सजा भुगत रहे हैं उत्तीर्ण अभ्यर्थी
(UPTET : TET Passed Candidates are Paying / facing Punishment)
टीईटी परीक्षा में अधिकारियों ने की उगाही और प्रतिभावान हैं परेशान
उन्नाव, निप्र : प्रदेश स्तरीय टीईटी की परीक्षा में अभ्यर्थियों को पास कराने के लिए लाखों लाख रुपयों का सौदा परीक्षा संचालन आला अफसर व कर्मचारियों ने किया। जांच में यह अधिकारी, कर्मचारी पकड़ में आने के बाद अब जेल की सलाखों के पीछे रहकर किये का फल भुगत रहे हैं। दूसरी ओर उसका खामियाजा प्रतिभाशाली हम अभ्यर्थी भुगत रहे हैं। हम अभ्यर्थियों ने अपनी शैक्षिक प्रतिभा व मेहनत से परीक्षा उत्तीर्ण की जिससे शिक्षक बनकर नौनिहालों में शिक्षा का विकास कर सकें मगर यह सपना पूरा न होकर भविष्य ही दांव पर लगा है। सरकार परीक्षा में हुई वसूली पर स्पष्ट निर्णय न लेकर उदासीन हैं।
यह दर्द कहानी जनपद के टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों की है, इनमें अधिकांश अभ्यर्थी निर्धन व सामान्य परिवारों के हैं। इनमें शामिल अतुल तिवारी व प्रवीण सिंह चौहान ने कहा कि जिन तत्वों ने टीईटी की परीक्षा का मखौल उड़ा अभ्यर्थियों से लाखों की वसूली की उनको दंडित किया जाये। अपनी शैक्षिक प्रतिभा से उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों के साथ न्याय कर शिक्षक पद का लाभ दिया जाये जिसके लिए परीक्षा करायी गयी थी। उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में राकेश शुक्ल व शिरीष ने कहा कि शीघ्र सरकार ने अभ्यर्थी हित में निर्णय न लिया तो वह मोर्चा बन कर न्याय के लिए संघर्ष करने को बाध्य होंगे क्योंकि सवाल परीक्षा उत्तीर्ण करने का है जिसमें हम लोगों ने किसी प्रकार का सौदा नहीं किया, जिन अभ्यर्थियों ने सौदा कर उत्तीर्णता हासिल की तो उनको चिह्नित कर परिणाम रोक कार्यवाही की जाये पर हम निर्धन परिवार के अभ्यर्थियों को शिक्षक पद की नौकरी के मिले अवसर को न छीना जाये। अभ्यर्थियों में अमित ने कहा कि वह इसके लिए न्यायालय का भी दरवाजा खटखटायेंगे।
News : Jagran (26.2.12)
(UPTET : TET Passed Candidates are Paying / facing Punishment)
टीईटी परीक्षा में अधिकारियों ने की उगाही और प्रतिभावान हैं परेशान
उन्नाव, निप्र : प्रदेश स्तरीय टीईटी की परीक्षा में अभ्यर्थियों को पास कराने के लिए लाखों लाख रुपयों का सौदा परीक्षा संचालन आला अफसर व कर्मचारियों ने किया। जांच में यह अधिकारी, कर्मचारी पकड़ में आने के बाद अब जेल की सलाखों के पीछे रहकर किये का फल भुगत रहे हैं। दूसरी ओर उसका खामियाजा प्रतिभाशाली हम अभ्यर्थी भुगत रहे हैं। हम अभ्यर्थियों ने अपनी शैक्षिक प्रतिभा व मेहनत से परीक्षा उत्तीर्ण की जिससे शिक्षक बनकर नौनिहालों में शिक्षा का विकास कर सकें मगर यह सपना पूरा न होकर भविष्य ही दांव पर लगा है। सरकार परीक्षा में हुई वसूली पर स्पष्ट निर्णय न लेकर उदासीन हैं।
यह दर्द कहानी जनपद के टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों की है, इनमें अधिकांश अभ्यर्थी निर्धन व सामान्य परिवारों के हैं। इनमें शामिल अतुल तिवारी व प्रवीण सिंह चौहान ने कहा कि जिन तत्वों ने टीईटी की परीक्षा का मखौल उड़ा अभ्यर्थियों से लाखों की वसूली की उनको दंडित किया जाये। अपनी शैक्षिक प्रतिभा से उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों के साथ न्याय कर शिक्षक पद का लाभ दिया जाये जिसके लिए परीक्षा करायी गयी थी। उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में राकेश शुक्ल व शिरीष ने कहा कि शीघ्र सरकार ने अभ्यर्थी हित में निर्णय न लिया तो वह मोर्चा बन कर न्याय के लिए संघर्ष करने को बाध्य होंगे क्योंकि सवाल परीक्षा उत्तीर्ण करने का है जिसमें हम लोगों ने किसी प्रकार का सौदा नहीं किया, जिन अभ्यर्थियों ने सौदा कर उत्तीर्णता हासिल की तो उनको चिह्नित कर परिणाम रोक कार्यवाही की जाये पर हम निर्धन परिवार के अभ्यर्थियों को शिक्षक पद की नौकरी के मिले अवसर को न छीना जाये। अभ्यर्थियों में अमित ने कहा कि वह इसके लिए न्यायालय का भी दरवाजा खटखटायेंगे।
News : Jagran (26.2.12)
No comments:
Post a Comment
To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.