Friday, December 27, 2013

UPTET 2014 टीईटी की वेबसाइट न खुलने से अभ्यर्थी परेशान

UPTET 2014 टीईटी की वेबसाइट न खुलने से अभ्यर्थी परेशान




Teacher Recruitment News


UP Teacher Eligibility Test 2014 | UPTET 2014 | Online registration of forms from December 10

UPTET 2014 Exam Schedule | UPTET 2014 Exam Dates | Online Application Schedule
UPTET 2014 Application Form | UPTET 2014 Online Application Form | UPTET 2014 How to Apply


Teacher Recruitment News
****************
Note : As soon as we got information of UPTET 2014 Forms /Online Apply / Notification Comes,
We will try to Update information for your help.

 We are one of the Best Source of TET Related Information to Candidates from a long Time.
You can compare our Information with Other Websites/ Source.
We believe your trust on this Blog will increase a lot.
 *******************

 uptet 2014 टीईटी की वेबसाइट न खुलने से अभ्यर्थी परेशान

बुलंदशहर: शासन ने बीएड पास अभ्यर्थियों को टीईटी पास कराने के आवेदन फार्म निकाले हैं। आवेदन फार्म नेट से आनलाइन भरे जाएंगे। इसकी अंतिम तिथि एक जनवरी है, लेकिन अभी तक टीईटी आवेदन की वेबसाइट ओपन नहीं हुई है। इससे आवेदन करने वाले अभ्यर्थी काफी परेशान हैं। शासन ने शिक्षक बनने के लिए बीएड पास अभ्यर्थियों को टीईटी पास करना अनिवार्य कर दिया है। जो अभ्यर्थी टीईटी पास करेंगे, उनको ही शिक्षक की नौकरी मिलेगी। शासन ने अब बीएड पास अभ्यर्थियों के लिए टीईटी पास करने के लिए फरवरी में परीक्षा आयोजित कराने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए नेट वेबसाइट पर आवदेन फार्म डाल दिए हैं। टीईटी के आवेदन फार्म आनलाइन ही जमा होंगे। एक जनवरी आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि है। लेकिन अभी तक टीईटी आवेदन की वेबसाइट ओपन नहीं हुई है। इससे अभ्यर्थी काफी परेशान हैं। अभ्यर्थी दिन में सायबकैफे के कई चक्कर काट रहें, लेकिन वेबसाइट ओपन नही हो रही हैं। अभ्यर्थियों को डर सता रहा है कि कहीं टीईटी के आवेदन किए बिना ही अंतिम तिथि निकल न जाए। डायट प्राचार्य एसके सुमन ने बताया कि इलाहाबाद में साफ्टवेयर में खराबी की सूचना मिल रही है। जब साफ्टवेयर ठीक नहीं होगा तब तक आवेदन होना मुश्किल है। टीईटी आवेदन की तिथि बढ़ने की संभावना है

Sabhaar : FB

Thursday, December 26, 2013

72825 Teacher Recruitment : शक्षिक मेरिट पर शिक्षक भर्ती कराने की मांग

72825 Teacher Recruitment : शक्षिक मेरिट पर शिक्षक भर्ती कराने की मांग

 *******  UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates /
Teacher Recruitment News

*********



जौनपुर : शैक्षणिक मेरिट उत्थान समिति के तत्वाधान में पदाधिकारियों की बैठक गुरुवार को टीडी कालेज स्थित मारुति मंदिर पर हुई। इस दौरान सभी प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती को मेरिट के आधार पर कराने की मांग की गई।

जिलाध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा कि 72 हजार 825 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती पुराने विज्ञापन को बहाल करने के संबंध में हाईकोर्ट में 20 नवंबर के आदेश के विरोध में सुप्रीम कोर्ट का जनपद के सभी शैक्षिक मेरिट समर्थन करेंगे। मोहम्मद अजीज ने कहा कि समिति व मेरिट से भर्ती की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर रहे कपिलदेव लाल बहादुर का सड़क से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक साथ दिया जाएगा।

इसके लिए 29 दिसंबर को मारुति मंदिर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। हाईकोर्ट ने जो निर्णय दिया है उसे शैक्षिक मेरिट समर्थक आवेदक व उनके द्वारा निर्मित समिति असंतुष्ट है। पूर्व में विज्ञापन से भर्ती के नियम के परीक्षा मात्र चार दिन पहले बदला गया है जो गलत है। टीईटी एक पात्रता परीक्षा है, शैक्षिक मेरिट से ही भर्ती संपन्न कराया जाना चाहिए। इस मौके पर अमित पाठक, राजेंद्र उपाध्याय, बृजेश गुप्ता, प्रशांत सिंह, अखिलेश मौर्या आदि मौजूद रहे।

News Source / Sabhaar :
*******************************************************

ऊपर दी गयी न्यूज़ में यह पंक्ति
टीईटी एक पात्रता परीक्षा है, शैक्षिक मेरिट से ही भर्ती संपन्न कराया जाना चाहिए
हास्यास्पद है

टी ई टी परीक्षा खुद ही एन सी टी ई नियमानुसार एक चयन कम पात्रता परीक्षा है ,
जिसका कारण है कि एन सी टी ई गाइड लाइन ने कहा है -
१. टी ई टी परीक्षा के मार्क्स को चयन में वेटेज दिया जाए
२. अभ्यर्थी अपने टी ई टी परीक्षा के अंको को पुन : परीक्षा देकर सुधार सकते हैं

एन  सी  टी ई ने साफ़  शब्दों  में कहा  है  कि टी ई टी अंकों को  चयन  में वेटेज दीया जाये  -

तो साफ है कि ये सिर्फ पात्रता परीक्षा नहीं है , चयन का एक आधार भी देती है

9(b) should give weightage to the TET scores in the recruitment process
however, qualifying the TET would not confer a right on any person for recruitment/employment as it is only one of the eligibility criteria for 
appointment

