Friday, June 6, 2014

Shiksha Mitra News Samayojan : संशोधित नियमावली से शिक्षामित्र गदगद

Shiksha Mitra News Samayojan : संशोधित नियमावली से शिक्षामित्र गदगद



संशोधित नियमावली से शिक्षामित्र गदगद

आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ की बैठक गुरुवार को कुंवर सिंह उद्यान में जिलाध्यक्ष देवसी प्रसाद यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा विगत दिनों जारी की गई संशोधित नियमावली पर सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव व संघ के प्रदेश अध्यक्ष गाजी इमाम आला सहित अन्य मंत्रियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि शिक्षा मित्र धैर्य एवं संयम बनाए रखें। संगठन हर समस्या से लड़ने के लिए तत्पर हैं। जब तक एक-एक शिक्षामित्र पूर्ण अध्यापक न बन जाए संगठन संघर्ष करता रहेगा। श्री यादव ने शिक्षामित्रों को आश्वस्त किया कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। हमें बिना टीईटी के सहायक अध्यापक बनाया जाएगा। इस राह में आने वाली हर चुनौती से निपटने के लिए संगठन तैयार है।

महामंत्री अनिल विश्वकर्मा ने कहा कि हमारा मानदेय जिन ब्लाकों की वेतनावली जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंच गई है उनका मानदेय जल्द ही उनके व्यक्तिगत खाते में भेज दिया जाएगा। शेष ब्लाकों से जल्द से जल्द वेतनावली की मांग कार्यालय द्वारा की गई है। वही प्रशिक्षु शिक्षामित्रों को डायट पर होने वाली आंतरिक मूल्यांकन की परीक्षा जून के अंतिम सप्ताह या जुलाई के प्रथम सप्ताह में होगी।

बैठक में अनिल यादव, उमेश यादव, रणविजय यादव, रामअवतार बिंद, राजेश यादव, साकेत पाठक, विजय यादव, संजय यादव, अजय कुमार आदि उपस्थित थे

News Source/ Sabhaar : Jagran (Publish Date:Thursday,Jun 05,2014 08:03:59 PM | Updated Date:Thursday,Jun 05,2014 08:03:49 PM)


Shiksha Mitra : बंद व एकल स्कूलों में तैनात होंगे शिक्षा मित्र

Shiksha Mitra : बंद व एकल स्कूलों में तैनात होंगे शिक्षा मित्र

 पहले चरण में 58,826 शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित किया जाएगा
समायोजन प्रक्रिया जून के आखिरी सप्ताह तक पूरी करने की तैयारी है

लखनऊ। शिक्षा मित्रों को बंद और एकल स्कूलों में तैनात करने में प्राथमिकता दी जाएगी। उनके समायोजन के संबंध में इसी हफ्ते कार्यक्रम जारी करने की तैयारी है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पर शिक्षा मित्रों के प्रमाण पत्रों का मिलान किया जाएगा। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित होने वाली चयन समिति के अनुमोदन के बाद नियुक्ति अधिकारी बीएसए तैनाती संबंधी आदेश जारी करेगा। पहले चरण में 58,826 शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित किया जाएगा।
सरकार के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग ने दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित करने संबंधी आदेश जारी कर दिया है। बेसिक शिक्षा निदेशालय में इस संबंध में उच्चाधिकारियों की बैठक में तय किया गया है कि शिक्षा मित्रों को बंद और एकल स्कूलों में सहायक अध्यापक बनाया जाएगा। प्रदेश में मौजूदा समय बंद 4879 और 25,923 एकल (एक शिक्षक वाले) स्कूल हैं। बीएसए से एक बार फिर से इन स्कूलों का सर्वे कराया जाएगा, ताकि इसका सत्यापन हो जाए। समायोजन प्रक्रिया जून के आखिरी सप्ताह तक पूरी करने की तैयारी है

News Source : अमर उजाला(06.06.2014)
**********************************
UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup






UPTET : पक्षपात बर्दास्त नहीं, टीईटी अनिवार्यता हो सभी के लिए हो

UPTET : पक्षपात बर्दास्त नहीं, टीईटी अनिवार्यता हो सभी के लिए हो



UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup



Read more: http://joinuptet.blogspot.com/#ixzz33oWgYnir


फतेहपुर : शिक्षामित्रों को बिना टीईटी के सहायक अध्यापक बनाने की प्रक्रिया पर बीटीसी प्रशिक्षुओं ने नाराजगी जताई है। सरकार के निर्णय को गैर जिम्मेदाराना करार दिया। सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि सरकार ने अगर बदलाव नहीं किया तो सड़कों में उतर कर आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी।

 

मास्साब बनने के लिए टीईटी की अनिवार्यता सभी के लिए हो। पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाकर शिक्षामित्रों को दी जा रही राहत बर्दास्त नहीं की जाएगी। प्रशिक्षण और टीईटी में लगाया गया समय बर्बाद हो जाएगा। लोक तांत्रिक व्यवस्था में पक्षपात पूर्ण रवैया नहीं अपनाने दिया जाएगा। इसके लिए जो भी कुर्बानी देनी होगी दी जाएगी। बीटीसी प्रशिक्षु सरकार के निर्णय के विरोध में जाएंगे। इस मौके पर आशीष यादव, आशीष उमराव, अर्पिता मिश्रा, शारदा मिश्रा, प्रभात उमराव, निधि सत्यवादी, प्रियंका यादव उपस्थिति रहे।

News Source /Sabhaar : Jagran (06.06.2014) / Publish Date:Thursday,Jun 05,2014 10:31:22 PM | Updated Date:Thursday,Jun 05,2014 10:31:48 PM

Thursday, June 5, 2014

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : निदेशालय घेरेंगे 2012 के टीईटी अभ्यर्थी

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : निदेशालय घेरेंगे 2012 के टीईटी अभ्यर्थी 

25 हजार अभ्यर्थियों ने छेड़ा आंदोलन सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल
2011 की तरह ही 72825 टीचर्स की भर्ती प्रक्रिया में मौका देने की मांग 



UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup



कानपुर। बीएड और शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2012 के 25 हजार अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलने का फैसला किया है। 78,825 टीचर्स की भर्ती प्रक्रिया में खुद को भी स्थान दिए जाने की मांग को लेकर 10 जून को लखनऊ में बेसिक शिक्षा निदेशालय के घेराव का फैसला किया है। साथ ही यूपीटीईटी बीएड 2012 संघर्ष मोर्चा गठित करके सुप्रीम कोर्ट में विशेष याचिका (एसएलपी) दाखिल की है।
मुख्य याची वीरेंद्र कश्यप की ओर से दाखिल याचिका में नए विज्ञापन से भर्ती किए जाने की मांग की गई है, जिसमें कि टीईटी 2012 के अभ्यर्थियों को भी मौका दिया गया था। इस याचिका पर जल्द ही सुनवाई होगी।
सुप्रीम कोर्ट ने 25 मार्च 2014 को अंतरिम आदेश जारी कर पुराने विज्ञापन से बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में टीचर्स की भर्ती के आदेश दिए हैं। इससे 2011 में टीईटी पास अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है। इन सभी को भर्ती प्रक्रिया में शामिल कर लिया गया है। वहीं, 2012 के टीईटी पास अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया की दौड़ से बाहर हो गए हैं। इसमें 25 हजार अभ्यर्थी ऐसे हैं, जो विभिन्न जिलों से निकले टीचर्स भर्ती के विज्ञापन भर चुके हैं। एक-एक अभ्यर्थी ने 40-50 हजार रुपये खर्च करके फार्म भरे हैं। इसके बावजूद भर्ती प्रक्रिया से बाहर होना पड़ा है। यही वजह है कि टीईटी अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। मुख्य याची वीरेंद्र कश्यप का आरोप है कि पूरे मामले में राज्य सरकार और बेसिक शिक्षा विभाग का रवैया पक्षपातपूर्ण है। सरकार ने उन अभ्यर्थियों की बात सुप्रीम कोर्ट में प्रभावी तरीके से नहीं रखी, जिन्होंने आवेदन फार्म भरे हैं। इससे नाराज होकर ही हजारों अभ्यर्थियों ने 10 जून को बेसिक शिक्षा निदेशालय के घेराव का फैसला किया है। वहीं, बीएड और टीईटी 2012 के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की ओर से दाखिल याचिका सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार ली है। इसपर जल्द ही सुनवाई संभव है।


News Source / Sabhaar : अमर उजाला(05.06.2014)

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court : बीएसए से ली 72,825 शिक्षक भर्ती की जानकारी

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court : बीएसए से ली 72,825 शिक्षक भर्ती की जानकारी

 
UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup


सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक प्राइमरी स्कूलों में 72,825 शिक्षकों की भर्ती की जानकारी बेसिक शिक्षा अधिकारियों से बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ली गई। विशेष सचिव बेसिक शिक्षा विवेक वार्ष्णेय और राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने एक-एक जिले के बीएसए से बात की। एटा, भदोही और बहराइच जिलों में डाटा फीडिंग की धीमी प्रगति पर बीएसए को फटकार भी लगाई गई। सभी बीएसए को डाटा फीडिंग का काम जल्द पूरा करने को कहा गया है, ताकि भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी की जा सके। प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में 72,825 शिक्षकों की भर्ती के लिए पहली बार वर्ष 2011 में विज्ञापन निकाल कर आवेदन लिए गए थे। उस समय भर्ती का मानक टीईटी मेरिट पर रखा गया, लेकिन वर्ष 2012 में सत्ता बदलने के बाद टीईटी के स्थान पर शैक्षिक मेरिट से भर्ती का मानक कर दिया गया। हाईकोर्ट में मामला पहुंचा तो टीईटी मेरिट के आधार पर भर्ती करने का आदेश हुआ। राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट गई तो वहां से भी टीईटी मेरिट पर भर्ती का ही आदेश हुआ


Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : 12 पदों के लिए साढ़े नौ हजार से ज्यादा आवेदन

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : 12 पदों के लिए साढ़े नौ हजार से ज्यादा आवेदन


UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup


बीटीसी प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षु शिक्षक चयन-2011 में नोएडा में साढ़े नौ हजार से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया है।

खास बात यह है कि जिले में इसके लिए केवल 12 पद ही निर्धारित हैं। हालांकि प्रदेश स्तर पर इसके पदों की संख्या 72825 है। हालांकि इसमें दूसरे जिलों से भी अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

दरअसल, प्रशिक्षु शिक्षक चयन-2011 को लेकर मामला कोर्ट तक चला गया था। इसी वजह से प्रक्रिया में इतनी देरी हुई। मेरिट में टीईटी को वरीयता देने को लेकर कुछ अभ्यर्थी कोर्ट चले गए थे। अब प्रक्रिया शुरू कराने के लिए रास्ता खुल गया है।

इस बाबत बेसिक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यालय से अगले निर्देश का इंतजार है। इसी आधार पर जिला स्तर पर अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कराई जाएगी।

हालांकि यह अभी साफ नहीं हो पाया है कि काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों का चयन कैसे होगा लेकिन जिले में बहुत कम पद होने की वजह से यहां मेरिट लिस्ट के आधार पर ही चयन किया जा सकता है।

इसके लिए आगामी दिनों में प्रक्रिया की शुरूआत होगी। चयन के बाद अभ्यर्थियों को छह माह का शिक्षक प्रशिक्षण लेना होगा। प्रशिक्षण के बाद इनको बतौर सहायक अध्यापक प्राइमरी व जूनियर हाईस्कूलों में नियुक्त कर दिया जाएगा।


विशेष सचिव बेसिक शिक्षा व एससीईआरटी निदेशक ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

विशेष सचिव बेसिक शिक्षा व एससीईआरटी निदेशक ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग









UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup


लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक प्राइमरी स्कूलों में 72,825 शिक्षकों की भर्ती की जानकारी बेसिक शिक्षा अधिकारियों से बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ली गई। विशेष सचिव बेसिक शिक्षा विवेक वार्ष्णेय और राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने एक-एक जिले के बीएसए से बात की। कुछ जिलों में धीमी प्रगति पर बीएसए को फटकार भी लगाई गई। सभी बीएसए को डाटा फीडिंग का काम जल्द पूरा करने को कहा गया।
प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में 72,825 शिक्षकों की भर्ती के लिए पहली बार वर्ष 2011 में विज्ञापन निकाल कर आवेदन लिए गए थे। उस समय भर्ती का मानक टीईटी मेरिट पर रखा गया, लेकिन वर्ष 2012 में सत्ता बदलने के बाद टीईटी के स्थान पर शैक्षिक मेरिट से भर्ती का मानक कर दिया गया। हाईकोर्ट में मामला पहुंचा तो टीईटी मेरिट के आधार पर भर्ती करने का आदेश हुआ। राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट गई तो वहां से भी टीईटी मेरिट पर भर्ती का ही आदेश हुआ। राज्य सरकार को अब इसके आधार पर शिक्षकों की भर्ती करनी है।
बेसिक शिक्षा विभाग ने बीएसए को वर्ष 2011 में आए आवेदनों को कंप्यूटर में फीड करने का निर्देश दिया था। अब इसे नेशनल इन्फॉर्मेटिक सेंटर (एनआईसी) से मिले नए सॉफ्टवेयर पर डालना है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सभी जिलों के बीएसए ने बताया कि पुराने सॉफ्टवेयर में आवेदकों के पते का कॉलम नहीं था, लेकिन नए में है। इससे वह पुराना डाटा नहीं ले रहा है। इसलिए पता फीड करने का काम चल रहा है


GIC Bumper Techer Recruitment : इंटर कॉलेजों में भर्ती होंगे 31 हजार शिक्षक

GIC Bumper Techer Recruitment : इंटर कॉलेजों में भर्ती होंगे 31 हजार शिक्षक

इंटर कॉलेजों में भर्ती होंगे 31 हजार शिक्षक
शिक्षक भर्ती ः धीमी प्रगति पर कई बीएसए को फटकार
माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने लगाई अफसरों की क्लास



GIC Bumper Techer Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, 72825 Teacher Recruitment, 

लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा के अधीन आने वाले इंटर कॉलेजों की शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए 31 हजार शिक्षकों की जल्द भर्ती की जाएगी। इनमें 20 हजार भर्तियां सहायता प्राप्त कॉलेजों में होंगी। वहीं, खेल को बढ़ावा देने के लिए शिक्षकों के रिक्त पदों को भी भरा जाएगा। वर्ष 2013-14 में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में अच्छे नंबर से पास होने वाले 500 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। ये निर्देश माध्यमिक शिक्षा मंत्री इकबाल महमूद ने अपनी पहली समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए।
मंत्री ने माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में आयोजित समीक्षा बैठक में अधिकारियों की क्लास भी लगाई। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा पर हर साल 7000 करोड़ रुपये खर्च होने के बाद भी पढ़ाई चौपट है। उन्होंने कहा, यह बात सच है कि विभाग में अफसरों की कमी है, लेकिन इसका असर छात्रों की पढ़ाई पर नहीं पड़ना चाहिए। राजकीय इंटर कॉलेजों के शिक्षक निजी कॉलेजों की तुलना में अधिक वेतन पाते हैं, इसके बाद भी हमारे स्कूलों में अच्छी पढ़ाई नहीं हो पा रही है। शिक्षकों को इस पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने निदेशक को निर्देश दिए कि मंडलों में तैनात उप शिक्षा निदेशकों को काम आवंटित किए जाएं, क्योंकि इनके पास काम नहीं है।
माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने यूपी बोर्ड की परीक्षा में पूरी पारदर्शिता बरतने के निर्देश भी अफसरों को दिए। कहा, किसी भी गड़बड़ी की शिकायत पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विभागीय अफसरों को निर्देश दिया कि वे कार्यालय में प्रतिदिन सुबह 10 से 12 बजे तक जनता व अभिभावकों की शिकायतों का निपटारा करें। कन्या विद्याधन वितरण योजना में मानक की अनदेखी नहीं होनी चाहिए। वर्ष 2014-15 में इसके लिए 500 करोड़ रुपये दिए गए हैं। उन्होंने स्कूलों को मान्यता देने की प्रक्रिया को भी सरल करने के निर्देश दिए तथा कहा कि मानक पूरा करने वालों को तत्काल मान्यता दी जानी चाहिए।



 विशेष सचिव बेसिक शिक्षा व एससीईआरटी निदेशक ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक प्राइमरी स्कूलों में 72,825 शिक्षकों की भर्ती की जानकारी बेसिक शिक्षा अधिकारियों से बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ली गई। विशेष सचिव बेसिक शिक्षा विवेक वार्ष्णेय और राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने एक-एक जिले के बीएसए से बात की। कुछ जिलों में धीमी प्रगति पर बीएसए को फटकार भी लगाई गई। सभी बीएसए को डाटा फीडिंग का काम जल्द पूरा करने को कहा गया।
प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में 72,825 शिक्षकों की भर्ती के लिए पहली बार वर्ष 2011 में विज्ञापन निकाल कर आवेदन लिए गए थे। उस समय भर्ती का मानक टीईटी मेरिट पर रखा गया, लेकिन वर्ष 2012 में सत्ता बदलने के बाद टीईटी के स्थान पर शैक्षिक मेरिट से भर्ती का मानक कर दिया गया। हाईकोर्ट में मामला पहुंचा तो टीईटी मेरिट के आधार पर भर्ती करने का आदेश हुआ। राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट गई तो वहां से भी टीईटी मेरिट पर भर्ती का ही आदेश हुआ। राज्य सरकार को अब इसके आधार पर शिक्षकों की भर्ती करनी है।
बेसिक शिक्षा विभाग ने बीएसए को वर्ष 2011 में आए आवेदनों को कंप्यूटर में फीड करने का निर्देश दिया था। अब इसे नेशनल इन्फॉर्मेटिक सेंटर (एनआईसी) से मिले नए सॉफ्टवेयर पर डालना है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सभी जिलों के बीएसए ने बताया कि पुराने सॉफ्टवेयर में आवेदकों के पते का कॉलम नहीं था, लेकिन नए में है। इससे वह पुराना डाटा नहीं ले रहा है। इसलिए पता फीड करने का काम चल रहा है


News Source : Amar Ujala News Circulated on Facebook / Amar Ujala (05.06.2014)

Information from Social Media Facebook :




Information from Social Media Facebook: Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order






According Social Media Facebook Sources (I have not checked this news)

According Social Media Facebook Sources (I have not checked this news)




According Social Media Facebook Sources (I have not checked this news)  :

