Sunday, November 30, 2014

UP Teacher Promotion : वरिष्ठता नहीं अनुभव दिलाएगा ‘प्रमोशन’

UP Teacher Promotion : वरिष्ठता नहीं अनुभव दिलाएगा ‘प्रमोशन’
जनपद या क्षेत्र बदलने पर शिक्षकों को चुकानी पड़ती है ‘कीमत’
नई कवायद से प्रदेश भर के 50 हजार शिक्षकों को मिलेगी राहत




इलाहाबाद : ‘रायबरेली जनपद के शिक्षक पंकज कुमार द्विवेदी पहले ग्रामीण क्षेत्र में थे। पांच वर्ष शिक्षण कार्य करने के बाद उन्होंने अपना तबादला नगर क्षेत्र में करा लिया। तबादला होने के कुछ माह बाद शिक्षकों का प्रमोशन होने पर वह इस आधार पर बाहर हो गए कि उनके पास न तो वरिष्ठता का आधार है और न ही पर्याप्त अनुभव।’ यह बात बीते दिनों की है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। क्षेत्र और जनपद बदलने पर शिक्षकों की वरिष्ठता तो जाएगी, पर अनुभव साथ रहेगा। 1यह खबर प्रदेश भर के उन हजारों शिक्षकों को राहत देने वाली है, जिन्होंने पिछले वर्षो में ग्रामीण क्षेत्र से नगर में या फिर नगर से ग्रामीण में और इस जनपद से उस जनपद में तबादला कराया है। दरअसल प्राथमिक एवं जूनियर शिक्षकों की वरिष्ठता सूची राज्य स्तर के बजाय जनपद स्तर पर ही बनती है। इसमें यदि किसी शिक्षक ने शुरुआत में किसी अन्य जनपद में ज्वाइन कर लिया और बाद में वह अपने जनपद या फिर पड़ोस के जनपद में तबादले पर आता है तो उसकी वरिष्ठता और अनुभव दोनों नए सिरे से शुरू होती थी। ऐसे में कई वर्षो तक शिक्षण कार्य करने वाले जल्दी तबादले का विचार ही नहीं करते थे, लेकिन अब इसमें राहत दी जा रही है। 1बेसिक शिक्षा परिषद क्षेत्र और जनपद बदलने पर शिक्षकों की वरिष्ठता तो शून्य हो जाएगी, पर उनका अनुभव पुराना ही जोड़ा जाएगा। ऐसे में उनको लाभ मिलने की उम्मीद कायम रहेगी। दरअसल तमाम बार ऐसा होता है कि दूसरे जनपद या क्षेत्र में शिक्षक के जाने पर वहां प्रमोशन के समय पद अधिक हैं और शिक्षक कम हैं तो वरिष्ठता सूची में काफी नीचे रहने वाला शिक्षक भी प्रमोशन पा सकता है, क्योंकि उसका अनुभव जुड़ने पर वह प्रमोशन के योग्य हो जाएगा। इस समय यह प्रकरण चर्चा में है, क्योंकि जनपदों में प्रमोशन चल रहे हैं। इसी बीच प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष लल्लन मिश्र ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से सोमवार को इस मुद्दे पर बात की और अनुभवी शिक्षकों को पदोन्नति देने की मांग की।6जनपद या क्षेत्र बदलने पर शिक्षकों को चुकानी पड़ती है ‘कीमत’ 16नई कवायद से प्रदेश भर के 50 हजार शिक्षकों को मिलेगी राहत‘बेसिक शिक्षा परिषद शिक्षकों का अनुभव खत्म न करने से पूरी तरह से सहमत है। यह प्रस्ताव शासन को भेज दिया है पूरी उम्मीद है कि जल्द ही शिक्षकों को लाभ मिलेगा’ 1-संजय सिन्हा, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद

News Sabhar : Jagran (30.11.14)




UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List

UPTET SARKARI NAUKRI News बीटीसी प्रशिक्षुओं की हालत बिगड़ी


UPTET SARKARI NAUKRI News
बीटीसी प्रशिक्षुओं की हालत बिगड़ी
BTC, 15000 BTC PRT Recruitment,