टी ई टी अंकों के  सुधार  / वृद्धी   हेतु  , अभ्यर्थी पुन : परीक्षा  में   बैठ  सकते -
See :
Frequency of conduct of TET and validity period of TET certificate :-
11 The appropriate Government should conduct a TET at least once every year. The Validity Period of TET qualifying certificate for appointment will be decided by the appropriate Government subject to a maximum of seven years for all categories. But there will be no restriction on the number of attempts a person can take for acquiring a TET Certificate. A person who has qualified TET may also appear again for improving his/her score

अगर ये  ये पात्रता परीक्षा है, तो अंकों के सुधार का क्या मतलब 

Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/2012/04/uptet-small-article.html#ixzz2obP1CrtX


और इसी सन्दर्भ को इलाहबाद हाई कोर्ट ने उपयुक्त मानते हुए टी ई टी अंको से चयन को एन सी टी ई नियमों के विरुद्द नहीं माना है ।

एक और हास्यास्पद बात है कि -
जिस टी ई टी परीक्षा से अभ्यर्थी चयन के पात्र बने हैं उसी को धांधली के नाम पर यह कह रहे हैं कि इसको पात्रता परीक्षा बना कर उनकी भर्ती तो सही है  लेकिन टी ई टी अंको से चयन सही नहीं

*******************
साथ ही हमारा यह भी कहना है कि हम किसी भी तरह के चयन के विरुद्द नहीं , बस जो बातें नियम में लिखी है उसी को बताया है
क्यूंकि अल्प ज्ञान वाले मीडिया से हम कोसों दूर है
कई राज्यों में भर्ती टी ई टी अंको के वेटेज व शैक्षणिक मेरिट दोनों को जोड़ कर बन रही है तो यह भी जरूरी नहीं है कि आगे किसी नयी भर्ती में
शैक्षणिक मेरिट के अंकों के वेटेज का उपयोग न हो । यह तो सरकार / भर्ती संस्था पर निर्भर करता है कि वह टी ई टी अंको का कितना वेटेज ले
या फिर शैक्षणिक मेरिट के अंकों के वेटेज  को भी उपयोग में लाये कि नहीं
72825 शिक्षक भर्ती में टी ई टी अंको से चयन निर्धारित हो चुका  था और इलाहबाद हाई कोर्ट ने खेल के नियमों को बीच में बदले जाना सही नहीं पाया है
और टी ई टी अंको से चयन को एन सी टी ई / आर टी ई नियम विरुद्द नहीं पाते हुए पूर्व विज्ञापन अर्थात टी ई टी अंको से चयन को अनुमति दे दी



72825 Teacher Recruitment : सरकार अपनी मंशा में नहीं हो पाएगी कामयाब

72825 Teacher Recruitment : सरकार अपनी मंशा में नहीं हो पाएगी कामयाब

 ******* 
UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates /

Teacher Recruitment News


*********



जौनपुर। टीडी कालेज स्थित मारूती मंदिर परिसर में बुधवार को टीईटी संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक में रणनीति पर चर्चा हुई। अध्यक्ष अजीत यादव ने कहा कि सरकार ने टीईटी भर्ती को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दाखिल किया है। ताकि भर्ती प्रक्रिया रुक सके। उन्होंने कहा कि टीईटी संघर्ष मोर्चा सरकार को इसका जवाब देगी। सरकार अपनी मंशा में कामयाब नहीं हो पाएगी। सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखेगी। बैठक में अजित यादव, आलोक सिंह, रवींद्र यादव, संतोष प्रजापति रहे

News Sabhaar : Amar Ujala (26.12.13)

Tuesday, December 24, 2013

Various Teachers News UP Shared by Facebook Members: Shiksha Mitra , UPTET , Promotion, Regularization / Samayojan

Various Teachers News UP Shared by Facebook Members: Shiksha Mitra , UPTET , Promotion, Regularization / Samayojan

 ******* 
UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates /

Teacher Recruitment News

*********







UP Teacher : शिक्षकों व शिक्षामित्रों ने बनाया युनाइटेड शिक्षक महासंघ

UP teacher News, Shiksha Mitra : शिक्षकों व शिक्षामित्रों ने बनाया युनाइटेड शिक्षक महासंघ

 ******* 
UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates /

Teacher Recruitment News
*********

 
लखनऊ  शिक्षकों व शिक्षा मित्रों ने हक पाने के लिए अब युनाइटेड महासंघ का गठन किया है। महासंघ की पहली बैठक सोमवार को हुई। महासंघ के संयोजक राधाकृष्ण पाठक ने बताया कि शिक्षक प्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री ने वार्ता के लिए बुलाया था, लेकिन इसमें केवल माध्यमिक शिक्षकों की समस्याओं पर ही चर्चा की गई। इसे देखते हुए इस महासंघ का गठन किया गया है। मुख्यमंत्री ने 28 दिसंबर तक महासंघ के प्रतिनिधियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं का समाधान न किया तो 29 दिसंबर को दारुलशफा में बैठक कर आगे की रणनीति तय की जाएगी
Sabhar :Facebook



Upper Primary Teacher Recruitment UP, 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment अब जूनियर शिक्षकों की भर्ती के लिए आंदोलन

Upper Primary Teacher Recruitment UP, 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment अब जूनियर शिक्षकों की भर्ती के लिए आंदोलन
 
 
 ******* 
UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates /

Teacher Recruitment News
*********

 अब जूनियर शिक्षकों की भर्ती के लिए आंदोलन
बेसिक शिक्षा निदेशालय का 26 को होगा घेराव

