Tuesday, August 19, 2014

29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET, Naya Lafda lekin Mainpuri Ke Liye : सहायक अध्यापक काउंसिलिंग पर आचार संहिता का ब्रेक

Naya Lafda lekin Mainpuri Ke Liye : सहायक अध्यापक काउंसिलिंग पर आचार संहिता का ब्रेक


29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI


मैनपुरी: उच्च प्राथमिक विद्यालयों में रिक्त चल रहे विज्ञान और गणित विषयों के सहायक अध्यापकों की नियुक्ति के लिए आज (बुधवार) को होने वाली काउंसिलिंग पर आचार संहिता का ब्रेक लग गया है।

अब ये काउंसिलिंग 17 सितंबर के बाद ही हो सकेगी।

शिक्षकों की भर्ती में कहीं न कहीं रोड़ा अटक ही जाता है। कभी न्यायालय रोक लगा देता है, तो कभी सरकार, लेकिनइस बार तो आचार संहिता से नौकरी पाने वाले इन बेरोजगार अभ्यर्थियों के मंसूबों पर पानी फिर गया है।

13 सितंबर को होने वाले लोकसभा उप चुनाव के कारण चुनाव आयोग ने आचार संहिता लागू कर दी है। ये आचार संहिता 16 सितंबर तक लागू रहेगी। गणित और विज्ञान विषयों के शिक्षक बनने के लिए अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग आचार संहिता के बाद ही हो सकेगी

बीएसए प्रदीप कुमार वर्मा ने कहा कि आचार संहिता के कारण सहायक अध्यापकों की काउंसिलिंग पर रोक लगा दी गई। आचार संहिता समाप्त होनेके बाद शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार ही काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी

News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Tue, 19 Aug 2014 06:27 PM (IST))





फेक फॉर्म्स ने किया बंटाधार

फेक फॉर्म्स ने किया बंटाधार



29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI

महाराणा प्रताप बने इलाहबाद कट ऑफ मेरिट की तीसरी काउंसलिंग के भी टॉपर ,

अगर आप इलाहबाद जिले की जूनियर शिक्षक साइंस मेथ कट ऑफ मेरिट पर नजर डालेंगे तो आपको पता चलेगा की कैसे लोगों ने हैंडीकैप श्रेणी
का उपयोग कर फेक फॉर्म भर डाले और 100 % मार्क्स की डिटेल्स भर दी , ये भी एक कारण है ऊंची मेरिट होने का



FIROZABAD DISTRCT KI BACHEE HUEE SEATS KEE JAANKAREE

FIROZABAD DISTRCT KI BACHEE HUEE SEATS KEE JAANKAREE


29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI



GENERAL CATEGORY KEE BACHEE HUEE SEATS IN FIROZABAD DISTRCT :
MATHS - 18, SCIENCE - 42

ST CANDIDATES NAHIN MILNE PAR UNKEE 4 SEATS SC ( ANUSUCHIT JATI) MEIN SAMMILT.

FREADOM FIGHTER KOTA, AUR BHOOTPOORV SENIK KOTA KEE BACHEE SEATS KA MAAMLA CLEAR NAHIN HUAA.

72825 शिक्षकों की टेट मेरिट से भर्ती

72825 शिक्षकों की टेट मेरिट से भर्ती

टेट मेरिट धारियों को सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिल ही चुका  है लेकिन जो समय का नुक्सान हो रहा है उसकी भरपाई हो जाये तो अच्छा होगा ,
अगर सुप्रीम कोर्ट आगे भर्ती धारियों को आदेश की डेट से सेलरी देने जैसा कुछ प्रावधान करे तो एक बड़ी राहत टेट पास लोगो को मिल सकती है ,
संविधान की सर्वोच्च कुर्सी पर राष्ट्रपति महोदय हैं और आप अपनी समस्याओं (गंभीर मसलों से सम्बन्धी ) को उनके समक्ष रख सकते हैं , लेकिन किसी तरह के नकारात्मक विचार न लाएं और उचित माध्यम से देश के कानून के भीतर अपनी समस्याएं सुलझाएं ।

इस 72825 शिक्षकों की भर्ती में प्रत्यावेदन फीड होने के बाद भी कुछ देरी हो सकती हैं अगर सभी अभ्यर्थीयों की डिटेल्स ठीक से नहीं भरी गयी तब तो फिर एक बार थोड़ा टाइम लग सकता है , लेकिन आशा है कि भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है तो अब कुछ समय और लगकर भर्ती प्रक्रिया पूरी हो जाएगी ,
लेकिन अपने सभी संवेधानिक प्रक्रियाओं के तहत प्रयास जारी रखें

