Sunday, January 12, 2014

UPTET 2014 : Apply for UPTET 2014 Regisration from 7th Jan 2014 to 21st Jan 2014

UPTET 2014 : Apply for UPTET 2014 Regisration from 7th Jan 2014 to 21st Jan 2014

UPTET 2014 Exam Schedule | UPTET 2014 Exam Dates | Online Application Schedule
UPTET 2014 Application Form | UPTET 2014 Online Application Form | UPTET 2014 How to Apply

Teacher Recruitment News



शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तर प्रदेश (UP-TET) 2013-14 आवेदन हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग ने वेब साईट लिंक जारी कर दिया है 


वेबसाइट के इस लिंक पर क्लिक करके आप यु पी टी ई टी 2014के लिए आवेदन कर  सकते हैं - http://upbasiceduboard.gov.in
******************
यहाँ दी गयी जानकारी सिर्फ  मात्र है , और आपको आवेदन करने हेतु उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा यु पी टी ई टी 2014 के लिए जारी किये गए इस वेबसाइट लिंक पर जाना होगा -  http://upbasiceduboard.gov.in

*****************
Information Given Here is Informatory in Nature, And to Apply for UPTET 2014, You Need to Visit Website of UP Education Dept on Following Link - http://upbasiceduboard.gov.in
****************
Helpline Numbers Given On UPTET 2014 Websites are -


HELPLINE
Contact Department
Land Line Phone Number
Mobile Number
Email ID
U.P. PARIKSHA NIYAMAK PRADHIKARI, ALLAHABAD

0532-2466761, 0532-2466769
------
secretarypnp.up@gmail.com
siseup.alld@gmail.com
S.B.I Govt. Business Branch Lucknow
------
9919472775 - N.K.Srivastava

8005308779 - D.K.Rastogi

9415423553 - Ajay Kumar

9455516225 - Help Desk

0522-4132703 - Help Desk
(During 10.30 AM to 6 PM)
------





IMPORTANT LINKS :
शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तर प्रदेश (UP-TET) 2013-14
1.   सामान्य दिशा निर्देश एवं ऑनलाइन फीस जमा करने हेतु निर्देश
2.  तकनीकी ऑपरेशनल दिशा निर्देश
3.  रजिस्ट्रेशन का प्रारूप
4.  शासनादेश दिनांक 03/01/2014
 शासनादेश दिनांक 06/12/2013
 शासनादेश दिनांक 15/05/2013
 शासनादेश दिनांक 26/04/2013
 शासनादेश दिनांक 17/04/2013

SHIKSHA MITRA 4TH SEMESTER RESULT DECLARED 2014

SHIKSHA MITRA 4TH SEMESTER RESULT DECLARED 2014


EXAM DATE - 31ST OCTOBER 2013

TO SEE RESULT , CLICK ON FOLLOWING LINK - http://www.examregulatoryauthorityup.in/pdf/smitra4semesterresult.pdf




Shiksha Mitra Fourth Semester Result Declared : शिक्षा मित्रों के चौथे सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित

Shiksha Mitra Fourth Semester Result Declared : शिक्षा मित्रों के चौथे सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित

Approx. 90% Shiksha Mitra Candidates  Passed Examination, And Less Than 1% Shiksha Mitra Candidate Failed in Examination

90% se Jyada Shiksha Mitron ne Training pariksha Pass Kee, Aur Sirf 1% se Bhee Kam Shiksha Mitra is Pariksha Ko Pas Nahin Kar Sake, Baki 7-8% Shiksha Mitron Ka Result Apoorn Hai.

Abhee Ye Nahin Pata Chal Paya Hai Ki Kitne Shiksha Mitron ne CTET/UPTET Pariksha Pass Kee Hai.Kyunki RTE Act ke Antargat Teacher Banne ke Liye TET Exam Pass Karna Jaruree Hai


UP Mein Shiksha Miron Ne Result Mein Itnaa Achha Perform Kiya Hai to Ye Samajh Nahin Aa Raha Hai Ki Unhe CTET/UPTET Parikshaon se Dar Kyun Lag Raha Hai.


Shiksha Mitron Kee Niyukti Mein Sabse Badee Samasyaa RTE Act Hai, Jo Ki TET Pariksha Pass Karne Ko Compulsory Bata Raha Hai, Aur Allahabad High Court Kee Triple Bench Ne NCTET/RTE Act ke Antargat Non-TET Ke Regular Bhrtee Ko Rok Laga Rakhee Hai



लखनऊ । परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने शिक्षा मित्रों के पहले सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसके साथ ही शिक्षा मित्रों को शिक्षक पद पर समायोजित किए जाने की मांग बढ़ गई है। 58344 पंजीकृत शिक्षामित्रों के रिजल्ट में 51185 उत्तीर्ण एवं 458 फेल घोषित किए गए हैं। 6698 परीक्षार्थियों का रिजल्ट अपूर्ण रहा जबकि तीन का रिजल्ट अनुचित साधन के उपयोग में रोक दिया गया है।
 इसलिए उनके समायोजन का रास्ता साफ हो गया है। यूपी प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ ने माह के अंत में रैली का निर्णय किया है

