Monday, January 28, 2013

UPTET : सरकार ने बीएड बेरोजगारों को दिखाया ठेंगा


UPTET : सरकार ने बीएड बेरोजगारों को दिखाया ठेंगा

UPTET Exclusive News
   
 एटा: राज्य सरकार ने शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में बीएड बेरोजगारों को ठेंगा दिखा दिया है। उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी भर्ती प्रक्रिया में शासन द्वारा न तो संशोधन किया गया और न ही बीएड बेरोजगारों को समायोजित किए जाने की किसी कार्य योजना पर अमल ही किया जा सका। हाईकोर्ट के आदेश को ठुकराए जाने से बीएड बेरोजगारों में जबरदस्त रोष व्याप्त है

बेसिक शिक्षा विभाग में प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। जिसमें बीएड के साथ टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी भी पात्रता की श्रेणी में रखे गए हैं, लेकिन अभी हाल में ही प्रभाकर सिंह व अन्य बनाम उत्तर प्रदेश सरकार की याचिका संख्या 2366 के साथ याचीगणों की 58 याचिकाओं का निस्तारण करते हुए इलाहाबाद उच्च न्यायालय की डबल बैंच के विद्वान न्यायाधीश अशोक भूषण व अभिनव उपाध्याय ने जो निर्णय दिया है। उसमें भारत के राजपत्र गजट ऑफ इंडिया की 23 अगस्त 2010 की अधिसूचना में अनिवार्य एवं नि:शुल्क शिक्षा का अधिकार के अधिनियम के पैरा तीन में उन सभी स्नातकों जो 50 प्रतिशत अंक के साथ बीएड उत्तीर्ण हैं। उन्हें प्रशिक्षु शिक्षक की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने का पात्र माना है। इसके लिए न्यायालय ने राज्य सरकार को 15 दिन में व्यवस्था लागू करने का भी समय दिया था। ताकि पात्र बीएड अभ्यर्थी इसका लाभ ले सकें।

बीएड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने कहा है कि नवंबर 2011 में टीईटी परीक्षा में जो अभ्यर्थी शामिल नहीं हो सके। उसकी वजह 2012 में टीईटी परीक्षा न होना रहा। ऐसे में इन अभ्यर्थियों का कोई दोष नहीं माना जा सकता। 2011 की टैट परीक्षा में जो अभ्यर्थी फेल हुए उन्हें दुबारा मौका मिलना चाहिए। मगर राज्य सरकार ने उच्च न्यायालय के आदेशों का पालन करना तो दूर शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में संशोधन करना भी मुनासिब नहीं समझा। उन्होंने कहा कि शासन की प्रक्रिया के विरुद्ध सर्वोच्च न्यायालय में बीएड बेरोजगार स्पेशल अपील दाखिल कर शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर स्थगन आदेश लाने को विवश हो गए हैं।

रोष व्यक्त करने वालों में बीएड बेरोजगार संघ के हरिओम प्रजापति, राजेश यादव, विनय कुमार, ललिता कुमारी, सीमा यादव, पुष्पा देवी, दिनेशचन्द्र, मोहरपाल, अशोक कुमार, राजवीर सिंह सहित अनेक बीएड बेरोजगार शामिल हैं


News Source : Jagran (Updated on: Mon, 28 Jan 2013 06:38 PM (IST))

UPTET : एटा शिक्षक भर्ती: काउंसिलिंग को लेकर अंधेरे में तीर


UPTET : एटा  शिक्षक भर्ती: काउंसिलिंग को लेकर अंधेरे में तीर

   
- एटा और कासगंज में होना है 1400 प्रशिक्षु शिक्षकों का चयन

- लखनऊ में डायट प्राचार्यो की बैठक में मामले पर चर्चा तक नहीं हुई

निज प्रतिनिधि, एटा: परिषदीय स्कूलों के लिए शिक्षक भर्ती की काउंसिलिंग को लेकर अब तक अंधेरे में ही तीर चल रहे हैं। डायट भी शासन के निर्देशों का इंतजार कर रहा है। शासन ने लखनऊ में सोमवार को सभी डायट प्राचार्यो की बैठक भी बुलाई, लेकिन इसमें मामले पर चर्चा तक नहीं हुई। इसके कारण आवेदक ऊहापोह में हैं। एटा डायट के द्वारा ही एटा और कासगंज में 1400 प्रशिक्षु शिक्षकों का चयन होना है।

