Saturday, February 18, 2012

UPTET Gorakhpur : 50% Candidate taken their TET Certificate/Marksheet

टीईटी : 50 फीसदी ने ली मार्कशीट
(UPTET Gorakhpur : 50% Candidate taken their TET Certificate/Marksheet)

गोरखपुर। अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की मार्कशीट का शुक्रवार को वितरण शुरू हुआ। महानगर के पांच स्कूलों में बने केंद्रों से उत्तीर्ण तकरीबन 50 फीसदी अभ्यर्थियों ने मार्कशीट ली। शनिवार को भी वितरण होगा। जुबिली इंटर कालेज मेें सबसे ज्यादा अभ्यर्थी मार्कशीट लेने पहुंचे तो एमजी इंटर कालेज में मार्कशीट वितरण में छात्रों को भी लगा दिया गया।गोरखपुर मंडल के गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर और महराजगंज जिलों के अभ्यर्थी सुबह से ही निर्धारित केंद्रों पर मार्कशीट के लिए इकट्ठा होने शुरू हो गए थे। जुबिली इंटर कालेज में आठ काउंटरों से मार्कशीट का वितरण हुआ तो सेंट एंड्रयूज इंटर कालेज के दो काउंटरों से अभ्यर्थियों को मार्कशीट दी गई। प्राइमरी के साथ ही जूनियर वर्ग के अभ्यर्थियों की केंद्रों पर खूब भीड़ रही। महिला अभ्यर्थियों की भी संख्या कम न थी। मारवाड़, एमजी, जुबिली, एमपी, सेंट एंड्रयूज इंटर कालेज केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए गए थे।

संशोधित वाले रहे परेशान
जिन अभ्यर्थियों की मार्कशीट संशोधित हुई है वह पूरे दिन परेशान रहे।
संशोधित मार्कशीट वाले ज्यादातर अभ्यर्थी सेंट एंड्रयूज इंटर कालेज पहुंचे थे। बाद में डीआईओएस पीके द्विवेदी के निर्देश के बाद ऐसे अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जमा कराए गए। डीआईओएस ने बताया कि इन अभ्यर्थियों की मार्कशीट के लिए विभाग को सूचित किया जाएगा। हालांकि उन्होंने कहा कि शनिवार को मार्कशीट वितरण के बाद ही पता चलेगा कि इन अभ्यर्थियों की मार्कशीट आयी है या नहीं। यदि मार्कशीट नहीं आयी है तो जल्द ही मंगवाया जाएगा। यदि मार्कशीट आयी है तो इसके वितरण की सूचना दी जाएगी।
जो नहीं लिए उनकी भी व्यवस्था

UPTET Merrut : TET Certificate Distribution upto 22nd Feb from GIC

22 फरवरी तक मिलेंगे टीईटी के प्रमाण पत्र
(UPTET Merrut : TET Certificate Distribution upto 22nd Feb from GIC)

मेरठ : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के प्रमाणपत्र अब 22 फरवरी तक वितरित किए जाएंगे। राजकीय इंटर कालेज से इन प्रमाणपत्रों का वितरण किया जा रहा है।
पहले 17 फरवरी तक टीईटी के प्रमाणपत्र मिलने की आखिरी तिथि रखी गई थी, अंतिम तिथि जानकर बहुत से लोग टीईटी का प्रमाणपत्र लेने पहुंचे थे। राजकीय इंटर कालेज के उप प्रधानाचार्य उदयवीर सिंह ने बताया कि 22 फरवरी तक प्राइमरी और अपर प्राइमरी दोनों प्रमाणपत्र कालेज के काउंटर से बांटे जाएंगे। 19 फरवरी को रविवार और 20 फरवरी सोमवार को शिवरात्रि की छुट्टी रहेगी। इसके अलावा अन्य तिथियों पर प्रमाणपत्र प्राप्त किए जा सकते हैं।

News : Jagran ( 18.2.12)

Friday, February 17, 2012

UPTET Kanpur : TET Certificate Distribution Again Started from GIC

टीईटी प्रमाणपत्र 28से बटेंगे
(UPTET Kanpur : TET Certificate Distribution Again Started from GIC)

कानपुर। डीआईओएस शिवसेवक सिंह ने बताया कि 28 फरवरी से जीआईसी में टीईटी के प्रमाणपत्रों का वितरण किया जाएगा।

