Monday, December 8, 2014

UPTET SARKARI NAUKRI News तीन साल से चल रहे विवाद का हो पटाक्षेप व् साथ में ब्लॉग संपादक की खुली चुनौती


UPTET SARKARI NAUKRI News

 तीन साल से चल रहे विवाद का हो पटाक्षेप
व्  साथ में ब्लॉग संपादक 
की खुली चुनौती  *****************************
ब्लॉग संपादक की विशेष पहल व् विचार व्  साथ में खुली चुनौती की ब्लॉग संपादक को हरा कर दिखाए :
हमारा ब्लॉग शुरू से ही सत्य अर्थात टेट मेरिट के पक्ष में रहा है , और आगे जा कर हाई कोर्ट  व्  सुप्रीम कोर्ट ने भी इस पर मुहर लगाई ।
72825 की भर्ती के केस में तो खासकर टेट मेरिट ही लगनी चाहिए थी , और एन सी टी ई के नियमों से भी कहीं कुछ विपरीत नहीं था ।

सबसे महत्वपूर्ण और ख़ास बात ये है - कि इस भर्ती परीक्षा में धांधली के प्रमाण (मतलब कोई अभ्यर्थी परीक्षा में धांधली कर अच्छे टेट मार्क्स ले आया हो )
तो अभी तकनहीं मिले हैं लेकिन भर्ती परीक्षा में अनियमितता थी , मसलन कुछ गलत प्रश्नो पर सभी को बोनस मार्क्स दिए गए , इस कारण कुछ अपात्र अभ्यर्थी पात्र बन गए । अब ज्यादातर यही अभ्यर्थी भर्ती  में रोड़ा अटका कर भर्ती का बेस बदलने की बात करते आये हैं
 इस भर्ती परीक्षा की अनियमितता को दूर करने का सिर्फ और सिर्फ एक उपाय है कि - टेट मेरिट से ही चयन हो , क्यूंकि सभी को बोनस मार्क्स मिलने से परीक्षा में रेंक में कोई बदलाव नहीं होगा

यदि राकेश दिवेदी या उनके समर्थक के पास कोई विशेष कारण हो या कोई भी ऐसा तर्क किसी के पास भी हो की टेट मेरिट से चयन गलत है ,
तो ब्लॉग संपादक उस से बहस / तर्क वितर्क के लिए तैयार हैं ।
अपने प्रश्न ब्लॉग कमेंट में डालें , हम भी इसी ब्लॉग की कमेंट में या फिर इसी ब्लॉग पोस्ट पर जवाब देंगे
देखें तो किसमें कितना दम है कि सच्चाई को रोक सके

 **************************
तीन साल से चल रहे विवाद का हो पटाक्षेप
 See News :->
आजमगढ़ : शैक्षिक मेरिट उत्थान समिति की बैठक रविवार को कुंवर सिंह उद्यान में आयोजित की गई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सूर्यभान यादव ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट में टीईटी को लेकर तीन साल से चल रहा विवाद किनारे लगने वाला है। दस दिसंबर को प्रकरण की फाइनल सुनवाई की तारीख तय हो गई है

कपिलदेव यादव की ओर से दायर याचिका में शैक्षिक मेरिट के आधार पर भर्ती की मांग की गई है और प्रदेश सरकार भी इसी के पक्ष में है। दूसरी ओर टीईटी मेरिट को चयन का आधार बनाया जा रहा है। 26 नवंबर को हुई सुनवाई में एकेडमिक टीम के अधिवक्ता राकेश द्विवेदी ने बताया कि टीईटी परीक्षा एनसीटीई के अनुसार केवल पात्रता परीक्षा है। इसका उल्लंघन एनसीटीई के नियमों के विपरीत है। राज्य सरकार ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि यदि चयन प्रक्रिया में कोई कमी है तो उसमें परिवर्तन करना राच्य सरकार का विशेषाधिकार है। इस मामले की अंतिम सुनवाई 10 दिसंबर को होगी जिसमें एनसीटीई के वकील अर्जुन हरकौली एवं सालिसिटर जनरल रंजीत कुमार का जवाब दाखिल करने के लिए बुलाया गया है। बैठक में अवनीश राय, संतोष यादव, धर्मरतन गौतम, धर्मवीर यादव, अविनाश शर्मा, प्रिंस यादव, राजेश्वर मौर्य, दिनेश यादव, राजनाथ सरोज, रामअवतार यादव, परवेज आलम, दीपक पाठक, सुशील यादव, जितेन्द्र, सुभाष यादव आदि उपस्थित थे

