Thursday, March 1, 2012

UPTET : If Recruitment Process Not Starts, then Agitation

भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हुई तो आंदोलन
(UPTET : If Recruitment Process Not Starts, then Agitation)

टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की बैठक में ऐलान
गोरखपुर। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की बुधवार को हुई बैठक में शीघ्र भर्ती प्रक्रिया शुरू न होने पर उग्र आंदोलन का ऐलान किया गया। बैठक में कहा गया कि जारी विज्ञप्ति में किसी भी प्रकार का संशोधन नहीं होने दिया जाएगा।

अध्यक्षता कर रहे आशुतोष मिश्र एडवोकेट ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया शुरू न होने पर सड़क से सदन तक उग्र आंदोलन होंगे। संयोजक नवीन श्रीवास्तव ने कहा कि 31 मार्च तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी न होने पर प्रदेश व्यापी आंदोलन किया जाएगा। बैठक में मोर्चा को अधिक सक्रिय करने के लिए जिला प्रभारियों का मनोनयन किया गया। जिसमें तूफैल अहमद को महराजगंज, धनंजय मल्ल को कुशीनगर, रूपेश मिश्र को देवरिया और संतोष पांडेय को सिद्धार्थनगर का प्रभारी बनाया गया।

इसके साथ ही मंडल के सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थियाें को 11 की जगह 12 मार्च को 11 बजे पंत पार्क में आयोजित बैठक में आमंत्रित किया गया। बताया गया कि बैठक के बाद पंत पार्क से पदयात्रा करते हुए डीएम को उनके कार्यालय पर जाकर ज्ञापन दिया जाएगा। इस दौरान विनोद कुमार चतुर्वेदी, धनंजय पांडेय, शिवम श्रीवास्तव, प्रभात शुक्ला, अमित त्रिपाठी व पूनम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

News : Amar Ujala (1.3.12)

UPTET : TET candidates will send MEMORANDUM to President

'टीईटी छात्र संघर्ष मोर्चा' राष्ट्रपति को भेजेगा ज्ञापन
(UPTET : TET candidates will send MEMORANDUM to President)

वाराणसी : टीईटी छात्र संघर्ष मोर्चा शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजेगा।
मोर्चा की मंडल कोर कमेटी की बुधवार को शहीद उद्यान सिगरा में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में कमेटी के अमर नाथ कुशवाहा, पंकज विश्वकर्मा, श्रीमती रंजना सिंह, संदीप सिंह, सत्यप्रकाश मौर्य, सतीश कुमार, अरुण सिंह आदि मौजूद रहे।

News : Jagran (1.3.12)

Wednesday, February 29, 2012

Huge Crowd of Unemployed comes for Registration in Employment Exchange

सेवायोजन कार्यालय पर उमड़ी बेरोजगारों की भीड़(Huge Crowd of Unemployed comes for Registration in Employment Exchange)

अंबेडकरनगर, सेवायोजन कार्यालय पर पंजीयन कराने के लिए बेरोजगारों की जुट रही भीड़ थमने का नाम नहीं ले रही है। गत एक सप्ताह से कार्यालय पर बेरोजगार पंजीयन करा रहे हैं, उन्हें उम्मीद है कि नई सरकार बनने पर बेरोजगारी भत्ता मिलेगा। मंगलवार को पंजीयन के लिए शिक्षित बेरोजगारों की भीड़ उमड़ पड़ी। करीब पांच हजार लोगों ने पंजीयन के लिए आवेदन फार्म भरकर जमा किया। भीड़ से कार्यालय पर अव्यवस्था फैली रही।

Unemployed Allowance : To get Unemployed Allowance, 3400 Unemployed made registration in Employment Exchange Chandoli

भत्ता की आस में 3400 बेरोजगार पंजीकृत
(Unemployed Allowance : To get Unemployed Allowance, 3400 Unemployed made registration in Employment Exchange Chandoli )

चंदौली: नेताओं के चुनावी वायदों का सबसे ज्यादा असर रोजगार दफ्तर में देखने को मिल रहा है यहां लगातार बेरोजगारों की भीड़ बढ़ती जा रही है। लैपटाप और बेरोजगारी भत्ता मिलने की आस में हर रोज सैकड़ों शिक्षित युवक व युवतियां दफ्तर खुलने से पूर्व ही पंजीयन कराने लिए रोजगार दफ्तर पहुंच डेरा डाल दे रहे हैं। नेताओं की घोषणा के बाद से अब तक इस दफ्तर में 3400 बेरोजगार पंजीयन करा चुके हैं।

Huge Registration for hope of geting UNEMPLOYED ALLOWANCE

बेरोजगारी भत्ता की आस में रजिस्ट्रेशन की होड़
(Huge Registration for hope of geting UNEMPLOYED ALLOWANCE)

Both BJP and SP is Promising to Distribute Unemployed Allowance, Tablet, Laptop etc.
It makes sudden increase in registration in Employment Exchanges of everwhere in UP.

