Monday, December 22, 2014

UP TGT BOOKS ON FLIPKART

UP TGT BOOKS ON FLIPKART


TGT Uttar Pradesh Prashikshit Snatak Shikshak - Jeev Vigyan 1st Edition



Paperback
Author: Arihant Experts
Language: Hindi
Length: 400 pages
Publisher: Arihant
Check Availability at
MRP: Rs. 245
Rs. 220 10% OFF
Selling Price




**********************************


Uttar Pradesh Prashikshit Snatak (TGT) Chayan Pariksha - Samajik Vigyan : Practice Sets Evam Solved Papers with Explanatory Solutions 1st Edition
(Paperback)
\
Paperback
Author: Vidya Editorial Board
Language: Hindi
Length: 176 pages
Publisher: Vidya Prakashan Mandir Ltd.
Check Availability at
MRP: Rs. 125
Rs. 119 4% OFF
Selling Price
(Free delivery)




****************************

Uttar Pradesh Trained Graduate Teacher (TGT) Recruitment Exam - English : Practice Sets & Solved Papers with Explanatory Solutions (English) 1st Edition
(Paperback)

    Write a REVIEW
    Add to WISHLIST

Paperback
Author: Vidya Editorial Board
Language: English
Length: 72 pages
Publisher: Vidya Prakashan Mandir Ltd.
Check Availability at
MRP: Rs. 95
Rs. 90 5% OFF
Selling Price
(Free delivery)



 ******************************************


Uttar Pradesh Prashikshit Snatak (TGT) Chayan Pariksha - Vanijya : Practice Sets & Solved Papers with Explanatory Solutions 1st Edition
(Paperback)


Paperback
Author: Vidya Editorial Board
Language: Hindi
Length: 104 pages
Publisher: Vidya Prakashan Mandir Ltd.
Check Availability at
MRP: Rs. 95
Rs. 90 5% OFF
Selling Price
(Free delivery)





UPTET SARKARI NAUKRI News 72825 Teacher Recruitment : SCERT UPDATE BY TET MORCHA SADASYA

UPTET SARKARI NAUKRI News
72825  Teacher Recruitment : SCERT UPDATE BY TET MORCHA SADASYA


TER MROCHA  SADASYA NIRAHUA >>
>>>> SCERT अपडेट <<<<
.
72825 शिक्षक भर्ती मामले में सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के पश्चात आज SCERT में कुछ चर्चा इस बारे में भी हुई,,,हालाँकि आज की बैठक मुख्यतः सर्व शिक्षा अभियान से जुड़े मुद्दों के संदर्भ में थी लेकिन 72825 शिक्षक भर्ती का मुद्दा भी उठाया गया,,,आज प्राप्त जानकारी के अनुसार निम्नलिखित तथ्य सामने आये हैं-

(1) सभी डायटों को औपबंधिक काउंसलिंग समेत अन्य डाटा करेक्शन का कार्य किसी भी हालत में दिनाँक 24 दिसंबर 2014 तक पूर्ण करने की चेतावनी दी गयी है,,इस आशय का एक विभागीय पत्र भी जारी किया गया है जिसमें उक्त नियत तिथि तक कार्य पूरा ना करने पर सम्बंधित जनपद डायट/अधिकारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने का भी स्पष्ट उल्लेख किया गया है।

(2) डाटा फीडिंग के फीड बैक को देखते हुए लगभग सभी जनपदों का कार्य संतोषजनक पाया गया है किन्तु 14 जनपदों का कार्य अभी भी संतोषजनक नहीं है,,इन जनपदों के सम्बंधित अधिकारियों को विशेष हिदायतें दी जा चुकी हैं।

(3) सुप्रीम कोर्ट के आदेश की कॉपी सभी जनपद डायटों को मेल की जा चुकी हैं और इस आदेश का हवाला देते हुए शीघ्रता से कार्य करने का आदेश दिया गया है,,,कुल मिलाकर SCERT के सम्बंधित अधिकारी अगली डेट पर सुप्रीम कोर्ट में कुछ करके दिखाने को कटिबद्ध नजर आ रहे हैं,,उम्मीद है जल्द ही परिणाम सामने आएगा।

(4) यदि डाटा फीडिंग का कार्य निर्धारित तिथि तक संपन्न नहीं हो पाता है तो आगामी माह के प्रथम सप्ताह से प्रारम्भ होने वाली चौथी काउंसलिंग की तिथि कुछ दिनों के लिए आगे बढ़ाए जाने की उम्मीद है,,,यानि काउंसलिंग दूसरे सप्ताह में प्रारम्भ हो सकती है।

(5) दिनाँक 24 दिसम्बर 2014 को शासन स्तर की बैठक होनी है जिसमें 72825 शिक्षक भर्ती मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा पारित आदेश पर विचार-विमर्श कर उसके अनुपालन के बारे रणनीति/योजना बनाई जायेगी,,शासन स्तर पर इस आदेश को लेकर काफी हलचल देखी जा सकती है।



UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List

BTC SARKARI NAUKRI News दो वर्षीय बीटीसी पाठ्यक्रम पर संकट


BTC SARKARI NAUKRI News
दो वर्षीय बीटीसी पाठ्यक्रम पर संकट
***************************
BTC Latest News In Hindi
लखनऊ प्रमुख संवाददाता
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) के निर्णय से प्रदेश के दो वर्षीय बीटीसी पाठ्यक्रम पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। इस निर्णय से जहां बीटीसी कॉलेजों के प्रबंधक पसोपेश में हैं, वहीं सरकार अभी तक चुप्पी साधे हुए है। प्रदेश में लागू व्यवस्था के मुताबिक अब विश्वविद्यालयों से सम्बद्ध कॉलेजों में प्रस्तावित चार वर्षीय बीएलएड पाठ्यक्रम ही वैध होगा।
दरअसल, एनसीटीई ने तो विद्यार्थियों को दो-दो विकल्प दिए हैं लेकिन प्रदेश सरकार के निर्णय से एक विकल्प बेमतलब साबित हो रहा है। एनसीटीई ने बीटीसी की जगह पर डीएलएड (प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा) का जो दो वर्षीय पाठ्यक्रम तैयार किया है, उसमें प्रवेश की अर्हता इंटरमीडिएट है। इसी प्रकार चार वर्षीय बीएलएड (प्रारंभिक शिक्षा में स्नातक) का जो पाठ्यक्रम तैयार किया गया है, उसमें प्रवेश की योग्यता भी इंटरमीडिएट है। दोनों ही पाठ्यक्रमों का उद्देश्य एक से आठ तक की कक्षाओं के लिए शिक्षक तैयार करना है। इस तरह प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक बनने के लिए विद्यार्थियों के सामने दो-दो विकल्प हैं।
समस्या यह है कि उत्तर प्रदेश में प्राथमिक शिक्षकों के लिए भी स्नातक की डिग्री अनिवार्य है। इस तरह डीएलएड करने वाले विद्यार्थी को बाद में स्नातक की उपाधि भी लेनी होगी। जाहिर है कि प्राथमिक शिक्षक बनने की अर्हता हासिल करने के लिए उसे इंटरमीडिएट के बाद पांच साल लगाने होंगे। ऐसे में बीएलएड उपाधि उसके लिए ज्यादा मुफीद होगी। इससे चार साल में ही उसे आवश्यक अर्हता प्राप्त हो जाएगी। निजी बीटीसी कॉलेजों की एसोसिएशन यह मामला शासन के सामने उठाने की तैयारी में है।
उत्तर प्रदेश राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद (एससीआरटी) के निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम सिंह ने स्वीकार किया कि अभी इस बारे में कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
मौजूदा समय में है दो वर्षीय पाठ्यक्रम
प्रदेश के बीटीसी कालेजों में मौजूदा समय में दो वर्षीय बीटीसी पाठ्क्रम संचालित हैं। इसमें हाईस्कूल, इंटरमीडिएट व स्नातक के अंकों के आधार पर जिले स्तर पर बनाई जानी वाली मेरिट लिस्ट से प्रवेश लिया जाता है। इन कॉलेजों पर विश्वविद्यालयों का कोई नियंत्रण नहीं है। बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) इनकी निगरानी करते हैं और रजिस्ट्रार (विभागीय परीक्षाएं) इलाहाबाद के कार्यालय से परीक्षाएं आयोजित कराई जाती हैं। इन कॉलेजों से बीटीसी की उपाधि लेने वाले विद्यार्थी शिक्षक बनने की अर्हता तो रखेंगे क्योंकि वे स्नातक के बाद यह डिग्री ले रहे हैं। नए सत्र से यह दो वर्षीय पाठ्यक्रम संचालित करने में तकनीकी समस्या आएगी। उन्हें इसे चार वर्षीय बीएलएड पाठ्यक्रम में परिवर्तित करना होगा।


  BTC news | BTC Latest News | BTC Breaking News | BTC Fastest News | BTC Result 2014 | BTC News Hindi | BTC cutoff/counseling Niyukti Patra / Appointment Letter
 

UPTET SARKARI NAUKRI News 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment : जूनियर शिक्षक भर्ती के लिए आंदोलन रत अभ्यर्थीयों के लिए बड़ी कठिनाई का समय

UPTET SARKARI NAUKRI News
29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment : जूनियर शिक्षक भर्ती के लिए आंदोलन रत अभ्यर्थीयों के लिए बड़ी कठिनाई का समय
जूनियर शिक्षक भर्ती के लिए आंदोलन रत अभ्यर्थीयों के लिए बड़ी कठिनाई का समय है

आन्दोलनरत लीडिंग कर रहे अभ्यर्थीयों को जेल भेज दिया गया , ऐसे में उनके कॅरियर के लिए बड़ी कठिनाई का समय है ।

ऐसे मुश्किल हालात में सभी अभ्यर्थीयों को एक जुट रह कर कठिन परिस्थिति से गुजर रहे अपने साथियों की मदद जरूर की जानी चाहिए , साथ ही इनके परिवार वालों को भी ऐसी मुश्किल स्थिति में पूरी मदद की जानी चाहिए



Social Media Se Prapt Khabar >>>>

Indiver Kumar >>>
बहुत दुखद है अपने साथियों के बारे में न सोचकर आप लोग डेट के बारे में सोच रहे हैं
बहुत ही जादा दुखद पल हमारे लिये


हमारे भाई विवेकानन्द पाण्डेय जी को पुलिस ने जेल भेज दिया
संदीप कुमार वर्मा, राज सिंह, बिट्टू यादव, कृष्णकुमार यादव, वैभव यादव, जयंत पाल,विनय प्रभाकर यादव, मोहम्मद इदरीश, मयंक श्रीवास्तव, विवेकानन्द पाण्डेय, निधि राजपूत,

इतने लोगों के नाम एफआईआर है


UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
|
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/

Central Teacher Eligibility Test (CTET) Feb-2015

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
Central Board of Secondary Education (CBSE)
PS 1-2, Institutional Area, I P Extension, Patparganj, Delhi - 110092


 

CTETटीईटी / TET - Teacher Eligibility Test / CENTRAL TEACHER ELIGIBILITY TEST/ Updates / Teacher Recruitment News

 As per NCTE / RTE Act Guidelines TET Qualification is Mandatory to become class 1 to 8th Teacher.
Even TET Qualification is Mandatory for TGT Teachers Also.

