Monday, March 23, 2015

SARKARI NAUKRI News - Model School Recruitment in UP -

 SARKARI NAUKRI   News - Model School Recruitment in UP -

महत्वपूर्ण तिथियाँ

विज्ञप्ति का प्रकाशन :   17.03.2015
ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ होने की तिथि :   17.03.2015
ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन की अन्तिम तिथि :   06.04.2015
आवेदन शुल्क जमा करने हेतु ई-चालान प्रिंट करने की अन्तिम तिथि :   06.04.2015 
ई-चालान फार्म द्वारा बैंक में आवेदन शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि :   06.04.2015 
आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि :   07.04.2015 

चरण बिंदु

  1. आवेदन करने से पूर्व आवेदन शुल्क जमा करने हेतु ई-पंजीकरण/चालान जनित करना होगा।
  2. चालान/पंजीकरण करने के 24 घंटे के पश्चात बैंक में आवेदन शुल्क जमा कर सकते है।
  3. आवेदन शुल्क जमा करने के 24 घंटे के पश्चात पुनः वेबसाइट पर जाकर ऑन-लाइन आवेदन पत्र भरना होगा।
  4. आवेदन पत्र भरने के लिए आवश्यक दस्तावेजों को तैयार करना होगा जैसा कि नीचे दिया गया है।

विज्ञप्ति का प्रकाशन :   17.03.2015
ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ होने की तिथि :   17.03.2015
ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन की अन्तिम तिथि :   06.04.2015
आवेदन शुल्क जमा करने हेतु ई-चालान प्रिंट करने की अन्तिम तिथि :   06.04.2015 
ई-चालान फार्म द्वारा बैंक में आवेदन शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि :   06.04.2015 
आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि :   07.04.2015 

चरण बिंदु

  1. आवेदन करने से पूर्व आवेदन शुल्क जमा करने हेतु ई-पंजीकरण/चालान जनित करना होगा।
  2. चालान/पंजीकरण करने के 24 घंटे के पश्चात बैंक में आवेदन शुल्क जमा कर सकते है।
  3. आवेदन शुल्क जमा करने के 24 घंटे के पश्चात पुनः वेबसाइट पर जाकर ऑन-लाइन आवेदन पत्र भरना होगा।
  4. आवेदन पत्र भरने के लिए आवश्यक दस्तावेजों को तैयार करना होगा जैसा कि नीचे दिया गया है।

अर्हतायें

1- आवेदन हेतु पात्रता-
नोट यदि किसी अभ्यर्थी को किसी परीक्षाफल में ग्रेड प्राप्त है तो जिस संस्था / बोर्ड / विश्वविद्यालय से उक्त अंक तालिका / प्रमाण पत्र जारी किया गया, उसी संस्था / बोर्ड / विश्वविद्यालय से ग्रेड को अंको / श्रेणी में परिवर्तित करा कर ही आवेदन पत्र भरने का दायित्व सम्बन्धित अभ्यर्थी का होगा। जिस संस्था/बोर्ड विश्वविद्यालय से ग्रेड को अंको / श्रेणी में परिवर्तित कराया गया है, उन्ही के सक्षम अधिकारी द्वारा जारी अंक तालिका / प्रमाणपत्र को सम्बन्धित रीजनल डिप्टी कमिशनर को प्रेषित कराने का दायित्व सम्बन्धित अभ्यर्थी का होगा।
(क) टी0जी0टी0 शैक्षिक अर्हता - माडल स्कूलों में टी0जी0टी0 के पदों पर चयन/नियुक्ति हेतु ऐसे आवेदक पात्र होगें जिनकी शैक्षिक अर्हता व अनुभव निम्नवत् होगें-
अनिवार्य
  (1) शैक्षिक
भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्था में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक सहित सम्बन्धित विषय/विषयों के साथ स्नातक। विषय/विषयों का समावेश निम्नवत् होगा:-
    (क) टी0जी0टी0 (हिन्दी) - तीन वर्षों में हिन्दी विषय और उसके साथ संस्कृत एक अन्य विषय के रूप में अथवा तीन वर्षों में हिन्दी विषय और इण्टरमीडिएट में संस्कृत एक विषय के रूप में।
(ख) टी0जी0टी0 (अंग्रेजी) - तीनो वर्षों में अंग्रेजी विषय।
(ग) टी0जी0टी0 (सामाजिक विज्ञान) - स्नातक में निम्न में से कोई भी दो विषय - इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, जिसमें से एक विषय इतिहास या भूगोल।
(घ)  टी0जी0टी0 (गणित) - गणित में स्नातक और उसके साथ भौतिक विज्ञान तथा निम्न विषयों में कोई एक:-
रसायन शास्त्र, स्टैटिसटिक्स, कम्प्यूटर साइंस
    (ड़) टी0जी0टी0 (विज्ञान) - स्नातक परीक्षा के तीनों वर्षो में जन्तु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान और रसायन विज्ञान में से किसी एक विषय का होना अनिवार्य हैं।
(2) प्रशिक्षण
भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्था से बी0एड/एल0टी0 या समकक्ष प्रशिक्षण योग्यता।
(3) वरीयमान
  • कम्प्यूटर में व्यावहारिक ज्ञान
  • हिन्दी तथा अंग्रेजी माध्यम में पढानें की क्षमता
(ख) टी0जी0टी0 संगीत -अर्हता
निम्न में से कोई एक:-
1. भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संगीत में स्नातक या संगीत प्रभाकर में स्नातकोत्तर उपाधि।
2. हाईस्कूल/इण्टर परीक्षा तथा निम्नलिखित में से कोई एक परीक्षा:-
(क) भारतखंडे संगीत विद्यापीठ, लखनऊ की संगीत विशारद् परीक्षा
अथवा
(ख) प्रयाग संगीत समिति, इलाहाबाद की संगीत प्रभाकर परीक्षा
अथवा
(ग) गंद्यर्व महाविद्यालय मण्डल, बम्बई की संगीत विशारद परीक्षा।
अथवा
(घ) माधव संगीत महाविद्यालय, ग्वालियर की फाइनल परीक्षा(संगीत रत्न‍)
अथवा
(ड़) शंकर गंद्यर्व विद्यालय, ग्वालियर की फाइनल परीक्षा
अथवा
(च) इलाहाबाद विश्वविद्यालय का संगीत का सीनियर डिप्लोमा
(ग) टी0जी0टी0 आर्ट एण्ड क्राफ्ट - अर्हता
निम्न में से कोई एक:-
1. राजकीय कला और शिल्प विद्यालय, लखनऊ का आर्ट मास्टर्स ट्रेनिंग सर्टीफिकेट
अथवा
2. प्राविधिक कला/ चित्रकला के साथ हाईस्कूल/ इण्टर परीक्षा और निम्न में से कोई एक योग्यता:-
(क) ड्राइंग अथवा पेंटिग/ आर्ट / फाइन आर्ट के साथ स्नातक उपाधि
अथवा
(ख) राजकीय ड्राइंग और हैन्डीक्रैफ्ट सेन्टर, इलाहाबाद का सर्टीफिकेट
अथवा
(ग) हाईस्कूल और इण्टर और उसके साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्था से पेन्टिग/ फाइन आर्टस में चार वर्षीय फुल टाइम डिप्लोमा
2. आयु -
    टी0जी0टी0 के पद पर सीधी भर्ती के लिए नियुक्ति हेतु आवेदक की आयु उस वर्ष के, जिस वर्ष रिक्ति का विज्ञप्ति की जाये, 01 जनवरी को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।
परन्तु अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के मामले में उच्चतर आयु सीमा 05 वर्ष अधिक होगी।
परन्तु ऐसे आवेदक जो भूतपूर्व सैनिक है, उनके लिए आयु की उच्च्तर सीमा में छूट " यदि सेना के किसी भूतपूर्व सैनिक द्वारा सेना में की गयी सेवा की सम्पूर्ण अवधि उसकी वास्तविक आयु में से घटा दी जाती है और यदि इस प्रकार घटाई गयी आयु निर्धारित अधिकतम आयु सीमा से 03 वर्ष से अधिक न हो, तो यह समझा जायेगा कि वह ऐसी सेवाओं तथा पदों पर भर्ती की आयु से सम्बन्धित शर्तों को पूरा करता है।"
3. राष्ट्रीयता -
    ऐसे आवेदक आवेदन हेतु पात्र होगें जो भारत के नागरिक है।
4. आरक्षण -
    (क) अभ्यर्थी को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों और क्षैतिज आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियो के लिये आरक्षण भर्ती के समय उत्तर प्रदेश में प्रवृत्त अधिनियम एवं राज्य सरकार के आदेश के अनुसार देय होगा।
    (ख) भूतपूर्व सैनिक (स्वयं)/विकलांग आवेदकों को भर्ती के समय पर उत्तर प्रदेश में उनके सम्बन्ध में प्रवृत्त अधिनियम में उल्लिखित आरक्षण देय होगा।
    (ग) एक से अधिक आरक्षित श्रेणी का दावा करने वाले आवेदकों को केवल एक छूट, जो अधिक लाभकारी होगी दी जायेगी।
    (घ)  एक से अधिक क्षैतिज आरक्षित श्रेणी का दावा करने वाले आवेदकों को केवल एक छूट जो अधिक लाभकारी होगी दी जायेगी।
    (ड़) चयनित उ0प्र0 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित, शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों तथा भूतपूर्व सैनिकों को क्षैतिज आरक्षण अनुमन्य होगा।
    (च) आरक्षित रिक्तियों के प्रति चयनित आवेदकों को उन श्रेणियों में रखा जायेगा, जिससे वे सम्बन्धित है। रिक्तियों की संख्या घट-बढ़ सकती है।
5. चरित्र-
टी0जी0टी0 पद हेतु चयन/नियुक्ति के लिए संघ सरकार/ किसी राज्य सरकार या किसी स्थानीय प्राधिकारी द्वारा या संघ सरकार या किसी राज्य सरकार के स्वामित्वाधीन या नियंत्रणाधीन किसी निगम/निकाय द्वारा पदच्युत व्यक्ति सेवायोजन के लिए पात्र नहीं होगें। इसी के साथ नैतिक अधमता अथवा अन्य किसी अपराध के लिए दोष सिद्ध व्यक्ति भी नियुक्ति के लिये पात्र नहीं होगें। आवेदक को सत्यापन के समय चयन समिति के समक्ष 10.00 रूपये के नानजूडिसिएल स्टाम्प पर नोटरी द्वारा प्रमाणित शपथ- पत्र प्रस्तुत करना होगा, जिसका प्रारूप-1 संलग्न है।


