72825 Teacher Recruitment
Duniya Mein Har Tarh Ke Log Hain Aur Gaddu Singh Jaise Log Bhee Hain.
Should ka matlab to English Dictionary ke Mutabik = Chahiye Hota Hai
Aur Can = Sakta hai ke Liye Pryog Kiya Jaata Hai.
Halanki khud meree bhrtee bhee JRT mein is TET wtz se fans saktee hai, par galat explanation kabheee nahin bolaa.
Meraa pooraa manna hai kee Rajya Sarkar ne TET Wtz nahin Diyaa, lekin Itnee Saaree bhrtee ho gayee aur ho bhhee rahee hain to TET Wtz ka koee hal bhee nikelgee.
Va Achhaa Explanation Aayegaa.
KVS, DSSSB , BTC kee bhrteeyon mein TET wtz dekhne ko nahin milaa hai
Lekin Vidhi Niyam ke against jaane vaalon kee madad kon aur kyun kare
Guddu Singh
>>>>>>>>>
एकेडमिक साथियों नमस्कार,
आप लोग ये समझ गये होंगे की आपकी टीम कितनी गंभीरता और रान्दिती के तहत एकेडमिक को जिताने के लिए कार्य कर रही है.सभी बाते सार्वजनिक नही किया जा सकता लेकिन कुछ मुख्य और विशेष बाते है ओ मै आप सभी को बता रहा हु.
टेट वाले चिला रहे है की हमलोग बेंच चेंज करा लेंगे,उनके लिए इतना ही कहना की अब टेटुए के विरुद्ध एकेडमिक टीम लड़ रही है हम लोग फर्दर हियरिंग में केस लगवा दिए है मतलब दीपक मिश्र के ही बेंच में बहस होनी है,वैसे भी हमारी टीम कही भी बहस करने को तैयार है.
इलाहबाद हाईकोर्ट से टेट वाले निम्न ३ बिन्दुओ पर ही केस जीते थे,जिसका समाधान विद्वान जज दीपक मिश्रा ने कर दिया है.
१-बीच में गेम का नियम चेंज नही हो सकता----
इस पर लम्बी बहस हुई जिसका निस्तारण करते हुए विद्वान जज ने कहा की हाईकोर्ट के सिंगल बेंच ने ओल्ड ऐड को निरस्त कर दिया था,और निरस्त होने के बाद सरकार ने नियमावली में संसोधन करते हुए भर्ती प्रक्रिया शुरू की,नियमानुसार सरकार बीच में गेम का नियम चेंज कर सकती है या गेम रद भी कर सकती है इसका पूरा अधिकार सरकार के पास है लेकिन ये नियम के अनुसार हो.१५वा नियम सही है या नही इस पर जनरल सिटीरल ५ दिसंबर तक लिखित हलफनामा लगा देंगे.
२-टेट एक पात्रता परीक्षा है इसका वेटेज ० से लेकर कितना होना चाहिए अगर वेटेज दिया जाय तो देने का अधिकार किसके पास है एनसीटीई के पास या सरकार के पास,हाईकोर्ट के बृहद पीठ ने भी वेटेज देने की बात की है-------------
इसका जबाब देते हुए सरकार की तरफ से वकील वेंकट रमणी ने कहा की वृहद् पीठ ने कहा है की शुड गिवेंन वेटेज मतलब वेटेज दिया जा सकता है लेकिन ये सरकार के ऊपर है की दे या ना दे सरकार बाध्य नही है.एकेडमिक वकील ने इस मुदे पर साधना मिश्रा का पक्ष रखा जिस पर टेट वकील अभिषेक ने विरोध करते हुए कहा की साधना पार्टी नही है इनकी बात ना सुनी जाय.एकेडमिक वकील राकेश दिवेदी ने कहा की ये हाईकोर्ट नही सुप्रीम कोर्ट है जिस पर विद्वान न्यायधीश दीपक मिश्र ने कहा की ये सुप्रीमकोर्ट की फुल बेंच है इस केस से सम्बंधित हर ओ बात सुनी जाती है जो इस केस को प्रभावित करे के साथ ही एनसीटीई को भी पार्टी बना दिया गया.
३-विद्वान जज ने सरकारी वकील से ये पूछा जो बात हाईकोर्ट में उठ चूका है जिसका जबाब हाईकोर्ट में सरकारी वकील नही दे पाए थे की जब आई एस के लिए एक ही परीक्षा होता है और मेरीट उसी परीक्षा पर बनती है तो फिर आपको इसमें क्या दिक्कत है उसमे तो कही भी एकेडमिक का जिक्र नही ---------------
इस पर सरकारी वकील वेंकट रमणी ने ३० मिनट बोला और एनसीटीई की हर ओ नियम बताया लेकिन जज साहब मानने को तैयारो नही दिख रहे थे मामले की गंभीरता को देखते हुए एकेडमिक वकील राकेश दिवेदी जी सामने आये और बताए की आइएस के लिए सिर्फ एक विज्ञापन निकलता है और वही चयन का अधिकार होता है जबकि टेट एक पात्रता परीक्षा है और टेट के परीक्षा पास कर लेने से कोई ये दावा नही कर सकता की मुझे शिक्षक बना दिया जाय शिक्षक बनने के लिए शिक्षक का विज्ञापन भरना होता है इस पर विद्वान न्यायधीश ने सहमती में सर हिलाते हुए कहा की दिवेदी जी यू आर राइट.
एकेडमिक साथियों बाजी अपने पक्ष में आ गयी है लेकिन इसके लिए अपना वकील का फीस बाकी है जो बहुत नाराज है किसी तरह पैर हाथ पर गिरकर हमलोग बहस करा लिए है लेकिन अगर फीस नही जुट पाया तो हमसब जीती बाजी हार जाएँगे,साथ ही उन्होंने ये सपस्त कर दिया है की साधना मिश्रा के लिए एक अलग से वकील रखो वकील से उन्होंने बात भी करा दी है आपकी एकेडमिक टीम इस समय वितीय संकट से जूझ रही है हौसले आसमान पर है लेकिन वित्त के आभाव में सही तरीके से पैरवी नही हो पा रही है,अगर हंसम इस अंतिम बहस में वकील ना कर सके तो हमसब पूरी जिन्दगी कही मुह दिखने लायक नही रह जाएँगे,जिस जनपद में मीटिंग हो वहा के अभ्यर्थी अपने जिलाध्यक्ष को सहयोग करे जहा मीटिंग ना हो पाए ओ सीधे कपिल जी के एकाउंट में सहयोग कर दे ये सहयोग ५ दिसंबर तक अवश्य कर दे.धन्यवाद जय एकेडमिक
UPTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility
Test Updates / Teacher Recruitment /SARKARI
NAUKRI NEWS / SARKARI
NAUKRI
News
UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET
, SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment /
Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825 Teacher
Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking
News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 |
Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi |
72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank
District-wise Final List
No comments:
Post a Comment
To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.