Central Teacher Eligibility Test   (CTET)  Feb-2015 for Primary/ Upper Primary Elementary Teachers under RTE Act


The Central Board of Secondary Education (CBSE), Delhi will be conducting the Central Teacher Eligibility Test (CTET) for a person to be eligible for appointment as a teacher for classes I to VIII on 22/02/2014. Candidates can apply On-line for CTET  Feb-2015 on CBSE/ CTET website. 
 
Application Fee  :  Rs.600/- for only paper -I or II (Rs.300/- for SC/ST/PWD candidates) OR  Rs.1000/- for both papers  (Rs.500/- for SC/ST/PWD candidates) through Debit/Credit Card or download Payment Challan for payment in the designated accounts of Syndicate Bank/ e-Post Office in favour of Secretary, Central Board of Secondary Education, Delhi.


A candidate who cleared ctet exam may sit again to improve his / her score in exams.
 

How to Apply : Apply Online at CBSE CTET website from 18/12/2014 to 08/01/2015 only.

Please visit for all the details of examination, syllabus and online submission of application -
http://ctet.nic.in 


Child Development & Pedagogy for CTET
CTETटीईटी / TET - Teacher Eligibility Test / CENTRAL TEACHER ELIGIBILITY TEST/ Updates / Teacher Recruitment News




Child Development & Pedagogy for CTET & STET (Paper 1 and 2) (Hindi) Paperback – 1 May 2013
by Renu Tyagi (Author)  3 customer reviews  | 100% Purchase Protection See all formats and editions
    Paperback         64.00
MRP   Price:    100.00, AMAZON PRICE - RS 64,     You Save:    36.00 (36%)
    Inclusive of all taxes

FREE Shipping Eligible for Cash on Delivery., CLICK HERE TO BUY

*************************************

15 Practice Sets CTET Paper



15 Practice Sets CTET Paper II Social Science Teacher Selection for Class VI-VIII Paperback – 16 Jun 2014 by Arihant Experts (Author)
3 customer reviews
| 100% Purchase Protection See all formats and editions     Paperback         83.00

  • M.R.P.:    140.00
  • You Save:    57.00 (41%)
  • Inclusive of all taxes
FREE Shipping Eligible for Cash on Delivery., CLICK HERE TO BUY


































Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)

UP TGT PGT इंटर कॉलेजों में 7000 पदों पर भर्ती पर बड़ा फैसला!

UP TGT PGT  इंटर कॉलेजों में 7000 पदों पर भर्ती पर बड़ा फैसला!

माध्यमिक शिक्षा परिषद से सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में प्रशिक्षित शिक्षक व प्रवक्ता के 7000 से अधिक पदों के लिए जनवरी से होने वाली परीक्षाओं के लिए ऑप्टिकल मेमोरी रीडर (ओएमआर) शीट कोषागारों में रखी जाएंगी।
Click Here to Check TGT 2013 Application Form for Correction

Trained Graduate Teacher (TGT) 2013 Application form Correction link  http://43.254.41.194/index.php

NOTE: PGT Candidates Admit Card and Application Forms Detail To be Uploaded Shortly…..
अगर सर्च के किसी भी विकल्प मैं में आपका विवरण नहीं आ रहा है तो आप इस नंबर पर कॉल करे- 8601059314, 8601059303, 8601086513, 8601086235


FLIPKART BOOKS ON TGT-PGT, A LARGE NUMBER OF APPROX 100 BOOKS ARE AVAILABLE ON FLIPKART

Date of TGT/ PGT Written Exam
Trained Graduate Teachers (TGT) Exam Date- 25.01.2015, 01.02.2015 and 08.02.2015.
Post Graduate Teachers (PGT) Exam Date    – 15.02.2015 and 22.02.2015.
Subject Wise TGT Exam Date
25.01.2015
01.02.2015
08.02.2015
TGT Subjects Name
TGT Subjects Name
TGT Subjects Name
1st Meeting
2nd Meeting
1st Meeting
2nd Meeting
1st Meeting
2nd Meeting
Hindi
English
Biology
Social Science
Art
Science
Urdu
Home Science
Math

Agriculture
Commerce
Silai
Music Gayan


Music Vadan
Sanskrit
Physical Education
Katai Bunai




Subject Wise PGT Exam Date
15.02.2015
22.02.2015
PGT Subjects
PGT Subjects
1st Meeting
2nd Meeting
1st Meeting
2nd Meeting
History
Hindi
Sociology
Botony
Economics
 Civics
Commerce
Sanskrit
Biology
Chemistry
English
Physical Education
Militry Science
Psychology
Music Gayan
Physics
Home Science
Urdu
Pali
Education Science (Shiksha Shastra)

Music Vadan

Logic (Tarkshastra)

Agriculture

Math



 Geography



Art
Selection Procedure : Selection for the post of TGT and PGT will be based on Written Test, Special Qualification and Interview test. marks of following stages will be as following-
(i) Written Examination- 85% marks
(ii) Interview             – 10% Marks
(iii) Special Qualification- 05% Marks
Written Exam Centre : The written test will conduct in following 11 cities.- Agra, Allahabad, Kanpur, Gorakhpur, Jhansi, Muradabad, Bareilly, Meerut, Lucknow, Varanasi and Faizabad.