विज्ञप्ति का प्रकाशन :   17.03.2015
ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ होने की तिथि :   17.03.2015
ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन की अन्तिम तिथि :   06.04.2015
आवेदन शुल्क जमा करने हेतु ई-चालान प्रिंट करने की अन्तिम तिथि :   06.04.2015 
ई-चालान फार्म द्वारा बैंक में आवेदन शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि :   06.04.2015 
आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि :   07.04.2015 

चरण बिंदु

  1. आवेदन करने से पूर्व आवेदन शुल्क जमा करने हेतु ई-पंजीकरण/चालान जनित करना होगा।
  2. चालान/पंजीकरण करने के 24 घंटे के पश्चात बैंक में आवेदन शुल्क जमा कर सकते है।
  3. आवेदन शुल्क जमा करने के 24 घंटे के पश्चात पुनः वेबसाइट पर जाकर ऑन-लाइन आवेदन पत्र भरना होगा।
  4. आवेदन पत्र भरने के लिए आवश्यक दस्तावेजों को तैयार करना होगा जैसा कि नीचे दिया गया है।

अर्हतायें

1- आवेदन हेतु पात्रता-
नोट यदि किसी अभ्यर्थी को किसी परीक्षाफल में ग्रेड प्राप्त है तो जिस संस्था / बोर्ड / विश्वविद्यालय से उक्त अंक तालिका / प्रमाण पत्र जारी किया गया, उसी संस्था / बोर्ड / विश्वविद्यालय से ग्रेड को अंको / श्रेणी में परिवर्तित करा कर ही आवेदन पत्र भरने का दायित्व सम्बन्धित अभ्यर्थी का होगा। जिस संस्था/बोर्ड विश्वविद्यालय से ग्रेड को अंको / श्रेणी में परिवर्तित कराया गया है, उन्ही के सक्षम अधिकारी द्वारा जारी अंक तालिका / प्रमाणपत्र को सम्बन्धित रीजनल डिप्टी कमिशनर को प्रेषित कराने का दायित्व सम्बन्धित अभ्यर्थी का होगा।
(क) टी0जी0टी0 शैक्षिक अर्हता - माडल स्कूलों में टी0जी0टी0 के पदों पर चयन/नियुक्ति हेतु ऐसे आवेदक पात्र होगें जिनकी शैक्षिक अर्हता व अनुभव निम्नवत् होगें-
अनिवार्य
  (1) शैक्षिक
भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्था में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक सहित सम्बन्धित विषय/विषयों के साथ स्नातक। विषय/विषयों का समावेश निम्नवत् होगा:-
    (क) टी0जी0टी0 (हिन्दी) - तीन वर्षों में हिन्दी विषय और उसके साथ संस्कृत एक अन्य विषय के रूप में अथवा तीन वर्षों में हिन्दी विषय और इण्टरमीडिएट में संस्कृत एक विषय के रूप में।
(ख) टी0जी0टी0 (अंग्रेजी) - तीनो वर्षों में अंग्रेजी विषय।
(ग) टी0जी0टी0 (सामाजिक विज्ञान) - स्नातक में निम्न में से कोई भी दो विषय - इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, जिसमें से एक विषय इतिहास या भूगोल।
(घ)  टी0जी0टी0 (गणित) - गणित में स्नातक और उसके साथ भौतिक विज्ञान तथा निम्न विषयों में कोई एक:-
रसायन शास्त्र, स्टैटिसटिक्स, कम्प्यूटर साइंस
    (ड़) टी0जी0टी0 (विज्ञान) - स्नातक परीक्षा के तीनों वर्षो में जन्तु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान और रसायन विज्ञान में से किसी एक विषय का होना अनिवार्य हैं।
(2) प्रशिक्षण
भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्था से बी0एड/एल0टी0 या समकक्ष प्रशिक्षण योग्यता।
(3) वरीयमान
  • कम्प्यूटर में व्यावहारिक ज्ञान
  • हिन्दी तथा अंग्रेजी माध्यम में पढानें की क्षमता
(ख) टी0जी0टी0 संगीत -अर्हता
निम्न में से कोई एक:-
1. भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संगीत में स्नातक या संगीत प्रभाकर में स्नातकोत्तर उपाधि।
2. हाईस्कूल/इण्टर परीक्षा तथा निम्नलिखित में से कोई एक परीक्षा:-
(क) भारतखंडे संगीत विद्यापीठ, लखनऊ की संगीत विशारद् परीक्षा
अथवा
(ख) प्रयाग संगीत समिति, इलाहाबाद की संगीत प्रभाकर परीक्षा
अथवा
(ग) गंद्यर्व महाविद्यालय मण्डल, बम्बई की संगीत विशारद परीक्षा।
अथवा
(घ) माधव संगीत महाविद्यालय, ग्वालियर की फाइनल परीक्षा(संगीत रत्न‍)
अथवा
(ड़) शंकर गंद्यर्व विद्यालय, ग्वालियर की फाइनल परीक्षा
अथवा
(च) इलाहाबाद विश्वविद्यालय का संगीत का सीनियर डिप्लोमा
(ग) टी0जी0टी0 आर्ट एण्ड क्राफ्ट - अर्हता
निम्न में से कोई एक:-
1. राजकीय कला और शिल्प विद्यालय, लखनऊ का आर्ट मास्टर्स ट्रेनिंग सर्टीफिकेट
अथवा
2. प्राविधिक कला/ चित्रकला के साथ हाईस्कूल/ इण्टर परीक्षा और निम्न में से कोई एक योग्यता:-
(क) ड्राइंग अथवा पेंटिग/ आर्ट / फाइन आर्ट के साथ स्नातक उपाधि
अथवा
(ख) राजकीय ड्राइंग और हैन्डीक्रैफ्ट सेन्टर, इलाहाबाद का सर्टीफिकेट
अथवा
(ग) हाईस्कूल और इण्टर और उसके साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्था से पेन्टिग/ फाइन आर्टस में चार वर्षीय फुल टाइम डिप्लोमा
2. आयु -
    टी0जी0टी0 के पद पर सीधी भर्ती के लिए नियुक्ति हेतु आवेदक की आयु उस वर्ष के, जिस वर्ष रिक्ति का विज्ञप्ति की जाये, 01 जनवरी को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।
परन्तु अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के मामले में उच्चतर आयु सीमा 05 वर्ष अधिक होगी।
परन्तु ऐसे आवेदक जो भूतपूर्व सैनिक है, उनके लिए आयु की उच्च्तर सीमा में छूट " यदि सेना के किसी भूतपूर्व सैनिक द्वारा सेना में की गयी सेवा की सम्पूर्ण अवधि उसकी वास्तविक आयु में से घटा दी जाती है और यदि इस प्रकार घटाई गयी आयु निर्धारित अधिकतम आयु सीमा से 03 वर्ष से अधिक न हो, तो यह समझा जायेगा कि वह ऐसी सेवाओं तथा पदों पर भर्ती की आयु से सम्बन्धित शर्तों को पूरा करता है।"
3. राष्ट्रीयता -
    ऐसे आवेदक आवेदन हेतु पात्र होगें जो भारत के नागरिक है।
4. आरक्षण -
    (क) अभ्यर्थी को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों और क्षैतिज आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियो के लिये आरक्षण भर्ती के समय उत्तर प्रदेश में प्रवृत्त अधिनियम एवं राज्य सरकार के आदेश के अनुसार देय होगा।
    (ख) भूतपूर्व सैनिक (स्वयं)/विकलांग आवेदकों को भर्ती के समय पर उत्तर प्रदेश में उनके सम्बन्ध में प्रवृत्त अधिनियम में उल्लिखित आरक्षण देय होगा।
    (ग) एक से अधिक आरक्षित श्रेणी का दावा करने वाले आवेदकों को केवल एक छूट, जो अधिक लाभकारी होगी दी जायेगी।
    (घ)  एक से अधिक क्षैतिज आरक्षित श्रेणी का दावा करने वाले आवेदकों को केवल एक छूट जो अधिक लाभकारी होगी दी जायेगी।
    (ड़) चयनित उ0प्र0 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित, शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों तथा भूतपूर्व सैनिकों को क्षैतिज आरक्षण अनुमन्य होगा।
    (च) आरक्षित रिक्तियों के प्रति चयनित आवेदकों को उन श्रेणियों में रखा जायेगा, जिससे वे सम्बन्धित है। रिक्तियों की संख्या घट-बढ़ सकती है।
5. चरित्र-
टी0जी0टी0 पद हेतु चयन/नियुक्ति के लिए संघ सरकार/ किसी राज्य सरकार या किसी स्थानीय प्राधिकारी द्वारा या संघ सरकार या किसी राज्य सरकार के स्वामित्वाधीन या नियंत्रणाधीन किसी निगम/निकाय द्वारा पदच्युत व्यक्ति सेवायोजन के लिए पात्र नहीं होगें। इसी के साथ नैतिक अधमता अथवा अन्य किसी अपराध के लिए दोष सिद्ध व्यक्ति भी नियुक्ति के लिये पात्र नहीं होगें। आवेदक को सत्यापन के समय चयन समिति के समक्ष 10.00 रूपये के नानजूडिसिएल स्टाम्प पर नोटरी द्वारा प्रमाणित शपथ- पत्र प्रस्तुत करना होगा, जिसका प्रारूप-1 संलग्न है।

आवेदन शुल्क

(क) सामान्य वर्ग/ अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को ई- आवेदन हेतु रू0 500/- अनुसूचित जाति/ जनजाति के लिये रू0 200/- आवेदन शुल्क प्रदेश के किसी भी जनपद में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की किसी भी शाखा में ई- चालान द्वारा अथवा पेमेन्ट गेटवे की सुविधा लेते हुए डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ इण्टरनेट बैंकिग की सुविधा के माध्यम से सम्बन्धित मण्डल के लिये जमा किया जा सकता है। आवेदन शुल्क बैंक में जमा करने के एक बैंक कार्यदिवस के पश्चात आवेदक द्वारा अपने ऑन लाइन ई- आवेदन -पत्र की अवशिष्ट प्रविष्टियों को ऑन लाइन विज्ञापन में निर्दिष्ट वेबसाइट पर भरा जा सकेगा।
(ख) विकलांग आवेदकों से आवेदन हेतु कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा।
(ग) आवेदक एक मण्डल में नियुक्ति हेतु 5 जगह के विकल्प दे सकते है जो मेरिट के अनुसार किया जायेगा। मेरिट में विकल्प की सुविधा प्राप्त न होने पर आवेदकों को सम्बन्धित मण्डल में कही भी पद स्थापित किया जा सकता है। किसी आवेदक द्वारा एक से अधिक मण्डल में ऑन लाइन ई- आवेदन पत्र जमा किये जाने पर उन्हें तदनुसार आवेदन शुल्क जमा किया जाना होगा।
(घ) आवेदक ऑन लाइन ई- आवेदन -पत्र जमा (submit) करने के बाद ई- आवेदन- पत्र का प्रिंट प्राप्त कर अपने पास सुरक्षित रखेगें। यदि आवेदक द्वारा ई- चालान के माध्यम से आवेदन शुल्क की धनराशि जमा की जाती है ता आवेदन की प्रति पर मुहर लगवाकर अपने पास सुरक्षित रखेगें। ई-चालान में दो भाग निर्दिष्ट होगा- एक भाग बैंक की प्रति, दूसरा भाग आवेदक की प्रति।
(ङ) ई- चालान द्वारा अथवा अन्य किसी माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करने पर आवेदक को बैंक को कोई शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। आवेदन शुल्क की धनराशि में ही बैक की सेवा शुल्क सम्मिलित है।





