Friday, May 25, 2012

UPTET : बनारस से दिल्ली तक पदयात्रा करेंगे टीईटी छात्र


UPTET : बनारस से दिल्ली तक पदयात्रा करेंगे टीईटी छात्र

इलाहाबाद : मेरिट के आधार पर टीईटी में भर्ती और 72 हजार शिक्षकों की भर्ती जल्द करने की मांग को लेकर यूपीटीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के तहत छात्रों ने बनारस से दिल्ली तक की पैदल यात्रा शुरू की है।

गुरुवार को पदयात्रा कर रहे मनोज सिंह, मनोज अग्रहरि, लाल बिंद और रमेश कुशवाहा को इलाहाबाद पहुंचने पर स्वागत किया गया। मांगों के संबंध में गुरुवार को सुरेश मणि त्रिपाठी, अभिषेक सिंह, सुल्तान अहमद, संजय यादव, सुजीत सिंह, संजीव मिश्रा, प्रियंका साहू, रूबी पाल, रेखा, रामपूजन ने चंद्रशेखर आजाद पार्क में बैठक कर चर्चा की। इस दौरान कहा गया कि जब तक मांगें पूरी नहीं होती संघर्ष जारी रहेगा।
******************
UPTET हक के लिए जारी रहेगा संघर्ष

देवरिया : उपनगर के दुर्गा मंदिर परिसर में गुरुवार को टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक ब्लाक संयोजक संदीप कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई।

बैठक को संबोधित करते हुए मोर्चा के मुख्य संरक्षक गोरखनाथ सिंह ने कहा कि मोर्चा टीईटी अभ्यर्थियों के हक की लड़ाई जारी रखेगा। प्रदेश से लेकर ब्लाक स्तर तक संगठन को मजबूत कर लड़ाई लड़ी जाएगी।

श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार मोर्चा के साथ भेदभाव कर रही है। निर्णय लेने में ऐसी अक्षम सरकार को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी प्रशिक्षित योग्य हैं। प्राप्तांकों के आधार पर इन्हे शीघ्र नियुक्ति मिलनी चाहिए। जिला उपाध्यक्ष रघुवंश शुक्ला ने कहा कि सरकार का भेदभाव अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए आंदोलन छेड़ा होगा। अमित दूबे ने कहा कि प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री युवाओं के बदौलत ही अपने मुकाम पर हैं। युवा शक्ति ही सरकार बनाने बिगाड़ने की क्षमता रखती है। युवाओं के साथ भेदभाव सरकार को महंगा पड़ेगा। संचालन अनुपम मद्धेशिया ने किया।

बैठक में प्रदीप चौरसिया, माधव शुक्ला, विकास पांडेय, युगुल किशोर पांडेय, राजेश राय, भारत कुमार, चंद्रशेखर कुमार, अजय गुप्ता, कृष्ण मोहन, अखिलेश यादव, ईश्वर प्रसाद, उमेश कुमार, संजय सिंह, मुन्ना यादव, पीयूष गुप्ता, त्रिलोकी श्रीवास्तव, राजू कुमार, उमाशंकर प्रजापति, अवनीश सिंह, राजेश सिंह, सुनील सिंह, योगेश प्रसाद, संजय सिंह, जितेन्द्र सिंह, सोना भूषण यादव, नंदकिशोर चौहान, अमितेश बरनवाल, दिलीप गुप्ता, उपेन्द्र मिश्रा, मनोज कुमार, विशाल शाही, रीतेश, धीरज, राजेश यादव, सरोज गुप्ता, संतोष गुप्ता, सुमित यादव, कृष्ण मोहन, उमेश यादव, आनंद प्रकाश पांडेय, दुर्गेश पटेल, विनोद प्रसाद, चन्द्रप्रकाश कुशवाहा, शैलेश तिवारी, आकाश सिंह, सूरज प्रकाश आदि मौजूद रहे।

News : Jagran (25.5.12)

UPSESSB / UPMSSCB / PGT/ TGT : चयन बोर्ड से नियुक्तियों पर लगी रोक हटी


UPSESSB / UPMSSCB / PGT/ TGT : चयन बोर्ड से नियुक्तियों पर लगी रोक हटी

वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : शासन ने माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा की जाने वाली नियुक्तियों पर लगी रोक गुरुवार को हटा ली। प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के बाद शासन ने 16 मार्च 2012 को सभी विभागों में नियुक्त प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी। नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगने के बाद माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के संस्था प्रधानों के साक्षात्कार, टीजीटी-पीजीटी 2010 के पैनल भेजने की प्रक्रिया व टीजीटी-पीजीटी-2011 की परीक्षा संबंधी तैयारियां रुकी हुई थीं

विशेष सचिव, शासन एसएन प्रधान द्वारा नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक हटाए जाने संबंधी आदेश में कहा गया है कि अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए सरकार ने यह फैसला किया है। सरकार नहीं चाहती कि नए सत्र से विद्यालयों में शिक्षकों की कमी के कारण पठन-पाठन प्रभावित हो।

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के सचिव शेषमणि पांडेय ने बताया कि नियुक्तियों पर रोक हटने के बाद अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक व प्रवक्ता-2010 के पदों पर नियुक्त किए गए अभ्यर्थियों के पैनल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। संस्था प्रधान पदों पर मांगे गए आवेदनकर्ताओंके साक्षात्कार की तिथियां भी अब जल्द घोषित कर दी जाएंगी प्रवक्ता व प्रशिक्षित स्नातक-2011 के पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया भी अब शीघ्र शुरू की जाएगी। इस बार टीजीटी-पीजीटी के करीब 1800 पदों के लिए छह लाख के लगभग आवेदन आए हैं। बोर्ड ने टीजीटी-पीजीटी 2011 की परीक्षा तिथि व संस्था प्रधान के पद के लिए साक्षात्कार की तिथि तय करने के लिए शनिवार को बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाने की उम्मीद है

------------------

अटकी थी चयनित अभ्यर्थियों की सांसें
प्रदेश में सपा की सरकार बनने के बाद नियुक्ति प्रक्रिया पर लगी रोक के बाद बसपा सरकार में चयनित किए गए प्रशिक्षित स्नातक व प्रवक्ता के अभ्यर्थियों की सांसें अटकी हुई थीं। पैनल भेजने का काम रोक दिया गया था। इसके बाद अभ्यर्थियों को लग रहा था कि नियुक्ति प्रक्रिया में कोई पेंच न फंस जाए। यही कारण रहा कि पैनल भेजने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने कई बार चयन बोर्ड दफ्तर पर धरना प्रदर्शन भी किया था।
--------------------
जल्द घोषित होगी परीक्षा तिथि
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. आरपी वर्मा ने बताया कि सचिव, शासन का नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक हटाने संबंधी पत्र मिलने के बाद शनिवार को बोर्ड की बैठक बुलाई गई है। बैठक में टीजीटी-पीजीटी की परीक्षा व संस्था प्रधान के पदों पर साक्षात्कार की तिथियां तय की जाएंगी। उन्होंने बताया कि टीजीटी-पीजीटी की लिखित परीक्षा अगस्त अंतिम सप्ताह तक संभावित है

News : Jagran (25.5.12)

Thursday, May 24, 2012

UPTET - Allahabad High Court - Hearing on 25th May 2012 regarding Stay on Primary Teacher Recruitment in UP


UPTET - Allahabad High Court - Hearing on 25th May 2012 regarding Stay on Primary Teacher Recruitment in UP


टी ई टी अभ्यर्थीयों के निर्णय का फेसला  -
अभ्यर्थी पल पल इन्तजार कर रहे हैं कि कब उनकी इन्तजार की घड़ियाँ समाप्त हों और रुकी हुई नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ हो | 

See case details : 