दरअसल, पिछले महीने प्रदेश सरकार ने टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन कराये हैं। पूर्व घोषित चयन कार्यक्रम के अनुसार 29 जनवरी से जिलास्तर पर आवेदकों की काउंसिलिंग का कार्यक्रम तय था। इसके बावजूद डायट को अभी तक न कोई सूची प्राप्त हुई है, न ही काउंसिलिंग के दिशा-निर्देश ही मिले हैं

हालांकि काउंसिलिंग की तिथि बदलकर चार-पांच फरवरी किये जाने से व्यवस्थाओं के लिए और समय मिल गया है, लेकिन हर रोज बड़ी संख्या में आवेदक डायट से संपर्क करने पहुंच रहे हैं। डायट प्राचार्य शिवकुमारी राव का कहना है कि काउंसिलिंग को लेकर दिशा-निर्देश मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा


News Source : Jagran (Updated on: Mon, 28 Jan 2013 08:10 PM (IST))

UPTET : Various News Related to UPTET Published on 28th Jan 2012


UPTET : Various News Related to UPTET Published on 28th Jan 2012





टीईटी उतीर्ण अभ्यर्थियों ने सरकार को कोसा

टीईटी उत्तीर्ण मोर्चा के सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया
अभ्यर्थियों ने भर्ती में गड़बड़ी होने की जताई है आशंका

पडरौना। टीईटी उतीर्ण संघर्ष मोर्चा ने रविवार को बैठक कर प्रदेश सरकार पर मनमानी करने का आरोप लगाया है। मोर्चा के सदस्यों का आरोप है कि मनमाने ढंग से संशोधन कर जारी की गई मेरिट लिस्ट की वजह से बेसिक शिक्षा विभाग में भर्ती में गड़बड़ी होने की आशंका बढ़ गयी है।
पडरौना नगर के जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में हुई बैठक को जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रजिला संयोजक अनूप श्रीवास्तवअजीत कुमार सिंहप्रयाग दत्त मिश्रराहुल कुमार सिंहअमित कुमारजय प्रकाश यादव ने भी संबोधित किया। इस दौरान सच्चिदानंद सिंहसुमंत पांडेयपुष्कर शर्माब्रजेश चौबेआनंद गुप्तामनोज सिंहहिदायतुल्लाह आदि मौजूद रहे। 


छात्रों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
मंझनपुर। बीएड डिग्रीधारी अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। रविवार को मंझनपुर में बैठक करके बीएड डिग्रीधारकों ने कहाकि न्यायालय ने निर्देश दिया है कि शिक्षक भर्ती में बीएड डिग्री धारकों को भी शामिल किया जाए। इसके बाद भी सरकार सिर्फ टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को भी भर्ती शामिल कर रही है। बीएड धारकों ने ऐलान किया कि वे इसके खिलाफ आरपार की लड़ाई लड़ेंगे। इस मौके पर गुड्डू प्रसाद चौधरीशैलेंद्र त्रिपाठीबालेंद्र कुमार चौधरी आदि मौजूद रहे।



मनमानी पर जताई नाराजगी
अंबेडकरनगर। टीईटी संघर्ष मोर्चा पदाधिकारियों व सदस्यों की बैठक रविवार को जिला मुख्यालय पर हुई। इसमें शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में की जा रही मनमानी को लेकर आक्रोश जताया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अनिल कुमार वर्मा ने कहा कि इससे प्रदेश के हजारों युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो रहा है। कहा कि मोर्चा युवाओं के हित को लेकर गंभीर है। ऐसे में युवाओं को अपने व हक व अधिकार को लेकर गंभीर होना होगा। बैठक में उमाशंकर वर्माराणाप्रताप व जगजीत वर्मा आदि मौजूद रहे।


हक के लिए सुप्रीम कोर्ट तक लड़ेंगे
अमर उजाला 
सुनील यादव टीईटी संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष

इटावा। रविवार को विजय विद्या मंदिर रामनगर फाटक के पास टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक हुई। इसमें शिवेंद्र यादव ने अध्यक्ष पद के लिए सुनील यादव के नाम का प्रस्ताव रखा। लोगों ने सर्वसम्मति से उनको चुना किया।
नव निर्वाचित अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि सरकार टीईटी मेरिट के आधार पर चयन करके योग्य एवं अनुभवी लोगों के साथ अन्याय कर रही है। प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर चयन न कर सरकार नकल माफियाओं एवं नकल की प्रवृत्ति को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी निराश न होहम अपने हक की लड़ाई सुप्रीम कोर्ट तक लड़ेंगे।
शिवेंद्र यादव ने कहा कि सरकार नियमों का हवाला देकर हमें गुमराह कर रही है। जब शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू है तो उ.प्र. बेसिक शिक्षा विभाग के नियम गौण हो जाते हैं। 72825 शिक्षकों की भर्ती पूरी तरह आरटीई के नियम से ही होनी है।
विजय तिवारी ने कहा कि सरकार नहीं चाहती कि शिक्षा के क्षेत्र में योग्य एवं अनुभवी लोग आगे आएं। परवेज आलम ने कहा कि सरकारी प्राथमिक विद्यालयों की दुर्दशा सरकार की गलत नीतियों के कारण है। बैठक में विक्रम यादवगजेंद्र तिवारीविपिन यादवअतुल श्रीवास्तवविनय कश्यपसर्वेश गुप्ताविवेक दुबे ने भी विचार रखे। इस मौके पर मयूष कुशवाहअवधेश कुमार यादवसुशील कुमार मिश्राबृजनीश कुमार भी मौजूद रहे।




टीईटी भर्ती प्रक्रिया ः30 को आएगी कॉल
मेरठ। प्राइमरी शिक्षकों की नियुक्ति की जिम्मेदारी अब जिलों पर है। बेसिक शिक्षा परिषद ने जिलेवार आवेदनों का ब्योरा भेजा है। मेरठ में 29 जनवरी को जिला चयन समिति और डायट की बैठक होगी।30 को कटऑफ लिस्ट और काउंसिलिंग कॉल की जानकारी विज्ञापन के जरिए दी जाएगी। बीएसए जीवेंद्र सिंह ऐरी के मुताबिक मेरठ जिले में 12 पद पर 8,368 आवेदन हुए। 111 आवदेन निरस्त होने के बाद 8,257 दावेदार हैं। बैठक में पहली कटऑफविशिष्ट आरक्षण की स्थितिकाउंसिलिंग की तिथि और जगह तय की जाएगी। चार से नौ फरवरी तक काउंसिलिंग होगी। 11 फरवरी को जिनका चयन नहीं होगाउनके कागज वापस किए जाएंगे।

मेरिट से भर्ती हो
मुजफ्फरनगर। टीईटी संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष बलकेश चौधरी ने कहा कि सरकार टीईटी भर्ती को मेरिट के आधार पर न कर अनेक छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। संघर्ष मोर्चा अब डबल बैंच में अपनी याचिका दाखिल करेगा। बैठक की अध्यक्षता नैनपाल और संचालन प्रदीप कुमार ने किया। सुनील पंवारराजीव कौशिकमनोज कुमारहरेंद्र सिंहरामकुमारअंकुर शर्मा आदि ने भाग लिया।


समस्याओं पर किया मंथन
डिलारी। टीईटी संघर्ष मोर्चा की ब्लाक इकाई के कार्यकर्ताओं की बैठक में समस्याओं पर चरचा की गई। उन्होंने प्रदेश सरकार पर पूर्व में प्रकाशित प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती के विज्ञापन को पुन प्रकाशित करने की मांग की। बैठक में तहसील अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह यादवजयपाल सिंहराकेश कुमारसोमपाल सिंहसंजय सिंहखिलेंद्र सिंहजीशान हुसैनमहेश कुमारहरिराज सिंह आदि रहे।



बीएड बेरोजगारों ने प्रदर्शन किया

शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में बीएड धारकों को शामिल किया जाए
कहाप्रदेश सरकार कर रही कोर्ट के आदेशों की अनदेखी

