Tuesday, September 30, 2014

Both JRT + PRT Counseling Order

Both JRT + PRT Counseling Order


Ek Taraf Niyukti Patra Nahin De Pa Rahe Hain,
Dusree Taraf Abhyartheeyon Ko Moka Bhee Nahin De Rahe Hain.
Kuch Bhee Karke Rajya Sarkar Ko Abhyartheeyon Ke Bhavisya Ko Safe Rakhne Ki Koee Pehal Jaroor Karnee Chahiye Jis Se Bhavisa Mein Abhyartheeyon ko Koee Dikkat Na Ho

Unko (Jnr Abhyartheeyon Ko) Agar Nokri nahin Miltee Hai to Unke Vetan Ki Samasya Ka Kya Hogaa.
Kaee Abhyarthee Parvarik Aur Arthik Tangee Se Joojh Rahe Hain, Aur Oopar Se Inka Bhavisya Anischitta Ke Garbh Mein Hai.
Kisee Ki Shadee Nahin Ho Rahee , Koee Arthik Roop Se Badhaal hai


News Sabhar : Hindustan Paper (30.9.14)





UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |


Monday, September 29, 2014

LT GRADE TEACHER RECRUITMENT ALLAHABD , KANPUR

LT GRADE TEACHER RECRUITMENT ALLAHABD , KANPUR

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
LT Grade Teacher Recruitment UP :  Male / Female Teacher Recruitment in GIC GGIC UP


http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/

Note : Kindly verify and check details from Local news paper also, As this application form is revived by on my email.






*********************
LT Grade Teacher Kee Old Cut Off :->>>



72825 Teacher Recruitment शिक्षक भर्ती में बाकी हैं कई सवालों के जवाब

72825 Teacher Recruitment शिक्षक भर्ती में बाकी हैं कई सवालों के जवाब

अभ्यर्थियों के प्रत्यावेदनों पर अब भी असमंजस, एससीईआरटी ने राज्य स्तरीय समस्या निवारण समिति को भेजे प्रत्यावेदन




लखनऊ : परिषदीय स्कूलों में 72825 शिक्षकों की भर्ती को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग अभी कई सवालों में उलझा हुआ है। अभ्यर्थियों की ओर से दिए गए प्रत्यावेदनों को लेकर महकमा अब भी उहापोह की स्थिति में है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की अगुआई में गठित राज्य स्तरीय समस्या निवारण समिति को इन प्रत्यावेदनों को भेजकर इन पर विचार कर जल्दी फैसला लेने को कहा है।

शिक्षकों की भर्ती के लिए दूसरी काउंसिलिंग चालू हो चुकी है। वहीं अब तक यह तय नहीं हो पाया है कि लखनऊ के राजकीय रचनात्मक प्रशिक्षण महाविद्यालय से एलटी करने वाले टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी शिक्षकों की भर्ती के योग्य हैं या नहीं। शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने वालों में कई अभ्यर्थी ऐसे भी हैं जिन्होंने हैदराबाद के उस्मानिया विश्वविद्यालय से 1995 के बाद एक सिटिंग में स्नातक डिग्री हासिल की है। बड़ी संख्या में ऐसे भी अभ्यर्थी हैं जिन्होंने श्रीनगर के कश्मीर विश्वविद्यालय और नई दिल्ली के जामिया मिलिया विश्वविद्यालय से दूरस्थ शिक्षा के जरिये दो वर्षीय बीएड किया है। मध्य प्रदेश के भोजमुक्त विश्वविद्यालय भोपाल से बीएड विशेष शिक्षा का दो वर्षीय पाठ्यक्रम उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या भी काफी है। ऐसे अभ्यर्थियों ने खुद को शिक्षकों की चयन प्रक्रिया में शामिल करने की मांग की है। तमिलनाडु में सेलम स्थित विनायक मिशन यूनिवर्सिटी से दूरस्थ विधि से बीएससी बायोटेक्नोलॉजी के स्नातक डिग्रीधारकों ने भी एससीईआरटी से अपने अभ्यर्थन पर विचार करने को कहा है। एससीईआरटी अभ्यर्थियों के इन प्रत्यावेदनों को लेकर गफलत में है। एनसीईटीई अधिनियम, 1995 से पहले और 1998 के पूर्व 40/45 प्रतिशत से कम अंकों से स्नातक और बीएड करने वाले अभ्यर्थियों को भर्ती के योग्य माना जाए या नहीं, इसे लेकर भी असमंजस है। सामान्य श्रेणी के कई ऐसे भी अभ्यर्थी हैं जिनके स्नातक में 45 फीसद से ज्यादा अंक हैं और जिन्होंने 2010 में बीएड में प्रवेश पाया था लेकिन उनके बीएड अंकपत्र में 2011 अंकित है। स्नातक में 45 प्रतिशत से कम अंक के बावजूद एनसीटीई अधिनियम के अनुसार परास्नातक के अंकों के आधार पर बीएड किए हुए अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया में शामिल करने पर असमंजस है। एससीईआरटी निदेशक सर्वेद्र विक्रम बहादुर सिंह ने राज्य स्तरीय समस्या निवारण समिति को इन प्रत्यावेदनों पर विचार कर फैसला लेने को कहा है



UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |


Shiksha Mitra News Samayojan दूसरे बैच के शिक्षामित्रों का समायोजन दिसंबर तक

Shiksha Mitra News Samayojan  दूसरे बैच के शिक्षामित्रों का समायोजन दिसंबर तक


Shiksha Mitra, Shiksha Mitra News Samayojan, Shiksha Mitra Counslling Primary Teacher Samayojan News SARKARI NAUKRI NEWS,  ,   SARKARI NAUKRI
SHIKSHA MITRA Latest News In Hindi
  SHIKSHA MITRA news | Shiksha Mitra Latest News | Shiksha Mitra Breaking News | Shiksha Mitra Fastest News | Shiksha Mitra Result 2014 | Shiksha Mitra News Hindi | Shiksha Mitra cutoff/counseling Niyukti Patra / Appointment Letter |
 

महराजगंज। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक मित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष गाजी इमाम आला ने प्रेस विज्ञप्ति कर बताया कि दूरस्थ माध्यम से बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे द्वितीय व तृतीय बैच के शिक्षामित्रों का शिक्षक पद पर समायोजन जारी शेड्यूल के अनुसार होगा। द्वितीय बैच की परीक्षा अक्टूबर 2014 तक व समायोजन दिसंबर 2014 तक होगा। मुख्यमंत्री शिक्षािमत्रों की समस्या के प्रति गंभीर हैं।


**********
बीटीसी प्रशिक्षुओं की भर्ती के लिए छेड़ेंगे आंदोलन
प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। बीटीसी 2011 में प्रशिक्षण और टीईटी उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों ने चेताया है कि जल्द नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की गई तो आन्दोलन छेड़ा जाएगा। रविवार को कंपनीबाग में बैठक में आंदोलन का निर्णय करने के बाद प्रशिक्षुओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित मांगपत्र रजिस्टर्ड पत्र से भेजा।
प्रशिक्षु बीटीसी संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष गौरव सिंह चौहान ने कहा है कि बीटीसी प्रशिक्षण और टीईटी पास करने के बाद अभ्यर्थी बेकार घूम रहे हैं। प्रदेश सरकार ने इन अभ्यर्थियों का चयन प्राइमरी स्कूलों में करने का वादा किया था, मगर अब मुकर गई है। उन्होंने चेताया कि अगर नियुक्ति प्रक्रिया जल्द प्रारंभ नहीं की गई तो आन्दोलन शुरू किया जाएगा। उपाध्यक्ष मनीष सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार बेरोजगारों की समस्या से पूरी तरह बेखबर है। उन्होंने अविलंब नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ करने की मांग की। बीटीसी प्रशिक्षुओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित तीन सूत्रीय मांगपत्र रजिस्टर्ड डाक से भेजा है। बैठक में संतोष प्रजापति, दिलीप कुमार, राहुल शर्मा, अवनीश कुमार, राजेश गुप्ता, मानिका, अनुराग सिंह, अनूप सिंह, विनीत मिश्र, अखिलेश सिंह, दिनेश पटेल, विकास तिवारी, प्रकाश चंद्र, संदीप ओझा आदि मौजूद रहे।

News Source Sabhaar Amar Ujala ( 29.9.14)

72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET : Counseling Cut-off Vacant Seat News

72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET  : Counseling Cut-off Vacant Seat News


UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling

एससी में दो सीटें खाली
इलाहाबाद (ब्यूरो)। प्राथमिक स्कूलों में 72825 शिक्षकों के लिए भर्ती प्रक्रिया में रविवार को ओबीसी में 91 पदों के सापेक्ष 146, एससी 71 पदों के सापेक्ष 64 एवं एसटी सात पदों के सापेक्ष 10 ने काउंसलिंग में भाग लिया। अब एससी में दो सीट खाली रह गई है
**********
2000 ने कराई काउंसलिंग
खैराबाद(सीतापुर)। प्राइमरी प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के तहत सातवें दिन रविवार को कला वर्ग के ओबीसी एससी/ एसटी पुरुष अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई। इसमें 613 पदों के सापेक्ष दो हजार अभ्यर्थियों ने भाग लिया। प्रदेश में 72 हजार प्राइमरी प्रशिक्षु शिक्षको की भर्ती प्रक्रिया अपनाई जा रही है। दूसरे चरण की काउंसलिंग खैराबाद के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर चल रही है। रविवार को कला वर्ग के ओबीसी एससी/ एसटी पुरुष अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई। ओबीसी के 354 पदों के सापेक्ष एक हजार 113, एससी के 237 पदो के सापेक्ष 837 व एसटी के 22 के सापेक्ष 50 अभ्यर्थियों ने अपने प्रपत्र चेक कराएं। जिला विद्यालय निरीक्षक राजा भानु प्रताप सिंह ने बताया सोमवार को विज्ञान वर्ग के अनारक्षित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी

-------
----------
आरक्षित पुरुष कला वर्ग की काउंसिलिंग हुई
700 अभ्यर्थियों ने की हिस्सेदारी

अमर उजाला ब्यूरो

लखीमपुर खीरी। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण के पांचवें दिन पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति पुरुष कला वर्ग की काउंसिलिंग की गई। रविवार को भी यहां अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ी इससे देर शाम तक काउंसलिंग चलती रही। आरक्षित वर्ग में सीटें पूरी हो गई हैं।

दूसरे चरण की काउंसिलिंग में यहां अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ रही है। रविवार को भी दिनभर मेले जैसे हालात रहे। डायट प्राचार्य आरके वर्मा ने बताया कि पिछड़ा वर्ग में 300 सीटों के सापेक्ष शाम तक लगभग 400 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई। इसके अलावा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति में 269 के सापेक्ष लगभग 300 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई। डायट प्राचार्य आरके वर्मा ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों के मूल प्रमाणपत्रों की जांच की गई। काउंसिलंग कराने वालों के मूल प्रमाणपत्र सहित छाया प्रतियों के दो-दो सेट जमा करा लिए गए हैं। उन्होंने बताया पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति में सीटों से अधिक काउंसिलिंग हो गई है
---------
रविवार को 185 प्रशिक्षु शिक्षकों की काउंसिलिंग

शाहजहांपुर। शासन से मिले निर्देशों के अनुसार रविवार को भी 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की काउंसिलिंग कराई गई। रविवार को कला वर्ग के अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित एवं जनजाति के 185 पुरुषों ने काउंसिलिंग कराई गई, जबकि करीब तीन हजार अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था।

रविवार को डायट प्राचार्य गजराज सिंह के निर्देशन में डायट में पांच काउंटर लगाए गए। इनमें कला वर्ग में अन्य पिछड़ा वर्ग के 170 पदों के सापेक्ष 1562 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिसमें मात्र 89 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई। अनुसूचित जाति के 132 पदों के सापेक्ष 1310 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, लेकिन मात्र 96 लोगों ने ही काउंसिलिंग कराई। वहीं अनुसूचित जनजाति के 13 पदों के सापेक्ष 130 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, लेकिन एक भी अभ्यर्थी काउंसिलिंग कराने के लिए नहीं पहुंचा। काउंसिलिंग करने वालों में वरिष्ठ प्रवक्ता हरिश्चंद्र, रिपुदमन सिंह आदि शामिल रहे।
-------
बलरामपुर। प्राथमिक स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षक चयन भर्ती प्रक्रिया एक बार फिर परवान नहीं चढ़ रही है। दूसरे दिन 1825 के सापेक्ष मात्र पांच अभ्यर्थी काउंसलिंग में आए। प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों के चयन के लिए कला वर्ग के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग प्रक्रिया डायट में चल रही है।
डायट प्राचार्य/बीएसए जय सिंह ने रविवार को बताया कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में पुरुष प्रशिक्षु शिक्षक चयन-2011 की कला वर्ग के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग प्रक्रिया में 1825 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इसमें पिछड़े वर्ग के 944 तथा अनुसूचित जाति व जनजाति के 881 अभ्यर्थी बुलाए गये थे। दूसरे दिन पिछड़े और अनुसूचित जाति व जनजाति के मात्र पांच अभ्यर्थी आए। काउंसलिंग के लिए बीईओ गैड़ास बुजुर्ग हृदयशंकर लाल श्रीवास्तव और बीईओ तुलसीपुर महेंद्र कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। 30 सितंबर तक काउंसलिंग प्रक्रिया चलेगी। काउंसलिंग प्रक्रिया में जिला मसन्वयक सामुदायिक सहभागिता निरंकार पांडेय, जिला समन्वयक निर्माण एनके सिंह, वरिष्ठ लिपिक अनूप कुमार श्रीवास्तव, विवेक कुमार सिंह, संजय श्रीवास्तव, आलोक यादव सैय्यद शमीम व महमूद शौकत खान आदि का योगदान रहा


Above News Sabhar : Amar Ujala (29.09.14)




***********
News in Jagran Paper :-
जितने बुलाए, उतने भी नहीं आए टीईटी अभ्यर्थी

इटावा, जागरण संवाददाता : टीईटी अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग के चौथे दिन 48 की काउंसिलिंग हुई। हालांकि यह संख्या पिछले तीन दिनों की तुलना में बढ़ी है, परंतु जितनी संख्या में अभ्यर्थी बुलाए गए थे उसकी अपेक्षा काफी कम रही।