News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Sun, 07 Dec 2014 07:46 PM (IST) | Updated Date:Sun, 07 Dec 2014 07:46 PM (IST))



UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List


UPTET SARKARI NAUKRI News टीईटी उत्तीर्ण शिक्षक महासंघ में फेरबदल



UPTET SARKARI NAUKRI News
टीईटी उत्तीर्ण शिक्षक महासंघ में फेरबदल


टीईटी उत्तीर्ण शिक्षक महासंघ में फेरबदल

लखीमपुर : रविवार को विलोबी मेमोरियल हॉल में यूपी टीईटी उत्तीर्ण शिक्षक महासंघ के पदाधिकारियों की आपात बैठक बुलाई गई। इसमें काफी समय से खाली चल रहे कोषाध्यक्ष के पद पर जिम्मेदारी देने के लिये मंथन किया गया।

महासंघ के जिलाध्यक्ष देवेश चंद्र त्रिवेदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में महामंत्री जावेद अख्तर को कोषाध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि इसका प्रमुख कारण था कि पूर्व में नियुक्त कोषाध्यक्ष संघ की बैठकों में उपस्थित रहने के कारण यह निर्णय लिया गया। दीपक गुप्ता को दोबारा से उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। जबकि संजीत वर्मा को मीडिया प्रभारी बनाया गया। महासंघ के जिलाध्यक्ष देवेश ने सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई हेतु सभी अभ्यर्थियों से आर्थिक रूप से सहयोग करने की अपील की ताकि अन्याय के खिलाफ लड़ा जा सके। बैठक में सहज राम, दिलीप कुमार, कौशल किशोर, राम सेवक, मनोज कुमार, विनोद, लक्ष्मीकांत और संदीप कुमार शामिल रहे

News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Sun, 07 Dec 2014 09:25 PM (IST) | Updated Date:Sun, 07 Dec 2014 09:25 PM (IST))



UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List

Sunday, December 7, 2014

News : केजरीवाल प्लेन में महंगी बिज़नेस क्लास सीट पर यात्रा करते हुए पकडे गए

News : केजरीवाल प्लेन में महंगी बिज़नेस क्लास सीट पर यात्रा करते हुए पकडे गए


केजरीवाल की इन्ही हरकतों से आम आदमी को दुखी होना पड़ा , आम आदमी का नाम बदनाम करके केजरीवाल ऐशो आराम की यात्रा में सफर कर रहे हैं
धोखे बज कहीं का
प्लेन में इकोनॉमी क्लास भी होती है , और ज्यादातर यात्री इकोनॉमी क्लास में ही यात्रा करते हैं ,
बिज़नेस क्लास का खर्चा सामान्य इकोनॉमी से दोगुना /तीन गुना तक होता है ,
पता नहीं केजरीवाल क्यों घटिया काम  करते हैं , वाराणसी में वोट मांगने के टाइम ट्रेन में सफर करने की नौटंकी करते हैं ।
ये भी सुना है की अरब देश केजरीवाल को चंदा दे रहे हैं  , और उनकी दुबई यात्रा इसी सिल सिले में थी

केजरीवाल प्लेन में महंगी बिज़नेस क्लास सीट पर यात्रा करते हुए पकडे गए 




बिजनेस क्लास के सफर पर केजरीवाल ने दी सफाई


केजरी की सफाई
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल विदेश दौरे पर बिजनेस क्लास में सफर करने के लेकर मचे हंगामे पर अपनी सफाई दी है। इस दौरान उन्होंने 'आम आदमी' की परिभाषा भी दी है।

