UPTET : Various News Related to UPTET Published on 28th Jan 2012
टीईटी उतीर्ण अभ्यर्थियों ने सरकार को कोसा
•टीईटी उत्तीर्ण मोर्चा के सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया
•अभ्यर्थियों ने भर्ती में गड़बड़ी होने की जताई है आशंका
पडरौना। टीईटी उतीर्ण संघर्ष मोर्चा ने रविवार को बैठक कर प्रदेश सरकार पर मनमानी करने का आरोप लगाया है। मोर्चा के सदस्यों का आरोप है कि मनमाने ढंग से संशोधन कर जारी की गई मेरिट लिस्ट की वजह से बेसिक शिक्षा विभाग में भर्ती में गड़बड़ी होने की आशंका बढ़ गयी है।
पडरौना नगर के जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में हुई बैठक को जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र, जिला संयोजक अनूप श्रीवास्तव, अजीत कुमार सिंह, प्रयाग दत्त मिश्र, राहुल कुमार सिंह, अमित कुमार, जय प्रकाश यादव ने भी संबोधित किया। इस दौरान सच्चिदानंद सिंह, सुमंत पांडेय, पुष्कर शर्मा, ब्रजेश चौबे, आनंद गुप्ता, मनोज सिंह, हिदायतुल्लाह आदि मौजूद रहे।
छात्रों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
मंझनपुर। बीएड डिग्रीधारी अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। रविवार को मंझनपुर में बैठक करके बीएड डिग्रीधारकों ने कहाकि न्यायालय ने निर्देश दिया है कि शिक्षक भर्ती में बीएड डिग्री धारकों को भी शामिल किया जाए। इसके बाद भी सरकार सिर्फ टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को भी भर्ती शामिल कर रही है। बीएड धारकों ने ऐलान किया कि वे इसके खिलाफ आरपार की लड़ाई लड़ेंगे। इस मौके पर गुड्डू प्रसाद चौधरी, शैलेंद्र त्रिपाठी, बालेंद्र कुमार चौधरी आदि मौजूद रहे।
मनमानी पर जताई नाराजगी
अंबेडकरनगर। टीईटी संघर्ष मोर्चा पदाधिकारियों व सदस्यों की बैठक रविवार को जिला मुख्यालय पर हुई। इसमें शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में की जा रही मनमानी को लेकर आक्रोश जताया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अनिल कुमार वर्मा ने कहा कि इससे प्रदेश के हजारों युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो रहा है। कहा कि मोर्चा युवाओं के हित को लेकर गंभीर है। ऐसे में युवाओं को अपने व हक व अधिकार को लेकर गंभीर होना होगा। बैठक में उमाशंकर वर्मा, राणाप्रताप व जगजीत वर्मा आदि मौजूद रहे।
हक के लिए सुप्रीम कोर्ट तक लड़ेंगे
•अमर उजाला
सुनील यादव टीईटी संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष
इटावा। रविवार को विजय विद्या मंदिर रामनगर फाटक के पास टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक हुई। इसमें शिवेंद्र यादव ने अध्यक्ष पद के लिए सुनील यादव के नाम का प्रस्ताव रखा। लोगों ने सर्वसम्मति से उनको चुना किया।
नव निर्वाचित अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि सरकार टीईटी मेरिट के आधार पर चयन करके योग्य एवं अनुभवी लोगों के साथ अन्याय कर रही है। प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर चयन न कर सरकार नकल माफियाओं एवं नकल की प्रवृत्ति को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी निराश न हो, हम अपने हक की लड़ाई सुप्रीम कोर्ट तक लड़ेंगे।
शिवेंद्र यादव ने कहा कि सरकार नियमों का हवाला देकर हमें गुमराह कर रही है। जब शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू है तो उ.प्र. बेसिक शिक्षा विभाग के नियम गौण हो जाते हैं। 72825 शिक्षकों की भर्ती पूरी तरह आरटीई के नियम से ही होनी है।
विजय तिवारी ने कहा कि सरकार नहीं चाहती कि शिक्षा के क्षेत्र में योग्य एवं अनुभवी लोग आगे आएं। परवेज आलम ने कहा कि सरकारी प्राथमिक विद्यालयों की दुर्दशा सरकार की गलत नीतियों के कारण है। बैठक में विक्रम यादव, गजेंद्र तिवारी, विपिन यादव, अतुल श्रीवास्तव, विनय कश्यप, सर्वेश गुप्ता, विवेक दुबे ने भी विचार रखे। इस मौके पर मयूष कुशवाह, अवधेश कुमार यादव, सुशील कुमार मिश्रा, बृजनीश कुमार भी मौजूद रहे।
टीईटी भर्ती प्रक्रिया ः 30 को आएगी कॉल
