Saturday, November 22, 2014

Good News : 72825 Jald Niyukti Ke Aasaar Bade : Mool Praman Patron Ke Saath Chyanit Abhyartheeyon ke Dastavej Jaanche Jaane Ke Nirdesh Jaaree

Good News : 72825 Jald Niyukti Ke Aasaar Bade : Mool Praman Patron Ke Saath Chyanit Abhyartheeyon ke Dastavej Jaanche Jaane Ke Nirdesh Jaaree





UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List

72825 Teacher Recruitment

72825  Teacher Recruitment


72825  Teacher Recruitment mein TET Morcha Adhyaksh Ganesh Dixit ke Badle Swaroop ko Lekar kal Se Kafee Tippaniyan Ho Rahee Hain.

Koee Keh Raha Hai Ki Unhone Dandhlee Ke Viruddh Court Mein Jane Vaalon Ka Matha ChoomKar Badhayee Dee Ki Aur Kaha Kee Bhrtee mein 3 Saal Aur Lag Jayen Magar Dhandhlee Vaala Ek Bhee Nahin Ghus Paayegaa.

Koee Kuch Keh Raha Hai >>
Avnish Avi >
अभी अखिलेश त्रिपाठी जी की पोस्ट पड़ी उनके अनुसार गणेश दीक्षित जी में मंत्री जी की पत्नी के अंतिम संस्कार से लौटने के बाद बदलाव आना सुरु हो गये हैं उनका मामना है कि जीवन एक मोह माया है यहाँ इंसान के अच्छे कर्म रह जाये हैं वाकी कुछ साथ नहीं जाता ..... वाकी आप खुद पढ़ लीजिये ...

Pyare sathiyon mantri Ram bhangedi chaudhri ki patni ke dahsanskar se lautne ke bad Ganesh bhai kafi badle huye najar aye. Sambhawtaya unhe ye ahsas ho gaya ki ek din insan is nashwar sansar se chala jata hai aur yahan uski rakh ke alawa uske achchhe bure karm hi rah jate hain.Hame apna tatkalik ya chhadik hit dekhkar apne siddhanto se samjhauta nahi karna chahiye ,nyay ewam satty ke path se vichlit nahi hona chahiye.Hamare TET morcha ka gathan hi TET MERITpar dhandhli rahit pardarshi bharti ke liye hua tha.....parantu ek bada sawal--S.P. ummidwar Abhishek mishra ka prachar karte karte , Ramgovind ka darbar karte karte pure samajwadi ho gaye ho. Man gaye aj...aisapalta khaye ki paltua bhi laja gayaHamare yahan ek kahawat hai--- ---- ----- inse Gaga hari. Isiliye dar lagta hai....ki....-GIRGIT KI TARH FIR SE BADAL TO NA JAOGE.....

चलो अच्छा हुआ गणेश जी का हिर्दय परिवर्तन होने लगा है पर सही ही हुआ गणेश जी किसी टेटियन के अंतिम संस्कार में नहीं गये वरना उसके रोते विलखते परिवार को देखकर सत्य का ज्ञान हो गया होता और टेट भर्ती भूलकर हिमालय पर्वत में विचरण कर रहे होते .....

अब जब मंत्री जी से घनिष्ट सम्बन्ध हो गये हैं तो उनकी पत्नी के 10वीं और 13वीं में भी जरुर जाना होगा मीन्स और अधिक हिर्दय परिवर्तन होगा .....


72825 Teacher Recruitment :शिक्षकों को शीघ्र मिलेंगे नियुक्ति पत्र

72825  Teacher Recruitment :शिक्षकों को शीघ्र मिलेंगे नियुक्ति पत्र

डायट प्राचार्य आरएस बघेल का कहना है कि उन्हें निर्देश मिल चुके हैं शीघ्र ही नियुक्ति पत्र देने के लिए

शिक्षकों को शीघ्र मिलेंगे नियुक्ति पत्र
मैनपुरी। परिषदीय स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षकों की काउंसलिंग में पात्र अभ्यर्थियों को शीघ्र ही नियुक्ति पत्र मिल जाएंगे। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद के निदेशक सवेंद्र विक्रम को निर्देश जारी किए कि प्रथम और दूसरे चरण की काउंसलिंग में पात्र अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों को मिलान कर उनके नियुक्ति पत्र जारी किए जाएं। डायट प्राचार्य आरएस बघेल का कहना है कि उन्हें निर्देश मिल चुके हैं। शीघ्र ही नियुक्ति पत्र देने के लिए प्रमाण पत्रों का मिलान किया जाएगा


News Sabhaar : Amar Ujala (22.11.14)



UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List


72825 Teacher Recruitment : अभिलेखों का होगा सत्यापन

72825  Teacher Recruitment : अभिलेखों का होगा सत्यापन

उरई। 72825 प्रशिक्षु भर्ती में काउंसलिंग के दौरान जिन अभ्यार्थियों के मूल अभिलेख जमा कर लिए गए हैं, उनके अभिलेखों के सत्यापन राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह के निर्देशन पर किए जा रहे हैं। इस दौरान किसी भी अभ्यार्थी के अभिलेख गलत मिले तो उन पर एफआईआर दर्ज होगी। जानकारी डायट प्राचार्या ममल देवी जैन ने दी। साथ ही बताया कि दूरस्थ विधि से दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षामित्र जिनका दूसरा व तीसरा सेमेस्टर पूर्ण हो चुका है, ऐसे 270 शिक्षामित्रों की परीक्षा 22 को सुबह 10 बजे से डायट कैंप कार्यालय में होगी।



UPTET 72825 Latest Breaking News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment

Info provided by Mr Kushvah -
डेट है कि घटने का नाम ही नहीं ले रहा है।

१-सचिव ने अब दिसम्बर में नियुक्ति का आश्वासन दिया है।

२- रिट नं० 622/2014 की डेट अंगद के पाँव की तरह 4/12/2014 पर जमी हुई है कुछ लोग कह रहे थे कि सचिव इसकी नई डेट 25 नवम्बर लगवाने वाले है जो अबतक नहीं लग पाया।

३- रिट नं० 39466/2014 की डेट फिर से आगे बढ़ने वाली है। शाम तक नई डेट का दिदार होना निश्चित है।




UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
|
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/

72,825 शिक्षक भर्ती: धांधली पर कोर्ट सख्त, दिया आदेश

72,825 शिक्षक भर्ती: धांधली पर कोर्ट सख्त, दिया आदेश


मेरिट सूची पेश करें

प्राथमिक विद्यालयों में 72825 पदों के लिए चल रही प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती काउंसलिंग में हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने सरकार को एक सप्ताह में इसकी मेरिट सूची पेश करने को कहा है।