UP Recruitment News : पावर कॉर्पोरेशन में भर्ती होंगे 300 इंजीनियर

UP Recruitment News : पावर कॉर्पोरेशन में भर्ती होंगे 300 इंजीनियर

•अधिकारियों से मांगा गया ब्यौरा
लखनऊ। प्रदेश की बिजली व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए पावर कॉर्पोरेशन प्रबंधन ने सहायक अभियंताओं के रिक्त पदों को भरने की कवायद तेज कर दी है। फरवरी में 300 से ज्यादा सहायक अभियंताओं की तैनाती होने की संभावना है। इसके तुरंत बाद 300 और पदों पर चयन शुरू करने की तैयारी है। इन पदों को भरने के लिए शासन ने भी हरी झंडी दे दी है। प्रबंधन की कोशिश है कि लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले एई के 300 और पदों पर नियुक्ति के लिए चयन प्रक्रिया शुरू कर दी जाए। राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ ने भी इसके लिए प्रबंधन पर दबाव बना रखा है।
पावर कॉर्पोरेशन के नियंत्रण वाले विद्युत वितरण निगमों में सहायक अभियंताओं के लगभग 1800 पद स्वीकृत हैं। पिछले कई वर्षों से भर्तियां न होने की वजह से इस समय सहायक अभियंताओं की संख्या 1050 के आसपास रह गई है। इस कमी के चलते फील्ड में कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। खास तौर पर राजस्व वसूली और बिजली व्यवस्था की निगरानी में कठिनाई आ रही है। सहायक अभियंताओं की कमी दूर करने के लिए फिलहाल 336 पदों को भरने की प्रक्रिया चल रही है। इनमें 240 इलेक्ट्रिकल, 33 इलेक्ट्रानिक्स, 48 कंप्यूटर व आईटी तथा 15 सिविल इंजीनियर शामिल हैं। लिखित परीक्षा पास करने वालों का साक्षात्कार शुरू हो गया है और अगले सप्ताह तक इसकी औपचारिकता पूरी करके महीने के अंत तक चयनित अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर ली जाएगी। फरवरी में इनकी नियुक्ति के आदेश जारी करने का विचार है
राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ के महासचिव डीसी दीक्षित का कहना है कि इन नियुक्तियों केबाद भी स्वीकृत पदों के मुकाबले 400 से ज्यादा सहायक अभियंताओं की कमी रह जाएगी। शासन ने 300 और पदों पर चयन के लिए मंजूरी दे दी है। फरवरी में 300 से ज्यादा सहायक अभियंताओं की नियुक्ति के बाद मार्च में फिर 300 एई की नियुक्ति के लिए चयन प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है। पावर कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक एपी मिश्रा का कहना है कि साक्षात्कार चल रहे हैं और कोशिश यही है कि अगले महीने चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए जाएं। उनका कहना है कि इतनी संख्या में इंजीनियरों के आ जाने से बिजली व्यवस्था सुधारने में मदद मिलेगी।
40 हजार संविदा सफाई कर्मियों की भर्ती में अभी देरी
लखनऊ (ब्यूरो)। निकायों में 40 हजार संविदा सफाई कर्मियों की भर्ती के लिए अभी इंतजार करना होगा। वजह यह है कि कार्मिक व वित्त विभाग ने अभी भर्तियों को हरी झंडी नहीं दी है तथा निकायों से अभी रिक्त पदों का ब्यौरा भी नहीं मिल पाया है। स्थानीय निकाय निदेशक नरेंद्र कुमार सिंह ने इस संबंध में नगर आयुक्त व अधिशासी अधिकारियों से सफाई कर्मियों के रिक्त पदों का ब्यौरा मांगा है। इसके बाद भर्ती को अनुमति मिल पाएगी।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सफाई कर्मियों के सम्मेलन में यह घोषणा की थी कि निकायों में 40 हजार संविदा सफाई कर्मियों की भर्ती की जाएगी। नगर विकास विभाग ने इसके आधार पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए कार्मिक व वित्त विभाग से अनुमति मांगी थी। इस पर दोनों विभागों ने अलग राय दी है। नगर विकास विभाग ने नए सिरे से इस पर दोनों विभागों से राय मांगी है।

News Sabhaar : अमर उजाला (12.1.14)

Saturday, January 11, 2014

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment : Government Order for Counslling/ Appointment of Junior High School Teacher is Published, Counseling will Start in February 2014

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment : Government Order for Counslling/ Appointment of Junior High School Teacher is Published, Counseling will Start in February 2014