****
आज और बटेंगे टीईटी प्रमाण-पत्र
(UPTET Merrut : TET Certificate Distribution on Friday)
मेरठ। जीआईसी के प्रधानाचार्य वीके सिंह ने बताया कि शुक्रवार को टीईटी प्रमाण-पत्रों के वितरण का अंतिम दिन है। सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक काउंटर पर प्रमाण-पत्रों का वितरण किया जाएगा। बचे हुए प्रमाण-पत्रों को जेडी को सौंप दिया जाएगा। अब शिक्षकों को चुनाव की ट्रेनिंग दी जाएगी।

शुक्रवार को टीईटी प्रमाण-पत्र दिए जाने का आखिरी दिन है।जीआईसी में प्रमाण पत्र लेने के लिए छात्राओं की लगी भीड़।
News : Amar Ujala (17.2.12)

UPTET Agra : TET Candidates founded Morcha

टीईटी अभ्यर्थियाें ने बनाया मोर्चा
(UPTET Agra : TET Candidates founded Morcha)

आगरा। आगरा मंडल के टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियाें ने भर्ती प्रक्रिया में आ रही समस्याओं से निपटने के लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा संर्घष मोर्चा का गठन किया है। गुरुवार को मोर्चा के गठन पर सेंट जोंस लाइब्रेरी के सामने टीईटी अभ्यर्थियों की बैठक हुई। वक्ताओं ने कहा कि भ्रष्टाचार के कारण उनके भविष्य पर संकट मंडरा रहा है। मांग रखी कि छात्रों ने जिस विज्ञप्ति व भर्ती प्रक्रिया पर आवेदन किया है उसमें कोई बदलाव न किया जाए। आगे की रणनीति तैयार करने के लिए 19 फरवरी को शहीद स्मारक पर बैठक बुलाई गई है। बैठक में वैभव यादव, राहुल दुबे, विवेक समाधिया उपस्थित रहे।
News : Amar Ujala (17.2.12)

UPTET : Questioning for Original Documents reached late to DIET

मूल प्रमाणपत्र देर से पहुंचने पर जवाब तलब
(UPTET : Questioning for Original Documents reached late to DIET)

Is Original documents demanded by DIET, I mean 10th Marksheet / Certificate, 12 th Marksheet Certificate etc., Who send these?
टीईटीउत्तीर्ण अभ्यर्थियों के दस्तावेज देर से पहुंचे डायट
इलाहाबाद।शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण दर्जनभर अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों के डायट में देर से पहुंचने को लेकर बवाल मचा है। कुछ अभ्यर्थियों की ओर से दाखिल याचिका पर संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट ने भी डाक विभाग से जवाब मांगा है। न्यायालय ने प्रमाणपत्रों के संबंध में डायट और डाक विभाग की भूमिका की भी जांच करने का निर्देश दिया है।

UPTET Merrut : TET Candidates Demonstration in Merrut

असमंजस में फंसे टीईटी अभ्यर्थियों का प्रदर्शन
(UPTET Merrut : TET Candidates Demonstration in Merrut)

मेरठ : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी पास कर चुके अभ्यर्थियों ने गुरुवार को राजकीय इंटर कालेज से शांति मार्च निकाला। हाथों में तख्तियां और बैनर लिये अभ्यर्थी बीएसए ऑफिस पहुंचे और नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाने को लेकर ज्ञापन भी बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा।

गुरुवार को सैंकड़ों की तादाद में टीईटी पास अभ्यर्थियों ने राजकीय इंटर कालेज में बैठक की। शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी की मांग की। अभ्यर्थियों ने हाथों में अपनी मांग लिखी तख्तियां लेकर शांति मार्च निकाला।

1145 schools approval also come under scanner with investigation of TET Scam

1145 स्कूलों की मान्यता पर टीईटी घोटाले की आंच
(1145 schools approval also come under scanner with investigation of TET Scam)


टीईटी घोटाले की आंच यूपी बोर्ड के अन्य विवादित मामलों पर भारी पड़ गई है। घोटाले में फंसे माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन की गिरफ्तारी के बाद अब उन मामलों की भी जांच शुरू हो गई है, जिन्हें लेकर गड़बड़ी के आरोप लगते रहे हैं। डेढ़ लाख फर्जी छात्रों के दाखिले की फाइल खुलने के बाद अब विद्यालयों की मान्यता में अनियमितता की जांच शुरू हो गई है।
बिना निरीक्षण और सर्वेक्षण के दे दी गई मान्यता
टीईटी मामले में पूछताछ के दौरान विभागीय अधिकारियों ने आरोप लगाया है कि पिछले दो सत्रों में जिन विद्यालयों को मान्यता दी गई। उनमें 1145 ऐसे हैं जिनके जमीन, भवन के कागज विभाग के पास नहीं हैं। टीईटी घोटाले की जांच कर रही टीम के सामने उप निदेशक स्तर के दो अधिकारियों ने लिखित आरोप लगाया कि शिक्षा माफिया से भारी रकम लेकर बिना किसी जांच, निरीक्षण, रिपोर्ट के मान्यता दे दी गई। अधिकारियों ने मामले में निदेशक के साथ मान्यता समिति से जुड़े कुछ अन्य अफसरों पर भी वसूली और अनियमितता के आरोप लगाए हैं। निदेशालय के एक बड़े अधिकारी का नाम भी लिया गया है। विभागीय अफसरों की मानें तो माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, बेसिक शिक्षा निदेशालय के तीन अधिकारियों को मामले में पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया गया है।