यह आदेश जितेंद्र सिंह सेंगर व अन्य की ओर से हाईकोर्ट में दायर याचिका की सुनवाई के दौरान न्यायाधीश मनोज कुमार गुप्ता ने दिए। याचिका में अभ्यर्थियों ने भर्ती प्रक्रिया में धांधली के आरोप लगाए हैं।

वहीं, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कार्यरत शिक्षामित्रों को भी 72825 सहायक अध्यापकों की भर्ती हेतु जारी काउंसलिंग में शामिल करने का निर्देश दिया है।

हालांकि कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि चयन याचिका के परिणाम पर निर्भर करेगा। विकास चौधरी और अन्य की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश न्यायमूर्ति भारती सप्रू ने दिया है।

याचीगण का कहना था कि 72 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए जारी काउंसिलिंग में शिक्षामित्रों को दस प्रतिशत कोटे के तहत शामिल किया गया है।

Newsअमर उजाला, लखनऊ Updated @ 1:59 AM IST

SAMAYOJIT SHIKSHKON KO VETAN KE AADESH

SAMAYOJIT SHIKSHKON KO VETAN KE AADESH


Friday, November 21, 2014

आज सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने 75 वाँ जन्मदिन मनाया

आज सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने 75 वाँ जन्मदिन मनाया

शहरी विकास मंत्री आजम खान ने बताया की जनता अपने नेता जी का  जन्मदिन मना रही हैं
ख़बरों के मुताबिक प्रदेश सरकार के शहरी विकास मंत्री आजम खान ने भव्य तैयारी की है




See News -
धरती पुत्र जैसे उपनाम से मशहूर मुलायम सिंह का शाही जन्मदिन समारोह चर्चा का केंद्र बन गया है। मुलायम 22 नवंबर को 75 साल के हो रहे हैं, लेकिन जश्न आज से ही शुरू हो गया है। रामपुर में दो दिनों के आयोजन के लिए प्रदेश सरकार के शहरी विकास मंत्री आजम खान ने भव्य तैयारी की है। 11 किलोमीटर लंबे जुलूस में कई जगह उनका स्वागत किया जाएगा और फूलों की बारिश की जाएगी। इसके अलावा रात को ठीक 12 बजे 75 किलो का केक काटेंगे। शहर के स्कूलों में अघोषित छुट्टी रहेगी।

मुलायम के जन्मदिन के जश्न के लिए प्रदेश सरकार ने खजाना खोल दिया है। हालांकि, सरकारी खर्चे पर जश्न को लेकर सवाल पूछे जाने पर आजम खान ने तीखे तेवर के साथ व्यंग्य करते हुए कहा कि मुलायम सिंह के जन्मदिन के जश्न को तालिबान, दाऊद इब्राहिम और अबू सलेम फंड कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ पैसा तालिबान ने दिया, कुछ दाऊद ने दिया, कुछ अबू सलेम और कुछ दूसरे आतंकवादियों ने दिया। क्या बोले आजम, सुनने के लिए दाईं ओर विडियो पर क्लिक करें

जौहर यूनिवर्सिटी में जो केंद्रीय पंडाल बनाया गया है, उसके लिए 2 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट स्वीकृत किया गया है। इसके अलावा रामपुर जिला प्रशासन और संस्कृति विभाग करीब 30 लाख रुपये खर्च कर रहे हैं। हंसराज हंस को 11.75 लाख रुपये, फिरोज खान को 3.30 लाख रुपये और साबरी ब्रदर्स को 4.50 लाख रुपये दिए जा रहे हैं। इसके अलावा नगर विकास विभाग भी अपने फंड से खर्च कर रहा है। कथक और बैले डांसरों को भी बुलाया गया है।

इस पूरे समारोह का लाइव प्रसारण किया जाएगा। इसके लिए रामपुर में गांधी स्मारक के पास और जौहर यूनिवर्सिटी में भी एलईडी स्क्रीन लगाए गए हैं। व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए आस-पास के नौ जिलों से पुलिस बुलाई गई है।

रामपुर में मुलायम सिंह यादव और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव दोपहर बाद पहुंचे। दोनों का स्वागत करने के लिए प्रदेश सरकार के सारे मंत्रियों के अलावा पार्टी के अन्य नेता और कई खास मेहमान आए। इन मेहमानों के लिए चार विमान और इनोवा गाड़ियों के काफिले की व्यवस्था की गई है। शहर में 100 स्वागत द्वार बनाए गए हैं और सड़कों की रंगाई-पुताई कर दी गई है। शहर के जिस हिस्से से मुलायम और अखिलेश का जुलूस निकलेगा उसे आकर्षक तरीके से सजाया गया है

दोपहर 2 बजे के करीब अखिलेश और मुलायम मूंढापांडे स्थित हवाई पट्टी पहुंचने के बाद सड़क के रास्ते रामपुर आएंगे। रामपुर में आंबेडकर पार्क के सामने जौहर अली रोड दोनों विक्टोरिया बग्घी में सवार होंगे। बग्घी के आगे-आगे घोड़े पर सवार जवान चलेंगे। विक्टोरिया बग्घी को आजम खां ने खासतौर पर इंग्लैंड से मंगाया है। बग्घी से दोनों जौहर यूनिवर्सिटी पहुंचेंगे। लगभग 11 किलोमीटर का सफर ढाई से तीन घंटे में पूरा होगा। इस दौरान दोनों का जगह-जगह स्वागत होगा। सड़क के किनारे स्कूली बच्चे दोनों का स्वागत करेंगे।

अभी तक बीएसपी प्रमुख मायावती ही शाही बर्थडे मनाती रही हैं। मायावती के बर्थडे चंदा जमा करने के लिए भी चर्चित होते थे। मायावती को नोटों की माला पहनने पर काफी विवाद भी हुआ था। अब मुलायम के शाही बर्थडे को लेकर समाजवादी पार्टी और सरकार विरोधियों के निशाने पर आ गई है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि खुद को नरेंद्र देव, राम मनोहर लोहिया का अनुयायी बताने वाले इस तरह से जन्मदिन मनाएंगे तो उनकी आत्मा को कष्ट होगी। उन्होंने कहा कि मुलायम यादव दीर्घायु हों और समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ाएं यह हमारी कामना है, लेकिन शाही जन्मदिन उचित नहीं है।