अमर उजाला ब्यूरो
इटावा। बीएड बेरोजगार अभ्यर्थियों ने रविवार को डीएम आवास पर एकत्र होकर नारेबाजी की। उनकी मांग थी कि हाईकोर्ट के आदेशानुसार बीएड डिग्री धारकों को भी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया जाए। सूचना पाते ही सिविल लाइन थाना प्रभारी राधामोहन द्विवेदी मौके पर पहुंचे और अभ्यर्थियों को समझा बुझाकर कचहरी ले आए। यहां डीएम कार्यालय के कर्मचारी को ज्ञापन सौंपा।
शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में हाईकोर्ट ने टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के साथ-साथ गैर टीईटी उत्तीर्ण बीएड डिग्रीधारकों को शामिल करने का आदेश जारी किया हैपरंतु सरकार ने इस प्रक्रिया में कोई सुधार नहीं किया। लिहाजा बीएड डिग्रीधारक अभ्यर्थियों में रोष है। रविवार को बीएड डिग्रीधारक अभ्यर्थी डीएम आवास पर पहुंचे और जमकर नारेबाजी करने लगे। इसकी सूचना सिविल लाइन थाना प्रभारी राधामोहन द्विवेदी को हुई तो वे तत्काल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और बीएड डिग्रीधारकों को समझा-बुझाकर कचहरी ले आए। डीएम कार्यालय के कर्मचारी ने डीएम के प्रतिनिधि के रूप में उनका ज्ञापन लिया।
मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में कहा गया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्णय तथा केंद्र सरकार द्वारा दी गई छूट के संबंध में शिक्षक पात्रता परीक्षा अनुत्तीर्ण अथवा वे अभ्यर्थी जिन्होंने शिक्षक पात्रता परीक्षा नहीं दी थीपरंतु बीएड उपाधि धारकों को शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने का अवसर प्रदेश सरकार ने नहीं दिया है। यह बीएड डिग्री धारकों के साथ अन्याय है। अत: केंद्र सरकार द्वारा दी गई छूट एवं हाईकोर्ट के निर्णय को दृष्टिगत रखते हुए बीएड उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने का अवसर अतिशीघ्र प्रदान किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में बीएड बेरोजगार मोर्चा अध्यक्ष हिमांशु वर्माधीरेंद्र सिंहराजन शुक्लामनोज कुमारधीरेंद्र सिंहअविनाश कुमार बाथमअजय सिंहमुकेश बाबूइंद्रपाल सिंहगणेश शंकर शुक्लाकमलेश बाबूबृजेश कुमारमोहित पाल भी मौजूद रहे


News Source : Amar Ujala (28.1.13)
***********************
From above news , You can see so many groups of candidates are formed to get participate in 72825 recruitment as per various views.

A lot of candidates are looking their future in 72825 teacher recruitment. Recruitment process started in Mayawati regime.




UPTET : Various News Related to UPTET Published on 28th Jan 2012


UPTET : Various News Related to UPTET Published on 28th Jan 2012



टीईटी की मेरिट जारी होने से रोष
फीरोजाबाद। टीईटी पर राज्य सरकार के फैसले के विरोध में रविवार को बीएड डिग्री धारकों की एक बैठक गांधी पार्क मैदान में हुई।
शिक्षक नेता योगेश कुमार गौतम ने कहा कि 16 जनवरी 2013 को हाईकोर्ट की डबल बैंच के बीएड धारकों के निर्णय आने के बाद भी लाखों बीएड धारकों को राज्य सरकार ने योग्य मानते हुए बिना टीईटी के ही भर्ती करने के आदेश जारी किए थे। इसके बाद भी हाईकोर्ट के आदेश की राज्य सरकार ने अवहेलना कर भर्तियों की कट आफ मेरिट जारी की। शिक्षक नेता अमित कुमार ने कहा कि बीएड डिग्री धारकों के साथ राज्य सरकार ने धोखा किया है। इस फैसले को राज्य सरकार अगर वापस नहीं लेती है तो बीएड धारक आंदोलन करने को बाध्य होंगे। साथ ही सुप्रीम कोर्ट की शरण लेंगे। बैठक की अध्यक्षता शिक्षक नेता माधव सिंह ने की। इस अवसर पर बृजेश तिवारीजितेंद्र पाठककिशन लालयोगेशआदि मौजूद थे।


बीएड बेरोजगारों का अनशन आज
मैनपुरी (ब्यूरो)। बीएड बेरोजगार समिति की बैठक रविवार को लोहिया पार्क में आयोजित की गई। इसमें वक्ताओं ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी सरकार ने बीएड बेरोजगारों को प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में शामिल नहीं किया है। वह भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने की मांग को लेकर 28 जनवरी से आमरण अनशन पर बैठेंगे
बैठक में जिलाध्यक्ष प्रबल यादव ने कहा कि सरकार बीएड बेरोजगारों के हित की बात नहीं करती। हाईकोर्ट ने बीएड बेरोजगारों को प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने के आदेश दिए हैं। इसके बाद भी सरकार ने उन्हें शामिल नहीं किया। 28 जनवरी को प्रात: दस बजे बीएड बेरोजगार लोहिया पार्क में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन करेंगे। उपाध्यक्ष कमलेश शर्मा ने कहा कि सरकार को उन्हें प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल करना चाहिए।