लखनऊ। पहले 72825, फिर दस हजार बीटीसी वालों को शिक्षक बनाने और अब उच्च प्राइमरी स्कूलों में गणित व विज्ञान
शिक्षकों की भर्ती के लिए आंदोलन शुरू हो गया है। जूनियर हाईस्कूल में शिक्षक भर्ती के लिए आवेदनकर्ताओं ने ‘जूनियर
शिक्षक भर्ती युवा मोर्चा’ नामक संगठन बना लिया है। इस संगठन ने बेसिक शिक्षा निदेशालय इलाहाबाद का 26 दिसंबर
को घेराव कर प्रदर्शन करने का निर्णय किया है।
बेसिक शिक्षा विभाग ने जूनियर हाईस्कूल में पहली बार 29334 गणित व विज्ञान शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन लिया था।
इसकी मेरिट जारी करने की तैयारी हो रही थी लेकिन कोर्ट में मामला जाने के बाद भर्ती प्रक्रिया रोक
दी गई। मोर्चा के नेता प्रमोद कुमार गुप्ता, हरेंद्र मौर्य व देवेंद्र यादव कहते हैं, हालांकि हाईकोर्ट ने भर्ती प्रक्रिया जारी रखने का आदेश राज्य सरकार को दिया है, इसके बाद भी भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं की जा रही है।
उन्होंने कहा, बेसिक शिक्षा निदेशालय जिस आदेश के तहत भर्ती प्रक्रिया रोकने की बात कह रहा है, वह केवल 72825
शिक्षकों की भर्ती पर लागू होता है। पर विभाग जूनियर शिक्षकों की भर्ती नहीं कर रहा है, जबकि उर्दू शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जारी है।
मोर्चा पहले बेसिक शिक्षा निदेशालय इलाहाबाद पर प्रदर्शन करेगा। इसके बाद भी बात न बनी तो लखनऊ में विधान भवन के सामने धरना दिया जाएगा।
Sabhaaar : Facebook Members
******************
Ham Blog Par Comment Achhe Comment Ddene  Vaalon Ke Bahut Abhaaree Hain, Jo Achhee Gyan Vardhak Jaankatreeyon Ke Saath TET aur Anya Taji Khabron Ke Baare Mein Update Dete Rehte Hain,

 
 

Friday, December 20, 2013

72825 Teacher Recruitment : टीईटी अभ्यर्थियों के पास खाली हाथ पहुंचे सीएम

72825 Teacher Recruitment : टीईटी अभ्यर्थियों के पास खाली हाथ पहुंचे सीएम




हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति की मांग को लेकर टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की।

लक्ष्मण मेला मैदान पर अनशन कर रहे टीईटी पास अभ्यर्थियों से मुख्यमंत्री ने अनशन खत्म करने के लिए तो कहा लेकिन काउंसलिंग व नियुक्ति के मामले में कोई आश्वासन नहीं दिया


इस पर अभ्यर्थियों ने बुधवार को भी अनशन जारी रखा। इस दौरान कई अभ्यर्थियों की तबीयत बिगड़ती रही और साथी उन्हें अस्पताल पहुंचाते रहे।

अभ्यर्थी गणेश शंकर दीक्षित ने बताया कि लंबे इंतजार के बाद मुख्यमंत्री से मुलाकात में सकारात्मक संकेत तो मिला लेकिन आश्वासन नहीं।

TET Abhyartheeon Ke Banner / Photo  : युवा प्रदेश का भूखा है, तुम्हारा समाजवाद झूठा है

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जब पार्टी कार्यालय में बैठक से बाहर आए तो उनसे वार्ता हुई, लेकिन उन्होंने बिना कोई आश्वासन बगैर पहले अनशन खत्म करने को कहा।

गणेश ने बताया कि सीएम के वहां से जाने के बाद अन्य सपा नेताओं से भी अनशनकारियों की बातचीत हुई। उन्होंने कहा, सरकार काउंसलिंग की तिथि तय कर दे, टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी अनशन से हट जाएंगे।

राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु
लक्ष्मण मेला मैदान में अनशन पर बैठे अवनीश व अन्य टीईटी अभ्यर्थियों का कहना है कि तिल-तिल कर मरने से अच्छा है कि राष्ट्रपति उन्हें व उनके साथियों को इच्छा मृत्यु की अनुमति दे दें।


उन्होंने कहा, हाईकोर्ट के आदेशानुसार अगर 72825 टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हुई तो वे और उनके साथी आत्मदाह करेंगे।

शिक्षक भर्ती पर सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी
राज्य सरकार ने परिषदीय स्कूलों में 72,825 शिक्षकों की भर्ती टीईटी मेरिट के आधार पर करने संबंधी हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुज्ञा याचिका (एसएलपी) बुधवार को दाखिल कर दी है। एसएलपी पर निर्णय आने के बाद ही अब शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो पाएगी


Above News Source / Sabhaar : Amar Ujala (18.12.2013)
***************

Dusree Taraf News Published By जागरण संवाददाता for Shiksha Mitraa : -

Shiksha Mitra News : फांसी मंजूर, टीईटी नहीं
 आगरा: हमें फांसी मंजूर है, लेकिन (टीईटी) शिक्षक पात्रता परीक्षा नहीं। 7 फरवरी, 2013 को मुख्य सचिव जावेद उस्मानी शिक्षामित्रों के शिक्षक पदों पर समायोजन का शासनादेश जारी कर चुके हैं। अगर जनवरी में शिक्षक पदों पर समायोजन में टीईटी को अनिवार्य किया गया तो आंदोलन किया जाएगा।
गुरुवार को आगरा आए आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र शाही ने यह बात कही। वह यहां सदर तहसील में शिक्षामित्रों के धरने में भाग ले रहे थे। उन्होंने कहा कि शिक्षामित्रों पर जबरदस्ती टीईटी थोपी जा रही है। इसके विरोध में शिक्षामित्र डेरा डालो, घेरा डालो की नीति अपनाकर विधानसभा का घेराव करेंगे। सपा मुखिया मुलायम सिंह स्वयं शिक्षक रहे हैं, उन्हें शिक्षामित्रों की समस्या का समाधान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षामित्रों को बहुत कम मानदेय मिलता है। प्रदेश सरकार को शिक्षामित्रों के लिए वेतनमान लागू करना चाहिए। भले ही उन्हें अप्रशिक्षित वेतनमान मिले।
धरने के बाद एसीएम सेकेंड रामजीलाल को ज्ञापन सौंपा गया। जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने बताया कि शुक्रवार से शिक्षामित्र काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगे। एक जनवरी से विधानसभा पर धरना दिया जाएगा। धरना स्थल पर एजाज अहमद, संदीप पाल, अमित मुद्गल, लक्ष्मण सिंह, शिशुपाल सिंह चाहर, नानिगराम, प्रेमचंद, जयप्रकाश जादौन समेत बड़ी संख्या में शिक्षामित्र मौजूद रहे