डायट परिसर में चल रही टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग के दूसरे दौर के चौथे दिन शुक्रवार को 424 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। चौथा दिन विज्ञान विषय के महिला एससी व ओबीसी वर्ग की अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग के लिए निर्धारित किया गया था। शाम होने तक एससी की 19 व बीसी की 29 अभ्यर्थियों की ही काउंसिलिंग हो पाई। कुल मिलाकर चौथे दिन महिला विज्ञान वर्ग की एसएसी व ओबीसी की 48 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई। पांचवें दिन अर्थात 27 सितंबर को पुरुषों की कला विषय सामान्य वर्ग की काउंसिलिंग की जानी है
-----------
डायट पर चल रही काउंसलिंग में हंगामा

Publish Date:Sun, 28 Sep 2014 10:01 PM (IST) | Updated Date:Sun, 28 Sep 2014 10:01 PM (IST)

सकलडीहा (चंदौली) : प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक पद के लिए डायट पर चल रही काउंसलिंग के दौरान रविवार को टीईटी संघर्ष मोर्चा के लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। आरोप लगाया कि कम मेरिट के लोगों की काउंसलिंग कराई जा रही है। इस दौरान आधे घंटे के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया रुक गई। बाद में डायट प्राचार्य ने अभिलेखों की जांच की लेकिन शिकायत झूठी निकली।

स्थानीय डायट में सुबह निर्धारित समय पर पुरुष पिछड़ा कला वर्ग के 89 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग शुरू हुई। दोपहर में टीईटी संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारी नारेबाजी करते हुए डायट प्राचार्य के कक्ष में आ गए और कर्मचारियों पर आरोप लगाने लगे। इस दौरान प्राचार्य को दिए पत्रक में उन्होंने आरोप लगाया कि कम मेरिट के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग करा ली गई और ज्यादा अंक के मेरिट के अभ्यर्थी छोड़ दिए गए। आरोपों से खिन्न डायट प्राचार्य ने कार्य रुकवा दिया और सभी अभिलेखों की जांच की। जांच में जिन अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की गई है वह सही पाई गई। इस पर नाराज प्राचार्य ने मोर्चा के लोगों को चेतावनी दी कि अनावश्यक विरोध करने पर अब वे प्राथमिकी दर्ज कराएंगे


----
71 अभ्यर्थियों की हुई काउंसिलिंग

Publish Date:Sun, 28 Sep 2014 11:18 PM (IST) | Updated Date:Sun, 28 Sep 2014 11:18 PM (IST)

ज्ञानपुर (भदोही) : परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की चल रही भर्ती की प्रक्रिया के तहत रविवार को कला वर्ग के ओबीसी एवं एससी सीटों के लिए काउंसिलिंग की गई।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के तहत कला व विज्ञान वर्ग सहित महिला वर्ग की सभी काउंसिलिंग पूरी हो जाने के बाद पुरुष वर्ग की काउसिंलिंग शुरू हो चुकी है। रविवार को कला वर्ग ओबीसी की निर्धारित कुल 44 सीटों के सापेक्ष 37 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई। इसी तरह कला वर्ग एससी की निर्धारित संख्या 37 के सापेक्ष 34 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई। इस दौरान अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए डायट पर बने कुल चार काउंटरों पर अभ्यर्थियों के समस्त प्रमाण पत्रों की गहन जांच पड़ताल की गई।

काउंसिलिंग में खंड शिक्षाधिकारी अभोली अनिल सिंह, डीघ ओमप्रकाश दुबे, ज्ञानपुर केडी पांडेय, भदोही रजनीश श्रीवास्तव, सुरियावां जंगीलाल, व औराई अरबिंद पांडेय समेत अन्य लगे रहे
------
534 अभ्यर्थियों की हुई काउंसिलिंग

Publish Date:Sun, 28 Sep 2014 11:19 PM (IST) | Updated Date:Sun, 28 Sep 2014 11:19 PM (IST)

कुशीनगर : जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान में रविवार को अनुसूचित जाति, जन जाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के 534 अभ्यर्थियों की काउसिंलिंग हुई।

प्राचार्य अरुण कुमार की देखरेख में प्रात 10 बजे से सांय 5 बजे तक हुई काउसिंलिंग में प्रदेश के विभिन्न जिले से आए अभ्यर्थियों ने अपने दस्तावेजों की जांच पड़ताल कराया। केंद्र पर बनाए गऐ अलग-अलग टेबल पर काउसिंलिंग की गई। इस दौरान पुरुष अभ्यर्थियों से पूरा परिसर भरा पड़ा था। सुबह से ही जमे अभ्यर्थी अपने बारी के अनुसार पहुंचे। अत्यधिक भीड़ होने के कारण परिसर अभ्यर्थियों से खचाखच भर गया था। इस दौरान प्राचार्य बीच-बीच में हर टेबल तक पहुंच कर जायजा लेते रहे। उन्होंने बताया कि अब तक तकरीबन 2139 अभ्यर्थियों की काउसिंलिंग हो चुकी है। उन्होंने बताया कि सोमवार को अनारक्षित विज्ञान वर्ग पुरुष अभ्यर्थियों को काउसिंलिंग पूर्व निर्धारित समय पर होगी। प्राचार्य ने बताया कि अब तक हुई काउंसिलिंग में कट आफ मेरिट के तहत आने वाले सभी वंचित अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 1 अक्टूबर को प्रात 10 से सांय 5 बजे तक होगी
--------
दूसरी सूची से 491 अभ्यर्थी करा चुके काउंसलिंग