बीएसपी नेता सुधींद्र भदौरिया ने सवाल किया कि आखिर सरकार किस बात का जश्न मना रही है। उन्होंने कहा कि यह उन लोगों के सामंती विचार को व्यक्त करता है। बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी कहा कि यह समाजवाद नहीं, सामंतवाद है। हालांकि, समाजवादी पार्टी ने इन आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि जौहर यूनिवर्सिटी कार्यक्रम का खर्च उठा रहा है।


News Sabhaar: navbharattimes.indiatimes.com/state/uttar-pradesh/others/socialist-mulayams-75th-an-extravagant-affair-includes-fancy-buggy-ride-big-cake/articleshow/45227968.cms

Candidates Moved to Court Regarding Irregularity Issue in 72825 Teacher Recruitment

 Candidates Moved to Court Regarding Irregularity Issue in 72825 Teacher Recruitmen



आज हाई कोर्ट में धांधली , अनियमितता रोकने के लिए रिट पडी ,
 और जज साहब चयनितों (Counseling Kara Chuke Logon Kee) की डिटेल्स एक हफ्ते के भीतर उपलब्ध कराने को कहा है । 

What happens in court today, See details :

HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD, LUCKNOW BENCH

?Court No. - 8

Case :- SERVICE SINGLE No. - 6698 of 2014

Petitioner :- Jitendra Singh Sengar & 16 Ors.
Respondent :- State Of U.P. Through Prin. Secy. Secondary Edu. Lko. & Ors.
Counsel for Petitioner :- Girish Chandra Verma
Counsel for Respondent :- C.S.C.

Hon'ble Manoj Kumar Gupta,J.
Sri Devendra Upadhyay, learned Additional Chief Standing Counsel prays for and is granted one week's time to produce the list of candidates, on the basis of which counseling for the post of Trainee Teachers in Primary Schools is being held.
List after one week.



�������� (Manoj Kumar Gupta, J.)��������������
Order Date :- 21.11.2014
SL


Source : http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=3740025


 


अगर कहीं किसी भी तरह की धांधली या अनियमितता हुई है , और अगर इसे रोका जाता है तो यह स्वागत योग्य कदम है

लेकिन कुछ लोग इस से संतुष्ट नहीं है , वह भर्ती के आख़िरी स्तर पर जा कर महिला आरक्षण को हटाने की बात कह रहे हैं क्यूंकि उन्हें लग रहा है
कि धांधली वगैरह नहीं है तो उनके कम टेट मार्क्स से उनका चयन कैसे होगा ,
महिला आरक्षण वो भी इस स्टेज पर हटाना नितांत असंभव है , सुप्रीम कोर्ट सन 2005 में पहले ही 50 फीसदी महिला आरक्षण पर मुहर लगा चुका है ,
और एक और बात है की खेल के नियम बीच में नहीं बदले जा सकते ।

इसके अलावा आर्मी - डिफेंस जॉब्स , पुलिस आदि में महिला , पुरुष का अलग अलग कोटा होता है ,
नर्स में महिलाओं का कोटा होता है

ऐसे में कुछ लोग अपने को सुप्रीम कोर्ट के जज से भी ऊपर समझने की भूल कर रहे हैं , समझ सकते हैं की मानसिक परेशानी हैं । 

Vinay Pandey >>>

3) asambaidhanik mahila araxan ke khilaf araxit verg dwara hoga writ ..jinme unke araxan adhikaro ka ulanghan ho rha hai..

Vinay Pandey Allahabad


>>>>>>>>>>>>>>>>>
APKE SAHYOG KI APEXA..

PRASATAVIT LADAI ,,(JISASE ACTIVE AVAM ELIGIBLE MEMBER KA BHALA HO SKE)

1) DHANDHLI KE KHILAF PARDARSHITA LANE..

2) G.O ke anusar galat logo ko bahar krne hetu next writ jald..

3) asambaidhanik mahila araxan ke khilaf araxit verg dwara hoga writ ..jinme unke araxan adhikaro ka ulanghan ho rha hai..

aage aaye 72825 teacher nai 72825 life ka prashn..jo yogy hoga wo job paye chahe male ho ya female..
 


कोर्ट में अगर जाना चाहते हैं तो जाएँ , पर यह भी देख लें 
SC approves 50% reservation for women in teacher jobs

May 06, 2005
New Delhi, May 6 (PTI) In a major boost to women empowerment, the Supreme Court has upheld the constitutional validity of a 2001 decision of the Uttar Pradesh Government to reserve 50 per cent of primary teachers post for women.

A bench comprising Justice K G Balakrishnan and Justice B N Srikrishna upheld a division bench judgement of the High Court finding nothing wrong in the reservation of 50 per cent for women notwithstanding the prohibition contained in Article 15(1) of the Constitution.

Justice Srikrishna, writing fo the bench said "a large number of young girls below the age of 10 years were taught in the primary school and recognising that it would be preferable that such young girls are taught by women, the reservation of 50 per cent of the posts in favour of female candidates was held to be justified.

"We agree with the division bench of the High Court that there was no violation of Article 14, 15, 16 of the Constitution," he said.

Some of the unsuccessful candidates had challenged before the Allahabad High Court the decision of the state to reserve 50 per cent of the posts for women saying it was not warranted being over and above the reservations in favour of the backward classes, a view upheld by the single judge.

The state government had appealed against the single judge's order before the division bench. The latter's order was challenged before the Supreme Court by the candidates.

News Source : http://www.outlookindia.com/news/article/SC-approves-50-reservation-for-women-in-teacher-jobs/296365


प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों के लिए 27 विषयों के प्रवक्ता पद के लिए होगी स्क्रीनिंग परीक्षा

प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों के लिए 27 विषयों के प्रवक्ता पद के लिए होगी स्क्रीनिंग परीक्षा