News Sabhaar : Jagran (18.12.2013 / Thu, 19 Dec 2013 09:57 PM (IST))
**********************************


Shiksha Mitra News :  शिक्षामित्रों ने प्रदर्शन कर मांगी टीईटी से मुक्ति



कानपुर देहात, कार्यालय प्रतिनिधि : शिक्षामित्रों ने प्राइमरी विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर समायोजन में टीईटी से मुक्त रखे जाने, मानदेय में वृद्धि समेत तीन सूत्रीय मांगों को लेकर माती मुख्यालय में प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि मांगें पूरी न होने तक शिक्षामित्रों का संर्घष जारी रहेगा।
आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित धरना प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह ने कहा कि महंगाई बढ़ती जा रही है लेकिन उनके मानदेय में बढ़ोत्तरी नहीं की गई। उन्होंने शिक्षामित्रों को 8500 रुपये मानदेय दिए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि करीब 13 वर्ष से प्राइमरी स्कूलों में कार्यरत शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद पर समायोजन के लिए संशोधित बेसिक शिक्षा नियमावली 1981 के अनुसार टीईटी से मुक्त रखा जाए। जिला महामंत्री देवेश दीक्षित ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षामित्रों का परीक्षाफल समय से घोषित कर शासनादेश के मुताबिक प्रशिक्षण सत्र नियमित किया जाए, जिससे 2014 में शिक्षक पर समायोजन समय से प्रारंभ हो सके। उन्होंने शिक्षामित्रों को विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षु की भांति अप्रशिक्षित वेतनमान दिए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि शीघ्र मांगें पूरी नहीं हुई तो अंदोलन तेज करने को मजबूर होंगे। शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री को संबोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा। इस दौरान हरमोहन सिंह यादव, दलवीर सिंह, मनोज कुमार, भूपेंद्र सिंह, मनोज यादव, उदय यादव, आशा पांडेय, विनीता कटियार, आशा पांडेय, चरन सिंह, प्रमोद कुमार, मेहराज अहमद, अजय पांडेय, दिनेश राजपूत, आशाराम, कमलेश बाबू मौजूद रहे।

News Sabhaar : Jagran (   19 Dec 2013 09:01 PM (IST))

Thursday, December 19, 2013

72825 Teacher Recruitment : शिक्षक भर्ती पर सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी

72825 Teacher Recruitment : शिक्षक भर्ती पर सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी

लखनऊ (ब्यूरो)। राज्य सरकार ने परिषदीय स्कूलों में 72,825 शिक्षकों की भर्ती टीईटी मेरिट के आधार पर करने संबंधी हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुज्ञा याचिका (एसएलपी) बुधवार को दाखिल कर दी है। एसएलपी पर निर्णय आने के बाद ही अब शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो पाएगी।


News Source / Sabhaar : Amar Ujala (19.12.2013)



सीएम से मिले टीईटी अभ्यर्थी पर आश्वासन भी नहीं मिला

लखनऊ। हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति की मांग को लेकर टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की। लक्ष्मण मेला मैदान पर अनशन कर रहे टीईटी पास अभ्यर्थियों से मुख्यमंत्री ने अनशन खत्म करने के लिए तो कहा लेकिन काउंसलिंग और नियुक्ति के मामले में कोई आश्वासन नहीं दिया। इस पर अभ्यर्थियों ने बुधवार को भी अनशन जारी रखा। इस दौरान कई अभ्यर्थियों की तबीयत बिगड़ती रही और साथी उन्हें अस्पताल पहुंचाते रहे।
अभ्यर्थी गणेश शंकर दीक्षित ने बताया कि लंबे इंतजार के बाद मुख्यमंत्री से मुलाकात में सकारात्मक संकेत तो मिला लेेकिन आश्वासन नहीं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जब पार्टी कार्यालय में बैठक से बाहर आए तो उनसे वार्ता हुई, लेकिन उन्होंने बिना कोई आश्वासन बगैर पहले अनशन खत्म करने को कहा।
गणेश ने बताया कि सीएम के वहां से जाने के बाद अन्य सपा नेताओं से भी अनशनकारियोें की बातचीत हुई। उन्होंने कहा, सरकार काउंसलिंग की तिथि तय कर दे, टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी अनशन से हट जाएंगे।

•अखिलेश ने पहले अनशन खत्म करने को कहा
•नहीं माने अभ्यर्थी, कहा- ठोस आश्वासन मिलने पर ही टूटेगा अनशन
लक्ष्मण मेला मैदान में अनशन पर बैठे अवनीश व अन्य टीईटी अभ्यर्थियों का कहना है कि तिल-तिल कर मरने से अच्छा है कि राष्ट्रपति उन्हें व साथियों को इच्छा मृत्यु की अनुमति दे दें। उन्होंने कहा, हाईकोर्ट के आदेशानुसार अगर 72,825 टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हुई तो वे और उनके साथी आत्मदाह करेंगे।

लखनऊ (ब्यूरो)। शिक्षक महासंघ के प्रदर्शन में कोई घोषणा न होने से नाराज शिक्षा मित्रों ने बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन का निर्णय लिया है। शिक्षा मित्रों ने कहा कि इसके बाद भी यदि उन्हें शिक्षक पद पर समायोजित नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन छेड़ा जाएगा। यह जानकारी आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र शाही ने दी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कुछ लोगों के दबाव में समायोजन का आदेश जारी नहीं कर रही है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के अनिल कुमार यादव ने कहा कि समायोजन की मांग को लेकर 6 जनवरी को झूलेलाल पार्क में रैली होगी

News Source / Sabhaar : Amar Ujala (19.12.2013)

Wednesday, December 18, 2013

UPTET / 72825 Teacher Recruitment : Debate on Samachaar Plus Channel

UPTET / 72825 Teacher Recruitment : Debate on Samachaar Plus Channel

 ******* 
UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates /

Teacher Recruitment News

*********





Aaj TET Candidates ne Samachar Plus Chanel Par Huee Debate Mein Apna Paksha Badee Majbootee Se Rakha,
Social Media / Facebook par iskee charcha Joron par Hai.


