UPTET : बरेली में टी.ई.टी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कि निंदा
बरेली में शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे टी.ई.टी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज से नाराज टी.ई.टी संघर्ष मोर्चा इकाई पडरौना, जनपद कुशीनगर के पदाधिकारियों ने आज जूनियर हाई स्कूल के मैदान में एक आपात बैठक की ।
बैठक कि अध्यक्षता करते हुए अखिलेश मिश्र ने कहा कि बरेली में शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे टी.ई.टी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कराना सपा सरकार कि छात्र विरोधी मानसिकता का प्रतीक है । श्री मिश्र ने आगे कहा कि कल प्रदेश के हर ज़िले में टी.ई.टी अभ्यर्थी काली पट्टी बांध कर शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन करेंगे और जिलाधिकारी को ज्ञापन देंगे ।
उपाध्यक्ष मुहम्मद सैफ लारी ने बरेली में शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे टी.ई.टी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कि कड़े शब्दों में निंदा कि और कहा कि उ.प्र.सरकार कि स्थिति 'खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे' वाली हो गयी है ।
बैठक को जिला संयोजक अनूप श्रीवास्तव, महामंत्री छोटेलाल, कोषाध्यक्ष कृष्णानन्द चौहान, प्रेमनाथ मिश्रा, राहुल सिंह, सत्येन्द्र सिंह आदि ने भी संबोधित किया ।
इस अवसर पर विनोद कुमार गुप्ता, रामेश्वर मिश्र, वकील अंसारी, मन्नान, दयानन्द शर्मा, संतोष कुमार, रत्नेश कुमार शर्मा, इश्तेयाक अहमद, नीलम पाण्डेय, श्वेता मिश्र, निशा गुप्ता, ज्योति जायसवाल, मृत्युंजय कुमार, सत्येन्द्र कुमार, शम्भू नाथ चौहान, उदयभान यादव, महेश सिंह, कमलेश कुमार सिंह, दिनेश कुमार यादव, विनोद कुमार शर्मा आदि सैकड़ो टीईटी अभ्यर्थी मौजूद रहे ।
Information source : प्रेषक: Saif Lari <mohd.saif.lari@gmail.com>
दिनांक: 20 मई 2012 9:27 pmविषय: बरेली में टी.ई.टी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कि निंदा ।
प्रति: Muskan Bharat <muskan24by7@gmail.com>
No comments:
Post a Comment
To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.