प्रशिक्षु शिक्षकों की चार फरवरी से होगी काउंसलिंगडायट में अभी तक नहीं आया जरूरी ब्योरा
तिथि बढ़ने से आवेदकों में बेचैनी बढ़ी
 अमर उजाला ब्यूरो
मैनपुरी। बेसिक शिक्षा विभाग ने 72,825 रिक्त पदों पर प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए काउसंलिंग की तिथि अब 29 जनवरी के स्थान पर चार फरवरी कर दी है। तिथि बढ़ने से आवेदकों में बेचैनी बढ़ रही है। आवेदकों का कहना है कि सरकार को शीघ्र काउंसलिंग करानी चाहिए। वहीं डायट में तैयारियां की गई हैं। परिषद की ओर से अभी तक डायट में आवश्यक ब्योरे उपलब्ध नहीं कराए गए हैं।
प्राथमिक विद्यालयों में प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसलिंग अब चार फरवरी से होगी। काउंसलिंग की तिथि बढ़ने से आवेदकों में खुशी की जगह बेचैनी है। आवेदक प्रमोद कुमार का कहना है कि सरकार को इस प्रक्रिया में विलंब नहीं करना चाहिए। शीघ्र ही काउंसलिंग कराकर उन्हें तैनाती दी जाए। स्वाती का कहना है कि 29 जनवरी से ही काउंसलिंग सही थी। पहली काउंसलिंग से उन्हें जानकारी तो हो जाती। कई आवेदक तिथि बढ़ने से परेशान हैं। वहीं डायट में 300 पदों के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। लेकिन बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से रविवार तक आवश्य ब्योरे उपलब्ध नहीं कराए गए। जिससे तैयारियों को अंतिम रुप नहीं दिया जा सका है। डायट प्राचार्य आरएस बघेल का कहना है कि अभी तक ब्योरे उपलब्ध नहीं हुए हैं। काउंसलिंग के संबंध में 28 जनवरी को सभी डायट प्राचार्यों की बैठक राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद लखनऊ में है। यहां मिले निर्देशों के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
300 सीटों के लिए परिषद से आने वाली कटआफ लिस्ट के आधार पर पहले अधिक मेरिट वाले 300 आवेदकों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद बची सीटों के हिसाब से उनसे कम मेरिट वालों को काउंसलिंग में बुलाया जाएगा
डायट प्राचार्य बघेल ने बताया कि काउंसलिंग के लिए सामान्य में जहां एक-एक आवेदक ही बुलाया जाएगा वहीं विकलांग में तीन गुना आवेदक बुलाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विकलांग की जितनी सीटें होंगी उसी के अनुसार आवेदकों को तीन गुनी संख्या में बुलाया जाएगा। यहां काउंसलिंग के आधार पर चयन किया जाएगा।


बीएड बेरोजगारों ने की नारेबाजी
शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने की मांग

डीएम आवास के बाहर एकत्रित हुए बेरोजगार
मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी दिया