लखनऊ। सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त तीन बेरोजगारों की हालत बिगड़ने पर उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीटीसी प्रशिक्षुओं ने सरकार विरोधी नारे लगाए और प्रदर्शन किया। बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त बेरोजगार संघ के तत्वावधान में लक्ष्मण मेला मैदान पर शनिवार को भी डटे बीटीसी बेरोजगारों ने भूख हड़ताल जारी रखी। इस दौरान कई की हालत बिगड़ गई। इसके बावजूद कोई खोज खबर न लेने से वे नाराज हो गए। प्रदर्शनकारियों ने चिकित्सा सहायता न मिलने पर साथी नफीस अब्बास को ठेले पर लिटाकर सिविल अस्पताल पहुंचाया। दो अन्य कृष्णा व धर्मेंद्र भी देर शाम अस्पताल पहुंच गए।

News Sabhaar : Amar Ujala (30.11.14)


LT Grade Teacher Recruitment UP SARKARINAUKRI एलटी शिक्षक भर्ती के लिए अभी और इंतजार

LT Grade Teacher  Recruitment UP SARKARINAUKRI एलटी शिक्षक भर्ती के लिए अभी और इंतजार
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने शासन से छह माह का मांगा समय

6,645 शिक्षकों की राजकीय इंटर कॉलेजों में होनी है भर्ती 

LT Grade, LT Grade Teacher Recruitment UP 2014, LT Grade Teacher Uttar Pradesh, L T Grade,  SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
लखनऊ (ब्यूरो)। राजकीय इंटर कॉलेजों में 6,645 एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी होने में अभी और समय लगेगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने शासन को इस संबंध में प्रस्ताव भेज दिया है। अब इस पर अंतिम निर्णय शासन को करना है।
राजकीय इंटर कॉलेजों में एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने 21 सितंबर को आदेश जारी किया था। इसके आधार पर 29 सितंबर को विज्ञापन निकाल कर 30 अक्तूबर तक आवेदन लिए गए। मंडलवार लिए गए आवेदनों के आधार पर मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को मेरिट सूची 28 नवंबर तक तैयार कर लेनी चाहिए थी। मेरिट में आने वालों के प्रमाण पत्रों का मिलान 15 दिसंबर तक करते हुए 23 दिसंबर तक नियुक्ति पत्र जारी करने का आदेश किया गया। लेकिन दो सप्ताह पहले शासन से निदेशालय को यह आदेश आया कि भर्ती प्रक्रिया की समय-सीमा बढ़ा दी जाए। इसके आधार पर निदेशालय ने छह माह की समय-सीमा बढ़ाए जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा है। शासन ने यदि इस पर सहमति जताई तो भर्ती छह माह बाद पूरी होगी।


News Sbhar : Amar Ujala (30.11.14)






http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/



UPTET SARKARI NAUKRI News प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती ः 30 जिलों ने दी अधूरी सूचना , कम पद वाले जिलों में पहले नियुक्ति पत्र



UPTET SARKARI NAUKRI News
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती ः 30 जिलों ने दी अधूरी सूचना
छह जिलों की स्थिति काफी खराब, दिसंबर के पहले हफ्ते से संशोधन

