Thursday, November 6, 2014

72825 Teacher Recruitment

तीसरे चरण में उमड़े अभ्यर्थी 350 अभ्यर्थियों ने कराई काउंसिलिंग.



लखीमपुर खीरी। तीसरे चरण की काउंसिलिंग बुधवार से शुरू की गई। तीसरे चरण की काउंसिलिंग के पहले दिन अभ्यर्थियों की काफी भीड़ रही। अव्यवस्थाओं के चलते यहां काउंसिलिंग देर से शुरू हो पाई। पहले दिन लगभग 350 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई।
बुधवार को यहां विशेष आरक्षित वर्ग की काउंसिलिंग की गई। इसमें इसमें विकलांग, भूतपूर्व सैनिक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रितों और शिक्षामित्रों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया। काउंसिलिंग लगभग 1.30 बजे शुरू हो पाई। काउंसिलिंग के लिए पांच काउंटर बनाए गए सभी पर अभ्यर्थियों की भीड़ रही। यहां शाम 6.00 बजे तक लगभग 350 अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच की गई। तीसरी काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों को मूल प्रमाणपत्र जमा करने से राहत मिल गई। मूल प्रमाणपत्रों की जगह राजपत्रित अधिकारी से प्रमाणित प्रमाणपत्र जमा कराए गए। बीएसए डॉ.ओपी राय ने बताया कि इस संबंध में निदेशालय से निर्देश मिले हैं कि मूल प्रमाणपत्र जमा कराने से अभ्यर्थियों को दिक्कत होती है इसलिए किसी राजपत्रित अधिकारी से प्रमाणित छाया प्रतियां जमा करा ली जाएं। उन्होंने बताया जिले में अभ्यर्थियों से छाया प्रतियां ही जमा कराई गई हैं।

अमर उजाला news

1 comment:

  1. I went to lakhimpur for second round counselling (for female unreserved science category)but nothing is showing on upbasiceduboard.gov.in site.Is it true that NIC has not accepted the data sent by the lakhimpur diet?I want to know.

    ReplyDelete

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.