Thursday, July 12, 2012

UPTET : टी.ई.टी. अभ्यर्थियों द्वारा लखनऊ में ऐतिहासिक आन्दोलन



टी..टीअभ्यर्थियों द्वारा लखनऊ में ऐतिहासिक आन्दोलन
************************************************************************************
Appeal from BLOG EDITOR : - Make your movement under law of land. Gandhigiri is a good option. 
*******************************************************************************
Below Information compiled by Mr. Shyam Dev Mishra.
***********************************************************************


(लखनऊ से मनोज कुमार सिंह "मयंक जी (वाराणसी), धर्मेन्द्र जी (उन्नाव), विक्रम यादव जी (इटावा), सारिका श्रीवास्तव जी (उन्नावतथा मीडिया से मिली जानकारी के आधार पर)

अभी अभी लगभग १०:४० बजे रात मनोज कुमार सिंह 

मयंक जी का सभी आन्दोलनकारियों  से निवेदन है सभी लोग किसी तरह आज रात चारबाग़ पर एकत्र हों जहाँ आगे की रणनीति बनाई जाएगी जिसमे उन्होंने 

स्वयं आमरण अनशन करने का प्रस्ताव किया है.



प्रदेश में ७२८२५ प्रशिक्षु अध्यापकों की टी..टीमेरिट के आधार पर चयन के लिए दिसंबर २०११ में शुरू की गई भर्ती-प्रक्रिया पर, पिछले  महीनो से कभी सरकारी स्तर पर विज्ञापन-प्रकाशन में हुई तकनीकी खामीकभी उच्चपदासीन अधिकारियों द्वारा धन लेकर परिणामों में हेराफेरी करने के आरोपकभी  शासन-प्रशासन में इस मुद्दे पर व्याप्त असमंजस-निष्क्रियता दिशाभ्रम  की स्थिति  तो  कभी  राजनैतिक विद्वेष  की भावना से  हर मौके पर रुख  बदलती  सरकार  के दोमुंहे  रवैये और  कभी किन्ही  निहित  स्वार्थों की पूर्ति के लिए चयन के आधार में परिवर्तन के अनैतिक-अवैधानिक-अन्यायपूर्ण दुराग्रह  के कारण जो ग्रहण लगा हैउसने आख़िरकार प्रदेश के लाखों  शिक्षित बेरोजगारों के  सब्र का बांध तोड़ दिया  हैनतीज़तन सरकार के निर्णय और मंशा से  आक्रोशित  अभ्यर्थियों  ने   लखनऊ में भीषण आन्दोलन  की जो रुपरेखा बनाई थीवह  सिर्फ पूरी तरह से सफल रही है बल्कि इसने सरकार और प्रशासन को  भी  रक्षात्मक  स्थिति में आने को मजबूर कर दिया है.

पेश है लखनऊ में आज दिनांक १२.०७.२०१२ को हुए ऐतिहासिक आन्दोलन की चंद सुर्खियाँ:

  • राजधानी लखनऊ में टी..टीसमर्थकों का अभूतपूर्व एवं ऐतिहासिक आन्दोलन
  • विधानसभा की और जाने वाले हर मार्ग पर हुए चक्काजाम ने थामी शहर की रफ़्तार
  • विधान सभा की और जाने वाले मार्गो पर  जाने दिया गया एक भी वाहन
  • प्रदेश के हर जिले से भरी संख्या में दल-बल समेत राजधानी आये  है अभ्यर्थी
  • भारी तादाद में युवतियों और महिलाओं की भी सक्रिय भागीदारी
  • वाराणसी से दिल्ली तक की पदयात्रा करनेवाले मनोज कुमार "मयंकभी डटे मोर्चे पे
  • आन्दोलनकारियों से पटी राजधानी की सड़केंप्रशासन के हाथ-पाँव फूले
  • आर-पार की लड़ाई का ऐलाननिर्णय  होने तक डाले रहेंगे सडकों पर डेरा 
  • भरी संख्या में अभ्यर्थियों ने किया दिनभर अहिंसक प्रदर्शन  नारेबाजी
  • प्रशासन के आश्वासनों से माननेदबनेझुकने से किया सीधा इनकार
  • सरकार की और से आज़म खान के बातचीत के प्रस्ताव को मारी ठोकर 
  • मुख्यमंत्री द्वारा निर्णय की सार्वजनिक घोषणा तक जारी रहेगा आन्दोलन
  • आन्दोलन के समर्थन में प्रदेश के कोने-कोने से अभ्यर्थियों का आना जारी
  • नेताओं ने आख़िरी लड़ाई में हर एक अभ्यर्थी से किया लखनऊ आने का आह्वान
  • अहिंसक पर प्रभावी आन्दोलन से पुलिस-पी..सीदिनभर बने रहे मूकदर्शक
  • पूर्वप्रकाशित विज्ञप्ति के अनुसार टी..टीमेरिट से चयन और नियुक्ति की मांग
  • नियमों की अनदेखी कर प्रदेश के शैक्षणिक ढांचे पर प्रहार पर भारी रोष
  • क़ानूनी और नीतिगत तौर पर प्रत्यक्षतः कमजोर पडी सरकार पडी है निरुत्तर
  • गुटबंदी की अफवाहों से आन्दोलन कमजोर करने की साजिश का पर्दाफाश
  • सारे नेता-अभ्यर्थी बिना किसी मतभेद के पूरी तरह एकमत-एकजुट और उत्साहित
  • स्थानीय  प्रदेश स्तर पर आन्दोलन को मिली जबरदस्त मीडिया कवरेज
  • देर शाम अभ्यर्थियों को गिरफ्तार करने की कोशिशे एकजुटता के आगे नाकाम
  • सड़क को ही जेल और पुलिस की कतार को ही चहारदीवारी मान डट गए अभ्यर्थी
  • 8 बजे चौराहे खली करने के अल्टीमेटम को आन्दोलनकारियों ने सिरे से दिया नकार
  • निर्णय  होने की स्थिति में आमरण-अनशन पर बैठने को आमादा युवक-युवतियां
  • नेता पा रहे हैं खुद को जीत के नजदीकपर साथ माँगा प्रदेश भर के टी..टीअभ्यर्थियों का
  • संख्याबल कम हो जाने की स्थिति में प्रशासन के हावी होने की आशंका से चिंतित
  • आन्दोलन की मजबूती और अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हर अभ्यर्थी का लखनऊ में किया आह्वान

हाल की खबर (रात 9 बजे):

  • आन्दोलनकारियों के आगे बेबस पड़े प्रशासन ने आस-पास के जिलों से मंगवाई अतिरिक्त फ़ोर्स
  • शांत आन्दोलनकारियों पर भरी संख्या में पुलिस-पी..सीके जरिये सरकारी दमनचक्र शुरू
  • चौराहे पे डटे अभ्यर्थियों पर बिना चेतावनी के अचानक बरसानी शुरू कर दी गई लाठियां
  • महिलाओं तक को बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज से नहीं हिचकी पुलिस-पी..सीके जवान
  • आन्दोलनकारियों की हुंकारहौसला तोड़ पाने में अब भी नाकाम रहेगी सरकार
  • बर्बरतापूर्ण जुल्मोसितम के बावजूद झुकने और मैदान छोड़ने से आन्दोलनकारियों का इनकार
  • तितर-बितर होने की सम्भावना के मद्देनज़र पहले से बन चुकी  है आगे की रणनीति
  • फिर से इकट्ठे होकर इस आन्दोलन को जारी रखने को कृतसंकल्पनहीं छोड़ेंगे लखनऊ
  • सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी बुरी तरह घायल-चुटहिल


अब तक के आंदोलनों की तुलना में इस बार "अभी नहीं तो कभी नहींवाली स्थिति की गंभीरता को समझते हुए भारी संख्या में आज अभ्यर्थी लखनऊ में संगठित हुए है और इसका सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिला हैअब चूंकि इस भर्ती-प्रक्रिया का काफी हद तक दारोमदार अब कोर्ट में सरकार के रुख पर निर्भर करता हैटी..टीअभ्यर्थी इसे अपने लिए आखिरी अवसर मान रहे है जिसके जरिये  वो   अगस्त की सुनवाई के पूर्व ही सरकार को पूर्व-प्रकाशित विज्ञप्ति और पूर्व-निर्धारित नियमों के आधार पर भर्ती के लिए मजबूर कर सकते हैंऔर वास्तविकता भी यही है कि बिना किसी अपराध के पिछले ६ माह से मानसिक यंत्रणा और अवसाद झेल रहे अभ्यर्थियों को अपने वाजिब हक़ के लिए भी इस लोकतान्त्रिक देश में सरेआम लाठियां झेलनी पड़ रही हैं.