UP TGT exam admit card 2014 PGT exam admit card UPSESSB TGT/ PGT written exam admit card 2013- 2014 UP Secondary Education Service Selection Board Trained Graduate Teacher (TGT) and Post Graduate Teacher (PGT) exam date/ call letter 2014


Admit Card : Candidates are advised to Visit UPSESSB website (http://upsessb.org/) for any kind of information regarding TGT/ PGT written test. Date, Time and Venue detail of written exam will be notified through website and also available in Admit Card.
Candidates will get Admit Card before 15 days prior of Examination  by post to the address written by the candidate in Application Form. if any of the candidate does not get his/her Admit Card before 15 days of examination Date, then he/she may download duplicate admit card from UPSESSB website.
UPSESSB will provide Admit Cards and Filled Application form from 19 December 2014 for any corrections or updations very soon.…. Please Follow given Below Link for Any Latest Info….
Please Check Here TGT Posts Candidates Accepted Application Form Detail
FOR ALL RELATED INFORMATION, YOU CAN CLICK LABEL - UP TGT PGT

Note – if you have any query please don’t hesitate to contact us (by using comment form given below), we will glad to help you. “wish you all the very best”.




प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा जितेंद्र कुमार ने इस संबंध में मंडलायुक्तों को निर्देश दिया है कि वे जिलाधिकारियों के माध्यम से व्यवस्था सुनिश्चित करें।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने प्रवक्ता के 1,117 व प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों के 6,028 पदों के लिए वर्ष 2013 में विज्ञापन निकाला था। आवेदन प्रक्रिया पूरी होते ही यह मामला हाईकोर्ट में फंस गया।

बोर्ड ने हाईकोर्ट से स्थिति साफ करा ली है। इसलिए बोर्ड की मंशा जल्द भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की है। बोर्ड ने 11 मंडलों में शिक्षक भर्ती परीक्षा कराने का निर्णय किया गया है।



इन तारीखों में होगी परीक्षा

परीक्षाएं 25 जनवरी, 1 फरवरी, 8 फरवरी, 15 फरवरी व 22 फरवरी को दो पालियों में सुबह 10 से 12 बजे व अपराह्न 2 से 4 बजे तक आयोजित होंगी। परीक्षा में कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए विशेष एहतियात बरते जा रहे हैं।

प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा ने मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों को भेजे निर्देश में कहा है कि परीक्षा कराने की जिम्मेदारी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों और जिला विद्यालय निरीक्षकों को दी गई है।

परीक्षा शुरू होने से पहले सीलबंद प्रश्नपत्र तथा ओएमआर शीट के पैकेट मंडल मुख्यालयों पर पहुंच जाएंगे, जिसे कोषागारों में सुरक्षित रखाने की व्यवस्था की जाए।


दागी स्कूल नहीं बनेंगे परीक्षा केंद्र


प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा ने मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों व जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि प्रशिक्षित स्नातक तथा प्रवक्ता संवर्ग की जनवरी और फरवरी में होने वाली परीक्षाओं के लिए ऐसे स्कूलों को केंद्र बनाया जाएगा जो दागी नहीं होंगे।

परीक्षा आगरा, इलाहाबाद, कानपुर, गोरखपुर, झांसी, मुरादाबाद, बरेली, मेरठ, लखनऊ, वाराणसी व फैजाबाद मंडलों में आयोजित की जाएंगी।

उन्होंने केंद्र निर्धारण के लिए शिक्षाधिकारियों को अच्छी छवि वाले स्कूलों की सूची तत्काल चयन बोर्ड को भेजने को कहा है


tet recruitmentteachers job in uttar pradesh

News Sabhaar : Amar Ujala (22.12.14)


UP Secondary Education TGT / PGT Admit Card 2014

UP Secondary Education TGT / PGT Admit Card 2014

U.P. Secondary Education Service Selection Board
23, Alanganj, Allahabad


GOOD NEWS : New UP TGT/ PGT Recruitment Advt. No. 1/2013 and 2/2013 Candidates Admit Card and Application Forms are being Uploaded on upsessb.org website from 19.12.2014 for Correction/ Updation in Name, Fathers Name etc. (If Any).……….. we will Also Provide All Updates and Admit Card Download and Correction Link HERE…… TGT Candidates Detail is Now Available on website…. Please Follow given Below Link to Check TGT Accepted Application Forms.
Click Here to Check TGT 2013 Application Form for Correction
Latest News for TGT/PGT candidates:  UP TGT/PGT Recruitment advertisement Number 1/2013 and 2/2013 applicants hall ticket and application form are being uploaded on UPSESSB.ORG official website  from 19/12/2014  for correction/ updation  in NAME, FATHER’S NAME ETC.  We provide  all updates and call letter download and correction LINK HERE  TGT applicants information  is now available at official website  You follow  below link to check  Trained Graduate Teacher accepted application forms.