पूछताछ में विभागीय अफसरों ने ही लगाए आरोप
इसमें दो अधिकारी टीईटी मामले में भी वसूली के आरोपी हैं।

UPTET : If TET Cancel, then no Vote

टीईटी निरस्त हुआ, तो नहीं मिलेंगे वोट
(UPTET : If TET Cancel, then no Vote)

मेरठ। टीईटी अभ्यर्थियों ने बृहस्पतिवार को जीआईसी से लेकर बेसिक कार्यालय तक शांति मार्च निकाला। बीएसए का घेराव करके ज्ञापन भी सौंपा।
जीआईसी में यूपी टीईटी बेरोजगार संघ के बैनर तले दूर-दराज से आए सैकड़ों अभ्यर्थी पहुंचे। अभ्यर्थी गौरव यादव ने कहा कि उन लोगों ने सभी राजनैतिक दलों के लिए टीईटी में सहयोग के लिए पत्र तैयार किया है। उनका सहयोग मिलेगा, तो हम युवा बेरोजगारों का समर्थन उन्हें मिलेगा। सुंदर चौधरी ने कहा कि राजनीतिक दलों ने इस मुद्दे को अलग कर दिया है। अभ्यर्थियों ने जीआईसी से लेकर बेसिक कार्यालय तक शांति मार्च निकाला। शांति मार्च हापुड़ रोड से होता हुआ गुजरा। बेसिक कार्यालय पर पहुंचकर अभ्यर्थी वहीं बैठ गए।

Thursday, February 16, 2012

UPTET : Former Director, MSP U.P Sanjay Mohan on Police Remand

माध्यमिक शिक्षा परिषद के पूर्व निदेशक रिमांड पर(UPTET : Former Director, MSP Sanjay Mohan on Police Remand)

कानपुर, हमारे संवाददाता: टीईटी में कथित रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किए गये माध्यमिक शिक्षा परिषद उ.प्र. के पूर्व निदेशक संजय मोहन को पूछताछ व रुपयों की बरामदगी के लिए अकबरपुर पुलिस ने दो दिन के रिमांड पर लिया है। उनकी जमानत प्रार्थना पत्र भी अदालत में दाखिल किया गया, जिस पर 18 फरवरी को सुनवाई होगी।
अकबरपुर पुलिस ने पूर्व निदेशक को तीन दिन के रिमांड पर लेने के लिए गुरुवार को जिलाजज रमाबाई नगर अली जामिन की अदालत में प्रार्थनापत्र दिया। पुलिस ने दलील दी कि 12 फरवरी को आरोपी पूर्व निदेशक के बयान लिए गए थे जिसमें उन्होंने टीईटी के अभ्यर्थियों से लिए गये 35 लाख रुपये और बरामद कराने के साथ ही घूसकांड में शामिल शिक्षा विभाग के दूसरे बड़े अधिकारियों के नामों का खुलासा करने की भी बात कही थी, लिहाजा रुपयों की बरामदगी व शिक्षा विभाग के अधिकारियों की संलिप्तता के बारे में पूछताछ जरूरी है। बचाव पक्ष की ओर से लखनऊ बेंच के अधिवक्ता उपस्थित हुए और अपना पक्ष रखने की गुजारिश की, जिस पर डीजीसी क्रिमिनल शंभूनाथ यादव ने आपत्ति जताते हुए कहा कि पुलिस रिमांड पर सुनवाई के वक्त मुलजिम को सुने जाने का अधिकार नहीं है। बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने संविधान के अनुच्छेद 21 का हवाला देते हुए कहा कि अभियुक्त को अपना अधिवक्ता रखने का अधिकार है। इस पूरे मामले पर सुनवाई के बाद अदालत ने पूर्व निदेशक संजय मोहन को दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया। इस दौरान उनके साथ एक अधिवक्ता भी मौजूद रहेगा। पुलिस शुक्रवार सुबह उन्हें माती जेल से निकालेगी और 19 फरवरी की सुबह 8 बजे तक उन्हें जेल में दाखिल कर दिया जाएगा।

