72825 Teacher Recruitment : भर्ती प्रक्रिया शुरू न करने पर दी आंदोलन की चेतावनी
UPTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News
72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
सकलडीहा(चंदौली): सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बावजूद टीईटी भर्ती प्रक्रिया में कोई पहल नहीं किए जाने पर टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने शनिवार को डायट पर हंगामा किया। उन्होंने चेतावनी दी कि 22 अप्रैल को आवेदन से संबंधित जानकारी उपलब्ध न कराने पर आंदोलन किया जाएगा।
टीईटी संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी शनिवार को डायट पहुंचे। प्रार्चाय की अनुपस्थिति में उन्होंने कार्यालय स्टाप से शिक्षक भर्ती से संबंधित आवेदन के आंकड़ों की जानकारी मांगी। उन्होंने 22 अप्रैल तक जिला बेसिक शिक्षा विभाग को संपूर्ण आंकड़ा उपलब्ध कराने की मांग की। प्राचार्य की अनुपस्थिति में कोई भी कर्मी जानकारी देने में असमर्थ रहा। इस पर अभ्यर्थी आक्रोशित होकर शोर शराबा मचाने लगे। उन्होंने आरोप लगाया कि बेसिक शिक्षा परिषद सचिव संजय सिन्हा के अनुसार भर्ती प्रक्रिया चालू कर दी गई है। जबकि शिक्षा विभाग से लगायत सरकार द्वारा इस पर कोई सक्रियता नहीं दिखाई दे रही है।
उन्होंने बताया कि 2011 के विज्ञापन के आधार पर कुल एक लाख 23 हजार 76 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसमें अधिकांश आवेदन पत्रों की फीड करने का कार्य अधूरा है। चेतावनी दी कि 22 अप्रैल तक संपूर्ण जिला बेसिक कार्यालय पर डायट द्वारा उपलब्ध न किए जाने पर आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर सचिव संजय कुमार, ज्योति प्रकाश, पवन ईश्वर चंद्र, सौरभ प्रदीप, संतोष, प्रवीण, धनंजय ,शिव कुमार सहित तमाम अभ्यर्थी उपस्थित थे।
News Source / Sabhaar : Jagran (Saturday,Apr 19,2014 11:50:34 PM)
UPTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News
72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
सकलडीहा(चंदौली): सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बावजूद टीईटी भर्ती प्रक्रिया में कोई पहल नहीं किए जाने पर टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने शनिवार को डायट पर हंगामा किया। उन्होंने चेतावनी दी कि 22 अप्रैल को आवेदन से संबंधित जानकारी उपलब्ध न कराने पर आंदोलन किया जाएगा।
टीईटी संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी शनिवार को डायट पहुंचे। प्रार्चाय की अनुपस्थिति में उन्होंने कार्यालय स्टाप से शिक्षक भर्ती से संबंधित आवेदन के आंकड़ों की जानकारी मांगी। उन्होंने 22 अप्रैल तक जिला बेसिक शिक्षा विभाग को संपूर्ण आंकड़ा उपलब्ध कराने की मांग की। प्राचार्य की अनुपस्थिति में कोई भी कर्मी जानकारी देने में असमर्थ रहा। इस पर अभ्यर्थी आक्रोशित होकर शोर शराबा मचाने लगे। उन्होंने आरोप लगाया कि बेसिक शिक्षा परिषद सचिव संजय सिन्हा के अनुसार भर्ती प्रक्रिया चालू कर दी गई है। जबकि शिक्षा विभाग से लगायत सरकार द्वारा इस पर कोई सक्रियता नहीं दिखाई दे रही है।
उन्होंने बताया कि 2011 के विज्ञापन के आधार पर कुल एक लाख 23 हजार 76 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसमें अधिकांश आवेदन पत्रों की फीड करने का कार्य अधूरा है। चेतावनी दी कि 22 अप्रैल तक संपूर्ण जिला बेसिक कार्यालय पर डायट द्वारा उपलब्ध न किए जाने पर आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर सचिव संजय कुमार, ज्योति प्रकाश, पवन ईश्वर चंद्र, सौरभ प्रदीप, संतोष, प्रवीण, धनंजय ,शिव कुमार सहित तमाम अभ्यर्थी उपस्थित थे।
News Source / Sabhaar : Jagran (Saturday,Apr 19,2014 11:50:34 PM)