Publish Date:Mon, 29 Sep 2014 12:36 AM (IST) | Updated Date:Mon, 29 Sep 2014 12:36 AM (IST)

बदायूं : रविवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में चल रही काउंसलिंग के सातवें दिन विभिन्न वर्गो के पुरुषों की कला विषय के लिए काउंसलिंग कराई, जिसमें ओबीसी के 26, एससी के 43 व एसटी के 2 अभ्यर्थियों को मिलाकर कुल 71 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। जिसमें कला विषय के अनारक्षित के 49 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया।
रविवार को पुरुषों की कला विषय की काउंसलिंग के लिए ओबीसी, एससी व एसटी को बुलाया गया था। 72825 शिक्षकों की भर्ती के अन्तर्गत ये दूसरे चरण की काउंसलिंग कराई जा रही है। जिसके लिए 10 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। रविवार को डायट पर काफी भीड़-भाड़ दिखी। डायट प्रवक्ता नावेद खान ने बताया कि पहली काउंसलिंग में मेरिट ज्यादा होने की वजह से अभ्यर्थी कम आए थे, लेकिन अब कट आफ की मेरिट है तो अच्छी संख्या दिखाई दे रही है। जिले में 1600 शिक्षकों की भर्ती की जानी है। 22 सितंबर से शुरु हुई काउंसलिंग में पहले दिन 29 व दूसरे दिन 89 व तीसरे दिन 115 व चौथे दिन 72, पांचवे दिन 66, छटे दिन 49 व सातवें दिन 71 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। आज विज्ञान विषय के अनारक्षित वर्ग के सभी अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कराई जाएगी।

News Sabhaar : Jagran Paper (Publish Date:Sun, 28 Sep 2014 01:09 AM (IST) | Updated Date:Sun, 28 Sep 2014 01:09 AM (IST))




*******

काउंसलिंग में पहुंचे महज 25 अभ्यर्थी

रायबरेली। शिक्षक भर्ती के लिए रविवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में एससी, ओबीसी की पुरुष कला वर्ग के लिए अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई। इसको लेकर डायट में सुबह से ही गहमागहमी रही। वैसे तो काउंसलिंग में 37 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, लेकिन इसमें करीब 25 अभ्यर्थी ही पहुंचे। डायट अधिकारियों के मुताबिक एससी में 10 और ओबीसी में 20 सीटें खाली रह गई हैं





LT Grade Teacher Recruitment UP : Male / Female Teacher Recruitment in GIC GGIC UP

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
LT Grade Teacher Recruitment UP :  Male / Female Teacher Recruitment in GIC GGIC UP


http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/






News Sabhaar : Hindustan Paper (29.09.14)
**********

शिक्षक का पद एक, नियम अनेक

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : विभाग एक, पद एक, कॉलेज का स्तर एक। अंतर है तो केवल सरकारी और वित्त पोषित का। इस मामूली से अंतर वाले कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया बिल्कुल अलग-अलग है। एक के लिए अभ्यर्थी लिखित परीक्षा देते हैं और फिर साक्षात्कार से जूझते हैं, वहीं दूसरे कॉलेज में सिर्फ साक्षात्कार से ही बन जाते हैं ‘मास्साब’। प्रदेश सरकार राजकीय माध्यमिक कॉलेजों में 6645 एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है। यह भर्ती मंडल स्तर पर पुरुष एवं महिला शिक्षकों की होगी व इसमें साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जाएगा। वहीं, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड भी टीजीटी-पीजीटी 2013 की परीक्षा कराने जा रही है। इसमें भी पद छह हजार से अधिक हैं। एक ओर सरकार राजकीय कॉलेजों में एलटी ग्रेड शिक्षक की भर्ती साक्षात्कार से करा रही है तो दूसरी ओर प्रदेश के वित्त पोषित कॉलेजों में इसी पद के लिए शिक्षकों की भर्ती के लिए बाकायदे लिखित परीक्षा होगी, जिसकी तिथियां भी घोषित कर दी गईं हैं। एक ही विभाग में एक ही पद के लिए दो अलग-अलग नियम होने से प्रतियोगी छात्र खासे खफा हैं। टीजीटी-पीजीटी संघर्ष मोर्चा के रिंकू सिंह ने कहा है कि इस मुद्दे पर वे चुप बैठने वाले नहीं हैं। प्रतियोगी छात्र तीस सितंबर को शिक्षा निदेशालय का घेराव करेंगे और इस मुद्दे पर तब तक शांत होकर नहीं बैठेंगे जब तक सरकार नियमों में एकरूपता नहीं लाती।

