72825 Teacher Recruitment : 17 को लखनऊ में जुटेंगे टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी
*******
UPTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates /
Teacher Recruitment News
इलाहाबाद : बीएड, टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगार युवकों ने भर्ती शुरू कराने के लिए आंदोलन तेज कर दिया है। 72825 पदों पर सहायक अध्यापकों की नियुक्ति न होने से आक्रोशित अभ्यर्थियों का 17 दिसंबर को लखनऊ में पुन: जमावड़ा होगा जहां प्रदेशभर के हजारों अभ्यर्थी आवाज बुलंद करेंगे। इसको लेकर रविवार को अभ्यर्थियों को बैठक हुई। संजीव मिश्र, शिवकुमार पाठक, सुजीत सिंह, रामबाबू, मो. अली, मोबिन, राजेश पांडेय व प्रशांत सिंह ने बताया कि टीईटी संघर्ष मोर्चा ने दस दिसंबर को विधान सभा का घेराव कर रुकी भर्ती शुरू कराने की मांग की। अवनीश यादव, सुरेंद्र यादव, रईस अहमद, परवेज आलम, काव्य शर्मा के नेतृत्व में पांच दिनों से लक्ष्मण पार्क लखनऊ में आमरण अनशन चल रहा है। हम शासन को चेताने के लिए फिर लखनऊ में जुट रहे हैं, प्रदेश सरकार को गंभीर परिणाम भुगतना पड़ेगा।
News Sabhaar : Jagran (Sun, 15 Dec 2013 07:44 PM (IST)) / http://www.jagran.com/uttar-pradesh/allahabad-city-10937698.html
*******
UPTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates /
Teacher Recruitment News
इलाहाबाद : बीएड, टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगार युवकों ने भर्ती शुरू कराने के लिए आंदोलन तेज कर दिया है। 72825 पदों पर सहायक अध्यापकों की नियुक्ति न होने से आक्रोशित अभ्यर्थियों का 17 दिसंबर को लखनऊ में पुन: जमावड़ा होगा जहां प्रदेशभर के हजारों अभ्यर्थी आवाज बुलंद करेंगे। इसको लेकर रविवार को अभ्यर्थियों को बैठक हुई। संजीव मिश्र, शिवकुमार पाठक, सुजीत सिंह, रामबाबू, मो. अली, मोबिन, राजेश पांडेय व प्रशांत सिंह ने बताया कि टीईटी संघर्ष मोर्चा ने दस दिसंबर को विधान सभा का घेराव कर रुकी भर्ती शुरू कराने की मांग की। अवनीश यादव, सुरेंद्र यादव, रईस अहमद, परवेज आलम, काव्य शर्मा के नेतृत्व में पांच दिनों से लक्ष्मण पार्क लखनऊ में आमरण अनशन चल रहा है। हम शासन को चेताने के लिए फिर लखनऊ में जुट रहे हैं, प्रदेश सरकार को गंभीर परिणाम भुगतना पड़ेगा।
News Sabhaar : Jagran (Sun, 15 Dec 2013 07:44 PM (IST)) / http://www.jagran.com/uttar-pradesh/allahabad-city-10937698.html
No comments:
Post a Comment
To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.