कम पद वाले जिलों में पहले नियुक्ति पत्र

लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए भले ही तीसरी काउंसलिंग समाप्त हुए 15 दिन बीत चुके हों पर सभी जिले अब तक पूरी सूचना नहीं दे पाए हैं। प्रदेश के 30 जिलों ने जो सूचना भेजी है वह आधी-अधूरी है और इसमें से छह तो ऐसे हैं जिन्होंने प्रोफार्मा के विपरीत सूचनाएं दे दी हैं। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) जिलों से सूचनाएं मिलने के बाद इसे एनआईसी को देगा। एससीईआरटी चाहता है कि जिन अभ्यर्थियों के आवेदन में खामियां हैं उसे दिसंबर के पहले हफ्ते से ऑनलाइन ठीक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए।
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती की तीसरी काउंसलिंग 13 नवंबर को समाप्त हो चुकी है। एससीईआरटी ने डायट प्राचार्यों के साथ बैठक कर जल्द से जल्द पूरी सूचना निर्धारित प्रोफार्मा पर देने को कहा था। इसके बाद भी उन्नाव, संतरविदास नगर, संतकबीरनगर, ललितपुर, संभल, श्रावस्ती, मुरादाबाद, पीलीभीत, सुल्तानपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, शाहजहांपुर, हरदोई, कुशीनगर, बहराइच, गोंडा, लखीमपुर खीरी, अमेठी, कानपुर नगर, बिजनौर, फैजाबाद, बस्ती, बाराबंकी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, प्रतापगढ़ और अंबेडकरनगर ने आधी-अधूरी सूचनाएं भेजी हैं।
इसमें से सबसे अधिक खराब स्थिति बहराइच गोंडा, हरदोई, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज व शाहजहांपुर की है। एससीईआरटी के बार-बार कहने के बाद भी इन जिलों से सूचना गड़बड़ भेजी जा रही हैं। इन्हें डिफाल्टर जिला मानते हुए सोमवार को इनके डायट प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस भेजा जाएगा। जिलेवार सूचना मिलने के बाद एससीईआरटी इसे एनआईसी को देकर ऑनलाइन गलती सुधारने के लिए वेबसाइट खुलवाएगा, जिससे चौथे चरण की काउंसलिंग में किसी तरह की बाधा न आए।
कम पद वाले जिलों में पहले नियुक्ति पत्र
एससीईआरटी के निर्देश पर तीन चरणों की काउंसलिंग के बाद जिलेवार प्रमाण पत्रों के मिलान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। एससीईआरटी की मानें तो जिन जिलों में कम पद हैं वहां सबसे पहले सत्यापन का काम पूरा हो जाएगा और इसके साथ ही नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। एससीईआरटी चाहता है कि नया शैक्षिक सत्र शुरू होने से पहले ही नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए जिससे शिक्षकों की कमी कुछ हद तक पूरी हो सके।




News Sabhaar : अमर उजाला(30.11.14)




UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List




Saturday, November 29, 2014

JRT , PRT JOBS MEIN KYA KHOYAA AUR KYA PAAYAA

JRT , PRT JOBS MEIN KYA KHOYAA AUR KYA PAAYAA

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, 72825  Teacher Recruitment,


JRT STARTING SALARY = 36-36 HAZAR RUPAY MAHINAA APPROX
PRT STARTING SALARY = 6 MONTH TRAINING RS 7300/ PER MONTH, AFTER THIS 28-29 HAZAR RUPAY PRATI MAHINAA.
SAAREE JINDGEE SALARY BADTEE HEE RAHEGEE 3% INCREMENT KE SAATH VA 3 GURATEED PROMOTION KE SAATH


PRT CANDIDATES KE 3 SAAL KI SALARY KA NUKSAAN UTHANA PADA WAHIN JRT CANDIDATES KO 1 SAL KEE.
PRT MEIN TRAINING - 6 MAHINE KEE HAI, WAHIN JRT MEIN 21 DIN KEE.

PRT MEIN SHURU MEIN 7300/- RS PER MONTH AUR USKE BAAD 13500/- BASIC PAY SE 28-29 HAZAR MAHINE KEE SALARY MILA KAREGEE.

JRT MEIN SHURU MEIN HEE 17140 BASIC PAY KE AADHAAR PAR 36-37 HAZAR PRATI MAHINE SALARY MILA KAREGEE.

JITNA JALDEE BHRTEE HOGEE, UTNA HEE INCREMENT VA PROMOTION KA FAYDA HAI.
SARKAR KEE MACP SCHEME SE 3 GURANTEED PROMOTION MILTE HAIN. AUR ANYA SARKAREE BHATTON, CHUTTIYON KA LABH BHEE ACHHAA HAI.
PVT SECTOR KE SCHOOLS MEIN KUCH JAGHE ACHHEE SALARY, BAKI JYADATAR JAGHE SALARY, PROMOTION, LEAVES UTNEE ACHHEE NAHIN HAIN,
AUR YAHEE KAARAN HAI KI LOG IN SARKAREE SCHOOLS JOB KE PRATI JYADA AAKRASHIT HAIN