 अमर उजाला
इटावा। बीएड बेरोजगार अभ्यर्थियों ने रविवार को डीएम आवास पर एकत्र होकर नारेबाजी की। उनकी मांग थी कि हाईकोर्ट के आदेशानुसार बीएड डिग्री धारकों को भी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया जाए। सूचना पाते ही सिविल लाइन थाना प्रभारी राधामोहन द्विवेदी मौके पर पहुंचे और अभ्यर्थियों को समझा बुझाकर कचहरी ले आए। यहां डीएम कार्यालय के कर्मचारी को ज्ञापन सौंपा।
शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में हाईकोर्ट ने टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के साथ-साथ गैर टीईटी उत्तीर्ण बीएड डिग्रीधारकों को शामिल करने का आदेश जारी किया हैपरंतु सरकार ने इस प्रक्रिया में कोई सुधार नहीं किया। लिहाजा बीएड डिग्रीधारक अभ्यर्थियों में रोष है। रविवार को बीएड डिग्रीधारक अभ्यर्थी डीएम आवास पर पहुंचे और जमकर नारेबाजी करने लगे। इसकी सूचना सिविल लाइन थाना प्रभारी राधामोहन द्विवेदी को हुई तो वे तत्काल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और बीएड डिग्रीधारकों को समझा-बुझाकर कचहरी ले आए। डीएम कार्यालय के कर्मचारी ने डीएम के प्रतिनिधि के रूप में उनका ज्ञापन लिया।
मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में कहा गया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्णय तथा केंद्र सरकार द्वारा दी गई छूट के संबंध में शिक्षक पात्रता परीक्षा अनुत्तीर्ण अथवा वे अभ्यर्थी जिन्होंने शिक्षक पात्रता परीक्षा नहीं दी थीपरंतु बीएड उपाधि धारकों को शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने का अवसर प्रदेश सरकार ने नहीं दिया है। यह बीएड डिग्री धारकों के साथ अन्याय है। अत: केंद्र सरकार द्वारा दी गई छूट एवं हाईकोर्ट के निर्णय को दृष्टिगत रखते हुए बीएड उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने का अवसर अतिशीघ्र प्रदान किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में बीएड बेरोजगार मोर्चा अध्यक्ष हिमांशु वर्माधीरेंद्र सिंहराजन शुक्लामनोज कुमारधीरेंद्र सिंहअविनाश कुमार बाथमअजय सिंहमुकेश बाबूइंद्रपाल सिंहगणेश शंकर शुक्लाकमलेश बाबूबृजेश कुमारमोहित पाल भी मौजूद रहे।


News Source : Amar Ujala (28.1.13)
***********************
From above news , You can see so many groups of candidates are formed to get participate in 72825 recruitment as per various views.

A lot of candidates are looking their future in 72825 teacher recruitment. Recruitment process started in Mayawati regime.

UPTET : Allahabad Highcourt Decision Regarding Old Age Candidates


UPTET : Allahabad Highcourt Decision Regarding Old Age Candidates

Old age candidates can file their application till 31st January 2012 -

*********
आप अपनी समस्याओं के हल के लिए फेस बुक पर यू पी टी ई टी का ग्रुप 

भी ज्वाइन कर सकते हैं 

ग्रुप का नाम - यू पी टी ई टी आल इन वन 

TO JOIN UPTET GROUP in FACEBOOK - 

(UPTET ALL IN ONE ), Click Here - 

*********



Earlier judgement in this regard was - "such candidates, who had submitted their applications in response to the advertisement dated 30th November, 2011 for various districts, shall be entitled to submit their applications in the same districts for which they had applied earlier along with requisite fee as now prescribed on or before 24th January, 2013. Their applications shall be processed and they shall be included in the matter of consideration for the post of Trainee Teachers"

But due to website is closed to apply, candidates moved to court and in this regard and HC gave following judgement on 28th Jan 2013.


HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD 

?Court No. - 38 
Civil Misc. Correction Application No. 22928 of 2012 
In 

Case :- WRIT - A No. - 66029 of 2012 

Petitioner :- Prashant Ranjan Pandey And Others 
Respondent :- State Of U.P. And Other 
Petitioner Counsel :- Satya Prakash Pandey 
Respondent Counsel :- C.S.C.,A.K.Yadav 

Hon'ble Arun Tandon,J. 
Despite time being granted repeatedly to the learned Standing Counsel,� no response has been received. 
Under judgement and order dated 16th January, 2013 passed in (Ashish Mishra vs. State of U.P. & others), petitioner-applicants were permitted to submit their applications by 24th January, 2013, such� applications could not be� lodged because of the Website through which online applications could be made in terms of the advertisement, was closed
In such circumstances, this Court has no other option but to direct that the applications of the petitioners-applicants may be filed on or before 31st January, 2013. For the purpose respondent no.1 shall ensure that today itself directions are issued for the Website being reopened for acceptance of the fresh applications. This order will govern all the petitioners whose writ petitions were disposed of in terms of the order dated 16th January, 2013 passed in Civil Misc. Writ Petition No.65811 of 2012 (Ashish Mishra vs. State of U.P. & others). 
This application is disposed of. 
(Arun Tandon, J.) 
Order Date :- 28.1.2013 
Sushil/- 

**********************

I found there are some rumors spread that candidates can file their application till 13th Feb 2013.
Therefore candidates are advised to see judgement -
petitioners-applicants may be filed on or before 31st January, 2013
order will govern all the petitioners whose writ petitions were disposed of in terms of the order dated 16th January, 2013