इटावा, हमार प्रतिनिधि : चुनाव के दौरान राजनेताओं द्वारा शिक्षित बेरोजगारों के लिए की गयी घोषणाओं का असर सेवायोजन कार्यालय पर दिखने लगा है। बेरोजगारी भत्ता अथवा रोजगार पाने को बेताब छात्र-छात्राएं भारी संख्या में रजिस्ट्रेशन और नवीनीकरण के लिए उमड़ रहे हैं। हालत यह है कि सन्नाटे में रहने वाले रोजगार दफ्तर की रौनक एक बार फिर लौट आई है।
पक्का तालाब स्थित इटावा-औरैया जिले के संयुक्त सेवायोजन कार्यालय में इस समय रजिस्ट्रेशन कराने वाले शिक्षित बेरोजगारों का तांता लगा हुआ है। विधानसभा चुनाव में युवा, शिक्षित तथा बेरोजगारों को लुभाकर उनका वोट हासिल करने के लिए राजनीतिक दलों ने नौकरी अथवा बेरोजगारी भत्ता दिये जाने की घोषणा की थी, यह भीड़ उसी का परिणाम है।
एक समय यह आ गया था कि इस कार्यालय की ओर कोई भी शिक्षित बेरोजगार झांकते भी नहीं थे। पंजीकरण का नवीनीकरण कराने में उदासीन थे। पूर्ववर्ती सपा सरकार ने जब 500 रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया उस दौरान रजिस्ट्रेशन कराने वालों की भारी भीड़ लगा करती थी। इस बार कोई भी बेरोजगार भत्ता से वंचित नहीं रहना चाहता है। शायद इसीलिए सरकार गठन से पूर्व ही वह रोजगार दफ्तर में अपना नाम दर्ज कराके अपनी पात्रता पक्की कर लेना चाहते हैं। दफ्तर में रोजाना 300 से ज्यादा बेरोजगार पंजीयन कराने आ रहे हैं।
पंजीयन की स्थिति
माह पंजीयन कुल
अक्टूबर 2321 72972
नवंबर 659 72878
दिसंबर 766 72926
जनवरी 1226 73404
महिला बेरोजगार -26741
पुरुष बेरोजगार-46663
जिला सेवायोजन अधिकारी एसबी सिंह एवं वरिष्ठ लेखाकार अहिवरन सिंह का कहना है कि बेरोजगारी भत्ता की उम्मीद में बड़ी संख्या में शिक्षित बेरोजगार पंजीयन को आ रहे हैं। फरवरी माह में तकरीबन 5 हजार से अधिक पंजीयन होने की उम्मीद है।

News : Jagran (29.2.12)
**********
बेरोजगारी भत्ते को उमड़े युवा

आपको पता है कि पिछले 15 दिन में उत्तर प्रदेश में अचानक बेरोजगारी बढ़ गई है। नहीं...नहीं, इसमें सरकार की कोई खामी नहीं है। दरअसल चुनावी मौसम में राजनीतिक दलों के घोषणापत्रों ने तमाम युवाओं को बेरोजगार कर दिया है। समाजवादी पार्टी (सपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सत्ता में आने पर बेरोजगारी भत्ता देने की बात क्या कही, रोजगार पंजीयन कार्यालयों (इम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज) पर नौजवानों का हुजूम उमडऩे लगा।

UPTET : Police is trying to dismiss stay on arrest of Prabha Tripathi

प्रभा का अरेस्ट स्टे खारिज कराने की तैयारी
(UPTET : Police is trying to dismiss stay on arrest of Prabha Tripathi)

कानपुर। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) से जुड़े घोटाले की जांच में जुटी रमाबाई नगर पुलिस और माध्यमिक शिक्षा सचिव प्रभा त्रिपाठी के बीच जंग छिड़ गई है। प्रभा त्रिपाठी के अरेस्ट स्टे लेने के बाद अब विवेचक ने उन पर जांच में सहयोग न करने का आरोप लगाया है। विवेचक ने इस बाबत माध्यमिक शिक्षा निदेशक को पत्र सौंपकर जांच में सहयोग के लिए मातहतों को उचित दिशा-निर्देश देने के लिए कहा है। सोमवार को विवेचक प्रभा त्रिपाठी से पूछताछ के लिए इलाहाबाद गए लेकिन वह नहीं मिलीं। सूत्रों की मानें तो पुलिस ने अब उनका अरेस्ट स्टे खारिज कराने के लिए भी कागजी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Police sent summon to Prabha Tripathi

प्रभा को पुलिस ने भेजा समन
(Police sent summon to Prabha Tripathi)

रमाबाई नगर। माध्यमिक शिक्षा परिषद के पूर्व निदेशक संजय मोहन और राज्य संसाधन केेंद्र के असिस्टेंट प्रोग्राम कोआर्डिनेटर नरेंद्र प्रताप सिंह सहित 12 लोगों के जेल जाने के बाद भी टीईटी मामले में पुलिस कोे कई अन्य सुराग मिले हैं। इसके चलते अभी और भी गिरफ्तारी होनी है। प्रभा त्रिपाठी से पूछताछ के लिए रमाबाई नगर पुलिस ने समन भेजा है। इस मामले में सीओ सदर सुभाषचंद्र शाक्य ने बताया कि पूछताछ के लिए प्रभा त्रिपाठी को समन भेजकर बुलाया जा रहा है।
बताया कि प्रकरण में पुख्ता साक्ष्य जुटा लिए गए हैं जिस आधार पर कुछ और लोगों की गिरफ्तारी होनी है। अगले कुछ दिनाें में गिरफ्तारी की जाएगी।

