Monday, June 23, 2014

Shiksha Mitra will get Recruitment Letter : शिक्षामित्रों को मिलेगा नियुक्ति पत्र

Shiksha Mitra will get Recruitment Letter : शिक्षामित्रों को मिलेगा नियुक्ति पत्र

 Shiksha Mitra News Samayojan, Shiksha Mitra, UPTET, Allahabad Highcourt Triple Bench Order,

मथुरा (नौहझील) : अब शिक्षामित्रों को नियुक्ति मिलने का समय आ गया है। 761 शिक्षामित्रों ने बीटीसी का प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है।

शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष गिरधारीलाल शर्मा ने बताया कि शिक्षामित्रों की सूची 30 जून तक डाइट द्वारा बीएसए को उपलब्ध कराई जाएगी। 10 से 22 जुलाई के मध्य शिक्षामित्रों की काउंसिलिंग कराई जाएगी। 25 को सूची का अनुमोदन होगा। 31 जुलाई तक नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे। संघ के जिला संरक्षक शिव कुमार पचौरी ने बताया कि जनपद में करीब 761 शिक्षामित्र हैं, जिन्होंने सफलता पूर्वक बीटीसी का प्रशिक्षण प्राप्त किया है। इसके अतिरिक्त वे शिक्षामित्र भी पात्र होंगे, जो स्पेशल बीटीसी करके पुन: शिक्षामित्र का कार्यभार कर रहे हैं। इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष नीरज गुप्ता, महामंत्री पुष्पेन्द्र गुर्जर, गंगाचरन, कौशल किशोर शर्मा, चन्द्रप्रकाश, वीरेन्द्र चौधरी, संजय पाठक, हेमेन्द्र कौशिक आदि उपस्थित थे


News Source : Jagran (23.6.14)

 ************************************

बीटीसी मार्कशीट के लिए भटक रहे शिक्षामित्र


बुलंदशहर : बीटीसी फाइनल करने वाले शिक्षामित्रों को मार्कशीट नहीं दी जा रही हैं। डायट प्राचार्य ने भी शिक्षामित्रों को सीधे मार्कशीट देने से इन्कार कर दिया हैं। उन्होंने कहा है कि खंड शिक्षा अधिकारियों को ही मार्कशीट दी जाएगी।

इस वर्ष जो शिक्षामित्र बीटीसी फाइनल कर चुके हैं, उन्हें मार्कशीट देने के लिए घुमाया जा रहा है। डायट में सभी शिक्षामित्रों की मार्कशीट रखी हुई हैं। शिक्षामित्र आए दिन डायट प्राचार्य से मिलकर मार्कशीट की मांग कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने मार्कशीट देने से साफ इन्कार कर दिया है। अधिकतर खंड शिक्षा अधिकारी डायट से शिक्षामित्रों की मार्कशीट ले जा चुके हैं, लेकिन तीन ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी मनमानी कर रहे हैं।

स्याना, अरनिया एवं अगौता के खंड शिक्षा अधिकारियों से शिक्षामित्रों ने मार्कशीट लाने की मांग की, लेकिन उन्होंने भी कोई सुनवाई नहीं की है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष संजय चौधरी ने बताया कि डायट प्राचार्य और खंड शिक्षा अधिकारी मनमानी कर रहे हैं। इससे तीन ब्लाकों के 600-700 शिक्षामित्रों को परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के अंदर मार्कशीट शिक्षामित्रों को नहीं दी गई तो डायट प्राचार्य एवं खंड शिक्षा अधिकारियों का घेराव किया जाएगा।

डायट प्राचार्य एसके सुमन ने बताया कि दो तीन ब्लाक के शिक्षामित्रों का मार्कशीट के साथ गजट नहीं आया है। एक दो दिन में गजट आ जाएगा। इसके बाद तीनों ब्लाकों के शिक्षामित्रों को मार्कशीट भेज दी जाएंगी