LT Grade Teacher Recruitment UP

LT Grade Teacher  Recruitment UP

LT Grade, LT Grade Teacher Recruitment UP 2014, LT Grade Teacher Uttar Pradesh, L T Grade,  SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI




Lt Grade related news
Merit 28 nov ko bilkul bhi nhi aayee
Merit next year feb me aa payegi
Bharti merit se hi hogi es baar
Merit high rhne ki ummed hai
Koi bhi apni merit btakr chance na puche jb newspaper me cut off ayegi tb sb clear ho jayega
Joining bhi next july me hi ho payegi
Best of Luck to All





http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/

72825 Teacher Recruitment

72825  Teacher Recruitment


GADDU SINGH AUR TAMAAM TATHAAKATHIT ACADMIC SUPPORTERS KEE BAATON KA JAVAAB JANTA KEE ADAALT MEIN BLOG SAMPADAK DWARAAA DIYE JAA RAHE HAIN

GADDU SINGH KA KEHNAA HAI 
१-बीच में गेम का नियम चेंज नही हो सकता----
JI HAAN KHEL KE NIYAM BEECH MEIN NAHIN BADLE JAA SAKTE JAB TAK KOEE SAMVEDHANIK ADCHAN NA HO YA FIR KOEE TECHINIKAL REASON NA HO.

KVS MEIN KHEL KA NIYAM BEECH MEI BADLAA KYUNKI RTE (SAMVIDHAAN KE TEHTA) ACT KE TET BADHYKAREE HO GAYA THAA.

LEKIN 72825  MEIN BHRTEE TET MERIT SE USEE RTE ACT KE PRAAVDHAAN KE TEHAT HO RAHEE THAA,
AGAR KOEE TECHNICAL BAADHAA THEE TO SIRF US TECHINCAL BAADHAA KO DOOR KIYAA JAANA CHAHIYE NA KI KHEL KE NIYAM AISE PALAT DIYE JAAYEN KI JEETNE VAALAA HAAR JAAYE.


 2. टेट एक पात्रता परीक्षा है इसका वेटेज ० से लेकर कितना होना चाहिए अगर वेटेज दिया जाय तो देने का अधिकार किसके पास है एनसीटीई के पास या सरकार के पास,हाईकोर्ट के बृहद पीठ ने भी वेटेज देने की बात की है-------------
ISKAA JAVAAB SEEDHAA AUR SPASHT HAI -
RTE ACT NE NCTE KO ACADMIC AUTHORITY BANAATE HUE TET PARIKSHA KA PRAVDHAAN KIYAA, AUR TET KEE GUIDELINES NCTE NE BANAYEE HAIN

1. WEIGHTAGE  OF TET MARKS SHOULD BE GIVEN IN SELECTION PROCESS.
2. CANDIDATE KO MARKS IMPROVE KARNE KE LIYE REAPPEAR / DOBARA EXAM DENE KEE CHOOT DEE GAYEE HAI.

TET MARKS WEIGHTAGE NIYAM KO RAJYA SARKAR / NIYOKTAA KO DIYAA HAI -
JISMEN 2011 MEIN TATKALEEN UP GOVERNMENT NE 100% TET MARKS KA WEIGHTAGE LETE HUE SELECTION PROCESS KEE.

NCTE NE KAHIN NAHIN LIKHAA THAA KEE TET MARKS KA 100% WEIGHTAGE NAHIN LIYA JAA SAKTAA HAI.
JISKO US DORAAN ALLAHABAD HIGH COURT NE SAHEE THARAYAA THAA

AUR KUCH RAJYON MEIN BHEE TET MERIT YA FIR TET WTZ KE THROUGH BHRTEE HO RAHEE HAI. WEIGHTATGE SABHEE JAGHE LIYAA JAA RAHAA HAI.
TAMILNADU, ANDHRA PRADHESH, GUJARAT, M.P, RAJASTHAAN , SSA CHANDIGARH AADI.


VAASTAV MEIN YE ACAD SUPPORTER AISE LAG RAHE HAIN JINKA SELECTION ACAD AUR TET SE KAHIN BAOUNDRY PAR HAI, AUR BHRTEEYON MEIN YEN KEN MUSHKIL PAIDAA KARTE REHTE HAIN.