News : Amar Ujala (29.2.12)

UPTET : Culprit officer in TET should be prosecuted under Treason

देशद्रोह का मुकदमा चले
(UPTET : Culprit officer in TET should be prosecuted under Treason)

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश ग्रेजुएट एसोसिएशन ने टीईटी के दोषी अधिकारियों पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग की है। आजाद पार्क में हुई बैठक में अधिकारियों को दंडित किए जाने की मांग की है। गोविंद भाई पटेल, आरबी सिंह, आरसी पटेल, रामराज शामिल हुए।

News : Amar Ujala (29.2.12)

UPTET Varanasi : TET Candidates have No Excitment to take TET Markshhet / Certificate

टीईटी प्रमाणपत्र के लिए उत्सुक नहीं हैं अभ्यर्थी
(UPTET Varanasi : TET Candidates have No Excitment to take TET Markshhet / Certificate)


वाराणसी (ब्यूरो)। अभ्यर्थियों में जितनी उत्सुकता शिक्षक पात्रता परीक्षा का फार्म भरने और परीक्षा देने के लिए थी, उतनी उत्सुकता प्रमाणपत्र लेने के लिए नहीं दिख रही। हाल यह है कि अर्दली बाजार स्थित सीटीई परिसर से प्रमाणपत्रों का वितरण एक सप्ताह से हो रहा है पर इसे लेने के लिए अब तक लगभग तीस हजार अभ्यर्थी ही सीटीई कार्यालय पहुंचे हैं।

शिक्षा विभाग को दोबारा तिथि भी बढ़ानी पड़ी, जबकि पहले 21-25 फरवरी तक ही वितरण किया जाना था। अब पांच मार्च तक वितरण किया जाना है।

UPTET : 62 Crore Rupees of TET forms sells is Missing

टीईटी ः फार्म बिक्री के 62 करोड़ गायब
(UPTET : 62 Crore Rupees of TET forms sells is Missing)

लखनऊ। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के 62 करोड़ रुपये गायब हैं। फार्मों की बिक्री से आई यह रकम नियम के मुताबिक इलाहाबाद में यूपी बोर्ड के खाते में जमा होनी चाहिए। लेकिन अफसरों ने मिलीभगत करके ये रकम लखनऊ के एक बैंक में निदेशक व सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद के नाम से खोले गए संयुक्त खाते में रख दी। पुलिस बोर्ड के पूर्व निदेशक संजय मोहन से इस खाते का नंबर और पता पूछकर हार चुकी है, लेकिन वह खामोशी साधे हुए हैं। पुलिस परिषद की पूर्व सचिव प्रभा त्रिपाठी की भी तलाश कर रही है, जिससे गोरखधंधे का खुलासा हो सके। लेकिन, वे भी नहीं मिल रहीं। वहीं, घोटाले का दायरा बड़ा होने से पुलिस अफसर औपचारिक तौर पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

टीईटी फार्म की बिक्री पंजाब नेशनल बैंक से की गई थी। सामान्य व पिछड़ा वर्ग के लिए फार्म 500, एससी-एसटी के लिए 250 रुपये और विकलांगों के लिए मुफ्त था। टीईटी में 11 लाख 53 हजार परीक्षार्थी बैठे थे। फार्मों की बिक्री से आई रकम नियम के मुताबिक, सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद के खाते में जमा होनी चाहिए। लेकिन अफसरों ने ये रकम लखनऊ के एक बैंक में रखी। पुलिस ने संजय मोहन से टीईटी फार्म की बिक्री और उससे आई रकम के बारे में जानकारी मांगी थी।


उनसे पूछा गया था कि फार्म बिक्री के रुपये कहां रखे गए और इसका खाता नंबर क्या है। लेकिन सजय मोहन से पुलिस को कुछ खास हासिल नहीं हो सका।

परीक्षा निरस्त हुई तो लेंगे कोर्ट का सहारा

परीक्षा निरस्त हुई तो लेंगे कोर्ट का सहारा

छिबरामऊ, जागरण प्रतिनिधि : शिक्षक पात्रता परीक्षा को निरस्त किये जाने की चर्चाओं को लेकर उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में गहमागहमी मची हुई है। टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक में भर्ती प्रक्रिया में हो रहे विलंब पर रोष व्यक्त करते हुये अभ्यर्थियों ने शीघ्र ही शिक्षकों की भर्ती किये जाने की मांग उठाई।
टीईटी संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष शिवम मिश्रा ने कहा कि कुछ दागी लोगों की वजह से अगर भर्ती प्रक्रिया में किसी प्रकार का परिवर्तन किया गया तो हम आंदोलन के लिये बाध्य होंगे। भास्कर शाक्य ने कहा कि टीईटी भर्ती प्रक्रिया को बाधित करने वाले व्यक्तियों के साथ्ज्ञ कड़ी कार्रवाई की जाये। जिससे भविष्य में कोई गड़बड़ी न हो सके। अंकित पाठक ने कहा कि न्यायालय को हमारे साथ न्याय करना चाहिये। केवल कुछ लोगों के तर्क पर भर्ती प्रक्रिया को रद्द करना या न्याय संगत नहीं है। अरुण यादव ने कहा कि अगर यह प्रक्रिया निरस्त की जाती है तो हम सब आंदोलन के लिये विवश होंगे। इस मौके पर आनंद यादव, मोहित दुबे, अकरम अहमद, राजीव, निशांत, हिमांशू, गोविंद, सोनू, रवि, राजीव, रंजीत, पवन मौजूद रहे।

