Monday, October 13, 2014

सर्वशिक्षा अभियान की अहम फाइलें राख

सर्वशिक्षा अभियान की अहम फाइलें राख

परियोजना निदेशालय के लेखा-ऑडिट विभाग में लगी आग, बुझाने में लगे तीन घंटे




लखनऊ। सर्वशिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशालय में रविवार की सुबह आग लग गई। इससे लेखा व ऑडिट विभाग की फाइलें समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया। हालांकि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, लेकिन घटना स्थल पर मौजूद विभागीय लोगों ने इसमें किसी साजिश होने की आशंका जताई है। आग की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पर काबू पाया।

सर्वशिक्षा अभियान का राज्य परियोजना निदेशालय निशातगंज में है। गार्ड एमएम खान को सुबह 8 बजे निदेशालय के दूसरी मंजिल से धुआं उठता हुआ दिखाई दिया। उसने इसकी सूचना फायर स्टेशन व पुलिस को देने के साथ अधिकारियों को दी। जब तक दमकल पहुंचे, तब तक दूसरी मंजिल का एक हिस्सा धू-धू करके जलने लगा। फायर ब्रिगेड की कुल छह गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। विभागीय जानकारों की मानें तो लेखा और ऑडिट विभाग के कमरों में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से काफी संख्या में फाइलें और फर्नीचर के साथ अन्य सामान जलकर राख हो गए।

जांच कमेटी बनाई गई

साजिश की आशंका

मशक्कत आग बुझाने की

संभाला मोर्चा

चारों ओर धुआं ही धुआं

प्रभावित हो सकती हैं योजनाएं

लेखा और ऑडिट विभाग में आग से कितना नुकसान हुआ इसका आकलन तो अभी नहीं किया जा सका है, लेकिन कुछ महत्वपूर्ण फाइलें जलने की आशंका है। विभागीय अधिकारी सिर्फ इतना कह रहे हैं कि सोमवार को कार्यालय खुलने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। यदि प्रस्तावों से जुड़ी फाइलें जली होंगी तो योजनाएं जरूर प्रभावित हो सकती हैं। सर्वशिक्षा अभियान से संविदा के आधार पर शिक्षा मित्र, निशक्त बच्चों को शिक्षित करने के लिए शिक्षक, कंप्यूटर ऑपरेटर, सहायक लेखाकार भी रखे गए हैं। इनसे जुड़ी फाइलें जली होंगी तो इनको मानदेय मिलने में भी देरी हो सकती है

जान जोखिम में

बजे सुबह दूसरी मंजिल से धुआं उठते देखा गार्ड ने

दमकल लगे आग बुझाने में

दिन में रिपोर्ट देगी जांच के लिए गठित कमेटी



राज्य परियोजना निदेशालय के दूसरी मंजिल पर लेखा और ऑडिट विभाग के दस्तावेजों में जिस तरह आग लगी है, उससे साजिश की बू आ रही है। परियोजना निदेशालय में तो इसकी चर्चा भी खूब हुई। कुछ कर्मचारी तो यह भी चर्चा कर रहे थे कि अवकाश के दिन बिजली पर अधिक लोड नहीं था, ऐसे में शॉर्ट सर्किट से आग लगने पर सवाल उठना लाजिमी है। इसके अलावा आग जहां लगी है वह लेखा और ऑडिट के कागजात रखे जाते हैं। आग से दस्तावेज जल गए हैं। लेखा और ऑडिट विभाग के कमरा अपने-आप में काफी महत्वपूर्ण होता है।

परियोजना निदेशालय में आग लगने की सूचना मिलते ही सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता व सर्वशिक्षा अभियान की राज्य परियोजना निदेशक कुमुदलता श्रीवास्तव समेत काफी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। राज्य परियोजना निदेशक ने बताया कि आग लगने की घटना की जांच के लिए अपर राज्य परियोजना निदेशक विवेक वार्ष्णेय की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी बनाई गई है जो 10 दिन के अंदर रिपोर्ट देगी।

News : अमर उजाला ब्यूरो / Social Media


Shiksha Mitra, Shiksha Mitra News Samayojan, Shiksha Mitra Counslling Primary Teacher Samayojan News SARKARI NAUKRI NEWS,  ,   SARKARI NAUKRI
SHIKSHA MITRA Latest News In Hindi
  SHIKSHA MITRA news | Shiksha Mitra Latest News | Shiksha Mitra Breaking News | Shiksha Mitra Fastest News | Shiksha Mitra Result 2014 | Shiksha Mitra News Hindi | Shiksha Mitra cutoff/counseling Niyukti Patra / Appointment Letter |



Sunday, October 12, 2014

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 72,825 प्राथमिक शिक्षक भर्ती से सम्बन्धित सभी दस्तावेज सुरक्षित

 सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 72,825 प्राथमिक शिक्षक भर्ती से सम्बन्धित सभी दस्तावेज सुरक्षित

 News from Social Media :-
Mayank Tiwari
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 72,825 प्राथमिक शिक्षक भर्ती से सम्बन्धित सभी दस्तावेज सुरक्षित।
-मयंक तिवारी,एटा।
बेसिक शिक्षा निदेशालय में लगी भीषण आग,
सैकड़ों फाइल जलकर खाक
लखनऊ. निशातगंज स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय के कैंप कार्यालय में रविवार को भीषण आग लग गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल के गाड़ियों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक सैकड़ों फाइलें जल कर खाक हो गई। इंस्पेक्टर महानगर राजेंद्र चौबे ने बताया कि आग लगने के कारणों की का अब तक पता नहीं चल पाया है। रविवार सुबह आस-पास के लोगों ने निशातगंज के बेसिक शिक्षा निदेशालय के दूसरे तल से धुआं उठता देखा। तत्काल इस घटना की उन्होंने 100 नंबर और 101 पर सूचना दी। इस मामले
की जानकारी होते ही हरकत में आई पुलिस और
फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। सर्व शिक्षा अभियान के अधिकारियों ने बताया कि अभी तक नुकसान की पूरी तरह से जानकारी नहीं मिल पाई है। कई अधिकारी आग से हुए नुकसान की जानकारी जुटाने में जुटे हैं। वहीं निदेशालय के कुछ कर्मचारियों का कहना है कि ऑफिस के जिस सेक्शन में आग लगी है, वहां पर कई महत्त्वपूर्ण दस्तावेज रखे गए थे। जबकि अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से बच
रहे हैं। शॉट सर्किट की आशंका पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। संभावना है की आग शॉट सर्किट से लगी होगी। क्योंकि रविवार का दिन होने कारण ऑफिस बंद था।
इसलिए कोई भी कर्मचारी वहां नहीं था।
लिहाजा मानवीय चूक से आग लगने की कोई
संभावना नहीं लग रही है।

Abhishek Singh Husband of Durga Shakti Nagpal Suspended for Illtreatment of Teacher

शिक्षक को उठक-बैठक करवाने वाला आईएएस अफसर सस्पेंड
चर्चित आईएएस अफसर दुर्गाशक्ति के पति अभिषेक सिंह के अमर्यादित आचरण पर कार्रवाई


बुजुर्ग शिक्ष्‍ाक फौरन को बेटे के सामने ही पकड़वाया कान


**********
Chief minister Akhilesh Yadav has suspended Singh with immediate effect
.



IAS officer Abhishek Singh, husband of Durga Shakti Nagpal whose suspension as SDM had triggered a controversy, was on Saturday suspended by the UP chief minister for allegedly treating a dalit teacher in an "inhuman" manner in Mathura district.

Singh, who was posted as the sub-divisional magistrate (SDM) in Mahawan area of Mathura, treated a 55-year-old dalit teacher in an alleged inhuman manner, an official spokesperson said in Lucknow.


The spokesman said taking a serious note of the matter, chief minister Akhilesh Yadav has suspended Singh with immediate effect.

However, Singh has denied the charges. "The allegations levelled against me are baseless," he said in Mathura.   News Source : Times Of India
 



**********


Below News  Published in Amar Ujala :-

लखनऊ। मथुरा के एक शिक्षक को कान पकड़कर उठक-बैठक कराने वाले आईएएस अफसर अभिषेक सिंह को सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। अभिषेक के अमर्यादित आचरण पर सख्त रवैया अपनाते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को उन्हें निलंबित करने का आदेश दिया। मुख्य सचिव आलोक रंजन ने इसकी पुष्टि की है। अभिषेक चर्चित आईएएस अफसर दुर्गाशक्ति नागपाल के पति हैं।
मामला मथुरा जिले के बलदेव विकास खंड के अंतर्गत पूर्व माध्यमित विद्यालय जुगसना का है। यह स्कूल महावन तहसील में आता है। महावन के एसडीएम अभिषेक ने यहां तैनात सहायक अध्यापक 55 वर्षीय फौरन सिंह से शुक्रवार रात मतदाता पुनरीक्षण कार्य में देरी को लेकर बदसुलूकी की थी। फौरन सिंह इस समय बतौर बीएलओ मतदाता पुनरीक्षण अभियान में लगे हैं।

बुजुर्ग शिक्ष्‍ाक फौरन को बेटे के सामने ही पकड़वाया कान
आरोप है कि महावन के एसडीएम अभिषेक ने शुक्रवार रात करीब नौ बजे पुलिस भेजकर शिक्षक फौरन सिंह को अपने कैंप कार्यालय बुलवाया। फौरन सिंह अपने बेटे के साथ पहुंचे तो अभिषेक ने काम में देरी पर उन्हें जमकर फटकारा। फिर कान पकड़कर उठक-बैठक करने को कहा। ऐसा न करने पर जेल भिजवाने की धमकी दी। तब फौरन सिंह ने अपने बेटे के सामने ही रोते-रोते उठक-बैठक लगाई