राजकीय महाविद्यालयों के लिए 27 विषयों का होगा इम्तिहान

जासं, इलाहाबाद : प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों के लिए 27 विषयों के प्रवक्ता पद के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा 2013 के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने नियम तय किए गए हैं। आयोग के सचिव जगदीश प्रसाद ने बताया कि प्रवक्ता पद के अभ्यर्थियों के लिए दो घंटे की स्क्रीनिंग परीक्षा होगी। जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के 120 प्रश्न होंगे तथा सामान्य अध्ययन के 30 प्रश्न होंगे। प्रवक्ता गणित पद के लिए 130 सवाल होंगे। जिसमें 100 प्रश्न गणित विषय के एवं 30 प्रश्न सामान्य अध्ययन विषय के होंगे। प्रत्येक प्रश्न के अंक समान होंगे। परीक्षा के सभी विषयों का पाठ्यक्रम आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों को उनके दावे के आधार पर पूर्णतया औपबंधिक रूप से स्क्रीनिंग परीक्षा में प्रवेश दिया जाएगा। इस पद के लिए 24 सितंबर तक आवेदन मांगे गए थे। सचिव ने बताया कि स्क्रीनिंग परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार से पहले अर्हता संबंधी समस्त अभिलेख प्रमाणपत्रों के साथ प्रस्तुत करना होगा। अभिलेख पूर्ण न हुए तो साक्षात्कार में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 1ये हैं विषय : अर्थशास्त्र, इतिहास, प्राचीन इतिहास, अंग्रेजी, गृह विज्ञान, जंतु विज्ञान, दर्शनशास्त्र, भूगोल, भौतिक विज्ञान, मनोविज्ञान, रसायन विज्ञान, राजनीति शास्त्र, वनस्पति विज्ञान, वाणिज्य, बीएड, शिक्षा शास्त्र, समाजशास्त्र, सैन्य विज्ञान, संगीत गायन, संस्कृत, हिंदी, उर्दू, कृषि, शारीरिक शिक्षा, भूगर्भ विज्ञान एवं कंप्यूटर विज्ञान।

अब विज्ञान के अभ्यर्थी हुए आउट

अब विज्ञान के अभ्यर्थी हुए आउट

डायट में रिक्त पदों से अधिक काउंसिलिंग कराने का मामला

जासं, इलाहाबाद : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) इलाहाबाद में विज्ञान की भी हर वर्ग की सीटें भर गई हैं। पदों से अधिक काउंसिलिंग कराने वाले अभ्यर्थियों को डायट प्रमाणपत्र वापस कर रहा है। पूरी सूची डायट के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गई है। डायट में कला वर्ग की सीटें दूसरे चरण की काउंसिलिंग में ही भर गई थी। इसीलिए तीसरे चरण की काउंसिलिंग के पहले अफसरों ने करीब 182 अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र लौटाए थे। तीसरे चरण में कला वर्ग की सीटों के लिए काउंसिलिंग हुई ही नहीं, बल्कि विज्ञान की हर वर्ग में सीटें खाली होने से काउंसिलिंग कराई गई। इस बार पदों के सापेक्ष दस गुना अभ्यर्थी बुलाए गए थे इसीलिए अधिक संख्या में युवाओं ने काउंसिलिंग करा ली। अब डायट ने सीट से अधिक अभ्यर्थियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। डायट के प्राचार्य विनोद कृष्ण ने बताया कि सामान्य वर्ग, ओबीसी, एससी एवं विशेष आरक्षण के अभ्यर्थियों को अपने प्रमाणपत्र वापस लेने होंगे। इसकी सूची चस्पा कर दी गई है

शिक्षक भर्ती की घोषित हो समय सारिणी शिक्षा निदेशालय में सौंपा ज्ञापन विलंब हुआ तो 25 नवंबर से शुरू करेंगे अनशन

शिक्षक भर्ती की घोषित हो समय सारिणी 
शिक्षा निदेशालय में सौंपा ज्ञापन

विलंब हुआ तो 25 नवंबर से शुरू करेंगे अनशन

जासं, इलाहाबाद : शिक्षक बनने के मुहाने पर खड़े अभ्यर्थी अब और इंतजार के मूड में नहीं हैं। वे शिक्षा विभाग के अफसरों पर दबाव बना रहे हैं कि समय सारिणी जल्द घोषित कराई जाए। इस संबंध में गुरुवार को शिक्षा निदेशालय में ज्ञापन सौंपा गया। अल्टीमेटम भी दिया गया है कि यदि विलंब हुआ तो 25 नवंबर से अनशन शुरू करेंगे।

बीटीसी 2011 व विशिष्ट बीटीसी का प्रशिक्षण पा चुके व टीईटी परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थियों को शिक्षक बनाने के लिए शासन ने फरमान जारी कर दिया है। 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती और होनी है। शासन ने यह निर्देश बेसिक शिक्षा परिषद को दिया है।

शासन ने यह भी कहा है कि बेसिक शिक्षा परिषद चयन प्रक्रिया शुरू कराने के लिए जनपदवार रिक्तियों का विवरण सहित प्रस्ताव एनआइसी लखनऊ को भेजे, ताकि ऑनलाइन आवेदन लेने के लिए समय सारिणी घोषित हो सके। प्रतियोगी छात्रों का कहना है कि निर्देश के बाद अब तक परिषद ने एनआइसी को विवरण नहीं भेजा है। प्रतियोगी अजीत मिश्र एवं प्रेम वर्मा आदि ने गुरुवार को शिक्षा निदेशालय में इस संबंध में ज्ञापन सौंपा है।
***********************
Fun moment



72825 सहायक अध्यापकों की भर्ती का मामला

72825 सहायक अध्यापकों की भर्ती का मामला

कस्तूरबा विद्यालय के शिक्षकों को भी काउंसलिंग का मौका
इलाहाबाद (ब्यूरो)। हाईकोर्ट ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कार्यरत शिक्षामित्रों को भी 72825 सहायक अध्यापकों की भर्ती हेतु जारी काउंसलिंग में शामिल करने का निर्देश दिया है। हालांकि कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि चयन याचिका के परिणाम पर निर्भर करेगा। विकास चौधरी और अन्य की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश न्यायमूर्ति भारती सप्रू ने दिया है। याचीगण का कहना था कि 72 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए जारी काउंसिलिंग में शिक्षा मित्रों को दस प्रतिशत कोटे के तहत शामिल किया गया है। याचीगण भी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में शिक्षा मित्रों की तरह पढ़ा रहे हैं इसलिए उनको भी दस प्रतिशत कोटे के तहत अधिभार देकर काउंसलिंग में शामिल किया जाए।
कोर्ट ने प्रदेश सरकार को जवाब दाखिल करने के लिए एक माह का समय दिया है।

72825 सहायक अध्यापकों की भर्ती का मामला

72825 सहायक अध्यापकों की भर्ती का मामला

कस्तूरबा विद्यालय के शिक्षकों को भी काउंसलिंग का मौका
इलाहाबाद (ब्यूरो)। हाईकोर्ट ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कार्यरत शिक्षामित्रों को भी 72825 सहायक अध्यापकों की भर्ती हेतु जारी काउंसलिंग में शामिल करने का निर्देश दिया है। हालांकि कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि चयन याचिका के परिणाम पर निर्भर करेगा। विकास चौधरी और अन्य की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश न्यायमूर्ति भारती सप्रू ने दिया है। याचीगण का कहना था कि 72 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए जारी काउंसिलिंग में शिक्षा मित्रों को दस प्रतिशत कोटे के तहत शामिल किया गया है। याचीगण भी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में शिक्षा मित्रों की तरह पढ़ा रहे हैं इसलिए उनको भी दस प्रतिशत कोटे के तहत अधिभार देकर काउंसलिंग में शामिल किया जाए।
कोर्ट ने प्रदेश सरकार को जवाब दाखिल करने के लिए एक माह का समय दिया है।

