Saturday, April 12, 2014

72825 Teacher Recruitment : दो महीने में 72 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती

72825 Teacher Recruitment : दो महीने में 72 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती

UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News



UPTET BLOG :

72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order


सचिव बेसिक शिक्षा नीतीश्वर कुमार ने बताया कि चूंकि सुप्रीम कोर्ट का मामला है इसलिए चुनाव आयोग को इस पर किसी तरह की आपत्ति नहीं होगी और भर्ती प्रक्रिया में बाधा नहीं आएगी

सरकार चाहती है समय सीमा बढ़ाना
राज्य सरकार एनसीटीई से समय सीमा बढ़ाने जाने का अनुरोध करने के लिए पत्र भेजने जा रही है।

बेसिक शिक्षा विभाग ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर प्रक्रिया शुरू करने संबंधी जानकारी चुनाव आयोग को दे दी है

25 जून तक पूरी होगी भर्ती प्रक्रिया

अखिलेश सरकार ने चुनावी माहौल में प्राथमिक स्कूलों में 72,825 शिक्षकों को टीईटी मेरिट पर भर्ती करने का फैसला कर वोटरों को लुभाने की कोशिश की है।

इसके लिए सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद शुक्रवार को उच्च स्तर पर यह निर्णय लिया गया।

सरकार ने चुनाव आयोग को भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर प्रक्रिया शुरू करने की जानकारी दे दी है।

मामले में सचिव बेसिक शिक्षा नीतीश्वर कुमार ने विभागीय आदेश जारी कर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में जमा आवेदनों के बारे में पूरी जानकारी मांगी है।
 
आवेदकों को संशोधन करने के लिए मौका भी दिया जाएगा। इस संबंध में विस्तृत आदेश डायट से ब्यौरा मिलने के बाद जारी किया जाएगा।

जिन्होंने आवेदन वापस लिए थे उनके बारे में जल्द ही फैसला लिया जाएगा कि उनसे पुन: आवेदन लिया जाए या नहीं।

भर्ती 25 जून 2014 तक पूरी कर ली जाएगी। गौरतलब है कि उस समय 63 लाख आवेदन आए थे इनमें से 55 लाख को कम्प्यूटर में फीड किया जा चुका था।

शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने टीईटी पास बीएड वालों को शिक्षक बनाने के लिए विशेष परिस्थितियों में राज्य सरकार को 31 मार्च 2014 तक का ही समय दिया था।

सचिव बेसिक शिक्षा ने बताया कि नवंबर 2011 में आवेदन करने वाले टीईटी पास बीएड वाले ही इस भर्ती के लिए पात्र होंगे।

डायट प्राचार्यों से 30 नवंबर 2011 को जारी विज्ञापन के आधार पर आवेदन करने वालों के बारे में पूरी जानकारी मांगी गई है।

उस साल टीईटी आयोजित कराने वाली संस्था माध्यमिक शिक्षा परिषद से रिजल्ट संबंधी सभी जानकारियां मांगी गई हैं।

डायट और माध्यमिक शिक्षा परिषद से जानकारियां मिलने के बाद सभी ब्यौरों को विभागीय वेबसाइट पर ऑनलाइन किया जाएगा


News Source / Sabhaar : Amar Ujala (12.04.2014)

2 comments:

  1. bharti ka rasta to saaf ho gaya he lekin 2011 main aaye aavedanon main bahut sari kami he.

    1- Bahut Sare Aavedan wapas aa gaye the unka kya hoga.
    2- Form Bharne ke bad TET result dubara gosit hua tha jismain kai ummidwaron ke No Bade the.
    3-Agar kisi ka form Sulect or reject main Nahin milta he to uska kya hoga.
    4- Bahut hi kam jilon main aavedan kai sare ummidwar kar paye the ab unke liye kya.

    ye bahut sare question hein jo Dubara aavedan lene ke Aalawa koi hal nahin he.....Agar Court main is bharti ko jane se rokna he to . Govt ko Sabhi ummidwaron se jo chahte hain dubara aavedan lena hoga....................

    ReplyDelete
  2. cut off 20 tak jari hone ke aasar lag raha hai mandal asatsr par counsil hogi pahli counselling me 112 tak merit ja sakti hai jaha par jyade seat hai

    ReplyDelete

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.