News : Jagran (27.2.12)

छात्रों ने लिया टीईटी बचाओ मुहिम का निर्णय

ललितपुर। टीईटी छात्रसंगठन ने एक बैठक आहूत कर अपने हक़ की खातिर कड़े संघर्ष को तैयार रहने का आह्वान किया।
वक्ताओं ने कहा कि टीईटी के मामले में हो रही गिरफ्तारियों से वे इस संशय के दौर से गुजर रहे हैं, कि उनकी मेहनत पर पानी न फिर जाए। छात्रों ने कहा टीईटी में सफलता अर्जित करने के लिए छात्रों ने कोचिंग व पाठ्य पुस्तकों के लिए हजारों रुपये खर्च किए। उत्तीर्ण होने के बाद भर्ती प्रक्रिया में भी काफी धन वहन किया। बावजूद इसके मौजूदा हालात एक बेरोजगार के लिए गरीबी में आटा गीला होने के समान हैं। टीईटी निरस्त होने से एक दो नहीं, अपितु लाखों छात्र प्रभावित होंगे। इन हालातों को दृष्टिगत रखते हुए सामूहिक रूप से मांग की गई कि टीईटी की जांच जल्द समाप्त कराई जाए। निर्दोष छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ न किया जाए, जो अधिकारी एवं छात्र घोटाले में संलिप्त हो उन्हें ही कड़ी सज़ा दी जाए। बैठक में शामिल सदस्यों को टीईटी बचाओ मुहिम छेड़ने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर रवींद्र साहू, अंतिम जैन, रिचा जैन, आलोक त्रिपाठी, अमित, देवेंद्र कुशवाहा, महेश बबेले, राहुल नायक, दीप्ति, सुमनेश, संध्या, बबलू, श्वेता, नीलेश पुरोहित, राहुल तिवारी, प्रतीक, लखन, सुरेश, विजय,आनंद, देवेंद्र, मनोहर, आलोक गुप्ता, रमेश अहिरवार, मुकेश कुशवाहा, विवेक राजपूत, महेंद्र निरंजन एवं रामचरन कुशवाहा आदि ने अपनी मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल, मानवाधिकार मंत्रालय, मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को भेजने का निर्णय लिया।
News : Amar Ujala (29.2.12)

Tuesday, February 28, 2012

UPTET : TET Passed Candidates are Paying / facing Punishment

सजा भुगत रहे हैं उत्तीर्ण अभ्यर्थी
(UPTET : TET Passed Candidates are Paying / facing Punishment)

टीईटी परीक्षा में अधिकारियों ने की उगाही और प्रतिभावान हैं परेशान
उन्नाव, निप्र : प्रदेश स्तरीय टीईटी की परीक्षा में अभ्यर्थियों को पास कराने के लिए लाखों लाख रुपयों का सौदा परीक्षा संचालन आला अफसर व कर्मचारियों ने किया। जांच में यह अधिकारी, कर्मचारी पकड़ में आने के बाद अब जेल की सलाखों के पीछे रहकर किये का फल भुगत रहे हैं। दूसरी ओर उसका खामियाजा प्रतिभाशाली हम अभ्यर्थी भुगत रहे हैं। हम अभ्यर्थियों ने अपनी शैक्षिक प्रतिभा व मेहनत से परीक्षा उत्तीर्ण की जिससे शिक्षक बनकर नौनिहालों में शिक्षा का विकास कर सकें मगर यह सपना पूरा न होकर भविष्य ही दांव पर लगा है। सरकार परीक्षा में हुई वसूली पर स्पष्ट निर्णय न लेकर उदासीन हैं।

यह दर्द कहानी जनपद के टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों की है, इनमें अधिकांश अभ्यर्थी निर्धन व सामान्य परिवारों के हैं। इनमें शामिल अतुल तिवारी व प्रवीण सिंह चौहान ने कहा कि जिन तत्वों ने टीईटी की परीक्षा का मखौल उड़ा अभ्यर्थियों से लाखों की वसूली की उनको दंडित किया जाये। अपनी शैक्षिक प्रतिभा से उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों के साथ न्याय कर शिक्षक पद का लाभ दिया जाये जिसके लिए परीक्षा करायी गयी थी। उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में राकेश शुक्ल व शिरीष ने कहा कि शीघ्र सरकार ने अभ्यर्थी हित में निर्णय न लिया तो वह मोर्चा बन कर न्याय के लिए संघर्ष करने को बाध्य होंगे क्योंकि सवाल परीक्षा उत्तीर्ण करने का है जिसमें हम लोगों ने किसी प्रकार का सौदा नहीं किया, जिन अभ्यर्थियों ने सौदा कर उत्तीर्णता हासिल की तो उनको चिह्नित कर परिणाम रोक कार्यवाही की जाये पर हम निर्धन परिवार के अभ्यर्थियों को शिक्षक पद की नौकरी के मिले अवसर को न छीना जाये। अभ्यर्थियों में अमित ने कहा कि वह इसके लिए न्यायालय का भी दरवाजा खटखटायेंगे।