समाचार प्लस और अमिताभ
अग्निहोत्री जी को धन्यवाद।

*************
Wahin Dusree Taraf FB se pata chala hai ki TET candidates ke Vaarta UP ke CM se Huee, Aur Baatcheet Sakratmak Rahee.
Lekin bhrtee par Nirnay ke Baare mein Koee Spashteekaran / Khabar Abhee bhee nahin hai



72825 Teacher Recruitment : टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने घेरा विधानभवन

72825 Teacher Recruitment : टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने घेरा विधानभवन

 ******* 
UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates /

Teacher Recruitment News
*********


Below News Published in Daily News Activist News Paper Lucknow : -


जाम से जूझता रहा आधा शहर
शिक्षकों की भर्ती न किए जाने से नाराज टीईटी अभ्यर्थी विधानभवन के सामने सड़क जाम कर प्रदर्शन करते हुएवार्ता रही विफल,


 आज से आमरण अनशन

टीईटी मेरिट के आधार पर शिक्षक भर्ती की मांग को साढ़े चार घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद शाम पांच बजे शासन ने टीईटी अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि मंडल से वार्ता का समय दिया। प्रतिनिधि मंडल में शामिल टीईटी संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष गणेश शंकर दीक्षित, सुजीत सिंह, सदानंद मिश्र, एसके पाठक, रितेश ओझा व रत्नेश पाल ने सचिव बेसिक शिक्षा नीतिश्वर कुमार से मुलाकात की। गणेश शंकर ने बताया कि सचिव ने भर्ती के लिए कोई आदेश न होने की बात कही। जिसके बाद वार्ता विफल हो गई। अब बुधवार से दो हजार टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी झूले लाल पार्क में आमरण अनशन पर बैठेंगे।



लखनऊ। टीईटी मेरिट के आधार पर शिक्षकों की भर्ती न किए जाने से नाराज टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का गुस्सा मंगलवार को फूट पड़ा। काउंसिलिंग की तिथि घोषित करने और तत्काल भर्ती करने की मांग को लेकर हजारों टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने विधान सभा का घेराव कर प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों का आरोप था कि उच्च न्यायालय का आदेश 20 नवंबर को आने के बावजूद राज्य सरकार टीईटी मेरिट के आधार पर प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती करने को तैयार नहीं है। इसलिए जब तक भर्ती के लिए काउंसिलिंग की तिथि घोषित नहीं की जाती, आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शन की वजह से चारबाग से लेकर हजरतगंज तक चारों तरफ लोग जाम से जूझते नजर आए। इस दौरान स्कूली बच्चों से लेकर सभी लोग कई घंटे जाम में फंसे रहे।

दरअसल, टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी मेरिट के आधार पर 72,825 प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती करने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए 20 नवंबर को इलाहाबाद उच्च न्यायालय का आदेश भी आ गया था। बावजूद इसके राज्य सरकार ने भर्ती प्रक्रिया के लिए कोई आदेश नहीं दिए। जिसके बाद अपनी मांगों को लेकर टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा उप्र के नेतृत्व में 9 अभ्यर्थी लक्ष्मण मेला मैदान में पिछले छह दिन से आमरण अनशन पर बैठे हैं। मंगलवार को प्रदेश भर के टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी चारबाग में इकट्ठा हुए और विधान सभा घेराव के लिए कूच कर गए। दोपहर 12 बजे विधान सभा का घेराव कर हजारों टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन कर सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया। देवेश त्रिपाठी, प्रवीण मौर्या, जितेंद्र सिंह सहित तमाम टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का कहना था कि दो साल से सरकार केवल आवश्वासन दे रही है। जबकि नौकरी का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं।जाम से जूझता रहा आधा शहर

News Source / Sabhaar : dailynewsactivist.com / डेली न्यूज नेटवर्क (18.12.2013)



72825 Teacher Recruitment : टीईटी पास अभ्यर्थियों का विधानभवन पर प्रदर्शन

 72825 Teacher Recruitment : टीईटी पास अभ्यर्थियों का विधानभवन पर प्रदर्शन
72825 Teacher Recruitment :2 साल से अटकी पड़ी भर्ती और टी ई टी  अभ्यर्थीयों कि हाई कोर्ट के आदेशानुसार काउंसलिंग कि मांग


 ******* 
UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates /  Teacher Recruitment News


*********


2 साल से भर्ती का इन्तजार झेलते हुए और हाई कोर्ट के आदेश आने के बाद सरकार की तरफ से काउंसलिंग की तारीख के बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने से टी ई टी अभ्यर्थी 17 दिसंबर को उग्र हो गए और और भारी संख्या में विधान सभा का घेराव कर प्रशासन के पसीने छुड़ा दिए   ।
टी ई टी  अभ्यर्थी 10 दिसम्बर  से अनशन पर बैठे  हैं




Rashtriya Sahara News -
टीईटी पास अभ्यर्थियों का विधानभवन पर प्रदर्शन






बर्लिगटन चौराहे पर लगाया जाम, कई घंटे तक प्रभावित रहा आवागमन नियुक्ति की मांग को लेकर कई जिलों के अभ्यर्थी पहुंचे राजधानी कहा, आश्वासन पर नहीं शासनादेश जारी होने के बाद खत्म हो गा आन्दो लन