मेरठ: कॉन्वेंट स्कूल को टक्कर देता प्राइमरी स्कूल

मेरठ: कॉन्वेंट स्कूल को टक्कर देता प्राइमरी स्कूल

News Source आईबीएन-7 | 20-Nov 2014

उमेश श्रीवास्तव

मेरठ। मेरठ के एक सरकारी प्राइमरी स्कूल की प्रिंसिपल ने अपने प्रयास से स्कूल का कायाकल्प कर दिया। स्कूल न सिर्फ साफ सुथरा हो गया बल्कि अब यहां बच्चे ड्रेस पहन कर आते हैं तो टीचर भी आई कार्ड के साथ नजर आती हैं। प्रिंसिपल डॉ कौसर जहां की कोशिश है कि उनका स्कूल कान्वेंट स्कूलों से बेहतर साबित हो। उनका दावा है कि शैक्षिक गुणवतता के लिहाज से सरकारी प्राइमरी स्कूल के शिक्षक बेहतर होते हैं, लिहाजा यह लक्ष्य हासिल करना मुश्किल नहीं है।

फूफंडा प्राइमरी नाम के इस स्कूल में बच्चे न सिर्फ ड्रेस के साथ टाईबेल्ट लगाकर स्मार्ट बनकर आते हैं। बल्कि पढ़ाई में भी उतने ही स्मार्ट हैं। ये करिश्मा कर दिखाया मेरठ में सबसे कम उम्र की प्राइमरी स्कूल की प्रिंसिपल डॉक्टर कौसर जहां ने।

डॉक्टर कौसर ने दो महीने पहले ही प्रिंसिपल पद पर इस स्कूल का कार्यभार संभाला और प्राथमिक विद्यालय की तस्वीर बदलकर रख दी।

प्रिंसिपल डॉक्टर कौसर ने सरकारी स्कूलों को कॉनवेन्ट के टक्कर में लाने की ठान रखी थी। यहां सब कुछ वैसा ही है जैसा कॉनवेन्ट स्कूलों में होता है। बच्चों को घंटे के मुताबिक पढ़ाया जाता है। उन्हें साफ-सफाई के लिए प्रेरित किया जाता है।

प्राथमिक विद्यालय फफूंडा आज कॉनवेन्ट स्कूलों को टक्कर दे रहा है। ऐसे प्रयासों ने आम जनता में प्राइमरी स्कूल को लेकर बना भ्रम तोड़ा है। ऐसे ही अगर सारे प्रिंसिपल और अध्यापक ठान लें तो हर स्कूल आदर्श बन जाए।

Breaking news : LOW TET MARKS VAALON NE WRIT PETITION FILE KAR DEE HAI - BHRTEE MEIN DHANDHLEEE VA ANIYAMITTA KO LEKAR

Breaking news : LOW TET MARKS VAALON NE WRIT PETITION FILE KAR DEE HAI - BHRTEE MEIN DHANDHLEEE VA ANIYAMITTA KO LEKAR



Uptet - भर्ती में अनियमितता से सम्बंधित केस जिसकी कल सुनवाई है***** ●●●●ये रिट जितेन्द्र सिंह सेंगर का है जो कल 21 की डेट में लखनऊ हाई कोर्ट के बेंच न0 8 मे लगा है। Case Status - Lucknow Bench Pending Service Single : 6698 of 2014 [Lucknow] Petitioner: JITENDRA SINGH SENGAR & 16 ORS. Respondent: STATE OF U.P. THROUGH PRIN. SECY. SECONDARY EDU. LKO. & ORS. Counsel (Pet.): GIRISH CHANDRA VERMA Counsel (Res.): C.S.C. Category: Service-●●Writ Petitions Relating To Primary●● Education (teaching Staff) (single Bench)-Miscellaneous●●
Date of Filing: 19/11/2014 To Be Listed on:
●●21/11/2014 in Court ●●
No. 8

This is not an authentic/certified copy of the information regarding status of a case. Authentic/certified information may be obtained under Chapter VIII Rule 30 of Allahabad High Court Rules. Mistake, if any, may be brought to the notice of OSD (Computer)

अभी नहीं मिलेगा नियुक्ति पत्र

अभी नहीं मिलेगा नियुक्ति पत्र

एससीईआरटी के निदेशक सर्वेद्र विक्रम सिंह ने 'दैनिक जागरण' को बताया कि प्राथमिक स्कूलों के लिए काउंसिलिंग करा चुके अभ्यर्थियों को अभी नियुक्ति पत्र देने की कोई योजना नहीं है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद शासन की अनुमति लेकर नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। उन्होंने तीसरे चरण की काउंसिलिंग में आई दिक्कतों के संबंध में कहा कि चौथे चरण में ऐसा नहीं होगा। खासकर विशेष आरक्षण की सीटों के लिए कट ऑफ जारी नहीं होगा। इस बार पहले सूचनाएं ली जाएंगी उसी के अनुरूप कट ऑफ निकलेगा

News Sabhar - Jagran / Scoial Media




UPTET 72825 Latest Breaking News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List

विवादों में घिरी भर्ती प्रक्रिया

विवादों में घिरी भर्ती प्रक्रिया
********************
,इलाहाबाद : उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की अशासकीय सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेजों में एसोसिएट प्रोफेसरों के 1652 खाली पदों की भर्ती विवादों में घिर गई है। कई कालेजों में सौ फीसदी सीटों का आरक्षण देने की वैधता पर सवाल उठाते हुए सुप्रीमकोर्ट के 50 फीसदी से अधिक आरक्षण न देने के कानून की अनदेखी का आरोप लगाया गया है
डॉ. प्रतिमा मिश्रा ने भर्ती प्रक्रिया की वैधानिकता को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। जस्टिस दिलीप गुप्ता एवं जस्टिस सतीस चन्द्रा की खंडपीठ ने राज्य सरकार व आयोग से इस याचिका पर तीन सप्ताह में जवाब मांगा है। याची का कहना है कि उच्च शिक्षा निदेशक ने विज्ञापन संख्या 46 के तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू की है, जिसमें एसोसिएट प्रोफेसरों के 1652 पदों की भर्ती होनी है। जिसमें प्रदेश स्तर पर आरक्षण लागू किया गया। हाईकोर्ट के हस्तक्षेप से महाविद्यालय एवं विषयवार आरक्षण दिये जाने का निर्देश दिया गया है। इसके बाद आयोग ने संशोधित विज्ञापन 16 जून 14 व 19 जून 14 को जारी किया है। इस संशोधन से कई कालेजों में 100 फीसदी आरक्षण लागू किया गया है, जो गैरकानूनी है। याचिका की सुनवाई 3 सप्ताह बाद होगी।