29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP, UPTET, UP-TET 2011, UPTET 2013

Teacher Recruitment News


Recruitment will be as per Decision comes from Supreme Court of India -







Source : News published in Hindustan paper, GO/News shared by FB members


UP Teacher Promotion :प्रधानाध्यापकों एवं सहायक अध्यापकों की पदोन्नति की प्रक्रिया

UP Teacher Promotion :प्रधानाध्यापकों एवं सहायक अध्यापकों की पदोन्नति की प्रक्रिया

बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक स्कूलों के सहायक अध्यापकों तथा प्राथमिक स्कूलों के प्रधानाध्यापकों एवं सहायक अध्यापकों की पदोन्नति की प्रक्रिया जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में शुरू होगी। पदोन्नति का लाभ सूबे के लगभग 50 हजार शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों को मिलने जा रहा है। यह प्रक्रिया लंबे अर्से से ठप पड़ी थी। पदोन्नति प्रक्रिया प्रारंभ करने का निर्देश सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद ने सूबे के सभी जिलों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों के जारी कर दिया है। इस निर्णय से अकेले जनपद इलाहाबाद में करीब एक हजार शिक्षकों को लाभ मिलने जा रहा है






29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment : गणित-विज्ञान शिक्षकों की काउंसलिंग 12 फरवरी से

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment : गणित-विज्ञान शिक्षकों की काउंसलिंग 12 फरवरी से

UPTET, 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP

Teacher Recruitment News Shiksha Mitra UP News


 गणित-विज्ञान शिक्षकों की काउंसलिंग 12 फरवरी से
29,334 शिक्षकों की होगी भर्ती, एनआईसी से मिले डाटा को जिलेवार भेजा जा रहा है
लखनऊ (ब्यूरो)। बेसिक शिक्षा परिषद के जूनियर हाईस्कूलों में गणित व विज्ञान शिक्षकों की भर्ती के लिए 10 फरवरी को मेरिट जारी करते हुए 12 से 21 फरवरी तक काउंसलिंग की जाएगी। इसके बाद चयनितों की सूची का अनुमोदन 25 फरवरी को जिला चयन समिति से कराया जाएगा। यह प्रक्रिया सुप्रीम कोर्ट में दाखिल विशेष अनुज्ञा याचिका (एसएलपी) पर निर्णय के अधीन होगा। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। विशेष आरक्षित वर्ग के पांच गुना और अन्य वर्ग में तीन गुना अधिक आवेदकों को शामिल करते हुए मेरिट सूची जारी की जाएगी।



जूनियर हाईस्कूल में गणित के 14,667 और विज्ञान के 14,667 शिक्षक पद पर भर्ती के लिए 30 अगस्त से 10 अक्तूबर 2013 तक आवेदन लिए गए थे। इन पदों पर भर्ती के लिए 3.80 लाख आवेदन आए। भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए कार्यक्रम जारी होता, इससे पहले हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश अध्यापक सेवा नियमावली में किए गए भर्ती के प्रावधान पर रोक लगा दी। इसके चलते काउंसलिंग कार्यक्रम जारी नहीं किया जा सका। राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दाखिल किया है। इस पर इसी माह के दूसरे हफ्ते में निर्णय आने की संभावना है।
सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने इसे देखते हुए काउंसलिंग कार्यक्रम जारी कर दिया है। उन्होंने कहा है कि काउंसलिंग प्रक्रिया सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के आधार पर ही शुरू की जाएगी। नेशनल इनफारमेटिक सिस्टम (एनआईसी) से मिले डाटा को जिलेवार भेजा जा रहा है। जिले में गणित-विज्ञान शिक्षकों के रिक्त पदों के आधार पर आरक्षण का पालन करते हुए वरिष्ठता सूची तैयार कराते हुए इसका प्रकाशन कराया जाएगा। मेरिट में शामिल होने मात्र से ही कोई आवेदक शिक्षक बनने का दावा नहीं कर सकेगा।


शिक्षा मित्रों के समायोजन का प्रस्ताव तैयार
लखनऊ (ब्यूरो)। बेसिक शिक्षा निदेशालय ने शिक्षा मित्रों के समायोजन संबंधी प्रस्ताव शासन को भेज दिया है, जिसे मुख्य सचिव जावेद उस्मानी को दे दिया गया है। वह इस पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से विचार-विमर्श करने के बाद अंतिम निर्णय कराएंगे।
प्राइमरी स्कूलों में लगे 1.76 लाख शिक्षा मित्रों के समायोजन पर दो विकल्पों पर विचार किया जा रहा है। पहला उन्हें टीईटी से छूट देने व दूसरा शिक्षक बनाने के बाद पांच साल के अंदर टीईटी पास करने का मौका देने का है। राज्य सरकार को पूर्व में जारी कार्यक्रम के अनुसार पहले चरण में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके 60 हजार शिक्षा मित्रों को इसी माह शिक्षक पद पर समायोजित करना है