जूनियर शिक्षक भर्ती का विरोध करने वालों को एक पहलु यह देखना चाहिए कि अगर जूनियर भर्ती पहले होती है तो कम टेट मार्क्स वालों को फायदा  मिल सकता है ।

लेकिन अगर जूनियर शिक्षकों को पहले नियुक्ति पत्र नहीं मिलता है तब वे प्राइमरी में भर्ती के लिए कोशिश करेंगे ।

टेट वेटेज को मेने भी कई बार लिखा कि यह जरूरी है वर्ना एन सी टी ई गाइड लाइंस में  दोबारा परीक्षा देकर मार्क्स बढ़ाने के लिए मौका दिए जाने की बात नहीं लिखी जाती और चयन प्रक्रिया में वेटेज दिए जाने की बात नहीं लिखी होती ।

लेकिन के वी इस , डी एस एस एस बी , जवाहर नवोदय विद्यालय आदि की भर्ती में टेट मार्क्स के वेटेज की बात नहीं दिखाई दी ,
अगर किसी के पास इस समबन्ध में अधिक जानकारी हो तो वह बताये


आजकल देख रहे हैं कि टेट मेरिट से भर्ती चाहने वाले बहुत से लोग मानसिक अवसाद की स्थति से गुजर रहे हैं और
 कुछ टेट मेरिट से भर्ती चाहने वाले लोग अपने आप को संभाल न पाकर अपशब्द भी उपयोग कर रहे हैं , ऐसे कुछेक अपशब्दों को देखा और उन्हें हटा दिया गया है , और अब ब्लॉग पर कुछ समय के लिए  फिल्टर लगा दिया है ।

UPTET : 3rd Counseling Cut-Off Merit / Number of Candidates / Vacant Seats of Junior Science Math Science Teacher in UP

No Craze for B Ed Admission Course

No Craze for B Ed Admission Course


1. B Ed, M Ed Course May Become 2 Year Degree Course,

2. RTE Created a Huge Number of Vacancies for Basic Education But Now B Ed Degree Holder are Not Eligible for Primary Teacher TET and therefore PRT Job

3. Those B Ed holder who cleared TET exam are also awaiting Job from a long time. Due to RTE Act a lot of candidate taken admission in B Ed Course in every state but charm for B Ed course reduces now.



 See Jagran News :-
बीएड कॉलेजों को ढूंढे नहीं मिल रहे छात्र

UPTET 72825 teacher vacancy in up latest news join blog :टीईटी पास युवाओं ने सरकार को दी चेतावनी

UPTET  72825 teacher vacancy in up latest news join blog  :टीईटी पास युवाओं ने सरकार को दी चेतावनी






सोनभद्र : यूपीटीईटी संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों की रविवार को राब‌र्ट्सगंज स्थित श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में हुई बैठक में भर्ती प्रक्रिया पर प्रदेश सरकार को चेतावनी दी गई।

जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि प्रदेश सरकार 72825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को किसी न किसी प्रकार से उलझाए रखना चाहती है। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को दो बार भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण करने का समय भी दिया लेकिन राज्य सरकार तमाम दांव पेच लगाकर उस समय सीमा को भी पार करना चाहती है। उन्होंने कहा कि हक मांगते हलक सूख गए हैं लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री युवाओं के दर्द को समझ नहीं रहे हैं। टीईटी पास युवाओं ने मुख्यमंत्री को पूर्व में दिए गए उस बात की भी याद दिलाया, जिसमें कहा गया था कि बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता नहीं बल्कि रोजगार देंगे। वहीं दूसरी तरफ सरकार टीईटी बेरोजगारों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में मुकदमा लड़ रही है ताकि उन्हें रोजगार न मिल सके। उन्होंने कहा कि ये कैसी लोकतांत्रिक सरकार है जिसके सेहत पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश भी बेअसर साबित हो रहा है।

चेतावनी दी गई है कि 19 अगस्त तक भर्ती प्रक्रिया के लिए काउंसलिंग का शेड्यूल जारी नहीं किया जाता है तो 20 अगस्त से टीईटी संघर्ष मोर्चा लखनऊ में वृहद आंदोलन छेड़ने को मजबूर होगा।