उन सभी भाई-बहनों सेजो किसी कारणवश आज चाहकर भी लखनऊ नहीं पहुच पाएअपील है कि संघर्ष की इस घड़ी में आपके हक़ के लिए भूखे-प्यासे सड़कों पर लड़ रहेमार तक खा रहे और अत्याचार झेल रहे अपने साथियों की मदद के लिए उनका साथ देने के लिएभरी संख्या में लखनऊ पहुचकर सत्ता पे काबिज गूंगे-बहरों को दिखा दे की इस देश का तंत्र (व्यवस्थालोक (जनतासे ही चलता है तभी लोकतंत्र कहलाता है.

और जो भाई-बहन जानबूझ कर लखनऊ के आन्दोलन में शामिल नहीं हुए और सिर्फ घर बैठ कर ज़ुबानी जमा-खर्च कर नौकरी पाने की आस लगाये है तो उन्हें नौकरी भले मिल जायेउनकी खुद की निगाहों में वे इस देश की जयचंदों-मीर जाफरों की पीढी के ध्वजवाहक माने जायेंगे.

महत्वपूर्ण सूचना:

अभी अभी लगभग १०:४० बजे रात मनोज कुमार सिंह मयंक जी का सभी आन्दोलनकारियों  से निवेदन है सभी लोग किसी तरह आज रात चारबाग़ पर एकत्र हों जहाँ आगे की रणनीति बनाई जाएगी जिसमे उन्होंने स्वयं आमरण अनशन करने का प्रस्ताव किया है.

आपका
श्याम देव मिश्रा
मुंबई

UPTET : यूपी के शिक्षक बेरोजगारों ने ठप किया विधान सभा मार्ग


UPTET : यूपी के शिक्षक बेरोजगारों ने ठप किया विधान सभा मार्ग


लखनऊ। टीईटी परीक्षा उत्‍तीर्ण करने के बावजूद पिछले छह महीने से नौकरी के लिए संघर्ष कर रहे शिक्षक बेरोजगारों ने उत्‍तर प्रदेश सरकार  के खिलाफ आरपार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है। प्रदेश सरकार की नीति स्‍पष्‍ट न होने के कारण गुरूवार को प्रदेश भर के टीईटी बेरोजगारों ने लखनऊ पहुंचकर जमकर बवाल मचाया। हजारों की संख्‍या में मौजूद आंदोलनकारियों ने चारबाग स्‍टेशन से सीधे विधान सभा कूच कर दिया। इसके बाद समूचा विधान सभा मार्ग ठप हो गया। यहीं पर आंदोलनकारियों ने जुमे की नवाज भी अता की। आंदोलनकारियों के तेवरों को देखते हुए समूचा मार्ग छावनी में तब्‍दील हो गया है। हालांकि दोपहर तक युवाओं ने विधानसभा मार्ग से हटने से साफ इंकार कर दिया








टीईटी आंदोलन को लेकर बेरोजगार शिक्षकों के तेवर लगातार उग्र होते जा रहे हैं। गुरूवार सुबह लगभग 11 बजे हुसैनगंज विधान सभा मार्ग पर एकत्र होकर रास्‍ता जाम कर दिया। देखते ही देखते राजधानी का सबसे व्‍यस्‍त मार्ग ठहर सा गया। नौकरी न मिलने से गुस्‍साए बेरोजगारों ने बुधवार को प्रशासन की रणनीति को ठेंगा दिखाकर विधान सभा तक प्रदर्शन किया। आंदोलनकारियों में उत्‍साह इस कदर था कि उन्‍होंने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर तिरंगा फहराया जबकि जाम में फंसे लोगों के वाहनों की छत पर चढ़कर नारेबाजी की। इसके बाद पुलिस से युवाओं की नोंकझोंक भी हुई





स्थि‍ति को देखते हुए पूरा क्षेत्र ही पुलिस छावनी में तब्‍दील हो गया। पुलिस के लठियाने के बाद आंदोलनकारी बर्लिंगटन चौराहे पहुंच गए। यहां पर उन्‍होंने विधायकों को भी घेरने का प्रयास किया। आंदोलनकारियों का कहना था कि वह सरकार की टीइटी प्रक्रिया रद्द करने की मंशा पूरी नहीं होने देंगे। आंदोलनकारी बेरोजगार सर्वेश राठौर ने चेतावनी दी कि जब तक नौकरी नहीं मिलेगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा



गौरतलब है कि टीईटी से जुड़ी सभी पत्रावलियां शासन से तलब की गई हैं। टीईटी प्रक्रिया का विज्ञापन करते समय बेसिक शिक्षा नियमावली के सेक्‍शन 14 का उल्‍लंघन, टीईटी परीक्षा का आयोजन एनसीटीई के नोटिफिकेशन के दो वर्षो बाद क्‍यों हुआ। ऐसे कई सवाल हैं जिनके जवाब तलाशे जा रहे हैं। गौरतलब है कि सवा दो लाख आवेदकों ने लिखित परीक्षा दी। जबकि 72 हजार से ज्‍यादा आवेदकों का चयन होना है। ऐसे में अब भर्ती प्रक्रिया निरस्‍त होने के बाद छात्र आक्रोशित हैं और नई सरकार से राहत की उम्‍मीद लगाए हैं। हालांकि बीते कई   दौर के प्रदर्शन और लाठीचार्ज के बाद गुरूवार को आक्रोश फट पड़ा


News Source : http://yuvadastak.com/new/?p=3855
***********************************
Blog Editor View about this NEWS -
When I read last paragraph of this NEWS, I found -
ऐसे में अब भर्ती प्रक्रिया निरस्‍त होने के बाद छात्र आक्रोशित हैं और नई सरकार से राहत की उम्‍मीद लगाए हैं"

I want to say matter is still in Court, And Final decision is awaited , Recruitment process is NOT Cancelled.
News should be carefully published.


However I like coverage of this NEWS as it contains many pics with proper timings.Really taking interst in problems of TETians. It shows anger of Unemployed TETians and seriousness of TET matter.

As per my belief - Selection should be based on TET merit, And  one more examination can be furthur conducted to judge performance/review. And if candidates are unable to clear it then one another chance can be given just like improvement (Like - A procedure in TET Examination for improvement), If they again failed then they should make out from selection.
However Government having specialist who are investigating this matter and decision is based on their investigation OR in the hands of Highcourt.

UPTET : आजम ने दिया टीईटी अभ्यर्थियों की मांग पूरी करने का आश्वासन


UPTET : आजम ने दिया टीईटी अभ्यर्थियों की मांग पूरी करने का आश्वासन


लखनऊ| उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खान ने गुरुवार को राजधानी लखनऊ में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों से मुलाकात कर उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया

राजधानी लखनऊ में विधानसभा के पास सुबह करीब 11 बजे के आसपास टीईटी अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन शुरू किया। अभ्यर्थियों की मांग है कि सरकार उन लोगों पर जल्द से जल्द कोई फैसला ले। प्रदर्शन में हजारों अभ्यर्थी शामिल हुए

मामले की गम्भीरता को देखते हुए नगर विकास मंत्री आजम खान स्वयं विधानसभा के सामने प्रदर्शनकारियों से मिलने पहुंचे। प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने के दौरान उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार के साथ उनकी बातचीत का रास्ता खुला है और जल्द ही इस मामले में किसी निर्णय पर पहुंचा जाएगा। प्रदर्शन को देखते हुए विधानसभा और उसके आसपास पुलिस बल की भारी तैनाती की गयी थी


News Source : http://hindi.pardaphash.com/news/--709423/709423.html
*********************************
As per NEWS matter is SERIOUS, And TET Candidates worried for their FUTURE.
Govt. stand still NOT clear and matter is UNDER investigation as per earlier NEWS.


