Thursday, November 6, 2014

72825 Teacher Recruitment News

72825  Teacher Recruitment News

kuch ghante pehle ki khabar--
कुशीनगर डायट -
सामान्य महिला अभयर्थियों की भारी भीड़ ने कॉउंसलिंग न कराने के कारण डायट में तोड़ फोड़ और मारपीट शुरू की..
वहां PAC बुला ली गयी



कुशीनगर : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर चल रहे काउंसिलिंग के दौरान बुधवार को आवेदकों ने जमकर बवाल काटा। दूर दराज से आए महिला आवेदकों का आरोप था कि सामान्य कला वर्ग में एनआइसी द्वारा जारी लिस्ट में 27 सीट रिक्त होना दिखाया जा रहा जबकि यहां पहुंचने पर एक भी सीट न होने की बात बताई जा रही है, जो सरासर धोखा है। सूचना पर पहुंचे उप-जिलाधिकारी जयशंकर मिश्र की पहल पर मामला शांत हुआ।
सुबह दस बजे से विशेष आरक्षण श्रेणी विकलांग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, भूतपूर्व सैनिक आश्रित व शिक्षा मित्र श्रेणी के समस्त महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी की काउंसिलिंग प्रारंभ हुई। काउंसिलिंग के लिए दूर दराज से आए आवेदकों ने गुरुवार को होने वाले अनारक्षित महिला, कला वर्ग की सीटों की जानकारी के लिए प्राचार्य कक्ष में पहुंचे। जहां रिक्तियों के सापेक्ष काउंसिलिंग पूरी होने की बात बताई गई। इससे महिला आवेदक आक्रोशित हो उठीं। उनका आरोप था कि एनआइसी की वेबसाइट पर अनारक्षित कला वर्ग में 27 पदें रिक्त दिखाई जा रही है, लेकिन डायट प्रशासन द्वारा पदों की संख्या शून्य बताई जा रही है। नाराज आवेदक इसे लेकर गेट पर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे। सूचना पाकर एसडीएम जयशंकर मिश्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने प्रशिक्षुओं से वार्ता करने के बाद डायट प्रशासन से बात की और इसे एनआइसी की चुक बताते हुए तत्काल सुधार व डायट परिसर में अद्यतन सूची चस्पा कराने का निर्देश दिया। तब जाकर मामला शांत हुआ। इस अवसर पर बीएसए प्रदीप कुमार पाण्डेय, डायट प्राचार्य अरूण कुमार, मृदुल गुप्त, किरन, जयप्रकाश मौर्या, प्रतिष्ठा, सुभोगी प्रसाद, ममता, दिलीप, राजेश, मनीषा, सारिका, रचना, प्रज्ञा, मधु आदि उपस्थित रहे

2 comments:

  1. maharajgang diet detail, sc st obc female science 264, general female science 241, obc sc st female art 294 , general female art 345 candidate ne counciling karayi hai

    ReplyDelete
  2. maharaj gang me jyada rush hone ke karan candidate dusre jilo me ja rahe hai jha per apni counciling karwa ske

    ReplyDelete

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.