UPTET : आरक्षित में अब एक पद पर तीन आवेदक


UPTET : आरक्षित में अब एक पद पर तीन आवेदक

*********
आप अपनी समस्याओं के हल के लिए फेस बुक पर यू पी टी ई टी का ग्रुप 

भी ज्वाइन कर सकते हैं 

ग्रुप का नाम - यू पी टी ई टी आल इन वन 

TO JOIN UPTET GROUP in FACEBOOK - 
(UPTET ALL IN ONE ), Click Here - 

*********

अमर उजाला 
हरदोई। टीचर भर्ती को लेकर काउंसिलिंग के बाबत प्रदेश भर के शिक्षा विभाग के अफसरों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। अब सामान्य वर्ग की एक सीट पर सिर्फ एक ही आवेदक बुलाने को निर्देशित किया गया, जबकि आरक्षित में एक सीट पर तीन अभ्यर्थियों को बुलाने की रणनीति बनाई गई है।
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुनील कुमार द्वारा बीएसए को भेजे निर्देशों में बताया गया कि काउंसिलिंग को लेकर पिछले काफी दिनों से चल रही ऊहापोह पर अब विराम लग गया है। अब स्पष्ट हो गया कि काउंसिलिंग में कितने लोगों को बुलाया जा सकता है। प्रथम काउंसिलिंग के लिए सामान्य वर्ग में एक पद पर सिर्फ एक ही आवेदक को मेरिट के नियमानुसार बुलाने के निर्देश दिए गए हैं, तो आरक्षित में एक सीट पर तीन गुने अभ्यर्थियों को बुलाने की योजना बनाकर काउंसिलिंग शुरू करने को बीएसए को निर्देशित कर दिया गया है।