News Sabhaar : Amar Ujala (09.01.2014)

Basic Shiksha UP / UP Teacher Promotion : प्रमोशन पर प्राइमरी स्कूल में ही बनेंगे हेड मास्टर

Basic Shiksha UP / UP Teacher Promotion : प्रमोशन पर प्राइमरी स्कूल में ही बनेंगे हेड मास्टर
अभी पदोन्नति के बाद उच्च प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक पद पर मिलती है तैनाती


Teacher Recruitment News •छात्र क्षमता से अधिक तैनात शिक्षक दे सकेंगे विकल्प
•बांदा और रायबरेली से होगी योजना की शुरुआत

 नहीं बनना चाहते हेडमास्टर

लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों में तीन साल पर पदोन्नति पाने वाले शिक्षकों को अब उसी स्कूल में हेड मास्टर बनाया जाएगा। अभी सहायक अध्यापक से अध्यापक के पद पर पदोन्नति पाने वालों को उच्च प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक के पद पर तैनाती दी जाती है। इससे प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की कमी बनी रहती है। इसलिए तय किया गया है कि तीन साल पर पदोन्नति पाने वालों को उसी स्कूल में हेड मास्टर बना दिया जाए। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद इस संबंध में शीघ्र ही आदेश जारी कर सकते हैं।
प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में 2,36,398 पद खाली हैं। इन पदों पर भर्ती की कवायद वर्ष 2011 से चल रही है, लेकिन यह प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। शिक्षकों की हर साल पदोन्नति होने की वजह से प्राइमरी स्कूलों में खाली पद बढ़ते जा रहे हैं। इसे देखते हुए शासन स्तर पर हुई बैठक में तय किया गया है कि शिक्षकों को पदोन्नति तो दी जाएगी, लेकिन उन्हें वहीं पर हेड मास्टर बना दिया जाएगा। इस संबंध में सचिव बेसिक शिक्षा नीतीश्वर कुमार ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा को निर्देश दे दिया है। उन्हें कहा गया है कि शिक्षकों को तीन साल पर पदोन्नति देने संबंधी आदेश इसी शर्त के आधार पर जारी किया जाए। अभी इन शिक्षकों को पांच साल में पदोन्नति दी जाती है।
शिक्षक कहां पढ़ाएंगे खुद करेंगे तय
लखनऊ (ब्यूरो)। परिषदीय स्कूलों में अब छात्र क्षमता से अधिक लगे शिक्षक स्वयं अपने हटने का विकल्प देंगे कि उन्हें किस स्कूल में पढ़ाना है। इसकी शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में बांदा व रायबरेली जिले से की जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस संबंध में शीघ्र ही आदेश जारी करने की तैयारी है।

प्रदेश में 1,54,272 प्राइमरी व 76,782 उच्च प्राइमरी स्कूल हैं। प्राइमरी में 1,85,729 तथा उच्च प्राइमरी में 1,06,089 शिक्षक कार्यरत हैं। इसके बाद भी शिक्षकों की कमी है। मुख्य वजह शिक्षकों की तैनाती प्रक्रिया बताई जाती है। कुछ स्कूलों में अधिक शिक्षक तैनात हैं तो कुछ में कम हैं। इसकी जानकारी शासन को भी मिली थी। इसके आधार पर ही तय किया गया है कि जिन स्कूलों में छात्र क्षमता से अधिक शिक्षक हैं, वे अपने हटने का विकल्प स्वयं देंगे कि उन्हें कहां जाना है। यदि शिक्षकों ने ऐसा न किया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। विकल्प ऑनलाइन लिए जाएंगे और इन दोनों जिलों में इसके परिणाम देखने के बाद इसे अन्य जिलों में भी लागू किया जाएगा।
उर्दू शिक्षकों को नियुक्ति पत्र आज
लखनऊ (ब्यूरो)। उर्दू शिक्षकों के लिए हुई काउंसलिंग में पात्र आवेदकों को नियुक्ति पत्र बुधवार को जारी करने का निर्देश दिया गया है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने यह निर्देश मंगलवार को जारी किया है।
उन्होंने सहायक शिक्षा निदेशक (एडी बेसिक) और बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजे निर्देश में कहा है कि 4280 उर्दू शिक्षकों के पदों के लिए तीन चरणों की अब तक काउंसलिंग की जा चुकी है। इस काउंसिलंग में पात्र लोगों को अभी तक सहायक अध्यापक उर्दू के लिए नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया है। इसलिए बुधवार को हरहाल में नियुक्ति पत्र जारी करते हुए शाम को इसकी सूचना ई-मेल से सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय इलाहाबाद को दी जाए। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के इस पत्र के बाद जिलों में हड़कंप मचा है। बीएसए परेशान हैं कि इतने कम समय में कैसे सभी को नियुक्ति पत्र जारी किया जा सकता है।


News Sabhaar : अमर उजाला ब्यूरो (8.1.14)
*********************
It is surprising that Urdu Teacher gets appointment letter, While Upper Primary /Junior High School Teacher appointment is Delayed.

