Monday, August 12, 2013

UPTET 2013 Result Declared : टीईटी का परिणाम घोषित | UPTET 2013 Primary Upper Primary Level Result Declared | Download Uttar Pradesh TET Exam Results 2013 http://upbasiceduboard.gov.in



UPTET 2013 Result Declared : टीईटी का परिणाम घोषित

 UPTET 2013 Primary Upper Primary Level Result Declared | Download Uttar Pradesh TET Exam Results 2013 http://upbasiceduboard.gov.in


हम अन्य वेब साइट्स की तरह झूठी सूचनाएं देते ,
हमने सर्व प्रथम यू पी टी ई टी 2011 के परिणाम की सूचना दी थी और 
एक बार फिर हम यू पी टी ई टी 2013  के
 परिणाम की सूचना दे रहे हैं 






Declaration of UPTET 2013 Result | Download  
Uttar Pradesh TET Exam Results 2013 
http://upbasiceduboard.gov.in



   
लखनऊ : बीती 27 व 28 जून को संपन्न हुई उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2013 का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया। सामान्य के मुकाबले भाषा शिक्षकों के लिए आयोजित परीक्षाओं में सफल अभ्यर्थियों का प्रतिशत कहीं ज्यादा है।

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव के मुताबिक प्राथमिक स्तर के लिए आयोजित टीईटी में कुल 94,358 अभ्यर्थी शामिल हुए थे जिनमें से 19.99 प्रतिशत यानी 18,862 सफल हुए हैं। प्राथमिक स्तर के भाषा शिक्षकों के लिए आयोजित टीईटी में शामिल हुए कुल 15,994 अभ्यर्थियों में से 56.39 प्रतिशत यानी 9020 सफल हुए हैं। वहीं उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी में शामिल 5,18,581 अभ्यर्थियों में से महज 6.26 प्रतिशत यानी 32,443 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। उच्च प्राथमिक स्तर के भाषा शिक्षकों के लिए आयोजित टीईटी में शामिल 93,633 अभ्यर्थियों में से 45.32 प्रतिशत यानी 42,430 सफल हुए हैं। परीक्षा का परिणाम 13 अगस्त को अपराह्न 12 बजे से वेबसाइट द्धह्लह्लश्च:/ह्वश्चढ्डड्डह्यद्बष्द्गस्त्रह्वढ्डश्रड्डह्मस्त्र.द्दश्र1.द्बठ्ठ/ह्लद्गह्ल-ह्मद्गह्यह्वद्यह्ल.ड्डह्यश्च3 पर भी देखा जा सकता है



News Sabhaar : Jagran (12.8.13)
How To See, Search, Save & Download UPTET 2013 Result from 
http://www.upbasiceducationboard.in/ t -
First of all you should open the official portal  -   http://upbasiceduboard.gov.in or http://www.upbasiceducationboard.in/ then click on Uttar Pradesh TET Result 2013, after that see your admit card for entering the roll number and fill it in to roll number box. Finally the result will show on your computer screen, take a print of your result and cut off marks

Read more: http://joinuptet.blogspot.com/#ixzz2bm959BjS

UPTET Result 2013 Declared At upbasiceduboard.gov.in


Sampoorna Nand University : डिग्री की वैधता को लेकर गहराया संकट


Sampoorna Nand University : डिग्री की वैधता को लेकर गहराया संकट

   
Ye Sampoornanand University to Poore India mein Popular hotee ja Rahee Hai

Sampooranand University's popularity increasing day by day in India with a BAD NAME.


वाराणसी : संपूर्णानंद संस्कृत विवि की डिग्री की वैधता को लेकर संकट गहराता जा रहा है। उप्र माध्यमिक संस्कृत बोर्ड के बाद अब अरुणाचल प्रदेश व हिमांचल प्रदेश ने भी विश्वविद्यालय की डिग्री को खारिज कर दिया गया है