News Sabhaar : Jagran (23.6.14)
*************************************

सरकार के सकारात्मक सोच से शिक्षामित्रों में खुशहाली

आजमगढ़ : आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक जिलाध्यक्ष हरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में रविवार को कुंवर सिंह उद्यान में आयोजित की गई। इस दौरान शिक्षामित्रों के सरकार के फैसले पर बधाई दी और कहा कि संगठन की मेहनत कभी भी जाया नहीं होती है।

बैठक में जिलाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार के सकारात्मक सोच के चलते ही आज प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के घर खुशहाली का अवसर प्राप्त हुआ है। इसलिए प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा शिक्षा मंत्री बधाई के पात्र हैं। विकास यादव ने कहा कि आज संगठन में एकजुटता व समर्पण की जरूरत है क्योंकि इसी की वजह से हम आज सफलता की दहलीज पर पहुंच चुके हैं। जिला मंत्री ने कहा कि आज जरूरत है पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर संगठन के पदाधिकारी, शिक्षा मित्रों के घर-घर जाकर संगठन की मजबूती तथा एकजुटता की अपील करें तभी हम सफलता प्राप्त कर सकेंगे। अंत में उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, मुख्य सचिव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा डायट के प्राचार्य को बधाई देते हुए आश्वस्त किया कि शिक्षामित्र समायोजन के बाद किसी भी कीमत पर शिक्षा की गुणवत्ता से समझौता नहीं करेंगे। कैलाश यादव ने कहा कि शिक्षामित्रों के एकता का ही परिणाम है कि शिक्षामित्र शिक्षक बनने जा रहे हैं। इसी क्रम में जिला संरक्षक रामप्रताप सिंह, जिला संगठन मंत्री विजय बहादुर, जिला संयुक्त मंत्री हनुमान राय, मनेन्द्र सिंह, संतोष यादव आदि उपस्थित थे

News Sabhaar : Jagran (23.06.2014)
**********************

 

47 comments:

  1. सीधी बात नो बकवास
    !
    !
    सरकार के पास 72825 को लटकाने के जितने विकल्प थे वो सुप्रीम में ले जाकर दिखा लिये ,
    हुआ कुछ नही , भर्ती चालू करने का सख्त आदेश मिला
    अब अंतिम बृहमास्त्र सरकार ने चलाया है समय वाला लेकिन अब अगली बार कोर्ट हलक में हाथ डालकर भर्ती करा ही देगा तब तो भर्ती तो करनी ही पडेगी

    ReplyDelete
  2. इसलिए क्यों न तब तक दिया हुआ टाइम पी लिया जाये
    बस यही वजह है कि 84 दिन अपना मामा जी का घर समझकर खूब उत्पात काट लिया

    ReplyDelete
  3. इतना जान लो
    अगली सुनवाई पर काउंसिलिंग का आदेश ही होगा ।
    और कोर्ट में तभी रिपोर्ट करने को कहा जायेगा जब नियुक्ति पत्र दें के आवेगी । वरना
    किसे इतनी सडी गरमी में तिहाड पसन्द है।

    ReplyDelete
  4. मित्रो ये जो आजमगढ वाले है ,इन्हे ज्यादा जरुरत है क्या नौकरी की......Baaki 74 jile to aaram se ghar baithe h ,facebook/NET/BLOG chala rhe h .

    ReplyDelete
  5. जिस्म की दीवारो से रूह तक नज़र आने लगी।
    बहुत अंदर तक तोड़ गया मुझे इश्क तेरा।

    ReplyDelete
  6. M
    Y
    .
    .
    .
    A
    N
    G
    E
    L. . . . . . . . . . . . . . G
    .
    .
    मत पूछो कितनी मोहब्बत है मुझे उनसे !
    बारिश की बूँद भी अगर उन्हें छू ले....
    तो दिल में आग लग जाती है...