News - जागरण 

खुशखबरी: एडेड स्कूलों में जल्द होंगी 7000 भर्तियां

खुशखबरी: एडेड स्कूलों में जल्द होंगी 7000 भर्तियां
************************************

फरवरी तक पूरी हो जाएंगी परीक्षाएं
**************************
UP Recruitment News, Aided School Teacher Recruitment,
माध्यमिक शिक्षा परिषद के सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक व प्रवक्ता के करीब 7,000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जाएगी

इसके लिए लिखित परीक्षाएं जनवरी से शुरू कराकर फरवरी में पूरी करा ली जाएंगी और जल्द ही रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।

सचिव उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड जितेंद्र कुमार ने इस संबंध में मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को पत्र भेजते हुए जल्द ही परीक्षा केंद्र निर्धारित कराते हुए सूचना देने को कहा है।

सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक व प्रवक्ता पदों पर भर्ती करने का अधिकार उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के पास है।
2013 में विज्ञापन निकालते हुए लिया था आवेदन
************************************
बोर्ड ने प्रवक्ता के 1,117 व प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों के 6,028 पदों के लिए वर्ष 2013 में विज्ञापन निकालते हुए आवेदन लिया था।

आवेदन की प्रक्रिया पूरी होते ही यह मामला हाईकोर्ट में फंस गया था। बोर्ड ने हाईकोर्ट से स्थिति साफ करा ली है। इसलिए बोर्ड जल्द ही भर्ती प्रक्रिया पूरी कर लेना चाहता है।

बोर्ड ने 11 मंडलों में शिक्षक भर्ती परीक्षा कराने का निर्णय किया है। परीक्षाएं 11 जनवरी 2015, 18 जनवरी, 25 जनवरी, 1 फरवरी व 8 फरवरी को आयोजित की जाएंगी


चौथी और छठी काउंसिलिंग की बारी

चौथी और छठी काउंसिलिंग की बारी
**************************

इलाहाबाद : चार महीने से चल रही एक लाख से अधिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया इसी साल पूरी करने की तैयारी है। भर्ती में लगे आला अफसर दिसंबर महीने में अंतिम काउंसिलिंग कराने की रूपरेखा तय कर रहे हैं। प्राथमिक स्कूलों के लिए चौथी एवं जूनियर शिक्षकों के लिए छठी काउंसिलिंग में ही सारी सीटें भर जाएं। इसी को ध्यान में रखकर कट ऑफ जारी होगा।
प्रदेश में इस समय प्राथमिक स्कूलों के लिए 72825 एवं जूनियर स्कूलों के लिए 29334 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इसमें प्राथमिक के लिए तीन व जूनियर के लिए पांच चरण की काउंसिलिंग पूरी हो चुकी है। इसके बाद भी दोनों भर्तियों में करीब 21 हजार सीटें खाली हैं। प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती करा रहे राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) लखनऊ का दावा है कि 76 फीसदी सीटें भर चुकीं हैं अब 24 फीसदी सीटों (यानी करीब 17 हजार) को ही चौथे चरण में भरा जाना है। तैयारी है कि अगले माह होने वाली काउंसिलिंग में सारी सीटें भर जाएंगी।
ऐसे ही जूनियर स्कूलों की भर्ती की कमान सचिव बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद के हाथ है। परिषद प्रदेश भर से खाली सीटों की रिपोर्ट मंगा रहा है अब तक 65 जिलों ने सूचनाएं भेज दी हैं। अनुमान के मुताबिक पूरे प्रदेश में जूनियर शिक्षकों की करीब चार हजार सीटें अभी रिक्त हैं। इन सभी को छठे चरण की काउंसिलिंग में भरा जाना है। ऐसी तैयारी है कि भर्ती प्रक्रिया नए साल में न पहुंचे।
.....................
'प्राथमिक स्कूलों के लिए चौथे चरण की काउंसिलिंग का कार्यक्रम दिसंबर महीने के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा। प्रदेश भर से सारी सूचनाएं मांगी गई हैं। उसी के अनुरूप कट ऑफ निकलेगा'
सर्वेद्र विक्रम सिंह, निदेशक एससीईआरटी लखनऊ
......................
'जूनियर स्कूलों के लिए छठे चरण की काउंसिलिंग कराना है यह प्रक्रिया दिसंबर में ही होनी है। ऐसी तैयारी है कि छठे चरण के बाद यह प्रक्रिया दोहरानी न पड़े'
संजय सिन्हा, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद
................
अभी नहीं मिलेगा नियुक्ति पत्र
एससीईआरटी के निदेशक सर्वेद्र विक्रम सिंह ने 'दैनिक जागरण' को बताया कि प्राथमिक स्कूलों के लिए काउंसिलिंग करा चुके अभ्यर्थियों को अभी नियुक्ति पत्र देने की कोई योजना नहीं है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद शासन की अनुमति लेकर नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। उन्होंने तीसरे चरण की काउंसिलिंग में आई दिक्कतों के संबंध में कहा कि चौथे चरण में ऐसा नहीं होगा। खासकर विशेष आरक्षण की सीटों के लिए कट ऑफ जारी नहीं होगा। इस बार पहले सूचनाएं ली जाएंगी उसी के अनुरूप कट ऑफ निकलेगा

***************************



UPTET 72825 Latest Breaking News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List
UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling



29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
|
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/




Thursday, November 20, 2014

UP TGT PGT, ताला तोड़कर चयन बोर्ड दफ्तर में घुसे छात्र

UP TGT PGT,  ताला तोड़कर चयन बोर्ड दफ्तर में घुसे छात्र
******************************