शिक्षक भर्ती के लिए सभी जिलों में चयन समिति

इस हफ्ते पूरा हो जायेगा आवेदन पत्रों का ब्यूरा कंप्यूटर में दर्ज करने का काम ।

सॉफ्टवेर पर सूचनाएं अपलोड होने के बाद उसे वेबसाइट पर डाला जायेगा ।।

हिंदुस्तान ब्यरो लखनऊ :

एटा , बहराइच और भदोही जिलों को छोडकर सभी जिलों में कंप्यूटर फीडिंग पूरी ।
एटा, बहराइच और भदोही में 80 हजार फॉर्म बाकी ।

एनआईसी के सॉफ्टवेर पर डाटा लोड होने के बाद इसे अभ्यार्थियो के लिए ऑनलाइन किया जायेगा ।
फिर अभ्यर्थियों को सुधार का मिलेगा मौका ।
इसके बाद काउंसलिंग के लिए सूची जारी होगी



UPTET Candidates Advisor Sujit Singh's Views Regarding Court Matter, Counslling of TET Candidates and their plight

UPTET Candidates Advisor Sujit Singh's Views Regarding Court Matter, Counslling of TET Candidates and their plight

According to Sujit Singh

Sujeet Singh >>

टेट साथियों व् टेट मुद्दे के सभी सहयोगियों को मेरा नमस्कार!
सरकार द्वारा डाली जा रही एक्सटेंशन एप्लीकेशन की पैरवी हेतु दिल्ली में होने की वजह से कल मैं लखनऊ आन्दोलन का हिस्सा नहीं बन सका पर कल जिस तरह लाठी चार्ज के द्वारा प्रदेश के भावी शिक्षकों की आवाज को दबाने का प्रयास किया गया उससे मैं अत्यंत व्यथित हूँ ।
हमारे मोर्चे की वरिष्ठ सहयोगी सारिका श्रीवास्तव जी ने इस सम्बन्ध मे श्री अमिताभ अग्निहोत्री जी से वार्ता की इसी क्रम मे मै अग्निहोत्री जी के नोएडा स्थित कार्यालय में मुलाकात करने गया। बड़े ही सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मेरी श्री अग्निहोत्री जी से वार्ता हुई




कल के घटना क्रम से वो पूरी तरह से अवगत व् व्यथित थे तथा कल के घटनाक्रम से सम्बंधित श्याम देव जी के लेख का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा की उनकी पूरी सहानुभूति हमारे साथ है इसके अतिरिक्त अग्निहोत्री जी ने कुछ सुझाव दिए जिसके प्रमुख बिंदु निम्न है :
१. आन्दोलन के दौरान जितने भी अभ्यर्थियों के खिलाफ f i r दर्ज की गयी है उनको राहत दिलाने में श्री अग्निहोत्री जी हमारी मदद करेगे और आगे भी अभ्यर्थियो की नियुक्ति के लिए लगातार प्रयास करेगे जिससे
सरकार् जल्द से जल्द नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करे ।
२. सरकार द्वारा डाली गयी टाइम एक्सटेंशन एप्लीकेशन पर बहस के लिए भी अग्निहोत्री जी ने सलाह दी है और बताया की एप्लीकेशन पर जब भी बहस हो कोर्ट में इसका पुरजोर विरोध किया जाना चाहिए जिससेकी सरकार को अतिरिक्त समय न मिले और यदि थोड़ा बहुत समय मिलता भी है तो आगे इस प्रकार समय न देने का आदेश दे दिया जाए ।
३. अवमानना दाखिल करने के सन्दर्भ में भी अग्निहोत्री जी ने यह सलाह दी की 17 जुन के बाद ही परिस्थितियों को देखते हुए दाखिल किया जा चाहिए अवमानना के विषय में कई बिंदु सुझाए जिससे अवमाना इतनी प्रभावशाली रहे की उत्तर प्रदेश सरकार को इस अवमानना की कड़ी से कड़ी सजा के साथ नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण करने का सख्ती सेआदेश हो और इस अवमानना की सुनवाई के पश्चात कोइ भी सरकारे इस प्रकार अवमानना का दुस्साहस न कर सकें ।
४. सुत्रो से जानकारी मिली है की उत्तर प्रदेश सरकार के aor सत्य मित्र गर्ग जी के द्वारा रजिस्ट्रार चैम्बर में डेट के लिए जो भी प्रयास किये गए है उस पर डेट नहीं मिल पायी है । सरकार अब अपने सीनियर अधिवक्ता द्वारा डेट लेने ले प्रयास में है, चूंकि रोहतगी साहब अभी दिल्ली में मौजूद नहीं है अत: उन्ही के आने का इंतज़ार किया जा रहा है यद्यपि रोहतगी साहब आज आने वाले थे लेकिन अभी शाम तक दिल्ली नहीं आ पाए है । सत्य मित्र गर्ग जी को पूर्ण विशवास है की जैसे ही मुकुल रोहतगी साहब कोर्ट में मेंशन करेगे सरकार को डेट मिल जायेगी और उस डेट में बहस करा कर समय सीमा बढ़वा ले जायेगें ।
वास्तव में अभी जो भी परिस्थितियाँ है इनमे कुछ भी कहना मुश्किल है पर यह तो तय है की इस घटना क्रम पर हमारी पूरी तरह से नज़र है और यदि इस एप्लीकेशन पर डेट मिलाती है तब हम निश्चित रूप से सर्वश्रेष्ठ वकीलों के माध्यम से इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा जिससे समय सीमा में वृद्धी न हो और यदि थोड़ा बहुत समय कोर्ट द्वारा दिया भी जाता है तब आदेश में आगे और समय न दिए जाने का स्पष्ट उल्लेख हो ।
""""""""""""""""""""""
आज शाम 3 से 6 बजे की बीच डाइट प्राचार्य , बी. एस . ए , जी. ई. सी प्राचार्य एवम चयन कार्यकारणी के मध्य scert निदेशक के साथ जो विडिओ कांफ्रेंसिसिंग हुई है , सूत्रों द्वारा प्राप्त तथ्य इस प्रकार है
a....6, 7 डाइट के डेटा फीडिंग अभी बाकी है
जैसे भदोही , कौशाम्बी , एटा इत्यादि को अगले तीन चार दिन में डेटा फीडिंग करने का आदेश निर्गत किये गए