विज्ञप्ति का प्रकाशन :   17.03.2015
ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ होने की तिथि :   17.03.2015
ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन की अन्तिम तिथि :   06.04.2015
आवेदन शुल्क जमा करने हेतु ई-चालान प्रिंट करने की अन्तिम तिथि :   06.04.2015 
ई-चालान फार्म द्वारा बैंक में आवेदन शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि :   06.04.2015 
आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि :   07.04.2015 

चरण बिंदु

  1. आवेदन करने से पूर्व आवेदन शुल्क जमा करने हेतु ई-पंजीकरण/चालान जनित करना होगा।
  2. चालान/पंजीकरण करने के 24 घंटे के पश्चात बैंक में आवेदन शुल्क जमा कर सकते है।
  3. आवेदन शुल्क जमा करने के 24 घंटे के पश्चात पुनः वेबसाइट पर जाकर ऑन-लाइन आवेदन पत्र भरना होगा।
  4. आवेदन पत्र भरने के लिए आवश्यक दस्तावेजों को तैयार करना होगा जैसा कि नीचे दिया गया है।

अर्हतायें

1- आवेदन हेतु पात्रता-
नोट यदि किसी अभ्यर्थी को किसी परीक्षाफल में ग्रेड प्राप्त है तो जिस संस्था / बोर्ड / विश्वविद्यालय से उक्त अंक तालिका / प्रमाण पत्र जारी किया गया, उसी संस्था / बोर्ड / विश्वविद्यालय से ग्रेड को अंको / श्रेणी में परिवर्तित करा कर ही आवेदन पत्र भरने का दायित्व सम्बन्धित अभ्यर्थी का होगा। जिस संस्था/बोर्ड विश्वविद्यालय से ग्रेड को अंको / श्रेणी में परिवर्तित कराया गया है, उन्ही के सक्षम अधिकारी द्वारा जारी अंक तालिका / प्रमाणपत्र को सम्बन्धित रीजनल डिप्टी कमिशनर को प्रेषित कराने का दायित्व सम्बन्धित अभ्यर्थी का होगा।
(क) टी0जी0टी0 शैक्षिक अर्हता - माडल स्कूलों में टी0जी0टी0 के पदों पर चयन/नियुक्ति हेतु ऐसे आवेदक पात्र होगें जिनकी शैक्षिक अर्हता व अनुभव निम्नवत् होगें-
अनिवार्य
  (1) शैक्षिक
भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्था में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक सहित सम्बन्धित विषय/विषयों के साथ स्नातक। विषय/विषयों का समावेश निम्नवत् होगा:-
    (क) टी0जी0टी0 (हिन्दी) - तीन वर्षों में हिन्दी विषय और उसके साथ संस्कृत एक अन्य विषय के रूप में अथवा तीन वर्षों में हिन्दी विषय और इण्टरमीडिएट में संस्कृत एक विषय के रूप में।
(ख) टी0जी0टी0 (अंग्रेजी) - तीनो वर्षों में अंग्रेजी विषय।
(ग) टी0जी0टी0 (सामाजिक विज्ञान) - स्नातक में निम्न में से कोई भी दो विषय - इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, जिसमें से एक विषय इतिहास या भूगोल।
(घ)  टी0जी0टी0 (गणित) - गणित में स्नातक और उसके साथ भौतिक विज्ञान तथा निम्न विषयों में कोई एक:-
रसायन शास्त्र, स्टैटिसटिक्स, कम्प्यूटर साइंस
    (ड़) टी0जी0टी0 (विज्ञान) - स्नातक परीक्षा के तीनों वर्षो में जन्तु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान और रसायन विज्ञान में से किसी एक विषय का होना अनिवार्य हैं।
(2) प्रशिक्षण
भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्था से बी0एड/एल0टी0 या समकक्ष प्रशिक्षण योग्यता।
(3) वरीयमान
  • कम्प्यूटर में व्यावहारिक ज्ञान
  • हिन्दी तथा अंग्रेजी माध्यम में पढानें की क्षमता
(ख) टी0जी0टी0 संगीत -अर्हता
निम्न में से कोई एक:-
1. भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संगीत में स्नातक या संगीत प्रभाकर में स्नातकोत्तर उपाधि।
2. हाईस्कूल/इण्टर परीक्षा तथा निम्नलिखित में से कोई एक परीक्षा:-
(क) भारतखंडे संगीत विद्यापीठ, लखनऊ की संगीत विशारद् परीक्षा
अथवा
(ख) प्रयाग संगीत समिति, इलाहाबाद की संगीत प्रभाकर परीक्षा
अथवा
(ग) गंद्यर्व महाविद्यालय मण्डल, बम्बई की संगीत विशारद परीक्षा।
अथवा
(घ) माधव संगीत महाविद्यालय, ग्वालियर की फाइनल परीक्षा(संगीत रत्न‍)
अथवा
(ड़) शंकर गंद्यर्व विद्यालय, ग्वालियर की फाइनल परीक्षा
अथवा
(च) इलाहाबाद विश्वविद्यालय का संगीत का सीनियर डिप्लोमा
(ग) टी0जी0टी0 आर्ट एण्ड क्राफ्ट - अर्हता
निम्न में से कोई एक:-
1. राजकीय कला और शिल्प विद्यालय, लखनऊ का आर्ट मास्टर्स ट्रेनिंग सर्टीफिकेट
अथवा
2. प्राविधिक कला/ चित्रकला के साथ हाईस्कूल/ इण्टर परीक्षा और निम्न में से कोई एक योग्यता:-
(क) ड्राइंग अथवा पेंटिग/ आर्ट / फाइन आर्ट के साथ स्नातक उपाधि
अथवा
(ख) राजकीय ड्राइंग और हैन्डीक्रैफ्ट सेन्टर, इलाहाबाद का सर्टीफिकेट
अथवा
(ग) हाईस्कूल और इण्टर और उसके साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्था से पेन्टिग/ फाइन आर्टस में चार वर्षीय फुल टाइम डिप्लोमा
2. आयु -
    टी0जी0टी0 के पद पर सीधी भर्ती के लिए नियुक्ति हेतु आवेदक की आयु उस वर्ष के, जिस वर्ष रिक्ति का विज्ञप्ति की जाये, 01 जनवरी को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।
परन्तु अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के मामले में उच्चतर आयु सीमा 05 वर्ष अधिक होगी।
परन्तु ऐसे आवेदक जो भूतपूर्व सैनिक है, उनके लिए आयु की उच्च्तर सीमा में छूट " यदि सेना के किसी भूतपूर्व सैनिक द्वारा सेना में की गयी सेवा की सम्पूर्ण अवधि उसकी वास्तविक आयु में से घटा दी जाती है और यदि इस प्रकार घटाई गयी आयु निर्धारित अधिकतम आयु सीमा से 03 वर्ष से अधिक न हो, तो यह समझा जायेगा कि वह ऐसी सेवाओं तथा पदों पर भर्ती की आयु से सम्बन्धित शर्तों को पूरा करता है।"
3. राष्ट्रीयता -
    ऐसे आवेदक आवेदन हेतु पात्र होगें जो भारत के नागरिक है।
4. आरक्षण -
    (क) अभ्यर्थी को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों और क्षैतिज आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियो के लिये आरक्षण भर्ती के समय उत्तर प्रदेश में प्रवृत्त अधिनियम एवं राज्य सरकार के आदेश के अनुसार देय होगा।
    (ख) भूतपूर्व सैनिक (स्वयं)/विकलांग आवेदकों को भर्ती के समय पर उत्तर प्रदेश में उनके सम्बन्ध में प्रवृत्त अधिनियम में उल्लिखित आरक्षण देय होगा।
    (ग) एक से अधिक आरक्षित श्रेणी का दावा करने वाले आवेदकों को केवल एक छूट, जो अधिक लाभकारी होगी दी जायेगी।
    (घ)  एक से अधिक क्षैतिज आरक्षित श्रेणी का दावा करने वाले आवेदकों को केवल एक छूट जो अधिक लाभकारी होगी दी जायेगी।
    (ड़) चयनित उ0प्र0 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित, शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों तथा भूतपूर्व सैनिकों को क्षैतिज आरक्षण अनुमन्य होगा।
    (च) आरक्षित रिक्तियों के प्रति चयनित आवेदकों को उन श्रेणियों में रखा जायेगा, जिससे वे सम्बन्धित है। रिक्तियों की संख्या घट-बढ़ सकती है।
5. चरित्र-
टी0जी0टी0 पद हेतु चयन/नियुक्ति के लिए संघ सरकार/ किसी राज्य सरकार या किसी स्थानीय प्राधिकारी द्वारा या संघ सरकार या किसी राज्य सरकार के स्वामित्वाधीन या नियंत्रणाधीन किसी निगम/निकाय द्वारा पदच्युत व्यक्ति सेवायोजन के लिए पात्र नहीं होगें। इसी के साथ नैतिक अधमता अथवा अन्य किसी अपराध के लिए दोष सिद्ध व्यक्ति भी नियुक्ति के लिये पात्र नहीं होगें। आवेदक को सत्यापन के समय चयन समिति के समक्ष 10.00 रूपये के नानजूडिसिएल स्टाम्प पर नोटरी द्वारा प्रमाणित शपथ- पत्र प्रस्तुत करना होगा, जिसका प्रारूप-1 संलग्न है।