सामान्य में काउंसिलिंग के प्रथम दौर में नियमों की माने तो सिर्फ 1600 रैंक के आसपास वालों को ही मौका लग सकता है। शेष को इंतजार करना पड़ सकता है। नियमों में जिले में सामान्य श्रेणी की 1600 सीटें हैं, जिन पर इतने ही आवेदक बुलाए जा सकते हैं। इनके न आने पर बाद में मेरिट गिरेगी। इसी तरह शेष आरक्षित की 1600 सीटों के सापेक्ष 4800 लोगों को बुलाया जाएगा, इसलिए इससे अनुमान स्वयं लगाया जा सकता कि ज्यादा रैंक वालों को सिवाय इंतजार के अभी कुछ और नहीं करना है।
विषय विषेशज्ञ व जानकार अर्चना तिवारी व प्रियंका का कहना है कि प्रथम काउंसिलिंग के बाद ही असली तसवीर सामने आएगी। प्रथम काउंसिलिंग में सामान्य में 1600 अभ्यर्थियों को ही बुलाने की बात कही जा रही है, पर ऊंची रैंक पाकर यही आवेदक लगभग हर जनपद की वरीयता सूची में शामिल हैं, इसलिए यह एक ही जिले में तो काउंसिलिंग में शामिल हो पाएंगे, इसलिए इसके बाद मेरिट गिरकर जो सामने आएगी, उसी के बाद असली अंदाजा लगाया जा सकता है।
अब प्रथम काउंसिलिंग के बाद दिखेगी असली तस्वीर
कई आवेदक हुए निराश, दूसरी काउंसिलिंग का अब है इंतजार
सामान्य में एक सीट पर बुलाया जाएगा एक आवेदक
टीचर भर्ती का मामला
काउंसिलिंग पर दिख सकती है पुलिस भी
कागज फर्जी मिले तो रिपोर्ट होगी दर्ज
30 को कट आफ, चार से होगी काउंसिलिंग
प्रत्यावेदन को बनेगा शिकायत निस्तारण प्रकोष्ठ
समिति की देखरेख में चयनित होंगे प्रशिक्षु टीचर
हरदोई। काउंसिलिंग के दौरान यदि अभ्यर्थी के कागज फर्जी मिले, तो उनके खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट तो दर्ज होगी ही, विधिक कार्रवाई भी होगी। बेसिक शिक्षा परिषद सचिव संजय सिन्हा द्वारा बीएसए को दिए निर्देशों में स्पष्ट किया गया कि टीचर भर्ती में हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आवेदकों की भी उन गलतियों को कतई माफ न किया जाए, जो आपराधिक श्रेणी में आ जाएं। निर्देशों में बताया गया कि यदि किसी आवेदक के प्रमाण पत्र फर्जी मिले, तो उसके खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ विधिक कार्रवाई भी तय की जाए। बीएसए को कार्यक्रम को सुनियोजित तरीके से निपटाने को एनआईसी से भी पूरा सहयोग लेने की बात कही गई है।
हरदोई। काउंसिलिंग स्थल पर यदि आप काउंसिलिंग कराने जाएं और वहां भारी संख्या में पुलिस दिखाई पड़े तो आश्चर्य न करिएगा। काउंसिलिंग स्थल पर पुलिस की भी पूरी व्यवस्था की जाएगी। निर्देशों में जिलों के सक्षम अफसरों को आगाह किया गया कि समय रहते बीएसए जिलोें के डीएम से वार्ता करने के बाद पुलिस बल को भी तैयार कर लें और काउंसिलिंग के दौरान पुलिस बल अवश्य तैनात रखवाएं।
हरदोई। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से जिले को भेजी गई गाइड लाइन में अन्य निर्देशों के साथ ही चयन समिति के पदाधिकारी कौन-कौन हाेंगे, इसको लेकर भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं। समिति में डायट की प्राचार्या अध्यक्ष, बीएसए सचिव एवं राजकीय महाविद्यालय की प्रधानाचार्या को सदस्य बनाया गया है। इसके अलावा डीएम द्वारा नामित एक विषय विशेषज्ञ भी सदस्य के रूप में मौजूद रहेगा।
हरदोई। जिले में जल्द ही एक शिकायत निस्तारण प्रकोष्ठ की स्थापना की जाएगी। सचिव द्वारा बीएसए को भेजे निर्देशों में बताया गया कि टीचर भर्ती को लेकर सभी कार्रवाई जनपदीय समिति की देख रेख में संपन्न कराई जानी है। पत्र में यह भी कहा गया कि चूंकि आवेदन ऑनलाइन लिए गए थे, तो आवेदनों को भलीभांति समझने के बाद भरना चाहिए था। यदि नहीं भरा है और गलतियां की है तो अपनी बात कहने का एक मौका देने को जिले में शिकायत निस्तारण प्राकेष्ठ गठन करने को निर्देशित कर दिया गया है। जिसमें संशय वाले आवेदकों को एक प्रत्यावेदन देना होगा। जिसकी प्रकोष्ठ में एक अलग से पंजिका बनाई जाएगी। जिसके बाद जिला चयन समिति के समक्ष यह पंजिका भेजी जाएगी और उसका निस्तारण करवाया जाएगा।
हरदोई। टीचर भर्ती के लिए काउंसिलिंग चार फरवरी से शुरू कराने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं, जिसको लेकर जिला स्तर पर अफसरों के साथ बैठक 29 जनवरी को कराने की भी अनुमति दी गई है। प्रमुख सचिव सुनील कुमार द्वारा जारी निर्देशों में बताया गया कि कट आफ मेरिट में बताए गए निर्देशों के अनुसार जिला स्तर पर बैठक 29 जनवरी को आयोजित की जाए और इसको लेकर विज्ञप्ति 30 जनवरी को जारी कर दी जाए एवं काउंसिलिंग को लेकर चार से नौ फरवरी केे मध्य का समय निर्धारित किया जाए। इसके बाद जांच आदि कर 11 फरवरी को यदि काउंसिलिंग कराने वाले अभ्यर्थी पात्र नहीं मिले, तो उसके मूल प्रमाण पत्रों को वापस किया जाएगा। अन्नतिम सूची को निकालने के बाद 12 फरवरी को डाटा लाक कर दिया जाएगा


UPTET : According to a News Paper Counselling cut-off will release on 31st Jan 2013


UPTET : According to a News Paper Counselling cut-off will release on 31st Jan 2013


*********
आप अपनी समस्याओं के हल के लिए फेस बुक पर यू पी टी ई टी का ग्रुप 

भी ज्वाइन कर सकते हैं 

ग्रुप का नाम - यू पी टी ई टी आल इन वन 

TO JOIN UPTET GROUP in FACEBOOK - 
(UPTET ALL IN ONE ), Click Here - 

*********


See News -


News Source : paper.hindustantimes.com ( 28.1.2013)