UPTET : टीईटी अभ्यर्थियों ने तय की आंदोलन की रणनीति
देवरिया : टीईटी अभ्यर्थियों ने रविवार को टाउनहाल परिसर में बैठक कर 12 जुलाई को लखनऊ में होने वाले आंदोलन की रणनीति तय की। अभ्यर्थियों ने प्रदेश सरकार से टीईटी में प्राप्त अंकों के मेरिट के आधार पर नियुक्ति करने की मांग की।
बैठक को संबोधित करते हुए टीईटी संघर्ष मोर्चा के महामंत्री रत्नेश त्रिपाठी ने कहा कि सरकार बदले के नीयत
से काम कर रही है। यही कारण है अभी तक नियुक्ति में इतना विलम्ब हो रहा है। अमिताभ मिश्र ने कहा कि शिक्षामित्रों को भ्रम में रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मोर्चा की तरफ से शिक्षामित्रों के विरुद्ध एक विशेष अपील दायर की जाएगी, जिससे कि प्रशिक्षित बेरोजगारों को रोजगार मिल सके। प्रदेश संरक्षक गोरखनाथ सिंह ने निकाय चुनाव में नगर पालिका परिषद देवरिया की अध्यक्ष चुने जाने पर अलका सिंह को बधाई दी।
बैठक में प्रमुख रूप से अनुराग मल्ल, राजीव गुप्ता, मदन यादव, रूपेश मिश्र, राजेश त्रिपाठी, जगदीश कुमार यादव, लक्ष्मन पुण्डरीकाक्ष शर्मा, मनोज मिश्र, सतीश मिश्र आदि मौजूद थे।
News Source : http://www.jagran.com/uttar-pradesh/deoria-9448850.html / Jagran (8.7.12)
***************************************
TET Candidates are in fear due to uncertain future and its matter is still running in Allahabad Highcourt.
As per poll conducted on this BLOG about selection base for Primary Teacher Recruitment :
टीईटी अंक (Process already decide) : - 4486 (64%)
एकेडेमिक अंक (Only Acad. Not suffice NCTE Guideline) : - 1018 (14%)
टीईटी + एकेडेमिक अंक (Process will halt, as matter may go in court ) : - 1379 (19%)
कोई राय नही :- 53 (0%)
अब तक के वोट: 6936
पोल बंद कर दिया गया है
No comments:
Post a Comment
To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.