 Cases for Final Hearing/Disposal starting from the oldest of the category assign
                                      -ed.
               -                                                  
                                   For Further Hearing
WRIT - A                                
 198. DF-PH 76039/2011 YADAV KAPILDEV LAL BAHADUR      ALOK KUMAR YADAV         
                                                       RAJESH YADAV
                       Vs. STATE OF U.P. & OTHERS      C.S.C.                   
                                                       K.S. KUSHWAHA
WITH WRIA- 76355/2011 SARASWATI SRIVASTAVA            SAROJ YADAV              
                       Vs. THE STATE OF U.P. AND OTHE  C.S.C.                   
                       -RS                             C.N.TRIPATHI
                                                       R.A.AKHTAR
WITH WRIA- 76392/2011 SHIVANI                         ABHISHEK SRIVASTAVA      
                       Vs. THE STATE OF U.P. AND OTHE  C.S.C.                   
                       -RS                             RAJEEV JOSHI
                                                       C.N.TRIPATHI
WITH WRIA- 76595/2011 SABA ANJUM & OTHERS             INDRASEN SINGH TOMAR     
                                                       AMIT KUMAR SRIVASTAVA
                       Vs. STATE OF U.P. & ANOTHER     C.S.C.                   
                                                       K.S. KUSHWAHA
WITH WRIA- 1442/2012  VASUDEV CHAURASIA & OTHERS      RAVINDRA PRAKASH SRIV.   
                       Vs. STATE OF U.P. & OTHERS      C.S.C.                   
                                                       AKHILESH KUMAR
                                                       R.A. AKHTAR
WITH WRIA- 75392/2011 VIJAY KUMAR TRIPATHI & ANOTHER  AJOY KUMAR BANERJEE      
                       Vs. STATE OF U.P. & OTHERS      C.S.C.                   
                                                       K.A. USMANI
WITH WRIA- 2614/2012  MAHESH CHANDRA                  BHUPENDRA PAL SINGH      
                       Vs. STATE OF U.P. & OTHERS      C.S.C.                   
                                                       S.S. BHADAURIYA
WITH WRIA- 2608/2012  MOHD. SADAB                     SYED IRFAN ALI           
                                                       MOHD. NAUSHAD
                       Vs. STATE OF U.P. & OTHERS      C.S.C.                   
                                                       ILLEGIBLE
WITH WRIA- 6826/2012  VIMLESH KUMAR                   ALOK KUMAR YADAV         
                       Vs. STATE OF U.P. & OTHERS      C.S.C.                   
                                                       R.S. PRASAD
                                                       R.A. AKTAR
WITH WRIA- 17607/2012 PAWAN KUMAR                     BHAWESH PRATAP SINGH     
                       Vs. STATE OF U.P. & ANOTHER     C.S.C.                   
 WITH WRIA- 29/2012    SHIV PRAKASH KUSHWAHA           S.K. MISHRA              
                       Vs. STATE OF U.P. & OTHERS      C.S.C.                   
                                                       RAJESHWAR SINGH
                                                       R.A. AKTAR
                                                       K.S.KUSHWAHA
WITH WRIA- 24062/2012 KAUSHAL KUMAR SHUKLA AND OTHER  SUDEEP DWIVEDI           
                       -S
                       Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS    C.S.C.                   
                    HON'BLE MR. JUSTICE ARUN TANDON
              HON'BLE MR. JUSTICE AMRESHWAR PRATAP SAHTied Up and Part Hearing/disposal of applications.


 Source : Allahabad Highcourt Website

UPTET : टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन


UPTET : टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन



जौनपुर: टीईटी संघर्ष मोर्चा ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। इस दौरान शासन को चेतावनी दी कि यदि भर्ती के मामले में सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो वे सड़क पर उतरने को विवश होंगे।
प्रदर्शनकारियों ने बरेली में आंदोलन कर रहे टीईटी धारकों पर किए गए लाठीचार्ज की निंदा किया। इसी के साथ मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
इससे पूर्व टीडी कालेज मारुति मंदिर पर संघर्ष मोर्चा की बैठक अजीत यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उन्होंने कहा कि टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी प्रदेशव्यापी आंदोलन के लिए विवश हो रहे हैं। मुख्यमंत्री बार-बार समय ले रहे हैं लेकिन निर्णय नहीं ले पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार अपने सभी वादों पर विफल रही है। इसलिए आंदोलन ही एक मात्र रास्ता बचा है।
इस मौके पर मृत्युंजय सिंह, सर्वेश मौर्य, आलोक सिंह, अवनीश मौर्य, रवीन्द्र यादव, अनीता सिंह, मंजू देवी, अंजू श्रीवास्तव, राजेश विश्वकर्मा, तेज बहादुर यादव, अनिल सिंह, राजेश यादव आदि उपस्थित थे।
News : Jagran (24.5.12)

UPTET : सब्र दे रहा जवाब, हमें शिक्षक बनाएं


UPTET : सब्र दे रहा जवाब, हमें शिक्षक बनाएं

सोनभद्र : बीएड, बीपीएड बेरोजगार संघर्ष समिति के बैनर तले बुधवार को टीईटी पास अभ्यर्थियों ने जिलाधिकारी से मिलकर प्राथमिक विद्यालयों में तैनाती की मांग की है।

संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार वर्मा ने कहा कि टीईटी का परीक्षा परिणाम आए नौ माह बीत गए हैं। बावजूद अभ्यर्थियों की तैनाती प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक के पद पर नहीं हुई। सूबे में बसपा सरकार हटने के बावजूद टीईटी पास अभ्यर्थियों को सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है। वक्ताओं ने कहा कि उनका सब्र टूट गया है। बोले यदि बीते चुनाव में यह अभ्यर्थी शिक्षक बनने के आस में सपा को मत दे सकते हैं तो मांग पूरी न होने पर पांच साल कार्यकाल के बाद होने वाले विधान सभा चुनाव में सपा के विरोध में मतदान भी कर सकते हैं। इस मामले में वर्तमान सरकार की चुप्पी से अभ्यर्थियों में रोष है। बताया कि जिले में 72825 प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में देरी की जा रही है। भर्ती न होने से कई अभ्यर्थी अवसाद से ग्रस्त हो गए हैं। शिक्षकों की तैनाती न होने से शिक्षा का अधिकार अधिनियम भी परवान नहीं चढ़ पा रहा है। मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी सुहास एलवाई को सौंपा गया है। इस मौके पर संतोष यादव, विनय, सदाब आलम, सुरेश शर्मा, जनेश्वर पाठक, रमेश मौर्य, बलवंत सिंह, बाबू लाल व मनोज कुमार आदि उपस्थित थे।

News Source : Jagran (23.5.12)

Wednesday, May 23, 2012

UP News : डेढ़ हजार में हाईस्कूल और इंटर की मार्कशीट


UP News : डेढ़ हजार में हाईस्कूल और इंटर की मार्कशीट

-कई विभागों की मोहरे, प्रमाण पत्र और मार्कशीट हुई बरामद
-फर्जी वोटर पहचान पत्र भी बनाता था गिरोह

बरेली, जागरण संवाददाता : शातिर जालसाजों ने मोटी कमाई के लिए कई सरकारी विभागों के फर्जी प्रमाण पत्र तैयार कर बेच दिए। हाईस्कूल और इंटर की मार्कशीट भी बनाई, जिन्हें डेढ़ हजार रुपये तक में बेचा जाता था। एसओजी ने गैंग का खुलासा कर शिक्षामित्र समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि तीसरा फरार है। गिरफ्तार हुए दोनों युवकों के पास से नकली मोहरें, मार्कशीट समेत कई प्रमाण पत्र बरामद हुए हैं।

शहर में फर्जी प्रमाण पत्र बनाए जाने की सूचना पर एसओजी प्रभारी विकास सक्सेना की टीम ने मिनी बाईपास पर दो युवकों को गिरफ्तार किया। इनमें लालाराम तिवारी इज्जतनगर की बसंत विहार कालोनी और भोजीपुरा के पिपरिया गांव में रहने वाला हाकिम अली है। लालाराम भोजीपुरा ब्लाक के करमपुर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र है। पुलिस को उनके पास से हाईस्कूल की 15 मार्कशीट, 26 प्रमाणपत्र, इंटरमीडिएट की सात मार्कशीट, 12 प्रमाणपत्र, विभिन्न सरकारी विभागों की 45 मोहरें, शिक्षा विभाग के कोरे कागजात, सरकारी फार्म और भारत निर्वाचन आयोग के चार पहचान पत्र बरामद हुए।

बल्लिया से मिलता है कोरा कागज

पकड़े गए अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि सीबीगंज के गांव बिबियापुर में रहने वाला तीसरा साथी सत्य प्रकाश शर्मा की बल्लिया में किसी सरकारी महकमे में सांठगांठ है। वही बल्लिया से जाली कागजात के कोरे कागज और फार्म लेकर आता है। इसके बाद तीनों मिलकर मोहरों के जरिए फर्जी कागजात तैयार कर जरूरतमंदों को बेचते थे। हाईस्कूल और इंटर की मार्कशीट डेढ़ हजार में बेची जाती थी। दोनों से बरामद मार्कशीट बल्लिया में ही तैयार की गई हैं।

लोन दिलाना और कर्ज माफ भी कराते थे आरोपी

शिक्षामित्र लाला राम ग्रेजुएशन और हाकिम अली बारहवीं पास है। मगर हर विभाग के जटिल काम चुटकियों में करना उनके बाएं हाथ का खेल है। शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रशासन और बैंकों में सक्रिए रहने वाले गिरोह के सदस्य फर्जी कागजों के जरिए लोन पास कराते थे। फर्जी कागजों के जरिए किसानों को मिलने वाली अन्य सुविधाएं दिलवाने की जिम्मेदारी भी लेते। जिसके बदले मोटी रकम वसूलते थे।