उन्होंने कहा, 'आम आदमी गरीब आदमी नहीं है, वह है जो इस देश में एक ईमानदार व्यवस्था स्‍थापति करना चाहता है। इसके इतर खास आदमी, बेईमान सिस्टम को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर रहा है और चाहता है कि इस पर कभी सुधार न हो

बता दें कि आप संयोजक दुबई में आयोजित वर्ल्ड ब्रांड समिट में 'सबसे प्रभावशाली शख्स' का सम्मान ले रहे थे।

उन्होंने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि प्लेन से उतरते ही उन्हें पता चला कि इंडिया में उनके बिजनेस क्लास में सफर करने को लेकर बहस चल रही है। हम चाहते हैं कि देश का हर आम आदमी बिजनेस क्लास में सफर करे।

 News Sabhaar : Amar Ujala शनिवार, 6 दिसंबर 2014 अमर उजाला, दिल्ली
Updated @ 5:09 PM IST

*******************************
Ab Log Kya Kehte Hain, Aur Kaise Kaise Cartoon Facebook par Aa Rahe Hain :-

ये तस्वीरें दुबई से लाइव प्रोग्राम की हैं...किसी एंगल से ये "इंटरनेशनल" फंक्शन लग रहा है..

ये तो वही बात हो गयी..पूरे एशिया की सबसे बेहतरीन मिठाई..नंदू हलवाई..अब आपके मोहल्ले में



Source : https://www.facebook.com/facboknews/photos/a.1502067976693310.1073741827.1501884766711631/1579087418991365/?type=1&relevant_count=1
**********************************************************************
आम आदमी की खाल में खास आदमी!







*******************
 अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल फंड जुटाने के लिए गुरुवार दोपहर दुबई रवाना होंगे. उनके साथ सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील और पार्टी नेता एचएस फूलका भी होंगे. दुबई के बाद केजरीवाल अमेरिका के न्यूयॉर्क भी जाएंगे और AAP समर्थकों और भारतीय समुदाय के साथ संवाद करेंगे. दिल्ली में मफलरमैन बनाम मोदीमैनिया

बताया जा रहा है कि न्यूयॉर्क यात्रा के लिए पार्टी ने चंदा लेने के लिए कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं आयोजित किया है. AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल को दुबई में वर्ल्ड ब्रांड समिट में 7 दिसंबर को सम्मानित किया जाएगा. वह इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) के अबू धाबी चैप्टर को भी संबोधित करेंगे. पार्टी ने बुधवार को यह जानकारी दी. AAP प्रत्याशी पर दाग, कट सकता है टिकट

केजरीवाल दुबई में गुरुद्वारा नानक द्वार में मत्था भी टेकेंगे. दुबई से वह न्यूयॉर्क रवाना होंगे जहां उनके आईआईटी के सहपाठी और AAP समर्थकों से संवाद करने की योजना है. पार्टी ने एक बयान में कहा है कि केजरीवाल की अमेरिका यात्रा के दौरान चंदा लेने के लिए पार्टी ने कोई आधिकारिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया है. So Sorry: केजरीवाल और 20 हजारी लंच


News Sabhaar : Aaj Tak News Chennel

*********************

Kejriwal Se Sambandhit Aur Bhee Khabren Dekhen :