UPTET Gonda : During the chaos TET Certificate received, May be distribution upto 19th Feb 2012

हंगामे के बीच मिला टीईटी का प्रमाणपत्र
(UPTET Gonda : During the chaos TET Certificate received, May be distribution upto 19th Feb 2012 )


गोंडा, गुरुवार को 2950 अभ्यर्थियों को अध्यापक पात्रता परीक्षा का प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कुछ अभ्यर्थियों से अभिलेख पहले जमा करा लिया गया। लेकिन उन्हें कल पहले प्रमाण-पत्र वितरित करने के आश्वासन पर अभ्यर्थियों ने हंगामा कर दिया। मामला किसी तरह शांत हुआ।
अध्यापक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को इस समय फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कालेज में प्रमाण-पत्र वितरित किया जा रहा है। बुधवार को 1099 अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। मंडल के चारों जिलों के करीब 15 हजार उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किया जाना है। गुरुवार को दूसरे दिन 1851 अभ्यर्थियों को प्रमाण-पत्र दिया गया। इसके लिए अभ्यर्थियों से टीईटी प्रवेश पत्र, बीएड अंकपत्र की छाया प्रति तथा अभ्यर्थी की फोटो जमा कराई जाती है। दोपहर तक मामला ठीकठाक चलता रहा। शाम पांच बजे लाइन में लगे अभ्यर्थियों से अभिलेख जमा करने तथा शुक्रवार को सबसे पहले प्रमाण-पत्र वितरित करने को कहा गया। इस पर अभ्यर्थियों ने कहा कि उन्हें दूसरे जिले से आना रहता है।

UPTET Faizabad : TET Marksheet / Certificate Distribution Continued and upto 18th Feb from GGIC

टीईटी अंकपत्रों का वितरण जारी
(UPTET Faizabad : TET Marksheet / Certificate Distribution Continued and upto 18th Feb from GGIC)

फैजाबाद, टीईटी परीक्षा के अंकपत्र लेने के लिए बुधवार को भी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में अभ्यर्थियों की भीड़ रही। अब तक कुल 16 हजार के करीब परीक्षार्थियों के अंकपत्र वितरित किए जा चुके हैं। संयुक्त शिक्षा निदेशक सुरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि परीक्षार्थियों के अंकपत्रों का वितरण 18 फरवरी तक किया जाएगा।
News : Jagran (15.2.12)

TET Mandatory OR Not for BTC/Vishist BTC (Allahabad Highcourt Case Details)

TET Mandatory OR Not for BTC/Vishist BTC (Allahabad Highcourt Case Details)
Case Status - Allahabad


Pending
Special Appeal : 2366 of 2011 [Chitrakoot]
Petitioner:
PRABHAKAR SINGH AND OTHERS
Respondent:
STATE OF U.P. AND OTHERS
Counsel (Pet.):
SIDDHARTH KHARE
Counsel (Res.):
C.S.C.
Category:
Special Appeals Special Appeals-Against Final Order Of Single Judge In Writ Petition
Date of Filing:
05/12/2011
Last Listed on:
14/02/2012 in CJ Court
Next Listing Date (Likely):
23/02/2012



UPTET - Stay on Primary Teacher (PRT) Recruitment (Case Details - Allahabad Highcourt)

UPTET - Stay on Primary Teacher (PRT) Recruitment (Case Details - Allahabad Highcourt)

Case Status - Allahabad


Pending
Writ - A : 76039 of 2011 [Varanasi]
Petitioner:
YADAV KAPILDEV LAL BAHADUR
Respondent:
STATE OF U.P. & OTHERS
Counsel (Pet.):
ALOK KUMAR YADAV
Counsel (Res.):
C.S.C.
Category:
Service-Writ Petitions Relating To Primary Education (teaching Staff) (single Bench)-Appointment
Date of Filing:
21/12/2011
Last Listed on:
10/02/2012 in Court No. 33
Next Listing Date (Likely):
22/02/2012

This is not an authentic/certified copy of the information regarding status of a case. Authentic/certified information may be obtained under Chapter VIII Rule 30 of Allahabad High Court Rules. Mistake, if any, may be brought to the notice of OSD (Computer).

http://www.allahabadhighcourt.in/casestatus/caseDetailA.jsp?type=WRIA&num=76039&year=2011
Thanks Mr. Naved for updated info