AUR IN LOGO KI VAJHE SE LAAKHON LOGO KEE JINDGEE NARAK HO GAYEE HAI.

ABHEE ACAD SE JRT AUR LT GRADE TEACHER KEE BHRTEE BHEE CHAL RAHEE HAI, LEKIN YE NA JAANE KON SE ACAD SUPPORTERS HAIN, JO IN SABMEN STHAAN NAHIN BANA PAA RAHE,


VASTAV MEIN IN COURT BAJEE KE CHAKKAR MEIN YOGYA CANDIDATE ( JO HAR TARH SE CHYANIT HO SAKTAA THAA - TET MERIT, ACAD MERIT, TET WTZ+ACAD WTZ, COPMPETITIVE EXAM AADI) PIS RAHAA HAI, SABSE JYADAA B ED DHAREE PIS RAHE HAIN. 3 SAALON SE KOEE B ED DHAREE KEE BHRTEE NAHIN HO PAYEE HAI.

SUPREME COURT KO SABHEE BATEN DEKHTE HUE - NYAY SANGAT FESLAA DENAA CHAHIYE, JIS SE BADEE SANKHYA MEIN TAMAAM LOGO KE NYAYPOORN HIT PRBHAVIT NA HON.MATLAB KISEE BHEE VIGYAPAN KO NIKAALNE MEIN CANDIDATE KEE KYA GALTEE AUR UNKO UCHIT NYAY MILNAA CHAHIYE



AISE CHADAM ACAD SUPPORTER JO KABHEE APNE AAPKO BHRTEE SUPPORTER BHEE KEHTE THE, AUR BEECH MEIN ACAD MERIT SE BHRTEE BADALNE PAR KEHTE THE KEE BHRTEE HONE DO KAISE BHEE HONE DO.
JAB BHRTEE HONE KEE BAAREE AAYEE TO FIR BHRTEE SUPPORTER SE BADAL KAR ACAD SUPPORTER BANNE LAGE. IN LOGO KA KISEE BHEE MERIT SE MUSHKIL HEE HO RAHA HOGAA.

AISAA HEE ABHEE HAAL MEIN TET MERIT SE BHRTEE PAR DEKHNE KO MILAA JISMEN, KUCH LOGO KA CHAYN MUSHKIL HUAA TO PAALA BADALNE KEE BAAT KARNE LAGE.

JO BHEE HAI, NIYAMANUSAAR BHRTEE POOREE HONE DO, YAHAN NAHIN TO KAHIN AUR NUMBER AA JAYEGAA.

YAHAN COURT CASES MEIN ,LOG SAALON SE ULJHE PADE HAIN.




