प्रभा को पुलिस ने भेजा समन
(Police sent summon to Prabha Tripathi)
रमाबाई नगर। माध्यमिक शिक्षा परिषद के पूर्व निदेशक संजय मोहन और राज्य संसाधन केेंद्र के असिस्टेंट प्रोग्राम कोआर्डिनेटर नरेंद्र प्रताप सिंह सहित 12 लोगों के जेल जाने के बाद भी टीईटी मामले में पुलिस कोे कई अन्य सुराग मिले हैं। इसके चलते अभी और भी गिरफ्तारी होनी है। प्रभा त्रिपाठी से पूछताछ के लिए रमाबाई नगर पुलिस ने समन भेजा है। इस मामले में सीओ सदर सुभाषचंद्र शाक्य ने बताया कि पूछताछ के लिए प्रभा त्रिपाठी को समन भेजकर बुलाया जा रहा है।
बताया कि प्रकरण में पुख्ता साक्ष्य जुटा लिए गए हैं जिस आधार पर कुछ और लोगों की गिरफ्तारी होनी है। अगले कुछ दिनाें में गिरफ्तारी की जाएगी।
News : Amar Ujala (29.2.12)
(Police sent summon to Prabha Tripathi)
रमाबाई नगर। माध्यमिक शिक्षा परिषद के पूर्व निदेशक संजय मोहन और राज्य संसाधन केेंद्र के असिस्टेंट प्रोग्राम कोआर्डिनेटर नरेंद्र प्रताप सिंह सहित 12 लोगों के जेल जाने के बाद भी टीईटी मामले में पुलिस कोे कई अन्य सुराग मिले हैं। इसके चलते अभी और भी गिरफ्तारी होनी है। प्रभा त्रिपाठी से पूछताछ के लिए रमाबाई नगर पुलिस ने समन भेजा है। इस मामले में सीओ सदर सुभाषचंद्र शाक्य ने बताया कि पूछताछ के लिए प्रभा त्रिपाठी को समन भेजकर बुलाया जा रहा है।
बताया कि प्रकरण में पुख्ता साक्ष्य जुटा लिए गए हैं जिस आधार पर कुछ और लोगों की गिरफ्तारी होनी है। अगले कुछ दिनाें में गिरफ्तारी की जाएगी।
News : Amar Ujala (29.2.12)
No comments:
Post a Comment
To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.