b......अगले 8 से १० दिन में पूर्ण डेटा को scert द्वारा उपलब्ध कराये गए सोफ्टवेर में मर्ज करते हुए डेटा ऑनलाइन कर दिया जायेगा
c....सरकार समय सीमा बढवाने के लिए sc जायेगी , यदि अतरिक्त समय मिल जाता है तो काउंसलिंग प्रक्रिया समय सीमा के अन्दर आसानी से पूर्ण कर लिया जायेगा लेकिन यदि समय सीमा नहीं बढती है तो भी समय के अन्दर निश्चित रूप से काउंसलिंग किया जायेगा फिर भी यदि 17 जून से कुछ अतरिक्त समय लगता है तो कोर्ट से विनम्र निवेदन कर माफ़ी मांगते हुए काउंसलिंग प्रक्रिया पूरण की जायेगी
“””””””””””””””””
एक बार फिर 3 जून २०१४ को लखनऊ मे हुए सफल एतिहासिक आन्दोलन के लिए समस्त टेट अभ्यर्थियों को धन्यवाद साथ ही साथ समाचार प्लस के चीफ एडिटर अमिताभ अग्निहोत्री जी का विशेष आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ और आशा कारता हूँ की आगे भी आपका आशिर्वाद प्राप्त होता रहेगा





Wednesday, June 4, 2014

समाचार प्लस चैनल के अमिताभ अग्निहोत्री बने यू पी टी ई टी छात्रों के हीरो

समाचार प्लस चैनल के अमिताभ अग्निहोत्री बने यू पी टी ई टी छात्रों के हीरो


आखिर किसी न्यूज़ चैनल को तो यू पी टी ई टी पास छात्रों का दर्द समझ में आया 

*********
MUST WATCH
See Debate and Truth About TET Candidates : 
**********

अमिताभ अग्निहोत्री जी के साहस को तहे दल से सलाम ,
सैकड़ों पेड मीडिया देखे ,
पर आज सच्चा मीडिया देख कर आखे छल छला गयी
अमिताभ अग्निहोत्री जी ने टी ई टी छात्रों के दर्द को समझा 


Facebook Profile of Amitabh Agnihotri ji : https://m.facebook.com/amitabh.agnihotri?fref=nf&refid=52&__tn__=C












पूरी खबर थोड़ी देर में
*****************
सपा सरकार के प्रवक्ता के सी जेन का का कहना था की सरकार ने जब 12 हफ्ते और सुप्रीम कोर्ट में और समय माँगा है तो  12 हफ्ते और इन्तजार कर लो
टी ई टी कैंडिडेट्स जिंदगी भर इन्तजार कर लें अगर , इनको पिछले 2.5 वर्षो की तनख्वाह, भत्ते आदि दे दिए जाएँ और जिंदगी भर नौकरी  के भत्ते , तनख्वाह आदि देते रहें

समाचार प्लस चैनल के प्रवक्ता अमिताभ अग्निहोत्री जी ने कहा की लोक तंत्र में जनता अपना दुःख दर्द ले कर जाये तो कहाँ जाये ,
सरकार  को तो छात्रों के 3 जून पर आने की खबर सुन कर खुद अपनी जनता /छात्रों के दुःख दर्द को समझने के लिए आगे आना चाहिए था ,
आखिर लाठी चलाने की जरूरत क्यूँ हुई

उन्होंने कहा की पिछली डेबिट में सरकार के पक्षकार ने कहा था की हम हाई कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हुए भर्ती प्रारम्भ कर देंगे
लेकिन हाईकोर्ट के टेट मेरिट से भर्ती का आदेश आने के बावजूद सरकार ने सामने  कुछ नहीं कहा लेकिन पिछले दरवाजे से सुप्रीम कोर्ट में एस एल पी दाखिल करने चली गयी ,
उन्होंने कहा की टी ई टी छात्र तो और इन्तजार कर लें , मगर सरकार की नियत भी साफ होनी चाहिए

उन्होंने बहुत ही बहादुरी से टी ई टी छात्रों के पक्ष को बेहद उम्दा तरह से रखा ,

उन्होंने कहा की अगर एक सरकार जाएगी  और दुसरी सरकार आने के बाद पिछली सरकार के सरकार के सारे कामों को रद्द कर तो क्या स्थिति हो जाएगी
एक सरकार पुल बनाये और दुसरी सरकार आने के बाद उस पुल को तोड़ दे और फिर नया पुल बनाये , फिर पिछली सरकार सत्ता में आये और नयी सरकार द्वारा बनाये पुल को तोड़ दे , तो स्थिति तो बहुत भयावह हो जाएगी
और इस राजनीतिक द्वेष की चक्की में आम इंसान / टी ई टी कैंडिडेट  ने क्या बिगाड़ा है , उसको क्यों शामिल करते हो

अंत में उन्होंने कहा की नेक काम करके दुआएं लीजिये
********************

एक बड़ी बात
आखिर सत्ता और पैसा हम कहाँ ले जायेंगे , सारा पैसा तो मरने के बाद इधर धरती पर ही छोड़ कर जाना है



Tuesday, June 3, 2014

सुप्रीम कोर्ट द्वारा भर्ती की समय सीमा समाप्ति की और बढ़ने पर टी ई टी अभ्यर्थीयों का लखनऊ में प्रदर्शन


सुप्रीम कोर्ट द्वारा भर्ती की समय सीमा समाप्ति की और बढ़ने पर टी ई टी अभ्यर्थीयों का लखनऊ में प्रदर्शन

 Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order





टी ई टी अभ्यर्थीयों ने 2.5 साल का लम्बा इन्तजार झेला ,
हाई कोर्ट में सिंगल , डबल और ट्रिपल बेंच में केस जीतने के बाद सुप्रीम कोर्ट में भी केस जीते ,
और सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम आदेश के तहत 3 महीने में  शिक्षको की भर्ती पूरी करने का आदेश दिया ।
इस अंतरिम आदेश की समय सीमा भी पूरी होने जा रही है ,
दुसरी तरफ टी ई टी अभ्यर्थीयों का धैर्य जवाब देने लगा और  वे लखनऊ में जुटकर काउन्सलिंग की तिथि जानने को पहुँच गए
लेकिन अभी tak iske समाधान होने की खबर नहीं आयी है