Criteria for selection of both appointments is same after 15th amendment in Basic Shiksha Niyamavali, And recently there is some issue arises in Allahabad HC regarding 15th amendment and its matter reaches to Supreme Court.

UPTET : जूनियर हाईस्कूल में भर्ती होंगे 21 हजार भाषा शिक्षक

UPTET : जूनियर हाईस्कूल में भर्ती होंगे 21 हजार भाषा शिक्षक
Appointment of 21000 Language Teachers in Junior High School.
 

Teacher Recruitment News


टीईटी पास बीएड वाले ही कर सकेंगे आवेदन

लखनऊ। जूनियर हाईस्कूलों में पहली बार भाषा शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। कुल 21 हजार भाषा शिक्षकों की भर्ती किए जाने की तैयारी है। इसके लिए टीईटी पास बीएड वाले ही आवेदन कर सकेंगे। रिक्तियों से संबंधित अन्य ब्यौरे तैयार करा लिए गए हैं। सुप्रीम कोर्ट में दाखिल विशेष अनुज्ञा याचिका (एसएलपी) पर फैसला आने का इंतजार है। फैसला आते ही भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। प्रदेश में 76,782 उच्च प्राथमिक स्कूल हैं।

News Sabhaar : Amar Ujala

Sunday, January 5, 2014

72825 Teacher Recruitment : सुप्रीम कोर्ट जाएंगे टीईटी अभ्यर्थी

72825 Teacher Recruitment : सुप्रीम कोर्ट जाएंगे टीईटी अभ्यर्थी



Teacher Recruitment News



कौशांबी : प्रदेश सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई एसएलपी के खिलाफ टीईटी उत्तीण अभ्यर्थी भी अब सर्वोच्च न्यायालय जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट में प्रदेश सरकार को घेरने की योजना संगठन ने तैयार कर ली है।
मंझनपुर स्थित डायट मैदान में रविवार को यूपी टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की बैठक हुई। इसमें इसमें प्रदेश सरकार पर हठधर्मिता का आरोप लगाया गया। साथ ही अभ्यर्थियों से एकजुट होने का आह्वान किया गया। जिलाध्यक्ष रामपूजन तिवारी ने कहा कि संगठन कभी भी पीछे नहीं हटेगा, सरकार को झुकना ही होगा। कहा कि युवाओं को रोजगार चाहिए, ताकि देश की तरक्की हो सके। सरकार रोजगार न देकर देश को गर्त में ढकेल रही है। कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी सुप्रीम कोर्ट जाकर प्रदेश सरकार ने साफ कर दिया है कि वह हठधर्मिता पर अड़ी हुई है। सच की जीत हमेशा होती है और यहां भी होगी। बैठक में हेमंत पांडेय, पीयूष त्रिपाठी, राजू कुशवाहा, मो. खालिद, आनंद अग्रहरि, संगीत त्रिपाठी, चंद्रशेखर मौर्य, महेश कुमार, राजेश आदि मौजूद रहे

News source / sabhaar : Jagran (Sun, 05 Jan 2014 07:12 PM (IST))


News : स्‍पेस में भारत की लंबी छलांग: पहले स्‍वदेशी क्रायोजेनिक इंजन GSLV D-5 ने किया सफल प्रक्षेपण

News : स्‍पेस में भारत की लंबी छलांग: पहले स्‍वदेशी क्रायोजेनिक इंजन GSLV D-5 ने किया सफल प्रक्षेपण

स्‍पेस में भारत की लंबी छलांग: पहले स्‍वदेशी क्रायोजेनिक इंजन GSLV D-5 ने किया सफल प्रक्षेपण


**********
 इसके प्रक्षेपण के साथ ही इसरो अमेरिका, रूस, जापान, चीन और फ्रांस के बाद दुनिया की छठी अंतरिक्ष एजेंसी बन गया जिसने स्वदेशी क्रायोजेनिक इंजन के साथ सफलता का स्वाद चखा है।

सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के मिशन कंट्रोल रूम से इसरो प्रमुख के राधाकृष्णन ने कहा, ‘‘मैं बेहद खुश हूं और मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि टीम इसरो ने इसे कर दिखाया है। भारतीय क्रायोजेनिक इंजन और स्टेज ने वैसा ही प्रदर्शन किया है जैसा इस मिशन के लिए अनुमान जताया गया था और जैसी अपेक्षा थी और उसने जीसैट-14 संचार उपग्रह को कक्षा में ठीक तरीके से स्थापित कर दिया है।’’