लखनऊ (एसएनबी)। नियुक्ति की मांग को लेकर पिछले एक सप्ताह से आन्दोलनरत टीईटी अभ्यर्थियों का धैर्य मंगलवार को जवाब दे गया। उन्होंने अनशनकारी अभ्यर्थियों के समर्थन में बर्लिगटन चौराहे पर जाम लगाया और विधानभवन पर प्रदर्शन किया। जाम के चलते कई घंटे तक आवागमन प्रभावित रहा। मंगलवार को कई जिलों के टीईटी पास अभ्यर्थी चारबाग पहुंचे और मार्च करते हुए बर्लिगटन चौराहे पर पहुंच जाम लगा दिया। बाद में उन्होंने विधानभवन के सामने कई घंटे तक प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से न्याय की गुहार लगाई। पुलिस-प्रशासन के काफी समझाने के बाद अभ्यर्थी लक्ष्मण मेला स्थल चले गये। उन्होंने आन्दोलन और तेज करने की चेतावनी दी है। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष गणोश शंकर दीक्षित व महासचिव राकेश यादव ने कहा कि टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्या लगभग पौने तीन लाख है। नियुक्ति न होने से वे मानसिक उत्पीड़न के शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अनशन पर बैठे कई अभ्यर्थियों की तबीयत खराब हो गई है। उनका सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। महासचिव राकेश यादव ने कहा कि सरकार अपनी मनमानी कर रही है, जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। टीईटी संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष गणोश शंकर दीक्षित व महासचिव राकेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री व बेसिक शिक्षा मंत्री सहित अन्य नेता नियुक्ति का आश्वासन तो दे रहें हैं, लेकिन शासनादेश नहीं जारी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि धरना व अनशन पर बैठने वाला कोई भी अभ्यर्थी आन्दोलन खत्म करने को तैयार नहीं हो रहा है। महासचिव राकेश यादव ने कहा कि सरकार जब आश्वासन दे रही है तो उसे लिखित आदेश जारी करने में क्यों परेशानी हो रही है

News Source / Sabhaar : Rashtriyasahara.com (18.12.2013)


72825 Teacher Recruitment :२ साल से अटकी पड़ी भर्ती और टी ई टी अभ्यर्थीयों कि हाई कोर्ट के आदेशानुसार काउंसलिंग कि मांग

72825 Teacher Recruitment :२ साल से अटकी पड़ी भर्ती और टी ई टी  अभ्यर्थीयों कि हाई कोर्ट के आदेशानुसार काउंसलिंग कि मांग


 ******* 
UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates /  Teacher Recruitment News


*********


2 साल से भर्ती का इन्तजार झेलते हुए और हाई कोर्ट के आदेश आने के बाद सरकार की तरफ से काउंसलिंग की तारीख के बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने से टी ई टी अभ्यर्थी 17 दिसंबर को उग्र हो हो गए और विधान सभा का घेराव किया ।
टी ई टी  अभ्यर्थी 10 दिसम्बर  से अनशन पर बैठे  हैं

********
आज हिंदुस्तान न्यूज़ पेपर लखनऊ के अनुसार : -





News Source / Sabhaar : Hindustan Epaper (12.12.2013)

Tuesday, December 17, 2013

UPTET / BTC : शिक्षक नहीं बनाया तो करेंगे जूता पॉलिश

UPTET / BTC : शिक्षक नहीं बनाया तो करेंगे जूता पॉलिश


लखनऊ। परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति की मांग को लेकर बीटीसी उत्तीर्ण टीईटी पास बेरोजगारों ने मंगलवार को जीपीओ पार्क में धरना दिया। धरने के उपरांत नारेबाजी करते जुलूस के रूप में मुख्य सचिव के आवास जा रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने राजभवन के सामने रोक दिया। इस पर अभ्यर्थियों और पुलिस के बीच गरमागरम बहस भी हुई।

अभ्यर्थियों ने जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में नियुक्ति की मांग की है। अभ्यर्थियों ने कहा है कि वे बुधवार को विधान भवन के सामने जूता पलिश कर नौकरी की मांग करेंगे।

इससे पहले बिना किसी संगठन की अगुवाई और बिना किसी राजनीतिक स्टंट के अभ्यर्थी नौकरी की मांग को लेकर एकजुट नजर आए। आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि बीएड-टीईटी उत्तीर्ण का मामला कोर्ट में होने का हवाला देकर बेसिक शिक्षा विभाग उन्हें गुमराह कर रहा है जबकि वे बीटीसी-टीईटी उत्तीर्ण हैं। उनका उस मामले से कोई लेना देना नहीं है।

धरने का नेतृत्व कर रहे आलोक कुमार वर्मा का कहना है कि मुअल्लिम-ए-उर्दू और बीटीसी-टीईटी उत्तीर्ण दोनों की भर्ती प्रक्रिया एक साथ शुरू हुई थी, लेकिन उनकी भर्ती पर कोर्ट का हवाला देकर रोक लगा दी गई जबकि मुअल्लिम-ए-उर्दू शिक्षकों की भर्ती चल रही है। आनंद मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में कुल 5860 बीटीसी उत्तीर्ण अभ्यर्थी हैं और प्रदेश में सहायक अध्यापकों के हजारों पद खाली पड़े हैं। इसके बावजूद उनकी भर्ती नहीं की जा रही है। धरने में दिलीप, भूपेंद्र, संजय व हृदयेश द्विवेदी के अलावा राजधानी समेत जौनपुर, वाराणसी, रायबरेली व सुल्तानपुर समेत कई जिलों से आए अभ्यर्थी शामिल हुए

News Source / Sabhaar : Jagran ( 17.12.13 / Tue, 17 Dec 2013 07:27 PM (IST))

TET Candidate's Age Crossed 40 Years, However She claimed that TET Certificate Valid for 5 Years And Therefore She is Eligible, Writ Dismissed By Court

TET Candidate's Age Crossed 40 Years, However She claimed that TET Certificate Valid for 5 Years And Therefore She is Eligible, Writ Dismissed By Court

Abhyarthee ki umra 40 saal se oopar ho gayee thee, Lekin TET certificate ki 5 Saal Ki Validity Dekkar Bhramit Ho gayee, Aur 40 Saal Umra Paar Karne Ke Baad Bhee Vhe Swyam ko Teacher Bhrtee ke Liye Paatr Maan Rahee Thee.