इस मौके पर आशीष पांडेय, गोपाल शुक्ल, मनोज रंजन, मेराज हामीद, आलोक पांडेय, रत्नेश तिवारी, मधुकर पांडेय, राममहेश, जेपी पाठक, विनय पाठक, शैलेंद्र पांडेय, सौरभ शुक्ल, आनंद सिंह, त्रिपुरारी यादव, महेंद्र कुमार, महेश कुमार आदि उपस्थित थे।


News Source Sabhaar : Jagran (Publish Date:Mon, 18 Aug 2014 06:06 PM (IST) | Updated Date:Mon, 18 Aug 2014 06:06 PM (IST))

**********************
मोर्चा ने प्रदर्शन कर सरकार को कोसा

देवरिया : टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को टाउन हाल परिसर में हुई। बैठक में फीडिंग कार्य पूर्ण कराने तथा काउंसलिंग प्रक्रिया तत्काल शुरू करने पर विचार-विमर्श किया गया। इसके उपरांत अभ्यर्थियों ने सुभाष चौक पर प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार को कोसा।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला महामंत्री गौरीशंकर पाठक ने कहा कि राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश को संवेदनशील तौर पर लेते हुए तत्काल प्रभाव से हमारी काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू करें। अमित उपाध्याय ने कहा कि राज्य सरकार के निर्णायात्मक कार्रवाई पूरी तरह संशयपूर्ण परिस्थितियों से भरी हुई है। सरकार हमें भ्रमित करने की कोशिश न करे। जिलाध्यक्ष अनुराग मल्ल ने कहा कि बीस अगस्त तक भर्ती का शासनादेश जारी नहीं हुआ तो जिलाधिकारी कार्यालय पर सभी टीईटी अभ्यर्थी भूख हड़ताल करेंगे। जिला प्रभारी शैलेष मणि ने कहा कि राज्य सरकार कपटपूर्ण नीति छोड़ कर तत्काल भर्ती प्रक्रिया शुरू करें। बैठक की अध्यक्षता रघुवंश शुक्ला व संचालन विकास पांडेय ने किया।

News Source Sabhaar : Jagran (Publish Date:Sun, 17 Aug 2014 10:37 PM (IST) | Updated Date:Sun, 17 Aug 2014 10:37 PM (IST))
***************

Monday, August 18, 2014

UPTET : 3rd Counseling Cut-Off Merit / Number of Candidates / Vacant Seats of Junior Science Math Science Teacher in UP

UPTET : 3rd Counseling Cut-Off Merit / Number of Candidates / Vacant Seats of Junior Science Math Science Teacher in UP



29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, 29334 junior teachervacancy in up latest news, Upper Primary Teacher Recruitment UP, UPTET, SARKARINAUKRI NEWS


रिशफलिंग का लोगो को खौफ दिखाने वालों , इस न्यूज़ को देखें

Aarakshit Shrenee Kee Cut-off Low Hone Kee Vajhe Se Unkee Seats Jyada Bhareen Hai

पारदर्शिता के लिए सभी चयनित लोगों के नाम, वर्ग , गुणांक , मार्क्स  वेबसाइट पर डालने चाहिए
************


ये समझिए की जो व्यक्ति सामान्य वर्ग की कट -ऑफ में आएगा , वही सामान्य वर्ग में जा पायेगा

जब कट ऑफ नीचे भी गिरेगी तो भी सीधे रिशफलंग कैसे संभव है , कट ऑफ नीचे गिरने के बाद काउंसलिंग में सभी को 
मौका देने के बाद ही रिशफलिंग होगी , वरना सामान्य वर्ग का व्यक्ति अधिक कट ऑफ होने के बाद भी बगैर काउंसलिंग कराये बाहर हो जाएगा ।

उदाहरणार्थ - मान लीजिये किसी जिले A की प्रथम काउंसलिंग में सामान्य वर्ग की कट ऑफ 70 है , और आरक्षित वर्ग की 68 है ।

मान लीजिये की द्वितीय काउंसलिंग में सामान्य वर्ग की कट ऑफ गिरके 68  हो जाती है , तो बहुत से लोगो के मन में संशय है की 68 -70 के बीच जो भी
आरक्षित वर्ग के लोग हैं उनको सीधे रिशफलिंग करके समान्य वर्ग में कर दिया जाएगा , ये बात सही नहीं लग रही ।