Many candidates suggests - Exclude culprits/ convicted candidates and process should start.


View of Blog Editor - Selection should be based on TET merit, And  one more examination can be furthur conducted to judge performance/review. And if candidates are unable to clear it then one another chance can be given just like improvement (Like - A procedure in TET Examination for improvement), If they again failed then they should make out from selection.
However Government having specialist who are investigating this matter and decision is based on their investigation OR in the hands of Highcourt.


But, If process changed then entire matter can be halted as matter can go upto Supreme Court.

Wednesday, July 11, 2012

UPTET : 12 को लखनऊ में होगा ऐतिहासिक आंदोलन


UPTET : 12 को लखनऊ में होगा ऐतिहासिक आंदोलन

प्रेषक: Saif Lari <mohd.saif.lari@gmail.com>
दिनांक: 9 जुलाई 2012 4:03 pm
विषय: 12 को लखनऊ में होगा ऐतिहासिक आंदोलन ।
प्रति: Muskan Bharat <muskan24by7@gmail.com>


UPTET : 12 को लखनऊ में होगा ऐतिहासिक आंदोलन ।



पडरौना/कुशीनगर (ब्यूरो)। टी.ई.टी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने रविवार को पडरौना स्थित जूनियर हाईस्कूल परिसर में टी.ई.टी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की बैठक आयोजित की ।
बैठक कि अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष अखिलेश मिश्र ने कहा कि शासन उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है । सभी टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को १२ जुलाई को लखनऊ पहुँच कर ज़ोरदार आंदोलन करना होगा । श्री मिश्र ने आगे कहा कि 12 जुलाई का दिन टी.ई.टी अभ्यर्थियों के लिया करो या मारो का दिन होगा और उस दिन से अनिश्चित कालीन अनशन और उग्र आंदोलन होगा जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन कि होगी ।
इस दौरान उपाध्यक्ष मुहम्मद सैफ लारी ने प्रदेश के सभी टी.ई.टी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से निवेदन किया कि एकता का परिचय देते हुए 12 जुलाई को लाखों कि संख्या में लखनऊ पहुँच कर आंदोलन को ऐतिहासिक बनाएँ । उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर राजनीतिक बदले कि भावना से काम करने का आरोप लगाया और कहा कि टी.ई.टी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के साथ किये जा रहे सौतेला व्यवहार कि बड़ी कीमत उ० प्र० सरकार को निकट भविष्य में चुकानी पड़ेगी ।  
बैठक को जिला संयोजक अनूप श्रीवास्तव, महासचिव राहुल कुमार सिंह,  महामंत्री छोटेलाल, कोषाध्यक्ष कृष्णानन्द चौहान, प्रेमनाथ मिश्र, सत्येन्द्र सिंह आदि ने भी संबोधित किया ।
इस दौरान राजेश पांडेय, विजय कुमार, राजेन्द्र यादव, सुमंत पाडेय, दयानन्द शर्मा, धर्मेद्र यादव, श्वेता मिश्र, निशा गुप्ता, ज्योति जायसवाल, संतोष कुमार, राम परीक्षा प्रजापति, रत्‍‌नेश कुमार शर्मा, इस्तियाक अहमद, शिव शंकर त्रिपाठी, मृत्युंजय कुमार, सचिदान्नद सिंह, राजेश प्रसाद, सत्येन्द्र कुमार, शम्भू नाथ चौहान, उदयभान यादव, महेश सिंह, कमलेश कुमार सिंह, दिनेश कुमार यादव, विनोद कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।


UPTET : गोरखपुर टीईटी संघर्ष मोर्चा लखनऊ में 12 से छेड़ेगा आंदोलन


UPTET : गोरखपुर टीईटी संघर्ष मोर्चा लखनऊ में 12 से छेड़ेगा आंदोलन





























---------- अग्रेषित संदेश ----------
प्रेषक: Subhan Allah <subhanallah2007@gmail.com>
दिनांक: 10 जुलाई 2012 4:42 pm
विषय: गोरखपुर टीईटी संघर्ष मोर्चा लखनऊ में 12 से छेड़ेगा आंदोलन
प्रति: Muskan Bharat <muskan24by7@gmail.com>


UPTET : गोरखपुर टीईटी संघर्ष मोर्चा लखनऊ में 12 से छेड़ेगा आंदोलन


गोरखपुर । गोरखपुर के टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी ११ जुलाई को कृषक एक्सप्रेस से रात १० बजे लखनऊ के लिए निकलेंगे. सभी से अनुरोध है अधिक से अधिक संख्या में लोगों के साथ इस आखरी मौके को भुनाने के liye अपने घरों को छोड़कर लखनऊ चलें. संघर्ष मोर्चा की रविवार को पन्त पार्क में हुई बैठक में शैक्षिक योग्यता के आधार शिक्षकों की चयन व्यवस्था पर नाराजगी जताई गई। बैठक में सरकार के फैसले को न्यायालय की अवमानना करार दिया गया। मोर्चा ने टीईटी की मैरिट के आधार पर शिक्षकों का चयन न कराए जाने पर 12 जुलाई से लखनऊ में आंदोलन करने का निर्णय लिया गया ।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए नवीन श्रीवास्तव ने कहा की सरकार ने शैक्षिक योग्यता के आधार पर शिक्षकों के चयन की बात कही है, जो सरासर गलत है। इस मामले को कोर्ट पहले ही रद्द कर चुका है। कोर्ट ने साफ कहा था कि एनसीटीई का उल्लंघन शिक्षक चयन में कतई नहीं किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि शिक्षकों का चयन टीईटी की मैरिट के आधार पर ही किया जाना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया राज्य सरकार शिक्षक भर्ती चयन प्रक्रिया शुरू करने को लेकर कतई गंभीर नहीं है। 12 जुलाई से लखनऊ में एक बार फिर प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा। बैठक में आनंद, शिवम्, सुभानाल्लाह, मुर्तुजा हुसैन, सुरेश प्रसाद आदि लोगों ने सपा सरकार को दोहरी निति अपनाने के लिए आलोचना की.
वही दूसरी ओर कुछ अभ्यर्थियों ने टेट  मैरिट पर चयन न होंने की दशा में सामूहिक आत्मदाह करने की बात करके मीटिंग में एक अलग सा माहौल बना दिया. हम सब उनकी पीड़ा से अच्छी तरह वाकिफ हैं.

UPTET - Chalo Lucknow 12-7-12 by Mr. Rashid Azad


UPTET - Chalo Lucknow 12-7-12 by Mr. Rashid Azad 


From: rashid azad <rashid.khurshid@gmail.com>
Date: 2012/7/11
Subject: CHALO LUCKNOW 12-7-2012.
To: Sarkari Damad <sarkaridamad007@gmail.com>, Muskan Bharat <muskan24by7@gmail.com>, dev02019654@gmail.com, nnitinmehta1982 <nnitinmehta1982@rediffmail.com>, rajesh rao <rajeshrow86@gmail.com>, Naved Ahmed <navedahmeds@gmail.com>, Shyam Dev Mishra <shyamdevmishra@gmail.com>, DHARM CHAND <dharmchand1980@gmail.com>



MAM,
PLZ DISPLAY THIS IMPORTANT & URGENT NEWS...

HUM NAHI CHIN WAYEGE APNA HAQ.....................

MERE SABHI MUSLIM BHAIYO -
 SE GUZARISH HAI KI AAP 12-7-2012 KOAAP AAPNE PEHNAWE  ME AAYE, SAFAID KURTA-PAJAMA SAR PE TOPI JAISE KI PHOTO ME , JIS SE HUM SABHI TETAINS(2.70 LAKH) KA FAIDA HO,SATH HI MEDIA K DUWARA SARE DESH KO PATA CHALE,KI YEH SARKAR HUMHARI HUMDARD HAI YA BE-DARD........

EK BAAT OR MERE SABHI TETIANS SAHIYO(2.70 LAKH) HUM SAB EK HAI......HINDU-MUSLIM-SIKH-ISAAYI.

KOI BHI SATHI ISE GALAT BHAWNA SE NA SAMJHE ......