फर्जी आईडी बन सकती सुरक्षा को खतरा

आरोपियों के पास से चार फर्जी पहचान पत्र भी बरामद हुए हैं।

फर्जी पहचान पत्र बनाया जाता गंभीर मामला है। यह देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ भी है। पिछले दिनों कोतवाली पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा भी था, जिसके पास से यहां का बना फर्जी पहचान पत्र भी बरामद हुआ है। अ

----------------

फर्जी प्रमाणपत्र बनाने वालों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। उनके तीसरे साथी की तलाश पुलिस कर रही है। इसके साथ ही अन्य विभागों में भी उनके कनेक्शन तलाशे जा रहे हैं।

शिव सागर सिंह, एसपी सिटी

News : Jagran (23.5.12)

UPTET : Information reg. Footmarch by Mr Mayank


UPTET : Information reg. Footmarch by Mr Mayank (provided by Mr. Rajesh through Blog Comments )


प्रिय साथियों, आज रात करीब 9 बजे मनोज सिंह 'मयंक' जी एंड अन्य साथियों को स्वागत इल्लाहाबाद में किया गया और साथियों के रहने का प्रबंद हमारे कुछ मित्रो ने किया है और कल ३ बजे कंपनी बाग़ आजाद पार्क में एकत्र होकर सभी साथियों के साथ पद-यात्रा के बारे के विचार होगा. इल्लाहाबाद के मित्रो से अनुरोध है की भारी से भारी संख्या में पहुच कर अपना योगदान समर्पित करे, धन्यवाद

***************
प्रिय साथियों, आज रात करीब ९ बजे मनोज सिंह 'मयंक' जी एंड अन्य साथियों को स्वागत इल्लाहाबाद में किया गया और साथियों के रहने का प्रबंद हमारे कुछ मित्रो ने किया है और कल ३ बजे कंपनी बाग़ आजाद पार्क में एकत्र होकर सभी साथियों के साथ पद-यात्रा के बारे के विचार होगा. इल्लाहाबाद के मित्रो से अनुरोध है की भारी से भारी संख्या में पहुच कर अपना योगदान समर्पित करे, धन्यवाद


UPTET : टीईटी घोटाले में पूर्व शिक्षा निदेशक की पेशी



UPTET : टीईटी घोटाले में पूर्व शिक्षा निदेशक की पेशी

कानपुर। टीईटी घोटाले में मंगलवार को पूर्व शिक्षा निदेशक संजय मोहन को डीजे रमाबाई नगर अली जामिन की कोर्ट में पेश किया गया। उन्हें अकबरपुर पुलिस ने संजय मोहन को निशातगंज लखनऊ से 7 फरवरी को 4.86 हजार रुपए समेत गिरफ्तार किया गया था। इसकी सुनवाई एक जून को होगी।


************************

UPTET : बरेली में लाठीचार्ज पर भड़के अभ्यर्थी
टीईटी एसोसिएशन ने कहा-अभ्यर्थियों का शोषण बर्दाश्त नहीं


•शिक्षक के पद पर नियुक्ति दिलाने की मांग की 


बिजनौर। टीईटी एसोसिएशन ने गत दिनों बरेली में प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा टीईटी अभ्यर्थियों की गई लाठीचार्च की निंदा की और भविष्य में इस तरह की कार्रवाई दोबारा होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
टीईटी अभ्यर्थी मंगलवार को टाउन हाल में एकत्रित हुए और वहां से प्रदर्शन करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे। एडीएम को दिए ज्ञापन में टीईटी अभ्यर्थियों ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से उनकी नियुक्ति को लेकर विलंब किया जा रहा है, जिससे अभ्यर्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार के इस रवैये का विरोध किया जाता है तो पुलिस बल के जरिए टीईटी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कराई जा रही है। ज्ञापन में टीईटी अभ्यर्थियों पर पुलिस बल की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की गई तथा चेतावनी दी गई कि अगर इस तरह की घटना फिर से होती है तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। इससे अतिरिक्त टीईटी अभ्यर्थियों को शिक्षक के पद पर नियुक्ति दिलाने की मांग भी की। इससे पूर्व टाउन हाल में हुई बैठक में 25 मई को न्यायालय में सुनवाई के बाद 27 मई को फिर से टाउन हाल में बैठक करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष धमेंद्र सिंह, मुहम्मद खुर्शीद, अनिल सिंह, वरद चौधरी, भूपेंद्र सिंह, गिरिराज सिंह, मुहम्मद रिजवान, मुहम्मद यामीन, कल्पना, प्रभा चौधरी, प्रयाग, अवनेश, सचिन, परमेंद्र सिंह, श्रेयस्कर सिंह आदि मौजूद रहे।





UPTET : संघर्ष का आह्वान, धरना खत्म, टीईटी ः मेरिट पर चयन करने की उठाई मांग


प्रतापगढ़। टीईटी संघर्ष मोर्चा के चल रहे धरने के तीसरे दिन समापन पर अभ्यर्थियों नेे सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया। मोर्चा के करीब 200 टीईटी अभ्यर्थी सुबह से ही कार्यक्रम में मौजूद रहे। वक्ताओं ने 72 हजार 825 प्रशिक्षु शिक्षक टीईटी की मेरिट पर चयन करने की मांग की।
संचालक अनिल मिश्र ने कहा कि सरकार बेरोजगारी भत्ता देने को तैयार है जबकि जो लोग कुछ कर के सरकार से पैसा लेना चाहते हैं उन्हें नहीं दिया जा रहा। टीईटी अभ्यर्थियों की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अध्यक्ष विवेक सिंह ने कहा कि टीईटी अभ्यर्थियों की उपेक्षा सरकार की विफलता का परिचायक है। सरकार शिक्षित बेरोजगारों की सच्ची हितैषी नहीं है। यदि 25 मई तक सरकार किसी फैसले पर नहीं पहुंचती तो परिणाम भयानक होंगे। अब टीईटी अभ्यर्थी खामोश बैठने वाले नहीं हैं। इस मौके पर संदीप गुप्ता, राजीव तिवारी, अमित तिवारी, हरिश्चन्द्र, आशीष सिंह, राहुल यादव, विपिन चंद्र, संदीप गुप्ता, अजय उपाध्याय आदि रहे।

***************

लाठीचार्ज के विरोध में उतरे टीईटी अभ्यर्थी
रामपुर।
टीईटी अभ्यर्थी ने नारेबाजी कर लाठीचार्ज का विरोध किया। इसके साथ ही ज्ञापन सौंपा।
कलक्ट्रेट में डीएम को दिए ज्ञापन में कहा कि बरेली में 13 मई को टीईटी अभ्यर्थियों पर हुए लाठी चार्ज की निंदा की। सरकार को यह संदेश दिया कि बल प्रयोग किया तो वे खामोश नहीं बैठेंगे। ज्ञापन में पता चला कि 10 दिन में भर्ती पर सरकार अंतिम फैसला लेने वाली है। उन्होंने 19 मई को लखनऊ में आंदोलन स्थागित कर दिया। राजीव राजौड़िया, बलवीर सिंह, प्रेम सिंह सैनी, सुनील सिंह, ओमपाल सिंह, महेंद्रपाल, गुरपाल सिंह, प्रवेश कुामर, भुवनेश गंगवार, संतोख राज, हरजीत सिंह, कासिम अली, एमपी सिंह थे।

****************

UPTET : प्रसाद बांटा
उन्नाव। यूपीटीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा उन्नाव इकाई ने ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगल के उपलक्ष्य में बड़े हनुमान मंदिर के मुख्य द्वार पर प्रसाद के रूप में शर्बत वितरण किया। आवास विकास कालोनी राजेपुर स्थित पंचखोरवा मंदिर पर राजकुमार सिंह ने भी प्रसाद के रूप में शर्बत बांटा।


News : Amar Ujala (23.5.12)

UPTET : Zee Helpline-Haq Ka Sawal


UPTET : Zee Helpline-Haq Ka Sawal 

Mr. Mohd. Rashid Azad (UPTET Candidate ) thinks Zee Helpline can help you and raise your voice Nationally.And want to suggest its help.

Visit following link for details : http://zeenews.india.com/zeehelpline/


You can ask your problems on this platform.