आगे मान लीजिये की एक आरक्षित वर्ग के व्यक्ति X  की कट ऑफ 68 5 है , और सामान्य वर्ग के व्यक्ति Y  की कट ऑफ 69 है ,
अगर कट ऑफ नीचे गिरके  68 हो और आरक्षित वर्ग के व्यक्ति X को सीधे रिशफलिंग करके सामान्य वर्ग की सीट दे दी जाती है और सीट फुल हो जाती है
तो व्यक्ति Y बगैर काउंसलिंग कराये ही चयन प्रक्रिया से बाहर हो जायेगा ।
अत : ऐसी रिशफलिंग संभव नजर नहीं आती




Banda Faizabad Shahajanpur Barabanki Ambedkar Nagar Etc District Third Counslling Cut-off Merit




बी0टी0सी0/वि0बी0टी0सी0 के 100 पदों के सापेक्ष 43 अभ्‍यर्थियों के काउन्‍सलिंग उपरान्‍त नियुक्ति पत्र पंजीकृत डाक से प्रेषित -

बी0टी0सी0/वि0बी0टी0सी0 के 100 पदों के सापेक्ष 43 अभ्‍यर्थियों के काउन्‍सलिंग उपरान्‍त नियुक्ति पत्र पंजीकृत डाक से प्रेषित - 









Sunday, August 17, 2014

UPTET तीसरी काउंसिलिंग में 321 पद के लिए बुलाएंगे 10 गुना अभ्यर्थी

UPTET तीसरी काउंसिलिंग में 321 पद के लिए बुलाएंगे 10 गुना अभ्यर्थी

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI


29334 junior teacher vacancy in up latest news, 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, UPTET,

आगरा: जूनियर विद्यालयों में विज्ञान और गणित के 290-290 शिक्षकों के पद भरना शिक्षा विभाग के लिए मुश्किल हो रहा है। दो बार की काउंसिलिंग में कुल 580 पदों में से केवल 259 पद के लिए अभ्यर्थी आएं हैं। अब तीसरी काउंसिलिंग में शेष पदों के लिए 10 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।
शासन ने जूनियर विद्यालयों में गणित और विज्ञान के शिक्षकों की भर्ती निकाली थी। इसमें आगरा जनपद में कुल 580 पद पर नियुक्ति होनी है। पहली काउंसिलिंग में कुल पदों के तीन गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। अधिकारियों को उम्मीद थी कि पहली काउंसिलिंग में ही पद भर जाएंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

विज्ञान के लिए 89 और गणित के लिए 76 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई। इसके बाद शेष बचे पदों को भरने के लिए दूसरी काउंसिलिंग में पांच गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया। मगर, इसमें भी विज्ञान में 47 और गणित में 49 अभ्यर्थी आए। इस तरह दोनों काउंसिलिंग में केवल 259 पदों पर ही काउंसिलिंग हो पाई है। अब 21 व 22अगस्त को तीसरी काउंसिलिंग होने की बात कही जा रही है। इसमें पद खाली न रहें इसके लिए 10 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जा रहा है। शासन ने पद भरने के लिए चार काउंसिलिंग कराने के निर्देश दिए हैं।


News Sabhaar : Jagran (13.08.14)

**********************
Logo DWARA AMBEDKAR NAGAR KI NIMN CUT OFF FB PAR BATAYEE GAYEE HAI.
PRAMANIKTA KE LIYE NEWS PAPER KA AVLOKAN JAROOR KAREN VA SAMBANDHIT VIBHAG SE SAMPARK KAREN

Science : 98, Maths : 72

*****************************

2nd Counseling Ke Doran Kya Thee Cut Off, Aur Kitnee Seats Khalee Theen :

Science - 118, Maths - 104





Saturday, August 16, 2014

UPTET JNR TEACHER RECRUITMENT : उच्‍च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान/गणित विषय के सहायक अध्‍यापकों तृतीय काउन्‍सलिंग दिनॉंक 21 व 22 अगस्‍त को करने के निर्देश जारी -

UPTET JNR TEACHER RECRUITMENT : उच्‍च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान/गणित विषय के सहायक अध्‍यापकों तृतीय काउन्‍सलिंग दिनॉंक 21 व 22 अगस्‍त को करने के निर्देश जारी -
 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, UPTET,

MERE KHYAAL SE 10 GUNA MEIN JO BHEE AAYEGAA USKO MOKA DIYA JAYEGAA.