TET Qualification is Mandatory OR Not for Head Masters of Primary / Upper Primary Schools

TET Qualification is Mandatory OR Not for Head Masters of Primary / Upper Primary Schools

See Case Details -

HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

?Court No. - 33

Case :- WRIT - A No. - 1991 of 2012

Petitioner :- C/M Deena Nath Bal Vidya Mandir Evam Junior High School
Respondent :- State Of U.P. & Others
Petitioner Counsel :- Shiv Sagar Singh
Respondent Counsel :- C.S.C.,K. Shahi

Hon'ble Sudhir Agarwal,J.
1. It is contended that in the Rules framed under U.P. Basic Education Act, 1972 Teachers and Headmasters have been dealt separately and the regulations framed by National Council for Teacher Education under Section 23 of Right of Children to Free and Compulsory Education Act, 2009 the qualifications have been prescribed only for Teachers and not for Headmasters and, therefore,District Basic Education Officer by means of impugned order has committed error in directing petitioner to fill in the post of Headmaster in Primary School and Junior High School only from the persons who have passed Teachers Eligibility Text and not anyone else. Learned counsel for the petitioner submitted that impugned order to this extent is illegal and void ab initio.
2. The matter requires consideration.

Writ Petition Chalanging TET (Teacher Eligibility Test ) Qualification for Primary Teacher (PRT) is Dismissed

Writ Petition Chalanging TET (Teacher Eligibility Test ) Qualification for Primary Teacher (PRT) is Dismissed

See Case Details -
HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

Court No. - 33

Case :- WRIT - A No. - 4996 of 2012

Petitioner :- Smt. Amrita
Respondent :- State Of U.P. & Others
Petitioner Counsel :- V.K. Singh,G.K. Singh,Rajesh Kr. Singh
Respondent Counsel :- C.S.C.,K.S. Kushwaha

Hon'ble Sudhir Agarwal, J.
1. By means of present writ petition, petitioner is challenging order dated 14.12.2011 passed by District Basic Education Officer, Varanasi whereby he has disapproved appointment of petitioner on the ground that her selection was made contrary to Government Order dated 7.9.2011 i.e. without passing Teachers Eligibility Test.
2. In my view no such relief can be granted after enactment of Right of Children to Free and Compulsory Education Act, 2009 (hereinafter referred to as "Act, 2009"). The Act 2009, vide Section 23 (1), provides that any person possessing such minimum qualification, as laid down by an academic authority authorised by the Central Government, by notification, shall be eligible for appointment as a teacher. It reads as under:

UPTET : Who Will be the Next Director of Madhymik Shiksha Parishad UP

माध्यमिक शिक्षा परिषद का अगला डायरेक्टर कौन होगा
(UPTET : Who Will be the Next Director of Madhymik Shiksha Parishad UP)

धांधली के आरोप में मौजूदा डायरेक्टर संजय मोहन जेल चले गए, दूसरे को सरकार निदेशक मानने को तैयार नहीं
लखनऊ। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में धांधली के आरोप में संजय मोहन के निलंबित होने के बाद यह चर्चा तेज हो गई है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद का अगला डायरेक्टर कौन होगा। सरकार कार्यवाहक से काम चलाएगी या नए डायरेक्टर की तैनाती करेगी।

टीईटी में धांधली के आरोप में फंसे संजय मोहन की गिरफ्तारी के बाद से अब मात्र एक ही निदेशक स्तर का अधिकारी बचा है। हालांकि ट्रिब्यूनल के आदेश पर निदेशक बनाए गए महेंद्र सिंह को सरकार निदेशक मानने को तैयार नहीं है।

अपर निदेशक के पद पर तैनात वासुदेव यादव से सरकार नाराज है। उनके ऊपर एक विशेष पार्टी से जुड़े होने का आरोप है। इसीलिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक के पद से निलंबित होने के बाद बेसिक शिक्षा निदेशक दिनेश चंद्र कनौजिया को कार्यवाहक चार्ज दिया गया।
कनौजिया को चार्ज देने के बाद ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड में शामिल होने के आरोप लगने के बाद उन्हें तुरंत हटाकर विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा सीपी तिवारी को कार्यवाहक निदेशक बना दिया गया।

प्रदेश में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं मार्च से शुरू हो रही हैं। इसलिए विभाग को स्थाई निदेशक की जरूरत पड़ेगी। सरकार दुविधा में है कि किसे स्थाई निदेशक बनाया जाए। सरकार वासुदेव यादव को निदेशक बनाने के पक्ष में नहीं है। महेंद्र सिंह ट्रिब्यूनल से मुकदमा जीत कर आए हैं और सरकार हाईकोर्ट में इसका विरोध कर चुकी है। इसलिए उन्हें डायरेक्टर बनाए जाने की संभावना कम है। ऐसे में चर्चाएं शुरू हो गई हैं कि विभाग का अगला निदेशक कौन होगा।

