काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच


29334 Counseling Science Math Teacher News Gonda ,  3rd Counseling Junior Science Math Teacher



गोंडा: विज्ञान के सहायक अध्यापकों की तीसरी काउंसिलिंग को लेकर गुरुवार की सुबह से ही भीड़ लगी रही। यहां पर 38 अभ्यर्थियों ने शैक्षिक अभिलेखों की काउंसिलिंग करायी। बीएसए ने भी काउंसिलिंग का निरीक्षण कर जायजा लिया। शुक्रवार को गणित विषय के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग करायी जायेगी।

बेसिक शिक्षा परिषद के तहत परिषदीय विद्यालयों में होने वाली सहायक अध्यापकों की भर्ती को लेकर गुरुवार से पंतनगर स्थित बीएसए कार्यालय पर काउंसिलिंग शुरू हुई। पहले दिन विज्ञान विषय के खाली 238 शिक्षकों के पदों को भरने के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। यहां पर उनके लिए नगर शिक्षा अधिकारी डॉ. सुशीला चौबे, खंड शिक्षा अधिकारी एके राय, शत्रुहन सरोज, राकेश कुमार, प्रीती शुक्ला, अनिल मिश्र, कमला प्रसाद प्रजापति, यज्ञ नरायन वर्मा, अश्वनी कुमार गुप्ता सहित अन्य शिक्षा अधिकारियों की निगरानी में काउंटर बनाये गये थे। दिन भर इंतजार करने के बाद यहां पर काउंसिलिंग कराने के लिए कुल 38 अभ्यर्थी पहुंचे। इन अभ्यर्थियों के शैक्षिक अभिलेखों की जांच की गयी। बीएसए डॉ. फतेह बहादुर सिंह ने भी काउंसिलिंग का निरीक्षण कर हाल जाना। यहां पर काउंसिलिंग को देखते हुए भीड़ लगी रही।

बीएसए ने बताया कि शुक्रवार को पंतनगर स्थित बीएसए कार्यालय पर गणित विषय के 237 पदों के लिए अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग करायी जायेगी। जिसमें सामान्य जाति के 66.59, अनुसूचित जाति के 59.15 व अन्य पिछड़ी जाति के 65.35 के साथ ही विशेष आरक्षण में दृष्टि बाधित विकलांग के 56.95, श्रवण बाधित विकलांग के 58.89, चलन क्रिया विकलांग के 64.86, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित 51.87 कट आफ के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। काउंसिलिंग के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गयी है

News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Thu, 21 Aug 2014 11:41 PM (IST) | Updated Date:Thu, 21 Aug 2014 11:41 PM (IST))



 
UPTET Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | Uptet Latest News | Uptet Breaking News | Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | Uptet News Hindi | Uptet Merit cutoff/counceling |

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.