    ReplyDelete
  7. जब एक छोटी लड़की अपने पापा को बाहर से
    आया देखकर उनके लिए भागकर एक गिलास
    पानी का लाये| यह प्यार हैं
    ——————————
    जब सुबह पत्नी, पति के लिए चाय बनाती हैं और
    उस चाय को पति को देने के पहले पहला घूंट
    पीती हैं| यह प्यार हैं
    ——————————
    जब एक माँ अपने बेटे को सबसे बढ़िया मिठाई
    का टुकड़ा सबसे छुपा कर देती हैं| यह प्यार हैं
    ——————————
    जब आपका दोस्त फिसलन भरी सड़क पर
    आपका हाथ बहुत मजबूती से पकड़ लेता हैं
    ताकि आप गिर ना सके| यह प्यार हैं
    ——————————
    जब आपका भाई आपको मैसेज करके बोले घर टाइम
    पर आ जाना देर होने परमुझे तुम्हारी फ़िक्र
    होती हैं| ये प्यार है।
    ——————————
    प्यार सिर्फ वह नहीं की लड़का और लड़की एक
    दुसरे की बांहों में बाँहे डाले सारे शहर का चक्कर
    लगाए, और अश्लीलता फैलाये
    दरअसल सच्चा प्यार वह हैं जिसमे एक दूसरे
    का ख्याल रखा जाए ।।।।।।

    ReplyDelete
  8. M
    Y
    .
    .
    .
    A
    N
    G
    E
    L. . . . . . . . . . . . . . G
    .
    .
    Girl: do you believe in angels?
    Boy: yeah.
    Girl: where do they live?
    Boy: some in heaven, some on earth.
    Girl: have you ever met one?
    Boy: yup, even hugged one.
    I kissed one too.
    Girl: you’re cheating on with me bcoz you have already an angel ?
    Boy: no, no, no,
    bcoz you are my angel...!!

    ReplyDelete
  9. M
    Y
    .
    .
    .
    A
    N
    G
    E
    L. . . . . . . . . . . . . . G
    .
    .
    Kisi ek se karo pyaar itna,
    Ke kisi aur se pyaar karne ki gunjaish na rahe,
    Woh muskrade aap ko dekh kar ek bar,
    Toh zinadgi se phir koi khwaish na rahe…

    ReplyDelete
  10. ७२८२५ अभ्यर्थियो की खुशियों पे लगा स्टे
    ........................................................
    सूबे की समाजवादी सरकार की गलत नीतियों के कारण ७२८२५ अभ्यर्थियो की खुशियों पे स्टे लगा हुआ हैं ।माननीय सर्वोच्च न्यायालय से विजित होने के वावजूद जिस तरह सरकार इनकी भर्ती सुनिश्चित करने के विपरीत हिला-हवाली कर रही है उससे कार्यपालिका के निकृष्टतम स्वरूप का दर्शन होता है ।

    ReplyDelete
  11. माननीय उच्च न्यायालय के एकल पीठ में तथ्यों को तोड़ मरोड़कर पेश करने की सरकार की आदत ने ही बेरोजगारों के चरम प्रताड़ित स्तर की शिलान्यास कर दी थी ।
    ऐसा प्रतीत होता है सरकार अवमानना झेलने को भी तैयार है पर इससे उन अभ्यर्थियो के सामाजिक या आर्थिक स्तर में क्या बदलाव आएगा जो २०११ में ही नौकरी पाने के पात्र होने के वावजूद वर्तमान में बदहाली और उपेक्षित जीवन जीने को विवश है ।

    ReplyDelete
  12. न्याय की असली कसौटी तो तब समझा जायेगा जब उनकी इस दयनीय दशा के जिम्मेदार लोगो को जेल की चक्की पिसने को मजबूर किया जाय ।
    अन्यथा जनता के पैसो से जनता को ही लम्बी विधिक लड़ाई के जरिये परेशान करनेवाली कार्यपालिक के रवैये में कोई परिवर्तन नही आएगा और हम जैसे लोग इनकी सड़ांध दूषित सोच का शिकार होते रहेगे ।