 



क्या है टी ई टी परीक्षा :
मायावती सरकार ने टी ई टी परीक्षा को एन सी टी ई नियमो (संविधान के तहत आर टी एक्ट के द्वारा भर्ती के नियम तय करने की शक्ति
केंद्र सरकार की संस्था एन सी टी ई को  दी है  )के तहत भर्ती परीक्षा का आयोजन किया था ,
और उस भर्ती परीक्षा के खिलाफ बहुत से अभ्यर्थीयों ने इलाहबाद हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी
लेकिन इलाहबाद हाई कोर्ट ने याचिकाओं को ख़ारिज करते हुए , टी ई टी परीक्षा द्वारा बनने वाली मेरिट से भर्ती को सही माना था और इसमें
कहीं भी एन सी टी ई के नियम का उल्लंघन नहीं बताया था

एन सी टी ई नियम कहते हैं :
1. टी ई टी परीक्षा के  अंको को चयन / भर्ती में वेटेज दिया / महत्व जाये और
2 . टी ई टी परीक्षा में अभ्यर्थी अंक वृद्दि हेतु बार बार बैठ सकता है
इसको साल में दो बार करने का प्रावधान किया गया था , और केंद्र सरकार इसको सी टी ई टी के नाम से साल में दो बार आयोजित  करती है
अगर राज्य सरकार टी ई टी परीक्षा न  करा पाये तो वह केंद्र सरकार की सी टी ई टी परीक्षा को उसका स्थान दे सकती है और उसके अंको से चयन कर सकती है

मायावती सरकार के परीक्षा कराने के बाद 72825 शिक्षकों की भर्ती के  लिए varsh 2012 mein विज्ञापन निकाला  और एन सी टी ई की समय सीमा 1 जनवरी 2012 को ध्यान में रखकर 31  दिसंबर 2011 तक भर्ती संपन्न करने की अंतिम तिथि रखी
इसके बाद कोर्ट केसों के सिल सिले चलने लगे , इस बीच उत्तर प्रदेश में सरकार बदली , और उसने टी ई टी परीक्षा आयोजित कराने वाले  माध्यमिक शिक्षा 
निदेशक संजय मोहन से कुछ लाख रूपए बरामद किये , माना गया की यह रूपए टी ई टी परीक्षा में धांधली के लिए लिए गए हैं

और उत्तर प्रदेश सरकार ने भर्ती के नियम बदल दिए ।

इस बीच टी ई टी अभ्यर्थीयों ने कोर्ट में लम्बी कानूनी लड़ाई लड़ी , और यह कानूनी लड़ाई लम्बे समय तक इलाहबाद हाई कोर्ट की  सिंगल ,डबल और ट्रिपल बेंच में चली । इलाहबाद हाईकोर्ट टी ई टी अभ्यर्थीयों की बात को सही मानते हुए उनकी भर्ती 3 महीने में करने का आदेश दिया ।

इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट चली गयी , जहाँ सुप्रीम कोर्ट ने 25 मार्च 2014 ४ को (1-2 हियरिंग के बाद) टी ई टी अभ्यर्थीयों को राहत देते हुए अपने अतंरिम आदेश में 72825 शिक्षकों की भर्ती 12 हफ्ते में पूरी करने का आदेश दे दिया ।

इधर समय सीमा गुजरती जा रही थी , दुसरी तरफ अभ्यर्थीयों का धैर्य जवाब दे रहा था

किसी भी तरह की काउंसलिंग  / भर्ती से सम्बंधित शासनादेश जारी न होने पर , अभ्यर्थी बड़ी संख्या में लखनऊ पहुँच गए

Photo Sabhaar : Bhaskar.com


Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : लखनऊ में TET टीचरों पर पुलिस का लाठीचार्ज

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : लखनऊ में TET टीचरों पर पुलिस का लाठीचार्ज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश किसी न किसी वजह से चर्चा में बना ही हुआ है। आज राजधानी लखनऊ में पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे टीईटी टीचरों पर जमकर लाठीचार्ज किया है। ये लोग नौकरी की मांग को लेकर सुबह से प्रदर्शन कर रहे थे।

प्रदर्शन की वजह से सड़कें बाधित हो रही थीं और यात्रियों को परेशानी हो रही थी। प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इसमें कुछ टीचरों को चोट भी आई है।


News Source / Sabhaar : आईबीएन-7 | Jun 03, 2014 at 04:30pm | Updated Jun 03, 2014 at 04:52pm
***********




UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : प्रदर्शन कर रहे टीईटी शिक्षकों पर पुलिस का लाठीचार्ज, देखें तस्वीरें

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : प्रदर्शन कर रहे टीईटी शिक्षकों पर पुलिस का लाठीचार्ज, देखें तस्वीरें


प्रदर्शन कर रहे टीईटी शिक्षकों पर पुलिस का लाठीचार्ज, देखें तस्वीरें
लखनऊ. मंगलवार को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण शिक्षकों द्वारा शहर में हुए विरोध-प्रदर्शन के चलते जमकर लाठीचार्ज हुआ। इसमें कई शिक्षक घायल भी हो गए। गुस्साए लोगों ने बसों को रोककर तोड़फोड़ की। साथ ही प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इस कारण लोगों को जबरदस्त जाम का सामना करना पड़ा। हुसैनगंज से लेकर हजरतगंज तक चारों तरफ जाम ही जाम को देखने को मिला। इसकी वजह से ट्रैफिक व्यवस्था भी अस्त-व्यस्त हो गई।

कई घंटे बीत जाने के बाद भी सरकार या जिला प्रशासन की ओर से कोई हरकत न देखकर प्रदर्शनकारियों के सब्र का बांध टूट गया और वे 1.30 बजे के आस-पास बर्लिंग्टन चौराहे पर उत्पात मचाना शुरू कर दिए।

प्रदर्शनकारियों ने पांच सिटी बसों पर पथराव किया और उन्हें बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर डाला। इतना ही नहीं गुस्साए इन परीक्षार्थियों ने कई दूसरे निजी वाहनों भी पथराव किया। मामला बिगड़ता देख पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज करने लगी। प्रदर्शनकारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।