News Sabhaar : अमर उजाला


Saturday, October 11, 2014

अगले माह होगी प्रवक्ता पद की परीक्षा

अगले माह होगी प्रवक्ता पद की परीक्षा
**************************
लखनऊ। माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया भले ही नए साल में होनी हो, लेकिन महाविद्यालयों के लिए प्रवक्ताओं की परीक्षा इसी साल कराने की उच्चतर शिक्षा आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है। साथ ही यह भी प्रयास है कि सभी विषयों की परीक्षा इलाहाबाद में ही आयोजित की जाए। इसके लिए अलग से चार्ट तैयार किया जा रहा है।
उच्चतर शिक्षा आयोग महाविद्यालयों के लिए प्रवक्ताओं की भर्ती कराता है। पहले मेरिट के आधार पर यहां भर्तियां होती रही हैं। इस बार उच्चतर शिक्षा आयोग ने 1652 पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी और पहली बार लिखित परीक्षा कराकर चयन होना है। इसके लिए करीब 65 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। कई महीने के मंथन के बाद आयोग ने सितंबर में परीक्षा की तारीख घोषित की थी, लेकिन ऐन मौके पर उसे स्थगित कर दिया गया। कहा जा रहा है कि परीक्षा टालने का कारण प्रश्नपत्र तैयार न होना और प्रश्नपत्रों के हिसाब से स्थान का भी चयन नहीं हो पा रहा था।
सूत्रों की मानें तो तैयारी यह है कि भले ही कुछ विषयों की परीक्षा नवंबर में हो बाकी की परीक्षा दिसंबर माह में पूरी कर ली जाएगी। दरअसल कुल 46 विषयों में परीक्षा कराई जानी है। परीक्षा कई चरणों में इसलिए कराई जाने की तैयारी है। अगले हफ्ते यानी दीपावली के करीब ही परीक्षा की तारीख घोषित की जा सकती है।
उच्चतर शिक्षा आयोग के सचिव संजय सिंह ने बताया कि नवंबर में प्रवक्ता पद की परीक्षा हर हाल में शुरू हो जाएगी और दिसंबर में इसे पूरा करा लिया जाएगा। इस संबंध में तेजी से कार्रवाई चल रही है। जल्द ही प्रतिभागी छात्रों को परीक्षा की तारीखें बता दी जाएंगी


जूनियर शिक्षक भर्ती के बाद अब प्राथमिक शिक्षक भर्ती में भी मौका

जूनियर शिक्षक भर्ती के बाद अब प्राथमिक शिक्षक भर्ती में भी मौका

नेहा सिंह की याचिका के बाद अभ्यर्थीयों को जूनियर शिक्षक भर्ती में ओरिजिनल दस्तावेज जमा कराने के बाद अब प्राथमिक शिक्षक भर्ती की काउंसलिंग (अटेस्टेड डाक्यूमेंट्स की सहायता से  )में भी अवसर मिल गया है ,

कोर्ट के आदेश में अगली किसी तिथि का जिक्र नहीं है न ही इसे मयंक यादव की याचिका से कनेक्ट किया गया है ,

मुझे लगता है की अभ्यर्थीयों को जूनियर में भी अभ्यर्थन बना रहेगा और प्राथमिक में भी ,
और प्राथमिक में नियुक्ति के बाद अगर  अभ्यर्थी को जूनियर में नियुक्ति का अवसर मिलेगा तो वह प्राथमिक में इस्तीफ़ा दे कर जा सकते हैं

काश अगर जूनियर शिक्षकों की नियुक्ति बी टी सी धारियों की तर्ज पर पहले ही हो जाती तो हमारे कई टेट साथियों को और फायदा होता

कानूनी नियम सिर्फ यह कहते हैं कि आप दो सरकारी नौकरी एक साथ नहीं कर सकते , लेकिन दो या कई नौकरियों में हिस्सा ले सकते हो ।
योग्य व्यक्ति के अवसर की कानून खुद रक्षा करता है ।

अगर टेट अभ्यर्थीयों का एक अच्छा संघठन शिक्षा मित्रों की तरह होता , जो अधिक से अधिक टेट अभ्यर्थीयों की नौकरी के लिए प्रयास करता तो अलग परिस्थिति हो सकती थी ।