ज़ी हेल्पलाइन क्या है?
ज़ी हेल्पलाइन आम आदमी की शिकायतों को दूर करवाने में उन्हें सहयोग करने का एक ऐसा प्रयास है जो पारदर्शिता के साथ तेज़ी से मदद करने की कोशिश करता है। ये हमारी उस कोशिश का भी ज़रिया है जिसका मकसद तमाम सार्वजनिक संस्थाओं को और जबावदेह बनाना है ताकि वो ज़्यादा से ज़्यादा जन सुविधाओं को सिटीज़न चार्टर से जोड़ सकें।

ज़ी न्यूज़ आम जनता से उन मामलों को हमारे सामने लाने की अपील करता है जहां घूसखोरी के लिए मज़बूर किया जाता हो, जहां व्यवस्था संवेदनहीन हो गयी हो, जहां क़ायदे-कानून का चोला अनावश्यक तौर पर जटिल, भेदभावकारी और परेशान करने वाला हो, या जहां लालफीताशाही और भाई-भतीजावाद का बोलबाला हो। इसके लिए, आप अपनी शिकायत हमें तीन तरीके से भेज सकते हैं – सीधे टेलीफोन से, इंटरनेट से या डाक से।



You can also call or mail us to register your complaint.
0120- 2511182
0120- 2515232
Zee Helpline: Haq Ka Sawal
Zee News
FC-19, Sector 16-A,
Noida - 201301, India



शिकायतों का दायरा
आपकी शिकायतें इन क्षेत्रों की होनी चाहिए –
  1. जनहित और नागरिक सुविधाएं
  2. किसी भी तरह का भ्रष्टाचार
  3. ऐसा निजी मामला जो जनहित की बड़ी समस्या या चुनौती का प्रतीक हो
  4. ऐसा मामला जो नीति और प्रक्रिया की खामियों को उजागर करे
  5. उपभोक्ता अधिकार
शिकायत भेजने का तरीका
1. अपने परिचय का पूरा और सही ब्यौरा दें। सभी कॉलम को भरना अनिवार्य है। अपना ब्यौरा लिखने के बाद उसे ऑनलाइन सबमिट करें। शिकायत सबमिट करते ही स्क्रीन पर आपकी शिकायत संख्या उभरेगी। इसे नोट करके याद रखें।
2. कृपया ध्यान रखें कि आपका पूरा परिचय हमारी शीघ्र कार्रवाई के लिए ज़रूरी है। इसकी गैर-मौज़ूदगी में हम आपके मामले की अनदेखी के लिए मज़बूर हो जाएंगे।
3. आपकी शिकायत पाने के बाद हम यथाशीघ्र आपके मामले की सच्चाई को खंगालते हैं। लिहाज़ा, ये बेहद ज़रूरी है कि आप शिकायत के साथ अपना वहीं फोन नम्बर लिखें जिस पर आप हमेशा उपलब्ध रहते हों और हमारी पूछताछ के तहत हमें पूरा ब्यौरा विस्तार से बता सकें।

4. आप अपनी शिकायत हमें सिर्फ़ हिन्दी (देवनागरी) या अंग्रेजी में भेज सकते हैं। ज़ी हेल्पलाइन किसी भी अन्य लिपि को समझने में असमर्थ है, जैसे रोमन में हिन्दी या अन्य भारतीय भाषाएं। कृपया हमारी लाचारी समझें। अगर आप लिखने में अच्छे नहीं हैं तो कृपया हमारे हेल्पलाइन नम्बरों (0120-2511182 और 0120-2515232) पर हमें फोन करें। हम फोन पर ही आपसे पूरा ब्यौरा ले लेंगे।
5.ज़ी हेल्पलाइन के लिए आपकी मदद करना आसान होगा अगर आप अपनी शिकायत को संक्षेप में लिखें। साथ ही हमें उन अफ़सरों का नाम, पता, पद, फोन या मोबाइल नम्बर भी उपलब्ध करवाएं जिन्हें आपकी समस्या का निदान करना चाहिए। ऐसा किये बगैर हमारे लिए आपकी मदद कर पाना बेहद मुश्किल होगा। आपकी ओर से दी जाने वाली इस जानकारी के ज़रिये हम उन लोगों से जबाव-तलब करते हैं जिन पर आपकी तकलीफ़ को दूर करने का दारोमदार है। याद रखिए, हम सिर्फ आपकी मदद के लिए हैं, आपकी समस्या तो वही दूर करेंगे जो मामले से सम्बन्धित और जबावदेह हैं। अगर आप हमें ये जानकारी नहीं दे रहे हैं तो समझिए कि आपका हमें शिकायत भेजना बेकार चला जाएगा। 

6. जहां तक ज़ी हेल्पलाइन के काम करने के तरीके का सवाल है तो हम आपको बताना चाहेंगे कि आपकी शिकायत को परखने के बाद हमारी कोशिश उन सम्बन्धित अफ़सरों तक पहुंचने की होती है जिनका उस मामले से ताल्लुक होता है। ताकि हम शिकायत के बारे में उनका पक्ष भी जान सकें। अगर हमें आपका मामला सच्चा और हेल्पलाइन के दायरे का लगता है तो फिर हम आपकी ओर से उन अफ़सरों या उनके भी अफ़सरों पर तब तक दबाव बनाते रहते हैं, जब तक कि शिकायत का संतोषजनक समाधान नहीं हो जाता।
7. ज़ी हेल्पलाइन के तहत किसी भी गैर-संजीदा और दुर्भावनापूर्ण शिकायत पर गौर तक नहीं किया जाता है। हम उन मामलों में भी किसी भी तरह की दखलंदाज़ी नहीं कर सकते हैं, जो देश की किसी भी अदालत के विचाराधीन हो।

8. आपसे आग्रह है कि आप लम्बी शिकायत लिखने से परहेज़ करें। इसके लिए हम आपके आभारी होंगे। कोशिश कीजिए कि आपकी बात 200 शब्दों में पूरी हो जाए। हमें और ब्यौरे की ज़रूरत होगी तो हम आपसे सम्पर्क करेंगे।
9. कृपया हमारे पास अपने किसी ऐसे पत्राचार को कॉपी-पेस्ट करके नहीं भेजें जिसे आपने किसी संस्था या व्यक्ति के पास भेजा हो या भेजना चाहते हैं। मेहरबानी करके, ये ध्यान रखिए कि ज़ी हेल्पलाइन, मीडिया की मदद पाने की एक निःशुल्क सेवा है। इसका मकसद समाज की स्वैच्छिक तरीके से मदद करना है ताकि हमारी हुकूमत संवेदनशील, पारदर्शी और जबावदेह बन सके।
10. कृपया ध्यान रखें कि ज़ी हेल्पलाइन किसी के लिए भी व्यक्तिगत रंजिश या बदले की भावना के तहत काम करने का हथियार नहीं बनना चाहता। ज़ाहिर है, हमसे ऐसी किसी कार्रवाई की अपेक्षा रखना बेमानी होगा कि हम किसी निजी रंजिश का हिस्सा बनें।


UPTET : टीईटी पदयात्रा का किया स्वागत


UPTET : टीईटी पदयात्रा का किया स्वागत

•टीईटी मेरिट के आधार पर हो शिक्षकों की भर्ती
•सरकार टीईटी पास अभ्यर्थियों के साथ कर रही अन्याय
•योग्य शिक्षकों की भर्ती न होने से देश का होगा पत

गोपीगंज/जंगीगंज। यूपी टीईटी मोर्चा के तत्वावधान में वाराणसी से दिल्ली के लिए निकली टीईटी पदयात्रा मंगलवार को जिले में पहुंची। गोपीगंज और जंगीगंज सहित जिले के विभिन्न स्थानों पर टीईटी संघर्ष मोर्चा की ओर से निकली पदयात्रा में शामिल टीईटी अभ्यर्थियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। पैदल मार्च करते हुए जत्था इलाहाबाद की ओर रवाना हो गया।