विश्वविद्यालय के डिग्रीधारक परेशान है। इस संबंध में कई छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से गुहार लगाई है। छात्रों का कहना है कि अरुणाचल प्रदेश व हिमांचल प्रदेश में संस्कृत विश्वविद्यालय की मान्यता को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। डिग्री व सर्टिफिकेट अमान्य कर दिया जा रहा है। इस संबंध में उप कुलसचिव (परीक्षा) दीप्ति मिश्र ने बताया कि पिछले दिनों यह प्रकरण उनके संज्ञान में आया था। कहा कि इस संबंध में लिखित कोई जानकारी नहीं होने के कारण विश्वविद्यालय कोई कदम नहीं उठा पा रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम की धारा-पांच (दो) में विश्वविद्यालय को पूरे देश में मान्यता व संबद्धता का अधिकार है। इसके तहत देशभर में विश्वविद्यालय से संबद्ध करीब 550 विद्यालय व महाविद्यालय संचालित हो रहे हैं


News Sabhaar : Jagran ( 12.8.13)
**************
Sampoornanad University comes in News when Allahabad Highcourt commented about its fake marksheets.

For BTC selection , Sampoornanand University marks came in news as some forgery of its marksheets happens and matter reaches in Allahabad High court.

UPTET 2011 : टीईटी 2011 : 14 अगस्त की सुनवाई पर टिकी निगाहें


UPTET 2011 : टीईटी 2011 : 14 अगस्त की सुनवाई पर टिकी निगाहें


लंबित 72,825 शिक्षकों की भर्ती का मामला

इलाहाबाद हाईकोर्ट में ‘आर्डर’ सेक्शन की सूची में पहुंची सुनवाई

  बड़ौत : अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी 2011) की मेरिट पर आधारित परिषदीय विद्यालयों में लंबित सहायक अध्यापक के रिक्त 72,825 पदों की भर्ती पर सुनवाई अंतिम चरण में है। आगामी 14 अगस्त को इलाहाबाद हाईकोर्ट में डबल बेंच में होनी वाली सुनवाई पर हजारों अभ्यर्थियों की नजरें टिकी हैं। 1रविवार को पंचमुखी मंदिर में आयोजित प्रेसवार्ता में टीईटी संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि हाईकोर्ट में इस प्रकरण की सुनवाई अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। पूर्व में सुनवाई कर रही डबल बेंच से मामला दूसरी बेंच को स्थानांतरित होने के बाद इस प्रकरण पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो पाई है। कोर्ट की सूची में ऑर्डर सेक्शन में लगे इस केस की सुनवाई गत छह अगस्त को नहीं हो पाई थी और आगामी तिथि 14 अगस्त दे दी गई थी। 

कहा कि हाल ही में पीसीएस भर्ती पूर्व विज्ञप्ति के आधार पर ही किए जाने से संबंधित आए कोर्ट के निर्णय के बाद हमारा पक्ष ओर मजबूत हुआ है और मेरिट पर आधारित टीईटी भर्ती के बहाल होने का पुख्ता आधार बना है। गौरतलब है कि बसपा सरकार ने शिक्षक भर्ती के चयन का आधार टीईटी की मेरिट को बनाया था, जबकि सपा सरकार ने इसमें परिवर्तन करते हुए इसे शैक्षिक आधार पर करने की नई विज्ञप्ति जारी की थी। इसके विरोध में अभ्यर्थी हाईकोर्ट चले गए थे। 

मोर्च की आगामी बैठक 18 को

टीईटी संघर्ष मोर्च के जिला उपाध्यक्ष राम मेहर सिंह ने बताया कि मोर्च की बैठक 18 अगस्त को पंचमुखी मंदिर में आयोजित की जाएगी। इसमें10 सितंबर को लखनऊ में होने वाली प्रदेशव्यापी धरने पर विमर्श किया जाए


News Sabhaar : जागरण (12.8.13)

UPTET : टीईटी बेरोजगार मुखर, 10 को घेरेंगे विधानसभा


UPTET : टीईटी बेरोजगार मुखर, 10 को घेरेंगे विधानसभा

   

बस्ती: वर्तमान प्रदेश सरकार खुद को युवाओं को हितैषी बताकर अपने राजनीतिक स्वार्थ हल करने में लगी है। उसे युवा वर्ग के रोजगार के मुद्दे पर कोई पहल करने की नही सूझ रही है। यह बातें रविवार को टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगार संघर्ष मोर्चा की किसान डिग्री कालेज में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए मोर्चा के जिलाध्यक्ष विवेक प्रताप सिंह ने कहा।