एक हल यह हो सकता है कि जूनियर शिक्षक भर्ती धारियों की नियुक्ति पहले हो जाये , और कोई कोर्ट से इस तरह का आर्डर ले ले की जो सीटें
(अगर कोई सीट जूनियर अभ्यर्थी द्वारा भरी गयी है तो )  जूनियर अभ्यर्थी द्वारा भरी गयी है तो उसके स्थान पर रिक्त होने वाली सीट
में वोटिंग / पुन काउंसलिंग का प्रावधान हो तो उसमें लो टेट मेरिट वालों को फायदा हो सकता हो  


Both JRT + PRT Counseling Order


अब दोनों  JRT+PRT में काउंसलिंग कराने के लिए अपनी व्यक्तिगत रिट डालने की जरुरत नहीं है सभी लोग काउंसलिंग करा सकते हैं


This is an UNCERTIFIED copy for information/reference. For authentic copy please refer to certified copy only. In case of any mistake, please bring it to the notice of Deputy Registrar(Copying).
HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD, LUCKNOW BENCH

?Court No. - 23

Case :- MISC. SINGLE No. - 6390 of 2014

Petitioner :- Neha Singh
Respondent :- State Of U.P. Thru Prin. Secy. Basic Education & 5 Others
Counsel for Petitioner :- Vinod Kumar Singh
Counsel for Respondent :- C.S.C.,Jyoti Sikka

Hon'ble Sudhir Kumar Saxena,J.
Heard learned counsel for petitioner and Sri A.P.Shukla, learned Standing Counsel.
A large number of writ petitions are being filed by the candidates aspiring for the post of trainee teachers. These petitioners have appeared in counselling for appointment as Assistant Teacher wherein their testimonials were deposited in different districts. In such matters, interim orders have been passed to the effect that candidates should be allowed to participate in counselling for trainee teachers on the basis of attested testimonials and final decision of their appointments shall be made after verification from originals.
Since petitioners are clogging the Court for this issue, in order to avoid multiplicity of cases and in order to check rising number of cases which are already burdening the Court, I direct Principal Secretary (Basic Education), to issue necessary directions to Principals, DIET and District Basic Education Officers of the State to permit such candidates to participate in the counselling for Trainee teachers who have already participated in the counselling for appointment of Assistant Teachers, on the basis of attested copy of testimonials. Selection would be made subject to verification from original certificates.
Principal Secretary (Basic Education), U.P. is directed to issue this instruction without any delay. This instruction would obviate the need of candidates to come to High Court unnecessarily.
So far as petitioner's case is concerned, Principal, DIET, Unnao is directed to permit the petitioner to participate in its counselling for trainee teachers on the basis of attested testimonials. Final selection of petitioner would be made subject to verification from original testimonials.

Writ petition is disposed of accordingly.
Order Date :- 26.9.2014/VB/-

Source : http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=3639554




JRT KI COUNSELING MEIN DOCS JAMA KARA CHUKE CANDIDATES JRT AUR PRT DONO KI COUNSELING MEIN SHAMIL HO SAKENGE

JRT KI COUNSELING MEIN DOCS JAMA KARA CHUKE CANDIDATES JRT AUR PRT DONO KI COUNSELING MEIN SHAMIL HO SAKENGE


BASIC SHIKSHA PARISHAD NE JAREE KIYE AADESH :-
72825 Teacher Recruitment  |  29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment |
UPTET
News Sabhar : Hindustan Paper (11.10.14)




UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |



72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की तीसरी काउंसलिंग तीन नवंबर से

72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की तीसरी काउंसलिंग तीन नवंबर से




News Sabhar : Hindustan (11.10.14)

**********************
प्रशिक्षु शिक्षकों की तीसरी काउंसलिंग तीन नवंबर से
लखनऊ (ब्यूरो)। प्राथमिक विद्यालयों में 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की तीसरी काउंसलिंग तीन नवंबर से 12 नवंबर के बीच होगी। इस बार 20 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। अभी तक दो चरणों की काउंसलिंग में 54 फीसदी सीटें ही भरी हैं।
प्रशिक्षु शिक्षकों के आवेदन के आधार पर की गई डाटा फीडिंग की त्रुटियों को 15 अक्तूबर से 21 अक्तूबर से बीच ऑनलाइन संशोधन किया जाएगा। इस संशोधन के बाद तीसरी काउंसलिंग की जाएगी। इस बार विशेष क्षैतिज आरक्षण वर्ग में 20 गुना अधिक अभ्यर्थी बुलाए जा रहे हैं। जबकि अन्य श्रेणियों में 10 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जा रहा है।

News Sabhar : Amar Ujala (11.10.14)




UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

Friday, October 10, 2014

72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET : शिक्षकों की भर्ती को तीसरी काउंसिलिंग तीन से

72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET  : शिक्षकों की भर्ती को तीसरी काउंसिलिंग तीन से



