Sunday, August 17, 2014

UPTET तीसरी काउंसिलिंग में 321 पद के लिए बुलाएंगे 10 गुना अभ्यर्थी

UPTET तीसरी काउंसिलिंग में 321 पद के लिए बुलाएंगे 10 गुना अभ्यर्थी

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI


29334 junior teacher vacancy in up latest news, 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, UPTET,

आगरा: जूनियर विद्यालयों में विज्ञान और गणित के 290-290 शिक्षकों के पद भरना शिक्षा विभाग के लिए मुश्किल हो रहा है। दो बार की काउंसिलिंग में कुल 580 पदों में से केवल 259 पद के लिए अभ्यर्थी आएं हैं। अब तीसरी काउंसिलिंग में शेष पदों के लिए 10 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।
शासन ने जूनियर विद्यालयों में गणित और विज्ञान के शिक्षकों की भर्ती निकाली थी। इसमें आगरा जनपद में कुल 580 पद पर नियुक्ति होनी है। पहली काउंसिलिंग में कुल पदों के तीन गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। अधिकारियों को उम्मीद थी कि पहली काउंसिलिंग में ही पद भर जाएंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

विज्ञान के लिए 89 और गणित के लिए 76 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई। इसके बाद शेष बचे पदों को भरने के लिए दूसरी काउंसिलिंग में पांच गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया। मगर, इसमें भी विज्ञान में 47 और गणित में 49 अभ्यर्थी आए। इस तरह दोनों काउंसिलिंग में केवल 259 पदों पर ही काउंसिलिंग हो पाई है। अब 21 व 22अगस्त को तीसरी काउंसिलिंग होने की बात कही जा रही है। इसमें पद खाली न रहें इसके लिए 10 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जा रहा है। शासन ने पद भरने के लिए चार काउंसिलिंग कराने के निर्देश दिए हैं।


News Sabhaar : Jagran (13.08.14)

**********************
Logo DWARA AMBEDKAR NAGAR KI NIMN CUT OFF FB PAR BATAYEE GAYEE HAI.
PRAMANIKTA KE LIYE NEWS PAPER KA AVLOKAN JAROOR KAREN VA SAMBANDHIT VIBHAG SE SAMPARK KAREN

Science : 98, Maths : 72

*****************************

2nd Counseling Ke Doran Kya Thee Cut Off, Aur Kitnee Seats Khalee Theen :

Science - 118, Maths - 104





No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.