उन्होंने कहा कि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के प्रति सरकार की नीयत साफ नही है। यही कारण है प्राथमिक शिक्षा का स्तर नीचे गिर रहा है। 72825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2010 से आज तक पूरी नही हो पाई। जल्द प्रक्रिया शुरू होने पर मोर्चा द्वारा आगामी लोक सभा चुनाव में सपा सरकार का हर स्तर पर विरोध करेंगे।

साथ ही मोर्चा के लोगों से आगामी 10 सितंबर को लखनऊ में होने वाले धरना प्रदर्शन के लिए तैयार रहने की अपील की।

इस दौरान प्रमुख रूप से विनय पांडेय, राजेश पांडेय, विद्या सागर चौधरी, उमाशंकर अग्रहरी, बलराम यादव, अरविंद कुमार चौधरी, मो. इकबाल, राजेश कुमार यादव, उमेश चंद्र श्रीवास्तव, श्याम कुमार मौर्या, रवींद्र कुमार मौर्य, धर्मेद्र चौधरी, विवेक पांडेय, विनय पांडेय, शेषमणि, श्याम लाल पटेल आदि मौजूद रहे

News Sabhaar : Jagran (11.8.13)



Sunday, August 11, 2013

UP TGT PGT / UPSESSB / UPMSSCB Recruitment Exam 2013 DOWNLOAD Your TGT And PGT ADMIT CARD


UP TGT PGT / UPSESSB / UPMSSCB Recruitment Exam 2013

DOWNLOAD Your TGT And PGT ADMIT CARD--








Uttar Pradesh Educationn Services Selection Board - TGT (Trained Graduate Teacher) Exam Scheme :-



Uttar Pradesh Educationn Services Selection Board - PGT (Post Graduate Teacher) Exam Scheme :-


See details here - http://upsessb.org/content/Examination%20Date%20TGT,%20PGT.jpg



See Your PGT Application Details Here :


***********************
See Your TGT Application Details Here :

***********************

Your TGT Application Rejected Form Details



********************
Likely Reason  to be rejected PGT applicants.

1. Blank DOB

2. Blank Center

3. No adv subject

4. No bank draft

5. No photo

6. Under age

http://upsessb.org/main/pgtreject
**************

List of likely reasons to be rejected TGT applicants.



************************

Saturday, August 10, 2013

Cabinet decision to increase retirement age deferredThe government may make the anouncement in the Prime Minister's 15 August address



See news -
Cabinet decision to increase retirement age deferredThe government may make the anouncement in the Prime Minister's 15 August address



See News : 
A proposal to increase the retirement age of government employees from 60 to 62 years came to the Cabinet on Thursday but a decision was deferred. The government might make the announcement in the Prime Minister’s Independence Day address, his last before general elections in 2014. The ministry of personnel, public grievances and pensions has proposed an increase in retirement age of government employees from 60 to 62 years, top sources confirmed.

There are around five million central government employees in India. The previous occassion the government raised the retirement age of central government employees was in 1998, from 58 to 60 years. The move is meant to ease the financial burden on the government in terms of its pension liabilities, sources said.

The retirement age of professors in all central universities was recently raised to 65 years. D L Sachdev, national secretary of the All India Trade Union Congress, said his union was totally against the increase of the retirement age beyond 60. It would hurt the youth, especially when the government is doing nothing to create jobs for them, Sachdev said.

Congress-affiliated Indian National Trade Union Congress national president Sanjeeva Reddy said his union had been demanding increase in the retirement age to 62 years and would welcome it.

Minister for Personnel, Public Grievances and Pensions V Narayanaswami had ruled out an increase in the retirement age to a question in Parliament in the winter session this year. An official in the ministry, when asked, refused to speak about it.


News Source / Sabhaar : business-standard.com ( 3.8.13) / http://www.business-standard.com/article/economy-policy/cabinet-decision-to-increase-retirement-age-deferred-113080201034_1.html
**********************************************************



Declaration of UPTET 2013 Result | Download Uttar Pradesh TET Exam Results 2013 http://upbasiceduboard.gov.in


Declaration of UPTET 2013 Result | Download  Uttar Pradesh TET Exam Results 2013 http://upbasiceduboard.gov.in

We are first to Publish information of UPTET 2011 result, And we again prove by publishing details of UPTET 2013 result very soon.