केजरी को फिर झटका, पूर्व विधायक ने छोड़ी पार्टी

Publish Date:Sun, 07 Dec 2014 02:38 AM (IST) | Updated Date:Sun, 07 Dec 2014 02:44 AM (IST)
केजरी को फिर झटका, पूर्व विधायक ने छोड़ी पार्टी
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। अंबेडकर नगर से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक रहे अशोक कुमार चौहान ने शनिवार को अरविंद केजरीवाल का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है। चौहान आप के दूसरे पूर्व विधायक हैं जिन्होंने भाजपा की सदस्यता ली है। इससे पहले पूर्व विधानसभा अध्यक्ष मनिंदर सिंह धीर भी भाजपा में शामिल हो चुके हैं। भाजपा का दावा है कि आप के कुछ और बड़े नेता उसके संपर्क में हैं, जिन्हें शीघ्र ही पार्टी की सदस्यता दिलाई जाएगी। चौहान के अलावा दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के सचिव राहुल राजपाल भी भाजपा में शामिल हुए। दोनों नेताओं को प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय व प्रदेश प्रभारी प्रभात झा ने प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में पार्टी में शामिल किया।
गौरतलब है कि अशोक कुमार चौहान ने पिछले विधानसभा चुनाव में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित अंबेडकर नगर सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता चौधरी प्रेम सिंह को पराजित किया था। इस अवसर पर चौहान ने कहा कि आप पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा है। वाल्मीकि समाज बहुत उम्मीद के साथ आप के साथ जुड़ा था, लेकिन उनके साथ किए गए वादे पूरे नहीं किए गए, इससे समाज के लोगों में आप के प्रति भारी रोष है।

******************

अमेरिका में केजरीवाल की एक थाली 3 लाख की


न्यूयॉर्क में केजरीवाल फंड जमा करने को करेंगे डिनर
आम आदमी पार्टी (आप) बेशक अरविंद केजरीवाल की विदेश यात्रा को फंडिंग अभियान से अलग बता रही है, लेकिन न्यूयॉर्क में केजरीवाल फंड केलिए खाना खाएंगे। हर प्लेट की कीमत भी पांच हजार डॉलर रखी गई है

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, अरविंद के दोस्तों ने एक डिनर पार्टी रखी है। इसमें करीब साठ लोगों को बुलाया गया है। इससे मिलने वाली राशि सीधे केजरीवाल को नहीं मिलेगी। बल्कि आप की अमेरिका विंग इसे पार्टी फंड में ऑनलाइन जमा कराएगी। इससे पारदर्शिता पर सवाल नहीं उठेगा। पार्टी को उम्मीद है कि डिनर से कम से कम 1.80 करोड़ रुपये जुट जाएंगे।

बता दें कि केजरीवाल बृहस्पतिवार से पांच दिवसीय विदेश दौरे पर हैं। सबसे पहले वह दुबई जाएंगे। दुबई में वह वर्ल्ड ब्रांड समिट में हिस्सा लेंगे। इसमें युवाओं में बदलाव लाने में अहम भूमिका निभाने वाले शख्स के तौर पर केजरीवाल को सम्मानित किया जाएगा।

शनिवार को वह न्यूयॉर्क पहुंचेंगे। वहां पर वे अपने आईआईटी के सहपाठियों और आप के समर्थकों से मिलेंगे। केजरीवाल न्यूयॉर्क की कोलंबिया यूनिवर्सिटी में स्कूल ऑफ इंटरनेशनल एंड पब्लिक अफेयर विभाग के छात्रों से बात भी करेंगे।

अमेरिका से इतना ज्यादा पैसा जुटाने का लक्ष्य!
अमेरिका से इतना ज्यादा पैसा जुटाने का लक्ष्य!
दिल्ली चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने तीस करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए पार्टी ने बुधवार से अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, हांगकांग, सिंगापुर और ब्रिटेन सहित कई देशों ऑन गिविंग टयूस-डे अभियान शुरू किया है। इसके तहत विदेशों में बसे करीब चार लाख भारतीयों को मेल भेजी गई है। इसके अलावा पार्टी ने अपने तकरीबन दो लाख नियमित दानदाताओं को मेल भेजकर प्रत्येक से 1500 रुपये चंदे के तौर पर देने की अपील की है।

चुनाव लड़ना है तो 20 तक करें आवेदन
आप और भाजपा के तेजी से बढ़ रहे अभियान के साथ कांग्रेस भी जाग गई है। कांग्रेस ने भी के टिकट पर दिल्ली में विधानसभा चुनाव लड़ना है तो जल्द से जल्द आवेदन करें। कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव की घोषणा के पूर्व ही आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 20 दिसंबर तय कर दी है।