HUM TETIANS NE KYA NAHI KIYA-DHARNA KIYA,LATHI KHAI,BHIKH MANGI,GARMI ME THANDA PANI PILAYA,VARANASI-DELHI TAK PATH-YATRA KI, EK KAM YEH BHI KAR K DEKHLE.....


      Regards
Mohd Rashid Azad























Note : Mujhe thodee se editing karnee padee, kyunkee mera blog - sarkaar ke oopar bevajhe iljaam nahin lagaan chahta.
Halanki democracy mein logo ke apne views hote /ho sakte hain. Aur ve apne haq ke leeye maang kar sakte hain. Mod. Rashid ji ke apne vichaar hain aur unhone apnee baaton ko logon ke samksh rakhaa hai.
Dhanywaad
~ Blog Editor
************************************

Blog Editor View : -
UPTET matter is running in Allahabad High court. And in recently - change of selection base comes in news.
Muslim candidates having fear that most of them got educations form UP Board and they are getting less marks in comparison to CBSE/ICSE Board.


Recently a news comes that for selection in IIT : -


UP Board cutoff 65% = CBSE Board Cutoff  78%
***************
Another fear in Candidate's mind is that - If base for selection is changed at the last stage of process than entire process may halted and matter may go in Supreme Court and it may create another delay in selection for years.


Therefore demand for selection through TET merit increases.
**********
Additionally a poll is conducted on this BLOG for base of selection, And its results are -

टीईटी अंक  : -    4486 (64%)
एकेडेमिक अंक : -  1018 (14%)
 टीईटी + एकेडेमिक अंक  : -   1379 (19%)
कोई राय नही :-   53 (0%)


अब तक के वोट: 6936 
पोल बंद कर दिया गया है 
*********************************************

UPTET : टीईटी अभ्यर्थियों ने तय की आंदोलन की रणनीति



UPTET : टीईटी अभ्यर्थियों ने तय की आंदोलन की रणनीति

देवरिया : टीईटी अभ्यर्थियों ने रविवार को टाउनहाल परिसर में बैठक कर 12 जुलाई को लखनऊ में होने वाले आंदोलन की रणनीति तय की। अभ्यर्थियों ने प्रदेश सरकार से टीईटी में प्राप्त अंकों के मेरिट के आधार पर नियुक्ति करने की मांग की



























बैठक को संबोधित करते हुए टीईटी संघर्ष मोर्चा के महामंत्री रत्नेश त्रिपाठी ने कहा कि सरकार बदले के नीयत
से काम कर रही है। यही कारण है अभी तक नियुक्ति में इतना विलम्ब हो रहा है। अमिताभ मिश्र ने कहा कि शिक्षामित्रों को भ्रम में रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मोर्चा की तरफ से शिक्षामित्रों के विरुद्ध एक विशेष अपील दायर की जाएगी, जिससे कि प्रशिक्षित बेरोजगारों को रोजगार मिल सके। प्रदेश संरक्षक गोरखनाथ सिंह ने निकाय चुनाव में नगर पालिका परिषद देवरिया की अध्यक्ष चुने जाने पर अलका सिंह को बधाई दी।

बैठक में प्रमुख रूप से अनुराग मल्ल, राजीव गुप्ता, मदन यादव, रूपेश मिश्र, राजेश त्रिपाठी, जगदीश कुमार यादव, लक्ष्मन पुण्डरीकाक्ष शर्मा, मनोज मिश्र, सतीश मिश्र आदि मौजूद थे।


News Source : http://www.jagran.com/uttar-pradesh/deoria-9448850.html / Jagran (8.7.12)
***************************************
TET Candidates are in fear due to uncertain future and its matter is still running in Allahabad Highcourt.

As per poll conducted on this BLOG about selection base for Primary Teacher Recruitment : 



टीईटी अंक (Process already decide) : -    4486 (64%)


एकेडेमिक अंक (Only Acad. Not suffice NCTE Guideline) : -  1018 (14%)


 टीईटी + एकेडेमिक अंक (Process will halt, as matter may go in court ) : -   1379 (19%)


कोई राय नही :-   53 (0%)


अब तक के वोट: 6936 
पोल बंद कर दिया गया है 

UPTET - On Facebook


On Facebook


सारिका श्रीवास्तव   >>>> UPTET & Appointment as Primary Teachers >>>

श्री अंकित परिहार जो कि उन्नाव से कांग्रेस के एक युवा और उच्च शिक्षित नेता है और विगत विधानसभा में भगवन्तनगर सीट से चुनाव लडे थे और वो प्रदेश के सबसे कम उम्र के उम्मीदवार थे ,उन्होने मेरी वाल के माध्यम से सभी टेटिअन्स को संदेश दिया है । अंकित जी के बारे मे मै आपको बताना चाहूँगी कि यह एक योग्य उच्चशिक्षित महत्वाकांक्षी व्यक्ति है जो कि शिक्षा के लिये अतिसंवेदनशील है व हमारी सांसद माननीया अन्नू टंडन जी के दाया हाथ है । अंकित जी ने मुझको व्यक्तिगत रूप से यह भी अवगत कराया है कि हमने जो ज्ञापन सांसद जी को दिया था वो उस पर वो गहन अध्यन कर रही हैं और आगामी मानसून सत्र में संसद मे उठायेगी ...
आज हमको ऐसे ही महत्वाकांक्षी युवा नेतृत्वकर्ता की आवश्यकता है जो हमारे समाज में शिक्षा की करी जा रही उपेक्षा को समझे और इस क्षेत्र में सक्रिय रूप से सम्मलित हो कर शिक्षा व्यवस्था में सुधार ला सके ।

Er Ankit Pariharposted to  >>> सारिका श्रीवास्तव : -

उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में नियुक्त होने की राह को राजनैतिक विद्वेष की भावना ने कलुषित कर दिया है। सत्ताप्राप्त राजनैतिक दल बदले कि भावना से कार्य कर रहा है। प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में गुणवत्तापूरक अध्यापन सुनिश्चित करने के लिये केन्द्र ने अध्यापक पात्रता परीक्षा की जो व्यवस्था अपनायी उसे राजनीति ग्रस लेना चाहती है। संक्रमण की इस बेला में टीईटी अभ्यर्थियों को अपनी एकता बनाये रखना अपरिहार्य है। मौजूदा सरकार के रवैये को देखकर तो यही लगता है की सरकार नियुक्ति को लेकर गम्भीर ही नहीं है और वह परिषदीय विद्यालयों में किसी की भी नियुक्ति चाहती ही नहीं। सरकार जानबूझ कर अकादमिक और टीईटी के पेंच में सारी प्रक्रिया को उलझा कर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में अपने एजेण्टों की भर्ती करना चाहती है। यह आपको लडाकर अपना उल्लू सीधा करना चाहती है। सावधान रहियेगा। बहाओ खून सडकों पर मगर इतना कभी सोचो वतन जब खून मागेंगा, तुम्हारे पास क्या होगा?

Tuesday, July 10, 2012

Use of Fluid Ink in Examination


Use of Fluid Ink in Examination

In SSC Examination -
http://sscnr.net.in/newlook/site/index.aspx
IT HAS COME TO THE NOTICE OF COMMISSION THAT SOMETIMES THE CANDIDATES DESIRE TO ALTER/ CORRECT THE ANSWERS ALREADY RECORDED ON OMR ANSWER SHEET BY FILLING IN OR DARKENING THE RECTANGLE/ OVAL ON OMR SHEET BY BLUE OR BLACK PEN. THE COMMISSION HAS DECIDED THAT CORRECTING FLUID MAY BE ALLOWED IN THE EXAMINATION HALL FOR THIS PURPOSE. 

For more details contact relevant authority.
*****************
However it is not clear that in UPTET 2011, Fluid ink correction is allowed OR not.
May be purpose of using ball point in Exam is that - Once a candidate marked/circled answers then after this nobody will correct it.

Earlier Pencil used to marked/circled answers, but due to cheating in Railway etc. examination, Use of ball point pen is started.

Sometimes candidates also use Fluid Ink to correct answers ( May be a rare case as some UPTET candidates claiming this and referred me SSC link).