Uttar Pradesh Basic Education Board (UPBEB) is going to publish Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test 2013 Result (UPTET 2013 Result) today . Those candidates who have appeared for UPTET 2013 Exam, they can see the result from today late evening / or in next 2-3 days.

There are around Six Lakh candidates have appeared for UPTET Exam 2013 and eagerly waiting for the UPTET 2013 Result. Now the wait is over now, it is expecting that UBBEB will published the UPTET 2013 Result Shortly.

Those candidates who have given Uttar Pradesh TET Exam 2013, they can see the result from today evening on the official web portal, so get ready with your admit card the result is about to come out.

How To See, Search, Save & Download UPTET 2013 Result from http://www.upbasiceducationboard.in/ t -
First of all you should open the official portal  -   http://upbasiceduboard.gov.in or http://www.upbasiceducationboard.in/ then click on Uttar Pradesh TET Result 2013, after that see your admit card for entering the roll number and fill it in to roll number box. Finally the result will show on your computer screen, take a print of your result and cut off marks.

*********************
This Blog was first to Publish information of UPTET 2011 result, And we again prove by publishing details of UPTET 2013 result very soon.

Keep visiting this Blog to Download UPTET 2013 Result.


Upper Primary Teacher Recruitment UP : शासनादेश में उलझा अभ्यर्थियों का सपना


Upper Primary Teacher Recruitment UP : शासनादेश में उलझा अभ्यर्थियों का सपना

   

- जूनियर हाईस्कूल के शिक्षकों की नियुक्ति में आयु सीमा निर्धारण के बाद बढ़ीं मुश्किलें

- अब 35 वर्ष से अधिक के बीएड व टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी नहीं कर सकते आवेदन

 गोरखपुर : शासन के निर्देशों ने शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को ही उलझा कर रख दिया है। आलम यह है कि टीईटी उत्तीर्ण करने के बाद भी अभ्यर्थी शासनादेश और कोर्ट के बीच पिस रहे हैं। उनकी नियुक्ति नहीं हो पा रही है। अब नए शासनादेश से सैकड़ों बीएड व टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के सपने उलझ कर रह गए हैं। 35 वर्ष से अधिक उम्र वाले अभ्यर्थी चाहकर भी जूनियर हाईस्कूल में सहायक अध्यापक के लिए आवेदन नहीं कर सकते। जबकि प्राथमिक विद्यालयों में 40 वर्ष तक की आयु सीमा निर्धारित है।

पिछले माह ही शासन ने जूनियर हाईस्कूलों में गणित और विज्ञान वर्ग के अध्यापकों की भर्ती के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की आयु सीमा निर्धारित कर दी। शासन के अनुसार जल्द ही नियुक्ति के लिए विज्ञापन भी निकाला जाएगा। नए निर्देश के अनुसार 21 से 35 वर्ष तक के बीएड व टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही सहायक अध्यापकों के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में 35 वर्ष तक या उसके बाद बीएड व टीईटी उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों की परेशानी बढ़ गई है। उनका कहना है कि प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए आयु सीमा 40 वर्ष है। यही नहीं उत्तर प्रदेश आयोग की सभी नियुक्तियों के अलावा पीसीएस, पीसीएस जे, लोअर सब आर्डिनेटर आदि भर्तियों में सामान्य वर्ग के लिए 40 वर्ष ही आयु सीमा निर्धारित की गई है।

बता दें कि, अभ्यर्थी अवधेश धर द्विवेदी और मनोज कुमार ने 35 वर्ष की उम्र में बीएड पूरा किया। इसके बाद उन्होंने टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) भी उत्तीर्ण की। ऐसे में उनकी उम्र 36 हो गई। वे खुश थे कि भर्ती प्रक्रिया शुरू होते ही उनकी भी तैनाती हो जाएगी। पर, नए शासनादेश ने उनके सामने मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। सिर्फ अवधेश और मनोज ही नहीं नए शासनादेश को लेकर सैकड़ों अभ्यर्थी परेशान हैं। अधिकतर अभ्यर्थी बीच में ही पढ़ाई छोड़ देते हैं। अंतिम समय में शिक्षक बनने का विचार आते ही बीएड आदि करना शुरू कर देते हैं। ऐसे में उनकी आयु अधिकतम सीमा 35 वर्ष तक पहुंच जाती है


