Thursday, July 12, 2012

UPTET : यूपी के शिक्षक बेरोजगारों ने ठप किया विधान सभा मार्ग


UPTET : यूपी के शिक्षक बेरोजगारों ने ठप किया विधान सभा मार्ग


लखनऊ। टीईटी परीक्षा उत्‍तीर्ण करने के बावजूद पिछले छह महीने से नौकरी के लिए संघर्ष कर रहे शिक्षक बेरोजगारों ने उत्‍तर प्रदेश सरकार  के खिलाफ आरपार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है। प्रदेश सरकार की नीति स्‍पष्‍ट न होने के कारण गुरूवार को प्रदेश भर के टीईटी बेरोजगारों ने लखनऊ पहुंचकर जमकर बवाल मचाया। हजारों की संख्‍या में मौजूद आंदोलनकारियों ने चारबाग स्‍टेशन से सीधे विधान सभा कूच कर दिया। इसके बाद समूचा विधान सभा मार्ग ठप हो गया। यहीं पर आंदोलनकारियों ने जुमे की नवाज भी अता की। आंदोलनकारियों के तेवरों को देखते हुए समूचा मार्ग छावनी में तब्‍दील हो गया है। हालांकि दोपहर तक युवाओं ने विधानसभा मार्ग से हटने से साफ इंकार कर दिया








टीईटी आंदोलन को लेकर बेरोजगार शिक्षकों के तेवर लगातार उग्र होते जा रहे हैं। गुरूवार सुबह लगभग 11 बजे हुसैनगंज विधान सभा मार्ग पर एकत्र होकर रास्‍ता जाम कर दिया। देखते ही देखते राजधानी का सबसे व्‍यस्‍त मार्ग ठहर सा गया। नौकरी न मिलने से गुस्‍साए बेरोजगारों ने बुधवार को प्रशासन की रणनीति को ठेंगा दिखाकर विधान सभा तक प्रदर्शन किया। आंदोलनकारियों में उत्‍साह इस कदर था कि उन्‍होंने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर तिरंगा फहराया जबकि जाम में फंसे लोगों के वाहनों की छत पर चढ़कर नारेबाजी की। इसके बाद पुलिस से युवाओं की नोंकझोंक भी हुई





स्थि‍ति को देखते हुए पूरा क्षेत्र ही पुलिस छावनी में तब्‍दील हो गया। पुलिस के लठियाने के बाद आंदोलनकारी बर्लिंगटन चौराहे पहुंच गए। यहां पर उन्‍होंने विधायकों को भी घेरने का प्रयास किया। आंदोलनकारियों का कहना था कि वह सरकार की टीइटी प्रक्रिया रद्द करने की मंशा पूरी नहीं होने देंगे। आंदोलनकारी बेरोजगार सर्वेश राठौर ने चेतावनी दी कि जब तक नौकरी नहीं मिलेगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा



गौरतलब है कि टीईटी से जुड़ी सभी पत्रावलियां शासन से तलब की गई हैं। टीईटी प्रक्रिया का विज्ञापन करते समय बेसिक शिक्षा नियमावली के सेक्‍शन 14 का उल्‍लंघन, टीईटी परीक्षा का आयोजन एनसीटीई के नोटिफिकेशन के दो वर्षो बाद क्‍यों हुआ। ऐसे कई सवाल हैं जिनके जवाब तलाशे जा रहे हैं। गौरतलब है कि सवा दो लाख आवेदकों ने लिखित परीक्षा दी। जबकि 72 हजार से ज्‍यादा आवेदकों का चयन होना है। ऐसे में अब भर्ती प्रक्रिया निरस्‍त होने के बाद छात्र आक्रोशित हैं और नई सरकार से राहत की उम्‍मीद लगाए हैं। हालांकि बीते कई   दौर के प्रदर्शन और लाठीचार्ज के बाद गुरूवार को आक्रोश फट पड़ा


News Source : http://yuvadastak.com/new/?p=3855
***********************************
Blog Editor View about this NEWS -
When I read last paragraph of this NEWS, I found -
ऐसे में अब भर्ती प्रक्रिया निरस्‍त होने के बाद छात्र आक्रोशित हैं और नई सरकार से राहत की उम्‍मीद लगाए हैं"

I want to say matter is still in Court, And Final decision is awaited , Recruitment process is NOT Cancelled.
News should be carefully published.


However I like coverage of this NEWS as it contains many pics with proper timings.Really taking interst in problems of TETians. It shows anger of Unemployed TETians and seriousness of TET matter.

As per my belief - Selection should be based on TET merit, And  one more examination can be furthur conducted to judge performance/review. And if candidates are unable to clear it then one another chance can be given just like improvement (Like - A procedure in TET Examination for improvement), If they again failed then they should make out from selection.
However Government having specialist who are investigating this matter and decision is based on their investigation OR in the hands of Highcourt.

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.