UPTET : टीईटी मोर्चा लखनऊ में 12 से छेड़ेगा आंदोलन


UPTET : टीईटी मोर्चा लखनऊ में 12 से छेड़ेगा आंदोलन


फतेहपुर। टीईटी उत्तीर्ण एकता मोर्चा की रविवार को नहर कालोनी में हुई बैठक में शैक्षिक योग्यता के आधार शिक्षकों की चयन व्यवस्था पर नाराजगी जताई गई। बैठक में सरकार के फैसले को न्यायालय की अवमानना करार दिया गया। मोर्चा ने टीईटी की मैरिट के आधार पर शिक्षकों का चयन न कराए जाने पर 12 जुलाई से लखनऊ में आंदोलन करने का निर्णय लिया गया ।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष राजेद्र चौधरी ने कहा सरकार ने शैक्षिक योग्यता के आधार पर शिक्षकों के चयन की बात कही है, जो सरासर गलत है। इस मामले को कोर्ट पहले ही रद्द कर चुका है। कोर्ट ने साफ कहा था कि एनसीटीई का उल्लंघन शिक्षक चयन में कतई नहीं किया जा सकता है।


उन्होंने कहा कि शिक्षकों का चयन टीईटी की मैरिट के आधार पर ही किया जाना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया राज्य सरकार शिक्षक भर्ती चयन प्रक्रिया शुरू करने को लेकर कतई गंभीर नहीं है। ऐसी हालत में टीईटी अभ्यर्थी बार-बार आंदोलन करने के लिए मजबूर हो रहे हैं। अगर 11 जुलाई तक सरकार टीईटी अभ्यर्थियों की भर्ती को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाती है, तो 12 जुलाई से लखनऊ में एक बार फिर प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा। बैठक में अनिल, कपिल मनीष, फूल सिंह, योगेंद्र, राजकुमार, राजेश सैनी, संतोषपाल, अरुण कुमार, संदीप आदि मौजूद रहे

News Source : http://www.amarujala.com/city/Fatehpur/Fatehpur-85039-36.html / Amar Ujala ( 9.7.12)
********************************
See also - 9(b) should give weightage to the TET scores in the recruitment process
however, qualifying the TET would not confer a right on any person for recruitment/employment as it is only one of the eligibility criteria for 
appointment
**************

टी ई टी अंकों के  सुधार  / वृद्धी   हेतु  , अभ्यर्थी पुन : परीक्षा  में   बैठ  सकते -
See :
Frequency of conduct of TET and validity period of TET certificate :-
11 The appropriate Government should conduct a TET at least once every year. The Validity Period of TET qualifying certificate for appointment will be decided by the appropriate Government subject to a maximum of seven years for all categories. But there will be no restriction on the number of attempts a person can take for acquiring a TET Certificate. A person who has qualified TET may also appear again for improving his/her score

अगर ये  ये पात्रता परीक्षा है, तो अंकों के सुधार का क्या मतलब 

***************************

इलाहबाद हाई कोर्ट ने साफ शब्दों में कहा कि -
टी ई टी अंकों से चयन , एन सी टी ई के नियमानुसार है व एक बार प्रक्रिया निर्धारित होने के बाद उसका बदला जाना पक्षपात पूर्ण है (जब गेम / प्रक्रिया शुरू हो चुकी हो

See :http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/2011/12/uptet-allahabad-highcourt-dismissed.html

9. So far as making of qualifying examination basis of selection is concerned, it is always permissible to the rules framing authority to determine the criteria for selection which may base on the merits of the candidate possessed in various academic qualifications or qualifying test or any other criteria which may otherwise be valid and once it is so determined, unless it can be said that the same amendment in the rule is contrary to any statutory provision or otherwise ultra vires or vitiated in law, the same cannot be interfered.
10. In the result, writ petition lacks merit. Dismissed.


*******************


1. Learned counsel for petitioner, despite repeated query could not clarify as to why he has filed this writ petition and in what manner he intend to challenge the notification dated 7.9.2011 issued by Secretary, U.P. Government, Lucknow(Annexure 2 to writ petition). He contended that Teachers Eligibility Test conducted by Board of Secondary Education has not been conducted in accordance with guidelines laid down by National Council of Teachers Education along with its letter dated 11.2.2011 
a generalized and vague manner said that all the persons who have passed the examination are neither qualified nor suitable candidates. This is clearly a derogatory remark not only against the examining body but also against lacs of people who participated in the examination and passed the same. The statement is made in a most careless and reckless manner which, in my view, clearly amounts to abuse of process of laws and, therefore, the writ petition must be dismissed with exemplary cost

4. Since petitioner is not only guilty of making unfounded aspersions against examining body, but also against the persons who have passed the examination, he must pay exemplary cost. I quantify the cost to Rs. 4.5 lacs
5. The aforesaid amount shall be paid by petitioner to respondent no. 3 who, after receiving the amount, shall distribute the same amongst all the candidate who have passed the examination finally paying Rs. 1/- to each successful candidate
*****************
12th Amendment is illegal, inasmuch as, it makes the marks obtained in Teacher Eligibility Test (hereinafter referred to as "T.E.T.") as the basis for including a person in the list to be prepared by the appointing authority after advertisement issued for appointment which is to be submitted to the Selection Committee though T.E.T. is only eligibility qualification and cannot be a basis for making selection
who have applied for appointment to the post of Assistant Teacher, shall be prepared and in that preparation of list, T.E.T. marks shall be the criteria. It is like a guideline for ascertaining zone of 
consideration and field of eligibility but by itself does not provide any guarantee for appointment. 


The Rules thus cannot be said to be contrary to NCTE 


guidelines. 
***********************

UPTET : टीईटी उत्तीर्ण अभ्यार्थियों ने किया संघर्ष का ऐलान



UPTET : टीईटी उत्तीर्ण अभ्यार्थियों ने किया संघर्ष का ऐलान


रायबरेली कार्यालय : रविवार को विकास भवन में टीईटी उत्तीर्ण अभ्यार्थियों ने बैठक की। जिसमें सरकार के शैक्षिक मेरिट द्वारा तथा कथित चयन के प्रस्ताव की निंदा की

बैठक में शशांक त्रिवेदी ने कहा कि सरकार युवाओं की भावनाओं से खेल रही है। उन्होंने कहा कि अभ्यार्थियों ने ईमानदारी से टीईटी की परीक्षा उत्तीर्ण की। लेकिन राजनीतिक कारणों से मुकर गयी। विक्रम सिंह ने कहा कि किसी भी कीमत पर अन्याय बर्दाश्त नही किया जायेगा। करूणेन्द्र मिश्र ने कहा कि प्रांतीय आह्वान पर 12 जुलाई को लखनऊ पहुंचकर अपनी आवाज बुलंद करनी है। बैठक में रीना, अंजली द्विवेदी, अर्चना, सुमन, प्रज्ञा, आकांक्षा, हरिमोहन, सतीश, सुनील, शोभित आदि थे


News Source : http://www.jagran.com/uttar-pradesh/raebareli-9449527.html / Jagran (9.7.12)
***********************************
TET Candidates are worried due to uncertain future and delayed matter.
Every time date is extended in court, and some times news comes - change in selection process, scam in TET
Candidates have fear that - If TET Exam cancel then what happens to their future.

Monday, July 9, 2012

UPTET : टीईटी अभ्यर्थियों के बयान पर भड़के शिक्षामित्र


UPTET : टीईटी अभ्यर्थियों के बयान पर भड़के शिक्षामित्र

देवरिया: उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की बैठक सोमवार को आयोजित की गई, जिसमें शिक्षामित्रों ने टीईटी अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए बयान की कड़े शब्दों में निंदा की

बैठक को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेशीय मंत्री अनिल कुमार यादव ने कहा कि टीईटी सिर्फ अपने अधिकारियों की बात करें न कि शिक्षामित्रों का विरोध। उन्होंने कहा कि शिक्षामित्र अपने कार्यो के बल पर शिक्षक बनने जा रहे हैं न कि किसी की कृपा से। श्री यादव ने डायट पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 22 शिक्षामित्रों का प्रथम समेस्टर की परीक्षा न कराये जाने पर रोष जताते हुए तत्काल परीक्षा कराने की मांग की

मीडिया प्रभारी विनय कुमार ने कहा कि शिक्षामित्रों के मान-सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सदर ब्लाक में द्वितीय समेस्टर में प्रशिक्षण ले रहे 65 शिक्षामित्रों की प्रेक्टिकल कक्षाएं 18 व 19 जुलाई को बीआरसी पर होगी।

बैठक में प्रमुख रूप से विशुनदेव प्रसाद, सूरज श्रीवास्तव, मनोज गुप्ता, कौशल किशोर, संतोष विश्वकर्मा, कमलेश यादव, राजेश प्रसाद, राकेश मिश्रा, कमलाकर, कु.प्रतिभा, प्रियंका शुक्ला, रीना विश्वकर्मा तथा ममता आदि मौजूद थे।


News Source : http://www.jagran.com/uttar-pradesh/deoria-9452116.html / Jagran (9.7.12)
*****************************

On Face Book :
Amitabh Mishra ->>> Are aaj ka paper dekho guru,maine bayan diya tha ki regular snatak kaise training le rahe hai? Up service rule me aisa nai hai. Jald hi inpar special yachika h.c me dakhil ki jayegi. Ha ha ha

टीईटी : छिनेगा 20 हजार मुस्लिम अभ्यर्थियों का हक!


