72825 शिक्षको की भर्ती में टी ई टी मेरिट से भर्ती की और बढ़ते कदम
शिक्षक भर्ती में टी ई टी वेंट्ज की प्रबल सम्भावना
UPTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News
सुप्रीम कोर्ट में आज की सुनवाई का हाल -
जैसा कि सुन ने में आ रहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने हाई कोर्ट के आदेश पर स्टे ले कर भर्ती प्रक्रिया चालू रखने की मांग की थी ।
साथ ही सरकार के वकील मुकुल रोहतगी ने टी ई टी में धांधली होने की बात कही , तब जज साहब ने कहा कि अगर धांधली हुई थी तो
टी ई टी परीक्षा क्यूँ नहीं रद्द की और स्टे देने से इंकार कर दिया
********
मेरे ख्याल से - वास्तव में टी ई टी मेरिट की जीत उसी दिन तय हो गयी थी , जब टी ई टी परीक्षा रद्द नहीं की गयी थी ।
अगर आप उसी परीक्षा कि पात्रता के आधार पर भर्ती करते हैं तो फिर उस परीक्षा को गलत कैसे ठहरा सकते हैं
*******
मुकुल रोहतगी ने पुराना विज्ञापन निरस्त होने की बात भी कही , इस पर
जज साहब ने पुराने विज्ञापन की शर्तों पर जोर दिया
समय सीमा 31 मार्च 2014 की बात भी सामने आयी तब इस पर जज साहब ने कहा कि हमें सब पता है ।
इसके बाद अगली सुनवाई की तिथि 3 मार्च 2014 तय कर दी गई
(यह सब संक्षेप में बताया है , और जानकारी लोगों द्वारा सोशल मीडिया व् ब्लॉग पर कमेंट के माध्यम से दी है )
शिक्षक भर्ती में टी ई टी वेंट्ज की प्रबल सम्भावना
UPTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News
सुप्रीम कोर्ट में आज की सुनवाई का हाल -
जैसा कि सुन ने में आ रहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने हाई कोर्ट के आदेश पर स्टे ले कर भर्ती प्रक्रिया चालू रखने की मांग की थी ।
साथ ही सरकार के वकील मुकुल रोहतगी ने टी ई टी में धांधली होने की बात कही , तब जज साहब ने कहा कि अगर धांधली हुई थी तो
टी ई टी परीक्षा क्यूँ नहीं रद्द की और स्टे देने से इंकार कर दिया
********
मेरे ख्याल से - वास्तव में टी ई टी मेरिट की जीत उसी दिन तय हो गयी थी , जब टी ई टी परीक्षा रद्द नहीं की गयी थी ।
अगर आप उसी परीक्षा कि पात्रता के आधार पर भर्ती करते हैं तो फिर उस परीक्षा को गलत कैसे ठहरा सकते हैं
*******
मुकुल रोहतगी ने पुराना विज्ञापन निरस्त होने की बात भी कही , इस पर
जज साहब ने पुराने विज्ञापन की शर्तों पर जोर दिया
समय सीमा 31 मार्च 2014 की बात भी सामने आयी तब इस पर जज साहब ने कहा कि हमें सब पता है ।
इसके बाद अगली सुनवाई की तिथि 3 मार्च 2014 तय कर दी गई
(यह सब संक्षेप में बताया है , और जानकारी लोगों द्वारा सोशल मीडिया व् ब्लॉग पर कमेंट के माध्यम से दी है )
No comments:
Post a Comment
To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.