आवेदन शुल्क

(क) सामान्य वर्ग/ अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को ई- आवेदन हेतु रू0 500/- अनुसूचित जाति/ जनजाति के लिये रू0 200/- आवेदन शुल्क प्रदेश के किसी भी जनपद में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की किसी भी शाखा में ई- चालान द्वारा अथवा पेमेन्ट गेटवे की सुविधा लेते हुए डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ इण्टरनेट बैंकिग की सुविधा के माध्यम से सम्बन्धित मण्डल के लिये जमा किया जा सकता है। आवेदन शुल्क बैंक में जमा करने के एक बैंक कार्यदिवस के पश्चात आवेदक द्वारा अपने ऑन लाइन ई- आवेदन -पत्र की अवशिष्ट प्रविष्टियों को ऑन लाइन विज्ञापन में निर्दिष्ट वेबसाइट पर भरा जा सकेगा।
(ख) विकलांग आवेदकों से आवेदन हेतु कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा।
(ग) आवेदक एक मण्डल में नियुक्ति हेतु 5 जगह के विकल्प दे सकते है जो मेरिट के अनुसार किया जायेगा। मेरिट में विकल्प की सुविधा प्राप्त न होने पर आवेदकों को सम्बन्धित मण्डल में कही भी पद स्थापित किया जा सकता है। किसी आवेदक द्वारा एक से अधिक मण्डल में ऑन लाइन ई- आवेदन पत्र जमा किये जाने पर उन्हें तदनुसार आवेदन शुल्क जमा किया जाना होगा।
(घ) आवेदक ऑन लाइन ई- आवेदन -पत्र जमा (submit) करने के बाद ई- आवेदन- पत्र का प्रिंट प्राप्त कर अपने पास सुरक्षित रखेगें। यदि आवेदक द्वारा ई- चालान के माध्यम से आवेदन शुल्क की धनराशि जमा की जाती है ता आवेदन की प्रति पर मुहर लगवाकर अपने पास सुरक्षित रखेगें। ई-चालान में दो भाग निर्दिष्ट होगा- एक भाग बैंक की प्रति, दूसरा भाग आवेदक की प्रति।
(ङ) ई- चालान द्वारा अथवा अन्य किसी माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करने पर आवेदक को बैंक को कोई शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। आवेदन शुल्क की धनराशि में ही बैक की सेवा शुल्क सम्मिलित है।

चयन प्रक्रिया- टी0जी0टी0

नोट :- आवेदक द्वारा ई0 आवेदन - पत्र में अंकित विवरण की सत्यता के सम्बन्ध में 10.00 रूपये के नान जूडिसिएल स्टाम्प पर नोटरी द्वारा प्रमाणित शपथ- पत्र को साक्षात्कार के समय मण्डलीय चयन समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा, जिसका प्रारूप-2 संलग्न है।
(क) टी0जी0टी0 के पद पर चयन/ नियुक्ति हेतु आवेदकों की शार्टलिस्टिंग साक्षात्कार हेतु गुणवत्ता अंक के आधार पर तैयार किया जायेगा। एक पद के प्रति सात आवेदकों को साक्षात्कार में बुलाया जायेगा। गुणवत्ता अंक निम्नवत होगा:-
क्र0 सं0 परीक्षा गुणवत्ता अंक
1 हाई स्कूल (प्राप्तांक का प्रतिशत x 1) / 10
2 इण्टरमीडिएट (प्राप्तांक का प्रतिशत x 2) / 10
3 स्नातक (प्राप्तांक का प्रतिशत x 4) / 10
अन्य
प्रशिक्षण प्रथम श्रेणी द्वितीय श्रेणी तृतीय श्रेणी
लिखित (थ्योरी) 12 06 03
प्रयोगात्मक (प्रैक्टिकल) 12 06 03
(ख) टी0जी0टी0 संगीत और आर्ट एण्ड क्राफ्ट पद पर चयन/ निुयक्ति हेतु आवेदकों की शार्टलिस्टिंग साक्षात्कार हेतु गुणवत्ता अंक के आधार पर तैयार किया जायेगा। एक पद के प्रति सात आवेदकों को साक्षात्कार में बुलाया जायेगा। गुणवत्ता के अंक निम्नवत होगा:-
 
क्र0 सं0 परीक्षा गुणवत्ता अंक
1 हाई स्कूल (प्राप्तांक का प्रतिशत x 1) / 10
2 इण्टरमीडिएट (प्राप्तांक का प्रतिशत x 2) / 10
3 स्नातक (प्राप्तांक का प्रतिशत x 4) / 10
(ग) गुणवत्ता अंक पर आधारित सूची के आवेदकों को साक्षात्कार हेतु मण्डल स्तर पर गठित चयन समिति के समक्ष प्रस्तुत होना होगा। 
(1) गुणवत्ता अंक समान होने पर उसी गुणवत्ता अंक के सभी आवेदकों को साक्षात्कार में बुलाया जाएगा भले ही उनकी संख्या 1 पद के विरूद्ध 7 से अधिक हो।
(2) गुणवत्ता अंक के आगणन में प्रत्येक परीक्षा के प्रतिशत को दशमलव के दो अंको में पूर्णांकित किया जाएगा।
(3) टी0जी0टी0 हेतु साक्षात्कार में 12 अंक होगें। टी0जी0टी0 संगीत और आर्ट एण्ड क्राफ्ट हेतु साक्षात्कार में 08 अंक होगें। (टी0जी0टी0 संगीत और आर्ट एण्ड क्राफ्ट में प्रशिक्षण योग्यता अनिवार्य न होने के कारण साक्षात्कार अंक 8 प्रस्तावित है).
(4) अन्तिम चयन गुणवत्ता अंक और साक्षात्कार में प्राप्त अंको को जोड़कर किया जाएगा तथा मेरिट सूची बनाई जाएगी। मेरिट बनाते समय समान अंक होने पर अधिक आयु के आवेदक को वरीयता प्रदान की जाएगी। इस प्रकार जोड़े गये अंक तथा आयु दोनों समान होने पर आवेदक का चयन अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम में रखा जाएगा।
(5) साक्षात्कार के समय ई-आवेदन पत्र में उल्लिखित शैक्षिक योग्यता और अन्य समस्त मूल अभिलेखों की जांच सम्बन्धित रीजनल डिप्टी कमिशनर द्वारा सुनिश्चित की जायेगी।
(6) तत्पश्चात् रीजनल डिप्टी कमिश्नर, सम्बन्धित मण्डल के कार्यालय नोटिस बोर्ड पर अर्ह एवं पात्र आवेदकों की स्कूलवार नियुक्ति सूची चस्पा/वेबसाइट (www.modelschoolup.in) प्रदर्शित की जायेगी।
(7) चयनित विकलांग आवेदकों को मेडिकल बोर्ड गठित कराकर चिकित्सीय परीक्षण के पश्चात टी0जी0टी0 के पद पर नियुक्त‍ि पत्र निर्गत किया जायेगा। अन्य आवेदकों का जिला चिकित्सालय में चिकित्सीय परीक्षण के पश्चात टी0जी0टी0 के पद पर कार्यभार ग्रहण कराया जायेगा।
(8) टी0जी0टी0 के पद पर चयन के उपरान्त रीजनल डिप्टी कमिश्नर, सम्बन्धित मण्डल द्वारा पुलिस सत्यापन के बाद ही सम्बन्धित आवेदकों को कार्यभार ग्रहण कराया जायेगा।

आवश्यक दस्तावेज

विज्ञप्ति का प्रकाशन :   17.03.2015
ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ होने की तिथि :   17.03.2015
ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन की अन्तिम तिथि :   06.04.2015
आवेदन शुल्क जमा करने हेतु ई-चालान प्रिंट करने की अन्तिम तिथि :   06.04.2015 
ई-चालान फार्म द्वारा बैंक में आवेदन शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि :   06.04.2015 
आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि :   07.04.2015 

चरण बिंदु

  1. आवेदन करने से पूर्व आवेदन शुल्क जमा करने हेतु ई-पंजीकरण/चालान जनित करना होगा।
  2. चालान/पंजीकरण करने के 24 घंटे के पश्चात बैंक में आवेदन शुल्क जमा कर सकते है।
  3. आवेदन शुल्क जमा करने के 24 घंटे के पश्चात पुनः वेबसाइट पर जाकर ऑन-लाइन आवेदन पत्र भरना होगा।
  4. आवेदन पत्र भरने के लिए आवश्यक दस्तावेजों को तैयार करना होगा जैसा कि नीचे दिया गया है।