News : Jagran (26.2.12)

UPTET : TET Sangarsh Morcha Chooses its Leader



संघर्ष मोर्चा के चुने गए पदाधिकारी

 (UPTET : TET Sangarsh Morcha  Chooses its Leader)

 (देवरिया) : स्थानीय दुर्गा मंदिर परिसर में टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक सम्पन्न हुईजिसमें विजय प्रताप कुशवाहा को ब्लाक अध्यक्षप्रदीप चौरसिया को उपाध्यक्षअनूप मद्धेशिया को महामंत्रीसंदीप कुशवाहा को कोषाध्यक्षराजेश राय संरक्षक तो अमित कुमार दूबे को मीडिया प्रभारी चुना गया।
बैठक में भारत कुमारचन्द्रशेखर कुमारअजय गुप्ताकृष्ण मोहनईश्वर प्रसादउमेश कुमारसंजय सिंहमुन्ना यादवपीयूष गुप्तात्रिलोकी श्रीवास्तवराजू कुमारउमाशंकर प्रजापतिअवनीश ंिसहराजेश सिंहमनोज कुमारविशाल शाहीरीतेशधीरजराजेश यादवसरोज गुप्तायुगल किशोरआकाश सिंहसूरज प्रकाश आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता उपेन्द्र मिश्रा और संचालन संतोष कुमार गुप्ता ने किया।


News : Jagran (28.2.12)

UPTET Balia : Corrupt Teachers should be excluded from Teachers Selection Process



जांच में दोषी को शिक्षक भर्ती प्रक्रिया से करें बाहर


(UPTET Balia : Corrupt Teachers should be excluded from Teachers Selection Process)


बलिया : यूपी टीईटी पास संगठन की सोमवार को टीडी कालेज में हुई बैठक में जांच के दौरान दोषी पाये जाने वालों को भर्ती प्रक्रिया से बाहर किये जाने की मांग की गयी।
टीईटी व प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की वर्तमान परिस्थितियों पर विचार व्यक्त करते हुए अभ्यर्थियों ने कहा कि जांच में जो नतीजे आये उनमें जो भी दोषी हो उनको कठोर सजा मिले। साथ ही साथ जो अभ्यर्थी इस भ्रष्टाचार में संलिप्त पाये जाते है उनको चिह्नित कर भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर उन पर भी एफआईआर दर्ज किया जाय। उच्च न्यायालय में चल रहे मुकदमों में शासन की लापरवाही पर चिंता व्यक्त की गई। 29 फरवरी को 2 बजे चन्द्रशेखर आजाद पार्क, इलाहाबाद में होने वाले प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में अधिकाधिक संख्या में टीईटी पास अभ्यर्थियों से पहुंचने का आह्वान किया गया। टीईटी पास संगठन, बलिया की अगली बैठक 4 मार्च रविवार को कम्पनी बाग बलिया में 11 बजे प्रस्तावित है। अध्यक्षता पीयूष चौबे व संचालन जितेन्द्र कुमार सिंह ने किया। बैठक को मुख्य रूप से दिग्विजय पाठक, मंजीत सिंह, सतीश सिंह सुरेन्द्र सिंह, कमलेश यादव, नागेन्द्र यादव, सुशान्त मिश्र, संतोष पाठक, संजय पाण्डेय, ललित मोहन सिंह, वसीम अहमद, शशिकान्त सिंह, मुन्ना राम आदि वक्ताओं ने सम्बोधित किया।

News : Jagran (27.2.12)

UPMSSCB /UPSESSB : Shortcut in Teachers Fake Selection spoils future of Many Candidates



शार्टकट के फेर में फंसा कितनों का कैरियर

(UPMSSCB /UPSESSB : Shortcut in Teachers Fake Selection spoils future of Many Candidates)




