Monday, July 6, 2015

UPTET SARKARI NAUKRI News - Court mein Aaj ki Sunvayee par Mayank dwara Aankho Dekha Haal -

UPTET SARKARI NAUKRI   News - Court mein Aaj ki Sunvayee par Mayank  dwara Aankho Dekha Haal  
नमस्कार दोस्तों,
जैसा कि आप सभी की जानकारी में है आज का दिन हम सभी बीएड+टेट पास के लिए बहुत ही शानदार रहा। जहाँ एक ओर टेट मेरिट फिर से सशक्त हुई है वही दूसरी ओर नियमो के विरुद्ध जा रहे शिक्षामित्रो के समायोजन पर रोक लगाते हुए कोर्ट ने बेसिक शिक्षा सचिव को अगली सुनवाई अर्थात 27जुलाई 2015 में कोर्ट में तलब किया है तथा उपस्थित न होने ही दशा में स्वतः न्यायालय की अवमानना होगा।
सुनवाई ठीक 2बजे प्रारम्भ हुई में मयंक तिवारी,एटा अपने सभी टेट साथियो के साथ कोर्ट में अंदर उपस्तिथ था। सबसे पहले सरकार की तरफ से सीनियर एडवोकेट आर वेंकट रमणी ने बोलना प्रारम्भ किया। इसी बीच हमारे बिन्दुओ को बोलने के लिए हमारी वरिष्ठ ऐ ओ आर शारदा देवी जी ने बोलना प्रारम्भ किया तो कोर्ट ने कहा कि आप बोलेंगी फिर ओर सभी भी बोलेंगे इसलिए सरकार को बोलने दीजिये।
कोर्ट आज सिर्फ मेन एस एल पी (टेट-अकेडमिक) पर ही फोकस कर रही थी। रमणी सरकार का पक्ष रख रहे थे और हमेशा की तरह न्यायाधीश हम टेट मेरिट समर्थको का। 15वें संशोधन से लेकर सरकार द्वारा बरती गयी सभी गुस्ताकियों का यूँ मानिये शैक्षिक बलात्कार कर रहे थे। सरकार कोर्ट में एक दम नग्न अवस्था में थी। इसी बीच NCTE के एडवोकेट से भी गाइड लाइन पूछा गया। बीच में सुधीर चंद्रा जी ने टेट मेरिट के पक्ष में बोलने का प्रयास किया में समझता हूँ कि उन्हें वहां नही बोलना चाहिए था जब कोर्ट स्वयं ही टेट मेरिट और अपने आदेश की पैरवी कर रही थी तो उनके बोलने से केस कुछ देर के लिए घूमने जा रहा था। बीच-बीच में नागेश्वर राव(शायद वही थे, में ठीक पीछे था तो उनका चेहरा नही देख पा रहा था।) ने कोर्ट को कई बार संतुष्ट किया। इसी बीच आनद नंदन जी ने कोर्ट का ध्यान इस ओर आकर्षित करने का प्रयास किया की प्रदेश में रिक्तियों की संख्या कुल टेट पास से ज्यादा है। पर कोर्ट आज 12वें संशोधन व् 15संशोधन पर ही केंद्रित थी। सरकार के गुणांक मेरिट के पक्ष को कोर्ट ने डिस्टर्बिंग एलिमेंट कहा। और कई बार माननीय मिश्र जी ने एसम्पल से भी समझाया। न्यायाधीश यू यू ललित जी के बोलने के बाद सरकार निःशब्द थी।
2बजे से प्रारम्भ हुई बहस में 2:50पर दोनों एडवोकेट ने आपस में चर्चा की। इसके बाद टेट एग्जाम व् टेट मेरिट पुनः सुरक्षित व् अपराजेय हो गयी थी। इन्ही मुद्दों पर बहस लगातार चल ही रही थी की 3:15 पर आनंद नंदन जी ने पुनः बोलना प्रारम्भ किया और कहा सरकार उन लोगो तक को सहायक अध्यापक बना रही है जो जिन्होंने टेट दिया ही नही। कोर्ट ने इस पर संज्ञान लिया और IA2&3/2015 को माँगा। शिक्षामित्रो के विरुद्ध एस सी माहेश्वरी जी में भी आनंद नंदन जी का साथ दिया। जिस पर प्रदेश में अवैध रूप से चल रहे शिक्षामित्रो के समायोजन पर ना सिर्फ स्टे दिया बल्कि अगली तारीख पर बेसिक शिक्षा सचिव को कोर्ट में स्वयं उपस्थित होकर जबाब देने तक को कह दिया।
3:25तक सभी मुद्दों पर बहस के बाद इन पर आदेश लिखवाना प्रारम्भ किया और 3:40 पर आज सुनवाई पूर्ण हुई। आज इन मुद्दों के अलावा कोर्ट ने किसी को नही सूना। फ़िलहाल 72,825शिक्षको की भर्ती आगे पूर्ण होने तक टेट मेरिट बेस पर ही जारी रहेगी।
यह आदेश ना सिर्फ सभी बीएड टेट पास के लिए संजीवनी है। बल्कि यदि सम्भाल सके तो सभी के उज्ज्वल भविष्य का पुनर्जन्म।
स्वस्थ रहिये, सचेत रहिये
तथा सदा सकारात्मक रहिये।
आप सभी का आने वाला हर पल मंगलमय हो। इन्ही शुभ कामनाओ के साथ आपका मयंक तिवारी,एटा।
जय हिन्द जय टेट जय भारत
!! सत्यमेव जयते सर्वदा !!

NOTE - JAB TAK ORDER KI COPY NA AA JAYE,  TAB TAK KA WAIT KAREN. 
SABHEE PAKSHA APNE AAPKO MAJBOOT BATAATE HAIN. JRT VAALON JYADA PARESHAN HONE KI JAROORAT NAHIN


 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.