इलाहाबाद : टीजीटी-पीजीटी (प्रवक्ता व प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक) 2013 की परीक्षा तिथि बदलने की अफवाह का ऐसा असर हुआ कि आक्रोशित छात्रों ने गुरुवार को सेवा चयन बोर्ड का ताला तोड़ दिया। प्रतियोगी मोर्चा के छात्रों ने माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड कार्यालय के सामने की सड़क भी जाम कर दी। अफसरों के हस्तक्षेप व सचिव द्वारा परीक्षा तिथि में बदलाव न करने के आश्वासन पर छात्रों का गुस्सा ठंडा हुआ।
सेवा चयन बोर्ड ने टीजीटी-पीजीटी प्रतियोगी मोर्चा के आंदोलन से आजिज आकर जनवरी व फरवरी में परीक्षा कराने का एलान किया था। इधर इस बात की चर्चा फैली कि परीक्षा तिथियां बढ़ाई जा रही हैं। इस पर मोर्चा के अध्यक्ष रिंकू सिंह की अगुवाई में छात्रों ने बोर्ड मुख्यालय का घेराव किया। गुस्साए छात्र गेट का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। वहां से निकाले जाने पर बाहर आकर सड़क जाम कर दिया। सूचना पर पहुंचे एसीएम प्रथम पुष्पराज सिंह ने सचिव से वार्ता कराई। उनके आश्वासन पर आंदोलन खत्म हुआ। सेवा चयन बोर्ड के सचिव जितेंद्र कुमार ने कहा कि परीक्षा तिथियों में बदलाव होने की बात कोरी अफवाह है। टीजीटी-पीजीटी 2013 के परीक्षा कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। परीक्षाएं जनवरी व फरवरी में ही होंगी। नवंबर के अंतिम सप्ताह या दिसंबर के पहले सप्ताह में विषयवार परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया जाएगा। प्रदर्शन में प्रमुख रूप से विजय सिंह, सिकंदर, आशुतोष यादव, अमित वर्मा समेत दर्जनों छात्र मौजूद थे


FLIPKART PAR COMPETITIVE BOOKS AAKARSHAK RATES MEIN, ADMIN RECOMMENDED BOOK

FLIPKART PAR COMPETITIVE BOOKS AAKARSHAK RATES MEIN, ADMIN RECOMMENDED BOOK

KUCH VALUABLE BOOKS ( KHUD HAMARE DWARA BHEE RECOMMENDED HAIN), COMPETITION KE LIYE BAHUT FAYDEMAND HAIN

BANKING SERVICE CHRONICLE KEE TIPS / TRICKS KE SAATH 3-4 POPULAR BOOKS HAIN, AUR BAHUT HEE BEHTREEN TRICKS DEEE HUEE HAIN

SABHEE EXAMS KE LIYE BAHUT HEE FAYDEMAND HAIN


AAP BANKING SERVICE CHRONICLE KEE 3 BOOKS COMBO MEIN KHAREEDEN TO AUR DISCOUNT HAI, AUR ISKEE TEENO BOOKS AAPKO BAHUT HEE BEHTREEN PRADARSHAN KARNE MEIN JABARDAST MOKA DENGEE.

ADMIN KEE VISESH PASAND HAI

KHUD BSC ( BANKING SERVICE CHRONICLE) APNEE COACHING ETC MEIN YAHEE TRICKS BATAATAE REHTE HAIN,, MAGAR IN BOOKS MEIN UNKEE COACHING KAA SAAR HAI


अगर आपने बैंकिंग सर्विस क्रॉनिकल की यह बुक्स नहीं पडी हैं, और प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल हो रहे हैं
तो यह बुक्स आपको विशेष हेल्प करेंगी
यह सिर्फ बैंक में ही नहीं , सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में आपको विशेष लाभ पहुंचा सकती हैं ।
फ्लिपकार्ट पेपर बेक क्वालिटी में यह बुक्स आकर्षक दाम  में दे रहा है

 अगर आपके पास कॉम्बो यानी तीनो  बुक्स नहीं है तो लेने की जरूर सोचें, एक साथ डिस्काउंट मिल जायेगा


***************************

ORIGINAL PRITING MEIN PAPER BACK MEIN YEH BOOKS AAKARSHAK DAAM MEIN MIL RAHEE HAIN

English is Easy: If you follow this book (English) 2nd Edition

(Paperback)
aperback
Author: Chetananand Singh
Language: English
Length: 764 pages
Publisher: Bsc Publishing House
1

FLIPKART LINK FOR ENGLISH IS EASY - CLICK HERE


*****************************

Magical Book On Quicker Maths (English) 3rd Edition

(Paperback)
Author: M. Tyra
Language: English
Length: 807 pages
Publisher: BSC Publishing





FLIPKART LINK FOR Magical Book On Quicker Maths -CLICK HERE

******************************

Analytical Reasoning (English) 3rd Edition

(Paperback)

Author: M. K. Pandey
Language: English
Length: 710 pages
Publisher: BSC Publishing

FLIPKART LINK FOR Analytical Reasoning (English) 3rd Edition :  CLICK HERE
****************************************







72825 Teacher Recruitment

72825  Teacher Recruitment

AGAR AAP LOGO NE MERE BLOG PAR STATISTICAL AANKDE DEKHE HOTE TO AAP KO SAHEE ANUMAAN LAGTA,

HO SAKTA HAI KI KAHIN KUCH DHANDHLEE HO,


LEKIN HAMARE BLOG PAR STATISTICAL AANKDE , 90 SE 150 KE BEECH 60 HAZAR LOGO ( JAISA KEE LOG HINDUSTAN PAPER MERRUT KE SANSKARAN KEE KHABAR BATATE RAHE HAIN) KE PASS HONE SE MEL NAHIN KHAATE.

KAFEE SAMAY HO GAYA, KAYEE LOG BTC BHRTEE MEIN CHALE GAYE, KAYEE LOG BHRTEE BAHAR HO GAYE, KUCH LOGON KEE KAHIN AUR NOKREE LAG GAYEE HOGEE.
USKE BAAD MERIT MEIN KUCH KAMEE TO AANEE CHAHIYE THEE

LEKIN KAFEE LOGO KO NIRASHA HAATH LAGEE HAI,
BHRTEE MEIN PARDARSHITAA HONEE JARUREEE HAI, KAYEE LOG SOCIAL MEDIA PAR PRT BHRTEE MEIN CHYANIT LOGO KE NAAM, TET ROLL NO,, MARKS, QUALIFICATION DETAILS AADI  DISTRICT NIC WEBSITE PAR DAALE JANE KO KEH RAHE HAIN,
SHAYAD KUCH BHALA HO

BAHUT SAARE LOGO KEE SANKHYA ( BTC BHRTEE AADI, 2012 APATR AADI, B P ED AADI) KAM HONE SE TET MERIT KEE GIRAVAT MEIN ASHANKA THEE, TO KUCH LOGO DWARA KAHEE GAYEE BAAT SAHEE BHEE HO SAKTEE HAI.