अर्हतायें

1- आवेदन हेतु पात्रता-
नोट यदि किसी अभ्यर्थी को किसी परीक्षाफल में ग्रेड प्राप्त है तो जिस संस्था / बोर्ड / विश्वविद्यालय से उक्त अंक तालिका / प्रमाण पत्र जारी किया गया, उसी संस्था / बोर्ड / विश्वविद्यालय से ग्रेड को अंको / श्रेणी में परिवर्तित करा कर ही आवेदन पत्र भरने का दायित्व सम्बन्धित अभ्यर्थी का होगा। जिस संस्था/बोर्ड विश्वविद्यालय से ग्रेड को अंको / श्रेणी में परिवर्तित कराया गया है, उन्ही के सक्षम अधिकारी द्वारा जारी अंक तालिका / प्रमाणपत्र को सम्बन्धित रीजनल डिप्टी कमिशनर को प्रेषित कराने का दायित्व सम्बन्धित अभ्यर्थी का होगा।
(क) टी0जी0टी0 शैक्षिक अर्हता - माडल स्कूलों में टी0जी0टी0 के पदों पर चयन/नियुक्ति हेतु ऐसे आवेदक पात्र होगें जिनकी शैक्षिक अर्हता व अनुभव निम्नवत् होगें-
अनिवार्य
  (1) शैक्षिक
भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्था में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक सहित सम्बन्धित विषय/विषयों के साथ स्नातक। विषय/विषयों का समावेश निम्नवत् होगा:-
    (क) टी0जी0टी0 (हिन्दी) - तीन वर्षों में हिन्दी विषय और उसके साथ संस्कृत एक अन्य विषय के रूप में अथवा तीन वर्षों में हिन्दी विषय और इण्टरमीडिएट में संस्कृत एक विषय के रूप में।
(ख) टी0जी0टी0 (अंग्रेजी) - तीनो वर्षों में अंग्रेजी विषय।
(ग) टी0जी0टी0 (सामाजिक विज्ञान) - स्नातक में निम्न में से कोई भी दो विषय - इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, जिसमें से एक विषय इतिहास या भूगोल।
(घ)  टी0जी0टी0 (गणित) - गणित में स्नातक और उसके साथ भौतिक विज्ञान तथा निम्न विषयों में कोई एक:-
रसायन शास्त्र, स्टैटिसटिक्स, कम्प्यूटर साइंस
    (ड़) टी0जी0टी0 (विज्ञान) - स्नातक परीक्षा के तीनों वर्षो में जन्तु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान और रसायन विज्ञान में से किसी एक विषय का होना अनिवार्य हैं।
(2) प्रशिक्षण
भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्था से बी0एड/एल0टी0 या समकक्ष प्रशिक्षण योग्यता।
(3) वरीयमान
  • कम्प्यूटर में व्यावहारिक ज्ञान
  • हिन्दी तथा अंग्रेजी माध्यम में पढानें की क्षमता
(ख) टी0जी0टी0 संगीत -अर्हता
निम्न में से कोई एक:-
1. भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संगीत में स्नातक या संगीत प्रभाकर में स्नातकोत्तर उपाधि।
2. हाईस्कूल/इण्टर परीक्षा तथा निम्नलिखित में से कोई एक परीक्षा:-
(क) भारतखंडे संगीत विद्यापीठ, लखनऊ की संगीत विशारद् परीक्षा
अथवा
(ख) प्रयाग संगीत समिति, इलाहाबाद की संगीत प्रभाकर परीक्षा
अथवा
(ग) गंद्यर्व महाविद्यालय मण्डल, बम्बई की संगीत विशारद परीक्षा।
अथवा
(घ) माधव संगीत महाविद्यालय, ग्वालियर की फाइनल परीक्षा(संगीत रत्न‍)
अथवा
(ड़) शंकर गंद्यर्व विद्यालय, ग्वालियर की फाइनल परीक्षा
अथवा
(च) इलाहाबाद विश्वविद्यालय का संगीत का सीनियर डिप्लोमा
(ग) टी0जी0टी0 आर्ट एण्ड क्राफ्ट - अर्हता
निम्न में से कोई एक:-
1. राजकीय कला और शिल्प विद्यालय, लखनऊ का आर्ट मास्टर्स ट्रेनिंग सर्टीफिकेट
अथवा
2. प्राविधिक कला/ चित्रकला के साथ हाईस्कूल/ इण्टर परीक्षा और निम्न में से कोई एक योग्यता:-
(क) ड्राइंग अथवा पेंटिग/ आर्ट / फाइन आर्ट के साथ स्नातक उपाधि
अथवा
(ख) राजकीय ड्राइंग और हैन्डीक्रैफ्ट सेन्टर, इलाहाबाद का सर्टीफिकेट
अथवा
(ग) हाईस्कूल और इण्टर और उसके साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्था से पेन्टिग/ फाइन आर्टस में चार वर्षीय फुल टाइम डिप्लोमा
2. आयु -
    टी0जी0टी0 के पद पर सीधी भर्ती के लिए नियुक्ति हेतु आवेदक की आयु उस वर्ष के, जिस वर्ष रिक्ति का विज्ञप्ति की जाये, 01 जनवरी को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।
परन्तु अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के मामले में उच्चतर आयु सीमा 05 वर्ष अधिक होगी।
परन्तु ऐसे आवेदक जो भूतपूर्व सैनिक है, उनके लिए आयु की उच्च्तर सीमा में छूट " यदि सेना के किसी भूतपूर्व सैनिक द्वारा सेना में की गयी सेवा की सम्पूर्ण अवधि उसकी वास्तविक आयु में से घटा दी जाती है और यदि इस प्रकार घटाई गयी आयु निर्धारित अधिकतम आयु सीमा से 03 वर्ष से अधिक न हो, तो यह समझा जायेगा कि वह ऐसी सेवाओं तथा पदों पर भर्ती की आयु से सम्बन्धित शर्तों को पूरा करता है।"
3. राष्ट्रीयता -
    ऐसे आवेदक आवेदन हेतु पात्र होगें जो भारत के नागरिक है।
4. आरक्षण -
    (क) अभ्यर्थी को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों और क्षैतिज आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियो के लिये आरक्षण भर्ती के समय उत्तर प्रदेश में प्रवृत्त अधिनियम एवं राज्य सरकार के आदेश के अनुसार देय होगा।
    (ख) भूतपूर्व सैनिक (स्वयं)/विकलांग आवेदकों को भर्ती के समय पर उत्तर प्रदेश में उनके सम्बन्ध में प्रवृत्त अधिनियम में उल्लिखित आरक्षण देय होगा।
    (ग) एक से अधिक आरक्षित श्रेणी का दावा करने वाले आवेदकों को केवल एक छूट, जो अधिक लाभकारी होगी दी जायेगी।
    (घ)  एक से अधिक क्षैतिज आरक्षित श्रेणी का दावा करने वाले आवेदकों को केवल एक छूट जो अधिक लाभकारी होगी दी जायेगी।
    (ड़) चयनित उ0प्र0 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित, शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों तथा भूतपूर्व सैनिकों को क्षैतिज आरक्षण अनुमन्य होगा।
    (च) आरक्षित रिक्तियों के प्रति चयनित आवेदकों को उन श्रेणियों में रखा जायेगा, जिससे वे सम्बन्धित है। रिक्तियों की संख्या घट-बढ़ सकती है।
5. चरित्र-
टी0जी0टी0 पद हेतु चयन/नियुक्ति के लिए संघ सरकार/ किसी राज्य सरकार या किसी स्थानीय प्राधिकारी द्वारा या संघ सरकार या किसी राज्य सरकार के स्वामित्वाधीन या नियंत्रणाधीन किसी निगम/निकाय द्वारा पदच्युत व्यक्ति सेवायोजन के लिए पात्र नहीं होगें। इसी के साथ नैतिक अधमता अथवा अन्य किसी अपराध के लिए दोष सिद्ध व्यक्ति भी नियुक्ति के लिये पात्र नहीं होगें। आवेदक को सत्यापन के समय चयन समिति के समक्ष 10.00 रूपये के नानजूडिसिएल स्टाम्प पर नोटरी द्वारा प्रमाणित शपथ- पत्र प्रस्तुत करना होगा, जिसका प्रारूप-1 संलग्न है।

आवेदन शुल्क

(क) सामान्य वर्ग/ अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को ई- आवेदन हेतु रू0 500/- अनुसूचित जाति/ जनजाति के लिये रू0 200/- आवेदन शुल्क प्रदेश के किसी भी जनपद में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की किसी भी शाखा में ई- चालान द्वारा अथवा पेमेन्ट गेटवे की सुविधा लेते हुए डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ इण्टरनेट बैंकिग की सुविधा के माध्यम से सम्बन्धित मण्डल के लिये जमा किया जा सकता है। आवेदन शुल्क बैंक में जमा करने के एक बैंक कार्यदिवस के पश्चात आवेदक द्वारा अपने ऑन लाइन ई- आवेदन -पत्र की अवशिष्ट प्रविष्टियों को ऑन लाइन विज्ञापन में निर्दिष्ट वेबसाइट पर भरा जा सकेगा।
(ख) विकलांग आवेदकों से आवेदन हेतु कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा।
(ग) आवेदक एक मण्डल में नियुक्ति हेतु 5 जगह के विकल्प दे सकते है जो मेरिट के अनुसार किया जायेगा। मेरिट में विकल्प की सुविधा प्राप्त न होने पर आवेदकों को सम्बन्धित मण्डल में कही भी पद स्थापित किया जा सकता है। किसी आवेदक द्वारा एक से अधिक मण्डल में ऑन लाइन ई- आवेदन पत्र जमा किये जाने पर उन्हें तदनुसार आवेदन शुल्क जमा किया जाना होगा।
(घ) आवेदक ऑन लाइन ई- आवेदन -पत्र जमा (submit) करने के बाद ई- आवेदन- पत्र का प्रिंट प्राप्त कर अपने पास सुरक्षित रखेगें। यदि आवेदक द्वारा ई- चालान के माध्यम से आवेदन शुल्क की धनराशि जमा की जाती है ता आवेदन की प्रति पर मुहर लगवाकर अपने पास सुरक्षित रखेगें। ई-चालान में दो भाग निर्दिष्ट होगा- एक भाग बैंक की प्रति, दूसरा भाग आवेदक की प्रति।
(ङ) ई- चालान द्वारा अथवा अन्य किसी माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करने पर आवेदक को बैंक को कोई शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। आवेदन शुल्क की धनराशि में ही बैक की सेवा शुल्क सम्मिलित है।

चयन प्रक्रिया- टी0जी0टी0

नोट :- आवेदक द्वारा ई0 आवेदन - पत्र में अंकित विवरण की सत्यता के सम्बन्ध में 10.00 रूपये के नान जूडिसिएल स्टाम्प पर नोटरी द्वारा प्रमाणित शपथ- पत्र को साक्षात्कार के समय मण्डलीय चयन समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा, जिसका प्रारूप-2 संलग्न है।
(क) टी0जी0टी0 के पद पर चयन/ नियुक्ति हेतु आवेदकों की शार्टलिस्टिंग साक्षात्कार हेतु गुणवत्ता अंक के आधार पर तैयार किया जायेगा। एक पद के प्रति सात आवेदकों को साक्षात्कार में बुलाया जायेगा। गुणवत्ता अंक निम्नवत होगा:-
क्र0 सं0 परीक्षा गुणवत्ता अंक
1 हाई स्कूल (प्राप्तांक का प्रतिशत x 1) / 10
2 इण्टरमीडिएट (प्राप्तांक का प्रतिशत x 2) / 10
3 स्नातक (प्राप्तांक का प्रतिशत x 4) / 10
अन्य
प्रशिक्षण प्रथम श्रेणी द्वितीय श्रेणी तृतीय श्रेणी
लिखित (थ्योरी) 12 06 03
प्रयोगात्मक (प्रैक्टिकल) 12 06 03
(ख) टी0जी0टी0 संगीत और आर्ट एण्ड क्राफ्ट पद पर चयन/ निुयक्ति हेतु आवेदकों की शार्टलिस्टिंग साक्षात्कार हेतु गुणवत्ता अंक के आधार पर तैयार किया जायेगा। एक पद के प्रति सात आवेदकों को साक्षात्कार में बुलाया जायेगा। गुणवत्ता के अंक निम्नवत होगा:-
 