Wednesday, February 15, 2012

UPTET : TET Candidates sad even after Qualifying it

टीईटी पास करने के बाद भी मायूसी
(UPTET : TET Candidates sad even after Qualifying it)
टीईटी के अभ्यर्थी शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया आगे बढ़े। इसे लेकर राजकीय इंटर कालेज से गुरुवार को शांति मार्च निकालेंगे।
मेरठ : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद भी अधिकांश के चेहरे लटके हुए हैं। टीईटी पास करने के बाद वे प्राइमरी स्कूल में शिक्षक बन पाएंगे कि नहीं इसे लेकर भी संशय से जूझ रहे हैं। बुधवार को राजकीय इंटर कालेज से प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद अधिकांश अभ्यर्थियों के चेहरे से खुशी गायब रही।
राजकीय इंटर कालेज में से टीईटी के प्राइमरी और अपर प्राइमरी के प्रमाणपत्र बांटे जा रहे हैं। अपर प्राइमरी के लिए 12 काउंटर और प्राइमरी के लिए दो काउंटर बनाए गए हैं। सुबह दस से चार बजे के बीच करीब दो हजार से अधिक प्रमाण पत्र बांटे गए। टीईटी घपले में जब से माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन पकड़े गए हैं, तब से टीईटी को लेकर संशय बना हुआ है। प्रमाणपत्र प्राप्त करने के बाद अधिकांश अभ्यर्थियों के बीच इसी बात की चर्चा रही कि यदि टीईटी की परीक्षा निरस्त हो गई तो क्या होगा। वहीं, कुछ अभ्यर्थी इस बात को लेकर आश्वस्त दिखे कि टीईटी प्रमाणपत्र प्राप्त करने के बाद उन्हें नौकरी तो जरूर मिलेगी। फिर भी अधिकांश टीईटी पास करने के बाद भी नौकरी मिलेगी की नहीं इसे लेकर उहापोह में फंसे हैं।
इंसेट
72 हजार से अधिक शिक्षकों की होनी है भर्ती

UPTET Gazipur : TET Pass Candidates move to court for theri Rights

टीईटी पास अभ्यर्थी हक को जाएंगे कोर्ट
(UPTET Gazipur : TET Pass Candidates move to court for theri Rights)

मुहम्मदाबाद। टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगार युवा मोर्चा संघ की बैठक मंगलवार को नगर के महादेवा मंदिर पर हुई। इसमें अभ्यर्थियों ने सरकार की कार्यप्रणाली पर रोष जताया। योग्यता प्रदायी परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भी नियुक्ति में हीलाहवाली के खिलाफ कोर्ट की शरण में जाने का फै सला लिया। बैठक को संबोधित करते हुए कृष्णमुरारी राय ने कहा कि संशोधित रिजल्ट में धांधली हुई तो इसमें मेधावियों का क्या दोष है। लंबे समय से नौकरी की बाट जोह रहे बीएड अभ्यर्थियों के साथ भी सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।

UPTET : Many Officers can face charges of TET Scam

अभी कई और अफसरों को लगेगा टीईटी का डंक
(UPTET : Many Officers can face charges of TET Scam)
प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में हुई धांधली का डंक अभी और कई अफसरों पर लगेगा। इस मामले में तीन विभागीय अधिकारी निशाने पर हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग के जिन अधिकारियों पर नजर है, वह पिछले कई दिनों से आफिस नहीं आ रहे हैं। पुलिस इनकी हरकतों पर पल-पल नजर रखे हुए है। बताया जाता है कि इनकी गिरफ्तारी के बाद टीईटी में धांधली के कुछ महत्वपूर्ण राज खुल सकते हैं

दो अधिकारियों के इशारे पर बने केंद्र
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 72 हजार 825 शिक्षकों की भर्ती के लिए टीईटी अनिवार्य की गई। शासन से माध्यमिक शिक्षा परिषद को जिम्मेदारी मिलने के बाद इसकी तैयारियों के लिए विभागीय अधिकारियों की एक टीम लगाई गई। जिसकी देखरेख में टीईटी की तैयारियों के साथ केंद्र का निर्धारण किया गया। सूत्रों के अनुसार शासन स्तर के दो अधिकारियों के इशारे पर पश्चिमी यूपी के कुछ केंद्र सेट कराए गए। इन केंद्रों पर करीब 800 परीक्षार्थियों को परीक्षा में विशेष सुविधा दिलाए जाने की बात अब तक प्रकाश में आई है।