घंटों चली इस मुठभेड़ में प्रदर्शनकारियों सहित कई आम लोग भी घायल हो गए। बड़ा मंगल होने की वजह से सड़क पर रोज की अपेक्षा ज्यादा भीड़ थी, ऐसे में इस मुठभेड़ से आम लोग घंटों परेशान होते रहे।








प्रदर्शनकारियों ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में नियुक्ति प्रक्रिया के संचालन में बरती जा रही कथित लापरवाही के खिलाफ प्रदर्शन किया। मंगलवार को भारी संख्या में पहुंचे शिक्षकों की मांग थी कि प्रदेश सरकार इस मामले को संज्ञान में लेकर जल्द कार्रंवाई करे।

दोपहर में विधानसभा पहुंचे टीईटी योग्यताधारियों ने प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि डायट द्वारा शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने में लापरवाही बरती जा रही है। कोर्ट ने 72 हजार 825 शिक्षकों की होने वाली नियुक्ति प्रक्रिया को पूरी करने की समय सीमा निर्धारित कर दी है। पर डायट लापरवाही कर रहा है।

शिक्षकों के मुताबिक, आलम यह है कि अभी तमाम आवेदकों के आवेदनों की फीडिंग नहीं कराई जा सकी है। निर्धारित समय-सीमा समाप्त होने में कुछ दिनों का समय शेष रह गया है। इस कारण उनके भविष्य पर खतरा मंडरा रहा है


*

सुप्रीम कोर्ट का आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने 25 मार्च 2014 को 72,825 सहायक शिक्षकों के रिक्त पदों पर प्रदेश सरकार भर्ती संबंधी आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को तीन महीने का वक्त देते हुए कहा था कि ये भर्तियां नवंबर 2011 के विज्ञापन के मापदंडों पर ही हों। सुप्रीम कोर्ट ने टीईटी शिक्षकों की भर्ती मेरिट के आधार पर करने के लिए राज्य सरकार को तीन महीने का समय दिया है


बता दें कि 2011 मायावती ने टीईटी के नियमों में संशोधन करते हुए टीचर्स का सेलेक्शन मेरिट के आधार पर कर दिया था। वहीं, 2014 में अखिलेश सरकार ने चयन प्रक्रिया में फेरबदल किया। नए नियम के तहत टीचर्स का चयन एकेडमिक आधार पर किया जाएगा।

टीईटी परीक्षा में धांधली और चयन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की गई। सरकार की नीतियों के विरोध में टीईटी पास कर चुके कैंडिडेट्स ने कई बार सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन भी किया

*
 क्या है शिक्षक पात्रता परीक्षा

टीईटी (Teachers Elijabeliti Test) यानि शिक्षक पात्रता परीक्षा 2009 में जब शिक्षा का अधिकार कानून पारित किया गया। इसके तहत यह तय कर दिया गया कि टीचर बनने के लिए टीईटी परीक्षा पास करना का जरूरी होगा। नए टीचर्स  का सेलेक्शन टीईटी पास करने के बाद एकेडमिक आधार पर किया जाएगा। टीईटी का टेस्ट वही कैंडिडेट्स दे सकते हैं, जिन्होंने बीएड या बीटीसी किया हो।

राज्य में प्राइमरी टीचर बनने के इच्छुक अभ्यर्थियों को टीईटी पास करना जरूरी होगा। वहीं, केंद्रीय विद्यालयों में टीचर बनने के लिए सीटीईटी (Central Teachers Elijabeliti Test) पास करना अनिवार्य होगा।
**

क्या है इनकी मांगें

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने टीईटी मेरिट के आधार पर शिक्षकों की भर्ती 12 सप्ताह में करने का आदेश दिया है। दस सप्ताह निकल चुके हैं, फिर भी राज्य सरकार इस पर खामोश है, और कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।

उधर, प्रदेश सरकार या जिला प्रशासन की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। बताते चलें कि राज्य सरकार ने कई बार भर्ती प्रक्रिया के लिए समय बढ़ाए जाने की बात कही है।


 
News Source / Sabhaar : dainikbhaskar.com | Jun 03, 2014, 16:17PM IST
********************



UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup


Monday, June 2, 2014

अखिलेश ने दिलाया भरोसा, जल्‍द ही 72 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती

अखिलेश ने दिलाया भरोसा, जल्‍द ही 72 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती

मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश को मानते हुए जल्‍द ही प्रदेश में 72 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।

News Sabhaar : ETV UP/Uttarakhand | Sun Jun 01, 2014 | 22:51 IST
*************
 




UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : टी ई टी मोर्चा सुप्रीम कोर्ट आदेशानुसार 72825 शिक्षकों की भर्ती में हो रही देरी से नाराज

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : टी ई टी मोर्चा सुप्रीम कोर्ट आदेशानुसार 72825 शिक्षकों की भर्ती में हो रही देरी से नाराज

3 जून को लखनऊ में शांतिपूर्ण आंदोलन की तैयारी में जुटा टी ई टी मोर्चा  

सुप्रीम कोर्ट ने 25 मार्च को दिए आदेश में   शिक्षकों की भर्ती 12 हफ्ते  में कहा था
और यह समय सीमा जल्द ही समाप्त होने वाली है ,लेकिन अभ्यर्थीयों की काउंसलिंग सम्बन्धी कोई
आदेश / खबर न आने से अफरा तफरी  का माहोल है और अभ्यर्थीयों के बीच बेचैनी बढ़ी हुई है ,
 

2.5 साल से भर्ती का इन्तजार कर रहे अभ्यर्थी अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं
See News :


3 जून को विधानसभा का होगा घेराव

फतेहपुर  : टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की जिला इकाई की बैठक रविवार को नहर कॉलोनी मैदान में हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जीतेंद्र सिंह सेंगर ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने 25 मार्च 2014 को 72,825 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को 12 सप्ताह के अंदर करने का आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी प्रदेश सरकार ने प्रक्रिया शुरू नहीं की है। सरकार की नीति से टीईटी धारकों में आक्रोश व्याप्त है। इस लिए प्रांतीय नेतृत्व ने निर्णय लिया है कि 3 जून को विधानसभा का घेराव होगा। जिले से भी सैकड़ों की संख्या में प्रतिभाग करना है। इस मौके पर विपिन श्रीवास्तव, कपिल, राजेंद्र, लक्ष्मीकांत, दीपाली श्रीवास्तव, परमेश, आशीष, सत्येंद्र, रामू, प्रणव, रामबाबू आदि उपस्थित रहे