टीईटी मेरिट के आधार पर 72825 शिक्षकों की भर्ती की मांग को लेकर यूपी टीईटी मोर्चा के तत्वावधान में टीईटी पद यात्रा वाराणसी से दिल्ली के लिए रवाना हुई है। यह जत्था दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल से मिलकर शिक्षकों की भर्ती को टीईटी मेरिट के आधार पर करने की मांग करेगा। जत्था मंगलवार को गोपीगंज पहुंचा। मिर्जापुर रोड तिराहे पर भदोही टीईटी संघर्ष समिति के लोगों ने जत्थे में शामिल मनोज कुमार सिंह मयंक, रमेश कुमार कुशवाहा, संदीप, लाल बिंद राम, रंजना सिंह, मनीष अग्रहरि, अरुन, विद्या सागर आदि का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। जत्थे में शामिल लोगों ने कहा कि टीईटी प्राप्तांकों को आधार बनाकर 72825 शिक्षकों की नियुक्ति की जाए। टीईटी में एक समान प्रश्न व एक समान मूल्यांकन किया गया है। सीटीईटी व अन्य राज्य टीईटी के प्राप्तांक के आधार पर भर्ती कर रहे हैं।
यदि ऐसा नहीं हुआ तो हमारा प्रदेश व देश पतन की ओर चला जाएगा। शिक्षक राष्ट्र के निर्माता हैं। टीईटी मेरिट के आधार भर्ती होने से ही योग्य शिक्षकों की नियुक्ति हो सकेगी। सरकार टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के साथ अन्याय कर रही है। जिससे उनका मानसिक, आर्थिक व शारीरिक शोषण हो रहा है। सरकार के दमनकारी नीति से महेंद्र, सोनू व अंगद चौरसिया नामक अभ्यर्थियों की मौत हो चुकी है। कोर्ट से तारीख पर तारीख व सरकार से आश्वासन पर आश्वासन ही मिल रहा है। कहा कि शिक्षकों की कमी से हजारों विद्यालय बंद होने के कगार पर हैं। इन्हीं समस्याओं के अंत के लिए यूपी टीईटी मोर्चा ने टीईटी पद यात्रा का आयोजन किया है। जिसमें राजन शुक्ल, विनय मिश्र, अरुण चतुर्वेदी, फूलचंद्र यादव, सुशील प्रजापति, मनीलाल यादव, इंद्रजीत बिंद, प्रदीप तिवारी, विष्णु जायसवाल, मनीष तिवारी, प्रहलाद शुक्ल, अवधेश आदि मौजूद रहे। इसके बाद टीईटी पदयात्रा जंगीगंज में भी पहुंची। जत्थे में शामिल लोगों का जगह-जगह स्वागत किया गया। जत्था पदयात्रा करते हुए इलाहाबाद की ओर रवाना हो गया। जत्थे में बड़ी संख्या में लोग रहे।
जंगीगंज में पदयात्रा करते दिल्ली के लिए रवाना होते टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी।

********************

UPTET : नियुक्ति की मांग को लेकर निकाला कैंडल मार्च

ललितपुर। टीईटी पास अभ्यर्थियों ने नियुक्ति की मांग को लेकर कंपनी बाग से घंटाघर तक कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान उन्होंने सरकार को चेताते हुए कहा कि टीईटी का निर्णय उनके पक्ष में नहीं हुआ तो लीबिया जैसे हालात पैदा हो जाएंगे।
उन्होंने कहा कि टीईटी के मामले में सरकार निर्णय लेने में हिचकिचा रही है, जिस कारण शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ नहीं हो पा रही है। वहीं, हजारों टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में लटका है। इस वजह से कई छात्र आत्मघाती कदम उठाने को विवश हो रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से तत्काल भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग की। इस मौके पर राजेंद्र राठौर, अंतिम कुमार जैन, नीलेश पुरोहित, एजाज खान, लखनलाल, दीपक गुप्ता, देवेंद्र कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।


**********************

UPTET : काली पट्टी बांध जुलूस निकाला


•टीईटी अभ्यर्थियों ने लाठीचार्ज का विरोध किया

फतेहपुर। बरेली में 13 मई को टीईटी अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज के विरोध में मंगलवार को उत्तर प्रदेश टीईटी उत्तीर्ण एकता संघर्ष मोर्चा के बैनर तले टीईटी अभ्यर्थियों ने काली पट्टी बांधकर कलेक्ट्रेट तक विरोध जुलूस निकाला।
इससे पहले नहर कालोनी में राजेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में हुई सभा में अभ्यर्थियों ने शासन से भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू कर मेरिट के आधार पर नियुक्ति की मांग की। सभा में अभ्यर्थियों ने कहा कि जितनी जल्दी शासन द्वारा भरती प्रक्रिया शुरू करके मेरिट के आधार पर टीईटी अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाती है, उतना की बेहतर रहेगा।
वक्ताओं ने कहा कि संगठन की एक कमेटी वाराणसी से दिल्ली तक पैदल मार्च निकाल रही है। कमेटी के सदस्य मानव संसाधन विकास मंत्री से मिलकर अपनी बात रखेगें। जिला उपाध्यक्ष अनिल ने कहा कि टीईटी अभ्यर्थियों के साथ सौतेला व्यवहार कतई पसंद नहीं किया जाएगा। सभा के बाद अभ्यर्थियों ने काली पट्टी बांधकर नहर कालोनी से कलेक्ट्रेट तक पैदल जुलूस निकाल कर डीएम को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर मनीष श्रीवास्तव, शिवशंकर गुप्ता, धर्मेंद्र यादव, प्रियंका आदि मौजूद रहे।
**********


टीईटी की हो निष्पक्ष जांच
ललितपुर। बेरोजगार संघ ने बैठक कर टीईटी की निष्पक्ष जांच की मांग उठाई। वक्ताओं ने कहा कि टीईटी में बडे़ पैमाने पर धांधली हुई है। इसे ध्यान में रखकर परीक्षा को निरस्त किया जाए।
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की तर्ज पर बेरोजगारों को शिक्षक बनाया जाए। जब बेरोजगार आठ हजार से दस हजार रुपये में शिक्षक बनने को तैयार हैं तो सरकार को कम बोझ में शिक्षकों की भर्ती करना हितकर साबित होगा। बैठक में अनुराग शुक्ला, हरिओम, विनय कुमार, तिलक सिंह, महेश जैन, फिरोज खान, योगेश यादव, हेमलता रजक, निधि सिंह आदि उपस्थित रहे। संचालन अमित साहू ने किया।




Candidates who was unable to clear TET exam demands cancellation, saying when Unemployeds are ready for 8-10 thousand rupees then why full scale Primary Teacher who will take approx 21000 rupees with perks like leave benefits/gratuity etc.


I want to say them - What is the purpose of quality in education, Objective of RTE -> Objective of TET
Why TET, When it is of NO USE.


Nispaksh Jaanch to Honee hee Chaihe, Aur in logo kee degree ki bhee bhee Janch honee chahiyhe jinhone TET mein kam Ank Prapt kiye / ya fail ho gaye.
Sharm aatee hai ki itn saral paper ko bhee theek se pass nahin kar paye, phir doosron ko blame kar rahe hain.

Kya Shiksha ka Matlab Reh Jayega, Jab Teachers ke Andar Qualities hee nahin hongee.

*************

लाठीचार्ज की निंदा की
सोनभद्र (ब्यूरो)। बीएड-बीपीएड बेरोजगार संघर्ष समिति की राबर्ट्सगंज स्थित समिति के उपाध्यक्ष संतंोष कुमार यादव के आवास पर हुई बैठक में पिछले दिनों शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे टीईटी अभ्यर्थियों पर प्रशासन द्वारा किए गए लाठीचार्ज की निंदा की गई। इस दौरान संतोष कुमार वर्मा विनय सिंह, संजय, रूपेश मिश्र, कृष्णकांत पांडेय, सुरेश वर्मा, जनेश्वर आदि उपस्थित थे।

**********

टीईटी अभ्यर्थियों ने जल्द भर्ती की मांग उठाई
बैरिया (संवाददाता)। उत्तर प्रदेश टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की तहसील इकाई बैरिया की बैठक मंगलवार को स्थानीय डाकबंगले के प्रांगण में संपन्न हुई। बैठक में वक्ताओं ने प्रदेश सरकार से शिक्षक भर्ती प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू कराने की मांग की।
वक्ताओं ने कहा कि एक तरफ सरकार बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता के लिए करोड़ों खर्च करने को तैयार है। वहीं टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी आर्थिक विपन्नता से दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। उन्होंने भर्ती प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू कराने की मांग की। बैठक में नवीन चंद्र उपाध्याय, गणेश शंकर तिवारी, सुशील, किशन, प्रशांत, विनय सिंह, अजय यादव, विपिन राय, ब्रजेश, मनीष मौजूद रहे।


News : Amar Ujala / अमर उजाला (23.5.12)

UPTET Bareili : TET Candidates Served Drinking Water / Sharbat


UPTET  Bareili : TET Candidates Served Drinking Water / Sharbat 



AAJ (23-05-12) BAREILLT TET SANGHARSH MORCHA NE AYUB KHAN CHOURAHA PAR EK PIYAUU LAGAYA . JISME BAHUT SE BLY TETIANS NE BAHUT SAHYOG KIYA . UNHONE AANE - JANE WALE LOGON KO IS TAPTI GARMI ME SHARBAT OR PANI PILAYA . OR LOGON KO KUCH HAD TAQ IS TAPTI GARMI ME TODI RAHAT DI .
YE TET MORCHA KA EK BAHUT SHARHNIYA KAAM Hai 


UPTET : गाजीपुर- टीईटी अभ्‍यर्थियों ने काली पट्टी बांधकर नगर में निकाला जुलूस


UPTET : गाजीपुर- टीईटी अभ्‍यर्थियों ने काली पट्टी बांधकर नगर में निकाला जुलूस






गाजीपुर। टीईटी मेरिट के आधार पर नियुक्ति की मांग कर रहे शान्ति प्रिय एवं अनुशासित अभ्‍यर्थियों पर लाठी चार्ज किए जाने के हिटलर शाही कुकृत्य का लंका मैदान में टीईटी अभ्‍यर्थियों ने एकत्रित होकर विरोध किया।