टीईटी : छिनेगा 20 हजार मुस्लिम अभ्यर्थियों का हक!


टीईटी (उत्तीर्ण) संघर्ष मोर्चा ने किया दावा

एकेडमिक मेरिट का आधार बनेगी बाधा

जागरण संवाददाता, सहारनपुर : प्रदेश में एकेडमिक आधार पर टीईटी की भ‌र्त्ती से 20 हजार मुस्लिम अभ्यर्थियों का हक छीनने की तैयारी की जा रही है। प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 2.70 लाख से अधिक अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए थे। यह दावा करते हुए टीईटी (उत्तीर्ण) संघर्ष मोर्चा ने कहा है कि एकेडमिक प्रक्रिया से अंतहीन संघर्ष का दौर शुरू हो जायेगा

इन दिनों प्रदेश में टीईटी से प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति पर लाखों परिवारों की निगाहें लगी हैं। इससे किसी को अपनी बेटी, किसी को बहू ओर किसी को बेटे व पति की तो किसी को पत्‍‌नी की नौकरी की आस बंधी है। बता दें कि तत्कालीन बसपा सरकार द्वारा घोषित प्रक्रिया में नियुक्ति का आधार टीईटी की मेरिट को बनाया गया था। प्रदेश की सपा सरकार द्वारा नियुक्ति के आधार में बदलाव की कसरत की जा ही है। नए बदलाव में एकेडमिक मेरिट का दांव खेलने की तैयारी चल रही है इसके साथ ही कानूनी दांवपेचों में उलझी प्रक्रिया को सुलझाने के लिए शासन स्तर पर मंथन भी तेज हो गया है

टीईटी(उत्तीर्ण)संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष संजय कुमार व मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष फारूख हसन का दावा है कि टीईटी(प्राथमिक)उत्तीर्ण 2.70 लाख अभ्यर्थियों में 20 हजार मुस्लिम हैं लेकिन इसकी मेरिट से नियुक्ति का लाभ 80-85 फीसदी को ही मिल सकेगा। इनका कहना कि मोर्चा द्वारा प्रदेश भर में अभ्यर्थियों के बीच किए गए एक सर्वे के बाद यह बात सामने आई है। वह बताते हैं कि यदि सरकार ने टीईटी को केवल पात्रता परीक्षा मानकर नियुक्ति का आधार एकेडमिक मेरिट कर दिया तो सबसे बड़ा नुकसान मुस्लिम अभ्यर्थियों को उठाना पड़ेगा और इससे मात्र एक से डेढ़ हजार को ही लाभ मिल पाएगा। अधिकांश सफल अभ्यर्थी यूपी बोर्ड से उत्तीर्ण हैं। एकेडमिक मेरिट का लाभ केवल सीबीएसई/आईसीएसई स्कूलों से शिक्षा ग्रहण करने वाले अभ्यर्थियों को ही मिल सकेगा। दूसरी ओर माना जा है कि नियुक्ति के आधार में बदलाव से एक ऐसे अंतहीन संघर्ष का दौर शुरू शुरू हो जायेगा जो अगली सभी टीईटी प्रक्रियाओं के दरवाजे बंद कर सकता है।

News Source : http://www.jagran.com/uttar-pradesh/saharanpur-9450275.html / Jagran-Saharanpur (9.7.12)
**************************************
In current process TET Merit is best option, As it is already decided.
For future process - If UP Govt. adopt scaling system (As it happens in IIT selection process, where 65% UP Board Candidate made equivalent to 78% CBSE Candidate) then UP Board candidate can have relief.


OR Multi Level exam can be used for selections.
-----
Change in process made a fear in candidates mind that matter may move into SC, and a further stay can create problems in selection.

Sunday, July 8, 2012

UP : शिक्षकों के वेतन की जानकारी अगले महीने से ऑनलाइन



UP : शिक्षकों के वेतन  की  जानकारी अगले महीने से ऑनलाइन

सिर्फ एक क्लिक करो और - किसी भी शिक्षक की जॉइनिंग, वेतनमान, तैनाती, स्थायी पता और स्कूल में कार्य करने की अवधि की जानकारी की जा सकेगी |
कैबिनेट से मंजूरी के बाद इस संबंध में शीघ्र ही शासनादेश जारी करने की तैयारी है।
उत्तर प्रदेश के 1 लाख 7 हजार प्राथमिक और 45 हजार उच्च प्राथमिक स्कूलों में करीब साढ़े तीन लाख शिक्षक हैं। और अभी लगभग ३ लाख शिक्षकों के पद खाली हैं |

 अभी शिक्षकों का वेतन , उप विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से लेखाधिकारी कार्यालय में भेजा जाता है। इसके चलते शिक्षकों के वेतन वितरण में काफी समस्याएं आ रही हैं। इतना ही नहीं, वेतन व एरियर के भुगतान के एवज में बाबू सुविधा शुल्क की भी मांग करते हैं। शिक्षकों को होने वाली इन परेशानियों को देखते हुए राज्य सरकार ने शिक्षकों के वेतन वितरण की व्यवस्था ऑनलाइन करने का फैसला किया है। कैबिनेट ने इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। बेसिक शिक्षा विभाग इसके आधार पर शीघ्र ही शासनादेश जारी करेगा। अगले महीने तक शिक्षकों के वेतन का ब्यौरा ऑनलाइन हो जाएगा। इसी तरह रिटायर होने वाले शिक्षकों की पेंशन अब सीधे ट्रेजरी से देने की व्यवस्था लागू होगी।
-------------------------------------------
मेरे विचार -
सबसे बेहतर है - सभी विवरण ऑन लाइन होने चाहिए : छुट्टी , वेतन , प्रमोशन , ज्वाइनिंग , जन्म तारीख, योग्यता , किसी भी तरह के आवेदन इत्यादि , सेलरी को सीधे बैंक एकाउंट में जमा करना चाहिए |
यह प्रक्रिया केंद्र सरकार के लगभग सभी विभागों में चालू हो चुकी है , या चालू होने जा रही है , और ऐसी व्यवस्था राज्य सरकार को भी करनी चाहिए |
यहाँ तक की टी ई टी परीक्षा उत्त्तीर्ण करने वालों का भी , सभी प्रकार का डेटा ऑन लाइन किया जाना चाहिए 


Saturday, July 7, 2012

यूपी निकाय चुनावों में बीजेपी ने मारी बाजी, एसपी फेल



यूपी निकाय चुनावों में बीजेपी ने मारी बाजी, एसपी फेल

लखनऊ।। यूपी में बीजेपी ने 12 नगर निगमों मे से 10 में जीत हासिल कर ली है। यूपी के निकाय चुनावों के रिजल्ट ने जहां एक ओर बीजेपी नेताओं को सीना फुलाने का दम दिया है, वहीं दूसरी ओर हाल ही में 100 दिन पूरी करने वाली समाजवादी हलकों में मायूसी फैला दी है। हाल ही में सौ दिन पूरे करने वाली अखिलेश सरकार के लिए ये चुनाव नतीजे काफी निराशाजनक हैं