शिक्षकों की भर्ती को तीसरी काउंसिलिंग तीन से

लखनऊ (राज्य ब्यूरो)। परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 72825 शिक्षकों की भर्ती के लिए तीसरी काउंसिलिंग तीन से 12 नवंबर तक सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में होगी। तीसरी काउंसिलिंग में विशेष आरक्षित (आरक्षित श्रेणी के तहत आरक्षण) श्रेणियों के लिए उपलब्ध सीटों के बीस गुना और अन्य श्रेणियों के लिए दस गुना अभ्यर्थी बुलाये जाएंगे। शुक्रवार को सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता की अध्यक्षता में विभागीय और नेशनल इन्फारमेटिक्स सेंटर (एनआइसी) के अधिकारियों की बैठक में यह फैसला हुआ।

अब तक 53 जिलों से प्राप्त सूचना के मुताबिक दूसरी काउंसिलिंग में इन जिलों में तकरीबन 55 फीसद सीटें भर गई हैं। शेष जिलों से दूसरी काउंसिलिंग के बाद उपलब्ध सीटों का ब्योरा मिलने के बाद राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) यह विवरण एनआइसी को उपलब्ध करा देगा। बैठक में तय हुआ कि एससीईआरटी को एनआइसी को सभी जिलों में उपलब्ध सीटों का ब्योरा 14 अक्टूबर तक मुहैया करा देना है। वहीं कंप्यूटर पर लोड किये गए अभ्यर्थियों के डाटा की गड़बड़ियों को एससीईआरटी को 15 से 21 अक्टूबर तक दूर करना होगा। गड़बड़ियां दूर करने के बाद यह डाटा भी एनआइसी को उपलब्ध कराया जाएगा। इसके आधार पर एनआइसी तीसरी काउंसिलिंग के लिए मेरिट सूची तैयार करेगा जो पहली नवंबर को प्रकाशित कर दी जाएगी। मेरिट सूची के आधार पर तीसरी काउंसिलिंग तीन से लेकर 12 नवंबर तक सभी जिला एवं प्रशिक्षण संस्थानों में आयोजित होगी


News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Fri, 10 Oct 2014 08:57 PM (IST) | Updated Date:Fri, 10 Oct 2014 08:57 PM (IST))




UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling

Only one out of every eighteen aspirants who appeared for the Central Teacher Eligibility Test (CTET) 2014 cleared the exam

Only one out of every eighteen aspirants who appeared for the Central Teacher Eligibility Test (CTET) 2014 cleared the exam


http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/

Roy said that the reason for the bad results is the reluctance by teachers to update their knowledge. “Teachers maybe good in delivery but they lack content knowledge. As the syllabus is advancing, teachers too need to constantly be updated on their subject,” she added.

Roy Mam Ka Kehna Hai - Ki Teacher Apne Gyan ko Update / Bada Nahin Rahe, Gyan Ka Abhaav Hai.
Teachers ko Lagatar Current Syllabus Va Gyan Ko Update Karna Chahiye.

-----



Only one out of every eighteen aspirants who appeared for the Central Teacher Eligibility Test (CTET) 2014 cleared the exam, raising questions over the quality of training given to teachers in the country.


Out of 6.6 lakh candidates appearing for the exam from across the country on September 21, only 37,472 cleared it. While 5.6% of aspirants cleared both papers in the CTET, only 11.9% cleared paper –I; 2.8% cleared paper-II. The papers tests teachers’ knowledge in the languages and the subjects they will be teaching.
The results in this test was just a tad better than the last exam conducted in January when only 2% students passed the exam. The CTET exam, conducted by the Central Board of Secondary Education (CBSE),  is mandatory for teachers who teach classes 1 to 8.
The dismal performance of teachers has raised concern among experts. “It is shocking to see that a majority of teachers passing from teacher training institutes cannot clear a basic eligibility test that tests their knowledge,” said Basanti Roy, former divisional secretary of the Maharashtra State Board of Secondary and Higher Secondary Education.
Roy said that the reason for the bad results is the reluctance by teachers to update their knowledge. “Teachers maybe good in delivery but they lack content knowledge. As the syllabus is advancing, teachers too need to constantly be updated on their subject,” she added.
On the other hand, principals of CBSE schools said that teachers who do not teach languages failed in language papers, especially Hindi. All candidates have to mandatorily appear for Hindi and English papers and the minimum passing marks is 60%.
If science teachers are made to answer language tests, obviously they will not perform well,” said Raj Alonee, principal of Ram Sheth Thakur Public School, Kharghar. “Those who have not studied Hindi after school or college find the test very difficult. Teachers from Mumbai are particularly facing this problem.”
Some principals also blamed those candidates who gave the test after a long break from their studies for the poor results. “Candidates who have cleared BEd or MEd five or six years back and giving the test now, have lost touch with their subjects and are unable to clear this theoretical exam,” said Avnita Bir, principal of RN Podar School, Santacruz.

