72825 Teacher Recruitment : शिक्षकों की भर्ती का दारोमदार डायटों पर
जितनी जल्दी आवेदनों का ब्यौरा मिलेगा उतनी जल्दी भर्ती
जितनी जल्दी आवेदनों का ब्यौरा मिलेगा उतनी जल्दी भर्ती
UPTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News
एनसीटीई से समय सीमा बढ़ाने का फिर किया अनुरोध
72,825 शिक्षकों की भर्ती का मामला
72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 72,825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया का सारा दारोमदार जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पर है। डायट जितनी जल्द नवंबर 2011 के विज्ञापन के आधार पर आए आवेदनों का ब्यौरा उपलब्ध करा देगा, उतनी ही जल्दी भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
बेसिक शिक्षा विभाग ने नेशनल इंफॉरमेटिक सेंटर (एनआईसी) के साथ बैठक करते हुए टीईटी 2011 के रिजल्ट और आवेदन संबंधी ब्यौरे को ऑनलाइन करने में कितना समय लगेगा के संबंध में जानकारी प्राप्त की है। उधर, राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) से अनुरोध किया गया है कि वह टीईटी पास बीएड वालों को भर्ती करने संबंधी अनुमति शीघ्र दे दे। ताकि आगे की प्रक्रिया शुरू की जा सके।
बेसिक शिक्षा विभाग ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 72,825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया की दिशा में काम शुरू कर दिया है। सभी डायट प्राचार्यों को निर्देश दिया गया है कि वह एक सप्ताह के अंदर नवंबर 2011 के विज्ञापन के आधार पर आए हुए आवेदनों का ब्यौरा एकत्र करते हुए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद को उपलब्ध करा दे। ब्यौरा मिलने के बाद ही यह पता चल पाएगा कि कितनों ने अपना आवेदन पत्र वापस लिया था और कितनों के अभी जमा हैं। इसके आधार पर आगे की प्रक्रिया शुरू की जा सकेगी। जैसे कि आवेदन वापस लेने वालों को मौका दिया जाना है या नहीं, आवेदन के लिए यदि मौका दिया जाना है तो कितने दिन का समय दिया जाए।
News Source / Sabhaar : Amar Ujala (17.04.2014)
2011 k anusaar merit banegi to agar kisi ne 2011 me 5 jagha se form bhara aur 2012 me 15 se to uski merit kitni jagha banegi?
ReplyDeletequestion ye nhi hai ki year kaun sa hoga 2011/12. aapko ye dekhna hai ki phla advertisiment 5 distric ka tha jishme orignal DD lagani thi, fir ishe hi aage continue kia gya jishme koi ek DD ki X copy se hi sabhi districe me apply kr skte the, aapke case me 15 applictn shayad yahi hai..hope this may help u
DeleteOnly 5.....u r not going to get any benefit of 2012
ReplyDelete12 walo ka form liya jayega agr nahi liya gya to fir rit dayar hogi hamlog ke bhavishya ke sath hkilwad kiya ja raha hay
ReplyDelete