पार्टी ने यह भी साफ किया है कि चाहे कितना भी बड़ा नेता हो, चुनाव लड़ना है तो आवेदन के साथ मांगी गई सभी जानकारी जमा करानी होगी। पार्टी नेता संभावना जता रहे हैं कि दिसंबर के अंतिम सप्ताह में दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा हो जाएगी।

ऐसे में आम आदमी पार्टी और भाजपा के प्रत्याशी के साथ दमदारी से खड़े होने के लिए कांग्रेस को जाना पहचाना चेहरा देना होगा। चुनाव घोषणा से पूर्व आवेदन आ जाएंगे तो छंटनी करने में आसानी रहेगी। जो नाम फाइनल किए जाएंगे, उनके पास मतदाता तक पहुंचने का पूरा समय होगा। सूत्र बताते हैं कि करीब एक हजार आवेदन पत्र लिए जा चुके हैं लेकिन अभी करीब 200 ही जमा हुए हैं।

News Sabhaar : Amar Ujala शुक्रवार, 5 दिसंबर 2014 अमर उजाला, नई दिल्ली Updated @ 11:07 AM IST


UPTET SARKARI NAUKRI News 72825 शिक्षक भर्ती : विजय किसकी होगी - सत्य अर्थात टेट मेरिट की या फिर छद्म भर्ती अटकाने वाले धूर्त चालाकी की

UPTET SARKARI NAUKRI News
72825 शिक्षक भर्ती : विजय किसकी होगी  - सत्य अर्थात टेट मेरिट की या फिर  छद्म भर्ती अटकाने वाले धूर्त  चालाकी की




भर्ती का विज्ञापन शुरुआत में टेट मेरिट से था , और अभ्यर्थीयों ने उसे ही आधार मान कर टेट परीक्षा में अच्छे मार्क्स लाने की तैयारी की । अभी तक परीक्षा में किसी पर दोष साबित नहीं हुआ , ये भी एक ऐतिहासिक बात है वरना बोर्ड परीक्षाओं के केन्द्रों पर नक़ल आदि की शिकायतें तो तमाम बार सुनी होंगी

भर्ती में गलत प्रश्नो पर सभी को बोनस मार्क्स देने की जो अनियमितता हुई थी उसके लिए भी टेट मेरिट ही विशुध्द हल है , क्यूंकि बोनस मार्क्स सब को मिले पर टेट परीक्षा में रेंक पर कोई फर्क नहीं ।
लेकिन बोनस मार्क्स पा कर कई अभ्यर्थी अपात्र से पात्र बने और भर्ती का बेस बदलने से वास्तविक रूप से चयनित होने जा रहे लोगों को हटा कर उनके स्थान पर दूसरे लोग ले लेंगे ।

सुप्रीम कोर्ट ने बेहद उम्दा निर्णय देते हुए अंतरिम आदेश में  टेट मेरिट से चयन प्रक्रिया को जारी रखने को कहा ,
आगे भी सुप्रीम कोर्ट से एक और अच्छा इन्साफ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है



आजकल फिर से एक बार 72825 शिक्षक भर्ती के लिए तमाम लोग सुप्रीम कोर्ट की 10 तारिख की सुनवाई  में अपने अपने दावे पेश कर रहे हैं ,
कुछ लोग जज और वकील को खरीदने की योजना बनाते तक दिख रहे हैं ।
कोई भर्ती में टेट मेरिट में मार्क्स कम होने पर  फीमेल रिज़र्वेशन (५० फीसदी कोटा प्राथमिक शिक्षक भर्ती) को ख़त्म कराने की बात कह रहा है तो
कोई साइंस व् आर्ट वर्ग की अलग अलग नियुक्तियों का कोटा समाप्त करने की बात कह रहा है 