 ******

श्रीहरिकोटा (आंध्रप्रदेश). भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 2014 की धमाकेदार शुरुआत कर दुनियाभर में अपना लोहा मनवा लिया है। इसरो ने रविवार को जीएसएलवी डी-5 की सफल लॉन्चिंग की। जीएसएलवी डी-5 पहला स्वदेशी क्रायोजेनिक इंजन (जीएसएलवी डी-5) है, जिसने जीसैट-14 संचार उपग्रह को सफलतापूर्वक उसकी कक्षा में स्थापित कर दिया है। इसके साथ ही भारत उन देशों के क्लब में शामिल हो गया है जिनके पास अपना क्रायोजेनिक तकनीक है। इसे भारत के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है, क्‍योंकि अब तक भारत को फ्रांस से दोगुनी कीमत चुका कर रॉकेट लेने पड़ते थे। इसके अलावा जीएसएलवी डी-5 की सफल लॉन्चिंग भारत के अभियान 'चंद्रयान-2' के लिए भी महत्‍वपूर्ण मानी जा रही है। इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए कहा- भारत ने विज्ञान और तकनीकी क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

बड़े कमाल कर सकता है क्रायोजेनिक इंजन
क्रायोजेनिक इंजन तरल हाइड्रोजन और तरल ऑक्सीजन का इस्तेमाल होता है, जो बर्फ से भी बहुत कम तापमान पर काम करती है। किसी राकेट को अंतरिक्ष में प्रक्षेपित करने के दौरान उसका ईंधन भी साथ में ले जाना पड़ता है। ऐसे में सबसे हल्का ईंधन तरल हाईड्रोजन और तरल ऑक्सीजन हैं और उसे जलाने पर सबसे अधिक ऊर्जा मिलती है। इससे सहज ही समझा जा सकता है कि अंतरिक्ष मिशन में क्रायोजेनिक इंजन का क्‍या महत्‍व है। अभी तक भारत को क्रायोजेनिक इंजन के लिए विदेशों पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन पोखरण परमाणु परीक्षण के बाद दुनिया ने यह तकनीकी देने से इनकार कर दिया गया था, तभी से भारत के वैज्ञानिक इसे विकसित करने में लगे थे। इस तकनीक पर भारत करोड़ों रुपए खर्च कर चुका है


आपको बता दें कि 4 बजकर 18 मिनट पर श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्‍पेस सेंटर से जीएसएलवी डी-5 को लॉन्‍च किया और ठीक 17 मिनट की उड़ान के बाद यान जीसैट-14 अपनी कक्षा में पहुंच गया। जीएसएलवी डी-5 इस साल अंतरिक्ष में पहुंचने वाला पहला सैटेलाइट है। इसकी लॉन्चिंग के लिए शनिवार दोपहर 11.18 बजे काउंट डाउन शुरू कर दिया गया था। इस प्रक्षेपण के पीछे वैज्ञानिकों की 20 साल की वह मेहनत भी दांव लगी थी, जो उन्होंने देसी क्रायोजेनिक इंजन विकसित करने में लगाई। इस पूरे अभियान की कुल लागत 356 करोड़ रुपए है



72825 Teacher Recruitment : झाड़ू के साथ निकाला जुलूस

72825 Teacher Recruitment : झाड़ू के साथ निकाला जुलूस



Teacher Recruitment News

आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा इकाई द्वारा अपनी मांग प्राथमिक अध्यापक नियुक्ति टीईटी मेरिट के आधार पर संपन्न करवाने को लेकर रविवार को अंबेडकर पार्क में बैठक की। इसके बाद झाड़ू के साथ जुलूस निकाला और सड़कों की सफाई कर भीख मांगी। इस दौरान प्रदेश सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की।

बैठक को संबोधित करते हुए उमेश वर्मा ने कहा कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद के डबल बेंच के फैसले के आने के बाद भी राज्य सरकार नियुक्ति न कर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। हम बेरोजगार पहले ही दो वर्षो से मानसिक व आर्थिक प्रताड़ना का दंश झेल रहे हैं। ऊपर से राज्य सरकार अब हम लोगों को उच्चतम न्यायालय में मुकदमा लड़वा रही है। चूंकि बीएड टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की प्राथमिक विद्यालय में नियुक्ति की समय सीमा एनसीटीई द्वारा निर्धारित 31 मार्च है। राज्य सरकार नियुक्ति न करके समय सीमा को समाप्त करवाना चाहती है।