Trained Graduate Teacher (TGT) 2013 Application form Correction link  http://43.254.41.194/index.php

NOTE: PGT Candidates Admit Card and Application Forms Detail To be Uploaded Shortly…..
अगर सर्च के किसी भी विकल्प मैं में आपका विवरण नहीं आ रहा है तो आप इस नंबर पर कॉल करे- 8601059314, 8601059303, 8601086513, 8601086235


FLIPKART BOOKS ON TGT-PGT, A LARGE NUMBER OF APPROX 100 BOOKS ARE AVAILABLE ON FLIPKART



Refer to the Uttar Pradesh Secondary Education Service Selection Board (UPSESSB) Advertisement No. 01/2013 & 02/2013 for the recruitment of Trained Graduate Teacher (TGT) and Post Graduate Teacher (PGT) 7140 Vacancies. the last date for submission application form was 25.02.2014.
UPSESSB will conduct a written exam for TGT/ PGT recruitment. Admit Card/ call letter for TGT-PGT written exam will be available at UP Secondary Education Service Selection Board website Shortly….
Date of TGT/ PGT Written Exam
Trained Graduate Teachers (TGT) Exam Date- 25.01.2015, 01.02.2015 and 08.02.2015.
Post Graduate Teachers (PGT) Exam Date    – 15.02.2015 and 22.02.2015.
Subject Wise TGT Exam Date
25.01.2015
01.02.2015
08.02.2015
TGT Subjects Name
TGT Subjects Name
TGT Subjects Name
1st Meeting
2nd Meeting
1st Meeting
2nd Meeting
1st Meeting
2nd Meeting
Hindi
English
Biology
Social Science
Art
Science
Urdu
Home Science
Math

Agriculture
Commerce
Silai
Music Gayan


Music Vadan
Sanskrit
Physical Education
Katai Bunai




Subject Wise PGT Exam Date
15.02.2015
22.02.2015
PGT Subjects
PGT Subjects
1st Meeting
2nd Meeting
1st Meeting
2nd Meeting
History
Hindi
Sociology
Botony
Economics
 Civics
Commerce
Sanskrit
Biology
Chemistry
English
Physical Education
Militry Science
Psychology
Music Gayan
Physics
Home Science
Urdu
Pali
Education Science (Shiksha Shastra)

Music Vadan

Logic (Tarkshastra)

Agriculture

Math



 Geography



Art
Selection Procedure : Selection for the post of TGT and PGT will be based on Written Test, Special Qualification and Interview test. marks of following stages will be as following-
(i) Written Examination- 85% marks
(ii) Interview             – 10% Marks
(iii) Special Qualification- 05% Marks
Written Exam Centre : The written test will conduct in following 11 cities.- Agra, Allahabad, Kanpur, Gorakhpur, Jhansi, Muradabad, Bareilly, Meerut, Lucknow, Varanasi and Faizabad.

UP TGT exam admit card 2014 PGT exam admit card UPSESSB TGT/ PGT written exam admit card 2013- 2014 UP Secondary Education Service Selection Board Trained Graduate Teacher (TGT) and Post Graduate Teacher (PGT) exam date/ call letter 2014


Admit Card : Candidates are advised to Visit UPSESSB website (http://upsessb.org/) for any kind of information regarding TGT/ PGT written test. Date, Time and Venue detail of written exam will be notified through website and also available in Admit Card.
Candidates will get Admit Card before 15 days prior of Examination  by post to the address written by the candidate in Application Form. if any of the candidate does not get his/her Admit Card before 15 days of examination Date, then he/she may download duplicate admit card from UPSESSB website.
UPSESSB will provide Admit Cards and Filled Application form from 19 December 2014 for any corrections or updations very soon.…. Please Follow given Below Link for Any Latest Info….
Please Check Here TGT Posts Candidates Accepted Application Form Detail
FOR ALL RELATED INFORMATION, YOU CAN CLICK LABEL - UP TGT PGT

Note – if you have any query please don’t hesitate to contact us (by using comment form given below), we will glad to help you. “wish you all the very best”.

UPPSC :परीक्षार्थियों के लिए अच्छा रहा बदला पैटर्न

UPPSC :परीक्षार्थियों के लिए अच्छा रहा बदला पैटर्न


उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से बदले पैटर्न पर रविवार को हुई लोअर सबार्डिनेट मुख्य परीक्षा 2013 परीक्षार्थियों के लिए अच्छी रही। बदलाव के बाद आयोग ने मुख्य परीक्षा से वैकल्पिक प्रश्नपत्रों को हटाकर उसकी जगह सामान्य अध्ययन वस्तुनिष्ठ एवं हिंदी-निबंध के लिखित प्रश्नपत्र लागू किए गए। सामान्य अध्ययन का प्रश्नपत्र जहां परीक्षार्थियों के लिए मनमाफिक रहा तो हिंदी व निबंध से जुड़े सवाल भी उम्मीद के माफिर रहे। सवाल आसान होने से परीक्षा की मेरिट अधिक होने की संभावना है। परीक्षा में 92 फीसदी अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही। परीक्षा में 1546 पदों के लिए कुल 27524 परीक्षार्थियों में से 25418 उपस्थित रहे। लखनऊ के 43 केंद्रों पर पंजीकृत 21499 परीक्षार्थियों में से 19755 परीक्षार्थी उपस्थित रहे।लोअर सबार्डिनेट मुख्य परीक्षा 2013