UPPSC Assistant Statistical Officer Recruitment 2014 - Apply online for 198 posts

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com

UPPSC Assistant Statistical Officer Recruitment 2014 - Apply online for 198 posts

 UPPSC Assistant Statistical Officer Recruitment 2014 - Apply online for 198 posts at www.uppsc.up.nic.in before or on 30th October 2014


Total number of Posts:- 198
 Mode of apply :- Online Mode
Details of Posts :- 

  •  Fire Service Department: 11 Posts
  •  Forest Department: 17 Posts
  •  Evaluation Division, State Planning Institute: 31 Posts
  •  Fisheries Department: 08 Posts
  •  Uttar Pradesh Secretariat: 02 Posts
  •  Directorate of Sports: 17 Posts
  •  Social Welfare Department: 01 Post
  •  Rajya Veitiya Yojna & Sansadhan: 04 Posts
  • Commercial Tax Department: 92 Posts
  •  Zilla Panchayat Department: 07 Posts
  •  U.P Chikitsa Shiksha (Ayurvedic): 01 Post
  •  U.P Chikitsa Shiksha (Homeopathic): 04 Posts
  •  Department of Higher Education: 03 Posts

Eligibility Criteria for UPPSC Recruitment 2014 :

Age Limit :-
Age of applicants should be between 21 to 40 years. Relaxation in age is applicable as per the Govt rules.

Educational qualification:
Applicants should read the official notification to check educational details for the post which you want to apply.

Application Fee :-
All unreserved category applicants are required to pay Rs. 95/- as application fee
 Reserved Category applicants are required to pay 55/- as application fee.

Selection Process:-
Selection of the applicants will be made on the basis of written exam and interview.

UPPSC Rajaswa Nirikshak (Revenue Inspector) Recruitment 2014 Apply 617 Vacancy at www.uppsc.up.nic.in

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com

UPPSC Rajaswa Nirikshak (Revenue Inspector) Recruitment 2014 Apply 617 Vacancy at www.uppsc.up.nic.in


Advt. Published date 16/9/2014
Last date for receipt of exam fee in bank 13/10/2014
Last date for receipt of application 16/10/2014



 UPPSC Rajaswa Nirikshak Recruitment 2014 (Revenue Inspector) Apply Online for 617 Vacancy at www.uppsc.up.nic.in Exam Pattern, Admit Card. Apply before 16/10/2014.
UPPSC RAJASWA NIRIKSHAK RECRUTMENT 2014: UTTAR PRADESH PUBLIC SERVICE COMMISSIONhas declared notification to recruit Revenue Inspectors Assistant to fill up the 617 vacant seats in the state of Uttar Pradesh. The applying procedure is online by filling the Application form online. The Eligible candidates are invited to fill the application form and apply for this vacant post. So the candidate should fill the Application form. The application form will be available on the official website: www.uppsc.up.nic.in from 16.09.2014 to 16.10.2014.
The Uttar Pradesh Public Service Commission came into existence on April. Its headquarters is at Allahabad. UPPSC aims at recruiting candidates to various services in the state. It is the state agency authorized to conduct the Civil Services Examination for entry-level appointments to the various Civil Services of Uttar Pradesh.UPPC’s charter is granted by the Constitution of India.
NAME OF THE POST NUMBER OF POST PAY SCALE AGE LIMIT
Rajasva Nirikshak 617 Rs.5,200/- to Rs.20.200/+ 2800 as Grade pay 18 to 40 years

>> EDUCATIONAL QUALIFICATION REQUIRED FOR UPPSC RAJASWA NIRIKSHAK RECRUTMENT 2014:-
  • The candidate must have completed a Bachelor degree from a University established by Law.
>> AGE LIMIT:-
  • The age limit for the candidate is between 21 to 40 Years.
  •  For the SC /ST applicant of Uttar Pradesh the age limit should be between 21 to 45 years.
>> APPLICATION FEE FOR UPPSC RAJASWA NIRIKSHAK RECRUITMENT:-

Category Exam Fee Online-Processing Fee Total
UR (General) Rs 100 Rs 15 Rs 115
OBC Rs 100 Rs 15 Rs 115
SC Rs 40 Rs 15 Rs 55
ST Rs 40 Rs 15 Rs 55
HP (Handicapped) Nil Rs 15 Rs 15