Court ne Uskee Writ  Ko Kharij Kar Diya

See Judgement :-

HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

?Court No. - 1

Case :- WRIT - A No. - 61388 of 2013

Petitioner :- Smt. Shipra Tiwari Alias Shipar
Respondent :- Basic Shiksha Adhikari Deoria And 2 Ors.
Counsel for Petitioner :- Nitesh Kumar Srivastava,Manvendra Nath Singh
Counsel for Respondent :- C.S.C.,Shyam Krishna Gupta

Hon'ble Vikram Nath,J.
Heard learned counsel for the parties.
Admittedly, the petitioner is more than 40 years on the cut off date mentioned in the advertisement, which provided maximum age limit to be 40 years. In that view of the matter petitioner is not eligible to apply.
The argument advanced on behalf of the petitioner is that as the petitioner has passed Teacher Eligibility Test (TET) Examination 2011 and the certificate mentions that TET is valid for 5 years, the petitioner claims that he is still eligible to apply as five years have not passed.
The argument is misconceived as the TET certificate cannot enlarge the age prescribed in the advertisement for selection to the post of Assistant Teacher.
Petition being devoid of merits is accordingly dismissed.

Order Date :- 22.11.2013
SS

Source : http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=2936043

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment : TET marks weightage related update not available on Allahabad HC website

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment : TET marks weightage related update not available on Allahabad HC website

We will try to publish TET marks weightage related matter as soon as it is available on website.


Orders published on Allahabad HC website was :

HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

?Court No. - 1

Case :- WRIT - A No. - 57476 of 2013

Petitioner :- Shiv Kumar Pathak And 11 Others
Respondent :- State Of U.P. And 3 Others
Counsel for Petitioner :- Ashok Khare
Counsel for Respondent :- C.S.C.,A.K. Yadav,Siddharth Khare

Hon'ble Vikram Nath,J.
It has been stated at the Bar that the incidental controversy akin to the controversy raised in this petition has been addressed before the Division Bench of this Court in which judgment has been reserved and 20th November is fixed for delivery. 
As prayed list on 25.11.2013. 
Order Date :- 12.11.2013
RPS
Source : http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=2912810

*********************************************************

HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

?Court No. - 1

Case :- WRIT - A No. - 57476 of 2013

Petitioner :- Shiv Kumar Pathak And 11 Others
Respondent :- State Of U.P. And 3 Others
Counsel for Petitioner :- Ashok Khare
Counsel for Respondent :- C.S.C.,A.K. Yadav,Siddharth Khare

Hon'ble Vikram Nath,J.
Arguments advanced by Sri Ashok Khare, learned Senior Counsel appearing for the petitioners is based upon paragraph 88 of the Full Bench decision in the case of Shiv Kumar Sharma versus State of U.P. and others, reported in 2013 (6) ADJ 310 (FB) and also the Guidelines issued by the National Council for Teachers Education dated 11.2.2011 providing that weightage should be accorded on the ground of TET Scores in the recruitment process. According to Sri Khare, learned Senior Counsel appearing for the petitioner in the State of U.P. no weightage has been accorded on the TET scores and TET examination is only treated to be the qualifying examination.
Sri� A.K. Yadav, learned counsel appearing for the respondents may obtain instructions within a week.
Put up in the additional cause list on 11.11.2013.
Order Date :- 28.10.2013
RPS

http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=2885147


29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment : Junior High School Teacher Recruitment : Nilam Kumari Writ Petition

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment : Junior High School Teacher Recruitment : Nilam Kumari Writ Petition

Upper Primary Teacher Recruitment UP,
29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment

Today hearing happens in Court, However order not uploaded on website.
We will try to publish it as soon as it is available on website.


Earlier published order on Allahabad High Court website :-

HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

?Court No. - 1

Case :- WRIT - A No. - 52521 of 2013

Petitioner :- Neelam Kumari Gautam
Respondent :- State Of U.P.& 2 Ors.
Counsel for Petitioner :- Kshetresh Chnadra Shukla
Counsel for Respondent :- C.S.C.,A.K.Yadav

Hon'ble Vikram Nath,J.
Put up on 17.12.2013.
For orders see order of date passed on the Writ Petition No.58520 of 2013.
Order Date :- 11.12.2013
RPS

Source : http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=2985628
********************************
HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

?Court No. - 1

Case :- WRIT - A No. - 52521 of 2013

Petitioner :- Neelam Kumari Gautam
Respondent :- State Of U.P.& 2 Ors.
Counsel for Petitioner :- Kshetresh Chnadra Shukla
Counsel for Respondent :- C.S.C.,A.K.Yadav

Hon'ble Vikram Nath,J.
Pursuant to order dated 13.11.2012 Sri Sanjay Sinha, Secretary, U.P. Basic Education Board is present. An application and affidavit has been filed by Sri B.P.Singh, learned counsel representing respondent nos.1 and 3. In paragraph 4 of the affidavit it has been stated that on account of illness of Sri Nitishwar Kumar, Secretary, Basic Education, Government U.P he is not present today. However, he would remain present as and when the Court requires. By means of this application, two weeks further time has been prayed for filing counter affidavit. It has been stated by Sri B. P. Singh, learned counsel for the respondent, that strike of the State Government employees has come to an end and employees have joined yesterday and it is for this reason that prayer for further time has been made.
List this case on 11th December, 2013. On the said date Secretary, U.P. Education Board would remain present. However, the appearance of the Secretary Basic Education, Government of U.P. would be considered on the next date.
The interim order granted earlier to continue till the next date of listing.
Order Date :- 26.11.2013
SS

Source : http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=2942223

72825 Teacher Recruitment : फिर उग्र हुए टीईटी अभ्यर्थी, ट्रैफिक फुस्स


72825 Teacher Recruitment : फिर उग्र हुए टीईटी अभ्यर्थी, ट्रैफिक फुस्स



    TET: एक को हार्ट अटैक, पर आमरण्‍ा अनशन जारी
    TET: आमरण अनशन से बिगड़ी सेहत

नियुक्ति की मांग को लेकर टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी मंगलवार को और उग्र हो गए हैं। अभ्यर्थियों ने बापू भवन को घेर लिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक अभ्यर्थियों ने विधानभवन का घेराव कर लिया है जिससे एक ओर की सड़क बाधित हो गई है और ट्रैफिक पूरी तरह से चरमरा गई है।