टीईटी अभ्‍यर्थियों ने लंका मैदान से अपनी बांहों में काली पट्टी बांधकर नगर में जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।
इसके बाद कलक्टेट पहुंचकर जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम टीईटी मेरिट के आधार पर नियुक्ति सम्बन्धित ज्ञापन सौंपा।
छात्रों ने चेताया कि यदि टीईटी मेरिट के आधार पर भ्‍ार्ती की प्रक्रिया शीघ्र नहीं चालू की गई तो अभ्‍यर्थी रोडजाम कर उग्र आन्दोलन करेंगे।
जिसकी जिम्मेवारी सरकार की होगी। राधेश्याम कुशवाहा ने कहा कि टीईटी मेरिट के आधार पर शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया में पारदर्शिता है तथा हमारी मांग जायज है।
जुलूस का नेतृत्व राधेश्याम कुशवाहा व रमा त्रिपाठी ने किया।

UPTET: Tough Journey of Manoj Kumar Singh 'Mayank'


On my facebook wall (UPTET Prt - http://www.facebook.com/uptet.prt.9)


Message given by - सारिका श्रीवास्तव :



मनोज कुमार सिंह "मयंक"जी इस समय इलाहाबाद मुख्यालय ले लगभग ३७ किमी दूर है कल रात उन्होनें बहुत कष्ट के साथ बिताई रास्ते में कोई विश्राम के लिये स्थान नही मिला और रात एक बजे के करीब एक मंदिर में आश्रय लिया स्बह ४ बजे ही मंदिर के पुजारियों ने उनको वहा से हट जाने के लिये बोला तथा तब से अब भी वो रास्ते में ही है और रास्ता भटक जाने के कारण पुन: १० किमी का अतिरिक्त रास्ता तय करते हुये दिन में विश्राम हेतु आश्रय की तलाश कर रहे हैं... सोचने वाले यह बात है कि क्या इलाहाबाद वाले मनोज सर से संपर्क कर उनकी मदद क्यो नही कर रहे हैं ?

Earlier information provided by Mr Manoj Kumar Singh Mayak is  :-


UPTET : Article/Information by Mr. Manoj Kumar Singh 'Mayank' , Maneesh Agrhari & TET Pass Candidates reg. foot march from Varanasi to Delhi


मैंने निम्नवत संशोधन कर उसे मार्ग में मिलने वाले प्रत्येक जिम्मेदार व्यक्ति कों देने का संकल्प लिया है|
 सेवा में, दिनांक
 ..............................​..........
 ..............................​...........
 महोदय,
 हमारे देश को स्वतंत्र हुए ६५ वर्ष से अधिक होने को आये है किन्तु आज तक हमारे देश की कोई विशेष उन्नति नहीं हो सकी है|
क्या आप जानते है की इसका मूल कारण क्या है  ?
इसका मूल कारण न तो हमारा संविधान है और न ही हमारा लोकतंत्र |वास्तव में हमें लोकतंत्र के लिए कभी प्रशिक्षित किया ही नहीं गया |
हमारी ३५ प्रतिशत जनता आज भी निरक्षर है| 
ऐसे में शिक्षा की बात ही करना बेमानी है|ऐसा नहीं है की कुछ किया नहीं जा रहा है | हमारे समाज में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिये प्रदेश सरकार केन्द्र सरकार व कई अन्य स्वंयसेवी संस्थाओं द्वारा लगातार कई वर्षों से प्रयास किये जा रहे हैं फ़िर भी हम आशा के अनुरूप लक्ष्य को प्राप्त नही कर पाये हैं।कारण सरकार के विभिन्न अंगों (कार्यपालिका,व्यवस्थापिका और न्यायपालिका) के मध्य आपसी समन्वय का अभाव है और गुणवत्तापरक शिक्षा वोट बैंक की राजनीति का ग्रास बन चुकी है|इसी दिशा में चल रहे प्रयासों ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय की दूरगामी सोच के अंतर्गत शिक्षक पात्रता परीक्षा को जन्म दिया।आज हमारे समाज में योग्य व निष्ठावान शिक्षकों का पूर्ण अभाव है इससे अध्यापकों की भर्ती में एकरूपता आयेगी व शिक्षा के क्षेत्र में सुधार देखने को मिलेगा।राईट टु एजूकेशन के अन्तर्गत १४ वर्ष तक के बालकों को अनिवार्य शिक्षा प्रदान करनी है और शिक्षा गुणवत्ता परक होनी चाहिये लेकिन राज्य सरकार द्वारा की जा रही मनमानी से यह लागू ही नही हो पा रहा है । उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालायों में सहायक अध्यापकों की संख्या निम्नतम हो गयी है जिसकी कमी को पूरा करके ही हम शैक्षिक स्तर में सुधार ला सकते है परन्तु यहाँ आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा सरकार के लिये महज एक राजनीतिक खेल बन कर रह गयी है । 


राजनीतिक द्वेष की भावना अब हमारे प्रदेश के नौनिहालों को प्रभावित करने लगी है।अध्यापक पात्रता परीक्षा एक संपूर्ण और तर्कसंगत प्रक्रिया होने के बावजूद सरकार टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन ना कर नाना प्रकार के आरोप और प्रत्यारोप लगा कर अपनी राजनीतिक द्वेष की क्षुधा को शांत कर रही है और हमारे समाज में शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे निजीकरण,बाजारीकरण,अपराधीकरण और शिक्षक चयन में भाई-भतीजावाद के प्रति आंखे फेर कर अपने लोक कल्यान्यान्कारी राष्ट्र की स्थापना के दायित्व को भूल चुकी है।टीईटी को मात्र एक पात्रता परीक्षा मान कर अभ्यर्थियों के चयन का अधार शैक्षिक परिलब्धियों को बनाना निःसंदेह शिक्षा माफ़ियाओं के हाथों को मजबूत करना है|राज्य सरकार शिक्षा का अपराधीकरण करना चाहती है और अपने तुच्छ राजनैतिक हितों के लिए समाज को एक अन्धे कुयें में ढकेलना चाहती है जो कि एक निहायत ही घटिया कृत्य है।हमारी यह दृढ मान्यता है की सरस्वती के विद्या मंदिरों में इंद्र की कुत्सित राजनीति का प्रवेश नहीं होना चाहिए|


हम अपने समाज के बुद्धिजीवी वर्ग से यह आशा करते है कि इस अत्याचार को रोकने मं आगे आयेंगे और हमारे हांथों को मजबूत करेंगे| यदि हमने ऐसा नहीं किया और समय रहते हम नहीं चेते तो हम अपनी भावी पीढी को क्या जवाब देगें?क्या हम उनसे नज़रे मिला सकेगें क्योकि उनके शैक्षिक और नैतिक पतन का जिम्मेदार आज का समाज होगा|अभी समय रहते कुछ ना किया गया तो शायद कुछ भी हासिल नहीं हो सकेगा क्योकि ये वोट की राजनीति करने वाले भारत माता के सपूतों को निगल चुके होगें और हम फ़िर कभी गर्व से नही कह सकेगें कि भारत विश्व का गुरू है|
 हमें आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है की आप हमारे हांथों को मजबूत करेंगे और मात्र अपने कुनबे ही नहीं बल्कि देश के शैक्षिक परिदृश्य में अमूल चूल परिवर्तन लाने की मंशा के साथ कृत संकल्पित होकर किये जा रहे इस महाभियान (वाराणसी से दिल्ली पदयात्रा) में हमें अपना नैतिक समर्थन प्रदान करेंगे|

प्रार्थी 
मनोज कुमार सिंह “मयंक”
 मनीष अग्रहरी और समस्त टीईटी उत्तीर्ण छात्र|
 मोबाईल – ०९८०७१२२५६९,०८५४२९९९३६१,
 ०८८५८३२३७७८

UPTET : पैदल जाकर दिल्ली में गुहार लगाएंगे टीईटीधारक


UPTET : पैदल जाकर दिल्ली में गुहार लगाएंगे टीईटीधारक

ऊंज (भदोही): प्राप्तांक के आधार पर नियुक्ति प्रक्रिया की मांग को लेकर यूपी टीईटी (टेट) योग्यताधारी पैदल जाकर दिल्ली में गुहार लगाएंगे। वाराणसी से निकला दल मंगलवार को राजमार्ग के रास्ते आगे के लिए रवाना हुआ।

