UPTET : बनारस से दिल्ली तक पदयात्रा करेंगे टीईटी छात्र
इलाहाबाद : मेरिट के आधार पर टीईटी में भर्ती और 72 हजार शिक्षकों की भर्ती जल्द करने की मांग को लेकर यूपीटीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के तहत छात्रों ने बनारस से दिल्ली तक की पैदल यात्रा शुरू की है।
गुरुवार को पदयात्रा कर रहे मनोज सिंह, मनोज अग्रहरि, लाल बिंद और रमेश कुशवाहा को इलाहाबाद पहुंचने पर स्वागत किया गया। मांगों के संबंध में गुरुवार को सुरेश मणि त्रिपाठी, अभिषेक सिंह, सुल्तान अहमद, संजय यादव, सुजीत सिंह, संजीव मिश्रा, प्रियंका साहू, रूबी पाल, रेखा, रामपूजन ने चंद्रशेखर आजाद पार्क में बैठक कर चर्चा की। इस दौरान कहा गया कि जब तक मांगें पूरी नहीं होती संघर्ष जारी रहेगा।
******************
UPTET हक के लिए जारी रहेगा संघर्ष
देवरिया : उपनगर के दुर्गा मंदिर परिसर में गुरुवार को टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक ब्लाक संयोजक संदीप कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए मोर्चा के मुख्य संरक्षक गोरखनाथ सिंह ने कहा कि मोर्चा टीईटी अभ्यर्थियों के हक की लड़ाई जारी रखेगा। प्रदेश से लेकर ब्लाक स्तर तक संगठन को मजबूत कर लड़ाई लड़ी जाएगी।
श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार मोर्चा के साथ भेदभाव कर रही है। निर्णय लेने में ऐसी अक्षम सरकार को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी प्रशिक्षित योग्य हैं। प्राप्तांकों के आधार पर इन्हे शीघ्र नियुक्ति मिलनी चाहिए। जिला उपाध्यक्ष रघुवंश शुक्ला ने कहा कि सरकार का भेदभाव अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए आंदोलन छेड़ा होगा। अमित दूबे ने कहा कि प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री युवाओं के बदौलत ही अपने मुकाम पर हैं। युवा शक्ति ही सरकार बनाने बिगाड़ने की क्षमता रखती है। युवाओं के साथ भेदभाव सरकार को महंगा पड़ेगा। संचालन अनुपम मद्धेशिया ने किया।
बैठक में प्रदीप चौरसिया, माधव शुक्ला, विकास पांडेय, युगुल किशोर पांडेय, राजेश राय, भारत कुमार, चंद्रशेखर कुमार, अजय गुप्ता, कृष्ण मोहन, अखिलेश यादव, ईश्वर प्रसाद, उमेश कुमार, संजय सिंह, मुन्ना यादव, पीयूष गुप्ता, त्रिलोकी श्रीवास्तव, राजू कुमार, उमाशंकर प्रजापति, अवनीश सिंह, राजेश सिंह, सुनील सिंह, योगेश प्रसाद, संजय सिंह, जितेन्द्र सिंह, सोना भूषण यादव, नंदकिशोर चौहान, अमितेश बरनवाल, दिलीप गुप्ता, उपेन्द्र मिश्रा, मनोज कुमार, विशाल शाही, रीतेश, धीरज, राजेश यादव, सरोज गुप्ता, संतोष गुप्ता, सुमित यादव, कृष्ण मोहन, उमेश यादव, आनंद प्रकाश पांडेय, दुर्गेश पटेल, विनोद प्रसाद, चन्द्रप्रकाश कुशवाहा, शैलेश तिवारी, आकाश सिंह, सूरज प्रकाश आदि मौजूद रहे।
News : Jagran (25.5.12)
Case ki sunwai kitne baje hai?
ReplyDeleteKoi sunwayi nahi hui,next date 31 may.
Deleteअब पूरा भरोसा हो गया कि हमे बङी आन्दोलन करने की जरूरत है जिसमे मरने और मारने के लिए तैयार रहना पङेगा क्योकि टेट उत्तीण छात्रो की समस्या सुनने वाला न तो राज्य सरकार है, न तो न्याय पालिका है। आखिर क्या कारण था कि आज सुनवाई के बाद फैसला नही आया , बात साफ है कि इस पर कोइ ठोस नि्रणय नही लेना चाहते।
ReplyDelete