गौरतलब है कि टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी पिछले एक हफ्ते से राजधानी में जुटे हुए हैं और अब तक लक्ष्मण मेला पार्क स्थित धरना स्‍थल पर आमरण अनशन कर रहे थे और काउंसलिंग कराए जाने की मांग पर अड़े हुए हैं।

अभ्यर्थियों का कहना है कि हाईकोर्ट के आदेशानुसार ही शिक्षक भर्ती हो और सरकार जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करे।

बताते चलें कि सोमवार को पांच लोगों का एक दल मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलने की कोशिश की लेकिन उन्हें सिवाय आश्वासन के और कुछ नहीं मिला

News Source / Sabhaar : सैफ हैदर नकवी Amar Ujala (मंगलवार, 17 दिसंबर 2013) / http://www.lucknow.amarujala.com/news/city-news-lkw/protest-of-tet-students-1/




******************
72825 Teacher Recruitment : टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने घेरा विधानभवन

लखनऊ। भर्ती की मांग को लेकर लखनऊ में संघर्षरत टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने आज फिर विधानभवन का घेराव कर लखनऊ की लाइफ लाइन माने जाने वाले विधानसभा मार्ग पर जाम लगा दिया है। उधर लक्ष्मण मेला मैदान पर आमरण अनशन पर बैठे कुछ अभ्यर्थियों की तबीयत आज फिर खराब हो गई है। उनको सिविल अस्पताल भेजा गया है। यह सभी लोग हाई कोर्ट के आदेश भी अपनी भर्ती करने की मांग कर रहे है।

करीब दो बजे लंबे जुलूस में लक्ष्मण मेला मैदान से विधान भवन के सामने बैठे हजारों छात्रों ने सरकार विरोधी नारे लगाए और सड़क पर बैठ गए हैं। इनसे निपटने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। इसके अलावा जगह-जगह पर बैरिकेडिंग भी लगी है।

लंबे समय से लखनऊ में डटे यह सभी अभ्यर्थी सरकार से नौकरी देने की मांग कर रहे हैं। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर पिछले कई दिनों ने लक्ष्मण मेला स्थल पर सैकड़ों अभ्यर्थी जमे हुए है। मोर्चा अध्यक्ष गणेश शंकर ने कहा कि जब तक प्रदेश सरकार हमारी मांगों को स्वीकार नहीं करेगी बेमियादी अनशन जारी रहेगा। उन्होंने उच्च न्यायालय के आदेशानुसार 72,825 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती की मांग की है। लक्ष्मण मेला स्थल में अभी तक बेमियादी अनशन पर बैठे सात अभ्यर्थियों की हालत बिगड़ चुकी है।

News Source / Sabhaar : jagran.com ( Updated on: Tue, 17 Dec 2013 02:58 PM (IST))
*******************


72825 Teacher Recruitment : सीएम नहीं मिले, मोर्चा सदस्य वापस लौटे

लखनऊ : मुख्यमंत्री से मिलने गए टीईटी संघर्ष मोर्चा के सदस्यों को खाली हाथ लौटना पड़ा। सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर घंटों इंतजार के बाद मार्चा के सदस्यों कि किसी से मुलाकात नहीं हुई। मोर्चा सदस्य पिछले सात दिन से लक्ष्मण मेला मैदान में 72 हजार शिक्षक भर्ती की काउंसलिंग तारीख घोषित करने की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं।

मोर्चे के महामंत्री राकेश यादव ने बताया कि भूख हड़ताल पर बैठे अम्बेडकर नगर के सुरेन्द्र यादव और हरदोई के अवनीश यादव को तबीयत खराब होने की वजह से सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

राकेश यादव ने कहा कि मंगलवार को प्रदेश के हजारों छात्र आंदोलन के समर्थन में चारबाग से लक्ष्मण मेला मैदान तक मार्च निकालेंगे। सूत्रों के मुताबिक रैली विधान सभा पहुंचने के साथ ही वहीं रुक सकती है। ऐसे में एक बार फिर राजधानी के लाखों लोगों को जाम का सामना करना पड़ सकता है

News Source / Sabhaar : नवभारत टाइम्स | Dec 16, 2013, 09.36PM IST

Sunday, December 15, 2013

72825 Teacher Recruitment : 17 को लखनऊ में जुटेंगे टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी

 72825 Teacher Recruitment : 17 को लखनऊ में जुटेंगे टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी

 ******* 
UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates /

Teacher Recruitment News

*********


इलाहाबाद : बीएड, टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगार युवकों ने भर्ती शुरू कराने के लिए आंदोलन तेज कर दिया है। 72825 पदों पर सहायक अध्यापकों की नियुक्ति न होने से आक्रोशित अभ्यर्थियों का 17 दिसंबर को लखनऊ में पुन: जमावड़ा होगा जहां प्रदेशभर के हजारों अभ्यर्थी आवाज बुलंद करेंगे। इसको लेकर रविवार को अभ्यर्थियों को बैठक हुई। संजीव मिश्र, शिवकुमार पाठक, सुजीत सिंह, रामबाबू, मो. अली, मोबिन, राजेश पांडेय व प्रशांत सिंह ने बताया कि टीईटी संघर्ष मोर्चा ने दस दिसंबर को विधान सभा का घेराव कर रुकी भर्ती शुरू कराने की मांग की। अवनीश यादव, सुरेंद्र यादव, रईस अहमद, परवेज आलम, काव्य शर्मा के नेतृत्व में पांच दिनों से लक्ष्मण पार्क लखनऊ में आमरण अनशन चल रहा है। हम शासन को चेताने के लिए फिर लखनऊ में जुट रहे हैं, प्रदेश सरकार को गंभीर परिणाम भुगतना पड़ेगा।

News Sabhaar : Jagran (Sun, 15 Dec 2013 07:44 PM (IST)) / http://www.jagran.com/uttar-pradesh/allahabad-city-10937698.html