Indian School of Mines (ISM) Special Recruitment Drive for SC/ST/OBC and PH candidates

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
Indian School of Mines (ISM)
Dhanbad- 826004 (Jharkhand)
(An Autonomous Institution of Government of India funded by MHRD - Deemed University)

Special Recruitment Drive for SC/ST/OBC and PH candidates

The Indian School of Mines University established in 1926, invites applications from Indian nationals for the posts of Professor, Associate Professor and Assistant Professors in the departments of Applied Chemistry/ Applied Geology/ Applied Geophysics/ Applied Mathematics/ Applied Physics/ Chemical Engineering/ Computer Science and Engineering/ Electrical Engineering/ Electronics Engineering/ Environmental Science & Engineering/ Fuel and Mineral Engineering/ Humanities and Social Sciences/ Management Studies/ Mechanical Engineering and Mining Machinery Engineering/ Mining Engineering/ Petroleum Engineering :

  • Professor : Pay Scale : PB-4 Rs. 37400-67000 AGP Rs. 10000
  • Associate Professor : Pay Scale : PB-4 Rs. 37400-67000 AGP Rs. 9000.
  • Assistant Professor : Pay Scale : Rs. 15600-39100 AGP Rs. 6000/-

UPTET Gonda : TET Marksheet / Certificate Distribution starts from Today - 15th Feb 2012

आज से बंटेंगे टीईटी के प्रमाणपत्र
(UPTET Gonda : TET Marksheet / Certificate Distribution starts from Today - 15th Feb 2012)
See Also - http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/2012/02/uptet-gonda-tet-marksheet-certificate.html
गोंडा। देवीपाटन मंडल के चारों जिलों के अध्यापक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके अभ्यार्थियों को बुधवार से प्रमाणपत्र का वितरण किया जाएगा। फखरूद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कॉलेज में इसके लिए 8 काउंटर बनाए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. राजेश कुमार आर्य ने बताया कि बुधवार सुबह 10 बजे से गोंडा, बहराइच, बलरामपुर व श्रावस्ती से अध्यापक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी अभ्यार्थियों को प्रमाणपत्र फखरूद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कॉलेज में वितरित किया जाएगा। यहां इसके लिए 8 काउंटर बनाए गए हैं। प्रमाणपत्र के लिए अभ्यर्थियों को बीएड के अंक पत्र या प्रमाणपत्र की छायाप्रति, प्रवेश पत्र व एक फोटो लानी होगी। देवीपाटन मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक सुरेंद्र कुमार तिवारी का कहना है कि प्रमाणपत्र का वितरण 19 फरवरी तक होगा।

News : Amar Ujala (15.2.12)

UPTET : TET Candidate's worried for future


अधर में लटका भविष्य, परेशान हुए टीईटी परीक्षार्थी
(UPTET : TET Candidate's worried for future )

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से की कई मांगेपलियाकलां। टीईटी परीक्षा परिणाम आने के बाद भर्ती पर लगी रोक से उत्तीर्ण परीक्षार्थी बुरी तरह से परेशान हैं। बीएड बेरोजगार संघ ने इसके लिए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद को पत्र भेजकर कई मांगे की हैं। गौरतलब है कि टीईटी परीक्षा परिणाम घोषित हो जाने के बाद इसमें धांधली उजागर होने पर भर्ती पर रोक लगा दी गई है। इससे उत्तीर्ण परीक्षार्थी बुरी तरह परेशान हैं। बीएड बेरोजगार संघ ने मंगलवार को एक बैठक कर राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद को पत्र भेजा है। पत्र में कहा गया है कि टीईटी उत्तीर्ण करने वाले सभी लोग अधर में लटके हुए हैं। प्रथम दृष्टया प्रश्नपत्र में कमी पाई गई हैं और उच्च न्यायलय ने संपूर्ण परिणाम संसोधन करने का आदेश दिया। सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद ने इसे संसोधित कराया, माफियाओं ने इसमें अनुत्तीर्ण और कम मेरिटों से वसूली का प्रयास किया व पकड़ भी गए। पत्र में कहा गया है कि परीक्षा निरस्त करने की संभावनाएं प्रबल हो रहीं हैं यह उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ होगा। गड़बड़ करवाने वाले परीक्षार्थियों की संख्या उत्तीर्ण की दस प्रतिशत ही होगी। यदि परीक्षा दोबारा होगी तो क्या गारंटी होगी कि उसमें फिर से गड़बड़ नहीं होगी। टीईटी बेसिक में अधिकतम छह अंक और टीईटी जूनियर में अधिकतम दस अंक तक का संशोधन अपेक्षित है, लेकिन इससे अधिक अंक निर्धारण वाले उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को संदेह के घेरे में लेते हुए परीक्षाफल की दोबारा जांच कर दोषी पाए जाने पर उन्हें निरस्त माना जाए न कि सभी उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को।