UP MEIN SARDEEE KE KAARAN SCHOOLS MEIN AVKASH/HOLIDAY GHOSHIT

UP MEIN SARDEEE KE KAARAN SCHOOLS MEIN AVKASH/HOLIDAY GHOSHIT


K
प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में सोमवार को छुट्टी
Date:Sun, 21 Dec 2014
जागरण संवाददाता, मथुरा: मौसम का सितम अभी भी जारी है और आगे भी इससे राहत मिलने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है। ठंड के प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी राजेश कुमार ने प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में सोमवार को अवकाश घोषित किया है। रविवार को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम पारा 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जबकि आर्द्रता 85 फीसद दर्ज की गई।
धूप खिलने के बावजूद गलन कम होने का नाम नहीं ले रही है। दिनभर लोग ठंड में सिकुड़ते रहे। सर्दी के मौसम में न सिर्फ लोग परेशान हैं, बल्कि पशु-पक्षियों पर भी ठंड का असर देखा जा रहा है। सुबह-शाम धुंध और कोहरा का कहर बरकरार है तो दोपहर को धूप खिल रही है। रविवार को भी करीब पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह बाद तीन बजे तक कई बार धूप खिली, लेकिन सूर्य की किरणों में वो तीखापन नहीं था, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिल सके। कृषि परीक्षण केंद्र राया के प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा बताते हैं कि मौसम में आर्द्रता 85 फीसद है, आगामी दिनों में भी गलन कम नहीं होने वाली

******************************
Fatehpur me bhee sheet lahar awakash ghoshit
शीतलहर से और लुढ़का पारा,स्कूल रहेंगे बन्द
Publish Date:Sun, 21 Dec 2014 07:57 PM (IST)
फतेहपुर, जागरण संवाददाता : शीतलहर से ठंड का कहर रविवार को और बढ़ गया। बिंदकी में तीन माह की एक बालिका की जहां मौत हो गई वहीं ठंड लग जाने से कई बीमार हो गए। इस मौसम के सबसे ठंड दिन में पशु- पक्षी भी बेहाल रहे। डीएम ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए कक्षा आठ तक के सभी निजी व सहकारी स्कूलों में 25 दिसंबर तक छुट्टी घोषित कर दी है। इंटर कालेजों के खुलने का समय सुबह नौ के बजाय दस बजे से करने के निर्देश जारी किए हैं।
ठंड का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। रविवार को सुबह से बादल व धुंध रहने से दोपहर दो बजे तक भगवान भाष्कर के दर्शन नहीं हुए। सूर्य की किरणें धुंध से जंग करते हुए एक-दो घंटे तक धरती पर आई लेकिन उससे राहत नहीं मिली। शाम ढलते ही ठिठुरन ऐसी बढ़ी कि लोग घरों में दुबक गए। बाजार में सन्नाटा पसरा रह गया। हर कोई यही चिल्ला रहा था कि जानलेवा ठंड से कैसे बचा जाए। दिन में नौ डिग्री सेल्यिस का तापमान रहा शाम ढलते ही पारा लुढ़क कर सात डिग्री सेल्यिस पहुंच जाने से ठिठुरन और बढ़ गई।
कड़ाके की ठंड जिंदगी में भी भारी पड़ रही है। बिंदकी के चूड़ामन खेड़ा में मुलायम सिंह कि तीन माह की बेटी की ठंड लगने से मौत हो गई, जब कि इटैली गांव के महादेव प्रसाद साहू (55) खेत गए थे, ठंड लग जाने से खेत में ही बेहोश होकर गिर पड़े। बेहोशी की हालत में परिजन व ग्रामीण लेकर सीएचसी हथगाम पहुंचे। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद भी जब कोई आराम न मिला तो जिला अस्पताल के लिए चिकित्सक ने रिफर कर दिया। अस्पताल में ठंड से बीमार आधा दर्जन लोगों को भर्ती किया गया।
स्कूल खुले मिले तो होगी कार्रवाई
डीएम राकेश कुमार ने कहा कि ठंड को देखते हुए कक्षा आठ तक के प्राथमिक, नर्सरी, मांटेसरी, सहायता प्राप्त व निजी सभी स्कूलों में 25 दिसंबर तक का अवकाश घोषित किया गया है। इंटर कालेज में कक्षा नौ से 12 तक की कक्षाओं के खुलने का समय एक घंटा बढ़ा दिया गया है। यह स्कूल सुबह नौ की जगह दस बजे से खुलेंगे। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए है कि खराब मौसम में स्कूल खुले मिले तो उन पर कार्रवाई की जाए। बीएसए ओपी त्रिपाठी ने कहा कि परिषदीय स्कूल अब दस जनवरी तक लिए बंद हो गए है। निजी स्कूल 25 तक बंद रहेंगे। महर्षि के प्रधानाचार्य एके मिश्र ने कहा कि डीएम के आदेश के अनुपालन व ठंड को देखते हुए कक्षा 25 तक कक्षा आठ के कक्षाओं में अवकाश रहेगा।