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक 12 नगर निगमों में बीजेपी ने आठ निगमों में जीत हासिल कर ली है, जबकि दो में उसे बढ़त मिली हुई है। मेरठ, आगरा, मुरादाबाद, अलीगढ़, गोरखपुर, लखनऊ, झांसी, वाराणसी, गाजियाबाद और कानपुर में बीजेपी के मेयर चुने जा चुके हैं



अखिलेश सरकार को करारा झटका
आगरा-लखनऊ में भी बीजेपी के कैंडिडेट मेयर चुनाव जीतने में सफल रहे। इन दोनों शहरों को अखिलेश यादव की ड्रीम सिटी माना जाता है। लखनऊ से दोबारा मेयर बनने वाले डॉ.दिनेश शर्मा ने अपनी जीत का सेहरा अटल बिहारी वाजपेयी के सिर पर बांधा और कहा कि लखनऊ ने एक बार फिर वाजपेयी जी का सम्मान बढ़ाया है


वहीं आगरा में भी बीजेपी मेयर उम्मीदवार इन्द्रजीत आर्य वोटों की गिनती के अंतिम चरण में वहां से बीएसपी समर्थित करतार सिंह को परास्त करने में सफल हुए। गाजियाबाद नगर निगम के मेयर पद चुनाव के अंतिम चरण की गणना में बीजेपी उम्मीदवार एसपी समर्थित प्रत्याशी से आगे निकल गए हैं। इन परिणामों से बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी की स्थिति काफी मजबूत हो गई है

News Source : http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/14735114.cms
***************************
Some people are saying it is SEMI FINAL, And FINAL is Lok Sabha Election.
BJP is victorious in these elections and Congress losses heavily.
However BJP is facing Leadership Problem, And no powerful opposition of Congress in Lok Sabha.
A positive factor for Congress.

RTE : खाली पड़े हैं शिक्षकों के 6.87 लाख पद


RTE : खाली पड़े हैं शिक्षकों के 6.87 लाख पद

6.87 Lakh Teachers Posts are Lying Vacant - 

नई दिल्ली, 26 अप्रैल (एजेंसी)। सरकार ने बुधवार को लोकसभा में बताया कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत पिछले 10 साल में शिक्षकों के स्वीकृत पदों में अभी तक छह लाख 87 हजार पद नहीं भरे जा सके हैं
मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री डी पुरंदेश्वरी ने अब्दुल रहमान, सुशीला सरोज, पिनाकी मिश्रा, डीबी चंद्र गौडा, उषा वर्मा, कामेश्वर बैठा, कुंवरजीभाई मोहनभाई बावलिया और सीमा उपाध्याय के सवालों के जवाब में कहा कि सर्व शिक्षा अभियान में अतिरिक्त शिक्षकों को नियुक्त करने का प्रावधान है ताकि शिक्षा के अधिकार कानून में निर्धारित शिक्षक-छात्र अनुपात के मानदंडों को पूरा किया जा सके। उन्होंने बताया कि 2001-02 से 2011-12 तक शिक्षकों के 19.14 लाख पद स्वीकृत किए गए थे, जिनमें से 31 दिसंबर, 2011 तक 12.26 लाख पद भरे जा सके हैं। इस तरह शिक्षकों के स्वीकृत पदों में अभी तक छह लाख 87 हजार पद नहीं भरे जा सके हैं

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक शिक्षकों के स्वीकृत पदों में बिहार में दो लाख, उत्तर प्रदेश में 1.62 लाख, पश्चिम बंगाल में 80 हजार और मध्यप्रदेश में 79 हजार पद नहीं भरे जा सके हैं
मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने मेनका गांधी के सवाल के जवाब में बताया कि नौवीं कक्षा से आगे के स्तर पर व्यवयायिक शिक्षा पाठ्यक्रम पेश करने की पूरी तैयारी है और इस पर 2013 से अमल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमने राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा पाठ्यक्रम ढांचा (एनसीईक्यूएफ) तैयार किया है जिसे केंद्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड की मंजूरी मिल गई है। इसे आगामी शैक्षणिक सत्र से लागू किये जाने की योजना है। सिब्बल ने कहा कि डिग्री कालेजों में बीएससी व्यावसायिक पाठ्यक्रम भी लागू करने की योजना बनाई गई है। इस विषय में विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ चर्चा की गई है। इस विषय में कई उद्योगों के साथ भी चर्चा की गई है, जिसमें कपड़ा उद्योग, आटोमोबाइल उद्योग, मीडिया व मनोरंजन, विनिर्माण, आतिथ्य व पर्यटन आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सरकार ने देश में 100 सामुदायिक कालेज स्थापित करने के लिए राज्यों के मंत्रियों को लिखा है और उनसे स्थान की पहचान करने को कहा है।
पीएन पुनिया और शीशराम ओला के सवाल के जवाब में सिब्बल ने बताया कि साल 2020 तक यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा कि स्कूलों में दाखिल कोई भी बच्चा बीच में अपनी पढ़ाई नहीं छोड़े। उन्होंने कहा कि जब तक प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और माध्यमिक स्तर पर ज्यादा बच्चियां पढ़ाई करने आगे
नहीं आएंगी, तब तक उच्च शिक्षा में उनकी हिस्सेदारी नहीं बढ़ेगी।

सिब्बल ने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाएं नहीं होने की बात स्वीकार करती है और इस लिहाज से 12वीं पंचवर्षीय योजना में हर जिले में एक डिग्री कॉलेज खोलने का व ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 80 हजार करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है। उन्होंने कहा कि सरकार ने माडल स्कूल खोलने की योजना को आगे बढ़ाया है। इसके लिए अभी केंद्र एक तिहाई पैसा देता है। लेकिन यह पाया गया है कि इसके कारण राज्य सरकारों की ओर से कम प्रस्ताव सामने आते हैं। इसलिए अब हमने विचार किया है कि केंद्र सरकार इसके लिए 65 फीसद धन दे, जबकि पूर्वोत्तर राज्यों के लिए केंद्र की हिस्सेदारी 90 फीसद हो।
निजी संस्थानों पर अंकुश लगाने के बारे में एक सवाल के जवाब में सिब्बल ने कहा कि सरकार ने शिक्षा कदाचार विधेयक बनाया है जिसे दोनों सदनों से पास कराया जाना है। इसके कानून बनने के बाद निजी संस्थानों की अनियमितताओं पर लगाम कसी जा सकेगी।
कार्मिक एवं लोक शिकायत राज्य मंत्री वी नारायणसामी ने एक सवाल के जवाब में बताया कि संघ लोक सेवा आयोग की ओर से बनाई गई समिति प्रतिष्ठित लोक सेवा परीक्षा के मौजूदा स्वरूप की समीक्षा कर रही है। उन्होंने कहा कि यूपीएससी ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के पूर्व अध्यक्ष अरुण एस निगावकर की अध्यक्षता में विशेषज्ञ समिति बनाई है जो सिविल सेवा परीक्षा (मुख्य) के मौजूदा स्वरूप की समीक्षा कर रही है और इसमें जरूरी बदलाव के संबंध में सुझाव देगी। उन्होंने कहा कि लेकिन अभी परीक्षा के वर्तमान प्रारूप में बदालाव का कोई प्रस्ताव नहीं है। उन्होंने यह भी साफ किया कि उम्मीदवारों को 10 बार तक परीक्षा में बैठने देने का अवसर देने का अभी कोई प्रस्ताव नहीं है।
विदेश राज्यमंत्री ई अहमद ने भूदेव चौधरी के सवाल के जवाब में बताया कि विदेशों में स्थित विश्वविद्यालयों में भारतीय संस्कृति, इतिहास और दर्शन को पढ़ाने और समझने में काफी रुचि दिखाई जा रही है। उन्होंने बताया कि यूरोप, अफ्रीका, एशिया, उत्तरी अमेरिका के साथ लातिन अमेरिका में भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) को भारत से जुड़े विविध आयामों पर अध्ययन के लिए शाखा स्थापित करने के काफी अनुरोध मिले हैं। उन्होंने बताया कि 2009-10 में आईसीसीआर ने 43 शाखाओं को सहयोग दिया, वहीं 2011-12 में आईसीसीआर से समर्थन प्राप्त शाखाओं की संख्या बढ़कर 93 हो गई। अभी इस संबंध में 62 नए प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।


न्यूज़ साभार / News Source : http://www.jansatta.com/index.php/component/content/article/17793------687--  / Jansatt.com (26-April-12)
***************************************
As per news 1.62 lakh (sanctioned upto 2011-12 ) teachers vacancies in UP still not filled.
And hopefully, I felt it may be filled in coming months.
After that new 80,000 (Eighty Thousand) vacancies for teachers may be also sanctioned by Central Government (as permission requested by UP Govt.) 
And therefore combining above a great opportunity for teachers are waiting in UP to implement RTE.