फर्जी डिग्रियों पर नौकरी लेने के पहले भी हुए मामले


संस्थानों के नाम से रातों रात बन जातीं डिग्रियां
फर्जी डिग्रियों पर नौकरी लेने के पहले भी हुए मामले, कई गिरोह पकड़े गए, नहीं लगा अंकुश
मुरादाबाद में भी होगी जांच
कैसे आए पकड़ में
बीटीसी भी पास कर लिया
बर्खास्त शिक्षकों से वेतन की होगी रिकवरी

मुरादाबाद। फर्जी डिग्रियों पर नौकरी हथियाने के मामले पहले भी हुए हैं। नामचीन शैक्षिक संस्थानों के नाम से कागजात तैयार करने वाले गिरोह पकड़कर सलाखों के पीछे कैद किए गए। मगर, जालसाजी करने वाले गैंगों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। इसके बावजूद उच्च शैक्षिक संस्थानों के नाम से रातों रात फर्जी डिग्रियां तैयार हो रही हैं।

ग्रामीण क्षेत्र में एक शिक्षामित्र ने फर्जी तरीके से कागजात तैयार करके उच्च प्राथमिक शिक्षक के लिए आवेदन किया था। यही नहीं उसने नौकरी भी हथिया ली थी। बाद में विभागीय स्तर से जांच हुई तो मामला पकड़ में आ गया। जिस पर उसे भी तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया था। इसके अतिरिक्त अन्य विभागों में भी कई मामले प्रकाश में आ चुके हैं। बताया गया कि सक्रिय गिरोह के सदस्यों के पास संस्था की मोहरें होती हैं।

UPTET - Many officer is under scanner and can be involved in TET Scam


टीईटी में धांधली का मामला - कई और अफसरों पर गिर सकती है गाज
(UPTET - Many officer is under scanner and can be involved in TET Scam)

लखनऊ। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) धांधली मामले में कई और अफसरों पर गाज गिर सकती है। मामले में तीन विभागीय अधिकारी निशाने पर हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग के जिन अधिकारियों पर नजर है, वह पिछले कई दिनों से दफ्तर नहीं आ रहे हैं। पुलिस उनकी हरकतों पर नजर रखे हुए है। बताते हैं कि उनकी गिरफ्तारी के बाद टीईटी में धांधली के कुछ महत्वपूर्ण राज खुल सकते हैं।

Tuesday, February 14, 2012

UPTET : TET candidates strike/andolan , If exam cancelled

परीक्षा निरस्त होने पर टीईटी अभ्यर्थी करेंगे आंदोलन
(UPTET : TET candidates strike/andolan , If exam cancelled)


एटा, निज प्रतिनिधि: शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के रिजल्ट में हुए करोड़ों के घोटाले का पर्दाफाश होने के बाद परीक्षा के निरस्त होने की सम्भावनाएं प्रबल हो गई हैं। परीक्षा निरस्त होने की संभावनाओं को देखते हुए टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने भी आंदोलन की रणनीति बनानी शुरू कर दी है। उन्होंने विगत दिवस शहर की फर्रूखाबाद धर्मशाला में बैठक कर इसकी रूपरेखा भी तैयार की।
टीईटी रिजल्ट में हुई गड़बड़ी से शुरू हुई जांच का दायरा अब बढ़ता ही जा रहा है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक की गिरफ्तारी के बाद बोर्ड के कई अधिकारियों पर भी जांच की आंच पहुंचती नजर आ रही है। जांच का दायरा बोर्ड परीक्षा तक पहुंच गया है। इस मामले को लेकर तेजी से चल रही जांच को लेकर टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की धड़कनें बढ़ गई हैं। जिसको लेकर टीईटी अभ्यर्थियों ने बैठक कर मांग की कि उन्हीं अभ्यर्थियों की दावेदारी निरस्त की जाए, जो धांधली के जरिये पास हुए हैं। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष संघ के अध्यक्ष अवनीश यादव ने कहा कि उन अभ्यर्थियों की दावेदारी न निरस्त की जाए, जिनका इस धांधली से दूर-दूर तक कोई वास्ता नही है।