एक चालाक महानुभव कपिल देव यादव ने टेट मेरिट से नंबर ना आ पाने से टेट मेरिट से भर्ती पर बी एस ए वर्सस सचिव  के विज्ञापन निकालने के विवाद पर लम्बे समय तक स्टे लिया हालाँकि सुना जा रहा है की उसके अकादमिक में भी अच्छे मार्क्स नहीं हैं , उसने 2 साल तक विज्ञापन पर स्टे लिया
ऐसे लोग वास्तव में अच्छे अभ्यर्थी'जिनका गुणांक 65 से ऊपर व टेट मार्क्स 120 से ऊपर की भर्ती अटकाने और अड़ाने में लगे रहते हैं ।
कुछ अभ्यर्थी ऐसे हैं जिनका गुणांक 70 या 70 से ऊपर व टेट मार्क्स 125 से ऊपर हैं लेकिन इन चालाक लोगों ने भर्ती में रोड़े अटकाने का खूब काम किया है ।
वास्तव में भर्ती अटकाने में वे लोग शामिल हैं जो सभी तरह से बॉर्डर लाइन पर हैं व टेट मार्क्स बेहद कम हैं , कुछ सूत्रों द्वारा पता चला है की कपिल देव यादव के टेट मार्क्स 91 हैं व् अकादमिक गुणांक 65 से कम है और 60 के पास है ।

अब वे दोबारा से क्या कह रहा है -

Kapildev Yadav>>>>>

दोस्तों १० दिसम्बर की सुनवाई मैं मात्र ३ दिन शेष है // दोस्तों अकेडमिक टीम चाहती है की कोई भी अकेडमिक समर्थक फ़ेसबुक पे कोई वाद विवाद न करे जो कुछ भी होगा वो कोर्ट मैं होगा दोस्तों सुप्रीम कोर्ट से अब जो निर्णय आएगा उसका सबको सामान करना होगा और सुप्रीम कोर्ट ने सब को अंतिम सुनवाई में तलब कर के ये जता दिया है की आने वाला फैसला बहुत ही ऐतिहासिक होगा
दोस्तों अकेडमिक टीम ने विगत ३ वर्ष से पूरी ईमानदारी और मेहनत से पूरी कोसिस की है .जितने भी अकेडमिक समर्थक है उन से बस एक निवेदन है अंतिम सुनवाई के लिए अपने टीम का एक बार जरूर सहयोग करे ताकि जीत के बाद आपको भी खुद पे गर्व महसूस हो की अकेडमिक की जीत में मेरा भी योगदान है //
दोस्तों १० की सुनवाई को लेके जरा भी परेशान और विचलित ना हो /खुश रहे आबाद रहे चाहे दिल्ली रहे चाहे इलहाबाद रहे /

दोस्तों मेरा दिल हमेसा कहता है
कोसिस करने वालो की कभी हार नहीं होती

यादव कपिलदेव


*******************************




UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List




UPTET SARKARI NAUKRI News सोशल मीडिया पर चल पडी है जूनियर नियुक्ति मोर्चा की लहर

UPTET SARKARI NAUKRI News
सोशल मीडिया पर चल पडी है जूनियर नियुक्ति मोर्चा की लहर


सोशल मीडिया पर चल पडी है जूनियर नियुक्ति मोर्चा की लहर

जूनियर शिक्षक बनने के लिए एक साल से इन्तजार करने वालों का धैर्य जवाब देने लगा है ,
और यह आंदोलन के मूड में दिखाई देने लगे हैं

जब से बी टी सी वालों के आंदोलन और उनकी आंदोलन को सफल कर
भर्ती का शासनादेश जारी करने की खबर आयी है , तब से सोशल मीडिया पर जोरों से यह चर्चा बन पडी है की जूनियर शिक्षक नियुक्ति
के लिए एक  आंदोलन जरूरी है, जुलाई से ही काउंसलिंग होने के बाद मूल प्रमाण पत्र जमा होने के बाद 6 महीने बाद भी नियुक्ति पत्र जारी न होने
से जूनियर शिक्षक अभ्यर्थी तनाव ग्रस्त हैं , और अब कहीं और नियुक्ति भी नहीं पा सकते 

क्या कह रहे हैं जूनियर शिक्षक के अभ्यर्थी

Indiver Kumar‎ >>>>>
Ek request sabhi jrt leaders se.......

Main janta hu ki aap log apne work me kahi na kahi buzy h......

Phir bhi request h meri ki aap log thoda sa time Nikal kar din me ek post Maha aandolan ki motivation ki zarur dijiye........ Kyunki meri Tarah sab jrt candidates aapki post ka wait karte h........