    ReplyDelete
  13. १००% इस शिक्षा मित्र वाले केस में बहुत हिला हवाली हुई है बल्कि २ बार तो मेरे सामने ही हुई है एक बार १० दिसंबर २०१३ और एक बार २३ दिसंबर २०१३ |
    आज इतनी कहानी नहीं बनती जो बन रही है और इनपे होने वाली राजनीती ही ख़त्म हो जाती और मेरा मानना ये भी है की आज शायद ७२८२५ भी हो जाती जब सरकार के पास कुछ नहीं होता |
    परन्तु कुछ अग्रिम नेताओ के आलस्य रवैये से आज हम इस मुकाम पे खड़े हैं |
    परन्तु आपको विश्वास दिलाता हूँ की अब कोई हिला हवाली नहीं सीधे फाइनल होगा शिक्षा मित्रों के केस पे |
    दोनों ही रिट नयी व पुरानी पर काम चलेगा !

    ReplyDelete
  14. कल होगी कैबिनेट की मीटिंग अखिलेश करेगें अध्यक्षता सुबह 9:30 से, लग सकती है अहम फैसलो पर मुहर Etv

    ReplyDelete
  15. "लग सकती है अहम फैसलो पर मुहर"। मजाक बना रखा है।
    जब देखो मुह उठा कर मीटिंग....
    करना कुछ नहीं। केवल नाश्ता के लिए और कुछ नही !

    ReplyDelete
  16. Bhai 3 june ko bhi aaya tha or 30 june ko bhi aaunga...,
    Kah do akl less sarkar ke kutto se apni lathi pr tel or lga le kyoki tetians ki chati or chaudi or majboot ho gyi h..

    ReplyDelete
  17. रोज सर्कस वाले मेरे घर पर पूछताछ करने आते हैं
    उनका टेढी नाक वाला लंगूर खो गया है ।
    किसी को पता हो
    तो बता दे ?? ?????

    ReplyDelete
  18. जाहि विधाता दारुण दुख देही । ताकी मति पहले हर लेही । 72825 न्युक्तियोँ की हीलाहवाली इस सरकार का काल बन जायेगीँ और इस पाखंडी समाजवादी पार्टी का समूल नाश हो जायेगा ।

    ReplyDelete
  19. सूचना फ्रॉम अल्लाहाबाद !!!!!!!!!!!!!!
    बी.टी.सी वाले डालेंगे फ्रेश रिट जिसमे उनका साथ एस.के पाठक देंगे |
    राजेश पाण्डेय जी की २८००४/११ को अशोक खरे जी ने बताया की वो बेसिक रिट है इनके खिलाफ उसे भी ओपन कराइये उसपे टेट मोर्चे के अवनीश यादव और राकेश पाण्डेय जी काम करेंगे |
    संतोष भाई बी.टी.सी और टेट मोर्चे से परस्पर सम्बन्ध बनाये हुए हैं और उन्ही के कोर्डिनेशन से सार्थकता की खुशबू आ रही है |
    राजेश पाण्डेय भाई ने बताई है ये बात अभी अभी

    ReplyDelete
  20. अल्ल्हाबाद निकली हुई टीम अशोक खरे के चैम्बर के लिए निकले ||||||
    नाम निम्न है :
    अवनीश यादव
    राजेश पाण्डेय
    संतोष प्रजापति
    राकेश यादव
    अनिल वर्मा
    नरेश यादव गाजियाबाद
    एस.के पाठक
    व कुछ बी.टी.सी का अभ्यर्थी भाई भी साथ में हैं |||||||