मुरादाबाद। बैकडोर से इंट्री कितनी खतरनाक हो सकती है यह दो साल नौकरी कर चुके उन शिक्षकों की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है जिनका कैरियर तबाह हो गया। उन्होंने लाखों रुपये खर्च कर सुनहरे भविष्य का सपना देखा होगा लेकिन अब वह पैदल हैं। संभव है कि वह जान भी नहीं पाए हों कि उनकी नियुक्तियां फर्जी हो रही हैं। पैसा लेने वालों ने तो यही कहा होगा कि नियुक्ति सही हो रही है लेकिन वह घोटालों के जाल में इस कदर फंस गए कि निकल नहीं सकते। पिछले तीन सालों के मामले सामने तो मुरादाबाद में ही आ गए हैं। कितने सालों से यह फर्जी नियुक्तियां हो रही हैं यह तो जांच के बाद ही खुलेगा।
पिछले दिनों मुरादाबाद में फर्जी तरीके से नकली प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी हथियाने वाले 13 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया था। अब नया  मामला इंटर कालेज में भी आया है तो चौंकाने वाला है।
दरअसल यहां तो फेल को ही नियुक्ति दिला दी गई। अब यह कितने बड़े पैमाने पर हुआ है यह तो पता नहीं लेकिन कई सालों से यह खेल चल रहा है इसका पता इसलिए चल रहा है क्योंकि मुरादाबाद में जो फर्जी नियुक्तियां हुई हैं वह 2009 तक की है यानी इतने सालों में कई बार भर्तियां तो हुई होंगी। बोर्ड ने दस सालों की नियुक्तियों के रिकार्ड की जांच कर रहा है। माना जा रहा है कि ऐसे न जाने कितने शिक्षक बर्खास्तगी के दायरे में आएंगे।
मुरादाबाद। परिणाम देखकर आयोग के फैसले पर हमेशा चुप रह जाने वाले अभ्यर्थियों को यह घोटाला सुनकर निराशा हाथ लगेगी। वह तो डिजर्व करते थे लेकिन पैसों के फेर में उन्हें किनारे लगा दिया गया। निश्चित तौर पर जो असली थे वह भी पास हुए होंगे लेकिन उनके पैनल को आयोग में ही फाड़कर फेंक दिया गया होगा। अब  आयोग उनके लिए क्या फैसला करेगा बाद की बात है।
लाखों अभ्यर्थी टीजीटी और पीजीटी परीक्षा में बैठते हैं। बाद में उनमें छंटनी होकर इंटरव्यू काल होता है और फिर उनके नाम की लिस्ट जिलों में भेजी जाती है। कागजी खेल में माहिर सरगना यह होने नहीं देते और अपने नामों की सूची भेज देते हैं। जाहिर है कि इसके लिए पास हो चुके अभ्यर्थियों के नाम भी काटे जरूर जाते होंगे। लिस्ट में नाम न देखकर टापर अभ्यर्थी तो यही सोचता होगा कि उसकी कमी के कारण ही उसका चयन नहीं हुआ जबकि होता है उनके साथ खेल। ऐसे कितनों लोगों के फर्जी नाम काटे गए हैं यह जांच की जा रही है। अगर उनमें कुछ पास होंगे तो संभव है कि उन्हें नौकरी के लिए काल किया जाए।
आरएन इंटर कालेज मुरादाबाद
हरेंद्र सिंह -- 1 अगस्त 2010
पूनम रानी(प्रवक्ता) दो जून 2010
सेबा बानो (प्रवक्ता) - ज्वाइन नहीं गांधी स्मारक इंका सुरजन नगर
धीरेंद्र कुमार 11 नवंबर 2009
कृषक उपकारक इंटर कालेज सदरपुर मतलबपुर
कमलेश प्रताप चंदेल 156210
जयपाल सिंह 23 जनवरी 2010
देवेंद्र सिंह 25 जनवरी 2010
एसएस इंटर कालेज नरौली चंदौसी (भीमनगर)
सुनील मित्तल -- ज्वाइन नहीं किया
मार्कंडेय सिंह --- 12 जून 2010 


UPMSSCB / UPSESSB : Big Scam in Recruitment of TGTs / PGT Teacher

UPTET Kanpur : TET Certificate Distribution on 28th Feb 2012, Today



आज से बटेंगे टीईटी प्रमाणपत्र
(UPTET Kanpur : TET Certificate Distribution on 28th Feb 2012, Today)

कानपुर। जीआईसी चुन्नीगंज के प्रधानाचार्य राजेंद्र पांडेय ने बताया कि टीईटी के प्रमाण पत्रों का वितरण मंगलवार से कालेज में किया जाएगा। करीब 30 हजार प्रमाणपत्रों का वितरण किया जाना है।





UPTET Moradabad : Due to Corruption, TET Exam ruined



भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई टीईटी परीक्षा


(UPTET Moradabad :  Due to Corruption, TET Exam ruined)

गवां (भीम नगर) : प्रदेश की टीईटी परीक्षा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़, गई जिसका दुर आभाव सबसे अधिक उन बीएड आशिक्षित बेरोजगारों पर पउ़ा जो या तो उम्रदराज हो चुके हैं या निर्धारित आयु सीमा पार कर जाने की दहलीज पर है। जो अभ्यर्थी अपनी योग्यता के बल पर अध्यापक बन जाने का सपना संजोये थे उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। टीईटी में हुए आदेश स्तरीय भ्रष्टाचार ने यह विचार व्यक्त किये। बीएड बेरोजगार कल्याण परिषद के जिला संयोजक अनुज कुमार ंिसह ने। नगर के ग्रीश चौक में स्थानीय तथा आस-पास क्षेत्र के बीएड बेरोजगारों की मीटिंग हुई जिसमें अन्तोगत्वा न्याय पाने के लिए उच्चतम न्यायालय की शरण में जाने का निर्णय लिया गया। मीटिंग में मुकेश कुमार दग्गल, ज्योति अग्रवाल, संजय शर्मा, फिरोज खान, अनुज शर्मा, मनोज शर्मा आदि उपस्थित रहे।

News : Jagran (27.2.12)

UPTET : TET Certificate Distribution after Last Date of PRT Aplication Makes Questions, May be playing a trick



टीईटी : प्रमाणपत्रों के वितरण से उपजे सवाल?


