समाचार प्लस चैनल के अमिताभ अग्निहोत्री बने यू पी टी ई टी छात्रों के हीरो
आखिर किसी न्यूज़ चैनल को तो यू पी टी ई टी पास छात्रों का दर्द समझ में आया
UPTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News
*********
MUST WATCH
See Debate and Truth About TET Candidates :
See Debate and Truth About TET Candidates :
**********
अमिताभ अग्निहोत्री जी के साहस को तहे दल से सलाम ,
सैकड़ों पेड मीडिया देखे ,
पर आज सच्चा मीडिया देख कर आखे छल छला गयी
अमिताभ अग्निहोत्री जी ने टी ई टी छात्रों के दर्द को समझा
Facebook Profile of Amitabh Agnihotri ji : https://m.facebook.com/amitabh.agnihotri?fref=nf&refid=52&__tn__=C
पूरी खबर थोड़ी देर में
*****************
सपा सरकार के प्रवक्ता के सी जेन का का कहना था की सरकार ने जब 12 हफ्ते और सुप्रीम कोर्ट में और समय माँगा है तो 12 हफ्ते और इन्तजार कर लो
टी ई टी कैंडिडेट्स जिंदगी भर इन्तजार कर लें अगर , इनको पिछले 2.5 वर्षो की तनख्वाह, भत्ते आदि दे दिए जाएँ और जिंदगी भर नौकरी के भत्ते , तनख्वाह आदि देते रहें
समाचार प्लस चैनल के प्रवक्ता अमिताभ अग्निहोत्री जी ने कहा की लोक तंत्र में जनता अपना दुःख दर्द ले कर जाये तो कहाँ जाये ,
सरकार को तो छात्रों के 3 जून पर आने की खबर सुन कर खुद अपनी जनता /छात्रों के दुःख दर्द को समझने के लिए आगे आना चाहिए था ,
आखिर लाठी चलाने की जरूरत क्यूँ हुई
उन्होंने कहा की पिछली डेबिट में सरकार के पक्षकार ने कहा था की हम हाई कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हुए भर्ती प्रारम्भ कर देंगे
लेकिन हाईकोर्ट के टेट मेरिट से भर्ती का आदेश आने के बावजूद सरकार ने सामने कुछ नहीं कहा लेकिन पिछले दरवाजे से सुप्रीम कोर्ट में एस एल पी दाखिल करने चली गयी ,
उन्होंने कहा की टी ई टी छात्र तो और इन्तजार कर लें , मगर सरकार की नियत भी साफ होनी चाहिए
उन्होंने बहुत ही बहादुरी से टी ई टी छात्रों के पक्ष को बेहद उम्दा तरह से रखा ,
उन्होंने कहा की अगर एक सरकार जाएगी और दुसरी सरकार आने के बाद पिछली सरकार के सरकार के सारे कामों को रद्द कर तो क्या स्थिति हो जाएगी
एक सरकार पुल बनाये और दुसरी सरकार आने के बाद उस पुल को तोड़ दे और फिर नया पुल बनाये , फिर पिछली सरकार सत्ता में आये और नयी सरकार द्वारा बनाये पुल को तोड़ दे , तो स्थिति तो बहुत भयावह हो जाएगी
और इस राजनीतिक द्वेष की चक्की में आम इंसान / टी ई टी कैंडिडेट ने क्या बिगाड़ा है , उसको क्यों शामिल करते हो
अंत में उन्होंने कहा की नेक काम करके दुआएं लीजिये
********************
एक बड़ी बात
आखिर सत्ता और पैसा हम कहाँ ले जायेंगे , सारा पैसा तो मरने के बाद इधर धरती पर ही छोड़ कर जाना है
Chalo yaaro kisi ne to humari sudh li amitabh ji ka ur samachar plus ka thanks
ReplyDeleteअग्निहोत्री साब दिल से शुक्रिया .....हमारी व्यथा व पीड़ा को लोगों के सामने लाने के लिये।
ReplyDeleteउम्मीद है हम सब मित्रों की मेहनत और साहस व्यर्थ नहीं जायेगी ।
शुभ रात्रि मित्रों इस उम्मीद के साथ कि कल की सुबह हमारे लिये नौकरी रूप में मुस्कान लेकर आये।
amitabh jaisa davta saman logo ki vajah sa hi ya dharti bachi hui hai.
ReplyDeleteThanks to agnihotri ji, ur family & ur channel samachar plus
ReplyDeleteAmitabh ji aapne hamare ahsas aur dard ko samjha iske liye dil se dhanyabad.
ReplyDeleteAgnihotri ji hum logon ke iss sangharsh me aap humara sath de rhe hai.. aapko aur aapke channel ko tahe dil se dhanyavad
ReplyDeleteAgnihotri G
ReplyDeleteko sadar Pranam,
Is bar Berojgaro ka dard Media tk pahucha to sarkar tk pahuchna b ty he.Kai News chnl ne dikhaya he...Pr Agnihotri G Ne humari pahl ki jiske lie hum sab unke sukragujar he.
Sarkar Berojgaro,ko bhatta dekr humdard banti rahi he Nokri dene me inke ghar se jata he. Hajaro Dakarne k bad kuttapn kr rhi he ki Vote nhi to PC,Nhi bhatta nhi,Nokri nhi....Neta g intjar kro Majburo k bdduae rang laengi
Dear sir agnihotry ji !-vaise to sabhi n apko thans bol hi diya.
ReplyDeleteQ ki tet sanghrs morcha n dhanybad kiya to smjho ki hm sb k chahite bn gye aap.
Fir bhi hm bhagvan srikrish ji se prarthna krenge ku is samar me vo aap jaise PARTH k sath sdaiv bne rhe.
apka ek berojgar anuj,putr,aur mitr
RSSS DWIVEDI
धन्यवाद
ReplyDelete