News : मुलायम के घर की बहू बनेगी लालू यादव की बेटी
भारतीय राजनीति के दो धुरंधर यादव रिश्तों में लंबी खटास के बाद संबंधी बनने जा रहे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी राजलक्ष्मी और मुलायम सिंह यादव के पोते तेज प्रताप की शादी तय हो गई है। सूत्रों के मुताबिक दोनों की सगाई दिसंबर में और शादी अगले साल फरवरी में हो सकती है। तेज प्रताप कुछ समय पहले ही मुलायम सिंह यादव की छोड़ी हुई मैनपुरी सीट से सांसद बने हैं। तेज प्रताप के मुताबिक उनके विवाह का फैसला खुद मुलायम सिंह यादव ने तय किया है
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव समधी बन सकते हैं. तेज प्रताप सिंह यादव हाल में मैनपुरी से लोकसभा सांसद बने हैं. राज लक्ष्मी लालू की सबसे छोटी बेटी हैं. अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर के मध्य में सगाई हो सकती है. फरवरी में शादी का कार्यक्रम है.
कल ही खबर आई थी कि समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव और आरजेडी प्रमुख लालू यादव जनता दल के तहत एक साथ आ सकते हैं.
खबरों के मुताबिक लालू की बेटी राजलक्ष्मी और तेज प्रताप यादव की सगाई दिसंबर में हो सकती है जबकि शाही शादी के फरवरी में होने की संभावना है.
तेजप्रताप का जन्म 1987 में सैफई में हुआ था और वह मुलायम के स्वर्गीय बड़े भाई रतन सिंह यादव के पोते हैं. तेज प्रताप ने इंग्लैंड में पढ़ाई की है
यह पहली बार नहीं है जब लालू-मुलायम की दोस्ती के रिश्तेदारी में बदलेने की खबरें आईं हैं. इससे पहले 1990-2000 के बीच भी लालू-मुलायम के रिश्तेदार बनने की खबरें आईं थीं लेकिन लगता है कि इस बार यह दोस्ती वाकई रिश्तेदारी में बदल ही जाएगी.
लालू और मुलायम दोनों ने ही अपने दम पर बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्यों में अपनी सत्ता कायम की है. अभी भी उत्तर प्रदेश में तो एसपी सरकार ही है. लेकिन दोनों ही नेताओं को आम चुनाव 2014 में हार का मुंह देखना पड़ा. शायद इसीलिए ही अब दोनों एक साथ मिलकर आगे बढ़ना चाहते हैं
Lalu Family Photo :-
No comments:
Post a Comment
To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.