रविन्द्र यादव ने कहा कि सरकार टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगारों के प्रति पूरी तरह से निरंकुश हो चुकी है। शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को न्यायालय में मात्र उलझाना चाहती है। 20 नवंबर 13 को उच्च न्यायालय के फैसले को एक महीने व्यतीत करने के बाद उच्चतम न्यायालय में समय पास करने के उद्देश्य से डिफेक्टिव विशेष अनुज्ञा याचिका दाखिल की। उसमें संशोधन अब तक न करके अपना इरादा स्पष्ट कर दिया है। इस अवसर पर बलवंत यादव उमेश वर्मा, हरेन्द्र प्रसाद यादव, राजेश यादव, हृदय नारायण सिंह, रामा वर्मा, विमल किशोर यादव, सुनील गावस्कर, भूपेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र राजभर, महेश यादव, जनार्दन मौर्य, संजय कुमार, रामकृष्ण तिवारी, रविन्द्र नाथ पाठक, प्रदीप कुमार, दिनेश कुमार, वीरेन्द्र मौर्य, सुदामा यादव, दुष्यंत कुमार चौधरी आदि उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता ब्रह्मानंद प्रजापति व संचालन रविन्द्र यादव ने किया

News Source / Sabhaar : Jagran (Sun, 05 Jan 2014 06:32 PM (IST))


UPTET / UP Teacher News : शिक्षकों को पहनना होगा आईकार्ड

UPTET / UP Teacher News : शिक्षकों को पहनना होगा आईकार्ड


Teacher Recruitment News

बरेली : अब परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों की तरह गले में पहचान पत्र पहन कर कक्षाओं में आना होगा ताकि विद्यार्थियों के बीच शिक्षकों व्यक्ति्व प्रभाव छोड़ सकें। बीएसए कार्यालय पर हुई सभी खंड शिक्षा अधिकारियों की बैठक में यह निर्देश बीएसए ने जारी किए।

सभी एबीएसए को निर्देशित किया गया कि सभी शिक्षकों के परिचय पत्र जारी किए जाएं। बैठक में सभी ब्लॉक की सूचनाएं भी तलब की गई। मिड डे मील वार्षिक योजना के प्रपत्र जल्द भरे जाएं। ग्राम पंचायत लोक शिक्षा समिति के खाते तत्काल खुलवाने के साथ ही ड्रेस वितरण के लिए गठित टास्कफोर्स की रिपोर्ट तलब की। शिक्षामित्रों को डाटा ऑनलाइन फीडिंग में अधिकतर ब्लॉक फिसड्डी साबित हुए हैं। मात्र पांच ब्लॉकों में ही फीडिंग का कार्य पूरा हुआ है। वहीं शिक्षकों की लापरवाही से अधिकतर स्कूलों बिजली व्यवस्था ठप पड़ी है। बीएसए चंद्र केश सिंह यादव ने बताया कि सभी विद्यालयों को साढ़े तीन हजार रुपये विद्यालयों को जारी किए गए हैं बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने को। वहीं जो शिक्षक लगातार दो वर्ष से गैरहाजिर चल रहे हैं उनकी सेवाएं खत्म की जाएंगी। शिक्षकों की नियुक्ति कक्षावार होगी साथ ही एपीएल श्रेणी के बच्चों की ड्रेस जल्द वितरित की जाएगी। बीएसए चंद्रकेश सिंह यादव ने बताया कि लंबित कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को जारी कर दिए गए हैं साथ ही रिपोर्ट एक सप्ताह में तलब की है

News Source / Sabhaar : जागरण संवाददाता, Jagran (5.1.14)

बी एड शिक्षकों की भर्ती मामला

बी एड शिक्षकों की भर्ती मामला

सुप्रीम कोर्ट से फैसला फरवरी में आने की सम्भावना है ,
और उसके बाद राज्य सरकार के लिए इसके अनुपालन मार्च / अप्रेल में करने तक समय होगा ,
72825 शिक्षकों  की काउंसलिंग एक दिन में नहीं हो जायेगी और उसमें 2-3  महीने लगेंगे , मेडिकल जांच भी होगी
तब उसके बाद जा कर नियुक्ति पत्र / ज्वाइनिंग मिलगी
इसीलिये मैंने  पहले लिखा था की भर्ती / नियुक्ति जून /जुलाई तक सम्भव होगी


अनुमान :
जूनियर भर्ती के आसार  , 72825 शिक्षकों  की  भर्ती के बाद दिख रहे  हैं 

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment : मेरिट लिस्ट जारी करने को होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment : मेरिट लिस्ट जारी करने को होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन



Teacher Recruitment News

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP

 इलाहाबाद : उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित-विज्ञान विषय के 29334 अध्यापकों की मेरिट लिस्ट जारी न होनेसे अभ्यर्थी आक्रोशित हैं। रुकी मेरिट लिस्ट जारी करने को लेकर 'जूनियर शिक्षक भर्ती युवा मोर्चा' के बैनर तले शनिवार को आजाद पार्क में प्रदेशभर के अभ्यर्थियों का जमावड़ा हुआ। उन्होंने शासन की हीलाहवाली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रदेशव्यापी आंदोलन करने व आर-पार की लड़ाई छेड़ने का एलान किया। इसके तहत हर जिले में धरना-प्रदर्शन के साथ जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। नेतृत्व कर रहे देवेंद्र यादव ने कहा कि दस हजार बीटीसी और विशिष्ट बीटीसी का फार्म हमारे आवेदन के काफी पीछे निकला, जिसकी काउंसिलिंग शुरू कर दी गई है, परंतु उच्च प्राथमिक विद्यालयों की गणित-विज्ञान शिक्षकों की लिस्ट अब तकजारी नहीं हुई। इससे हजारों शिक्षित बेरोजगार कुंठाग्रस्त हो गए हैं। वाईएन पांडेयने कहा कि सरकार की नीतियां हमारे खिलाफ हेैं, परंतु हार नहीं मानेंगे। सभा में देवेंद्र यादव, पूनम यादव, सुनीता पटेल, दिव्य प्रकाश मिश्र, सतेंद्र सिंह, धर्मेद्र सिंह, राकेश यादव, इकबाल, प्रमोद गुप्त, अतुल मौजूद रहे

News Source / Sabhaar : Jagran(05.01.2014) /Sat, 04 Jan 2014 07:21 PM (IST)
जागरण संवाददाता,



Shiksha Mitra News : शिक्षा मित्रों का मानदेय बढ़ाने पर निर्णय राज्य सरकार को ही करना है

Shiksha Mitra News : शिक्षा मित्रों का मानदेय बढ़ाने पर निर्णय राज्य सरकार को ही करना है
***********
 केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने इस संबंध में प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी को भेजे पत्र में कहा है कि शिक्षा मित्रों का मानदेय बढ़ने पर निर्णय लेने का अधिकार राज्य के अधीन आता है। केंद्र सरकार की इस बाबत कोई प्रत्यक्ष भूमिका नहीं है
 ********
इससे साफ हो गया है कि शिक्षा मित्रों का मानदेय बढ़ाने पर निर्णय राज्य सरकार को ही करना है
 ********


See News : 
शिक्षा मित्रों का मानदेय बढ़ाने से केंद्र का इन्कार
लखनऊ। केंद्र ने राज्य सरकार से दो टूक शब्दों में शिक्षा मित्रों का मानदेय बढ़ाने से इन्कार कर दिया है। केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने इस संबंध में प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी को भेजे पत्र में कहा है कि शिक्षा मित्रों का मानदेय बढ़ने पर निर्णय लेने का अधिकार राज्य के अधीन आता है। केंद्र सरकार की इस बाबत कोई प्रत्यक्ष भूमिका नहीं है। इससे साफ हो गया है कि शिक्षा मित्रों का मानदेय बढ़ाने पर निर्णय राज्य सरकार को ही करना है।
प्रदेश में 1.76 लाख शिक्षा मित्र बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में बच्चों को पढ़ा रहे हैं। इन्हें प्रतिमाह 3500 रुपये मानदेय मिल रहा है। शिक्षा मित्र पिछले कुछ वर्षों में मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर कई बार आंदोलन कर चुके हैं। राज्य सरकार हर बार उन्हें यही आश्वासन देती है कि मानदेय बढ़ाने के संबंध में केंद्र सरकार को पत्र लिखा जा चुका है, लेकिन वह नहीं बढ़ा रही है। प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री ने पिछले 15 अक्तूबर को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री को शिक्षा मित्रों का मानदेय 3500 से बढ़ाकर 8500 रुपये करने का प्रस्ताव भेजा था। इसके जवाब में केंद्र सरकार ने स्थिति स्पष्ट कर दी है। गौरतलब है कि इसके पहले भी शिक्षा मित्रों का मानदेय बढ़ाने संबंधी पत्र केंद्र को भेजा जा चुका है, लेकिन उसका कहना था कि यह मामला राज्य सरकार का है

News Source / Sabhaar : अमर उजाला (05.01.2013)

Saturday, January 4, 2014

10000 BTC Teacher Recruitment in UP : Advertisement Published in Various Local News Papers

10000 BTC Teacher Recruitment in UP : Advertisement Published in Various Local News Papers


Teacher Recruitment News


Jaankaree Facebook ke sadasya dwara uplabdh karayee gayee hai, Jankari ki pramanikta ke liye sambndhit vibhag kee website dekhen Va Local News Paper dekhen.
















10000 BTC Teacher Recruitment Government Order / Sashnadesh And Advertisement

10000 BTC Teacher Recruitment Government Order /  Sashnadesh And Advertisement

Teacher Recruitment News


Information given here is Informatory in Nature, And for authentication please visit concerned department website / contact concerned authority.

Yahan dee gayee suchna sirf Janakari Matra hai( jo ki FB par ek sadasya dwara uplabdh karayee gayee hai), Aur Pramanikta ke liye aap sambndhit Vibhag kee website dekhen / sambandhit Vibag se sampark karen.