क्र0 सं0 परीक्षा गुणवत्ता अंक
1 हाई स्कूल (प्राप्तांक का प्रतिशत x 1) / 10
2 इण्टरमीडिएट (प्राप्तांक का प्रतिशत x 2) / 10
3 स्नातक (प्राप्तांक का प्रतिशत x 4) / 10
(ग) गुणवत्ता अंक पर आधारित सूची के आवेदकों को साक्षात्कार हेतु मण्डल स्तर पर गठित चयन समिति के समक्ष प्रस्तुत होना होगा। 
(1) गुणवत्ता अंक समान होने पर उसी गुणवत्ता अंक के सभी आवेदकों को साक्षात्कार में बुलाया जाएगा भले ही उनकी संख्या 1 पद के विरूद्ध 7 से अधिक हो।
(2) गुणवत्ता अंक के आगणन में प्रत्येक परीक्षा के प्रतिशत को दशमलव के दो अंको में पूर्णांकित किया जाएगा।
(3) टी0जी0टी0 हेतु साक्षात्कार में 12 अंक होगें। टी0जी0टी0 संगीत और आर्ट एण्ड क्राफ्ट हेतु साक्षात्कार में 08 अंक होगें। (टी0जी0टी0 संगीत और आर्ट एण्ड क्राफ्ट में प्रशिक्षण योग्यता अनिवार्य न होने के कारण साक्षात्कार अंक 8 प्रस्तावित है).
(4) अन्तिम चयन गुणवत्ता अंक और साक्षात्कार में प्राप्त अंको को जोड़कर किया जाएगा तथा मेरिट सूची बनाई जाएगी। मेरिट बनाते समय समान अंक होने पर अधिक आयु के आवेदक को वरीयता प्रदान की जाएगी। इस प्रकार जोड़े गये अंक तथा आयु दोनों समान होने पर आवेदक का चयन अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम में रखा जाएगा।
(5) साक्षात्कार के समय ई-आवेदन पत्र में उल्लिखित शैक्षिक योग्यता और अन्य समस्त मूल अभिलेखों की जांच सम्बन्धित रीजनल डिप्टी कमिशनर द्वारा सुनिश्चित की जायेगी।
(6) तत्पश्चात् रीजनल डिप्टी कमिश्नर, सम्बन्धित मण्डल के कार्यालय नोटिस बोर्ड पर अर्ह एवं पात्र आवेदकों की स्कूलवार नियुक्ति सूची चस्पा/वेबसाइट (www.modelschoolup.in) प्रदर्शित की जायेगी।
(7) चयनित विकलांग आवेदकों को मेडिकल बोर्ड गठित कराकर चिकित्सीय परीक्षण के पश्चात टी0जी0टी0 के पद पर नियुक्त‍ि पत्र निर्गत किया जायेगा। अन्य आवेदकों का जिला चिकित्सालय में चिकित्सीय परीक्षण के पश्चात टी0जी0टी0 के पद पर कार्यभार ग्रहण कराया जायेगा।
(8) टी0जी0टी0 के पद पर चयन के उपरान्त रीजनल डिप्टी कमिश्नर, सम्बन्धित मण्डल द्वारा पुलिस सत्यापन के बाद ही सम्बन्धित आवेदकों को कार्यभार ग्रहण कराया जायेगा।

आवश्यक दस्तावेज

आवेदक द्वारा अपने ऑन-लाइन आवेदन फार्म में निम्नलिखित दस्तावेजों (जो आवेदक पर लागू हों) अपलोड करते हुए अन्य सूचनायें दर्ज की जायेगी।
 
निम्न दस्तावेजों को स्वः प्रमाणित कर स्कैन करें तथा सॉफ्ट कापी में अपलोड करने हेतु तैयार रखें।
पासपोर्ट साइज स्कैन फोटो व हस्ताक्षर काले पेन से (फाईल का साईज 50 KB से ज्यादा नही होनी चाहिए।)
हाईस्कूल अथवा समकक्ष अंक पत्र (फाईल साईज 300 KB से अधिक नहीं होनी चाहिए।)
इंटरमीडिएट अथवा समकक्ष अंक पत्र (फाईल साईज 300 KB से अधिक नहीं होनी चाहिए।)
स्नातक अथवा समकक्ष अंतिम वर्ष का अंक पत्र(जो आपसे सम्बन्धित हो)(फाईल साईज 300 KB से अधिक नहीं होनी चाहिए।)
परास्‍नातक/समकक्ष का अंतिम वर्ष का अंक पत्र (जो आपसे सम्बन्धित हो) (फाईल साईज 300 KB से अधिक नहीं होनी चाहिए।)
अन्य सम्बंधित दस्तावेज़(जो आपसे सम्बन्धित हो) (फाईल साईज 300 KB से अधिक नहीं होनी चाहिए।)

संपर्क करें

शिकायतों व समस्याओं के निस्तारण के लिए Technical Helpline की स्थापना की है जिसमें ऑनलाईन आवेदन में आने वाली समस्याओं हेतु Query कर सकते हैं।
Phone no. : 0522-4150500

Mobile (For SMS) : 7897999211, 7755881166

Email : helpline@modelschoolup.in
 
SEE APLICATION, HOW TO APPLY ETC DETAILS ON OFFICIAL WEBSITE ->>> http://modelschoolup.in/tgt/index.aspx#

Download Advertisement For T.G.T





 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / 4th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 

CTET SARKARI NAUKRI News - OMR SHEET, ANSWER KEYS UPLODED ON OFFICIAL WEBSITE OF CTET -

CTET SARKARI NAUKRI   News - OMR SHEET, ANSWER KEYS UPLODED ON OFFICIAL WEBSITE OF CTET -

PUBLIC  NOTICE

The  CTET - FEB  2015  was  held  on  22 - 02 - 2015  (Sunday)  throughout  the  country
and abroad in which 7.64 Lakh candidates were registered for Paper -I and Paper II.

This year the Board will be uploading the Answer Key and Images of OMR Sheet of   CTET - FEB   2015   together   by   19 th March   2015   on   the   CBSE/CTET   website www.cbse.nic.in or www.ctet.nic.in to ensure transparency in our examination process
and to bring confidence in our stake holders.

In  case  of  any  observation  relating  to  question/answer  keys,  the  same  should  be
brought  to  the  notice  of the  Assistant  Secretary  (CTET)  with  documentary  proof alongwith authentic source of the solution on or before 22-03-2015 for consideration on our E-Mail ID
-ctet@cbse.gov.in
. The representations received on mail after the stipulated
days   or   without   any   documentary/textual   support,   shall   not   be   entertained.  

No representation will be accepted through offline mode i.e. through fax/application etc.

Sd/
- Director  (CTET, JNVST & Misc Exam.



http://ctet.nic.in/CMS/Handler/FileHandler.ashx?i=File&ii=6&iii=Y



 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / 4th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 

UPTET SARKARI NAUKRI News - प्रशिक्षु शिक्षकों को ब्लॉक पर दिया जाएगा प्रशिक्षण : ट्रेनिंग देने का पूरा खाका हो गया तैयार-

UPTET SARKARI NAUKRI   News -
प्रशिक्षु शिक्षकों को ब्लॉक पर दिया जाएगा प्रशिक्षण : ट्रेनिंग देने का पूरा खाका हो गया तैयार-


प्रशिक्षु शिक्षकों को ब्लॉक पर दिया जाएगा प्रशिक्षण : ट्रेनिंग देने का पूरा खाका हो गया तैयार-

1-मई से शुरू होगा प्रशिक्षण

2-सहायक अध्यापक के पद पर तैनाती होगी

लखनऊ। 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों को मई से तीन महीने तक बुनियादी शिक्षा में पढ़ा-लिखा कर सहायक अध्यापक के पद पर तैनाती दी जाएगी। इन्हें ट्रेनिंग देने का पूरा खाका तैयार कर लिया गया है।

ये सैद्धांतिक प्रशिक्षण जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में न होकर ब्लॉक स्टडी सेंटरों पर होगा। ये वही सेंटर होंगे, जहां शिक्षामित्रों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। पहले ये प्रशिक्षण जिला स्तर पर होने थे लेकिन बैठक में पाया गया कि इतने ज्यादा प्रशिक्षु शिक्षकों को जिला स्तर पर प्रशिक्षित करने में आवास, भोजन आदि का खर्चा होगा

 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / 4th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 

UP Police Constable Recruitment SARKARI NAUKRI News - विश्वसनीयता का आधार बनाने में नाकाम रही प्रक्रिया, होगी याचिकाओं भरमार

UP Police Constable Recruitment SARKARI NAUKRI   News -

विश्वसनीयता का आधार बनाने में नाकाम रही प्रक्रिया, होगी याचिकाओं भरमार

विवादों की श्रृंखला बनी पुलिस भर्ती

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : पहले दरोगा और अब आरक्षी पुलिस भर्ती। दोनों ही भर्तियों में विवाद के इतने बिंदु सामने आए हैं कि पूरी भर्ती प्रक्रिया ही अविश्वास के दायरे में आ गई है। दरोगा भर्ती का मामला पहले से ही अदालत में है और अब आरक्षी भर्तियों को लेकर याचिकाओं की भरमार हो सकती है। अभ्यर्थियों के अलग-अलग समूह ने इसके लिए आंकड़े जुटाने शुरू कर दिए हैं और एक-दो दिन के भीतर ही याचिकाएं दायर होंगी क्योंकि 27 मार्च से ही शारीरिक परीक्षा शुरू होने वाली है।

पुलिस महकमे में भर्तियों को लेकर विवाद हमेशा ही उठते रहे हैं लेकिन इस बार विवादों की अंतहीन श्रृंखला है। प्रारंभिक परीक्षा में आरक्षण नियमों का पालन न किए जाने को हाईकोर्ट में अभ्यर्थियों ने चुनौती दी। इस पर राज्य सरकार से हलफनामा मांगा जा चुका है। याचिका दायर करने वाले अधिवक्ता विजय गौतम के अनुसार बोर्ड ने विज्ञापन में दर्शायी शर्तो का पालन नहीं किया। इससे ही विवाद खड़े हुए। इससे पहले दरोगा भर्ती की लिखित परीक्षा में ओएमआर शीट पर ब्लेड और व्हाइटनर के प्रयोग को लेकर भी याचिकाएं दाखिल हैं जिन पर 24 मार्च को ही सुनवाई है और सरकार को भर्ती के दस्तावेज प्रस्तुत करने हैं। अभ्यर्थियों के अनुसार उसे रिजल्ट को सार्वजनिक करना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं किया गया। दरोगा भर्ती की ही तरह आरक्षियों की मुख्य परीक्षा में भी कम अंक पाकर कई अभ्यर्थियों को चयनित कर लिया गया है जिसे भी याचिका में चुनौती दी जाएगी।चंद्रशेखर आजाद पार्क में रविवार की दोपहर एसीएम (प्रथम) हरिओम शर्मा को ज्ञापन सौंपते सिपाही भर्ती के अभ्यर्थी व तैनात पुलिस बल।


 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / 4th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 

UP Police Constable Recruitment SARKARI NAUKRI News - विश्वसनीयता का आधार बनाने में नाकाम रही प्रक्रिया, होगी याचिकाओं भरमार

UP Police Constable Recruitment SARKARI NAUKRI   News -

विश्वसनीयता का आधार बनाने में नाकाम रही प्रक्रिया, होगी याचिकाओं भरमार

विवादों की श्रृंखला बनी पुलिस भर्ती

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : पहले दरोगा और अब आरक्षी पुलिस भर्ती। दोनों ही भर्तियों में विवाद के इतने बिंदु सामने आए हैं कि पूरी भर्ती प्रक्रिया ही अविश्वास के दायरे में आ गई है। दरोगा भर्ती का मामला पहले से ही अदालत में है और अब आरक्षी भर्तियों को लेकर याचिकाओं की भरमार हो सकती है। अभ्यर्थियों के अलग-अलग समूह ने इसके लिए आंकड़े जुटाने शुरू कर दिए हैं और एक-दो दिन के भीतर ही याचिकाएं दायर होंगी क्योंकि 27 मार्च से ही शारीरिक परीक्षा शुरू होने वाली है।

