Sunday, December 21, 2014

UPTET SARKARI NAUKRI News 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment : कल जूनियर शिक्षक भर्ती के प्रमोशन स्टे वाले मेटर पर होनी है सुनवाई



UPTET SARKARI NAUKRI News
29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment : कल जूनियर शिक्षक भर्ती के प्रमोशन स्टे वाले  मेटर पर होनी है सुनवाई

22/12/2014 ko
C.J. COURT me

FRESH CASE- 117 ke baad
promotion case 622/2014 daily cause list me 11 we no pe lga hai


कल जूनियर शिक्षक भर्ती के प्रमोशन स्टे वाल मेटर पर होनी है सुनवाई होनी है , लेकिन दुसरी तरफ वकीलों की हड़ताल चल रही है





दो टूक बात करने प्रतिनिधिमंडल रवाना
बेंच विभाजन के विरोध में हाईकोर्ट वकीलों की हड़ताल जारी
इलाहाबाद (ब्यूरो)। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट की खंडपीठ बनाए जाने के संबंध में केेंद्रीय कानून मंत्री सदानंद गौड़ा के बयान को लेकर पैदा हुए विवाद के बाद मंगलवार को हाईकोर्ट से एक प्रतिनिधि मंडल दिल्ली के रवाना हुआ है। प्रतिनिधि मंडल कानून मंत्री से मुलाकात कर उनसे दो टूक बात करेगा। उन्होंने बेंच के संबंध में कोई बयान दिया है या नहीं इस पर भी स्थिति साफ की जाएगी। प्रतिनिधि मंडल में हाईकोर्ट बार के अध्यक्ष राकेश पांडेय, पूर्व अध्यक्ष वीपी श्रीवास्तव और पूर्व महासचिव प्राणेश त्रिपाठी शामिल हैं। फूलपुर के सांसद केशव प्रसाद मौर्य और सांसद इलाहाबाद श्यामा चरण गुप्त दिल्ली में ही प्रतिनिधि मंडल में शामिल हो जाएंगे। 18 दिसंबर को वापस आकर आमसभा के सामने बातचीत का ब्यौरा रखा जाएगा।
इस दौरान हाईकोर्ट के वकीलों की आम सभा गेट संख्या तीन पर मंगलवार को भी आयोजित की गई। आमसभा में सर्वसम्मति से 17 दिसंबर को भी न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया। सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश कुमार ने की तथा संचालन डा. सीपी उपाध्याय ने किया। हाईकोर्ट वकीलों के समर्थन में विधायक अनुग्रह नारायण सिंह भी पहुंचे और पूरे सहयोग का आश्वासन दिया। सभा को संबोधित करने वालों में एबीएल गौड़, वीपी श्रीवास्तव, ओपी सिंह, राधाकांत ओझा के अलावा वीर सिंह, प्रभाशंकर मिश्र, विष्णु शरण पुजारी जी, शिव सिंह यादव, एलडी राजभर, एके ओझा सहित सभी पदाधिकारी और कार्यकारिणी के सदस्यों के अलावा वकील शामिल थे। दूसरी ओर संयुक्त सचिव प्रेस राहुल कुमार पांडेय ने अधिवक्ताओं से बुधवार को सुबह साढ़े नौ बजे आम सभा में शामिल होने की अपील की है।
इन्होंने भी दिया समर्थन ः
बेंच विभाजन के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य मुकुंद तिवारी ने वकीलों का समर्थन किया है। यूथ लायर्स एसोसिएशन के नीरज दुबे, केके पांडेय, अखिलेश मिश्र, रमेश पांडेय, वाईडी मिश्र, वीपी पांडेय आदि ने भी आंदोलन रत हाईकोर्ट के वकीलों का समर्थन किया है। डीआरटी बार के अध्यक्ष कुशलकांत, महासचिव पवन मिश्र, केके तिवारी, मनीष मेहरोत्रा, पंकज सिन्हा ने भी समर्थन करते हुए न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया है। हाईकोर्ट के वकील संतोष मिश्र, अजय मिश्र, कुश कुमार पांडेय आदि ने भी समर्थन दिया है। कैट बार एसोसिएशन ने भी अध्यक्ष अनिल सिंह और महासचिव एलएम सिंह के नेतृत्व में सभा करके हाईकोर्ट के वकीलों को समर्थन दिया है।


UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
|
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.