News Sabhaar : Jagran (9.8.13)

Friday, August 9, 2013

UPTET / Shiksha Mitra News : प्राथमिक स्कूलों में अब नहीं रखे जाएंगे शिक्षामित्र


UPTET / Shiksha Mitra News  : प्राथमिक स्कूलों में अब नहीं रखे जाएंगे शिक्षामित्र




Read more: http://joinuptet.blogspot.com/#ixzz2bSWxDjk7


इलाहाबाद (ब्‍यूरो)। प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षामित्रों की नियुक्ति नहीं करने के सरकार के फैसले पर हाईकोर्ट की मोहर लग गई है। तीन जजों की पूर्णपीठ ने इस विधिक प्रश्न का समाधान करते हुए कहा है कि दो जून 2010 का शासनादेश आने के बाद चयनित शिक्षामित्रों को नियुक्ति पाने का अधिकार नहीं रहा। पूर्णपीठ ने यह भी तय किया कि चयन हो जाने का मतलब नियुक्ति पाने का हकदार होना नहीं है। दो जून के शासनादेश द्वारा प्रदेश सरकार ने प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षामित्रों की तैनाती की योजना वापस ले ली है। कोर्ट ने इसे सरकार का नीतिगत मामला बताते हुए कहा कि इसमें हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं है।
हाईकोर्ट में सैकड़ों शिक्षामित्र अभ्यर्थियों ने याचिका दाखिल कर कहा कि वर्ष 2009-10 सत्र के लिए उनका चयन शिक्षामित्र के लिए किया गया। चयनित होने के बाद उनको न तो प्रशिक्षण पर भेजा गया और न ही नियुक्ति दी गई। प्रदेश सरकार ने दो जून 2010 को शासनादेश जारी कर शिक्षामित्रों की योजना ही वापस ले ली है। प्रकरण को एकल न्यायपीठ ने पूर्णपीठ के लिए इस प्रश्न का उत्तर जानने के लिए संदर्भित किया क्या शासनादेश जारी होने के बाद पूर्व में चयनित हो चुके शिक्षामित्रों को नियुक्ति पाने का अधिकार है अथवा नहीं। प्रदेश सरकार का कहना था कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के प्रभाव में आ जाने के कारण और एनसीटीई द्वारा न्यूनतम अर्हता निर्धारित कर देने के बाद शिक्षामित्र योजना को वापस लेने की आवश्यकता महसूस की गई। न्यायमूर्ति विनीत सरन, न्यायमूर्ति प्रकाश कृष्ण और न्यायमूर्ति संजय मिश्र की पूर्णपीठ ने प्रकरण सुनवाई करते हुए कहा कि शिक्षामित्र नियमित कर्मचारी नहीं हैं। वह 11 माह की संविदा पर नियुक्त होते हैं और यदि उनका कार्य संतोषजनक रहा तो अगले सत्र के लिए पुन: 11 माह हेतु उनका कार्यकाल बढ़ा दिया जाता है। मौजूदा प्रकरण में याचीगण पूर्णरूप से चयनित नहीं हैं और यदि चयनित भी होते तो उससे नियुक्ति पाने का अधिकार उत्पन्न नहीं होता है। पूर्णपीठ ने इस निरीक्षण के बाद प्रकरण वापस एकल न्यायाधीश के पास भेज दिया है

News Sabhaar : अमर उजाला (9.8.13)