(UPTET : TET Certificate Distribution after Last Date of PRT Aplication Makes Questions, May be playing a trick)


सहारनपुर : टीईटी के प्रमाण-पत्रों के वितरण की व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आवेदन पत्रों के साथ इंटरनेट मार्कशीट लगवाई गई थी। जनवरी के दूसरे पखवाड़े में प्रमाणपत्रों के वितरण से अभ्यर्थियों को भी खासी हैरानगी हुई थी। घोटाले में निदेशक माध्यमिक शिक्षा समेत कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जांच के घेरे में अभी कई और लोगों के आने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।
प्रदेश में प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 13 नवंबर को टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) परीक्षा कराई गई थी। हालांकि विभिन्न कारणों से रिजल्ट को कई बार संशोधित किया गया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में आवेदन पत्र भेजने की अंतिम तिथि नौ जनवरी निर्धारित थी। विभाग द्वारा आवेदन पत्र के साथ इंटरनेट मार्कशीट को स्वीकार किया गया।
यकायक प्रमाण-पत्रों का वितरण
माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जनवरी के दूसरे पखवाड़े में एकाएक टीईटी के प्रमाणपत्रों के वितरण का कार्यक्रम घोषित किया गया। संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालयों से प्रमाणपत्रों का वितरण कराया गया। निर्देश थे कि अभ्यर्थी स्वयं मूल प्रवेश पत्र के साथ कार्यालय पर उपस्थित होकर प्रमाणपत्र प्राप्त करें। प्रमाणपत्र लेने के लिए कार्यालय पर अभ्यर्थियों का भारी सैलाब उमड़ा। यहां से प्राथमिक व उच्च प्राथमिक परीक्षा के 20 हजार से अधिक प्रमाणपत्र वितरित किए गए

Monday, February 27, 2012

UPTET Saharanpur : TET Candidates Warn to Make Agitation / Andolan

टीईटी अभ्यार्थियों ने दी आंदोलन की चेतावनी
(UPTET Saharanpur : TET Candidates Warn to Make Agitation / Andolan)

गंगोह। प्रशिक्षित स्नात्तक टीईटी ब्लाक इकाई की बैठक में किसी भी राजनीतिक पार्टी द्वारा टीईटी से जुड़ी समस्याओं के निराकरण को अपने घोषणापत्र में शामिल नहीं किए जाने पर आक्रोश व्यक्त किया गया। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि सरकार भर्ती प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का फेरबदल करती है तो वे आंदोलन करेंगे।
दून एकेडमी में आयोजित बैठक में सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि सरकार द्वारा प्रशिक्षित स्नातक टीईटी पास अभ्यार्थियोेें का आर्थिक और मानसिक शोषण हो रहा है। विधान सभा चुनाव की जद्दोजहद में सभी पार्टियां ने अपने घोषणा पत्र में बडे़-बड़े वायदे किए हैं, लेकिन टीईटी उत्तीर्ण अभ्यार्थियों के भविष्य के बारे में किसी भी पार्टी ने नही सोचा और न ही अपने घोषणापत्र में उनकी समस्याओं को देखते हुए कोई घोषणा की। सभी राजनीतिक दलों के इस रवैए से आक्रोशित टीईटी उत्तीर्ण अभ्यार्थियों के संघ ने चेतावनी दी है कि यदि टीईटी प्रशिक्षित स्नात्तक अभ्यार्थियों के साथ किसी भी प्रकार का उत्पीड़न कर भर्ती प्रक्रिया में कोई भी परिवर्तन किया गया तो वे आंदोलन को बाध्य होगें। संघ ने चार मार्च को एक बैठक बुलाई है जिसमें आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा। बैठक में बालिस्टर, योगेश, संतर सिंह, संदीप शर्मा, श्रवण पांचाल, मिनाक्षी, कुृलक्षेष्ठ शर्मा, अश्वनी, मनोज, निपुण, बानो जहां, सपना तोमर, साधना, सुमित सैनी, मोनू, सोनू चंद्रा, संजय कुमार, चैनपाल आदि मौजूद रहे।

News : Amar Ujala (27.2.12)

UPTET : Uncertain future stares at TET candidates

UPTET : Uncertain future stares at TET candidates


LUCKNOW: Archana successfully qualified the Teacher Eligibility Test (TET) held in November 2011 and was looking towards a better future. But this computer teacher in a school, who draws a paltry salary of Rs 4,000, is crestfallen ever since TET anomalies came to the fore. Archana says: "Qualifying TET and getting a job was the only hope I had for better survival. But, it seems the government has left us nowhere. I doubt whether there will be any recruitments or not.''

With two kids and separated from her husband, survival for Archana has been tough. "Those who have eaten our money have no idea how we managed it. Spending nearly Rs 3,000 for a person like me is not easy,'' she says angrily. She had scored 101 marks (out of 150) in TET (primary schools), and 117 marks (out of 150) for TET (upper primary schools).

Conducted for the first time by state secondary education department on November 13, 2011, TET was surrounded in anomalies since beginning. On February 8, then secondary education director Sanjay Mohan was arrested for duping TET candidates by promising them success in the test. Mohan was charged with cheating, criminal conspiracy, and Anti-Corruption Act. On February 25, he was slapped with Gangster Act by Akbarpur police, Ramabai Nagar. The scam has now left candidates in a state of shock as uncertainty looms over their future.

But Archana is not the lone candidate. Ask Pratyush Mishra, who secured 112 in the first paper and 111 in the second, and he says: "This government job for me was like a penny thrown in a beggar's bowl. The financial conditions at my home are not positive and unemployment has taken its toll. While education officials are enjoying on our money, we are at the receiving end.''