पुलिस महकमे में भर्तियों को लेकर विवाद हमेशा ही उठते रहे हैं लेकिन इस बार विवादों की अंतहीन श्रृंखला है। प्रारंभिक परीक्षा में आरक्षण नियमों का पालन न किए जाने को हाईकोर्ट में अभ्यर्थियों ने चुनौती दी। इस पर राज्य सरकार से हलफनामा मांगा जा चुका है। याचिका दायर करने वाले अधिवक्ता विजय गौतम के अनुसार बोर्ड ने विज्ञापन में दर्शायी शर्तो का पालन नहीं किया। इससे ही विवाद खड़े हुए। इससे पहले दरोगा भर्ती की लिखित परीक्षा में ओएमआर शीट पर ब्लेड और व्हाइटनर के प्रयोग को लेकर भी याचिकाएं दाखिल हैं जिन पर 24 मार्च को ही सुनवाई है और सरकार को भर्ती के दस्तावेज प्रस्तुत करने हैं। अभ्यर्थियों के अनुसार उसे रिजल्ट को सार्वजनिक करना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं किया गया। दरोगा भर्ती की ही तरह आरक्षियों की मुख्य परीक्षा में भी कम अंक पाकर कई अभ्यर्थियों को चयनित कर लिया गया है जिसे भी याचिका में चुनौती दी जाएगी।चंद्रशेखर आजाद पार्क में रविवार की दोपहर एसीएम (प्रथम) हरिओम शर्मा को ज्ञापन सौंपते सिपाही भर्ती के अभ्यर्थी व तैनात पुलिस बल।


 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / 4th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 

UPTET SARKARI NAUKRI News - नहीं आया कोई आदेश जमा किए गए दस्तावेज

UPTET SARKARI NAUKRI   News -
नहीं आया कोई आदेश जमा किए गए दस्तावेज

प्रशिक्षु अभ्यर्थियों में भी काउंसिलिंग को लेकर ऊहापोह

अमर उजाला ब्यूरो

बदायूं। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) प्रशासन के पास रविवार को भी शासन स्तर से कोई आदेश नहीं आया। लिहाजा काउंसिलिंग के लिए आने वाले अभ्यर्थियों के दस्तावेज जमा कराए लिए गए। हालांकि पांचवीं काउंसिलिंग को लेकर अभ्यर्थियों के मन में ऊहापोह की स्थिति भी दिखी। क्या होगा? इसका इस बारे में आपस में चर्चा भी करते नजर आए।

19 मार्च से डायट में पांचवीं काउंसिलिंग के आदेश थे। दो दिन ठीक ठाक काउंसिलिंग होने के बाद अचानक तीसरे दिन हाईकोर्ट के रोक के आदेश पर डायट प्रशासन असमंजस में पड़ गया। वहीं डायट में काउंसिलिंग स्थल पर सैकड़ों की संख्या में आए अभ्यर्थियों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया। मामले को बिगड़ता देख प्राचार्य को पुलिस प्रशासन को मदद के लिए बुलाना पड़ा और शासन की तरफ से कोई गाइडलाइन न आने के कारण दस्तावेज जमा करा लिए गए। तब जाकर आक्रोशित भीड़ शांत हुई। वहीं रविवार को भी शासन का काउंसिलिंग को लेकर कोई आदेश नहीं आया। लिहाजा जो अभ्यर्थी आते रहे उनके दस्तावेज जमा करा लिए गए। प्राचार्य आनंद प्रकाश शर्मा ने बताया कि शासन की तरफ से कोई आदेश नहीं आया है। जब तक आदेश नहीं आता है तब तक अभ्यर्थियों के दस्तावेज जमा कराए जाएंगे। आदेश आते ही अमल किया जाएगा। बताया कि सोमवार को विशेष आरक्षण के दस्तावेज की कॉपियां जमा की जाएंगी।

दूसरे के आवेदन जमा करने आए पकड़ा तो भागे

बदायूं। दो दिन से जहां ऊहापोह, असमंजस की स्थिति बनी हुई है। वहीं और किसी और अभ्यर्थी के दस्तावेज जमा करने के लिए भी लोग पहुंचे। हालांकि उन्हें पकड़ लिया गया। डायट प्राचार्य आनंद प्रकाश शर्मा ने बताया कि जैसे ही ऐसे लोगों को पकड़ा वह सीधे गेट की तरफ भागते नजर आए। प्राचार्य शर्मा ने बताया कि दस्तावेज अभ्यर्थी के द्वारा ही जमा किए जा रहे हैं। अगर, किसी और आवेदक का दूसरा व्यक्ति आवेदन जमा करता पाया जाता है तो उसे पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा।



 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / 4th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 

UPTET SARKARI NAUKRI News - 799 अभ्यर्थियों ने कराई काउंसलिंग

UPTET SARKARI NAUKRI   News -

799 अभ्यर्थियों ने कराई काउंसलिंग

बलरामपुर (ब्यूरो)। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में रविवार को चौथे दिन टीईटी 2011 उत्तीर्ण करीब 799 पुरुष अभ्यर्थी काउंसलिंग में पहुंचे। डायट में बने सात काउंटरों पर अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई। बीएसए/डायट प्राचार्य जय सिंह ने बताया कि वर्ष 2011 में टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की पांचवीं काउंसलिंग 23 मार्च तक चलेगी।
दो दिन महिला अभ्यर्थियों की काउसंलिंग कराई गई है। तीसरे व चौथे दिन पुरुष अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कराई गई। पांचवें दिन 23 मार्च को छूटे हुए अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कराई जाएगी। चौथे दिन खंड शिक्षाधिकारी हृदयशंकर लाल श्रीवास्तव, सुंदर लाल रावत, उदयशंकर चौधरी, आलोक यादव आदि ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में बनाए गए सात काउंटरों पर पुरुष अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच-पड़ताल करके काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी की।

अंतिम दिन की काउंसलिंग आज

मोतीगंज (गोंडा)। प्रशिक्षु शिक्षकों के लिए रविवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में पांचवें चरण की काउंसलिंग की गई। 207 पदों के सापेक्ष डायट पर सभी वर्गों के 2467 पुरुष अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की गई। डायट प्राचार्य मनोहर लाल ने बताया कि पांचवें चरण की अंतिम दिन की काउंसलिंग सोमवार को भी होगी।



 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / 4th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 

UPTET SARKARI NAUKRI News - नहीं पहुंचा कोर्ट का आदेश काउंसलिंग जारी

UPTET SARKARI NAUKRI   News -
नहीं पहुंचा कोर्ट का आदेश काउंसलिंग जारी

सुल्तानपुर (ब्यूरो)। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में पांचवीं काउंसलिंग पर हाईकोर्ट का रोक संबंधी आदेश अब तक डायट में नहीं पहुंचा है। कोई आदेश नहीं मिलने से डायट में चौथे दिन रविवार को भी काउंसलिंग जारी रही। रविवार को पुरुष संवर्ग के करीब दो हजार अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई। डायट प्रशासन को शासन से रोक के संबंध में लिखित आदेश का इंतजार है। यदि रोक के संबंध में कोई आदेश नहीं मिलता है तो डायट में सोमवार को भी काउंसलिंग जारी रहेगी।

प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में मेरिट गिराकर काउंसलिंग कराई जा रही है। दो दिन पहले हाईकोर्ट ने पांचवीं काउंसलिंग पर रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया था। कोर्ट के आदेश के बाद शासन से कोई दिशा-निर्देश नहीं मिलने से डायट में अभ्यर्थियों की काउंसलिंग जारी है। रविवार को भी डायट में काउंसलिंग कराई गई। पुरुष संवर्ग के आरक्षित व अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। डायट के कार्यालय अधीक्षक लक्ष्मी नारायण यादव ने बताया कि रविवार को करीब दो हजार अभ्यर्थियों ने कराई। चार दिनों से चल रही काउंसलिंग में करीब साढ़े पांच हजार अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। उन्होंने बताया कि यदि देर रात तक कोई काउंसलिंग पर रोक लगाने संबंधी कोई आदेश नहीं मिलता है तो सोमवार को भी काउंसलिंग कराई जाएगी। सोमवार को पुरुष वर्ग के अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है।

डायट में प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती का आवेदन जमा करने के लिए कतार में खड़े अभ्यर्थी।



 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / 4th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 

UPTET SARKARI NAUKRI News - रविवार को भी जारी रही काउंसलिंग

UPTET SARKARI NAUKRI   News -
रविवार को भी जारी रही काउंसलिंग

कांठ(ब्यूरो)। शिक्षक भर्ती के लिए चल रही पांचवीं काउंसलिंग के रविवार को भी जारी रहीं। चौथे दिन महिला और पुरुष दोनों ही अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग के दौरान अपने प्रपत्र जमा किए। दोपहर बाद अधिक अभ्यर्थी नहीं होने के कारण ज्यादातर काउंटर सूने दिखाई दिए। सोमवार को काउंसलिंग के अंतिम दिन भीड़ बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।



 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / 4th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 

UPTET SARKARI NAUKRI News - काउंसिलिंग के दौरान कुछ आवेदकों ने किया हंगामा, अफरातफरी का माहौल

UPTET SARKARI NAUKRI   News -
काउंसिलिंग के दौरान कुछ आवेदकों ने किया हंगामा, अफरातफरी का माहौल

एक चक्र की काउंसिलिंग के बाद अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने का आदेश

हाई कोर्ट ने लगाया प्रतिबंध

जागरण कार्यालय, लखीमपुर : इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के 72825 पदों की भर्ती के लिए पांचवें चक्र की काउंसिलिंग पर रोक लगाने के बाद भी शनिवार को जिले में काउंसिलिंग होती रही। इसको लेकर दर्जनों आवेदकों ने काउंसिलिंग के दौरान हंगामा भी किया। हाईकोर्ट के आदेश न मानने की सूचना पर यूपी टीईटी उत्तीर्ण शिक्षक महासंघ के पदाधिकारियों ने डीएम किंजल सिंह से मिले और एक ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने डायट प्रचार्य द्वारा कराई जा रही काउंसिलिंग की पारदर्शिता व विश्वनीयता पर सवाल उठाते हुये न्याय की गुहार लगाई। आरोप है कि कोर्ट ने प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा से 13 अप्रैल तक याचिका पर जवाबी हलफनामा मांगा है इसके बावजूद शनिवार को काउंसिलिंग कराई जा रही है।