Yeh 10 log top ten leaders h.......

Plz yeh log meri request accept kare aur jrt related Har group par motivated post kijiye......

Dhanyabad

Jai jrt

***************************





*************************************
Shashi Bhushan >>>

Agra mandal k sher jawano aaj Ke meeting ko safal bananay m sahyog de.11ko fir fadne h sarkar Ke. Apna contact no share Kate jarur. Contact togitam Choudhary 9027205056.shashibhushan g8923365464.abhi nahi to kab.
****************
Hemant Soni
December 5 at 11:07pm

<<<<<<<<< आवश्यक सूचना >>>>>>>>>>>>>>>>>>>
आगरा मण्डल के 29,334 विज्ञान/गणित भर्ती में
काउन्सलिंग करा चुके भाइयों से विनम्र निवेदन है कि वो अपने - अपने
जिले में तारीख 7 दिसंबर को 10 बजे मीटिंग
में पहुंच कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराये व 11
दिसम्बर को लखनऊ विधानसभा का घेराव की विस्तृत
जानकारी प्राप्त करे।

1. जनपद -आगरा
जिला संयोजक - हरेन्द्र कुमार 9997296994 &
गीतम चौधरी
मीटिंग स्थान - खन्दारी कैम्पस आगरा।

2. जनपद - फिरोजाबाद
जिला संयोजक - हेमन्त सोनी 9897206381
मीटिंग स्थान - गान्धी पार्क फिरोजाबाद।

3. जनपद - मैनपुरी
जिला संयोजक - अभिनव जौहरी 9568074774
मीटिंग स्थान - लोहिया पार्क मैनपुरी

4. जनपद - मथुरा
जिला संयोजक - अरविन्द कौशिक 9639520304
मीटिंग स्थान - भगत सिंह पार्क, डेमपियर नगर मथुरा।

जो भी भाई इस ग्रुप पर हो, या आपके मित्र इन
जनपदों के हो तो वो तुरंत इन नम्बरों पर सम्पर्क करें।
धन्यवाद


UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
|
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/



यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी)-2014/2015

यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी)-2014/2015



UPTET 2015, UPTET, 

बोर्ड परीक्षा के पहले टीईटी इलाहाबाद । यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट परीक्षा के पहले शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी)-2014 की परीक्षा होगी। इसकी तैयारियों को लेकर शुक्रवार को शासन में बैठक हुई। इसमें तय किया गया कि सोमवार को सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद फिर से टीईटी परीक्षा का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजेगी। इस पर प्रस्ताव को मंजूरी मिलेगी और उसके बाद आन लाइन आवेदन लेने, ई- चालान से शुल्क जमा करने, आवेदन पत्रों में संशोधन सहित अन्य की तिथि घोषित की जायेगी। पूरी कोशिश रहेगी कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इण्टर की 19 फरवरी से शुरू होने वाली परीक्षा से पहले टीईटी की परीक्षाएं हो जाये। टीईटी की परीक्षा सोमवार- मंगलवार या शुक्रवार और शनिवार को प्रस्तावित की गयी है जिससे कि फरवरी माह में माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की होने वाली प्रवक्ता और लोक सेवा आयोग , रेलवे या एसएससी की होने वाली परीक्षा से उसकी तिथि टकरा न सके। इसका भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सचिव परीक्षा नियामक श्रीमती नीना श्रीवास्तव ने बताया कि टीईटी की इस बार की परीक्षा में 10 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है। इसलिए आवेदन आनलाइन लिया जायेगा जिससे कि छंटनी और संशोधन के दौरान परेशानी न होने पाये। उन्होंने बताया कि संभावना है कि टीईटी परीक्षा से संबंधित शासनादेश सोमवार को जारी हो जायेगा। इसके बाद परीक्षा कार्यक्रम जारी होगा।


 > ali azam
T=tension
E=electron(2017)
T=total seet=o
S=safaya
P=pardesh se
 ******************
    Saturday, December 06, 2014 5:02:00 PM
Rajesh Singh said... >>>>>>>>>>>>>