यूपी में बड़े स्तर पर होगी टीचरों की भर्ती



यूपी में बड़े स्तर पर होगी टीचरों की भर्ती

लखनऊ।। अखिलेश सरकार अब यूपी में बड़े पैमाने पर टीचरों की भर्ती शिरू करने वाली है। भर्ती पर निर्णय आगामी अगस्त महीने के पहले हफ्ते तक ले लिया जाना है

हाईकोर्ट ने भी इस मामले में भर्ती की राह को आसान बनाने के लिए राज्य सरकार को मौका दिया है जिससे टीटीई उत्तीर्ण कैंडिडेट की सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति हो सके

इस समय कई हजार पद पर टीटीई उत्तीर्ण कैंडिडेट्स की सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति को लेकर जारी विज्ञापन पर लगी रोक समाप्त हो चुकी है। हाईकोर्ट ने इसके लिए पारदर्शिता बरतने की सलाह अखिलेश सरकार को दी है और कहा है कि वह चार हफ्ते के भीतर अपनी योजना को कोर्ट के सामने रखे। सरकार को इसके लिए शपथ पत्र भी देना होगा

एजुकेशन डिपार्टमेंट के प्रिंसपल सेक्रेट्री से लेकर मिनिस्टर तक यह चाह रहे हैं कि नई भर्ती का प्रोसेस जल्द शुरू हो और लोग बेराजगार नहीं रहें।

जज अरुण टंडन की कोर्ट इस मामले में अगली सुनवाई छह अगस्त को करेगी। सरकारी सूत्रों के अनुसार इस मामले का न्याय विभाग अध्ययन कर रही है और वहां से रिपोर्ट आते ही अखिलेश सरकार भर्ती प्रक्रिया की जानकारी एवं प्रगति रिपोर्ट कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करेगी


News Source : http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/14717742.cms (6.7.12)
********************************
According to NBT, A big recruitment of teachers will be started from August 2012, I felt 72825 PRT teachers recruitment already in continuation.
If SP Government will start recruitment on new 80,000 (Eighty Thousand) Primary Teacher Jobs, And approx. 40000 upper PRT jobs, then it will be superb opportunity for teachers.


Maya govt. started recruitment for 72825 teachers for PRT jobs, and goinf to start 26000 upper primary teacher jobs. And Government changed and command in SP Government.
Candidates expected Akhilesh Yadav (Yuva Leader) will announce recruitment bigger than this, As a YOUTH LEADER can take better decision for YOUTH.
Alrady 80000 more PRT jobs senctioned in addition to 72825 PRT Jobs.


More than 2.5 lakh regular teaching jobs are waiting for candidates in UP to implement Right to Education (RTE) Act.

For RTE , Expenditure (for schools running under RTE) incurred by State/ Central Govt. is -
 Central Govt : State Govt = 65%:35%




















Source : http://information.up.nic.in/View_Hindinews.aspx?id=57
मुख्यमंत्री ने शिक्षा का अधिकार कानून के तहत शिक्षकों की नियुक्ति में शिक्षक योग्यता परीक्षा (टीईटी) की अनिवार्यता से पैदा स्थिति को भी प्रधानमंत्री के सामने उठाया है। प्रदेश में लगभग 2.86 लाख शिक्षकों के पद खाली हैं। हर साल 12 हजार और रिक्त होने का आकलन है। प्रशिक्षित शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीसी) ने बीएड धारकों को छह माह का प्रशिक्षण देकर एक जनवरी, 2012 तक शिक्षक पद पर नियुक्ति की छूट दी थी। कानूनी अड़चनों के चलते यह काम पूरा नहीं हो सका। लिहाजा मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से इस छूट को बढ़ाकर 31 मार्च, 2015 तक करने की गुहार की है।

***************************
See Also : -

नए सत्र में विशेष भर्ती से जुडे़ंगे 80 हजार पद

(UPTET : Good News  to All TET Pass Candidates, 80000 new vacancies shall be filled under RTE Act in UP)

इलाहाबाद। सहायक अध्यापक चयन प्रक्रिया पर ब्रेक से निराश, परेशान शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी! नए सत्र में शिक्षकों की विशेष भर्ती प्रक्रिया से 80 हजार और पद जुड़ जाएंगे। बेसिक शिक्षा विभाग में रिक्त पड़े पदों को जल्द से जल्द भरने के सर्व शिक्षा अभियान की पहल के बाद मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इसकी संस्तुति कर दी है तय किया गया है कि आचार संहिता खत्म होने के बाद सर्व शिक्षा अभियान की तरफ से प्रस्ताव एनसीटीई को भेजा जाएगा। नई चयन प्रक्रिया को विशेष भर्ती अभियान के तौर पर ही प्रस्तुत किया जाएगा लेकिन ये पद पहले से घोषित पदों से अलग होंगे। यह भी साफ है कि चयन का आधार टीईटी को ही बनाया जाएगा। प्रारूप बनाने वाले अधिकारियों का कहना है कि टीईटी के बाद बीएड या बीटीसी कोई मुद्दा नहीं रहा। एनसीटीई को सभी अधिनियमों की जानकारी देकर यही समझाया जाएगा ताकि चयन में आगे कोई विवाद न खड़ा हो। अधिकारियों की मानें तो वर्तमान में चल रही चयन प्रक्रिया भी एनसीटीई की समय सीमा के दायरे से मुक्त होगी। प्रस्ताव में यदि कोई बड़ा बदलाव न किया गया तो यह भी तय है कि नए पदों पर चयन टीईटी मेरिट से नहीं होगा। टीईटी को केवल आवेदन के लिए पात्र माना जाएगा। चयन के लिए या तो परीक्षा होगी या फिर पूर्व की डिग्रियों को आधार बनाया जाएगा।
प्रारूप तैयार करने वाली कमेटी के सदस्य, सर्व शिक्षा अभियान के सह समन्वयक और उप शिक्षा निदेशक नवनीत भदौरिया ने बताया कि आचार संहिता के मद्देनजर प्रारूप तैयार होने के बाद आगे की प्रक्रिया रोक दी गई है लेकिन नए सत्र में इन पदों पर चयन लगभग तय है।
News : Amar Ujala (23.1.12)
**************************


उत्तर प्रदेश सरकार एक लाख टीचर्स की भर्ती करेगी


यूपी सरकार पहले चरण में एक लाख शिक्षकों की भर्ती करेगी। इसके बाद प्रत्येक वर्ष रिटायर होने वाले शिक्षकों की रिक्तियों के आधार पर भर्ती की जाएगी।


इससे पहले उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली को संशोधित किया जाएगा। इसमें शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को अर्हता के स्थान पर पात्रता किया जाएगा। इसी तरह स्नातक पास 1.24 लाख शिक्षा मित्रों को 2015 तक प्रशिक्षण देने के कार्यक्रम में संशोधित किया जाएगा, अब 2014 तक सभी शिक्षा मित्रों को ट्रेनिंग दी जाएगी

यह निर्देश बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में रिक्त अधिकारियों के पदों का ब्योरा तैयार किया जाए और इसकी भर्ती के लिए लोकसेवा आयोग को प्रस्ताव भेजा जाए। स्कूल भवन निर्माण के कार्यों से शिक्षकों को अलग रखने का भी निर्देश दिया है।

बेसिक शिक्षा निदेशालय में मंत्री ने दो चरणों में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने पहले चरण में एडी बेसिक स्तर तक के तथा इसके बाद जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) प्राचार्यों के साथ बैठक की। बेसिक शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभागीय अधिकारियों के खिलाफ चल रही जांच को तीन माह के अंदर पूरा किया जाए।
News Source : http://www.amarujala.com/national/nat-UP-govt-to-appoint-one-lakh-teachers-26878.html