News Sabhar Jagran (29.9.14)

Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)

LT Grade Teacher Recruitment UP - MALE / FEMALE TEACHER IN GIC / GGIC UP

LT Grade Teacher Recruitment UP - MALE / FEMALE TEACHER IN GIC / GGIC UP

Both JRT + PRT Counseling Order, 







News Sabhar : Hindustan Paper (29.09.14)


UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
|
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/

Sunday, September 28, 2014

72825 शिक्षक भर्ती

 72825 शिक्षक भर्ती

 एक अनुमान के मुताबिक  72825 शिक्षक भर्ती के लिए 10 गुने में लगभग 20 से 25 प्रतिशत लोगों को बुलाया गया  और 3 लाख के 20 प्रतिशत लगभग ६० हज़ार होते हैं ,
इनसे 35 से 40 हज़ार सीट्स भरने का अनुमान है

लगभग 6 -7  सो लोगों को जे आर टी + पी आर टी दोनों में काउंसलिंग का मौका मिला था , लेकिन सोशल मीtrडिया पर कुछ लोग बता रहे हैं की इनकी काउंसलिंग हुई और कुछ लोग बता रहे हैं की नहीं हुई


सूत्रों से पता चला है - कि कुछ लोगों की काउंसलिंग हुई है , और कुछेक लोगों की आदेश में पर्टिकुलर जिला  बी एस  ए के नाम का  होना
और येन केन कारण से काउंसलिंग नहीं हो पाई

थर्ड काउंसलिंग से पहले सारी स्थिति साफ़ हो जाएगी -

1. कितनी सीट्स किस केटेगरी में भर गयी हैं 2  जूनियर भर्ती में नियुक्ति पत्र का मामला
2 कोर्ट आदेश से प्राइमरी में भी काउंसलिंग का क्या हुआ
3. अन्य भर्ती से जुड़े मामले आदि

LT Grade Teacher Recruitment UP : सबसे ज्यादा 741 शिक्षक लखनऊ में भर्ती होंगे

LT Grade Teacher Recruitment UP : सबसे ज्यादा 741 शिक्षक लखनऊ में भर्ती होंगे


http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/

राजकीय इंटर कॉलेजों में शिक्षकों के 6675 पदों पर भर्तियां 29 सितंबर से शुरू होंगीं। सहायक अध्यापक (एलटी ग्रेड) की इन भर्तियों के लिए सभी मंडलों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सबसे ज्यादा 741 पदों पर भर्तियां लखनऊ मंडल में होंगीं। इनमें 461 महिला और 280 पुरुष शिक्षकों के पद हैं। प्रदेश में महिला शिक्षकों के 2681 और पुरुष शिक्षकों के 3994 पदों पर भर्ती होनी है।

प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेजों और राजकीय हाईस्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी है। खास तौर से राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत पांच साल में नए खुले 1247 राजकीय हाईस्कूलों में ही 8729 शिक्षकों की जरूरत है। इनमें अभी तक भर्तियां नहीं हुई हैं। इसके अलावा 3.5 हजार शिक्षकों की कमी पुराने राजकीय इंटर कॉलेजों में है। इसी को सरकार ने पिछले दिनों शिक्षक भर्ती का शासनादेश जारी कर दिया है। इसके मुताबिक मंडल स्तर पर 29 सितंबर को विज्ञापन जारी किया जाना है। इस बाबत मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। पिछले दिनों मीटिंग में यह भी तय किया गया था कि कुल जारी पदों में से फिलहाल शारीरिक शिक्षक के पदों पर भर्ती रुकी रहेगी। बाद में कोर्ट के आदेश के बाद उन पदों पर भर्ती का निर्णय लिया जाएगा। ऐसे पदों की संख्या 500 से भी कम है

कमिटी में एससी-ओबीसी मेंबर जरूरी
मंडलीय समिति की निगरानी में यह भर्ती प्रक्रिया होनी है। सरकार ने इस बार मंडलीय समिति में भी एक बदलाव किया है। संयुक्त शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता वाली इस कमिटी में पहले दो अन्य सदस्य मंडलीय उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक और मंडलीय उप शिक्षा निदेशक बेसिक होते थे। अब नए निर्देशों के मुताबिक कमिटी में एक पिछड़ा वर्ग और एक अनुसूचित जाति का सदस्य होना जरूरी है। यदि संयुक्त शिक्षा निदेशक और दोनों मंडलीय उप निदेशकों में से कोई इन श्रेणियों में हैं तो अलग से सदस्य रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यदि नहीं हुआ तो इन तीनों के अलावा दो और सदस्य रखने होंगे।

इन पदों पर होंगी भर्तियां
एलटी ग्रेड (पुरुष)-3994
एलटी ग्रेड (महिला)-2681
कुल पद-6675