    मैं, आप और सभी लोग इस बात को बहुत अच्छे से जानते है की अब हमारे case की अंतिम सुनवाई होने मै ज्यादा दिन नहीं बचे है।

    इन दिनों सभी के अंदर बेचैनी है और अंतिम सुनवाई के लीये थोड़ीे उत्सुकता भी है।

    अब तक यह अंतरिम आदेश हमारी भरती के लीये एक तरह से ऐसे कवच की तरह काम कर रहा है,जो की अकादमिक वालों की तरफ से कीये गए हर वार को निष्फल कर देता है और दूसरी तरफ यह सर्वमान्य सत्य है की यह अंतरिम आदेश ही अंतिम आदेश का रूप ले लेगा ।

    इस भरती का Tet Merit से होना, इस भरती की नींव है और यह नींव ना तो कभी कमजोर पड़ी थी और ना ही कभी कमजोर पङेगी।

    सब कुछ अच्छा ही होगा लेकिन सब कुछ अच्छा होने के लीये सबसे ज्यादा जरूरी है -- *आप सभी का सहयोग।*

    सभी टेट नेता जन अपना काम तो बखूबी कर ही रहे है और वे सभी लोग जो की चंदा देकर टेट नेता जनों का सहयोग कर रहे है, उनका काम काबिले-तारीफ़ है।

    अब चंदे का बजट ज्यादा हो या कम, यह सब तो चलता रहता है, लेकिन सबसे ज्यादा जरूरी है की सभी Tetians अपनी इस आख़िरी कानूनी लड़ाई को जी-जान से लङै ़, और इन अकादमिक वालों को दिखा दै की जीत काबिलीयत की ही होती है, नकल पासों की नहीं।

    मेरा सभी Tetians से विनम्र निवेदन है की आप टेट नेता जनों को चंदा जरूर दै, आप चंदा किसे दै और किसे नहीं यह आप की इच्छा है , लेकिन किसी ना किसी टेट नेता जन को ज़रूर चंदा दै।

    इस समय परिस्थतियाँ ही कुछ ऐसी हैं की चंदा देना आप सब की जिम्मेदारी ही नहीं बल्कि नैतिक कर्तव्य भी है।

    सभी टेट नेता जन अपनी जिम्मेदारी समझ कर अपने स्तर से प्रशंसनीय काम कर ही रहे हैं, और वे सभी टेट नेता जन भी सभी Tetians से यही आशा करते हैं की आप भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभायें।



    बहुत जल्दी --- * हम सभी कामयाब होंगे।*
    विशवास रखें ---*सब कुछ अच्छा ही होगा।*

Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/2014/12/upsc-civil-service-ias-exam-preparation.html#ixzz3LBNq3zf6


7.12 05:02 > %BABA%
TET NAAM KA BUMB TAIYAR KAR RAHI YE SP GOV... ISKO ITANA PATA NAHI HAI 2017 KE ELECTION ME HUMARI KYA STHITI HOGI, TAB PATA CHALEGA KI HAAY HUMNE GALTI KI THI, ISSE PAHLE YE TET PAASD CANDIDATON KO INKA HUK INHE DE DO ISME HI SABKI BHALAI HAI, JAI HIND JAI TET.% SHIV


Saturday, December 6, 2014

UPTET SARKARI NAUKRI News MOOL ABHILEKH SATYAPAN KE LIYE 8 DECEMBER TAK SOOCHNA MANGEE



UPTET SARKARI NAUKRI News
MOOL ABHILEKH SATYAPAN KE LIYE 8 DECEMBER TAK SOOCHNA MANGEE

72825 TEACHER RECRUITMENT MEIN ORIGINAL DOCUMENT VERIFICATION JAREE HAI, AUR 8 DECEMBER 2014 TAK SOOCHNA DIRECTOR SCERT LUCKNOW TAK PAHUNCHNEE HAI

SAMBHAVNA YE HAI KEE JALD HEE NIYUKTIYAN MILNAA SHURU HO JAYENGEE





UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List