*********************************
प्रमोशन से पहले ट्रांसफर
प्रोन्नति का इंतजार कर रहे शिक्षकों ने जताई नाराजगी


इलाहाबाद। परिषदीय विद्यालयों के तकरीबन 400 शिक्षकों का प्रमोशन के पहले ही स्थानांतरण कर दिया गया है। शिक्षकों का स्थानांतरण व्यक्तिगत रूप किया गया है। प्रमोशन का इंतजार कर रहे शिक्षकों ने स्थानांतरण पर नाराजगी जताई है। शिक्षकों का कहना है कि नियम के अनुसार पहले प्रमोशन होता है उसके बाद ट्रांसफर की प्रक्रिया होती है। पहले स्थानांतरण किए जाने से प्रत्यावेदन देने वाले शिक्षकों को अच्छे स्कूल मिल जाएंगे। इन स्कूलों में सीटें भर जाने की पदोन्नत शिक्षकों को पिछड़े इलाकों के विद्यालयों में भेज दिया जाएगा।
विभागीय लोगों का कहना है कि 20 अगस्त तक ट्रांसफर करने के निर्देश दिए गए थे। इसलिए शिक्षकों का स्थानांतरण पहले कर दिया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा का कहना है कि व्यक्तिगत रूप से शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया है। लिस्ट दो चार दिनों में जारी कर दी जाएगी। वहीं उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलामंत्री देवेंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि उन्हें इस बात की जानकारी है कि स्थानांतरण हुआ है। लिस्ट में अगर गड़बड़ी हुई होगी तो निश्चित रूप से विरोध किया जाएगा। इसको लेकर उनके संगठन में पूरी तरह से एकता है।

काउंसलिंग के लिए पहुंचे शिक्षामित्र
इलाहाबाद(ब्यूरो)। शिक्षामित्रों के दूरस्थ शिक्षा से बीटीसी प्रशिक्षण के तीसरे चरण की प्रक्रिया बृहस्पतिवार कांउसलिंग के साथ शुरू हो गई। काउंसलिंग के लिए सुबह से ही शिक्षामित्रों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। तीसरे चरण के प्रशिक्षण में 300 शिक्षामित्रों को शामिल किया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए शिक्षामित्रों का यह आखिरी बैच होगा। शिक्षामित्रों की संख्या कम होने की वजह से प्रशिक्षण के लिए तकरीबन पांच केंद्र बनाए जाएंगे। शिक्षामित्रों को पूरी तैयारी के साथ आने के लिए कहा गया है। शासन की ओर से निर्देश है कि प्रशिक्षण या परीक्षा दोबारा नहीं कराए जाएंग। इसको ध्यान में रखकर ही शिक्षामित्र आएं

News Sabhaar : अमर उजाला (9.8.13)

UPPSC : लोक सेवा आयोग पर चयन प्रक्रिया में ओवरलैपिंग फार्मूला लागू करने का आरोप 27 मई के बाद सभी साक्षात्कार पर सवाल


UPPSC : लोक सेवा आयोग पर चयन प्रक्रिया में ओवरलैपिंग फार्मूला लागू करने का आरोप
27 मई के बाद सभी साक्षात्कार पर सवाल

पीसीएस-2011 मेन्स, प्रवक्ता इतिहास एवं बीएड का परिणाम निरस्त करने के बाद तेज हुई मांग

इलाहाबाद (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से 27 मई को आरक्षण लागू करने के तरीके में किए गए बदलाव के बाद घोषित कई परिणाम निरस्त कर दिए गए हैं। अब सवाल यह उठ रहा है कि 27 मई के बाद हुए सभी साक्षात्कार और चयन को आयोग कब निरस्त करेगा। पीसीएस-2011 मुख्य परीक्षा, राजकीय डिग्री कॉलेज प्रवक्ता इतिहास एवं बीएड की अंतिम परीक्षा का परिणाम और अवर अभियंता के 543 पदों के लिए हुए साक्षात्कार को तो निरस्त कर दिया गया है। लेकिन अभी भी कई ऐसे परिणाम और साक्षात्कार हैं जो 27 मई के बाद हुए थे लेकिन निरस्त नहीं किए गए है
प्रतियोगी छात्रों का कहना है कि लोक सेवा आयोग कुछ चुनिंदा भर्ती के परिणाम तो निरस्त कर रहा है परंतु अभी तक 27 मई के बाद और 26 जुलाई के पहले हुए सभी साक्षात्कार और चयन को निरस्त नहीं किया है। प्रतियोगी छात्रों ने जून-जुलाई में हुए सभी साक्षात्कार और चयन की प्रक्रिया को नए आरक्षण नियमों के तहत बताया है। प्रतियोगी छात्र मनोज मिश्र, अखिलेश श्रीवास्तव का कहना है कि आयोग ने जून में राजकीय डिग्री कॉलेज के लिए प्रवक्ता समाज शास्त्र, वाणिज्य, मनोविज्ञान और पीडब्ल्यूडी के जेई पदों के लिए साक्षात्कार करवाए थे। इन पदों के लिए साक्षात्कार में आमंत्रण के पहले दौर में ही ओवरलैपिंग करवाकर आयोग ने आरक्षण के नए नियम को लागू किया है। इन पदों का रिजल्ट रद्द करके नए सिरे से साक्षात्कार कराने की मांग प्रतियोगी छात्रों ने की है
आयोग ने जुलाई महीने में संस्कृति निदेशालय में क्षेत्र सहायक के पद पर साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया था। इसी प्रकार उच्च शिक्षा विभाग में प्रवक्ता माइक्रोबायोलॉजी, प्रवक्ता इतिहास, संस्कृति निदेशालय में संग्रहालयाध्यक्ष, वाणिज्यकर विभाग में सांख्यिकी अधिकारी और राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज में रीडर पद के लिए साक्षात्कार हुआ था। प्रतियोगी छात्रों ने इन सभी पदों के रिजल्ट और साक्षात्कार को निरस्त कर नए सिरे से साक्षात्कार के लिए सूची बनाने की मांग की है। प्रतियोगी छात्रों का कहना है कि आयोग ने इन सभी साक्षात्कार के लिए बुलावा भेजने में ही ओवरलैपिंग कराई है। ऐसे में यह आयोग के मानक के खिलाफ है।


News Sabhaar : Amar Ujala ( 9.8.13)



Thursday, August 8, 2013

UPTET Urdu Teacher Recruitment in UP : अक्तूबर में होंगी ऊर्दू शिक्षकों की भर्तियां


UPTET Urdu Teacher Recruitment in UP : अक्तूबर में होंगी ऊर्दू शिक्षकों की भर्तियां

मोअल्लिम-ए-उर्दू, डिप्लोमा इन टीचिंग और टीईटी पास करने वालों को 31 अक्तूबर तक शिक्षक बना दिया जाएगा







इनके लिए 4280 उर्दू भाषा सहायक अध्यापक के पद आरक्षित करते हुए भर्ती प्रक्रिया की अनुमति दे दी गई है। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार ने इस संबंध में मंगलवार को शासनादेश जारी कर दिया।

बेसिक शिक्षा परिषद ने 11 अगस्त 1997 से पूर्व मोअल्लिम-ए-उर्दू और डिप्लोमा इन टीचिंग करने वालों को टीईटी पास करने के बाद उर्दू भाषा सहायक अध्यापक के पद पर भर्ती के लिए अनुमति मांगी थी।

प्रमुख सचिव ने इसकी अनुमति दे दी है। इसके लिए जिलेवार पदों का अनुमोदन किया गया है। इनकी भर्ती शुरू करने के लिए बाद में विधिवत आदेश जारी किया जाएगा। इसमें भर्ती प्रक्रिया के बारे में स्पष्ट उल्लेख किया जाएगा।

कहां कितने पद
हाथरस, मथुरा, फीरोजाबाद, एटा, कांशीरामनगर, जेपी नगर, कानपुर देहात, कन्नौज, फर्रुखाबाद, औरैया, बागपत, गौतमबुद्धनगर, प्रबुद्ध नगर, उन्नाव, रायबरेली, हरदोई, लखीमपुर खीरी, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, झांसी, ललितपुर, जालौन, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, संतरविदास नगर, मऊ, बलिया, गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, अमेठी, श्रावस्ती, चित्रकूट, बांदा, महोबा, बलरामपुर और हमीरपुर में 33-33, आगरा, मैनपुरी, कानपुर नगर व इटावा में 38-38, बिजनौर, मेरठ, गाजियाबाद, पंचशीलनगर, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, लखनऊ, सीतापुर, इलाहाबाद, आजमगढ़, देवरिया, संतकबीर नगर, बाराबंकी, गोंडा व बहराइच में 107-107, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत, मुरादाबाद, संभल व रामपुर में 108-108 तथा अलीगढ़ में 109 पद हैं




News Sabhaar : Amar Ujala (7.8.13)