महासंघ के जिलाध्यक्ष देवेश चंद्र त्रिवेदी ने बताया कि चतुर्थ चक्र की काउंसिलिंग में अधिकतम अंक से 105 टीईटी प्राप्तांक तक के उम्मीदवार सामान्य श्रेणी के सम्मलित हो चुके हैं और चयन एवं नियुक्ति के लिये प्रतिक्षारत हैं। विज्ञापन में पुरूष अनारक्षित कला की 117 सीटे रिक्त दिखाई जा रही है तो चतुर्थ कट-आफ चयन सूची निकाले बिना पांचवी काउंसिलिंग कराने का कोई औचित्य नहीं है। ज्ञातव्य हो कि न्यायमूर्ति सुनीता अग्रवाल ने बरेली की ऋतु गर्ग की याचिका पर यह आदेश दिया है। याची का कहना है कि उसने चौथी काउंसिलिंग में शाहजहांपुर व बरेली में हिस्सा लिया। बिना नियुक्ति पत्र जारी किए पांचवीं काउंसिलिंग शुरू कर दी गई है। सुप्रीम कोर्ट के 25 फरवरी के आदेश में कहा गया है कि एक चक्र की काउंसिलिंग पूरी होने के बाद अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र निर्गत कर दिया जाए। इसकी सार्वजनिक विज्ञप्ति जारी कर चार माह बाद अगले चक्र की काउंसिलिंग शुरू की जाए। याची का कहना है कि बेसिक शिक्षा विभाग ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश क अनदेखी करते हुए पांचवीं काउंसिलिंग शुरू कर दी है, जो गलत है। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए कोर्ट ने पांचवीं काउंसिलिंग पर रोक लगा दी। इस मामले में याचिका की अगली सुनवाई 13 अप्रैल को होनी है।

चार हजार से अधिक आवेदकों ने कराई काउंसिलिंग

लखीमपुर : डायट प्रचार्य उमेश कुमार शुक्ला ने बताया कि हाईकोर्ट या फिर शासन का ऐसा कोई आदेश नहीं मिला है, जिसमें काउंसिलिंग न कराने का हवाला दिया गया हो। जब कोई आदेश ही नहीं मिला तो काउंसिलिंग कैसे रोकी जा सकती है। हजारों की संख्या में आवेदक काउंसिलिंग कराने पहुंचे थे, ऐसे में कानून-व्यवस्था भी बिगड़ सकती थी। उन्होंने बताया कि 19 मार्च से शुरु हुई काउंसिलिंग में अभी तक 1800 महिला आवेदक और 1700 पुरुष आवेदक काउंसिलिंग करा चुके हैं। उन्होंने बताया कि कोर्ट के आदेशानुसार ही पांचवी काउंसिलिंग में स्वतंत्रता संग्राम सेनी आश्रित, भूतपूर्व सैनिक, अनुसूचित जनजाति व अनारक्षित शिक्षामित्रों की मैरिट गिराई गई है। इसमें 90 अंक के आवेदकों की काउंसिलिंग कराई जा रही है जबकि अनारक्षित की 105, आरक्षित की 97 अंक
तक काउंसिलिंग कराई जा रही है।डायट में काउंसिलिंग कराते टीईटी अभ्यर्थी



 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / 4th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 

Sunday, March 22, 2015

UPTET SARKARI NAUKRI News - 20 March ko Stay Order Valee Copy Dekhne Ko Nahin Mil paa Rahee -

UPTET SARKARI NAUKRI   News - 20 March ko Stay Order Valee Copy Dekhne Ko Nahin Mil paa Rahee -


Ritu Garg kee writ kee final copy abhee dekhne ko nahin milee hai, matlab 20 march ko kya Aadesh Aaya Tha.
20 March ko Stay Order Valee Copy Online Dekhne Ko nahin Milee, Agar Kisee ke Pass copy ho to kripyaa - muskan24by7@gmail.com par bhej de ya fir hamare UPTET Teachers Group mein post kar de

HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

?Court No. - 4
Case :- WRIT - A No. - 14390 of 2015
Petitioner :- Ritu Garg
Respondent :- State Of U.P. & 5 Ors.
Counsel for Petitioner :- B.N. Mishra,R.V. Mishra
Counsel for Respondent :- C.S.C.,R.C. Singh,Santosh Kumar

Hon'ble Mrs. Sunita Agarwal,J.
Petitioner is one of the applicant for the post of Assistant Teacher advertised vide advertisement dated 30.11.2011 for filling up 72825 vacancies in primary institution run by Basic Shiksha Parishad. The contention of the learned counsel for the petitioner is that the petitioner initially appeared in third round of counseling in District Sitapur on 6.11.2014. As there was no vacancy, she could not be selected. Thereafter the petitioner appeared in fourth round of counseling on 13.1.2015 in District Sahajanpur and Hardoi. On 14.1.2015 she appeared in the fourth round of counseling in District Bareilly.The district wise list of selected candidate was prepared however name of the petitioner did not find place� therein and hence this petition.
Learned counsel for the petitioner submits that now a decision has been taken by the respondent to hold 5th round of counseling.The candidates who had appeared and selected in the fourth round of counseling have not yet been given appointment, the respondents have erred in proceeding for 5th round of counsel without issuing appointment letter to the petitioner and other similarly situated candidates.
The matter requires consideration.
Shri A.K. Yadav, learned counsel for the respondent is directed to seek instructions from respondent no.2 as to why decision has been taken to hold 5th round of counseling.
Put up tomorrow i.e. 20.3.2015 as fresh.
Order Date :- 19.3.2015

Atul kr. sri.


 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / 4th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 

UPTET SARKARI NAUKRI News - 82 Marks SC Candidate provisionally allowed to appear in JRT counseling -

UPTET SARKARI NAUKRI   News - 82 Marks SC Candidate provisionally allowed to appear in JRT counseling  -

HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD, LUCKNOW BENCH

?Court No. - 3
Case :- MISC. SINGLE No. - 1157 of 2015

Petitioner :- Sangita Devi
Respondent :- State Of U.P. Thru Secy. Deptt. Of Basic Education & Others
Counsel for Petitioner :- Ateequzzaman Siddiqui
Counsel for Respondent :- C.S.C.,M.M. Asthana

Hon'ble Rajan Roy,J.
Heard learned counsel for the parties.
Petitioner herein, belongs to the scheduled caste category. She appeared in the Teachers Eligibility Test (TET) Examination, 2011 and has secured 82 marks. As the questions were of one mark each, therefore, according to the petitioner, it was not possible for her to achieve 82 marks. Considering this aspect the C.B.S.E. and National Council of Teachers Education (NCTE) clarified the position and decided that for all the scheduled caste candidates, 82 is the cut-off mark for passing, but it appears that the State Government was initially not following the said decisions. The matter came up before this Court and various writ petitions were filed, in some of which, interim orders have been passed allowing such candidates to appear for counselling based on 82 marks obtained by them.
In pursuance to the aforesaid order dated 4.2.2015, learned Additional Chief Standing Counsel has placed before the Court an order of the State Government dated 2.1.2015 by which the provisional TET certificate has been ordered to be issued to such candidates who had secured 82 marks in TET Examination, 2011 and belonged to the reserved category, which is taken on record.
In pursuance to the above, it is provided that if the petitioner has secured 82 marks in TET Examination, 2011, then she shall be issued provisional TET Certificate and based thereon, she shall be allowed to appear in the counselling for appointment to the post of Assistant teacher in the Junior Schools as and when the same is held, provisionally, subject to the result of the writ petition.
Let a Counter Affidavit be filed by the opposite parties within four weeks.
List thereafter.
Learned Additional Chief Standing Counsel is directed to communicate this order to the concerned authorities.

Order Date :- 20.3.2015
NLY

 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / 4th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 

UPTET SARKARI NAUKRI News - Petitioner not completed 21 years age, Disqualified -

UPTET SARKARI NAUKRI   News - Petitioner not completed 21 years age, Disqualified -


HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD, LUCKNOW BENCH

?Court No. - 18

Case :- SERVICE SINGLE No. - 1026 of 2015

Petitioner :- Prashant Kumar And Another
Respondent :- State Of U.P. Thru Prin.Secy.Basic Edu.Civil Sectt.Lko.&Ors.
Counsel for Petitioner :- Surendra Kumar Tiwari,Ram Deo Tripathi
Counsel for Respondent :- C.S.C.,Jyoti Sikka

Hon'ble Anil Kumar,J.
Heard learned counsel for the petitioners, learned Standing Counsel for opposite parties no. 1,3 and 5, Ms. Jyoti Sikka, learned counsel for opposite parties 2 and 4 and perused the record.
Learned counsel for the petitioners submits that the controversy involved in the present writ petition is squarely covered� by the order dated 25.2.2015 passed by this Court in Writ Petition No. 262(SS) of 2015 ( Balram Singh and another Vs. State of U.P. and others) which on reproduction reads as under:-
"Heard learned counsel for the parties.
Petitioners have applied for appointment on the post of Assistant Teacher (Basic) pursuant to the advertisement dated 09.12.2014. Petitioners' applications have been accepted online but the same have not been processed on the ground that they have not completed 21 years of age as on 01.07.2014.
Rule 6 of the Uttar Pradesh Basic Shikdha Teachers Seva Niyamawali, 1981 as amended in 2014 provides that a candidate must be minimum of 21 years of age on 1st July of 'Anuvarti Varsh' i.e. the following year.
In the case of the petitioners, they all would be completing 21 years of age on 1st July 2015 which happens to be the year following the year of recruitment or in which the advertisement was issued. The petitioners' case as such prima-facie appears to be eligible.
Learned counsel appearing for Basic Shiksha Adhikari who has obtained instructions in the matter submits that the department has already written to the Government for deleting the word 'Anuvarti' from the aforesaid Rules which itself indicates that the rule as existing today permits a candidate completing 21 years of age as on 01.07.2015 to apply for the post of Assistant Teacher.
Learned Standing Counsel and learned counsel for B.S.A. prays for and are allowed a month's time to file counter affidavit. Rejoinder affidavit, if any, may be filed within two weeks thereafter.
List the petition for admission/ final disposal after six weeks.
In the meantime, respondents are directed to process the applications of the petitioners submitted online for appointment on the post of Assistant Teacher (Basic) provisionally and not ignore them only for the reason that the petitioners are under age."
Accordingly, learned counsel for the petitioners further prays that the same benefit may be given to the present petitioners also.
Learned counsel for the respondents have no objection to the above said prayer.
For the foregoing reasons, as an interim measure, it is provided that in the meantime, respondents are directed to process the applications of the petitioners submitted online for appointment on the post of Assistant Teacher (Basic) provisionally and not ignore them only for the reason that the petitioners are under age.
List and connect with Writ Petition No. 262(SS) of 2015 ( Balram Singh and another Vs. State of U.P. and others).
Learned counsel for respondents prays for and is granted four weeks' time to file counter affidavit. Rejoinder affidavit, if any, be filed within two weeks.
List thereafter.
Order Date :- 20.3.2015


 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / 4th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET