Showing posts with label Urdu Teacher. Show all posts
Showing posts with label Urdu Teacher. Show all posts

Thursday, April 30, 2015

UPTET SARKARI NAUKRI News - नए सिरे से होगी 1939 उर्दू शिक्षकों की भर्ती,,,,,,,,,,,,,

UPTET SARKARI NAUKRI   News - 
नए सिरे से होगी 1939 उर्दू शिक्षकों की भर्ती,,,,,,,,,,,,,


लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों में उर्दू शिक्षकों के खाली 1939 पदों को भरने के विकल्पों पर नए सिरे से विचार शुरू हो गया है। मुख्य सचिवआलोक रंजन की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में इन पदों को भरने के लिए विकल्पों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में सुझाव दियागया कि रिक्त पदों को भरने के लिए दुबारा जारी विज्ञापन को रद्द करते हुए पहले में हुए आवेदन के आधार पर ही भर्तियां की जाएं। मुख्य सचिव ने सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता से इसके आधार पर जल्द प्रस्ताव बनाकरउपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।बेसिक शिक्षा विभाग ने प्राइमरी स्कूलों में 4280 शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकालते हुए 9 जुलाई से 20 अगस्त 2013 तक आवेदन लिए थे। इसमें मोअल्लिम और उर्दू बीटीसी वालों को पात्र माना गया तथा अदीब कामिल को स्नातक व अदीब माहिर को इंटर के समकक्ष माना गया। वहीं अदीब को हाईस्कूल के बराबर नहीं मानते काउंसलिंग में शामिल नहीं होने दिया गया। इस बीच तीन चरणों की काउंसलिंग प्रक्रिया में 2341 शिक्षकों के पदों को भर लिया गया। अदीब वालों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया तो फैसला उनके पक्ष में आया।
फिर बेसिक शिक्षा विभाग ने हाईकोर्ट के फैसले के आधार पर संशोधित शासनादेश जारी करते हुए अदीब वालों से ऑनलाइन आवेदन मांग लिए। इसमें करीब 23,765 आवेदन आए। इसके विरोध में यूपी बोर्ड से हाईस्कूल करने वालेहाईकोर्ट चले गए और तर्क दिया कि पहले की भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हुई और नए सिरे से आवेदन ले लिए गए। हाईकोर्ट ने इसके आधार पर दूसरे विज्ञापन को रद्द करने का आदेश दे दिया। अब यह विचार किया जा रहा है कि उर्दू शिक्षकों के रिक्त 1939 पदों को पहले में दिए गए विज्ञापन के आधार पर भर लिया जाए, लेकिन इसमें अदीब के साथ यूपी मदरसा बोर्ड से मुंसी व मौलवी करने वालों को भी हाईस्कूल के समकक्ष मानते हुए भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने का मौका दिया जाए।
2013 में लिए गए आवेदन पर ही होंगी भर्तियां, दोबारा जारी विज्ञापन होगा रद


 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 

Monday, December 29, 2014

मदरसा शिक्षकों का बढ़ेगा मानदेय

किस शिक्षक को कितना मिलेगा अनुदान

शिक्षकों की श्रेणी वर्तमान प्रस्ताव
पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक12000 15000
ग्रेजुएट शिक्षक6000 8000
अंडर ग्रेजुएट शिक्षक3000 4000

Wednesday, April 23, 2014

UPTET 2013 : Result Correction writ in Allahabad High court

UPTET 2013 : Result Correction writ in Allahabad High court



UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News   
 Tags : uptet 2013, UPTET 2013 RESULT, NCTE, Urdu Teacher,



यू पी टी ई टी 2013 में एक लड़की के 88  मार्क्स आने पर , इलाहबाद हाई कोर्ट में याचिका डाली गयी की
परीक्षा में प्रश्न त्रुटि पूर्ण थे ,
कोर्ट ने शिक्षा  विभाग को गलती सुधारने के लिए हलफनामा दाखिल करने को बोला है और हलफनामा दाखिल होने के १ महीने के भीतर आवश्यक कार्यवाही करने को बोला है





HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

Court No. - 3

Case :- WRIT - A No. - 47064 of 2013

Petitioner :- Ashmin Jahan
Respondent :- State Of U.P.& 2 Ors.
Counsel for Petitioner :- Siddharth Khare,Ashok Khare
Counsel for Respondent :- C.S.C.,A.K.Yadav

Hon'ble Rajan Roy,J.

Heard learned counsel for the parties.
The petitioner applied for the U.P. Teacher Eligibility Test, 2013 held on 27.06.2013 and appeared in the written examination, but she was declared unsuccessful, having secured only 88 marks as against requisite cut off mark i.e. 90 marks.
According to the petitioner, the answers of questions no. 49 & 78 of Series-D, as given in the key answer sheet prepared by the respondents, were not correct. The averments made in this regard, by the petitioner in paragraphs 18 to 24 of the writ petition, are quoted below:
"18. That question nos. 49 and 78 are questions pertaining to Part-II (Urdu Comprehension) (Prose and Poetry) and Part-III pertaining to Urdu Grammar. Both the said questions are their multiple choice answers are indicated in the question paper in Urdu language.
19. That for convenience the Hindi translation of question no. 49 is as follows:
" 49- ;g eflZ;k fdl 'kk;j dk gS
1- ehj vuhl]
2- fetZk nchj]
3- ehj tehj]
4- ehj [kyhQ-
20. That according to the petitioner the correct answer to Question No. 49 is option no. 1 but according to the key answer the correct answer to the said question has been treated to be Option No. 2. In support of the aforesaid the petitioner brings on record the extracts pertaining to Marsia Mir Anees as down loaded from the internet is annexed and marked as Annexure no. 7 to this writ petition.
21. That similarly the Hindi translation of Question No. 78 is extracted below:
78- cPpas yQ~t vklkuh ls lh[k ys mlds fy;s ge D;k bLrseky djrs gSa&
1- fdrkc nsuk]
2- fy[kkuk]
3- i    4- Iys dkMZ nsuk-
22. That according to the petitioner the correct answer to the said question is Option No. 4 and it is Option No. 4, which has been indicated by the petitioner. However, according to the respondents the correct answer to Question No. 78 is Option No. 3.
23. That by no stretch of imagination Option No. 3 can be treated to be the correct answer to Question No. 78 and in fact it is Option No. 4 which is the correct answer to the said question.
24. That in case the aforesaid three mistakes are rectified then marks secured by the petitioner would be 91 marks and the petitioner would be treated as having qualified the U.P. Teacher Eligibility Test."

A perusal of the pleadings quoted above clearly indicates that as per the petitioner, in respect of Question No. 49, the correct answer was, the Option No. 1, but according to the key answer sheet, the answer was, Option No. 2. Similarly with regard to Question No. 78, as per the petitioner, the correct answer was, Option No. 4, whereas, as per the key answer sheet, the answer was, Option No. 3.
The respondents have filed their counter affidavit and in paragraph 14 thereof they have admitted the fact that the answers given in the key answer sheet as prepared by the subject expert, were not correct and the contentions of the petitioner in that regard are correct. The contents of paragraph 14 of the counter affidavit filed by the State are quoted herein-below:
14- ;g fd ;kfpdk ds izLrj 24 esa of.kZr dFku ds laca/k esa izfroknh mRrjnkrk dk dguk gS fd mRrj izns'k f'k{kd ik=rk ijh{kk 2013 esa izkFkfed Lrj mnwZ Hkk"kk ds 11 iz'uksa ij vkifRr djrs gq, ,d vU; ;kfpdk la[;k 5836 (,e0,l0)@2013 [kq'khZn vkye [kWk o vU; cuke mRrj izns'k jkT; o vU; nkf[ky dh x;hA bl ;kfpdk ds nkf[ky gksus ds ckn iqu% fo"k;&fo'ks"kK ls tWkp djk;h x;h ftlesa fo"k;&fo'ks"kK }kjk ;g ekuk x;k gS fd iz'u la[;k lhjht Mh ds iz'u la[;k 49 o 78 dk okLrfod lgh mRrj dze'k% fodYi la[;k 01 o 04 gS] bl izdkj igys fo"k;&fo'ks"kK }kjk tks fjiksVZ nh x;h Fkh og xyr gSA ekuuh; U;k;ky; ds voyksdukFkZ fo"k; fo'ks"kK dh uohu fjiksVZ dh Nk;kizfr bl izfr'kiFki= ds lkFk layXud lh0,0&4 ds :i esa layXu dh tk jgh gSA bl iz'u dk mRrj ;kph }kjk dze'k% fodYi la[;k 01 o 04 Hkjk gS] tks la'kksf/kr fjiksVZ ds vuqlkj lgh gS] bl izdkj ;kph ds 90 vad gks tk;saxs] ;kph dk ;g dguk gS fd vxj xyrh dks lgh dj fn;k tk;s rks muds 91 vad gks tk;saxs lgh ugha gS
From the aforesaid averments, it is evident that another Writ Petition No. 5836 (M.S.) of 2013 was filed by another unsuccessful candidate raising objections regarding answers of 11 questions in respect of the U.P. Teacher Eligibility Test, 2013. After filing of the said petition, the matter was re-examined and it was accepted by the subject expert that the answers as contained in the key answer sheet in respect of Questions No.49 & 78 of Series-D, were incorrect and correct answers were, Options No.1 & 4, respectively. The report of the earlier subject expert was incorrect. The subsequent report of the subject expert dated 28.10.2013, contained in Annexure C.A-4 to the counter affidavit, supports the averments made in para-14 of the counter affidavit.
In view of above, for these two questions, petitioner will get increase of 2 marks i.e. 1 mark for each question and thus, the aggregate of her marks would now come to 90, which is the cut off mark prescribed for the purpose of selection. Accordingly, the petitioner is entitled to be declared successful.
In the result, the writ petition succeeds and is allowed. A writ of Mandamus is issued to the respondents to rectify the mistakes committed by them, in the light of averments made in paragraph 14 of the counter affidavit and take all consequential actions as may be required by law, treating the petitioner as successful in U.P. Teacher Eligibility Test (Primary level for Urdu language), 2013, within a period of one month from the date of production of the certified copy of this order before them.
Order Date :- 16.4.2014
Kst/-


UPTET : कोर्ट ने पूछा, क्या तय मानकों के तहत कराई गई है टीईटी परीक्षा?

UPTET : कोर्ट ने पूछा, क्या तय मानकों के तहत कराई गई है टीईटी परीक्षा?

Urdu Bhrtee Ke Liye TET Ki Prakriya 

UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News   
 Tags : uptet 2014, UPTET 2014 RESULT, NCTE, Urdu Teacher,

लखनऊ : इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने राज्य सरकार से पूछा है कि क्या टीईटी परीक्षा एनसीटीई के तहत निर्धारित प्रावधानों के तहत हुयी है कि नही। उक्त आदेश मुख्य न्यायधीश डॉ. धनन्जय यशवन्त चन्द्रचूड़ व न्यायमूर्ति देवेन्द्र कुमार उपाध्याय की पीठ ने डॉ. नूतन ठाकुर द्वारा दायर एक जनहित याचिका पर पारित किया। याचिका दाखिल कर कहा गया कि टीईटी की परीक्षा एनसीटी के निर्धारित प्रावधानों के तहत नहीं कराई गई है। याचिका में आरोप लगाया कि उक्त परीक्षा विधिविरुद्ध व गैरकानूनी तरीके से कराई गई। याचिका में मांग की गई है कि उक्त परीक्षा रद्द कर दोबारा परीक्षा एनसीटीई के तहत निर्धारित प्रावधानों के अंतर्गत कराई जाए। इस पर पीठ ने राज्य सरकार कें सरकारी वकील से मामले में जानकारी प्राप्त करने का निर्देश देते हुए इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 24 अप्रैल की तिथि नियत की है।

Thursday, March 27, 2014

UPTET : क्या अखिलेश सरकार के द्वारा निकाली गयी भर्ती अटक जायेगी और मायावती द्वारा निकाली गयी भर्ती पूरी होगी ?????

UPTET : क्या अखिलेश सरकार के द्वारा निकाली गयी भर्ती अटक जायेगी और मायावती द्वारा निकाली गयी भर्ती पूरी होगी ?????



 
बहुत से अनसुलझे सवाल हैं , मेरे ख्याल से मायावती द्वारा निकली गयी 72825 शिक्षकों की भर्ती तो सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार होगी ही ।

और साथ ही अखिलेश सरकार द्वारा निकाली गयी 29334 जूनियर हाई स्कूल साइंस / मेथ शिक्षकों  की , बी टी सी व अन्य की भर्ती भी पूरी होगी ,
इस दिशा में अखिलेश सरकार कोई न कोई हल तो जरूर निकालेगी , क्यूंकि यह सपा सरकार कि नाक का सवाल है |

Tuesday, March 11, 2014

Urdu Teacher Counseling : उर्दू अध्यापक भर्ती पर रोक

Urdu Teacher Counseling : उर्दू अध्यापक भर्ती पर रोक



Lo Is Bhrtee Par Bhee Rok Lag Gayee
उर्दू अध्यापक भर्ती पर रोक
Tags : Urdu Teacher Counseling, Urdu Teacher Recruitment 2014 Apply Online, Urdu Teache

इलाहाबाद : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक उर्दू के पदों पर 10 फरवरी 14 व 12 फरवरी 14 के शासनादेश व परिपत्र के तहत की जा रही नियुक्तियों पर रोक लगा दी है। साथ ही राज्य सरकार से याचिका पर जवाब मांगा है। याचिका की अगली सुनवाई 24 मार्च को होगी

यह आदेश न्यायमूर्ति बी अमित स्थालेकर ने सैयद जमीर अहमद की याचिका पर दिया है। याचिका में प्रदेश सरकार के शासनादेश व कार्यालय परिपत्र की वैधता को चुनौती दी गई है। याची का कहना है कि इससे पूर्व सहायक अध्यापक उर्दू के पद के लिए 17 अगस्त 13 को विज्ञापन निकाला गया। इसके आवेदन जमा हो रहे थे तथा चयन प्रक्रिया अभी अधूरी थी। इस बीच 10 फरवरी 14 को प्रदेश सरकार ने नया विज्ञापन निकाला दिया। नियमत: पूर्व में जारी विज्ञापन को निरस्त किए बिना उन्हीं पदों को पुन: विज्ञापित नहीं किया जा सकता हाईकोर्ट ने इसे देखते हुए दोनो विज्ञापनों के तहत चल रही भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी।

News Source / Sabhaar : Jagran (Tue, 11 Mar 2014 07:40 PM (IST))

Friday, February 21, 2014

UPTET :UP Government Announced Recruitment of Urdu Teacher/ Online Form Submission Starts

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
UP Government Announced Recruitment of Urdu Teacher/ Online Form Submission Starts





Please visit following link to see complete details / how to apply/ syllabus/ help line / other information -http://upbasiceduparishad.gov.in/

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उर्दू शिक्षकों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
 आवेदन करने के लिए निम्न लिंक पर विचरण करें - http://upbasiceduparishad.gov.in/
नोट - समस्त प्रमाणिक जानकारी के लिए सम्बंधित विभाग  की वेबसाइट / सम्बंधित विभाग की हेल्पलाइन / कर्मचारीयों से संपर्क करें
यहाँ दी गयी सुचना सिर्फ जानकारी मात्र है


After this following type of screen will be displayed with links -


 Goverment Order / Shashnadesh - 1 - http://upbasiceduparishad.gov.in/Manual/go_566.pdf
2- http://upbasiceduparishad.gov.in/Manual/basic_GO.pdf






HELPLINE
Contact Department
Land Line Phone Number
Mobile Number
U.P BASIC EDUCATION BOARD ,ALLAHABAD
 0532-2623530
                   
------
State Bank of India
8004922877 8004921927,0522-2628847 (During 10.30 am to 6.30 pm on working days only)



****************


News Source / Sabhaar : Hindustan Paper (21.02.2014)




Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)

Tuesday, February 18, 2014

Urdu Teacher, Urdu Teacher Counseling :उर्दू शिक्षकों के डेढ़ हज़ार पदों के लिए 21 से आवेदन

Urdu Teacher, Urdu Teacher Counseling :उर्दू शिक्षकों के डेढ़ हज़ार पदों के लिए 21 से आवेदन

UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News

चयन के तरीके को सुप्रीम कोर्ट आदेशनुसार निर्णय लिया जायेगा -

अर्थात टी ई टी अंको के वेटेज को चयन  में  लेने का निर्णय सुप्रीम कोर्ट में  रहे केस के निस्तारण अनुसार किया जायेगा



See News -
News Source / Sabhaat : Hindustan Paper (18.02.2014)

Monday, February 17, 2014

Urdu Teacher Counseling, Urdu Teacher : अब उर्दू मोअल्लिमों ने उठाई समायोजन की मांग

Urdu Teacher Counseling, Urdu Teacher : अब उर्दू मोअल्लिमों ने उठाई समायोजन की मांग

•प्रदेश सरकार पर लगाया धोखा देने का आरोप
•1996 तक के तमाम टीईटी पास मोअल्लिम उपधिधारकों को उर्दू शिक्षक बनने का दावा



संभल। मोअल्लिम-ए-उर्दू बेरोजगार संगठन की बैठक में प्रदेश की सपा सरकार पर मोअल्लिम डिग्री धारकों को धोका दिए जाने का आरोप लगाया।
मास्टर इस्माइल के आवास पर संपन्न बैठक में मुख्य महासचिव अनवर हुसैन कादरी ने कहाकि प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 1996 तक के तमाम टीइटी पास मोअल्लिम उपाधिधारकों को उर्दू शिक्षक बनाने का वायदा किया था। जिसको उन्हाेंने अभी तक पूरा नहीं किया। 18 वर्ष के लंबे संघर्ष के बाद भी 6000 मोअल्लिम दर-दर की ठोकरें और गरीबी का दंश झेलने को मजबूर है
मास्टर इस्माइल ने कहाकि चौथी काउंसलिंग नहीं कराकर शेष रिक्तयों पर नया विज्ञापन जारी करने और प्रति पद के लिए फिर से 500 रुपये का चालान का औचित्य क्या है? उनके साथ उनकी आर्थिक स्थिति का क्रूर मजाक उड़ाया जा रहा है। शाकिर अली ने कहाकि 172000 शिक्षा मित्र बिना टीईटी केसमायोजित किए जा सकते है तो 7000 टीईटी उत्तीर्ण मोअल्लिम डिग्र्रीधारक समायोजित क्यों नहीं किए जा सकते।
इससे सरकार की दोहरी नीति का पता चलता है। बैठक में अब्दुल कदीर, अनवर हुसैन कादरी, सत्तार हुसैन, मास्टर राशिद, मुहम्मद जाकिर, मासूम अली, निगस्त जहां, सादिया व फौजिया आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता शकिर अली ने की।

News Source / Sabhaar : अमर उजाला (17.2.2014)

Friday, February 14, 2014

72825 शिक्षको की भर्ती में टी ई टी मेरिट से भर्ती की और बढ़ते कदम

72825 शिक्षको की भर्ती में टी ई टी मेरिट से भर्ती की और बढ़ते कदम
शिक्षक भर्ती में टी ई टी वेंट्ज की प्रबल सम्भावना



 UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News


सुप्रीम कोर्ट में आज की सुनवाई का हाल -

जैसा कि सुन ने में आ रहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार  ने हाई कोर्ट के आदेश पर स्टे ले कर भर्ती प्रक्रिया चालू रखने की मांग की थी ।
साथ ही सरकार के वकील  मुकुल रोहतगी  ने टी ई टी में धांधली होने की बात कही , तब जज साहब ने कहा कि अगर धांधली हुई थी तो
टी ई टी परीक्षा क्यूँ नहीं रद्द की और स्टे देने से इंकार कर दिया


********
मेरे ख्याल से  - वास्तव में टी ई टी मेरिट की जीत उसी दिन तय हो गयी थी , जब टी ई टी परीक्षा रद्द नहीं की गयी थी ।
अगर आप उसी परीक्षा कि पात्रता के आधार पर भर्ती करते हैं तो फिर उस परीक्षा को गलत कैसे ठहरा सकते हैं
*******
मुकुल रोहतगी ने पुराना विज्ञापन निरस्त होने की बात भी कही , इस पर
जज साहब ने पुराने विज्ञापन की शर्तों पर  जोर दिया

समय सीमा 31 मार्च 2014 की बात भी सामने आयी तब इस पर जज साहब ने कहा कि हमें  सब पता है ।


इसके बाद अगली सुनवाई की तिथि 3 मार्च 2014 तय कर दी गई
(यह सब संक्षेप में बताया है , और जानकारी लोगों द्वारा सोशल मीडिया व् ब्लॉग पर कमेंट के माध्यम से दी है )



Thursday, February 6, 2014

Urdu Teacher Counseling : उर्दू टीचरों की भर्ती के लिए मुख्यमंत्री से गुहार

Urdu Teacher Counseling : उर्दू टीचरों की भर्ती के लिए मुख्यमंत्री से गुहार
Teacher Recruitment News

लखनऊ  मोअल्लिम-ए- उर्दू के रिक्त पदों पर शेष टीईटी पास उर्दू टीचरों की नियुक्ति करने की मांग को लेकर मोअल्लिम-ए-उर्दू एसोसिएशन के बैनर तले सैकड़ों उर्दू टीचरों ने बुधवार को विक्रमादित्य मार्ग स्थित सपा कार्यालय का घेराव किया। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ताजवर एहतिशाम खां ने बताया कि सरकार द्वारा उर्दू विद्यालयों में 4280 पदों पर उर्दू टीचरों की भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला गया था जिसमें केवल 2200 उर्दू टीचरों को ही नियुक्त किया गया था। शेष पद अब भी रिक्त हैं। उन्होंने बताया कि शेष रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 5 मार्च 2013 को मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री ने टीईटी पास करने की अनिवार्यता बतायी थी। ताजवर एहतिशाम खां ने मुख्यमंत्री से गुहार लगायी कि शेष उर्दू शिक्षकों ने टीईटी पास कर लिया है। उन्हें आचार संहिता लागू होने से पहले रिक्त पदों पर नियुक्त किया जाए।

News Source / Sabhaar : (एसएनबी) / Rashtriya Sahara News Paper (6.2.14)
*************************
AS PER SOCIAL MEDIA :
UPTET PASS JUNIOR HIGH SCHOOL SCIENCE MATH TEACHER ASPIRANT ARE HAPPY WITH THIS NEWS AS THEY THAT THEIR MATTER IS SIMILAR WITH URDU TEACHER APPOINTMENT.
AND THEY EXPECT THAT THEIR COUNSELING/RECRUITMENT WILL ALSO START, IF URDU TEACHER COUNSELING/ RECRUITMENT STARTS.


Monday, February 3, 2014

Urdu Teacher / UPTET : मुंशी मौलवी को हाईस्कूल के समकक्ष मानने की मांग

Urdu Teacher / UPTET : मुंशी मौलवी को हाईस्कूल के समकक्ष मानने की मांग
UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News



लखनऊ। उर्दू शिक्षक भर्ती में अदीब व मुंशी मौलवी को हाईस्कूल के समकक्ष मानने से इन्कार किए जाने से उलमा नाराज हैं। उनका कहना है कि उर्दू शिक्षक भर्ती में टीईटी पास अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया से बाहर किया जा रहा है। जबकि उनके पास यूपी मदरसा शिक्षा परिषद से जारी मुंशी मौलवी व आलिम का प्रमाण पत्र है। उनसे हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का प्रमाण पत्र यूपी बोर्ड का मांगा जा रहा है। ये बातें रविवार को गुफरानमॉब इमामबाड़े में मौलाना सैयद मुस्तफा हुसैन नकवी असीफ जायसी ने कहीं। उन्होंने कहा कि वे इस संबंध में मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री आदि से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अब तक इंसाफ नहीं मिला है। जल्द ही प्रदेशभर के मुंशी मौलवी आलिम व अदीब माहिर एकजुट होकर राजधानी में प्रदर्शन करेंगे। इसकी जल्द घोषणा की जाएगी।

News Sabhaar : Amar Ujala (03.02.2014)

Tuesday, January 21, 2014

UPTET : बीएसए कर रहे न्यायालय की अवमानना

UPTET : बीएसए कर रहे न्यायालय की अवमानना




मऊ : टीईटी संघर्ष मोर्चा ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पर उच्च न्यायालय की अवमानना का आरोप लगाया है और उनके इस रवैये पर क्षोभ जताया है।

मोर्चा के जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह का कहना है कि जब भर्ती नियमावली का 15वां संशोधन उच्च न्यायालय द्वारा रद्द किया जा चुका है तब 15वें संशोधन से ही उर्दू शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देना न्यायालय की अवमानना है। इससे साबित होता है कि सरकार न्यायालय के आदेश का सम्मान नहीं कर रही। उसे न्यायालय का तनिक भी डर नहीं है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा असंवैधानिक तरीके से उर्दू शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देकर, पुन: दबाव बनाकर उसे वापस मांगना हास्यास्पद एवं घृणित कार्य है। बीएसए को इसका जवाब न्यायालय में देना होगा

News Sabhaar : Jagran (Tue, 21 Jan 2014 06:55 PM (IST))

Tuesday, January 14, 2014

UPTET हाय री फूटी किस्मत ये क्या ८२ अंक वाले अब पास , आखिर यू पी टी ई टी के साथ ही या सब क्यूँ होता है

UPTET   हाय री फूटी किस्मत ये क्या ८२ अंक वाले अब पास , आखिर यू पी टी ई टी के साथ ही या सब क्यूँ  होता है


जब से यू पी टी ई टी परीक्षा में 150 में से 82 नंबर पर पास होने की खबर आयी है , अभ्यर्थी कश्मकश में पड़ गए हैं कि क्या  इसका प्रभाव -
72825 प्राथमिक शिक्षकों , 29334 जूनियर हाई स्कूल उच्च प्राथमिक  शिक्षकों , 21000 जूनियर भाषा  शिक्षकों की आने वाली  , 10000 बी टी सी शिक्षकों की आने वाली , 10800 बी टी सी की हो चुकी , और लगभग 5000 उर्दू शिक्षकों की भर्ती पर भी पडेगा या नहीं ।

वैसे अगर प्रशासन १५० में से ८२ नंबर पर पास होने वालों को अवसर देता है तो 72825 प्राथमिक शिक्षकों की होने वाली भर्ती पर इसका प्रभाव नगण्य होगा ,
क्यूंकि इस भर्ती को हाई कोर्ट टी ई टी मेरिट से करने का आदेश जारी कर चुका है , और टी ई टी मेरिट से भर्ती होने पर स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं होगा ।
क्यूंकि मेरिट में स्थिति सामान ही रहेगी और पहले से ही लगभग 3 लाख अभ्यर्थी यू पी टी ई टी परीक्षा उत्तीर्ण हैं ।

ज्यादा से ज्यादा शासन एक शपथ पत्र ( कि अगर 82 अंक से भर्ती पर कोई प्रभाव पड़ता है तो चुने हुए अभ्यर्थी को उसके स्थान पर आने वाले अभ्यर्थी को मोका दिया जायेगा ) लिया जा सकता है ।

लेकिन अगर 82 अंक वाले अभ्यर्थीयों को 29334 जूनियर हाई स्कूल उच्च प्राथमिक  शिक्षकों की भर्ती (या अन्य भर्ती )जो की अकादमिक अंक से हो रही हैं ,
में अवसर दिया जाता है या फिर पूर्व की हुई भर्ती (अकादमिक अंक से होने वाली ) में अवसर दिया जाता है तो भर्ती पर असर पड़ भी सकता है ।
 ८२ अंक वाले अभ्यर्थीयों में लाभ आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थीयों को मिल रहा है अगर वह सिर्फ आरक्षित श्रेणी में दावेदार  हैं तो भर्ती में  सिर्फ आरक्षित वर्ग पर ही प्रभाव पड़ेगा ( हालाँकि मेरिट फार्मूला हमें क्लियर नहीं है , और ऐसा कोई शासनादेश में देखा नहीं है , पर  इलाहबाद हाई कोर्ट में  पी सी एस परीक्षा पर हाल ही  ऐसा मामला देखने को आया था जिसमें हर लेवल पर आरक्षण दिया जा रहा था , और अगले लेवल पर आरक्षित वर्ग का उमीदवार सामान्य श्रेणी में भी जा सकता था )और सामान्य श्रेणी की भर्ती की जा सकती हैं

लेकिन अगर नए सिरे से आवेदन लिए जाते हैं तो भर्ती में देरी होने की सम्भावना बढ़ जायगी

See News Paper Cutting of Hindustan News Paper Lucknow (14.1.2014) -



Saturday, January 11, 2014

Basic Shiksha UP / UP Teacher Promotion : प्रमोशन पर प्राइमरी स्कूल में ही बनेंगे हेड मास्टर

Basic Shiksha UP / UP Teacher Promotion : प्रमोशन पर प्राइमरी स्कूल में ही बनेंगे हेड मास्टर
अभी पदोन्नति के बाद उच्च प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक पद पर मिलती है तैनाती


Teacher Recruitment News •छात्र क्षमता से अधिक तैनात शिक्षक दे सकेंगे विकल्प
•बांदा और रायबरेली से होगी योजना की शुरुआत

 नहीं बनना चाहते हेडमास्टर

लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों में तीन साल पर पदोन्नति पाने वाले शिक्षकों को अब उसी स्कूल में हेड मास्टर बनाया जाएगा। अभी सहायक अध्यापक से अध्यापक के पद पर पदोन्नति पाने वालों को उच्च प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक के पद पर तैनाती दी जाती है। इससे प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की कमी बनी रहती है। इसलिए तय किया गया है कि तीन साल पर पदोन्नति पाने वालों को उसी स्कूल में हेड मास्टर बना दिया जाए। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद इस संबंध में शीघ्र ही आदेश जारी कर सकते हैं।
प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में 2,36,398 पद खाली हैं। इन पदों पर भर्ती की कवायद वर्ष 2011 से चल रही है, लेकिन यह प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। शिक्षकों की हर साल पदोन्नति होने की वजह से प्राइमरी स्कूलों में खाली पद बढ़ते जा रहे हैं। इसे देखते हुए शासन स्तर पर हुई बैठक में तय किया गया है कि शिक्षकों को पदोन्नति तो दी जाएगी, लेकिन उन्हें वहीं पर हेड मास्टर बना दिया जाएगा। इस संबंध में सचिव बेसिक शिक्षा नीतीश्वर कुमार ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा को निर्देश दे दिया है। उन्हें कहा गया है कि शिक्षकों को तीन साल पर पदोन्नति देने संबंधी आदेश इसी शर्त के आधार पर जारी किया जाए। अभी इन शिक्षकों को पांच साल में पदोन्नति दी जाती है।
शिक्षक कहां पढ़ाएंगे खुद करेंगे तय
लखनऊ (ब्यूरो)। परिषदीय स्कूलों में अब छात्र क्षमता से अधिक लगे शिक्षक स्वयं अपने हटने का विकल्प देंगे कि उन्हें किस स्कूल में पढ़ाना है। इसकी शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में बांदा व रायबरेली जिले से की जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस संबंध में शीघ्र ही आदेश जारी करने की तैयारी है।

प्रदेश में 1,54,272 प्राइमरी व 76,782 उच्च प्राइमरी स्कूल हैं। प्राइमरी में 1,85,729 तथा उच्च प्राइमरी में 1,06,089 शिक्षक कार्यरत हैं। इसके बाद भी शिक्षकों की कमी है। मुख्य वजह शिक्षकों की तैनाती प्रक्रिया बताई जाती है। कुछ स्कूलों में अधिक शिक्षक तैनात हैं तो कुछ में कम हैं। इसकी जानकारी शासन को भी मिली थी। इसके आधार पर ही तय किया गया है कि जिन स्कूलों में छात्र क्षमता से अधिक शिक्षक हैं, वे अपने हटने का विकल्प स्वयं देंगे कि उन्हें कहां जाना है। यदि शिक्षकों ने ऐसा न किया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। विकल्प ऑनलाइन लिए जाएंगे और इन दोनों जिलों में इसके परिणाम देखने के बाद इसे अन्य जिलों में भी लागू किया जाएगा।
उर्दू शिक्षकों को नियुक्ति पत्र आज
लखनऊ (ब्यूरो)। उर्दू शिक्षकों के लिए हुई काउंसलिंग में पात्र आवेदकों को नियुक्ति पत्र बुधवार को जारी करने का निर्देश दिया गया है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने यह निर्देश मंगलवार को जारी किया है।
उन्होंने सहायक शिक्षा निदेशक (एडी बेसिक) और बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजे निर्देश में कहा है कि 4280 उर्दू शिक्षकों के पदों के लिए तीन चरणों की अब तक काउंसलिंग की जा चुकी है। इस काउंसिलंग में पात्र लोगों को अभी तक सहायक अध्यापक उर्दू के लिए नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया है। इसलिए बुधवार को हरहाल में नियुक्ति पत्र जारी करते हुए शाम को इसकी सूचना ई-मेल से सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय इलाहाबाद को दी जाए। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के इस पत्र के बाद जिलों में हड़कंप मचा है। बीएसए परेशान हैं कि इतने कम समय में कैसे सभी को नियुक्ति पत्र जारी किया जा सकता है।


News Sabhaar : अमर उजाला ब्यूरो (8.1.14)
*********************
It is surprising that Urdu Teacher gets appointment letter, While Upper Primary /Junior High School Teacher appointment is Delayed.

Criteria for selection of both appointments is same after 15th amendment in Basic Shiksha Niyamavali, And recently there is some issue arises in Allahabad HC regarding 15th amendment and its matter reaches to Supreme Court.

Saturday, December 14, 2013

Urdu Teacher Next Round of Counseling , Cut-off Merit / Dates

Urdu Teacher Next Round of Counseling  , Cut-off Merit / Dates

BSA Office / DIET Centers :








*************************
There is no effect on Urdu Teachers Counsling with High Court Order reg. 15th Amendment,
And on Similar Lines Junior High School Science / Math Teacher have no effect regarding High Court order for 72825 teacher recruitment.

Wednesday, October 16, 2013

Urdu Teacher Counselling UP : प्रदेश में उर्दू शिक्षकों की भर्ती की काउंसलिंग 25 से


Urdu Teacher Counselling UP : प्रदेश में उर्दू शिक्षकों की भर्ती की काउंसलिंग 25 से



4280 पदों पर भर्ती के लिए कट ऑफ मेरिट सूची 22 को होगी जारी,  दोगुना अभ्यर्थी बुलाए जाएंगे 

उत्तर प्रदेश में उर्दू भाषा शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसलिंग 25 अक्तूबर से प्रारम्भ  होकर 30 अक्तूबर तक चलेगी। इसके लिए मेरिट 22 अक्तूबर को जारी कर दी जाएगी। जानकारी के अनुसार इस बार काउंसलिंग में दोगुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा, जबकि पिछली बार 72825 प्राइमरी शिक्षकों की काउंसलिंग में जनरल केटेगरी में एक गुना एक और आरक्षित केटेगरी में  1 के सापेक्ष 3 गुना अभ्यार्थीयों को बुलाया गया था , लेकिन काउंसलिंग पर स्टे लगने के कारण प्रक्रिया शुरी नहीं हुई थी । बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।


अभ्यार्थीयों को सलाह दी जाती है की वे समाचार पत्रों व विभाग की वेबसाईट का अवलोकन करते रहें , और
सम्बंधित शासनादेश की जानकारी  लें , समस्याओं के लिए विभाग की हेल्प लाइन पर संपर्क करें


Friday, October 11, 2013

Candidate Cleared Upper Primary Language TET Exam And Wants Consider Him Equivalent to Lower Primary Language TET Exam to Get Appointment of Assistant Teacher (Urdu Language), Petition Dismisses , No Relief


Candidate Cleared Upper Primary Language TET Exam And Wants Consider Him Equivalent to Lower Primary Language TET Exam to Get Appointment of Assistant Teacher (Urdu Language),
Petition Dismisses , No Relief








HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

?Court No. - 1

Case :- WRIT - A No. - 50543 of 2013

Petitioner :- Shoyeb Niyaz
Respondent :- State Of U.P.& 3 Ors.
Counsel for Petitioner :- Abhinav Tripathi,Shailesh Shukla
Counsel for Respondent :- C.S.C.,Sunil Kumar Singh

Hon'ble V.K. Shukla,J.
Petitioner before this Court is submitting that respondents be directed to consider the Teacher Eligibility Test (Upper Primary Language) equivalent to Teacher Eligibility Test (Lower Primary Language) for giving appointment in Basic Primary Schools on the post of Assistant Teacher (Urdu Language).
Petitioner submits that as per the syllabus issued by the National Council for Teacher Education and as per the syllabus as is reflected for qualifying Teacher Eligibility Test (Upper Primary Language) and Teacher Eligibility Test (Lower Primary Language) is more or less identical, then in such a situation there is no reason not to consider the Teacher Eligibility Test (Upper Primary Language) equivalent to Teacher Eligibility Test (Lower Primary Language) for giving appointment in Basic Primary Schools on the post of Assistant Teacher (Urdu Language).
Fixation of eligibility criteria is in the realm of policy decision and once the framers of policy in their wisdom have treated differently Teacher Eligibility Test meant for Upper Primary Language and the Teacher Eligibility Test meant for Lower Primary Language, then it may be true that on prima-facie basis the syllabus may be one and the same but the authority concerned in their wisdom thought it to treat differently, inasmuch as, the syllabus may be the same but the standard may be different and, in view of this, once it is in the realm of policy decision, then no relief or reprieve can be given to petitioner, as has been prayed for. 
Writ petition is dismissed, accordingly. 
Order Date :- 17.9.2013 
Shekhar


Source : http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=2800807