मेरठ। प्राइमरी शिक्षकों की नियुक्ति की जिम्मेदारी अब जिलों पर है। बेसिक शिक्षा परिषद ने जिलेवार आवेदनों का ब्योरा भेजा है। मेरठ में 29 जनवरी को जिला चयन समिति और डायट की बैठक होगी। 30 को कटऑफ लिस्ट और काउंसिलिंग कॉल की जानकारी विज्ञापन के जरिए दी जाएगी। बीएसए जीवेंद्र सिंह ऐरी के मुताबिक मेरठ जिले में 12 पद पर 8,368 आवेदन हुए। 111 आवदेन निरस्त होने के बाद 8,257 दावेदार हैं। बैठक में पहली कटऑफ, विशिष्ट आरक्षण की स्थिति, काउंसिलिंग की तिथि और जगह तय की जाएगी। चार से नौ फरवरी तक काउंसिलिंग होगी। 11 फरवरी को जिनका चयन नहीं होगा, उनके कागज वापस किए जाएंगे।
मेरिट से भर्ती हो
मुजफ्फरनगर। टीईटी संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष बलकेश चौधरी ने कहा कि सरकार टीईटी भर्ती को मेरिट के आधार पर न कर अनेक छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। संघर्ष मोर्चा अब डबल बैंच में अपनी याचिका दाखिल करेगा। बैठक की अध्यक्षता नैनपाल और संचालन प्रदीप कुमार ने किया। सुनील पंवार, राजीव कौशिक, मनोज कुमार, हरेंद्र सिंह, रामकुमार, अंकुर शर्मा आदि ने भाग लिया।
समस्याओं पर किया मंथन
डिलारी। टीईटी संघर्ष मोर्चा की ब्लाक इकाई के कार्यकर्ताओं की बैठक में समस्याओं पर चरचा की गई। उन्होंने प्रदेश सरकार पर पूर्व में प्रकाशित प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती के विज्ञापन को पुन प्रकाशित करने की मांग की। बैठक में तहसील अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह यादव, जयपाल सिंह, राकेश कुमार, सोमपाल सिंह, संजय सिंह, खिलेंद्र सिंह, जीशान हुसैन, महेश कुमार, हरिराज सिंह आदि रहे।
बीएड बेरोजगारों ने प्रदर्शन किया
शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में बीएड धारकों को शामिल किया जाए
•कहा, प्रदेश सरकार कर रही कोर्ट के आदेशों की अनदेखी
अमर उजाला ब्यूरो
इटावा। बीएड बेरोजगार अभ्यर्थियों ने रविवार को डीएम आवास पर एकत्र होकर नारेबाजी की। उनकी मांग थी कि हाईकोर्ट के आदेशानुसार बीएड डिग्री धारकों को भी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया जाए। सूचना पाते ही सिविल लाइन थाना प्रभारी राधामोहन द्विवेदी मौके पर पहुंचे और अभ्यर्थियों को समझा बुझाकर कचहरी ले आए। यहां डीएम कार्यालय के कर्मचारी को ज्ञापन सौंपा।
शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में हाईकोर्ट ने टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के साथ-साथ गैर टीईटी उत्तीर्ण बीएड डिग्रीधारकों को शामिल करने का आदेश जारी किया है, परंतु सरकार ने इस प्रक्रिया में कोई सुधार नहीं किया। लिहाजा बीएड डिग्रीधारक अभ्यर्थियों में रोष है। रविवार को बीएड डिग्रीधारक अभ्यर्थी डीएम आवास पर पहुंचे और जमकर नारेबाजी करने लगे। इसकी सूचना सिविल लाइन थाना प्रभारी राधामोहन द्विवेदी को हुई तो वे तत्काल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और बीएड डिग्रीधारकों को समझा-बुझाकर कचहरी ले आए। डीएम कार्यालय के कर्मचारी ने डीएम के प्रतिनिधि के रूप में उनका ज्ञापन लिया।
मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में कहा गया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्णय तथा केंद्र सरकार द्वारा दी गई छूट के संबंध में शिक्षक पात्रता परीक्षा अनुत्तीर्ण अथवा वे अभ्यर्थी जिन्होंने शिक्षक पात्रता परीक्षा नहीं दी थी, परंतु बीएड उपाधि धारकों को शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने का अवसर प्रदेश सरकार ने नहीं दिया है। यह बीएड डिग्री धारकों के साथ अन्याय है। अत: केंद्र सरकार द्वारा दी गई छूट एवं हाईकोर्ट के निर्णय को दृष्टिगत रखते हुए बीएड उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने का अवसर अतिशीघ्र प्रदान किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में बीएड बेरोजगार मोर्चा अध्यक्ष हिमांशु वर्मा, धीरेंद्र सिंह, राजन शुक्ला, मनोज कुमार, धीरेंद्र सिंह, अविनाश कुमार बाथम, अजय सिंह, मुकेश बाबू, इंद्रपाल सिंह, गणेश शंकर शुक्ला, कमलेश बाबू, बृजेश कुमार, मोहित पाल भी मौजूद रहे
News Source : Amar Ujala (28.1.13)
***********************
From above news , You can see so many groups of candidates are formed to get participate in 72825 recruitment as per various views.
A lot of candidates are looking their future in 72825 teacher recruitment. Recruitment process started in Mayawati regime.