वाराणसी से छात्रनेता मनोज कुमार सिंह मयंक के नेतृत्व में निकले टीईटीधारकों ने बताया कि 20 मई से यात्रा की शुरुआत की गई है। बताया कि उनका दल 15 जून को दिल्ली पहुंचकर मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल से मुलाकात कर अपनी मांगे रखेगा। बताया कि अन्य प्रदेशों में यूपी टेट के प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट तैयार कर मानक के अनुरूप शिक्षकों की तैनाती की जा रही है। कहा कि प्रदेश में टेट योग्यताधारियों का मानसिक व आर्थिक उत्पीड़न किया जा रहा है। बताया कि वह मानव संसाधन मंत्री से मिलकर अपनी मांगे रखेंगे। पदयात्रियों के दल में रमेश कुमार कुशवाहा,संदीप कुमार, विद्यासागर,लाल बिन्द,मनीष अग्रहरि व अन्य थे।
News : Jagran (22.5,12)

Tuesday, May 22, 2012

Allahabad Highcourt : Shiksh Mitra Using Fake Marksheets for Job of Primary Teacher


Allahabad Highcourt : Shiksh Mitra Using Fake Marksheets for Job of Primary Teacher

See case details : -


HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

?Court No. - 33

Case :- WRIT - A No. - 16324 of 2012

Petitioner :- Smt. Kalpana Gupta
Respondent :- State Of U.P. Thru' Principal Secretary And Others
Petitioner Counsel :- Hari Bans Singh,D.J.Singh
Respondent Counsel :- C.S.C.,K.S.Kushwaha,Mahesh Narain Singh

Hon'ble Arun Tandon,J.
The District Magistrate under the order impugned has found that Malti Devi had obtained appointment on the basis of forged mark-sheet, he has proceeded to cancel the appointment and further directed for the first information report being lodged and the honorarium paid be recovered from the person concerned. Since the petitioner had not submitted any application in respect of appointment as Shiksha Mitra for the academic session 2004-05, therefore, there was no question of her claim being considered against the said vacancy.
Counsel for the petitioner made an attempt to challenge the said finding by referring to the merit list prepared.
I am of the considered opinion that the findings of fact recorded by the District Magistrate are based on material evidence and even otherwise selections held in the year 2004-05 cannot be a source of recruitment for all times to come. The scheme of Shiksha Mitra itself has been closed in the year 2010. No relief, as prayed for, can be granted by this Court. 
Writ petition is dismissed.
Dated :03.04.2012
VR/16324/12


Source : http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=1790276
*****************


HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

?Court No. - 41

Case :- APPLICATION U/S 482 No. - 37159 of 2011

Petitioner :- Smt. Dhayanmati Devi
Respondent :- State Of U.P. And Another
Petitioner Counsel :- Ravindra Prakash Srivasta
Respondent Counsel :- Govt.Advocate

Hon'ble Rajesh Dayal Khare,J.
Heard learned counsel for the applicant and learned A.G.A. for the State-respondent.
The present 482 Cr.P.C. petition has been filed for quashing of the proceeding of Criminal Case No. 3630 of 2008 arising out of Case Crime No. 364 of 2008, under Sections 419, 420, 467, 468, 471 IPC, police station Lalganj, district Basti pending before the Additional Chief Judicial Magistrate-I, Basti.
It is contended by the learned counsel for the applicant that the allegation against the applicant is that the applicant had submitted forged marksheet for an appointment as Shiksha Mitra, which is incorrect. 

BTC / Allahabad Highcourt : Candidate take admission to Special BTC Urdu Course-2006 using forged/fake mark-sheets


BTC / Allahabad Highcourt : Candidate take admission to Special BTC Urdu Course-2006 using forged/fake  mark-sheets , Candidature of the said course has been cancelled


HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

?Court No. - 33

Case :- WRIT - A No. - 15223 of 2012

Petitioner :- Mohammad Abid Ali
Respondent :- State Of U.P. & Others
Petitioner Counsel :- Vinod Tripathi
Respondent Counsel :- C.S.C.,Tej Bahadur Singh Patel

Hon'ble Arun Tandon,J.
The Principal, District Institute of Education and Training, under the order impugned dated 13.01.2012 has recorded that the petitioner for the purposes of seeking admission in Special BTC Urdu Course-2006 had produced his High School and Intermediate mark sheet for establishing that he had secured 414 marks in the High School examination and 340 marks in the Intermediate examination, at the time of counselling. Along with the application he had also enclosed photostat copies of his mark sheets as aforesaid. When as a matter of fact, the petitioner had passed his High School and Intermediate examination in 3rd Division only. It has been held he has obtained admission to BTC Urdu Course-2006 on the basis of forged documents and an undertaking was given in his application form submitted for BTC Urdu Course-2006 qua his candidature be cancelled automatically if any wrong information is found to be disclosed. Consequently, his candidature for the said course has been cancelled
Having heard learned counsel for the parties and having examined the records, I am of the considered opinion that no interference against the order impugned is warranted. Petitioner cannot be permitted to take benefit of the fraud played by him. However, if the petitioner has any grievance that findings of fact recorded are incorrect and contrary to record, he is at liberty to represent his grievance before the respondent no. 1 (State of U.P., through the Secretary Education, U.P. Government, Lucknow. 
Writ petition is dismissed with the aforesaid observation. 
Dated :28.03.2012
VR/15223/12


Source : http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=1776670

Shiksha Mitra Contract ended / revoked due to using fake Marksheet of Sampoornanad Univ. Varanasi for BTC Training


Shiksha Mitra Contract ended / revoked due to using fake Marksheet of Sampoornanad Univ. Varanasi for BTC Training 

See Case Details :

HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

?A.F.R.
Court No. - 33

Case :- WRIT - A No. - 19949 of 2012

Petitioner :- Shama Praveen
Respondent :- State Of U.P. And Others
Petitioner Counsel :- S.K. Mishra
Respondent Counsel :- C.S.C.

Hon'ble Arun Tandon,J.
Petitioner before this Court is aggrieved by the order of the Basic Shiksha Adhikari dated 13.04.2012 where under the approval granted to the appointment of the petitioner as Shiksha Mitra has been revoked and her contract in that regard had been brought to an end. 
Facts in short leading to the present writ petition are as follows.
Petitioner was selected for the post of Shiksha Mitra, while working as Shiksha Mitra she made an application for being admitted to B.T.C. Course 2010. Along with her application for such B.T.C. training course, she also enclosed a mark-sheet issued by the Registrar, Sampurnanand Sanskrit Vishwavidyalaya pertaining to the degree of Shiksha Shastri. 
The Registrar of the University vide his letter dated 02.05.2011 after due enquiry and after verification from the records of the University has informed the district authorities that the petitioner had not passed her intermediate examination with Sanskrit as one of the subjects, which is mandatory and a essential requirement for being admitted to Shastri Degree course. She along with Principal of Shri Dadbul Ram Sanskrit Vidyalaya, Gawalikhera made manipulation in the marksheet of intermediate examination by substituting the subject English by the words Sanskrit and thereafter she interpolated the marks awarded in respect of the subject Economics with those for Sanskrit. With the help of the clerk of the University namely Shri Ashok Singh got herself admitted to the Shastri examination. The Examination Committee of the University on coming to know of the aforesaid fact has cancelled the degree granted in favour of the petitioner qua Shastri examination of the year 2007, 2008 and 2009. The decision so taken has been dully approved by the Vice-Chancellor of the University on 11.05.2011.
In order to keep the record states it may be pointed out that against the order of cancellation of her degree of Shastri examination, the petitioner had filed Writ petition No. 7550 of 2012. The writ petition was disposed of on 14.03.2012 permitting the petitioner to furnish her explanation and the University in turn was directed to pass fresh order within a period of two weeks. The High Court did not set-aside the order of cancellation of the Shastri Degree of the petitioner. It has only provided that the cancellation shall abide by the orders to be passed by the University as directed.
The petitioner has not brought on record any fresh decision of the University in the matter. Therefore, as on date the cancellation of the Shastri examination of the petitioner stands on record and the reasons for such cancellation are writ large in the order impugned.
Learned counsel for the petitioner challenging the order contended that the Shastri examination, which has been cancelled was not the basis for her being selected as Shiksha Mitra and, therefore, cancellation of the approval and the contract entered into in that regard could not have been done because of the cancellation of the Shastri degree issued in favour of the petitioner earlier.
The contention raised on behalf of the petitioner appears to be attractive but when examined in the larger interest of education of minor children, this Court founds that persons like the petitioner who interpolate and mislead the public examination bodies like the University for getting fraudulent admissions by manipulation in the mark-sheets are totally unfit to be permitted to work or to be assigned duties as a teacher in any institution where minor children are imparted education. It may be recorded that the appointment on the post of Shiksha Mitra is contractual in nature and, therefore, at any point of time for good and valid reasons the authorities can always revoke the said contract. Purity of the education of the minor children is the backbone of this democratic country. 
In view of the aforesaid, no interference is warranted under Article 226 of the Constitution of India. 
Writ petition is dismissed.
Order Date :- 24.4.2012
Shekhar


