Tuesday, February 28, 2012

UPTET Balia : Corrupt Teachers should be excluded from Teachers Selection Process



जांच में दोषी को शिक्षक भर्ती प्रक्रिया से करें बाहर


(UPTET Balia : Corrupt Teachers should be excluded from Teachers Selection Process)


बलिया : यूपी टीईटी पास संगठन की सोमवार को टीडी कालेज में हुई बैठक में जांच के दौरान दोषी पाये जाने वालों को भर्ती प्रक्रिया से बाहर किये जाने की मांग की गयी।
टीईटी व प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की वर्तमान परिस्थितियों पर विचार व्यक्त करते हुए अभ्यर्थियों ने कहा कि जांच में जो नतीजे आये उनमें जो भी दोषी हो उनको कठोर सजा मिले। साथ ही साथ जो अभ्यर्थी इस भ्रष्टाचार में संलिप्त पाये जाते है उनको चिह्नित कर भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर उन पर भी एफआईआर दर्ज किया जाय। उच्च न्यायालय में चल रहे मुकदमों में शासन की लापरवाही पर चिंता व्यक्त की गई। 29 फरवरी को 2 बजे चन्द्रशेखर आजाद पार्क, इलाहाबाद में होने वाले प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में अधिकाधिक संख्या में टीईटी पास अभ्यर्थियों से पहुंचने का आह्वान किया गया। टीईटी पास संगठन, बलिया की अगली बैठक 4 मार्च रविवार को कम्पनी बाग बलिया में 11 बजे प्रस्तावित है। अध्यक्षता पीयूष चौबे व संचालन जितेन्द्र कुमार सिंह ने किया। बैठक को मुख्य रूप से दिग्विजय पाठक, मंजीत सिंह, सतीश सिंह सुरेन्द्र सिंह, कमलेश यादव, नागेन्द्र यादव, सुशान्त मिश्र, संतोष पाठक, संजय पाण्डेय, ललित मोहन सिंह, वसीम अहमद, शशिकान्त सिंह, मुन्ना राम आदि वक्ताओं ने सम्बोधित किया।

News : Jagran (27.2.12)

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.