Monday, January 28, 2013

UPTET : सरकार ने बीएड बेरोजगारों को दिखाया ठेंगा


UPTET : सरकार ने बीएड बेरोजगारों को दिखाया ठेंगा

UPTET Exclusive News
   
 एटा: राज्य सरकार ने शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में बीएड बेरोजगारों को ठेंगा दिखा दिया है। उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी भर्ती प्रक्रिया में शासन द्वारा न तो संशोधन किया गया और न ही बीएड बेरोजगारों को समायोजित किए जाने की किसी कार्य योजना पर अमल ही किया जा सका। हाईकोर्ट के आदेश को ठुकराए जाने से बीएड बेरोजगारों में जबरदस्त रोष व्याप्त है

बेसिक शिक्षा विभाग में प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। जिसमें बीएड के साथ टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी भी पात्रता की श्रेणी में रखे गए हैं, लेकिन अभी हाल में ही प्रभाकर सिंह व अन्य बनाम उत्तर प्रदेश सरकार की याचिका संख्या 2366 के साथ याचीगणों की 58 याचिकाओं का निस्तारण करते हुए इलाहाबाद उच्च न्यायालय की डबल बैंच के विद्वान न्यायाधीश अशोक भूषण व अभिनव उपाध्याय ने जो निर्णय दिया है। उसमें भारत के राजपत्र गजट ऑफ इंडिया की 23 अगस्त 2010 की अधिसूचना में अनिवार्य एवं नि:शुल्क शिक्षा का अधिकार के अधिनियम के पैरा तीन में उन सभी स्नातकों जो 50 प्रतिशत अंक के साथ बीएड उत्तीर्ण हैं। उन्हें प्रशिक्षु शिक्षक की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने का पात्र माना है। इसके लिए न्यायालय ने राज्य सरकार को 15 दिन में व्यवस्था लागू करने का भी समय दिया था। ताकि पात्र बीएड अभ्यर्थी इसका लाभ ले सकें।

बीएड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने कहा है कि नवंबर 2011 में टीईटी परीक्षा में जो अभ्यर्थी शामिल नहीं हो सके। उसकी वजह 2012 में टीईटी परीक्षा न होना रहा। ऐसे में इन अभ्यर्थियों का कोई दोष नहीं माना जा सकता। 2011 की टैट परीक्षा में जो अभ्यर्थी फेल हुए उन्हें दुबारा मौका मिलना चाहिए। मगर राज्य सरकार ने उच्च न्यायालय के आदेशों का पालन करना तो दूर शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में संशोधन करना भी मुनासिब नहीं समझा। उन्होंने कहा कि शासन की प्रक्रिया के विरुद्ध सर्वोच्च न्यायालय में बीएड बेरोजगार स्पेशल अपील दाखिल कर शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर स्थगन आदेश लाने को विवश हो गए हैं।

रोष व्यक्त करने वालों में बीएड बेरोजगार संघ के हरिओम प्रजापति, राजेश यादव, विनय कुमार, ललिता कुमारी, सीमा यादव, पुष्पा देवी, दिनेशचन्द्र, मोहरपाल, अशोक कुमार, राजवीर सिंह सहित अनेक बीएड बेरोजगार शामिल हैं


News Source : Jagran (Updated on: Mon, 28 Jan 2013 06:38 PM (IST))

2 comments:

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.