Source : http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=1831046

UPTET : टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन


UPTET : टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

मुजफ्फरनगर। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के बैनर तले अभ्यर्थियों ने बरेली में हुए लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन करते हुए डीएम को मुख्यमंत्री ने नाम ज्ञापन दिया है।

टीईटी उत्तीण अभ्यर्थियों ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष बलकेश चौधरी के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन के दौरान विगत 13 मई को बरेली में शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे टीईटी उत्तीण अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज पर विरोध दर्ज कराया गया। भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने धरने के समर्थन की घोषणा की। मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में टीईटी मेरिट के आधार पर ही प्राइमरी स्कूलों में नियुक्ति की सिफारिश की गई। निर्णय न होने पर 24 मई को लखनऊ कूच करने की भी चेतावनी दी गई। दीपक शर्मा, महेन्द्र सैनी, प्रदीप कुमार, पतंजली सैनी, साकिब, विनोद, शालनी, सुषमा, अमित, रूचि सैनी व विरेन्द्र आदि मौजूद रहे।

News : Jagran ( 22.5.12)

UPTET : टीईटी मेरिट के आधार पर भर्ती की मांग



UPTET : टीईटी मेरिट के आधार पर भर्ती की मांग


इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश टीईटी उत्तीर्ण एकता संघर्ष मोर्चा की ओर से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर टीईटी मेरिट के आधार पर शीघ्र भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है। मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन में शिक्षामित्रों ने इस मामले में तत्काल निर्णय लेने की मांग की है। ज्ञापन सौपने वालों में विवेकानंद, सुरेशमणि, अभिषेक, सुल्तान अहमद, संजय यादव, राजेश पाण्डेय, दीनदयाल, संजीव मिश्र शामिल रहे।



News / न्यूज़ साभार : Amar Ujala (22.5.12)

UPTET : बरेली में टी.ई.टी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कि निंदा



UPTET : बरेली में टी.ई.टी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कि निंदा 

बरेली में शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे टी.ई.टी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज से नाराज टी.ई.टी संघर्ष मोर्चा इकाई पडरौनाजनपद कुशीनगर के पदाधिकारियों ने आज जूनियर हाई स्कूल के मैदान में एक आपात बैठक की ।

बैठक कि अध्यक्षता करते हुए अखिलेश मिश्र ने कहा कि बरेली में शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे टी.ई.टी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कराना सपा सरकार कि छात्र विरोधी मानसिकता का प्रतीक है । श्री मिश्र ने आगे कहा कि कल प्रदेश के हर ज़िले में टी.ई.टी अभ्यर्थी काली पट्टी बांध कर शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन करेंगे और जिलाधिकारी को ज्ञापन देंगे ।
उपाध्यक्ष मुहम्मद सैफ लारी ने बरेली में शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे टी.ई.टी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कि कड़े शब्दों में निंदा कि और कहा कि उ.प्र.सरकार कि स्थिति 'खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचेवाली हो गयी है ।
बैठक को जिला संयोजक अनूप श्रीवास्तवमहामंत्री छोटेलालकोषाध्यक्ष कृष्णानन्द चौहानप्रेमनाथ मिश्राराहुल सिंहसत्येन्द्र सिंह आदि ने भी संबोधित किया ।
इस अवसर पर विनोद कुमार गुप्तारामेश्वर मिश्रवकील अंसारीमन्नानदयानन्द शर्मासंतोष कुमाररत्‍‌नेश कुमार शर्माइश्तेयाक अहमदनीलम पाण्डेयश्वेता मिश्रनिशा गुप्ताज्योति जायसवालमृत्युंजय कुमारसत्येन्द्र कुमारशम्भू नाथ चौहानउदयभान यादवमहेश सिंहकमलेश कुमार सिंहदिनेश कुमार यादवविनोद कुमार शर्मा आदि सैकड़ो टीईटी अभ्यर्थी मौजूद रहे ।


Information source : प्रेषक: Saif Lari <mohd.saif.lari@gmail.com>
दिनांक: 20 मई 2012 9:27 pmविषय: बरेली में टी.ई.टी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कि निंदा ।
प्रति: Muskan Bharat <muskan24by7@gmail.com>

UPTET : कलेक्ट्रेट में गरजे टीईटी धारक


UPTET : कलेक्ट्रेट में गरजे टीईटी धारक



- नियुक्ति की मांग के लिए जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया

शाहजहांपुर : टीईटी परीक्षा में प्राप्तांक के आधार नियुक्ति की मांग को लेकर टीईटी धारकों ने जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंप कर 30 नवम्बर की भर्ती प्रकिया विज्ञापन के अनुसार नियुक्ति कराए जाने की मांग की।

टीईटी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले दर्जनों टीईटी धारक सोमवार को मांगो को लेकर सड़क पर उतरे। नगर मजिस्ट्रेट गौरव वर्मा को ज्ञापन देकर टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण कर शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन का मामला उठाया। परन्तु छह माह बीत जाने के बाद भी शासन स्तर से कोई निर्णय नहीं लिया गया। मांग उठाई कि भर्ती प्रकिया 30 नवम्बर 2011 को प्रकाशित विज्ञापन के अनुसार कराई जाए। बरेली जनपद में टीईटी धारकों हुए लाठी चार्ज की जांच कराके दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग रखी। ज्ञापन सौंपने वालों में मनोज शर्मा, धमेंद्र कुमार, आशीष मिश्र, सतीश कुमार, जागेन्द्र पाल, पंकज कुमार सिंह, शंकर लाल, नरेद्र सिंह, सुधीर यादव, निहाल मिश्र, शिव चरन सिंह आदि मौजूद रहे।

***********
टीईटी अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज निंदनीय

सीतापुर, 21 मई (जाका): बरेली में 13 मई को टीईटी अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज निंदनीय है। ऐसा नहीं होना चाहिए था। यह बात टीईटी संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपते हुए कही। ज्ञापन के माध्यम से पदाधिकारियों ने कहा सरकार दस दिनों के भीतर टीईटी अभ्यर्थियों की भर्ती पर अंतिम निर्णय लेने वाली है। इस लिए 19 मई को लखनऊ में प्रस्तावित आन्दोलन स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा समयावधि के बाद भी यदि हम लोगों की मांगें नहीं मानी गई तो हम लोग आन्दोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे। इस अवसर पर सर्वेश जोशी, दिलीप श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश यादव, प्रदीप यादव, अनूप श्रीवास्तव, ब्रजमोहन मिश्रा, सचिद्दानंद, नवीन सिंह, सुनील तिवारी, विवेक, योगेंद्र यादव, अर्चना चौहान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

**********
टीईटी अभ्यर्थियों का जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन


मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा


कौशाम्बी : टीईटी अभ्यर्थियों पर पांच महीने से अत्याचार किया जा रहा है। न्याय की आवाज उठाने पर लाठियां भांजी गई। इसके विरोध में संघ के लोगों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर समस्याओं के निराकरण करने के लिए डीएम को ज्ञापन सौंपा। इसके पूर्व संगठन के लोगों ने डायट परिसर में बैठक भी की। अध्यक्षता करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष रामपूजन तिवारी ने कहा कि पांच माह पूर्व उत्तर प्रदेश टीईटी की परीक्षा भी हजारों अभ्यर्थियों ने उत्तीर्ण कर ली थी। इसके बाद सरकार ने शिक्षकों की नियुक्ति पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह अभ्यर्थियों के साथ सरकार का सौतेला व्यवहार है। शिक्षकों की नियुक्ति के लिए उत्तर प्रदेश टीईटी संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में धरना प्रदर्शन किया था। इसके बदले में उन्हें लाठियां खानी पड़ी। मुख्यमंत्री को भी संघर्ष मोर्चा के अभ्यर्थियों ने अपनी समस्या बताई थी। इसके अलावा आमरण अनशन भी किया गया था लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। अभी हाल में ही बरेली में टीईटी अभ्यर्थियों ने शांति मार्च निकाला। बिना किसी सूचना के उन पर लाठियां भांजी गई। इसके विरोध में पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन किया गया। शिवबाबू ने कहा कि शिक्षक की सभी योग्यता पूरी करने के बाद भी अभ्यर्थियों को नियुक्ति के लिए गली-गली आंदोलन करना पड़ रहा है। इतना सब कुछ होने के बाद भी सरकार ध्यान नहीं दे रही है। कहा कि जब तक नियुक्ति का आदेश नहीं कर दिया जाएगा तब तक आंदोलन करते रहेंगे। इस मौके पर विनोद साहू, चंद्रशेखर मौर्य, राजकुमार, रीतेश केशरवानी, वीरेंद्र कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

News : Jagran (21.5.12)