UPTET SARKARI
NAUKRI News - हर हाल में 31 जनवरी तक नियुक्ति
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सरकार शुरू करने जा रही प्रक्रिया
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती
हर हाल में 31 जनवरी तक नियुक्ति टॉप मेरिट वालों को मिलेगा मौका
GOOD NEWS
लखनऊ।
प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति हर हाल में 31 जनवरी तक कर ली जाएगी।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर राज्य सरकार नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया
जल्द शुरू करने जा रही है।
नियुक्ति
पत्र मिलने के एक हफ्ते के अंदर जॉइन करना होगा। इसके लिए संबंधित जिले के
बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में मूल प्रमाण पत्रों को जमा करना होगा।
यहां प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराया जाएगा। इसके बाद प्रशिक्षु शिक्षकों
को प्रशिक्षण अवधि तक मानदेय दिया जाएगा। सचिव बेसिक
शिक्षा एचएल गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में यह निर्णय
किया गया। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने प्राइमरी स्कूलों में चल रही
72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया छह सप्ताह के अंदर पूरी करने
का आदेश राज्य सरकार को दिया है।
काउंसलिंग कार्यक्रम में फेरबदल नहीं
सचिव
बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता कहते हैं कि प्रशिक्षु शिक्षक में अगले चरण की
काउंसलिंग 2 जनवरी से प्रस्तावित है इसमें फिलहाल अभी कोई फेरबदल नहीं किया
गया है। एससीईआरटी को निर्देश दिया गया है कि शेष बचे पदों के लिए सामान्य
वर्ग को 105 और आरक्षित वर्ग को 97 अंक पर पात्र मानते हुए मेरिट जारी
करते हुए काउंसलिंग कराई जाए।
जहां-जहां पात्र होंगे, वहां-वहां के लिए मिलेगी नियुक्ति
सचिव
बेसिक शिक्षा की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में निर्णय हुआ कि
अभ्यर्थी जिन जिलों में पात्र होगा, उसे वहां का नियुक्ति पत्र मिलेगा।
जैसे यदि कोई अभ्यर्थी 10 जिलों में पात्र है तो उसे उन सभी जिलों से
प्रशिक्षु शिक्षक का नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। हालाकि उसे एक हफ्ते के
भीतर किसी एक जिलों में जॉइन करना होगा।
ऑनलाइन संशोधन अब कल तक
एससीईआरटी
ने प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए काउंसलिंग के बाद रिक्त पदों और औपबंधिक
काउंसलिंग कराने वाले अभ्यर्थियों के आवेदन पत्रों में ऑनलाइन संशोधन की
तिथि 26 दिसंबर तक कर दी है। डायट प्राचार्यों को निर्देश दिया है कि इस
अवधि तक यदि संशोधन नहीं हो पाता है तो एक्सल फार्मेट पर पूरा ब्यौरा
एससीईआरटी को उपलब्ध कराना होगा।
खाली पदों का एकत्रित होगा ब्यौरा
सचिव
बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में एक-एक
अभ्यर्थियों ने कई-कई जिलों में आवेदन कर रखा है। इसलिए टॉप मेरिट वालों का
अमूमन सभी जिलों में चयन होना स्वाभाविक है। ऐसे अभ्यर्थियों को नियुक्ति
पत्र देने के बाद एक सप्ताह में जॉइन करने का मौका दिया जाएगा। इसके बाद
ऐसे अभ्यर्थियों से पद खाली होने के बाद वरीयताक्रम में दूसरे नंबर पर आने
वाले को मौका दिया जाएगा।टॉप मेरिट वालों को मिलेगा मौका
प्रशिक्षु
शिक्षक भर्ती में अब तक की हुई काउंसलिंग में सबसे पहले टॉप मेरिट वालों को
मौका दिया जाएगा। उदाहरण के लिए सामान्य में 105 और आरक्षित वर्ग में 97
अंक से जिनके सबसे ज्यादा अंक होंगे उसे पहले प्रशिक्षु शिक्षक का नियुक्ति
पत्र दिया जाएगा। जॉइनिंग के बाद पद रिक्त होने पर टॉप मेरिट में दूसरे
नंबर पर आने वालों को प्रशिक्षु शिक्षक का नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
News Sabhaar : अमर उजाला(25.12.14)
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment /
Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet Joining news | 72825 Teacher
Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking
News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 |
Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi |
72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank
District-wise Final List