    ReplyDelete
  21. अपने अपने subjects में टी जी टी qualify करने की हैसियत वाले वो साथी जिनका गुणांक 12/9/6 फार्मूले से इतना नही है कि जी आई सी की 8000 (4-4 हजार male&female) सीटों पर उनका चयन हो सके एक और केस करने के लिए तैयार हो जाएँ ,,,, जी आई सी में भी एकेडमिक से चयन नहीं हो सकता क्योंकि हमारे मामले में डिवीजन बेंच द्वारा अनु 14 के आधार पर 15th संशोधन निरस्त करने का हवाला देकर एकेडमिक से होने वाली सभी चयन प्रक्रियाओं को निरस्त करना सिंगिल बेंच के लिए बाध्यकारी है ...

    ReplyDelete
  22. और अब आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि 8000 सीटों पर एकेडमिक से चयन हेतु कम से कम 73 गुणांक तो होना ही चाहिए....

    ReplyDelete
  23. ३० जून २०१४ ............
    महा आंदोलन लखनऊ चलो
    इस सपा सल्तनत के छक्के छुड़ाने के लिए अपने घरों से निकलो , नौकरी पानी है तो खुद चलना होगा क्यूंकि ये देने वाला नहीं है |
    जो हमारे देश के सर्वोच्च कानून को नहीं मान रहा है तो इससे बड़ा धूर्त कौन होगा ?
    भाइयों हक़ छिनना है इससे बहुत हाथ पैर जोड़ लिए एच.एल. दत्तू भी हमारे साथ हैं तो घबराना कैसा ?
    इस बार आंदोलन में यलगार होगा |
    जो डर गया समझो मर गया |
    " बिनय न मनात जल भी जड़ , गए तीन दिन बीत
    बोले राम सकोप तब , भय बिन होई न प्रीत
    लक्षमण बाण सरासर............

    ReplyDelete
  24. AAJ FIR MANGALWAR @ @ SACHIV HATA @ @ BSP KA WALK OUT @ KUCH ACCHA HUA. BOLO PAVAN PUTRA HANUMAN KI JAI.

    ReplyDelete
  25. Mitro aaj basic siksha sachiv Nitishvar kumar hatae gye unki jgh Hira lal Gupta ko bnaya gya.bharti n krne ke karn sc jail kisko bhejegi nitisvar ko ya Gupta ji ko.ye sb drama jail jane se bachne ke lie h.jai shree ram jai hanuman.

    ReplyDelete
  26. 72825 tet pass sikshko ki bhartin hone pe bsp vridhayko ne sadan se kia walk out.

    ReplyDelete
  27. Vidhan sabha me dhamasan
    Apni bhrti ko lekar hua hamgama
    Aakir paltua kyu nhi karega bhrti ????? Aisi taisi paltua ki

    ReplyDelete
  28. यू.पी. विधान सभा मेँ गूँजा टीईटी शिक्षक भर्ती का मामला, बी.एस.पी. विधायकोँ ने किया हंगामा और विधायकोँ ने सदन से किया वाँक आउट।
    --न्यूज नेशन यू.पी.

    ReplyDelete
  29. Nitishwar kumar ko pad gayi laat......
    Abhi tak nayi tainati bhi kahi nahi di.....
    Kisi ne sach hi kaha hai......gadhe ki agadi aur pichadi dono ki khatrnak hoti hai.....
    Samjhe nahi sachiv sahab....
    Ab naya sachiv ayega..... Apne mamle ko samjhega......
    Kyoki nitish bhai ko to jail jana hai na ???

    ReplyDelete
  30. Kya ab goberment bharti karna chahati hai? Isliye nitiswar ki kurwani di gayi hai. Jaise ki bharti nitishwar hi roke baithe the. Lekin yeh public hai sab janati hai.

    ReplyDelete
  31. इतनी क़ाबलियत दिखी है १२ वी पास अभ्यर्थियों में की अखिलेश यादव ने इन्हे नियुक्ति नहीं सीधे प्रमोशन देने की ठान ली है |
    हा हा हा हा
    समयनियोजन ये ही बताता है इनका ||||||||
    अब मत पूछना की शिक्षा मित्र नियुक्त हो रहे हैं या चयन होंगे ??