On an average, Pratyush had spent nearly Rs 30,000 for appearing in TET. More than 25,000 were paid for coaching classes, rest for application forms and speed posts. "They (secondary education department) asked us to pay Rs 500 for each district where we want a job. And even after following every rule and regulation, we had to see such a day,'' he said.

Foreseeing her bleak future, a visually impaired Suprabha Verma said: "My father is a farmer. One of my brother works in a battery shop and two others do not work. In such financial strain, I chose to appear for TET as I finished BEd only last year. I wanted to help my family and also be self-dependent.''

TET, for Shailendra Prasad Shukla, a native of Azamgarh, was not only a handsome source of income but also a golden opportunity to enhance quality of education. "In my village, there are people who are not well qualified but are teachers in primary schools. I could not get a job because of poor marks in lower standards. TET was a medium to show your talent and I was successful in doing that. But in the present situation, things seem to get worsen.'' Shailendra's TET score is a good124 marks.

UPTET Balia : Discussion on obstacles in Teachers Recruitment



शिक्षक भर्ती में उत्पन्न गतिरोधों पर चर्चा


(UPTET Balia : Discussion on obstacles in Teachers Recruitment )

बिल्थरारोड। नगर स्थित जीत कोचिंग सेंटर पर रविवार को टीईटी उत्तीर्ण शिक्षक संघर्श मोर्चा की बैठक हुई। इसमें प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में उत्पन्न गतिरोधों एवं इस बाबत हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई के संबंध में विचार विमर्श किया गया। बैठक में सर्व सम्मति से 10 सूत्री मांग पत्र प्रस्तुत किया गया। जिसमें शिक्षक भर्ती का आधार टीईटी मेरिट को बनाने, अभ्यर्थियों को समायोजित करने, राजनैतिक हस्तक्षेप करने, फर्जी अभ्यर्थन निरस्त करने, समय सीमा के अंतर्गत भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने आदि से संबंधित मांगें शामिल हैं। बैठक में टीईटी उत्तीर्ण शिक्षकों के हक के लिए निर्णायक संघर्ष की रणनीति तय की गई। इस मौके पर पप्पू मिश्र, चंद्रजीत सिंह, मनोज वर्मा, किरन चौबे, मुकेश तिवारी, नरेंद्र, अजीत, संतोष, उमेश, श्याम सुंदर, रवि कुमार, रामप्रकाश, राघवेंद्र, राजेंद्र, सत्येंद्र आदि मौजूद रहे। 


News : Amar Ujala (27.2.12)

UPTET : Former secretary handover strong room key


पूर्व सचिव ने सौंपी स्ट्रांग रूम की चाबी
(UPTET : Former secretary handover strong room key)


18 दिन गायब रहने के बाद रविवार देर शाम पहुंची बोर्ड दफ्तर, सरकारी आवास भी खाली किया



इलाहाबाद। टीईटी घोटाले में संजय मोहन की गिरफ्तारी के बाद से ही गायब पूर्व सचिव प्रभा त्रिपाठी रविवार शाम अचानक बोर्ड दफ्तर पहुंच गईं। परीक्षा कार्य पिछड़ने के कारण रविवार अवकाश होने के बाद भी बड़ी संख्या में कर्मचारी बोर्ड दफ्तर में मौजूद थे। पूर्व सचिव को देख कर्मचारियों ने उनसे बातचीत की कोशिश की लेकिन प्रभा त्रिपाठी सीधे सचिव कक्ष में पहुंचीं और वासुदेव यादव को स्ट्रांग रूम की चाभी, गोपनीय फाइलें सौंपकर चली गईं। रविवार को ही उन्होंने महात्मा गांधी मार्ग स्थित सचिव का सरकारी आवास भी खाली कर दिया।
आठ फरवरी को पूर्व निदेशक की गिरफ्तारी के बाद से वह कहां थीं, टीईटी मामले में आठ को लखनऊ में पुलिस ने उनसे क्या पूछा, किस भय से वह गायब थीं, ऐसे तमाम सवाल हैं जिनके बारे में जानने को बोर्ड दफ्तर के अधिकारी और कर्मचारी उत्सुक हैं लेकिन प्रभा त्रिपाठी ने किसी से बात नहीं की। 

UPTET Devaria : Govt. is playing with the future of Unemployed Youth



बेरोजगार नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही सरकार


(UPTET Devaria : Govt. is playing with the future of Unemployed Youth)


देवरिया:
प्रदेश सरकार बेरोजगार नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। पहले परीक्षा कराया जाता है फिर उसे रद्द करने की साजिश की जाती है। लेकिन टीईटी उ‌र्त्तीण अभ्यर्थी इस शोषण के विरुद्ध अब चुप रहने वाले नहीं है। यदि परीक्षा रद्द होती है तो टीईटी संघर्ष मोर्चा उग्र आंदोलन को बाध्य होगा।
यह बातें मोर्चा के जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश कुशवाहा ने कही। वह रविवार को टाउनहाल प्रांगण में मोर्चा की बैठक को संबोधित कर रहे थे। हरेन्द्र पुरी ने कहा कि टीईटी परीक्षा रद्द करने की साजिश रची जा रही है। इसके पीछे मंशा बेरोजगारों को नौकरी से वंचित रखना है।