  • Payment should be done through the E-challan of State Bank of India or Punjab National Bank
>> UPPSC RAJASWA NIRIKSHAK RECRUITMENT SELECTION PROCEDURE:-
  • The selection procedure for UPPSC RAJASWA NIRIKSHAK RECRUITMENT 2014 is based on the performance of the applicant in
  • Written exam
  • Medical exam
  • Interview
>> UPPSC RAJASWA NIRIKSHAK RECRUTMENT IMPORTANT DATES:
  • Starting Date for Online Registration:  16th Sept 2014
  • Last date for the payment:13th Oct 2014
  • Closing Date for Online Registration: 16th Oct 2014
>> Mode of Application for UPPSC RECRUITMENT 2014 is divided into 3 parts.
>> PART I
First the applicant should click on the official website www.uppsc.up.nic.in. After that candidate should click on link UPPSC RAJASWA NIRIKSHAK RECRUITMENT 2014. The candidate should fill the application form properly without leaving any blank details. The incomplete application form should be rejected therefore proper care should be taken. After filling the form the applicant should submit the form.
>> PART II
After first step the candidate should make the payment. The payment should be done through 2 modes – E-challan or I-challan. The application fees should be paid either in State Bank of India of Punjab National Bank.
>> PART III
After the 2 days of payment the candidate should click on the ‘submit application form ‘and upload a recent photograph. The applicant should also upload their signature.  After all this process submit the form.
All the above process should be done before 16th Oct 2014.

29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET : विज्ञान-गणित शिक्षकों की पांचवीं काउंसलिंग 20 आैर 21 को

29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET : विज्ञान-गणित शिक्षकों की पांचवीं काउंसलिंग 20 आैर 21 को



लखनऊ (ब्यूरो)। उच्च प्राइमरी स्कूलों में विज्ञान व गणित शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए पांचवीं काउंसलिंग 20 व 21 अक्तूबर को की जाएगी। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने बृहस्पतिवार को शासनादेश जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि 20 को विज्ञान और 21 को गणित के शिक्षकों के रिक्त पदों की काउंसलिंग की जाएगी। विभागीय जानकारी के मुताबिक 5000 से अधिक पद अभी भी खाली हैं। इस बार काउंसलिंग में 20 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। इसके पहले चौथी काउंसलिंग में 15 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया था।



UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
|
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/

सचिव ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद जनपदों को निर्देश भेज दिया गया है

काउंसिलिंग नहीं करा रहे अफसर

सचिव ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद जनपदों को निर्देश भेज दिया गया है


इलाहाबाद : वाराणसी से आये युवाओं ने सचिव से शिकायत की है कि विज्ञान-गणित के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग डायट में नहीं होने दी जा रही है। ऐसे में तमाम अभ्यर्थी प्राथमिक स्कूलों की भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पा रहे हैं। इस पर सचिव ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद जनपदों को निर्देश भेज दिया गया है। गुरुवार को बड़ी संख्या में युवा मामलों को लेकर आये थे



UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling


UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |
 


Both JRT + PRT Counseling Order

Court ke Order Ke Baad Govt ne Adhikareeon se Ray Mangee :-
Jald Samadhan Hone Ki Ummeed -

Ab Ya to Sarkar Adalat Kee Unchee Bench Mein Jaye Ya Fir Court Order Ko Maane


Ye Neeche Dee Gayee Pick Kee Jaankaree Social Media Par Share Kee Jaa Rahee hai -




Ab Ya to Sarkar Adalat Kee Unchee Bench Mein Jaye Ya Fir Court Order Ko Maane



Both JRT + PRT Counseling Order

************************************************************
अब दोनों  JRT+PRT में काउंसलिंग कराने के लिए अपनी व्यक्तिगत रिट डालने की जरुरत नहीं है सभी लोग काउंसलिंग करा सकते हैं


This is an UNCERTIFIED copy for information/reference. For authentic copy please refer to certified copy only. In case of any mistake, please bring it to the notice of Deputy Registrar(Copying).
HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD, LUCKNOW BENCH

?Court No. - 23

Case :- MISC. SINGLE No. - 6390 of 2014

Petitioner :- Neha Singh
Respondent :- State Of U.P. Thru Prin. Secy. Basic Education & 5 Others
Counsel for Petitioner :- Vinod Kumar Singh
Counsel for Respondent :- C.S.C.,Jyoti Sikka

Hon'ble Sudhir Kumar Saxena,J.
Heard learned counsel for petitioner and Sri A.P.Shukla, learned Standing Counsel.
A large number of writ petitions are being filed by the candidates aspiring for the post of trainee teachers. These petitioners have appeared in counselling for appointment as Assistant Teacher wherein their testimonials were deposited in different districts. In such matters, interim orders have been passed to the effect that candidates should be allowed to participate in counselling for trainee teachers on the basis of attested testimonials and final decision of their appointments shall be made after verification from originals.
Since petitioners are clogging the Court for this issue, in order to avoid multiplicity of cases and in order to check rising number of cases which are already burdening the Court, I direct Principal Secretary (Basic Education), to issue necessary directions to Principals, DIET and District Basic Education Officers of the State to permit such candidates to participate in the counselling for Trainee teachers who have already participated in the counselling for appointment of Assistant Teachers, on the basis of attested copy of testimonials. Selection would be made subject to verification from original certificates.
Principal Secretary (Basic Education), U.P. is directed to issue this instruction without any delay. This instruction would obviate the need of candidates to come to High Court unnecessarily.
So far as petitioner's case is concerned, Principal, DIET, Unnao is directed to permit the petitioner to participate in its counselling for trainee teachers on the basis of attested testimonials. Final selection of petitioner would be made subject to verification from original testimonials.