AUR BAAD MEIN AGAR KOEE INVALID HOTA HAI TO USKO HATAYA JAA SAKTA HAI. COUNSLLING NOTICE MEIN AAKO AISE DISHA NIRDESH DEKHNE KO MIL SAKTE HAIN.


UPTET 3rd COUNSLLING SE SAMANDHIT JAANKAAREE

UPTET 3rd COUNSLLING SE SAMANDHIT JAANKAAREE

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, 72825 Teacher Recruitment, UPTET

AAJ HAMARE EK JAANKAAR NE AGRA DIET, BSA OFFICE AUR MADHYAMIK SHIKSHA OFFICE JAA KAR KUCH JAANKAAREE HASIL KARNE KI KOSISH KI.

AUR KARYALAY SE NIMN JAANKAAREE PRAAPT HUEE.

JNR TEACHER COUNSLLING MEIN KITNE GUNA LOG BULAYE JAYENGE. IS SAMBANDH MEIN PATRA PRAAPT NAHIN HUA HAI.
AGAR KOEE PATRA PRAAPT HOTA HAI TO NIRDESHON KE ANUSAAR SUCHNA NOTICE BOARD PAR CHASPA KAR DEE JAYEGEE.



AGAR 10 GUNA LOG BULAYE JAATE HAIN TO CUT-OFF 1-2 GUNA ASAANEE SE GIREGEE.

PRIMARY TEACHER KI COUNSLLING KE LIYE ORIGINAL DOCUMENT DENE KE LIYE MANA KAR RAHE THE. YEH BAHUT GALAT LAGA. JAB JNR MEIN NIYUKTI PATRA NAHIN DE RAHE HAIN. TO ORIGINAL DOCS KUCH SAMAY KE LIYE VAAPAS KAR DENE CHAHIYE.
AGAR KOEE COURT JAATA HAI TO CANDIDATE KE PAKSH MEIN MAAMLA JAANE KI POOREE SAMBHAVNA HAI. KOEE KISEE KE DOCS JABRAN NAHIN RAKH SAKTA, JABKI USKA CANDIDATURE KHATRE MEIN HO AUR CANDIDATE MERIT HOLDER HO.

NIYUKTI PATRA KE BAARE MEIN BATAYA KI JAB COUNSLLING POOREE HI JAYEGEE AUR COURT SE MAAMLA CLEAR HO JAYEGA, TAB USKE BAAD DIYE JAYENGE.

PASS MEIN HEE DIET KA OFFICE THA. WAHAN BATAYA KI SAARA DATA SAHEE KARKE BHEJ CHUKE HAIN. AUR KOEE AADESH AATE HEE AAPKO BATA DIYA JAYEGA.


LT GRADE TEACHER KE BAARE MEIN MADHYAMIK SHIKSHA OFFICE MEIN BATA RAHE HAIN KI NIYAMAVALEE IS MAHINE KE ANTIM WEEK TAK READY HO JAYEGEE AUR TABHEE AAVEDAN LENE KA NIRDESH JAAREE HOGAA.

LT GRADE NIYAMAVALEE MEIN TET PASS KI BAAT KO MANA KAR RAHE THE. KEH RAHE THE KI VO JNR HIGH SCHOOL/8TH CLASS TAK HOGEE. AUR TET QUAL. NIYAMAVALEE MEIN NA JUDNE KE AASAAR, FIR BHEE VE LOG KEH RAHE THE KI NIYAMAVALWW KA WAIT KAREN. KYUNKI NIYAMAVALEE VE NAHIN BANA RAHE. LEKIN UNKE SAMPARK SUTRON SE UNKO AISA PATA CHALA HAI.


JNR 3RD COUNSLLING MEIN KYA KYA LAGEGAA :
NOTE - AAP APNE STAR SE PRAMANIK JAANKAREE PRAAPT KAREN




*†*************************************







UPTET, 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment : 21-22 को होगी 29 हजार की काउंसिलिंग

UPTET, 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment : 21-22 को होगी 29 हजार की काउंसिलिंग

इलाहाबाद  :बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक स्कूलों में विज्ञान और गणित विषय के 29,334 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए तीसरे राउंड की काउंसिलिंग 21 और 22
अगस्त को होगी। पहले 19 व 20अगस्त  को काउंसिलिंग की तारीख रखी गयी थी। लेकिन अब परिषद ने संशोधित कार्यक्रम का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है।
इससे पहले 7-8 जुलाई को पहले और 22-23 जुलाई को दूसरे राउंड की काउंसिलिंग हो चुकी है। वैसे तो तारीख में संशोधन के पीछे त्योहार के कारण पड़ रही छुट्टियों को बताया जा रहा है।
लेकिन माना जा रहा है कि दो दिन का समय हाई पावर
कमेटी की संस्तुतियां मंजूर होने के लिए लिया गया है। दरअसल उच्च प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापकों के चयन के संबंध में शैक्षणिक अर्हता का निर्धारण
करने के लिए शासन ने एससीईआरटी के निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय हाई पावर
कमेटी 4 अगस्त को गठित की है। बेसिक शिक्षा निदेशक डीबी शर्मा और सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा को सदस्य
बनाया गया है। कमेटी को 15 दिन के अंदर यानी 19 अगस्त तक अपनी संस्तुति देनी है। माना जा रहा है कि इसीलिए काउंसिलिंग दो दिन टाल दी गई है।




News source : Taken from fb, Hindustan paper mein news chapee hogee

Friday, August 15, 2014

लेखपाल भर्ती: उलझन खत्म, हुआ अहम फैसला

लेखपाल भर्ती: उलझन खत्म, हुआ अहम फैसला
****************************

interview process for lekhpal recruitment
सरकार को मिली कामयाबी

जिस वजह से लेखपाल भर्ती पिछले दो साल से टल रही थी, आखिरकार सरकार उस प्रावधान को बदलने में कामयाब हो गई। सरकार के कड़े रुख का अंदाजा होने के बाद अफसरों ने लेखपाल भर्ती में इंटरव्यू के नंबर 10 से बढ़ाकर 20 करने पर रजामंदी दे दी है।

अब आगामी कैबिनेट में इंटरव्यू के नंबर को बढ़ाने संबंधी प्रस्ताव पर मुहर लगवाने की तैयारी है। हालांकि अधिकारियों ने इस बदलाव के बाद आने वाली कानूनी पेचीदगियों से सरकार को आगाह कर दिया है।

प्रदेश में लेखपाल के 7000 से अधिक पदों पर भर्ती होनी है। लेखपाल भर्ती के लिए 100 नंबर की चयन प्रक्रिया है। इसमें 90 नंबर की बहुविकल्पीय लिखित परीक्षा और 10 नंबर के इंटरव्यू का प्रावधान है। सरकार 10 नंबर के इंटरव्यू पर किसी भी तरह से भर्ती कराने को तैयार नहीं थी।
निष्पक्षता को लेकर उठ सकते हैं सवाल
**************************
इस बीच राजस्व परिषद में दो-दो आयुक्त और सचिव बदल गए लेकिन इंटरव्यू के नंबर बढ़ाने का प्रस्ताव आगे नहीं बढ़ पाया। जानकार बताते हैं कि पिछले दिनों राजस्व विभाग की समीक्षा में उच्च स्तर से दो टूक निर्देश दे दिया गया कि अब भर्ती टाली नहीं जा सकती है और इंटरव्यू को 20 नंबर करने संबंधी प्रस्ताव जल्द से जल्द पेश कर दिया जाए।

सूत्रों के अनुसार, बुधवार को मुख्य सचिव आलोक रंजन की अध्यक्षता में लेखपाल भर्ती को लेकर अहम बैठक हुई। इसमें राजस्व विभाग के अलावा कार्मिक व वित्त सहित अन्य विभागों के अधिकारी शामिल हुए।

बैठक में अफसरों ने इंटरव्यू के नंबर में बदलाव किए जाने पर मामले को न्यायालय में चुनौती दिए जाने की आशंका जताई। साथ ही आगाह किया कि इससे युवाओं में� भर्ती की निष्पक्षता को लेकर गलत संदेश जा सकता है। इससे सरकार को फायदे की जगह नुकसान हो सकता है।

कैबिनेट बैठक में लाया जाएगा प्रस्ताव
*************************
इंटरव्यू के नंबर अधिक होने पर सरकारी अफसरों वाले इंटरव्यू बोर्ड पर धांधली के आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो सकते हैं। हालांकि सरकार के कड़े रुख के मद्देनजर बैठक में 80 नंबर की लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के नंबर 10 से बढ़ाकर 20 करने पर सहमति दे दी गई। अब कैबिनेट की आगामी बैठक में इस संबंध में प्रस्ताव आ सकता है।

अधीनस्थ चयन आयोग से बाहर करने की लेंगे मंजूरी
बैठक में यह भी तय हुआ कि समूग ‘ग’ का पद होने के बावजूद लेखपाल भर्ती को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के दायरे से बाहर रखा जाए।

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग केगठन से जुड़े प्रावधान में सरकार को यह अधिकार दिया गया है कि वह किसी भी पद को आयोग के दायरे से बाहर कर सकती है।

इस प्रस्ताव को भी जल्द ही मंजूरी दिलाई जाएगी। लिखित परीक्षा की जिम्मेदारी किसी बाहरी एजेंसी को सौंपी जाएगी जिसके चयन की कार्यवाkgही पहले ही शुरू कर दी गई है।


News sabhaar : Amar ujala

UPTET 29334 3rd Counslling KE LIYE AADESH JAAREE

UPTET 29334 3rd Counslling KE LIYE AADESH JAAREE


72825 SHIKSKON KI BHRTEE MEIN NAYA PECH

72825 SHIKSKON KI BHRTEE MEIN NAYA PECH

YEH NEWS SHAYAD JAGRAN KI HAI. AUR LOGO DWARA FACEBOOK PAR SHARE KI GAYEE HAI

BAHUT HEE SARAL PRAKRIYA LEKIN JATIL BAN GAYEE.
PRSASHAN KE PASS SABHEE TET CANDIDATE KE ROLL NUMBER VA MARKS KI DETAIL THEE.

SARA DATA WAHAN SE LINK HO JATA, AUR ABHYARTHEEYON DWARA BHARA DATA BHEE DISPLAY KAR LIYA JAATA. USEE KE PRINT OUT KO DIET PAR COUNSLLING KE DORAN UPLABDH KARA DETE.

TET ROLL NUMBER KO PRIMARY KEY BANA KAR SABHEE KUCH SAHEE KIYA JATA.

CANDIDATES KO APNA DATA ONLINE SAHEE KARNE KA CHANCE DIYA JATA SAATH MEIN 10 RS KO NOMINAL FEES LE LEE JAATEE. YA FIR SABHEE DISTRICTS MEIN PVT. AGENCY PAR CANDIDATES KA PRATYAVEDAN LE KAR DATA SAHEE KARNE KA KAAM DE DIYA JATA. AUR FIR ONLINE UPLABDH KARA KAR EK DO DIN KA SAMAY DE KAR CANDIDATES SE FINAL APPROVAL LE LIYA JATA.
JISKEE HASTAKSHRIT COPY USEE PVT AGENCY KO DE KAR ONLINE CORRECTION KO POORN KAR LIYA JAATA.


B P ED TEACHER RECRUITMENT NEWS : सरकार को घेरने की तैयारी में बीपीएड बेरोजगार

B P ED TEACHER RECRUITMENT NEWS : सरकार को घेरने की तैयारी में बीपीएड बेरोजगार

रायबरेली। बीपीएड बेरोजगार संघर्ष समिति की बैठक हाथी पार्क में आयोजित हुई। बैठक में इलाहाबाद हाईकोर्ट डबल बेंच के 21 मई 2014 के आदेश पर चर्चा हुई जिसमें राज्य सरकार की उदासीनता पर सवाल उठाया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामेन्द्र यादव ने की।

उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार परिषदीय विालयों में शारीरिक शिक्षक के पद तीन महीने में सृजित करके राज्य सरकार को कार्रवाई करनी थी किन्तु अभी तक सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसके उपलक्ष्य में 18, 19 व 20 अगस्त को राज्य सरकार के खिलाफ लखनऊ लक्ष्मण मेला पार्क में जिले एवं प्रदेश के समस्त बीपीएड धारक एकत्र होकर आमरण अनशन पर बैठेंगे। जिला अध्यक्ष ने अनुरोध किया कि समस्त बीपीएड धारक लखनऊ पहुंचे। इस अवसर पर अजय यादव, असद नकवी, पंकज तिवारी, चन्द्रशेखर शुक्ला, सुधीर, ज्ञायेन्द्र, अजय, सत्य प्रभार, नवनीत, संदीप, पवन मौर्य आदि अनेक बीपीएड धारक मौजूद थे।