Thursday, February 6, 2014

Urdu Teacher Counseling : उर्दू टीचरों की भर्ती के लिए मुख्यमंत्री से गुहार

Urdu Teacher Counseling : उर्दू टीचरों की भर्ती के लिए मुख्यमंत्री से गुहार
Teacher Recruitment News

लखनऊ  मोअल्लिम-ए- उर्दू के रिक्त पदों पर शेष टीईटी पास उर्दू टीचरों की नियुक्ति करने की मांग को लेकर मोअल्लिम-ए-उर्दू एसोसिएशन के बैनर तले सैकड़ों उर्दू टीचरों ने बुधवार को विक्रमादित्य मार्ग स्थित सपा कार्यालय का घेराव किया। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ताजवर एहतिशाम खां ने बताया कि सरकार द्वारा उर्दू विद्यालयों में 4280 पदों पर उर्दू टीचरों की भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला गया था जिसमें केवल 2200 उर्दू टीचरों को ही नियुक्त किया गया था। शेष पद अब भी रिक्त हैं। उन्होंने बताया कि शेष रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 5 मार्च 2013 को मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री ने टीईटी पास करने की अनिवार्यता बतायी थी। ताजवर एहतिशाम खां ने मुख्यमंत्री से गुहार लगायी कि शेष उर्दू शिक्षकों ने टीईटी पास कर लिया है। उन्हें आचार संहिता लागू होने से पहले रिक्त पदों पर नियुक्त किया जाए।

News Source / Sabhaar : (एसएनबी) / Rashtriya Sahara News Paper (6.2.14)
*************************
AS PER SOCIAL MEDIA :
UPTET PASS JUNIOR HIGH SCHOOL SCIENCE MATH TEACHER ASPIRANT ARE HAPPY WITH THIS NEWS AS THEY THAT THEIR MATTER IS SIMILAR WITH URDU TEACHER APPOINTMENT.
AND THEY EXPECT THAT THEIR COUNSELING/RECRUITMENT WILL ALSO START, IF URDU TEACHER COUNSELING/ RECRUITMENT STARTS.


No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.