    ReplyDelete
  32. 72825 के संबंध मे नयी सूचना >>
    SCERT द्वारा सभी डाइटो को 24 जून
    दोपहर 12 बजे तक सही फ़ारमैट मे
    डाटा भेजने को कहा गया है अभी तक
    जो डाटा सभी डाइट
    द्वारा भेजा गया था उसमे केवल 14 डाइट
    का डाटा सही फ़ारमैट मे था ।
    अब तो लगता है कि भर्ती ऑफलाइन
    ही होती तो ज्यादा अच्छा होता,,,
    भर्ती जल्दी हो सके इसलिए ऑनलाइन
    भर्ती का फैसला लिया गया,,, लेकिन
    यहाँ तो सब उल्टा हो रहा है । डाइट वाले जैसा हमने सोचा था उससे भी गये गुजरे निकले !

    ReplyDelete
  33. आज के मुख्य समाचार ,
    १) बेसिक शिक्षा सचिव नीतीश्वर कुमार हटाए गए
    २) हीरा लाल होंगे नए बेसिक शिक्षा सचिव
    ३) नीतीश्वर कुमार को अभी कोई विभाग नहीं दिया गया
    ४) विधानसभा में गूंजा टीईटी का मुद्दा
    ५) स्वामी प्रसाद मौर्या समेत सभी बसपा विधायको ने सदन से किया वाकआउट
    ६) सभी डायट प्राचार्य को २४/०६/२०१४ अपराह्न १२:०० बजे तक डेटा मर्ज करके भेजने का फरमान निदेशक विक्रम बहादुर सिंह द्वारा जारी
    भर्ती पर आज कल में बहुत कुछ हुआ सबसे अहम बात विधानसभा में भी यह मुद्दा सिर्फ उठाया ही नहीं गया बल्कि सदन से बसपा ने वाक आउट भी किया
    भाइयो धैर्य न खोये भर्ती पर कार्य जारी है
    आपको नियुक्ति सर्वोच्च न्यायलय और टेट संघर्ष मोर्चा भर्ती करा के ही दम लेगा ।

    ReplyDelete
  34. दोस्तो बैठक में निर्धारित हुई रणनीति के तहत काम करना होगा....सहयोग तो करना ही होगा आपको....क्योंकिये लड़ाई आपके ही भरोसे है....लेकिन मैं बहुत जरूरी बात पर आपका ध्यान दिलाना चाहता हूं...जूनियर भर्ती करने का ऑर्डर जिन सिंगल,डबल बेंच वाले तीन जजों ने दिया है....मुझे उनकी भूमिका संदिग्ध जान पड़ती है....इसलिए Rajesh Pandey जी वाली पुरानी रिट हो या पाठक जी के मार्गदर्शन में बीटीसी वालों की नई रिट किसी भी रिट की सुनवाई को इन तीन जजों की पीठ से दूर ही रखना....जूनियर भर्ती का ऑर्डर इन्होंने आंख मूंदकर सरकार को दे दिया है.....इस बात को जरूर ध्यान रखें....और शिक्षामित्रों के साथ ही अपनी 72825 भर्ती की अग्रिम प्रक्रिया....कानूनी प्रक्रिया अवमानना आदि का भी जरूर ध्यान रखें...धन्यवाद

    ReplyDelete
  35. टेट मोर्चा उ.प्र.द्वारा इलाहाबाद मे संजय सिन्हा को अवमानना नोटिस रिसीव करायी गयी....जय टेट

    ReplyDelete
  36. 80 Me 73 MP
    B.J.P
    k aur ham tet vale dar dar bhatak rahe.apne apne lok sabha k sansad se kaho ye mamla parliament me uthayen.
    varna 2017 me dusara vikalp