News Source / Sabhaar : Jagran (Jun 02,2014 01:00:38 AM)

****************************
आंदोलन की राह पर टीईटी संघर्ष मोर्चा

  सिद्धार्थनगर : टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा सिद्धार्थनगर की एक बैठक रविवार को स्थानीय माधव वन विहार पार्क में हुई, जिसमें संघर्ष मोर्चा द्वारा प्रदेश सरकार के रवैये पर आक्रोश जाहिर किया तथा आगामी तीन जून को विधान सभा लखनऊ का घेराव कर प्रदेश सरकार को चेताने का भी निर्णय लिया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष आनंद कुमार पांडेय ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार बेरोजगारों की कतई पक्षधर नहीं है। उच्च न्यायालय द्वारा 20 मार्च को ही यह आदेश दिया गया था कि सभी 72825 शिक्षकों की भर्ती 12 सप्ताह के अंदर कर ली जाये। पर राज्य सरकार इसका अनुपालन करने से कन्नी काट रही है। सरकार द्वारा इस पर आज तक शासनादेश तक जारी नही किया गया। इसको संघर्ष मोर्चा के प्रदेश इकाई द्वारा अब करो मरो का ऐलान किया है। जिसके तहत लखनऊ तीन जून विधान सभा का घेराव कर टीईटी संघर्ष मोर्चा अपने हक की मांग करेगा। अष्टभुजा, संतोष कुमार, गिरीश, बुद्धिराम, अमरनाथ यादव, साधना, शैलेश उपाध्याय, एजाज अहमद, राजेश उपाध्याय, विनय सिंह, देव प्रकाश, अतुल मिश्रा, ऋषिकेश मिश्र व जितेन्द्र जायसवाल आदि मौजूद रहे


News Source / Sabhaar : Jagran (Sunday,Jun 01,2014 11:27:27 PM)
*******************************

नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण न होने पर टीईटी अभ्यर्थियों में आक्रोश


 कासगंज (एटा): टीईटी बेरोजगार संघ की बैठक संघ के कार्यालय पर आयोजित हुई। बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा 72825 टीईटी अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया को पूर्ण न किए जाने पर आक्रोश जताया गया। साथ ही देश के प्रधानमंत्री से मांग की गई कि प्रकरण में हस्तक्षेप कर नियुक्तियों को पूर्ण कराएं जिससे टीईटी अभ्यर्थियों को न्याय मिल सके।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सगर ने कहा कि 72825 अभ्यर्थियों की नियुक्ति का मामला प्रदेश सरकार ठंडे बस्ते में डाले हुए हैंजबकि बेरोजगारी के दौर से गुजर रहे टीईटी अभ्यर्थी तनाव में है।
संघ के जिला मंत्री मयूरेश दुबे ने कहा कि प्रदेश सरकार के विरुद्ध टीईटी अभ्यर्थी लामबंद होकर आंदोलन करेंगे जिसमें विधान सभा का घेराव धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे। बैठक में मुहम्मद शाकिर, कृष्णगोपाल, सुनील कुमार, शाहिद रफी, मुहम्मद शाकिर, चंदन भारद्वाज, रमेश चंद्र, योगेंद्र सिंह, शिवकुमार पाठक, शेर सिंह, प्रवेश कुमार, पूनम, अर्चना शर्मा, लता वर्मा सहित आदि टीईटी अभ्यर्थी मौजूद थे
 News Source / Sabhaar : Jagran (2.6.2014)
 *******************************************





UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा 72825 शिक्षक भर्ती काविवाद । (2012 बीएड वालों ने दायर की याचिका )

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा 72825 शिक्षक भर्ती काविवाद । (2012 बीएड वालों ने दायर की याचिका )





UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup



इलाहबाद : 72825 शिक्षक भर्ती में शामिलकरनेके लिए बीएड2012 वालोंने सर्वोच्च न्यायलय में याचिका दाखिल की है।
13 नवम्बर 2011 को हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा में अपीयरिंग वालों को मिला था मौका ।
इनमे कुछ सीटीईटी पास अभ्यर्थी जिनको सपा सरकार ने 2012 वाली भर्ती में दिया था मौका

Sunday, June 1, 2014

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : टीईटी योग्यताधारियों ने किया प्रदर्शन

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : टीईटी योग्यताधारियों ने किया प्रदर्शन




UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup


टीईटी योग्यताधारियों ने किया प्रदर्शन

ज्ञानपुर (भदोही) : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण योग्यताधारियों ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) की ओर से उनकी नियुक्ति प्रक्रिया के संचालन में बरती जा रही कथित लापरवाही के खिलाफ प्रदर्शन किया। शनिवार को कलेक्ट्रेट धमके लोगों ने जिलाधिकारी को पत्रक सौंपकर मामले को संज्ञान में लेकर कार्रंवाई कराने की मांग उठाई।

पूर्वाह्न में कलेक्ट्रेट पहुंचे टीईटी योग्यता धारियों ने प्रदर्शन कर आरोप मढ़ा कि डायट द्वारा शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को पूरी करने में लापरवाही बरती जा रही है। कहा कि न्यायालय तक ने 72825 शिक्षकों की होने वाली नियुक्ति प्रक्रिया को पूरी करने की समय सीमा निर्धारित कर दी है किंतु डायट की लापरवाही का आलम यह है कि अभी तमाम आवेदकों के आवेदनों की फीडिंग नहीं कराई जा सकी है, जबकि निर्धारित समय सीमा समाप्त होने में चंद दिनों का समय शेष रह गया है। कहा कि इससे उनके भविष्य पर खतरा मंडरा रहा है।

प्रदर्शन के पश्चात जिलाधिकारी को पत्रक सौंपकर मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई कराने की मांग की। चेताया कि शीघ्र नियुक्ति प्रक्रिया न पूरी करने पर वह आंदोलन को विवश होंगे। प्रदर्शन में वीरेंद्र कुमार, विजयनाथ पाल, विकास मिश्र, सचिन पांडेय, अजय चतुर्वेदी, विजय प्रकाश, भूपेंद्र यादव व अन्य थे।


News Source / Sabhaar : Jagran (Publish Date:Sunday,Jun 01,2014 12:20:02 AM)