Writ petition is disposed of accordingly.
Order Date :- 26.9.2014/VB/-

Source : http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=3639554

72825 Teacher Recruitment :दो भर्तियों में काउंसिलिंग से रोके जाने की मांग

72825  Teacher Recruitment :दो भर्तियों में काउंसिलिंग से रोके जाने की मांग

टीईटी संघर्ष मोर्चा के छात्रों ने सौंपा ज्ञापन


इलाहाबाद : हाईकोर्ट ने विज्ञान-गणित की काउंसिलिंग करा चुके अभ्यर्थियों को प्राथमिक शिक्षकों की काउंसिलिंग में शामिल होने का मौका दिया है। पहले युवाओं ने इस पर खुशी जताई, लेकिन अब इसका विरोध शुरू हो गया है। अभ्यर्थियों ने सचिव को ज्ञापन देकर मांग की है कि साथियों को दो भर्तियों की काउंसिलिंग में शामिल होने से रोका जाए। वरना कोई प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाएगी।

टीईटी संघर्ष मोर्चा के सच्चिदानंद, देवेश, महेंद्र दुबे आदि ने गुरुवार को सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि उच्च प्राथमिक स्कूलों में काउंसिलिंग करा चुके साथियों को 72825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने से रोका जाए। इनका कहना था कि दोनों भर्तियों में चयन हो जाने पर भी हर अभ्यर्थी को मौका एक ही जगह मिलेगा। इससे अनायास प्रक्रिया में विलंब होगा और दोनों भर्तियां पूरी नहीं हो पाएगी। जिससे स्कूलों में पठन-पाठन प्रभावित होगा एवं युवाओं को मौका न मिलने से उनमें हताशा आएगी। सचिव सिन्हा ने कहा कि उचित मौके पर निर्णय देंगे।

काउंसिलिंग नहीं करा रहे अफसर

इलाहाबाद : वाराणसी से आये युवाओं ने सचिव से शिकायत की है कि विज्ञान-गणित के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग डायट में नहीं होने दी जा रही है। ऐसे में तमाम अभ्यर्थी प्राथमिक स्कूलों की भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पा रहे हैं। इस पर सचिव ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद जनपदों को निर्देश भेज दिया गया है। गुरुवार को बड़ी संख्या में युवा मामलों को लेकर आये थे





UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling

72825 Teacher Recruitment : प्रशिक्षु शिक्षकों की तीसरी काउंसलिंग में लगेगा वक्त

72825  Teacher Recruitment : प्रशिक्षु शिक्षकों की तीसरी काउंसलिंग में लगेगा वक्त
मात्र 40 जिलों ने ही भेजी अभी तक सूचना

आज शाम तक सूचना भेजने का अंतिम मौका

लखनऊ (ब्यूरो)। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती में तीसरी काउंसलिंग के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) को मात्र 40 जिलों ने ही दूसरी काउंसलिंग में भरे गए पदों की सूचना दी है। शेष 35 ने अभी तक सूचना नहीं दी है। एससीईआरटी ने शुक्रवार की शाम तक अंतिम रूप से सूचना भेजने का निर्देश दिया है। इसके बाद नेशनल इन्फॉर्मेटिक सेंटर (एनआईसी) को सूचना देकर तीसरी काउंसलिंग के लिए मेरिट निर्धारित कराई जाएगी।

प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में दो चरणों की काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और तीसरे चरण की कराई जानी है। एससीईआरटी ने इसके लिए जिलों से भरे गए और रिक्त पदों का ब्यौरा मांगा है। पर अभी तक 40 जिलों को छोड़कर अन्य जिलों ने सूचना नहीं दी है। जिन 40 जिलों ने सूचना दी है वे अधिकतर ऐसे जिले हैं जहां कम पद हैं। अधिक पद वाले जिलों से सूचना अभी तक एससीईआरटी को नहीं मिली है। एससीईआरटी निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने डायट प्राचार्यों को निर्देश दिया है कि शुक्रवार की शाम तक सूचना हर हाल में उपलब्ध करा दी जाए। अधिक पद वाले जिलों से सूचना मिलने के बाद ही पता चल सकेगा कि इस बार मेरिट कम होगी या फिर और अधिक जाएगी, क्योंकि आवेदन करने वालों की संख्या 69 लाख के आसपास है।




UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling