Friday, June 6, 2014

Shiksha Mitra News Samayojan : संशोधित नियमावली से शिक्षामित्र गदगद

Shiksha Mitra News Samayojan : संशोधित नियमावली से शिक्षामित्र गदगद



संशोधित नियमावली से शिक्षामित्र गदगद

आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ की बैठक गुरुवार को कुंवर सिंह उद्यान में जिलाध्यक्ष देवसी प्रसाद यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा विगत दिनों जारी की गई संशोधित नियमावली पर सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव व संघ के प्रदेश अध्यक्ष गाजी इमाम आला सहित अन्य मंत्रियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि शिक्षा मित्र धैर्य एवं संयम बनाए रखें। संगठन हर समस्या से लड़ने के लिए तत्पर हैं। जब तक एक-एक शिक्षामित्र पूर्ण अध्यापक न बन जाए संगठन संघर्ष करता रहेगा। श्री यादव ने शिक्षामित्रों को आश्वस्त किया कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। हमें बिना टीईटी के सहायक अध्यापक बनाया जाएगा। इस राह में आने वाली हर चुनौती से निपटने के लिए संगठन तैयार है।

महामंत्री अनिल विश्वकर्मा ने कहा कि हमारा मानदेय जिन ब्लाकों की वेतनावली जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंच गई है उनका मानदेय जल्द ही उनके व्यक्तिगत खाते में भेज दिया जाएगा। शेष ब्लाकों से जल्द से जल्द वेतनावली की मांग कार्यालय द्वारा की गई है। वही प्रशिक्षु शिक्षामित्रों को डायट पर होने वाली आंतरिक मूल्यांकन की परीक्षा जून के अंतिम सप्ताह या जुलाई के प्रथम सप्ताह में होगी।

बैठक में अनिल यादव, उमेश यादव, रणविजय यादव, रामअवतार बिंद, राजेश यादव, साकेत पाठक, विजय यादव, संजय यादव, अजय कुमार आदि उपस्थित थे

News Source/ Sabhaar : Jagran (Publish Date:Thursday,Jun 05,2014 08:03:59 PM | Updated Date:Thursday,Jun 05,2014 08:03:49 PM)


No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.