    ReplyDelete
    Replies
    1. Ye hi sahi ilaaj h kam se kam vidhan sabha hi na chalne de bjp or bsp mip k

      Delete
  37. बेसिक शिक्षा सचिव को हटाया जाना सब सपा सरकार की रणनीति का एक हिस्सा है क्युकी सपा सरकार ने मन में ये ठान लिया है के उसे ये भर्ती करनी ही नही है जब ही तो बस ८४ दिनों तक डेटा मर्जिंग का काम भी पूरा नही करा पायी ये निक्कम्मी सरकार बेसिक शिक्षा सचिव को हटाया गया क्युकी अब सुप्रीम कोर्ट की रेगुलर बेंच लगने वाली है और नीतीश्वर को जवाब देना था और जवाब के बारे में हम सभी जानते है की क्या होना था नया सचिव अब कम से कम ये तो कह सकता है के जज साहब मैंने तो अभी अभी चार्ज लिया है मुझे कुछ नही पता है आप थोड़ा समयँ भीख के तौर पर दे दे तो मैं आपको सारी स्तिथि से अवगत करा दूंगा और ये तो सरकार चाहती है की उसे किसी भी तरह से टाइम एक्सटेंशन मिल जाये इसीलिए ये सब ड्रामा किया गया ।

    ReplyDelete
  38. BSP KO TET KA PAKSH LENE KE LIYE DHAYABAD KAM SE KAM KISI KO TO HUMARI SUDH AAYI PER AKHILESH KO KAB AKAL

    ReplyDelete
  39. सपा सरकार के रहनुमा इतने बड़े उस्ताद हैं कि टेट मोर्चे वालों की शिक्षा मित्रों की प्राथमिक के सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति रोकने की तैयारियों को निष्प्रभावी करने के लिए इस सम्बन्ध में जारी जी ओ में उनकी जूनियर में नियुक्ति की बात लिख दी,,,,

    ReplyDelete
  40. बीएसए आफिस के बाबुओं का कहना है कि पूरे जीओ में कहीं भी ये नही लिखा है कि sm को prt में नियुक्त करना है इसलिए इस जीओ के आधार पर वो विज्ञप्ति नही जारी कर सकते बल्कि शासन से इस सम्बन्ध में स्थिति स्पष्ट करने के लिए निर्देश जारी करने का आग्रह करना पड़ेगा ......

    ReplyDelete
  41. अब लगवाओ स्टे ,,, सरकार को पता है कि टेट मोर्चे वाले किसी भी चलती प्रक्रिया पर स्टे लगवाने में सिद्धहस्त हो चुके हैं इसलिए वो अब किसी भी प्रक्रिया को तब तक नहीं चलाएगी जब तक या तो टेट मेरिट वालों को स्कूल भेजने को विवश नही हो जायेगी ....

    ReplyDelete
  42. अपनी time extension
    application में सरकार ने
    भर्ती करने के लिए समय
    माँगा है जिसे आप 30-11-11
    के अभ्यर्थियों की भर्ती पर
    उसकी सहमति का शपथपत्र
    समझ सकते हैं ...
    इलाहाबाद हाई कोर्ट
    तथा सुप्रीम कोर्ट आफ
    इंडिया हमारी भर्ती करवाने
    पर इस हद तक आमादा हैं
    कि हाई कोर्ट 15th संशोधन
    को शून्य घोषित करके
    वर्तमान सरकार
    द्वारा नियुक्त
    हजारों लोगों को नौकरी से
    निकाले जाने का प्रबंध कर
    देता है तथा सुप्रीम कोर्ट
    हमारे पक्ष में फैसला करते समय
    सरकार की इस
    समस्या को सुनता तक
    नहीं है ....