AAGE DEKHTE HAIN KYA HOTA HAI

BAHUT SAARE TET NETA KAM TET MARKS KE CHALTE BHRTEE NA HO PAANE SE DUKHEE BETHE HAIN, AUR PALA BADAL RAHE HAIN

INME SE KAYEE LOGO KO UMMEED THEE KEE TET MERIT 100 MARKS TAK JAA SAKTEE HAI, AUR AB BHRTEE NA HONE SE MAYOOS HAIN.

AB SIRF 22% PAD BACHE HAIN, JINME SE SHIKSHA MITRON KE HEE LAGBHAG 9% PAD KHALEE REHNE KEE ASAHANKA JATAYEE JAA RAHEE HAI , MATLAB = 22-9 = 13% PAD,
FREEDOM FIGHTER KA KOTA BHEE BACHA RAHA HOGA, AUR  ISMEN SE ST (SCHEDULED TRIBE) KA, AUR ANYA SPECIAL RESERVED , RESERVED CAT ( FEMALE SC, AADI) KA KOTA BHEE MINUS KARENGE TO LAGTA HAI, AB GINEE CHUNEE SEATS HEE BACHEE HONGEE.

ISLEEYE LOGO KEE UMMEED BHEE DHUMIL HOTEE JAA RAHEE HAI

Bumper Recruitment, SARKARI NAUKRI, UP Recruitment News : प्रदेश के युवाओं को मिलेंगी बंपर नौकरियां

तीन साल की रिक्तियों के आधार पर होंगी भर्तियां

प्रदेश के युवाओं को मिलेंगी बंपर नौकरियां

विभागों से 30 तक अधियाचन भेजने का निर्देश
 Bumper Recruitment, SARKARI NAUKRI, UP Recruitment News,

लखनऊ (ब्यूरो)। सपा सरकार ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। युवाओं को लुभाने के लिए राज्य सरकार तीन साल में प्रदेश के लाखों युवाओं को नौकरियां देगी। इसके लिए सभी विभाग 30 नवंबर तक उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग को अधियाचन भेज देंगे। इसके आधार पर वर्ष 2015 में लोकसेवा आयोग परीक्षाएं आयोजित कराएगा और वर्ष 2017 तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। प्रमुख सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक राजीव कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है।

प्रमुख सचिव ने बैठक में आए प्रमुख सचिवों, सचिवों, विशेष सचिवों व संयुक्त सचिवों को निर्देश दिया कि 30 जून 2017 तक रिटायरमेंट से खाली होने वाले पदों का ब्यौरा अभी से तैयार करते हुए उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग को भर्ती के लिए भेज दिया जाएगा। लोकसेवा आयोग को इन पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा कराने में कम से कम छह माह लग जाएंगे।

उन्होंने कहा है कि प्रतियोगी परीक्षाएं वर्ष 2015 में कराई जानी हैं। इसके बाद रिजल्ट आने में कम से कम दो साल लग जाएंगे और तब तक 30 जून 2017 बीत चुका होगा। इससे दो फायदे होंगे पहला विभागों को रिक्तियों के आधार पर कर्मचारी व अधिकारी मिल जाएंगे और दूसरा काम भी सफर नहीं करेगा। प्रमुख सचिव ने कहा है कि लोकसेवा को अधियाचन भेजने में लापरवाही नहीं बरती जाएगी। विभाग अधियाचन भेजने के बाद इसकी सूचना नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग को भी देंगे।

तदर्थ शिक्षकों के नियमितीकरण पर जल्द होगी बैठक

तदर्थ शिक्षकों के नियमितीकरण पर जल्द होगी बैठक



लखनऊ। विधान परिषद में बुधवार को सरकार ने आश्वस्त किया कि तदर्थ शिक्षकों के नियमितीकरण के लिए वह नवंबर के अंतिम सप्ताह या दिसंबर में सभी संबंधित पक्षों की बैठक कराकर समस्या का समाधान निकालेगी

विधान परिषद में शून्यप्रहर में निर्दल समूह के उमेश द्विवेदी, चेतनारायण सिंह और राजबहादुर सिंह चंदेल ने यह मामला उठाया। सूचना की ग्राह्यता पर सत्तारूढ़ दल के देवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि तदर्थ शिक्षक 18-22 वर्षों से काम कर रहे हैं। राजकोष से वेतन पा रहे हैं। इनको नियमित करने से सरकार पर एक भी पैसे का व्ययभार नहीं पड़ने वाला। मुख्यमंत्री की पहल पर कैबिनेट की बैठक में भी यह प्रस्ताव आ चुका है। फिर भी कुछ नहीं हुआ।

जवाब देने खड़े हुए नेता सदन अहमद हसन ने कहा कि अधिकारी कुछ कठिनाई बता रहे हैं। कहा कि वह ज्यादा कुछ बोलेंगे तो देवेन्द्र प्रताप उनकी चिट्ठी भी सदन में प्रस्तुत कर देंगे। इसलिए वह ज्यादा कुछ न कहकर आश्वस्त करते हैं कि जल्दी सभी पक्षों की बैठक करा देंगे। प्रयास होगा कि नवंबर में ही हो जाए। नहीं तो दिसंबर में बैठक जरूर करा देंगे।

शिक्षा मंत्री के हाल से शिक्षा जगत बेहाल ः

शिक्षक दल ने राजकीय शिक्षकों को एसीपी का लाभ देने और 85 प्रतिशत प्रधानाचार्यों के रिक्त पड़े पदों को भरने की मांग की। शिक्षक दल के सुरेश कुमार त्रिपाठी ने इस मामले पर कार्यस्थगन सूचना देते हुए बताया कि इन बातों के अलावा प्रोन्नत वेतनमान नहीं दिया जा रहा है। पेंशन व जीपीएफ कुछ भी आन लाइन नहीं किया गया है।

शिक्षक दल नेता ओमप्रकाश शर्मा ने चुटकी ली कि शिक्षा मंत्री के हाल से शिक्षा जगत बेहाल है। शिक्षा मंत्री कहते हैं कि 50 हजार रुपये पाने वालों से ज्यादा अच्छा 2000 पाने वाले पढ़ाते हैं। शिक्षा मंत्री पर कहूं भी तो क्या। उन्हें पता ही नहीं है कि संविधान किसी के शोषण व उत्पीड़न को संरक्षण नहीं देता। पर, शिक्षा मंत्री जो बोल रहे हैं उससे यही संदेश जा रहा है कि अच्छा पढ़वाने के लिए कम पैसे देकर शिक्षकों का शोषण जरूरी है