Guddu Singh
>>>>>>>>>

एकेडमिक साथियों नमस्कार,
आप लोग ये समझ गये होंगे की आपकी टीम कितनी गंभीरता और रान्दिती के तहत एकेडमिक को जिताने के लिए कार्य कर रही है.सभी बाते सार्वजनिक नही किया जा सकता लेकिन कुछ मुख्य और विशेष बाते है ओ मै आप सभी को बता रहा हु.
टेट वाले चिला रहे है की हमलोग बेंच चेंज करा लेंगे,उनके लिए इतना ही कहना की अब टेटुए के विरुद्ध एकेडमिक टीम लड़ रही है हम लोग फर्दर हियरिंग में केस लगवा दिए है मतलब दीपक मिश्र के ही बेंच में बहस होनी है,वैसे भी हमारी टीम कही भी बहस करने को तैयार है.
इलाहबाद हाईकोर्ट से टेट वाले निम्न ३ बिन्दुओ पर ही केस जीते थे,जिसका समाधान विद्वान जज दीपक मिश्रा ने कर दिया है.
१-बीच में गेम का नियम चेंज नही हो सकता----
इस पर लम्बी बहस हुई जिसका निस्तारण करते हुए विद्वान जज ने कहा की हाईकोर्ट के सिंगल बेंच ने ओल्ड ऐड को निरस्त कर दिया था,और निरस्त होने के बाद सरकार ने नियमावली में संसोधन करते हुए भर्ती प्रक्रिया शुरू की,नियमानुसार सरकार बीच में गेम का नियम चेंज कर सकती है या गेम रद भी कर सकती है इसका पूरा अधिकार सरकार के पास है लेकिन ये नियम के अनुसार हो.१५वा नियम सही है या नही इस पर जनरल सिटीरल ५ दिसंबर तक लिखित हलफनामा लगा देंगे.
२-टेट एक पात्रता परीक्षा है इसका वेटेज ० से लेकर कितना होना चाहिए अगर वेटेज दिया जाय तो देने का अधिकार किसके पास है एनसीटीई के पास या सरकार के पास,हाईकोर्ट के बृहद पीठ ने भी वेटेज देने की बात की है-------------
इसका जबाब देते हुए सरकार की तरफ से वकील वेंकट रमणी ने कहा की वृहद् पीठ ने कहा है की शुड गिवेंन वेटेज मतलब वेटेज दिया जा सकता है लेकिन ये सरकार के ऊपर है की दे या ना दे सरकार बाध्य नही है.एकेडमिक वकील ने इस मुदे पर साधना मिश्रा का पक्ष रखा जिस पर टेट वकील अभिषेक ने विरोध करते हुए कहा की साधना पार्टी नही है इनकी बात ना सुनी जाय.एकेडमिक वकील राकेश दिवेदी ने कहा की ये हाईकोर्ट नही सुप्रीम कोर्ट है जिस पर विद्वान न्यायधीश दीपक मिश्र ने कहा की ये सुप्रीमकोर्ट की फुल बेंच है इस केस से सम्बंधित हर ओ बात सुनी जाती है जो इस केस को प्रभावित करे के साथ ही एनसीटीई को भी पार्टी बना दिया गया.
३-विद्वान जज ने सरकारी वकील से ये पूछा जो बात हाईकोर्ट में उठ चूका है जिसका जबाब हाईकोर्ट में सरकारी वकील नही दे पाए थे की जब आई एस के लिए एक ही परीक्षा होता है और मेरीट उसी परीक्षा पर बनती है तो फिर आपको इसमें क्या दिक्कत है उसमे तो कही भी एकेडमिक का जिक्र नही ---------------
इस पर सरकारी वकील वेंकट रमणी ने ३० मिनट बोला और एनसीटीई की हर ओ नियम बताया लेकिन जज साहब मानने को तैयारो नही दिख रहे थे मामले की गंभीरता को देखते हुए एकेडमिक वकील राकेश दिवेदी जी सामने आये और बताए की आइएस के लिए सिर्फ एक विज्ञापन निकलता है और वही चयन का अधिकार होता है जबकि टेट एक पात्रता परीक्षा है और टेट के परीक्षा पास कर लेने से कोई ये दावा नही कर सकता की मुझे शिक्षक बना दिया जाय शिक्षक बनने के लिए शिक्षक का विज्ञापन भरना होता है इस पर विद्वान न्यायधीश ने सहमती में सर हिलाते हुए कहा की दिवेदी जी यू आर राइट.
एकेडमिक साथियों बाजी अपने पक्ष में आ गयी है लेकिन इसके लिए अपना वकील का फीस बाकी है जो बहुत नाराज है किसी तरह पैर हाथ पर गिरकर हमलोग बहस करा लिए है लेकिन अगर फीस नही जुट पाया तो हमसब जीती बाजी हार जाएँगे,साथ ही उन्होंने ये सपस्त कर दिया है की साधना मिश्रा के लिए एक अलग से वकील रखो वकील से उन्होंने बात भी करा दी है आपकी एकेडमिक टीम इस समय वितीय संकट से जूझ रही है हौसले आसमान पर है लेकिन वित्त के आभाव में सही तरीके से पैरवी नही हो पा रही है,अगर हंसम इस अंतिम बहस में वकील ना कर सके तो हमसब पूरी जिन्दगी कही मुह दिखने लायक नही रह जाएँगे,जिस जनपद में मीटिंग हो वहा के अभ्यर्थी अपने जिलाध्यक्ष को सहयोग करे जहा मीटिंग ना हो पाए ओ सीधे कपिल जी के एकाउंट में सहयोग कर दे ये सहयोग ५ दिसंबर तक अवश्य कर दे.धन्यवाद जय एकेडमिक




UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List