    ReplyDelete
  43. जब सरकार भर्ती के लिए
    सहमत है और
    न्यायपालिका out of way
    जाकर हमारा पक्ष लेकर हमें
    सकूल भेजने पर अमादा है
    तो फिर हम डर क्यों रहे
    हैं ????
    सच तो यह है कि आप
    स्वेच्छा से ना तो आज डर रहे
    हो और ना ही कभी पहले
    कभी अपनी मर्जी से डरे थे
    बल्कि आपके ही बीच आपके
    छद्म
    हितैषियों द्वारा आपको डराया जा रहा था ,डराया जा रहा है ...
    सबसे पहले आपको उन
    लीगों द्वारा डराया गया जिनका दोनों ही तरह
    से चयन हो रहा था,, फिर
    उनके
    द्वारा डराया गया जिनका बीच
    के रास्ते अर्थात वेटेज से चयन
    हो रहा था ,,,, लेकिन अब
    आपको उनके
    द्वारा डराया जा रहा है
    जिनका या जिनकी बीबियों का 72825
    में चयन ही नहीं हो रहा ,,,,
    यही लोग आन्दोलन करने के
    इच्छुक हैं ,यही लोग
    शिक्षा मित्रों को रोकने के
    लिए जान की बाजी लगाने
    को तैयार हैं ,यही लोग इस
    तर्क के साथ
    अवमानना का केस करने के
    पीछे पड़े हैं

    ReplyDelete
  44. जैसा कि पहले सचिव
    को जेल भिजवाओ बाद में
    भर्ती के बारे में
    सोचा जाएगा ,, यही लोग
    आपको यह बता रहे हैं
    कि सुप्रीम कोर्ट के जजों से
    भी तथ्यों को छिपाकर
    जूनियर का आर्डर
    हो जाएगा और sc में भी एक
    संविधान पीठ बैठ जायेगी ..
    मेरी बात समझ रहे हो ना?
    टेट मेरिट कितनी जायेगी मैं
    बहुत अच्छी तरह से जानता हूँ ,,
    सिर्फ मैं ही नहीं बल्कि इस
    कटु सच्चाई को 72825 में
    select होने वाले
    सभी संभावित जानते हैं, ,कुछ
    दिन पूर्व जो लोग टेट मेरिट
    सौ तक लाते थे आज इस जुगाड़
    में खरे साहब के चेंबर के चक्कर
    काट रहे हैं कि sm किसी तरह
    स्कूलों से भगाए जाएँ
    तो बीएड वालों की भविष्य
    में भर्ती की संभावनाएं
    बची रहें ,,,,
    इस पोस्ट का सार सिर्फ
    इतना है कि जिस
    व्यक्ति को अपने टेट
    प्राप्तांकों पर
    भरोसा हो वो या तो ब्लाग /नेट
    बंद कर दे या इसे
    बचा खुचा बुरा समय काटने
    का साधन समझकर प्रयोग
    करे ,,, जिन्हें यकीन
    अथवा संशय
    हो कि उनका या उनकी बीबी का 72825
    में
    नहीं हो सकता वो आन्दोलन
    करें,अनशन
    करें ,शिक्षा मित्रों को रोकें ,जूनियर
    करवाएं ,,,,ऐसा करना उनका अधिकार
    है ,

    ReplyDelete
  45. M
    Y
    .
    .
    .
    A
    N
    G
    E
    L. . . . . . . . . . . . . . G
    .
    .
    I’m not waiting for a princess.
    I’m waiting for one who thinks I am her prince.

    ReplyDelete
  46. M
    Y
    .
    .
    .
    A
    N
    G
    E
    L. . . . . . . . . . . . . . G
    .
    .
    I feel really special when you say I
    love you.
    I feel really special when you hold
    me by hand.
    I feel really special when you tell
    me you’re my man.
    I feel really special when you hold
    me when I cry.
    I feel really special when you say
    its alright.
    I feel really special when you call
    me honey.
    I feel really special when you tell
    me I am the one..!!!♥♥♥

    ReplyDelete

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.