Thursday, November 6, 2014

72825 Teacher Recruitment :प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए डायट में जुटे अभ्यर्थी

72825  Teacher Recruitment :प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए डायट में जुटे अभ्यर्थी

अमर उजाला ब्यूरो

खैराबाद(सीतापुर)। प्राइमरी स्कूलों में 72 हजार प्रशिक्षु शिक्षकों की काउंसलिंग के दौरान बुधवार को जमकर हंगामा हुआ। ऑनलाइन व मैनुअल लिस्ट में अंतर मिलने से नाराज अभ्यर्थियों ने डायट कार्यालय पर नारेबाजी की। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को शांत कराया। इससे करीब आधे घंटे तक काउंसलिंग प्रभावित रही।
तीसरे चरण की काउंसलिंग बुधवार को खैराबाद के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर शुरू हुई। यहां सुबह से ही आवेदकों का आना शुरू हो गया था, लेकिन आवेदक ऑनलाइन व मैनुअल सूची में अंतर पाकर खासा नाराज हुए। जब उन्हें जानकारी मिली कि उनकी काउंसलिंग नहीं हो पाएगी तो वह भड़क गए। गुस्साए आवेदकों ने हंगामा शुुरू कर दिया। वह डायट प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। आवेदकों का कहना था कि जानकारी के अभाव में उन्हें किराया व समय बर्बाद कर यहां आना पड़ा। हंगामे की वजह से करीब आधे घंटे तक काउंसलिंग प्रभावित रहीं। डायट प्रशासन ने आवेदकों को बताया कि उनके यहां सीटें फुल होने के कारण आगे काउंसलिंग नहीं कराई जा सकती। ऑनलाइन जो मेरिट दिखाई जा रही है, वह विभागीय अधिकारियों की गलती है, जिसे लेकर लिखा-पढ़ी की गई है। इसके बाद आवेदक शांत हुए। इस दौरान हमीरपुर, चित्रकूट, आजमगढ़, कानपुर आदि जनपदों से आए अभ्यर्थी परेशान देखे गए। देर शाम तक डायट के बाहर आवेदकों का जमावड़ा रहा, लेकिन काउंसलिंग न होने के कारण उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ा।

15 ने कराई काउंसलिंग

बुधवार को विशेष आरक्षित श्रेणी, निशक्त, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित, भूतपूर्व सैनिक अभ्यर्थी, शिक्षामित्र के सभी श्रेणी की महिला व पुरूष अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई। 564 पदों के सापेक्ष 15 अभ्यर्थियों ने अपने प्रपत्र चेक कराएं

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.