 ****************
25 तक बंद रहेंगे जिले के सभी विद्यालय
Publish Date:Sun, 21 Dec 2014 07:38 PM (IST) | Updated Date:Sun, 21 Dec 2014 07:38 PM (IST)
गौरीगंज, जागरण संवाददाता: शीतलहरी को देखते हुए जिलाधिकारी जगतराज ने जिले के सभी विद्यालयों को आगमी 25 दिसंबर तक बंद करने का आदेश जारी कर दिया है।
कक्षा एक से बारह तक के संचालित सरकारी व गैर सरकारी सभी विद्यालयों को एकाएक बढ़ी ठंड के चलते 25 दिसंबर तक बंद कर दिया गया है।
जिसके लिए जिलाधिकारी ने बीएसए व डीआईओएस को निर्देशित कर दिया है। इस दौरान कोई विद्यालय खुला पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में डीएम ने बताया कि ठंड को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। जो 25 तक प्रभावी रहेगा ************
आज से छोटे बच्चों की छुट्टी, शिक्षक पहुंचेंगे स्कूल
Date:Sun, 21 Dec 2014
मैनपुरी: शीत लहर के चलते कक्षा 1 से लेकर आठ तक के बच्चों की सोमवार से 25 दिसंबर तक छुट्टी कर दी गई है। लेकिन शिक्षक विद्यालय पहुंचकर स्कूल के अवशेष कार्यो को पूरा करने का कार्य करेंगे।
प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी भारती शाक्य ने बताया कि सोमवार से सभी परिषदीय, मान्यता प्राप्त शासकीय और अशासकीय विद्यालयों की शीत कालीन छुट्टी 25 दिसंबर तक की गई हैं। इस दौरान पठन-पाठन कार्य नहीं होगा। जबकि शिक्षकों को विधिवत विद्यालय खोलना होगा।
 ***********
कक्षा आठ तक स्कूल 25 तक बंद
बलरामपुर : ठंड को देखते हुए जिले में कक्षा आठ तक के सभी स्कूल 25 दिसंबर तक बंद कर दिए गए हैं। जिलाधिकारी मुकेश चंद्र ने बताया कि ठंड अधिक होने से यह निर्णय लिया गया है। स्कूल 26 दिसंबर को खुलेंगे *************

लखनऊ के स्कूल कल से बन्द
××××××××××××××××××××
लखनऊ। प्रभारी जिलाधिकारी (सीडीओ) योगेश कुमार ने शीतलहर चलने के कारण नर्सरी से कक्षा-12 तक के स्कूल व कालेजों को 22 से 25 दिसम्बर तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं।
इनमें 23 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती एव 25 दिसम्बर को क्रिसमस का सार्वजनिक अवकाश भी शामिल है।
यह आदेश सभी माध्यम व बोर्ड के स्कूल व कालेजों पर लागू होगा। इस दौरान किसी तरह की अतिरिक्त कक्षाएं भी नहीं लगेंगी। मनाही के बावजूद स्कूल खोलने व अतिरिक्त कक्षाएं लगाने वाले स्कूल व कालेजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी








 

Sunday, December 21, 2014

SOCIAL MEDIA PAR SHAKUL KI YEH POST ACHHEE LAGEE TO THODA SA EDIT KARKE AAPKE LIYE EK ACHHEE POST HAMARE BLOG PAR

SOCIAL MEDIA PAR SHAKUL KI YEH POST ACHHEE LAGEE TO THODA SA EDIT KARKE AAPKE LIYE EK ACHHEE POST HAMARE BLOG PAR


कौन कहता है की इस सरकार ने जॉब नहीं दिए ? ध्यान से देखिये बहुतो की ज़िन्दगी में रोनक भी आई है ...

१. पोस्ट ऑफिस के कार्मिको को इस सरकार ने १८-१८ घंटे तक काम करवाया .

२. साइबर कैफ़े वालो ने शायद ही कभी इतना कमाया हो .

३. छोटी छोटी फोटोकॉपी की दुकान चलाने वालो को कमाई का मौका मिला ...

४. खाली बैठे वकीलों को रोजगार मिला .

५. उत्तर प्रदेश की पुलिस को काम मिला ..शायद ही लखनऊ पुलिस ने कभी इतनी लाठिया बेरोजगारों पर कभी बरसाई हो .

६. अनशन धरने के कारण चारबाग और विधान सभा के छोटे मोटे रेहड़ी वालो की अच्छी आमदनी हुयी .

७. काउन्सलिंग के कारण छोटे छोटे शहरो जैसे पीलीभीत , संभल , आदि के भोगोलिक वातावरण से आपका परिचय हुआ और वहां के छोटे मोटे गेस्ट हाउस को कमाई का मौक़ा मिला , साथ ही साथ वहाँ के रिक्शावालो को मनमाफिक किराया मिला .

८. रोडवेज बस के साथ साथ रेलवे के कमाई में वृधि हुयी .

९ . कई बेरोजगारों ने आपके द्वारा मिले चंदे से फर्स्ट टाइम वातानुकूलित ट्रेन में सफ़र किया और ऐसे ही होटल्स में रुकने का सोभाग्य प्राप्त किया .

१० . आप लोगो को फेसबुक चलाना आया और तो और जिसकी घर में कभी कोई नहीं सुनता ऐसी महान आत्माओं को फेसबुक ग्रुप के एडमिन बनने का सोभाग्य प्राप्त हुआ .

११ . कोर्ट में कैसे काम काज चलता है आपको घर बैठे जानकारी हुयी और तो और आप घर बैठे क़ानून के जानकार बने .

