यूपी निकाय चुनावों में बीजेपी ने मारी बाजी, एसपी फेल
लखनऊ।। यूपी में बीजेपी ने 12 नगर निगमों मे से 10 में जीत हासिल कर ली है। यूपी के निकाय चुनावों के रिजल्ट ने जहां एक ओर बीजेपी नेताओं को सीना फुलाने का दम दिया है, वहीं दूसरी ओर हाल ही में 100 दिन पूरी करने वाली समाजवादी हलकों में मायूसी फैला दी है। हाल ही में सौ दिन पूरे करने वाली अखिलेश सरकार के लिए ये चुनाव नतीजे काफी निराशाजनक हैं।
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक 12 नगर निगमों में बीजेपी ने आठ निगमों में जीत हासिल कर ली है, जबकि दो में उसे बढ़त मिली हुई है। मेरठ, आगरा, मुरादाबाद, अलीगढ़, गोरखपुर, लखनऊ, झांसी, वाराणसी, गाजियाबाद और कानपुर में बीजेपी के मेयर चुने जा चुके हैं
अखिलेश सरकार को करारा झटका
आगरा-लखनऊ में भी बीजेपी के कैंडिडेट मेयर चुनाव जीतने में सफल रहे। इन दोनों शहरों को अखिलेश यादव की ड्रीम सिटी माना जाता है। लखनऊ से दोबारा मेयर बनने वाले डॉ.दिनेश शर्मा ने अपनी जीत का सेहरा अटल बिहारी वाजपेयी के सिर पर बांधा और कहा कि लखनऊ ने एक बार फिर वाजपेयी जी का सम्मान बढ़ाया है
वहीं आगरा में भी बीजेपी मेयर उम्मीदवार इन्द्रजीत आर्य वोटों की गिनती के अंतिम चरण में वहां से बीएसपी समर्थित करतार सिंह को परास्त करने में सफल हुए। गाजियाबाद नगर निगम के मेयर पद चुनाव के अंतिम चरण की गणना में बीजेपी उम्मीदवार एसपी समर्थित प्रत्याशी से आगे निकल गए हैं। इन परिणामों से बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी की स्थिति काफी मजबूत हो गई है।
News Source : http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/14735114.cms
***************************
Some people are saying it is SEMI FINAL, And FINAL is Lok Sabha Election.
BJP is victorious in these elections and Congress losses heavily.
However BJP is facing Leadership Problem, And no powerful opposition of Congress in Lok Sabha.
A positive factor for Congress.
No comments:
Post a Comment
To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.