शेड्यूल
29 सितंबर को मंडल स्तर पर विज्ञापन जारी होगा
30 अक्टूबर आवेदन की अंतिम तिथि
15 अक्टूबर से काउंसलिंग
23 अक्टूबर तक नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे

भर्ती के लिए अर्हता
-प्रशिक्षित स्नातक (स्नातक के साथ बीएड या समकक्ष डिग्री)
-मेरिट हाई स्नातक, इंटर, स्नातक और बीएड के अंकों के आधार पर बनाई जाएगी।
-40 साल तक के सभी अभ्यर्थी इस भर्ती में पात्र होंगे।

पीजी का वेटेज नहीं
सहायक अध्यापक भर्ती के लिए शैक्षिक अर्हता स्नातक है। इस बार पीजी का अलग से कोई वेटेज नहीं दिया जाएगा। पहले पीजी डिग्री वालों को प्रथम श्रेणी पर 15, द्वितीय श्रेणी पर 10 और तृतीय श्रेणी पर 5 अंकों का वेटेज दिया जाता था।


News Sabhaar; Navbharat Times

72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET : पांच दिन में भरी मात्र 94 सीटें

72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET : पांच दिन में भरी मात्र 94 सीटें



सिद्धार्थनगर : प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के सोमवार से शुरू हुई द्वितीय चरण की काउंसिलिंग प्रक्रिया की रफ्तार अभ्यर्थियों के न आने से धीमी है। स्थानीय जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान में चल रही इस प्रक्रिया में पांचवें दिन तक मात्र 94 सीटें ही भरी जा सकी है।
एक अभ्यर्थी का कई जनपदों से आवेदन किये जाने का असर काउंसलिंग प्रक्रिया पर दिखाई पड़ रहा है। सीटों के सापेक्ष 10 गुना को बुलाया जाता है पर जितनी सीटें हैं, उतने भी अभ्यर्थी डायट पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। शुक्रवार को द्वितीय चरण की काउंसिलिंग के पांचवे दिन तो अभ्यर्थियों की संख्या काफी कम रही है। इस दिन विज्ञान महिला ओबीसी की 122 सीटों के लिए 1198 को बुलाया गया था पर काउंसलिंग में सिर्फ छह महिला अभ्यर्थी हीं आई। अनुसूचित जाति की कुल 94 सीटों के सापेक्ष 549 को बुलाया गया, जिसमें एक अभ्यर्थी ही पहुंच सकी। जनजाति में 09 सीटों के लिए मात्र छह को ही बुलाया गया था और एक भी अभ्यर्थी नहीं पहुंच सकी। काउंसिलिंग के प्रथम चरण में भी अभ्यर्थियों के आने का क्रम कम रहा, नतीजतन इस चरण में भी मात्र 25 सीटों पर ही अभ्यर्थियों का दाखिला हो सका था। द्वितीय चरण काउंसिलिंग की निर्धारित तिथि तक अभ्यर्थियों के आने की यदि यही रफ्तार रही तो बाकी बची सीटों को भरने में डायट प्रशासन को काउंसिलिंग प्रक्रिया फिर बढ़ानी होगी। शुक्रवार की काउंसिलिंग में बेसिक शिक्षा अधिकारी कौशल किशोर सहित डायट प्रवक्ता के.के. चतुर्वेदी, बीईओ मिठवल तिलकराम, डुमरियागंज के मनीराम, जोगिया के रमेश, अतिथि प्रवक्ता बद्रीनाथ त्रिपाठी, श्रीकांत व प्रयोगशाला सहायक हरिकिशन आदि मौजूद रहे

News Sabhaar : Jagran Publish Date:Sat, 27 Sep 2014 09:43 PM (IST) | Updated Date:Sat, 27 Sep 2014 09:43 PM (IST)
****************


 News Taken from Social Media

***************




UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling

72825 Teacher Recruitment

72825  Teacher Recruitment


काउंसलिंग में 17 सीटें फुल
फैजाबाद। डायट में शिक्षक पद के लिए शनिवार को काउंसलिंग हुई। इसमें अनारक्षित पुरुष कला वर्ग की 17 सीटों के सापेक्ष 26 अभ्यर्थियों के शैक्षिक अभिलेखों की जांच करके सभी 17 सीटें भर ली गईं। इस मौके पर डायट प्रवक्ता डॉ. बसंत कुमार, करुणाशंकर त्रिपाठी, अमित चौधरी, रामनिहोर, श्याम नरायन गुप्ता और रामप्रसाद मिश्र आदि मौजूद