१२ . कौन सा ग्रुप किसका सगा है यह पता चल गया आपको

१३ . कौन सरकार का सगा है और उसके लिए ये क्या क्या कर सकते हैं ये भी इसी भर्ती से आपको पता चल पाया \

१४ वोट बैंक की पॉलिटिक्स क्या होता है, शिक्षा मित्र और कानून क्या है यह समझ आ गया होगा
कोर्ट में आम सही इंसान को कैसे डेट पर डेट दी जाती है , और अवैध लोग कैसे इस डेट पर डेट का लाभ उठाते हैं यह समझ आ गया होगा

जिन टेट मेरिट वालों की आज से तीन साल पहले नियुक्ति हो जानी थी , क्या कोर्ट उनको पिछले तीन साल की सेलरी , वेतन भत्ते के साथ बहाल कर सकती है ।
क्या उनको मानसिक परेशानियों का मुआवजा मिल सकता है
और जूनियर शिक्षक भर्ती की काउंसलिंग करने वालों को काउंसलिंग की तिथि से लाभ मिल सकता है ।

अगर यह सब मिल जाये तो आम इंसान को कोई परेशानी होगी , न कोई अनशन करेगा और नियम कानून से खिलवाड़ भी नहीं होगी

UPTET SARKARI NAUKRI News 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment : कल जूनियर शिक्षक भर्ती के प्रमोशन स्टे वाले मेटर पर होनी है सुनवाई



UPTET SARKARI NAUKRI News
29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment : कल जूनियर शिक्षक भर्ती के प्रमोशन स्टे वाले  मेटर पर होनी है सुनवाई

22/12/2014 ko
C.J. COURT me

FRESH CASE- 117 ke baad
promotion case 622/2014 daily cause list me 11 we no pe lga hai


कल जूनियर शिक्षक भर्ती के प्रमोशन स्टे वाल मेटर पर होनी है सुनवाई होनी है , लेकिन दुसरी तरफ वकीलों की हड़ताल चल रही है





दो टूक बात करने प्रतिनिधिमंडल रवाना
बेंच विभाजन के विरोध में हाईकोर्ट वकीलों की हड़ताल जारी
इलाहाबाद (ब्यूरो)। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट की खंडपीठ बनाए जाने के संबंध में केेंद्रीय कानून मंत्री सदानंद गौड़ा के बयान को लेकर पैदा हुए विवाद के बाद मंगलवार को हाईकोर्ट से एक प्रतिनिधि मंडल दिल्ली के रवाना हुआ है। प्रतिनिधि मंडल कानून मंत्री से मुलाकात कर उनसे दो टूक बात करेगा। उन्होंने बेंच के संबंध में कोई बयान दिया है या नहीं इस पर भी स्थिति साफ की जाएगी। प्रतिनिधि मंडल में हाईकोर्ट बार के अध्यक्ष राकेश पांडेय, पूर्व अध्यक्ष वीपी श्रीवास्तव और पूर्व महासचिव प्राणेश त्रिपाठी शामिल हैं। फूलपुर के सांसद केशव प्रसाद मौर्य और सांसद इलाहाबाद श्यामा चरण गुप्त दिल्ली में ही प्रतिनिधि मंडल में शामिल हो जाएंगे। 18 दिसंबर को वापस आकर आमसभा के सामने बातचीत का ब्यौरा रखा जाएगा।
इस दौरान हाईकोर्ट के वकीलों की आम सभा गेट संख्या तीन पर मंगलवार को भी आयोजित की गई। आमसभा में सर्वसम्मति से 17 दिसंबर को भी न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया। सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश कुमार ने की तथा संचालन डा. सीपी उपाध्याय ने किया। हाईकोर्ट वकीलों के समर्थन में विधायक अनुग्रह नारायण सिंह भी पहुंचे और पूरे सहयोग का आश्वासन दिया। सभा को संबोधित करने वालों में एबीएल गौड़, वीपी श्रीवास्तव, ओपी सिंह, राधाकांत ओझा के अलावा वीर सिंह, प्रभाशंकर मिश्र, विष्णु शरण पुजारी जी, शिव सिंह यादव, एलडी राजभर, एके ओझा सहित सभी पदाधिकारी और कार्यकारिणी के सदस्यों के अलावा वकील शामिल थे। दूसरी ओर संयुक्त सचिव प्रेस राहुल कुमार पांडेय ने अधिवक्ताओं से बुधवार को सुबह साढ़े नौ बजे आम सभा में शामिल होने की अपील की है।
इन्होंने भी दिया समर्थन ः
बेंच विभाजन के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य मुकुंद तिवारी ने वकीलों का समर्थन किया है। यूथ लायर्स एसोसिएशन के नीरज दुबे, केके पांडेय, अखिलेश मिश्र, रमेश पांडेय, वाईडी मिश्र, वीपी पांडेय आदि ने भी आंदोलन रत हाईकोर्ट के वकीलों का समर्थन किया है। डीआरटी बार के अध्यक्ष कुशलकांत, महासचिव पवन मिश्र, केके तिवारी, मनीष मेहरोत्रा, पंकज सिन्हा ने भी समर्थन करते हुए न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया है। हाईकोर्ट के वकील संतोष मिश्र, अजय मिश्र, कुश कुमार पांडेय आदि ने भी समर्थन दिया है। कैट बार एसोसिएशन ने भी अध्यक्ष अनिल सिंह और महासचिव एलएम सिंह के नेतृत्व में सभा करके हाईकोर्ट के वकीलों को समर्थन दिया है।


UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
|
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/