*********
 काउंसिलिंग में 35 अभ्यर्थी ही पहुंच पाए
चिलकाना(ब्यूरो)। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में चल रही प्रशिक्षु अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग में शनिवार को पुरुष सामान्य वर्ग कला की काउंसलिंग हुई। 78 सीटों के लिए 783 में से 35 अभ्यर्थी ही काउंसिलिंग में पहुंचे।
सबसे अधिक अभ्यर्थी बागपत, मुजफ्फरनगर और मेरठ से पहुंचे। काउंसिलिंग में ओबीसी के उन अभ्यर्थियों को भी शामिल किया गया, जिनकी हाईमेरिट थी। डायट के सूत्रों ने बताया कि सामान्य वर्ग में ओबीसी के जिन अभ्यर्थियों का नंबर नहीं आया है। वह दोबारा ओबीसी की काउंसिलिंग में भी लाभ ले सकते हैं। काउंसिलिंगमें अधिकतर अभ्यर्थी पिछड़ी श्रेणी के शामिल रहे। कार्यवाहक बीएसए विनय कुमार, डायट प्राचार्य डा. विनोद कुमार, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य शोभा रानी, डायट के प्रवक्ता आदित्य नारायण शर्मा, आरके शाहू, डा. देवेंद्र, अशोक गुप्ता, खंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप कौशिक, लक्ष्मीकांत, सुनील डबराल आदि मौजूद रहे। बीएसए ने बताया कि रविवार को पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति की पुरुष कला वर्ग की काउंसिलिंग आयोजित होगी


News Source : Amar Ujala (28.9.14)

******************
कला वर्ग में काउंसिलिंग कराने पहुंचे 76 अभ्यर्थी
शाहजहांपुर। 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में काउंसिलिंग चल रही है। शनिवार को कला विषय के अनारक्षित वर्ग के पुरुषों की काउंसिलिंग होने थी। इसमें मात्र 76 अभ्यर्थी ही काउंसिलिंग कराने के लिए पहुंचे।
ददरौल स्थित डायट में कला वर्ग के अनारक्षित पुरुषों के 271 रिक्त पदों के सापेक्ष 2794 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इस वजह से डायट प्राचार्य गजराज सिंह ने पांच काउंटर लगवाए थे, जिससे कि काउंसिलिंग के लिए आने वाले अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना न करना पड़े। हालांकि शनिवार को मात्र 74 अभ्यर्थियों के काउंसिलिंग कराने के लिए पहुंचने की वजह से कोई खास परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। काउंसिलिंग करने वालों में वरिष्ठ प्रवक्ता हरिश्चंद्र, रिपुदमन सिंह, तरुण आदि मौजूद रहे



UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling

LT Grade Teacher Recruitment UP :माध्यमिक शिक्षक भर्ती के आवेदन कल से

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
LT Grade Teacher Recruitment UP :माध्यमिक शिक्षक भर्ती के आवेदन कल से
राजकीय इंटर कॉलेज के 741 पदों पर होगी भर्ती


डाक से भेजना होगा आवेदन, 30 अक्तूबर अंतिम तिथि
महिलाओं के 461 व पुरुषों के 280 पदों के लिए होंगे आवेदन 




http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/

लखनऊ। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में जल्द ही शिक्षकों की कमी दूर की जाएगी। राजकीय स्कूलों के रिक्त पदों पर सहायक अध्यापक एवं अध्यापिका प्रशिक्षित स्नातक (एलटी ग्रेड) के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन 29 सितंबर को जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी डाक से आवेदन भेज सकेंगे। अंतिम तिथि 30 अक्तूबर निर्धारित की गई है। विज्ञापन जारी होने के बाद लिखित परीक्ष्‍ाा की तिथि की जानकारी होगी

लखनऊ मंडल में 741 पदों पर शिक्षकों की भर्ती होनी है। इसमें 461 महिला व 280 पुरुष अभ्यर्थियों के लिए हैं। अभ्यर्थियों को मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, 58 जगत नारायण रोड षष्ठ मंडल लखनऊ के पास आवेदन पत्र डाक से भेजने होंगे।

आवेदन के लिए सामान्य एवं पिछड़ी जाति के अभ्यर्थियों के लिए 100 रुपये तथा अनुसूचित जाति। जनजाति के लिए 40 रुपये का भारतीय पोस्टल ऑर्डर या बैंक ड्राफ्ट लगाना होगा। सभी विषय के लिए अभ्यर्थी को अलग-अलग आवेदन पत्र भरना अनिवार्य है।


आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 21 वर्ष से 40 वर्ष तक मान्य होगी। आरक्षण वाले अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट भी दी जाएगी।


विषयवार पद (महिला)

हिंदी-56, संस्कृत 30, उर्दू 20, अंग्रेजी 63, विज्ञान/गणित 59, जीव विज्ञान 70, सामान्य विषय 88, गृह विज्ञान 75।


विषय व उपलब्‍ध पद (पुरुष)
हिंदी-40, संस्कृत 30, उर्दू 30, अंग्रेजी 40, विज्ञान/गणित 40, जीव विज्ञान 40, सामान्य विषय 40, वाणिज्य 20।


News Sabhaar : Amar Ujala (28.9.14)



Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)

Saturday, September 27, 2014